Home Blog Page 799

Summer makeup Tips: गर्मियों में आपके मेकअप को स्वैटप्रूफ बनाएगा ये आसान टिप्स, जरूर पढ़ें

Summer makeup Tips: गर्मियों के मौसम में चेहरे पर पसीना बहुत आता है.थोड़ा सा चल लेने के बाद चेहरे का मेकअप पसीने के रूप में बहना शुरू हो जाता है. इससे ना सिर्फ आपका लुक खराब हो जाता है बल्कि धीरे-धीरे चेहरे पर पैचेस दिखने भी शुरू हो जाते हैं. वहीं कई बार गर्मी में लाइट मेकअप को भी बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है. तो आइए जानते हैं उन‌ टिप्स के बारे में जिससे गर्मियों में भी आपका मेकअप स्वैटप्रूफ रहेगा –

गर्मियों में आपके मेकअप को स्वैटप्रूफ बनाने के टिप्स (Summer makeup Tips)

टोनर का उपयोग

अपनी त्वचा पर कोई भी मेकअप लगाने से पहले अपनी त्वचा को ब्लॉट और टोन करना महत्वपूर्ण है. एक टोनर का उपयोग करना जो आपकी त्वचा के प्रकार को सूट करता है, आपके मेकअप को पिघलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है. याद रखें, टोनर प्राइमर, सनस्क्रीन या मॉइस्चराइज़र से पहले उपयोग में लाया जाना चाहिए.मेकअप एक्सपर्ट ऐसे टोनर का इस्तेमाल की सलाह देते हैं जो त्वचा को ताज़ा और हाइड्रेट करता है. आप किसी फेस टिश्यू का इस्तेमाल करके भी चेहरे की नमी को पूरी तरह से सोख सकती हैं.

एक्सफोलिएट करना है बेहद जरूरी

गर्मियों के महीनों में अपने मेकअप को पिघलने से रोकने के लिए अपनी त्वचा को साफ रखना महत्वपूर्ण कारकों में से एक है. इसलिए यह आवश्यक है कि आप अपने ग्रीष्मकालीन स्किनकेयर रूटीन में त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूर शामिल करें. यह आपको मृत कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करता है और इससे पहले कि आप अपने चेहरे पर मेकअप लगाएं, त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूरी है. एक ऐसे स्क्रब से त्वचा को एक्सफोलिएट करना सबसे बेहतर विकल्प है, जो आपकी त्वचा के प्रकार को सूट करता है.

ये भी पढ़ें: Akanksha Dubey suicide:आकांक्षा दुबे के सुसाइड पर मेकअप आर्टिस्ट का खुलासा,मौत से पहले फूट-फूटकर रोई थीं अभिनेत्री

प्राइमर का उपयोग

आपकी त्वचा के प्रकार के लिए बनाए गए प्राइमर का उपयोग करना सबसे बेहतर विकल्प है. एक अच्छा प्राइमर आपके मेकअप के लिए आधार निर्धारित करता है और इसे जगह में रखने में मदद करता है. एक ऐसा मेकअप प्राइमर आज़माएं जो लंबे समय तक चलने वाला न हो, लेकिन वाटरप्रूफ और हल्का हो.

फेस मिस्ट का उपयोग

अपने मेकअप रूटीन में फेस मिस्ट जोड़ना एक और महत्वपूर्ण कारक है जो आपके मेकअप को गर्म महीनों के दौरान पिघलने से रोकेगा. एक बार जब आप अपने मेकअप को अंतिम स्पर्श दे देते हैं, तो बस अपने मेकअप में लॉक करने के लिए कुछ चेहरे की धुंध पर स्प्रे करें. फेस मिस्ट आपके मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है और इसमें तेल को अवशोषित करने वाले गुण भी मौजूद होते हैं.

ऑयल-फ्री मेकअप टिप्स

सबसे फेसवाॅश से अच्छी तरह साफ कर लें. मेकअप लगाने से पहले अपने पूरे चेहरे पर आइस मसाज करें. यानी आइस क्यूब लेकर हल्के हाथ से 3-5 मिनट के लिए आइस मसाज करें. या फिर ठंडे पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें. इससे आपके स्किन के ओपन पोर्स बंद हो जाएंगे. आपकी स्किन से निकलने वाला ऑयल कुछ टाइम के लिए निकलना बंद हो जाएगा. साथ ही स्किन पर फाउंडेशन जल्दी खराब नहीं होगा और आपका मेकअप काफी समय तक बना रहेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bloody Daddy Teaser out: अभिनेता शाहिद कपूर की फ़िल्म “ब्लडी डैडी” का धांसू टीजर हुआ रिलीज,ऐसा खून खराबा नहीं देखा होगा आपने!

0

Bloody Daddy Teaser out: अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर “ब्लडी डैडी” का टीजर जारी किया है. इसमें एक्टर खूनी खेल खेलते देखे जा रहे हैं. वहीं, पुलिस के साथ मुजरिमों की आंख-मिचौली देखते ही बन रही है. टीजर में शाहिद “माफिया” की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. इसमें कुछ सेकेंड तक संजय कपूर की भी झलक देखने को मिलती है. जिसमें संजय कहते हैं, “क्या बकवास हो रहा है?”

“ब्लडी डैडी” का धांसू टीजर हुआ रिलीज (Bloody Daddy Teaser out)

फ़िल्म के टीजर को देखकर मालूम होता है कि शाहिद कपूर की “ब्लडी डैडी” में सभी सिनेमाई गुण हैं, जिसे हम वर्तमान समय में एक्शन फिल्मों में देखने की उम्मीद करते हैं. इसमें बंदूक, विस्फोट, हिंसा और ड्रग्स ये सबकुछ देखने को मिल रहा है. वहीं, शाहिद का किरदार खून से रंगा नजर आ रहा है. हालांकि, इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है यह फिल्म रिलीज पर ही पता चलेगी. टीजर रिलीज के साथ ही मूवी की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Jubilee:बंटवारे के दर्दनाक मंजर को दर्शाता है “जुबली”,हिंदी सिनेमा की सियासत पर बनी है ये सीरीज

https://www.instagram.com/reel/Cq98hWXPz3a/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

“ब्लडी डैडी” एक डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग फिल्म है, जिसका प्रीमियर 9 जून को जियो सिनेमा पर होगा. “ब्लडी डैडी” को साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म “निट ब्लैंच” (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इसके निर्देशक टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अली अब्बास जफर हैं. बताते चलें कि “ब्लडी डैडी” में कई एक्शन सीन हैं जिसे अली ने अपनी पिछली फिल्म से अलग तरीके से फिल्माया है. फिल्म में लोगों को हथियारों से ज्यादा हैंड टू हैंड फाइट देखने को मिलेगी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jubilee:बंटवारे के दर्दनाक मंजर को दर्शाता है “जुबली”,हिंदी सिनेमा की सियासत पर बनी है ये सीरीज

0

Jubilee:वेब सीरीज “जुबली” की कहानी ऱॉय टाकीज में काम करने वाले एक मामूली सी कारिंदे बिनोद के सुपरस्टार मदन कुमार बनने की कहानी है. देश को आजादी अभी मिली नहीं है और रॉय टाकीज को एक नए सुपरस्टार की तलाश है. लखनऊ का नामी रंगमंच कलाकार जमशेद खान ऑडिशन में अव्वल नंबर रहता है और उसे अपने स्टूडियो के लिए साइन करने इसकी मालकिन सुमित्रा कुमारी लखनऊ आती हैं. दोनों में इश्क परवान चढ़ता है. रॉय बाबू को इसका पता चलता है.

बिनोद दोनों को लेने आता है और तब तक बंटवारे के दंगे शुरू हो जाते हैं. हादसे होते हैं. आपदा में अवसर बिनोद के सामने आता है, रॉय बाबू उसे अपनी नई फिल्म का हीरो बना देते हैं. फिल्म हिट हो जाती है.और इसके बाद हिट फिल्मों की कतार लग जाती है. बिनोद की लखनऊ यात्रा के दौरान उसे ट्रेन में एक नौजवान मिलता है, वह कराची से लखनऊ जा रहा है जमशेद को अपनी थियेटर कंपनी में शामिल करने. इस नौजवान को लखनऊ में एक तवायफ नीलोफर मिलती है. सारे किरदार एक एक करके अलग अलग हालात में आजादी के बाद फिर से मुंबई में मिलते हैं. सबका विकास हो रहा हैं. एक तरफ नेहरू की मशहूर स्पीच “ट्रिस्ट विद डेस्टिनी” बज रही है, दूसरी तरफ बिनोद दास हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार मदन कुमार बन रहा है.

ये भी पढ़ें: Chhipakali: “छिपकली” फिल्म में धमाल मचाते नज़र आएंगे यशपाल शर्मा,अध्यात्म और थ्रिलर से भरपूर होगी फ़िल्म

बंटवारे के दर्दनाक मंजर को दर्शाता है “जुबली” (Jubilee)

बंटवारे के बाद की सियासत समझाने को सीरीज में सिद्धांत गुप्ता अभिनीत किरदार जय खन्ना है. वह अपने परिवार के साथ कराची से भागा और बंबई में आकर रिफ्यूजी या कैंपी कहलाया. अरमान उसके बड़े बड़े हैं, लेकिन घर का वह बागी है. रिफ्यूजी कैंप की डिस्पेंसरी में काम करने वाली नर्स उसे प्यार करती है. नर्स का पिता नेता बन चुका है तो अपनी बेटी से शादी की शर्त पर वह जय को स्टूडियो के लिए जगह भी दिलवाता है. जय जिससे प्यार करता है वह वही लखनऊ वाली तवायफ है जो अब बंबई आकर एक बड़े फाइनेंसर की दिलदार हो चुकी है. वह जय को समझाती है, ‘फिल्म बनाने के लिए किसी न किसी के साथ तो सोना ही होता है, किसी के साथ जिस्म से तो किसी के साथ ईमान से. वेब सीरीज “जुबली” में सिद्धांत गुप्ता ने अपारशक्ति को बराबर की टक्कर दी है. और, इन दोनों की अभिनय कला को असल चुनौती मिलती है सुमित्रा कुमारी का किरदार निभा रहीं अदिति राव हैदरी से.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

One Plus Nord 3 launch: जल्द लॉन्च होगा One Plus Nord 3, फीचर्स के मामले में कोई नहीं है टक्कर पर, जानें डिटेल

0

One Plus Nord 3 launch: One Plus कंपनी नॉर्ड सीरीज को बढाने की तैयारी में है. खबर है कि कंपनी ने इसकी अंतिम फेज़ में टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. और कुछ ही महीनों में नॉर्ड सीरीज की लिस्ट में One Plus Nord 3 का नाम भी शामिल हो सकता है. इतना ही नहीं लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स भी लीक हो गए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस फोन के इन्हीं फीचर्स के बारे में.

ये हो सकते हैं फीचर्स

One Plus Nord 3 launch
image credit google

लीक्ड जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को कंपनी जून 2023 में लॉन्च कर सकती है. कहा जा रहा पिछले हैंडसेट्स के मुकाबले इसमें कुछ फीचर अपग्रेड किए जा सकते हैं. उड़ रही अफवाहों में कहा जा रहा है इस फोन में 6.7 इंच का 1.5K Amoled डिस्प्ले मिलने की संभावना है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है. इसमें Media Tek Dimensity 9000 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. वहीं कथित तौर पर डुअल कैमरा सेटअप जिसमें 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड साथ में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलने की उम्मीद है.

One Plus Nord 3 launch
image credit google

वहीं फोन में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 Mah की बैटरी प्रदान की जा सकती है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की खासियत भी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Asus Rog Phone 7 Series: दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ ये बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

One Plus Nord 3 की कीमत

One Plus Nord 3 launch
image credit google

हालांकि, कंपनी ने फोन के बारे में कोई भी जानकारी ऑफिशियल तौर पर नहीं दी है. लेकिन टिपिकल योगेश बरार के अनुसार इसकी रेंज 30 से 40,000 हजार के बीच एडजस्ट हो सकती है. बता दें कि, भारत में इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है. ये फोन इसी साल जून महीने में बाजार में एंट्री ले सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asus Rog Phone 7 Series: दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ ये बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

0

Asus Rog Phone 7 Series: ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी Asus ग्लोबल स्तर पर इलेक्ट्रोनिक्स सामान निर्मित करती है. कंपनी ने हाल ही में एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च करके मोबाइल बाजार में तहलका मचा दिया है. कंपनी ने हाल ही में Asus Rog Phone 7 Series के तहत दो हैंडसेट कस्टमर्स के लिए बाजार में पेश किए हैं. जिनके बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए बता देते हैं इनकी पूरी डिटेल.

फीचर्स के मामले में हैं तगड़े

कंपनी ने इन दोनों ही हैंडसेट्स को पिछली सीरीज के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में उतारा है, Asus Rog Ultimate 7 और Asus Rog Phone 7 नाम के ये दोनों ही फोन कई अपग्रेड फीचर्स के साथ आए हैं. इन फोन्स में गेमिंग के शौकीनों के लिए कूलिंग सिस्टम प्रदान किया गया है.

डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 165 हर्ट्ज के शानदार रिफ्रेश के साथ दी गई है. जिसका रिजॉल्यूशन (2448×1080) मिलता है. साथ में 720 हर्ट्ज का सैंपलिंग रेट भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है. इसके साथ ही इन हैंडसेट्स में 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और पिक्सल डेनसिटी भी प्रदान की गई है.

कैमरा सेटअप भी है शानदार

Asus Rog Phone 7 Series
image credit google

कैमरा के मामले में दोनों ही फोन एक ही जगह टिकते हैं. इन दोनों में ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो कि 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 के प्राइमरी कैमरा सेंसर तो अल्ट्रावाइड सेंसर 13MP और मेक्रो सेंसर 8 मेगापिक्सल प्रदान किया गया है. वहीं सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये 32 मेगापिक्सल का देखने मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: सिर्फ 999 रुपये में अपना बना लीजिए Googal Pixal 6a स्मार्टफोन, नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल

प्रोसेसर भी है पावरफुल

इन दोनों ही फोन्स में Quallcom Snapdragon 8 जेनेरेशन प्रोसेसर दिया गया है. कमाल की बात है कि इनमें ग्राफिक्स का भी ख्याल रखा गया है. जिसके लिए एड्रेनो 740 जीपीयू प्रदान किया जाता है. रैम की बात करें तो 16 जीबी रैम और 512 जीबी के स्टोरेज के साथ ये फोन मार्केट में पेश किए गए हैं. इनमें बेहतर कन्नेक्टिविटी के लिए NFC, GPS फीचर दिया गया है. वहीं इनको IP54 की अच्छी रेटिंग दी गई है.

बैटरी है 6000 MAh

Asus के द्वारा बैटरी के मामले में कोई कंजूसी नहीं दिखाई गई है. इनमें 6000 MAh की बड़ी बैटरी के साथ 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया हैं.

अब आखिर में कीमतों की बात करें तो Asus Rog Phone 7 की कीमत इंडिया में 74,999 रुपये है. जिसमें कि 12/256 जीबी वाला वेरिएंट मिलेगा. वहीं Asus Rog Ultimate 7 को 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसमें 16/512 वाला वेरिएंट आता है. जानकारी के मुताबिक ये फोन्स अगले महीने से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart Sale: सिर्फ 999 रुपये में अपना बना लीजिए Google Pixel 6a स्मार्टफोन, नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल

0

Flipkart Sale: गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए पूरी दुनिया में तगड़ा रूतबा रखता है. इस कंपनी के फोन हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठते हैं. यही कारण है ज्यादातर लोग इस कंपनी के हैंडसेट्स को खरीदने की उम्मीद ही छोड़ देते हैं लेकिन इन दिनों फ्लिपकार्ट की एक सेल आपकी इस उम्मीद को पूरा कर सकती है. जी हां, इन दिनों Googel Pixel 6a स्मार्टफोन पर बंपर सेल चल रही है. जिसके बारे में हम आपको डिटेल्ड जानकारी देने वाले हैं.

Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट

Googal Pixal 6a
image credit google

गूगल के Google Pixel 6a को खरीदने का मौका कुछ ही दिनों तक चलने वाला है. इन दिनों फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है. खासकर स्मार्टफोन्स की खरीददारी पर आप तगड़ी बचत कर सकते हैं. फिलहाल इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है लेकिन बंपर ऑफर्स के साथ बहुत कम कीमतों पर ये फोन आपका हो जाएगा. इसके अलावा इस पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही पुराना स्मार्टफोन आप एक्सचेंज में लगा सकते हैं. जिसकी कीमत आपको 28,000 तक मिल सकती है. इस हिसाब से देखा जाए तो ये फोन सिर्फ 1000 रुपये में आपका हो जाएगा.

फीचर्स

Googal Pixal 6a
image credit google

Google Pixel 6a के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले OLED HDR के साथ मिल जाती है. इसकी रिजॉल्यूशन 2400×1080 और साथ में गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन दिया जाता है. डिस्प्ले 60 हर्टज रेट को सपोर्ट करती है. इसमें गूगल का ही टेंसर चिपसेट लगाया गया है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ये हैंडसेट आता है. कैमरा की बात करी जाए तो डुअल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड तो वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: jabra Elite 4: लॉन्च हुए बेहतरीन ओडियो क्वालिटी और दमदार बैटरी वाले ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स

जल्द लॉन्च होगा Googel Pixel 7a

बता दें कि, गूगल के द्वारा Google Pixel 7a बहुत जल्द लॉन्च किया जाना है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार गूगल इस फोन को फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश करने वाली है. जबकि इसको गूगल पिक्सल 6 ए के सक्सेसर के तौर भी देखा जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

MG Motor ने Comet EV का प्रोडक्शन किया शुरू, जानें लॉन्चिंग से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

0

MG Motor : कुछ सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड खूब बढ़ी है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को देखते हुए ग्राहक भी इसी तरफ अपना रुख कर रहे हैं. जिस वजह से कंपनियां भी इस लाइनअप में जोरो शोरो से काम कर रही है. इसी बीच MG Motor ने 19 अप्रैल को अपनी Comet EV को लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इस कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है. बता दें लॉन्च होने के बाद यह कार देश की सबसे छोटी कारों में से एक होगी. वहीं, एक्सपर्ट की माने तो यह कार लॉन्च होने के बाद Tiago EV को जोरदार टक्कर देगी.

MG Motor
MG Comet EV

कैसा है इसका फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपको जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी इस कार में कई नए टेक्नोलॉजी को एड करने वाली है. इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 10.25 इंच डिजिटल स्क्रीन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे. इसके अलावा इस कार में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर और कई एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: TVs Raider: टीवीएस ने चुपके से लॉन्च की शानदार बाइक, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स, जानें

दुनिया की सबसे किफायती कारों में से एक है यह

लॉन्च होने के बाद यह कार दुनियां की किफायती कारों के लिस्ट में होगी. इसमें दो ड्राइविंग मोड, नॉर्मल और सपोर्टमिल देखने को मिलेंगे. इसकी टॉप स्पीड 100 kmph तक होने की संभावना है. वहीं कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया है.

बैटरी और रेंज-MG Motor

अगर बात करें इस कार में मिलने वाली बैटरी की, तो बता दें कि कम्पनी ने इस कार की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है. हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार में 20kWh से बड़ी बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर से 300 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी.

क्या कहता है रिपोर्ट-MG Motor

इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट 2030 तक बढ़कर एक करोड़ यूनिट्स सालाना हो जाएगा. दिसंबर में जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया था. वहीं, सर्वे में यह भी कहा गया कि “ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ने में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, जो 2030 तक काफी आगे बढ़ सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVs Raider: टीवीएस ने चुपके से लॉन्च की शानदार बाइक, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स, जानें

0

TVs Raider: इन दिनों टीवीएस अपने गाड़ियों को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. यह से दिन कोई न कोई कमाल के बाइक यह स्कूटर का खुलासा करते रहती है, जिसके कारण मीडिया से लेकर ग्राहक तक सबका ध्यान इनके तरफ ही टिका होता है. इसी बीच कंपनी ने अपनी एक और शानदार बाइक को चुपके से लांच कर दिया है. इस बाइक का नाम रेडर 125 (TVs Raider 125) है, जिसे कंपनी ने सिंगल सीट के साथ पेश किया है. ये रेडर सेगमेंट का सबसे सस्ता वैरिएंट है.

TVS Raider
TVS Raider 125

कम्पनी ने इस बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है, किंतु इसमें कई एडवांस फीचर्स एड किए हैं. इसमें मौजूदा मॉडल की तरह LED हेडलाइट और स्लिम बॉडीवर्क है. इसमें बाकी वैरिएंट के साथ दी जाने वाली स्प्लिट सीट के बजाय सिंगल पीस सीट दी गई है. यानी मोटरसाइकिल के इंजन या टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस में किसी तरह के चेंजेस नहीं किए गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में डिटेल से..

ये भी पढ़ें: मात्र ₹499 में घर लाएं चमचमाती E-Scooter, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जानें

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें,कम्पनी के इस बाइक में हाल में पेश हुए NTorq स्कूटर की तरह TFT कनेक्टिविटी फीचर्स को जोड़ा गया है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड, म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल समेत रैन फॉरकास्ट जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें डू नॉट डिस्टर्ब मोड भी दिया गया है, जिसे ऑन करते ही कॉल सिस्टम को बंद हो जाएगा.

TVs Raider : इंजन

इसके इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फॉर्क, मोनोशॉक, पीतल टाइप फ्रंट डिस्क और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक भी मौजूद है. जो इस बाइक को और भी खास बनानता है.

TVs Raider : कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस बाइक को 93,719 रुपए के एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

jabra Elite 4: लॉन्च हुए बेहतरीन ओडियो क्वालिटी और दमदार बैटरी वाले ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स

0

jabra Elite 4: हाल ही में jabra ने अपने ईयरबड्स की कतार को बढाते हुए jabra Elite 4 वायरलैस ईयरबड्स को इंडियन मार्केट में पेश किया है. इस एलीट वर्जन को अपग्रेड करके पेश किया गया है. साथ में कई लेटेस्ट फीचर भी इसमें एड ऑन किए गए हैं. जो इन्हें बाकी कंपनियों के ईयरबड्स से यूनीक बनाते हैं. आज हम आपको इन्हीं की डिटेल्ड जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए देर किस बात की.

डिजाइन

jabra Elite 4
image credit google

कंपनी ने इन ईयरबड्स को एक प्यारे से कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ इंडिया में लॉन्च किया है. कंपनी की ये लेटेस्ट पेशकश TWS के साथ आती है. इसका चार्जिंग केस पहले के मुकाबले थोड़ा चेंज कर दिया गया है. एलीट 3 में लगभग यही सारे फीचर्स प्रदान किए गए थे लेकिन अब एलीट 4 में फीचर्स के साथ साथ डिजाइन भी बदल दी गई है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi 13 Ultra Launch: इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स और कीमत

स्पेसिफिकेशन

jabra Elite 4 ईयरबड्स ANC यानि एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की टेक्नोलॉजी से लैस आते हैं. जबकि एलीट 3 में ये देखने को नहीं मिलता है. इसमें कस्टमाइज कॉल क्लियरटी देने के लिए 4-माइक्रोफोन दिया गया है. ये कमाल के ईयरबड्स क्वालकॉम APtx के साथ लैस आते हैं. इसके साथ इनमें 6mm स्पीकर प्रदान किए जाते हैं. डस्ट और पानी से बचाव के लिए ये एकदम सक्षम हैं क्यूंकि ये Ip55 रेटेड हैं. इनमें कॉल से ओडियो पर या ओडियो से कॉल पर शिफ्ट करने के लिए मल्टीप्वाइंट भी दिया गया है.

बैटरी

jabra Elite 4
image credit google

कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद आसानी 28 घंटे तक चल जाएंगे, साथ ही ये 10 मिनट के चार्ज करने पर 1 घंटे का बैकअप दे सकते हैं. साथ ही बिना केस के इनके 5.5 घंटे चलने की बात कंपनी द्वारा कही गई है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है. बैटरी के मामले में आपका एक्सपीरियंस बढ़िया रहने वाला है.

कीमत

इनकी कीमतों की बात करें तो इन्हें इंडिया में 9,999 रुपये की कीमत पर लाया गया है. इनकी उपलब्धता ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस और jabra के रिटेल स्टोर्स पर रहने वाली है. ये चार कलर ऑप्शन के साथ जिनमें डार्क ग्रे, नेवी, लिलैक और लाइट बेज के साथ 14 अप्रैल से मौजूद रहेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

AIIMS Recruitment 2023: एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के 3 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

0

AIIMS Recruitment 2023: मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जिसके तहत, कुल 3055 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट Aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, यह भर्तियां नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) के माध्यम से हो रही है.

AIIMS Recruitment 2023
AIIMS Recruitment 2023

जारी अधिसूचना के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 05 मई 2023 तक का समय दिया गया है. इस वैकेंसी में फीस जमा करने की आखिरी तारीख 08 मई 2023 है. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर दें.

ये भी पढ़ें: Rajasthan PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी आवेदन की लास्‍ट डेट है बेहद ही करीब, जानें कब होगा एग्जाम

AIIMS Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करना चाहता है, और वह जनरल और ओबीसी श्रेणी से आता है तो उन्हें फीस के तौर पर 3000 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा एससी एसटी और EWS के लिए फीस 2400 रुपये तय है. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

योग्यता और आयु सीमा

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से BSc Nursing की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 30 साल से कम होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

AIIMS Recruitment 2023 : ऐसे करें आवेदन

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Recruitments के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-2023) के लिंक को क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स को भरकर फिल करें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें