Home Blog Page 800

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी आवेदन की लास्‍ट डेट है बेहद ही करीब, जानें कब होगा एग्जाम

0

Rajasthan PTET 2023: गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसकी अंतिम डेट अब नजदीक आ रही है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Rajasthan PTET 2023
Rajasthan PTET 2023

जारी अधिसूचना के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ने राजस्थान पीटीईटी के लिए परीक्षा शुल्क और आवेदन की लास्ट 15 अप्रैल 2023 तक है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें. क्योंकि रजिस्ट्रेशन डेट में केवल 1 ही दिन शेष बचे हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल, जिसका जवाब सुनकर चकरा जायेंगे आप,जानें तुरंत

Rajasthan PTET 2023: योग्यता

ग्रेजुएट उम्मीदवार पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं. प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2023 एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan PTET 2023: ऐसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज ओपन होने के बाद अब उम्मीदवार PTET 2023 सेक्शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: उम्मीदवार अब अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्‍टेप 5: भविष्य के संदर्भ में आवेदन का प्रिंट आउट ले लें.

इस दिन होगा परीक्षा

राजस्‍थान पीटीईटी परीक्षा 21 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. हालंकि, अभी तक इसके एडमिट कार्ड को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एडमिट कार्ड संभवत: एग्जाम के दो हफ्ते पहले जारी कर दी जायेगी.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Xiaomi 13 Ultra Launch: इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स और कीमत

0

Xiaomi 13 Ultra Launch: ग्लोबल स्तर पर स्मार्टफोन निर्मित करने वाली कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी ऑफिशियल तौर पर दे दी है. इस फोन को 18 अप्रैल 2023 को एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा. इसके साथ ही इस इवेंट में Xiaomi Pad 6 के भी फीचर्स की झलक देखने को मिल सकती है. तो चलिए आपको इस फोन के लॉन्च से जुड़ी डिटेल में जानकारी देते हैं.

Xiaomi 13 Ultra की खूबियां

Xiaomi 13 Ultra Launch
image credit google

18 अप्रैल को शाओमी अपने इस सेगमेंट ये सबसे एक्सपेंसिव फोन पेश करने जा रही है. इस फोन में 6.7 इंच 2k AMOLED डिस्प्ले जो 120 हर्ट्ज के बढ़िया रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा. इसमें प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ दिया गया है. कंपनी का ये फ्लैगशिप वाला वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. जानकारी के अनुसार, ये एंड्रॉयड डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम 13 पर काम करेगा. फोन में बैटरी 4,900 Mah की प्रदान की जाने वाली है. जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को वायर्ड वाले चार्जर के साथ और 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग वायरलैस के साथ सपोर्ट करेगी.

Xiaomi 13 Ultra का कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की क्वालिटी पर खूब फोकस किया गया है. इसमें Leica ब्रांडेड लेंस ऑपटिक्स के साथ दिए गए हैं. इसमें मल्टीपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX989 सेंसर जो कि 3 और 50 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. बात सेल्फी कैमरे की करी जाए तो 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है. जो फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को खास बना देने वाला है.

ये भी पढ़ें:  6000mAh की धांसू बैटरी वाला Samsung का ये फोन 17 अप्रैल को देश में देगा दस्तक,जानें फीचर्स और कीमत

Xiaomi 13 Ultra डिजाइन

Xiaomi 13 Ultra Launch

image credit google

Xiaomi ने इस फोन को शानदार तरीके से फिनिश किया है. डिजाइन के मामले में देखें तो इसमें सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल बड़े स्तर का 4 सेंसर के साथ दिया जाता है. साथ में सेल्फी कैमरा पंच होल और कर्व एज्स दिए गए हैं. जो हैंडसेट की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. ये स्मार्टफोन दो कलर्स में बाजार में उतारा जा सकता है. जिसमें कैरेमिक व्हाइट और ब्लैक शामिल है.

कीमत

कंपनी इस फोन को फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश कर रही है तो इसकी कीमत भी 2,699 CNY यानि (75,100) रखी गई है. हालांकि, मार्केट के हिसाब से ये कीमतें उपर नीचे होती रहेंगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची चांदी,जानें अपने शहर में सोने-चांदी का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price)के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है. लेकिन आज जहां सोने में थोड़ी नरमी देखी जा रही है,वहीं चांदी रिकॉर्ड स्तर पर महंगी हो रही है. आज यानि 14 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56360 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 61350 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 61470 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56250 रूपए रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 56360 रूपए रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61350 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61470 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56360 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61350 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 61470 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 14 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 78000 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 77350 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें: IT Rule:इतनी लिमिट के बाद कैश में किया अगर लेन देन,तो इस बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे आप,जानें

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tooth pari Trailer:खूनी खेल में तब्दील हुई डॉक्टर और वैम्पायर लव स्टोरी,तान्या-शांतनु जीत लेंगे दिल

0

Tooth pari Trailer:अभिनेता शांतनु माहेश्वरी की आने वाली फिल्म “टूथ परी” का टीजर जब से रिलीज हुआ है, तब से दर्शक इसके पूरे ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर सस्पेंस, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर नज़र आ रहा है. जिसमें एक वैम्पायर और एक डॉक्टर की लव स्टोरी देखने को मिल रही है.

इस फिल्म में अभिनेता शांतनु माहेश्वरी के साथ अभिनेत्री तान्या मानिकतला भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. तान्या मानिकतला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ट्विस्टेड लव, सीक्रेट वर्ल्ड, वैम्पायर और ह्यूमन लव.” इस सीरीज में शांतनु एक डॉक्टर के रूप में नजर आएंगे जबकि तान्या एक पिशाच की भूमिका में नज़र आएंगी.

बंगाली निर्देशक प्रतिम दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, श्रृंखला 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. इस सीरीज में शांतनु माहेश्वरी, तान्या मानिकतला के अलावा सिकदान खेर, आदिल हुसैन, सास्वत चटर्जी, तिलोत्तमा शोम और रेवती जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें: Saas Bahu aur Flamingo:खून की होली खेलती नज़र आईं सास-बहू, रिलीज हुआ सास बहू और फ्लेमिंगो का टीजर

रिलीज हुआ सीरीज का ट्रेलर (Tooth pari Trailer)

सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत डेंटिस्ट डॉ. रॉट के क्लीनिक से होती है, जहां तान्या अपना दांत लेकर पहुंचती है. मुलाकात के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ती है, तभी शांतनु को पता चलता है कि तान्या वैम्पायर है. वह तान्या से डरने लगते हैं, लेकिन तान्या भरोसा दिलाती हैं कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.

दोनों की प्रेम कहानी बढ़ते हुए शादी तक बात पहुंची. एक तरफ शांतनु का परिवार शादी के लिए राजी हो जाता है. दूसरी तरफ तान्या की दुनिया में शांतनु के लिए कोई जगह नहीं है, जिसके बाद तान्या का वैम्पायर वाला विकराल रूप सामने आ जाता है. फिर, शुरू होती है हॉरर सीन्स और खूनी खेल की रोमांचक कहानी.

बता दें कि “टूथ परी” को बंगाली डायरेक्टर प्रतीम दासगुप्ता ने निर्देशित किया है. इस सीरीज की कहानी कोलकाता के परिवेश पर आधारित है. इस फ़िल्म में शांतनु के अलावा सिकंदर खेर, आदिल हुसैन, रेवती, सास्वत चटर्जी, तिलोत्तमा शोम और अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं. यह वेब सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mulberry benefits: गर्मियों में शहतूत खानें के फायदे जानकर हैरत में रह जाएंगे आप , पढ़ें इसके बेहतरी फायदे

Mulberry benefits: कुछ फलों का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. शहतूत देखने में सुंदर और स्वाद में खट्टा-मीठा और रसीला फल है. इसके अंदर मौजूद पोषक तत्वों से स्वास्थ्य को सुरक्षा मिलती है.शहतूत में राइबोफ्लैविविन, विटामिन C, विटामिन K, पोटेशियम, फास्फोरस और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.इसके साथ ही इसमें हाई न्यूट्रिशनल वैल्यू और एंटी-ऑक्सीडेंट भी होता है. इसलिए आज हम आपको शहतूत के फायदे बताने जा रहे हैं, जिससे आपको कई फायदे मिलेंगे और आप स्वस्थ रहेंगे. तो आइए जानते हैं इसके जबरदस्त फायदे के बारे में –

शहतूत के जबरदस्त फायदे (Mulberry benefits)

शहतूत पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन के पाया जाता है. इसके अलावा शहतूत विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई का भी अच्छा सोर्स है. शहतूत में आयरन, डाइटरी फाइबर, फॉस्फोरस, जिंक और पोटेशियम भी होता है. ये सभी पोषक तत्व महिला स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होते हैं, तरह-तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं.

ये भी पढ़ें: Orange mojito: घर पर कुछ ही मिनटों में आसान तरीके से बनाएं ऑरेंज मोहितो, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यूरिन से जुड़ी समस्याओं का सामना अधिक करना पड़ता है. शहतूत महिलाओं की यूरिन या पेशाब से संबंधित समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व सभी तरह के संक्रमण को ठीक करने में कारगर मान जाते हैं.

आजकल अधिकतर महिलाएं अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं. इसके लिए वह कई उपाय आजमाती हैं. शहतूत भी वजन घटाने में कारगर हो सकता है. शहतूत में फाइबर अधिक मात्रा में होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है. फाइबर लेने से बार-बार भूख नहीं लगती और वजन नियंत्रण में रहता है. इसलिए वजन कम करने के लिए आप शहतूत का सेवन कर सकती हैं.

अधिकतर महिलाओं को एनीमिया का सामना करना पड़ता है.यह समस्या शरीर में आयरन की कमी की वजह से होती है. प्रेगनेंसी या प्रसव के बाद तो महिलाओं को इसका सामना करना ही पड़ता है. ऐसे में शहतूत खाना फायदेमंद हो सकता है. शहतूत में आयरन और विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है, ये दोनों पोषक तत्व मिलकर एनीमिया के जोखिम को कम करते हैं.

शहतूत सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. शहतूत में विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन ए पाया जाता है. ये सभी विटामिन्स त्वचा के लिए बहुत जरूरी होते हैं. गर्मी में शहतूत खाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है, त्वचा में निखार बना रहता है. रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिलता है. विटामिन ई एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rose mojito recipe: घर पर आसान तरीके से बनाएं रिफ्रेशिंग रोज़ मोजितो, जानें रेसिपी

Rose mojito recipe:रोज़ मोजितो एक बहुत ही स्वादिष्ट ड्रिंक है. इसमें हम गुलाब के फूलों का सिरप डाल कर बनाते हैं. इससे इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया लगता है. क्यों की इसमें मुख्य सामग्री सोड़ा है. तो इसे खाने के बाद पीना ज्यादा फायदेमंद होता है.तो आइए जानते हैं इसके बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री(Rose mojito recipe)

8 पत्ती पुदीने

1/2 नींबू का रस और नींबू के चक्कर

2 चम्मच गुलाब का सिरप

1 छोटी बोतल स्प्राइट की या एक छोटी बोतल सोडे की

1 कटोरी कुटी हुई बर्फ

अगर आप सोडे का प्रयोग करते है तो 2 चम्मच चीनी का सिरप.

ये भी पढ़ें: Soya Tikki Recipe: ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सोया टिक्की, पढ़ें रेसिपी.

बनाने की विधि

स्टेप 1 सर्वप्रथम हम 7 पत्ती पुदीने की को धो कर कुट लेंगे और नींबू को आधा काट लेंगे.

स्टेप 2 अब हम आधा नींबू के गोल चकते काटेंगे. अब हम कुटे हुए पुदीने को नींबू नीचोरने वाली छलनी में डाल कर नींबू के रस और पुदीने के रस को ग्लास में निकाल लेंगे.

स्टेप 3 अब हम नींबू के कटे हुए गोल स्लाइस को रस में डाल देंगे और जो हमने स्प्राइट ली थी इसको ग्लास में डाल देंगे.

स्टेप 4 अब हम कुटी हुई बर्फ को ग्लास में डालेंगे. और नींबू के चकते से और पुदीने की पत्ती से सजाएंगे लिजिए बहुत ही तरो-ताजा करने वाला शर्बत बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹499 में घर लाएं चमचमाती E-Scooter, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जानें

0

Vida V1 : यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा वी1 (VIDA V1) को सिर्फ 499 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर रहा है. फिलहाल स्कूटर की बुकिंग दिल्ली, बेंगलुरू और जयपुर में चल रही है. जिसे जल्द ही अन्य शहर में भी लॉन्च कर दिया जायेगा.

Vida V1
Vida V1

ऐसे में अगर आप भी कंपनी के इस स्कूटर को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसकी आपको रसीद और स्कूटर की डिलीवरी की डेट भी मिलेगी. इसी के साथ डिलीवरी के समय आप इसे फाइनेंस भी आसानी से करवा सकते हैं. स्कूटर पर 90 प्रतिशत तक का फाइनेंस अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें: Upcoming Yamaha Bikes: जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रही यामाहा की दो नई बाइक्स, फटाफट जान लें इनकी सारी खूबियां

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन देने वाली है, जो स्कूटर की पूरी जानकारी देने के साथ ही नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, बैटरी इंफो, ड्राइव एनालॉग की पूरी जानकारी रखता है. यह स्कूटर आपको मैट वाइट, मैट रेड, ग्लास ब्लैक कलर्स में मिलेगी. वहीं रेंज की बात करें तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किमी. तक चलने में सक्षम है.

कितनी है कीमत -Vida V1

बात इसके कीमत की करें तो आपको यह जानकर हैरानी होगा कि, इस स्कूटर की कीमत अलग अलग शहरों में अलग अलग तय की गई है. हालंकि अभी तक कंपनी के तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि बेंगलुरू में इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये, जयपुर में 1.47 लाख और दिल्ली में 1.39 लाख रुपये है. अब कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में दस और शहरों में स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Saas Bahu aur Flamingo:खून की होली खेलती नज़र आईं सास-बहू, रिलीज हुआ सास बहू और फ्लेमिंगो का टीजर

0

Saas Bahu aur Flamingo:डिज्मी प्लस हॉटस्टार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है, “चेतावनी: ये कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है! कृपया न देखें. क्यों? क्योंकि…..” बता दें कि होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

होमी अदजानिया की डिज्नी प्लस हॉटस्टार की यह सीरीज कहने को तो सास-बहू पर आधारित है. लेकिन, सास-बहू की आम कहांनियों में जहां सास बहू को घर के तौर-तरीके सिखाती नजर आती है, वहीं इस सीरीज में सास हाथों में बंदूक थामे नज़र आ रही है. सास के किरदार में डिंपल कपाड़िया हैं.

ये भी पढ़ें: Kirti sanon- Shahid Kapoor movie: पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे कृति सेनन और शाहिद कपूर, फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने

रिलीज हुआ सास बहू और फ्लेमिंगो का टीजर (Saas Bahu aur Flamingo)

करीब 8 सालों तक टीवी की दुनिया पर राज करने वाला एकता कपूर का पॉपुलर डेली सोप “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” तो आपको याद ही होगा. इसमें स्मृति ईरानी और रोनित रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 2008 में जब ये ऑफ एयर हुआ तो कइयों के दिल टूट गए. मगर अब इसी शो के फैन्स के लिए गुड न्यूज है. जल्द ही ओटीटी पर इसका मॉर्डन वर्जन आने वाला है. इसका धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है. पूरी पिक्चर आना अभी बाकी है.

5 मई को आने वाली इस टीवी सीरीज को दिनेस विजान ने प्रोड्यूस किया है. अब इसे देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है. इस सीरिज में आशिष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, अंगिरा धर और मोनिका डोगरा भी अपना जलवा बिखेरेंगे. विमन ओरिएंटेड इस मूवी में डिंपल रोल काफी धमाकेदर लग रहा है. खैर अब असल कहानी क्या है, ये तो 5 मई को ही पता चलेगी.

डिंपल कपाड़िया, अंगीरा धार और राधिका मदान के अलावा इस वेब सीरीज में आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी अहम रोल में नज़र आएंगे.ये टीजर देखने के बाद लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ”किलर.” दूसरे ने लिखा, ”गाना और ये वीडियो हाहाहा.” इसी तरह एक औ ने लिखा, ”काफी सही.” एक शख्स को तो गैंग्स ऑफ वासेपुर याद आ गई क्योंकि उसमें भी शुरुआत में क्योंकि सास भी कभी बहू थी गाना बज रहा होता है. इस शख्स ने लिखा, ”वाह गैंग्स ऑफ वासेपुर के फर्स्ट सीन से इंस्पायर होकर पूरा सीरीज बना दिया.”

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Upcoming Yamaha Bikes: जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रही यामाहा की दो नई बाइक्स, फटाफट जान लें इनकी सारी खूबियां

0

Upcoming Yamaha Bikes : इन दिनों भारतीय मार्केट में नई गाड़ियों की बाढ़ आ गई है. इसी बीच जापान की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा जल्द ही अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करने वाली है. जो मार्केट में आते ही खलबली मचा देगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन बाइक्स का नाम आर3 और एमटी03 हैं. कंपनी इन बाइक्स को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश करने वाली है. वहीं, एक्सपर्ट की माने तो यह बाइक टीवीएस, हीरो, बजाज, केटीएम, कावासाकी को टक्कर देगी.

Upcoming Yamaha Bikes
Upcoming Yamaha Bikes

Upcoming Yamaha Bikes : फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों बाइक्स में ड्यूल चैनल एबीएस देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें यूएसडी फॉर्क्स, ऊंची सीट, बेहतरीन राइड क्वालिटी, ड्यूल LED हैडलैंप, LED टर्न इंडीकेटर, LED लाइट, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे.

ये भी पढ़ें: मात्र ₹3500 में घर ले जाएं चमचमाती Bajaj Chetak, लुक देखते ही पापा की लौट आएगी जवानी

कैसा होगा इंजन? Upcoming Yamaha Bikes

बात करें इसके इंजन के बारे में तो बता दें, कंपनी अपनी दोनों बाइक्स में 300 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो 41.4 bhp पावर और 29.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इन दोनों बाइक्स को 6 स्पीड गियरबॉक्स के जोड़ा जाएगा. वहीं राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए इसके अगले और पिछले दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी मौजूद होंगे.

कितनी होगी कीमत Upcoming Yamaha Bikes

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी है. हालंकि अजुमन लगाया जा रहा है कि,कंपनी आर3 को 3-3.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर और एमटी03 को लगभग 3 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है. वहीं, लॉन्चिंग को लेकर भी अभी तक कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

किससे होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद यह दोनों बाइक मौजूदा टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, केटीएम 390, कावासाकी निंजा जैसी बाइक्स को जोरदार टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹3500 में घर ले जाएं चमचमाती Bajaj Chetak, लुक देखते ही पापा की लौट आएगी जवानी

0

Bajaj Chetak : बजाज ऑटो मोटरसाइकिलों की अपनी मॉडर्न रेंज के लिए पॉपुलर होने से पहले, यह मुख्य रूप से अपने स्कूटर यानी बजाज चेतक (Bajaj Chetak) के लिए जाना जाता था. 90 के दशक में सड़कों के शान कहे जाने वाले इस स्कूटर का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था. किंतु, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे एक बार फिर से इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर दिया है, जिसको देखते ही बुजुर्गो को अपनी जवानी याद आ गई है.

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

जी हां! एक समय था जब इस गाड़ी को खूब पसंद किया जाता था, किंतु किसी कारण बस इसका उत्पादन रोक दिया गया था. हालंकि अब यह एक बार फिर से मार्केट में अपना जलवा बिखेड़ने आ गई है. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, यह एक सुनहरा मौका है, जब आप इसे बहुत ही कम कीमत में अपने नाम करा सकते हैं दरअसल, कंपनी इसपर धमाकेदार फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. जिसका लाभ उठाकर आप इसे मात्र 3500 रुपए में खरीद सकते हैं.

बताते चले कंपनी ने इसे 2 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसकी टॉप वैरिएंट की कीमत 1,59,257 रुपये से शुरू होती है. बजाज चेतक अपनी इलेक्ट्रिक मोटर से 4000 W की पावर जनरेट करता है. वहीं, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ-साथ बजाज चेतक में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: जल्द ही Royal Enfield लॉन्च करेगी तूफानी EV बाइक, दमदार लुक और फीचर्स बना देगी सबको दीवाना, जानें डिटेल

Bajaj Chetak : क्या है इसका रेंज

कंपनी ने बजाज चेतक में 3kWh IP67 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो दो ड्राइव मोड्स स्पोर्ट और इको के साथ आता है. यह इको मोड में 95km की रेंज और स्पोर्ट मोड में 85 km की रेंज ऑफर करता है. इसमें बजाज ने ई-स्कूटर को रिवर्स असिस्ट मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और ऑनबोर्ड इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसी कई फीचर्स दिए हैं.

3500 में घर लें जाए चमचमाती स्कूटर

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, किंतु कम पैसे होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. कंपनी अपने इस गाड़ी पर फाइनेंस ऑफर कर रही है. आप इसे डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. बता दे अगर आप बजाज चेतक के बेस मॉडल को खरीदते हैं तो आपको कम से कम 20,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा. अगर 9.5 % की ब्याज दर से लोन फाइनेंस कराते हैं तो 3 साल के लिए करीब 3,500 रुपये EMI आएगी. जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें