Home Blog Page 798

Gold Silver Price Today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,जानें सोने-चांदी का आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है.आज यानि 15 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61950 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61350 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56800 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 56250 रूपए रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61350 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56250 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 61350 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 15 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 79600 रूपए प्रति किलोग्राम है.जिसका भाव कल 78000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें: IT Rule:इतनी लिमिट के बाद कैश में किया अगर लेन देन,तो इस बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे आप,जानें

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon Sale: ऐमेजॉन पर चल रही है धांसू सेल, किसी भी स्मार्टवॉच को सस्ते में बना लें अपना

0

Amazon Sale: अगर आप किफायती कीमत पर बेहतरीन स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो अपनी इस तलाश को खत्म कर दीजीए. क्यूंकि आज से आपके लिए ऐमेजॉन पर एक बंपर सेल की शुरूआत हो चुकी है. इस सेल में कई शानदार स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. हम आपको कुछ ऐसी घड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं. जिन्हें आप बेहद कम दामों में अपनी बना सकते हैं. तो चलिए आपको बताते इनकी डिटेल्स.

Boat Xtend

Boat कंपनी के द्वारा पेश की जाने वाली ये स्मार्टवॉच इस समय सेल में उपलब्ध है. इस पर 71 % का भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कई सारे स्पोर्टस मोड्स मिल जाते हैं. साथ में 7 दिन तक बैटरी कैपिसिटी मिल जाती है. इस वॉच को फिलहाल 2,299 रुपये की कीमत पर आप खरीद सकते हैं.

Fire-Boltt Allure Smartwatch

ये कमाल की स्मार्टवॉच भी ऑफर में बंपर डिस्काउंट के साथ सेल की जा रही है. इसकी कीमत 2,799 रुपये है. जबकि इस पर कई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है. इस वॉच में 1.09 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई है. साथ में इस वॉच के कई कलर वेरिएंट ऐमेजॉन पर उपलब्ध हैं.

Beat Xp Marv

Beat Xp के द्वारा Marv सीरीज़ में ये स्मार्टवॉच ऑफर की जा रही है. इसमें HD+ डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें फास्ट पेयरिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर फिलहाल 1,499 रुपये है. इसकी खरीददारी पर आप बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Best Power Banks: आपके लिए बेहतरीन साबित होंगे, सस्ती कीमतों पर आने वाले ये दमदार पावर बैंक, जल्दी खरीद लें

boAt Wave Prime47

सेल में आप इस कमाल की वॉच को महज़ 1,199 रुपये में अपनी बना सकते हैं. ये बेहतरीन मौका कुछ ही दिनों के लिए दिया जा रहा है. इस घड़ी में SPO2 मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जाता है. 1.69 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाली इस वॉच में 700 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स और दूसरे एक्टिव मोड्स दिए गए हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Power Banks: आपके लिए बेहतरीन साबित होंगे, सस्ती कीमतों पर आने वाले ये दमदार पावर बैंक, जल्दी खरीद लें

0

Best Power Banks: जब हम कहीं लंबी यात्रा पर निकलते हैं तो सबसे पहले मोबाइल को चार्ज करने का जुगाड़ सेट करते हैं क्यूंकि बाहर जाने पर सबसे बड़ी प्रोब्लम मोबाइल को चार्ज करने की ही होती है. ऐसे में हमारे साथी बनते हैं Power Bank. लेकिन कई बार हम जानकारी के अभाव में घटिया क्वालिटी के पावरबैंक खरीद लेते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यूंकि हम आपको आज कुछ बेहतरीन फीचर्स वाले जबरदस्त पावरबैंक बताने वाले हैं. तो चलिए आप भी जान लीजिए इनकी पूरी डिटेल्ड जानकारी.

Ambrane PP 30 Pro

Ambrane PP 30 Pro
image credit google

ये पावर बैंक कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है. ये पावरबैंक हाईवोल्टेज के समय भी काम करता है. कई बार होता है हाई वोल्टेज की वजह से पावरबैंक खराब हो जाते हैं. लेकिन ये इस मामले में काफी बेहतरीन साबित होता है. ये पावरबैंक 27,000 बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है. इसकी 6 महीने की वारंटी भी कंपनी की तरफ से दी जाती है.

Syska Power core 100

Syska Power core 100
image credit google

इंडियन इलेक्ट्रोनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी सिस्का के द्वारा इस पावरबैंक को पेश किया जाता है. इस पावर बैंक को हैडफोन चार्ज करने के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है. लेकिन इस पावरबैंक से मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है. इसकी बैटरी कैपिसिटी 10,000 MAh है.

URBN UPR 203

ये पावरबैंक भी किफायती कीमत पर आता है. इसमें 20,000 Mah तक का कोई गैजैट चार्ज करने की कैपिसिटी मिल जाती है. खास बात है ये पावरबैंक इंडिया में ही बनाया गया है. इसे ऑनलाइन 1,199 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है.

Ambrane Neos

Ambrane Neos
image credit google

ये गज़ब का पावरबैंक भी Ambrane कंपनी के द्वारा पेश किया जाता है. इसमें 20,000 Mah तक की कैपिसिटी मिल जाती है लेकिन इसमें निराश करने वाली बात है कि इसकी चार्जिंग बहुत स्लो चलती है.

ये भी पढ़ें: ZTE Tablet: लैपटॉप जैसा मज़ा देगा ये बेहतरीन फीचर्स वाला टैबलेट, जानें खासियत और कीमत

Zinq ZQ20KPC

ये पावरबैंक 20,000 Mah की बैटरी के साथ प्रदान किया जाता है. ये पावरबैंक एक स्मार्टफोन को तीन से चार बार चार्ज करने की कैपिसिटी रखता है. निराश करने वाली बात है कि इस पावरबैंक को फुल चार्ज करने में 8 से 9 घंटे का वक्त लग जाता है.

Realme powerbank

Realme के द्वारा कई पावरबैंक ऑफर किए जाते हैं. इनमें यूएसबी टाइप और USB type C पोर्ट दिए जाते हैं. ये आसानी से लैपटॉप की बैटरी को भी फुल चार्ज कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ZTE Tablet: लैपटॉप जैसा मज़ा देगा ये बेहतरीन फीचर्स वाला टैबलेट, जानें खासियत और कीमत

0

ZTE Tablet: अगर आप किफायती दामों पर कोई बेहतरीन फीचर्स वाला टैबलेट लेने की योजना बना रहे हैं और कंफ्यूज है कि आखिर कौन सी कंपनी का टैबलेट खरीदा जाए तो अपनी इस तलाश को आप विराम दे सकते हैं. क्यूंकि हाल ही में एक शानदार फीचर्स वाला AxonPad टैबलेट लॉन्च हुआ है. जिसके बारे में हम आपको डिटेल्ड जानकारी देने वाले हैं.

ZTE Tablet के फीचर्स

ZTE Tablet
image credit google

कंपनी ने इस टैबलेट को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है. इसमें 4500 MAh की बैटरी प्रदान की गई है. जो 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इस टैबलेट में रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया जाता है. ZTE कंपनी के द्वारा पेश किए गए इस टैबलेट में एंड्रॉए़ड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. साथ में चार स्पीकर भी इसमें दिए जाते हैं. हालांकि ये अभी क्लियर नहीं है कि इसमें वाई फाई कन्नेक्टिविटी दी गई है या नहीं. इसमें एक यूएसबी पोर्ट भी दिया जाता है. बेहतरीन मैट फिनिश के साथ आने वाले इस टैबलेट में 5G कन्नेक्टिविटी का सपोर्ट प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें: Nagpuri Cooler: गर्मी को छूमंतर कर देगा ये नागपुरी कूलर, एकदम सस्ती कीमत में काम होगा जबरदस्त, जानें डिटेल

ऐसा है डिजाइन

ZTE Tablet
image credit google

ZTE Tablet AxonPad टैबलेट का डिजाइन मैट फिनिश के साथ कंप्लीट किया गया है. इसकी स्क्रीन के चारों ओर एक समान हल्के बैजल्स दिए गए हैं. साथ में इसके साथ एक कीबोर्ड भी मिलने की बात कही जा रही है. क्युंकि कंपनी के द्वारा कुछ भी ऑफिशियल तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है. जिस तरह की इसकी पिक्चर्स सामने आईं हैं. उनको देखकर तो कहा जा सकता है. इसका डिजाइन देखने में जबरदस्त दिखता है.

कब होगा लॉन्च

बता दें कि, चीन की दिग्गज टेक कंपनी ZTE ने इस टैबलेट को एक इवेंट के दौरान 12 अप्रैल को पेश किया था. हालांकि अभी भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

कीमत

कीमत के बारे में भी कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन पिछले साल कंपनी ने कमोवेश इन्हीं फीचर्स के साथ ZTE Blade V41 Vita को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 340 डॉलर यानि 27,978 रुपये है. कुछ लोगों का मानना है इस टैबलेट को पिछली कीमत के मुकाबले ज्यादा कीमतों पर लॉन्च किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Benefits of Muskmelon: इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर दिल को हेल्दी बनाने तक के लिए खरबूजा है बहुत फायदेमंद, बस ऐसे करें सेवन

Benefits of Muskmelon: गर्मी शुरू होते ही हमारी लाइफस्टाइल में चेंजेस आने लगते हैं. इस मौसम में लोगों को अपने खानपान सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है. इस मौसम में खाने-पीने में हुई जरा सी लापरवाही हमारी सेहत पर भारी पड़ सकती है. इस टाइम व्यक्ति को वैसे फलों, सब्जियों का अधिक सेवन करना चाहिए जो शरीर को ठंडक दें और हमें सेहतमंद बनाए रखें. खरबूजा इन्हीं फलों में से एक है, जिसे गर्मियों में खाना बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो गर्मी आते ही अपनी डाइट में खरबूजा शामिल करते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इसके कुछ हैरान कर देने वाले फायदों के बारे में-

Benefits of Muskmelon
Benefits of Muskmelon

Benefits of Muskmelon :

दिल के लिए फायदेमंद

अगर आप गर्मियों में नियमित रूप से खरबूजे का सेवन करते हैं, तो इससे आप दिल से जुड़ी कई बीमारियों से बच सकते हैं. दरअसल, खरबूजे में मौजूद फोलिक एसिड रक्त नलिकाओं (ब्लड वैसल्स) में खून के जमने या थक्का बनने से रोकते हैं, जिससे आपका दिल मजबूत और स्वस्थ रहता है.

ये भी पढ़ें: Plum Benefits: डायबिटीज सहित इन बीमारियों से निजात दिलाएगा आलूबुखारा, बस इस तरह करें सेवन

आंखों के लिए लाभदायक

खरबूजा न केवल हमारे सेहत के लिए ही बल्कि यह आंखों के लिए भी काफी अच्छा होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में काफी सहायक है. साथ ही यह मोतियाबिंद के खतरे को भी कम करता है.

इम्युनिटी बढ़ाए -Benefits of Muskmelon

अगर आप गर्मी के दिनों में खरबूजा का सेवन करते हैं, तो इससे आपका इम्यूनिटी बूस्ट होगा. क्योंकि इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसे खाने से आपका शरीर स्वस्थ रहता है और वायरस, बैक्टीरिया का खतरा भी दूर होता है.

कब्ज से दिलाएगा छुटकारा

गर्मी के दिनों में अधिक तेल मसाला खाने से कब्ज ही समस्या होने लगती है. ऐसे में अगर आप खरबूज का सेवन करते हैं तो आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BMW XM 50e: जल्द होगी बीएमडब्ल्यू की धाकड़ कार की एंट्री, कातिलाना लुक के साथ मिलेगा जबरदस्त इंजन, जानें

0

BMW XM 50e: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी लग्जरी कारों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. ग्राहक इसके गाड़ियों को काफी पसंद करते हैं, जिस वजह से इसकी डिमांड भी काफी अधिक होती है. इसी को देखते हुए कंपनी जल्द ही अपनी कार XM 50e को मार्केट में उतार सकती है. इस कार में जब्रदात फीचर्स के साथ साथ कातिलाना लुक भी देखने को मिलेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि बीएमडब्लू जल्द ही अपनी नई लग्जरी कार एक्सएम 50ई को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कम्पनी इसे धांसू इंजन के साथ लॉन्च करेगी. साथ ही इसमें एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद होगा.

BMW XM 50e
BMW XM 50e

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं. इसके केबिन के सामने की तरफ विंटेज ब्राउन लेदर, पीछे की सीटों के लिए टील डायमंड वेलवेट जिसमें कॉपर और कार्बन फाइबर ट्रिम शामिल हैं. वहीं इस कार के आगे और पीछे की डिजाइन को स्पोर्टियर डिजाइन किया गया है, जो इसे और भी लग्जरी बनाती है.

ये भी पढ़ें: Lamborghini Urus S: पलक झपकते ही फुर्र हो जायेगी ये धांसू कार,305KM टॉप स्पीड के साथ मिलेगा दमदार पावरट्रेन

BMW XM 50e : इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे पावरफुल इंजन के साथ तैयार किया है.नई बीएमडब्लू लग्जरी कार में PHEV पावरट्रेन के साथ 3 लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 375 एचपी की पावर पैदा करने में सक्षम होगा. ऐसे में अगर लग्जरी कार में धाकड़ इंजन वाली कार की तलाश में है तो यह आपके लिए बेस्ट कार हो सकता है.

कितनी है BMW XM 50e की कीमत

इसकी कीमत के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 1.5 करोड़ रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. बता दें यह कार दिखने में भी काफी शानदार है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lamborghini Urus S: पलक झपकते ही फुर्र हो जायेगी ये धांसू कार,305KM टॉप स्पीड के साथ मिलेगा दमदार पावरट्रेन

0

Lamborghini Urus S: इटली वाहन निर्माता कंपनी Lamborghini हाल ही में अपनी लोकप्रिय कार Urus S (Lamborghini Urus S) से पर्दा उठाया था. तब से लेकर ग्राहक इस शानदार कर का इंतजार कर रहे थे. जिस वजह से कंपनी ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार में बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ जबरदस्त पावरट्रेन उपलब्ध कराया है. साथ ही यह कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है, जो युवा पीढ़ी को काफी पसंद आयेगी. ऐसे में चलिए इस शानदार गाड़ी के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Lamborghini Urus S
Lamborghini Urus S

Lamborghini Urus S : फीचर्स

Lamborghini Urus S में कंपनी ने कमाल के फीचर्स दिए हैं. इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म नोटिफिकेशन, कफ्यू अलर्ट, वॉलेट एलार्म, स्पीड अलर्ट, प्राइवेट अमरजेंसी कॉल, स्टोलन व्हीकल लोकेटर, ऑनलाइन रोड एसिसटेंस दिए हैं. इतना ही नहीं इस कार में दो स्क्रीन दी गई है जिसमें एक में इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, तो दूसरे में एसी, सीट्स, टेंपरेचर कंट्रोल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. यह कार ADAS सिस्टम से लैस है.

ये भी पढ़ें: Matter Aera: नई गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक जल्द देगी मार्केट में दस्तक, धाकड़ रेंज के साथ जानें कीमत

Lamborghini Urus S: पावरट्रेन

नई लैम्बोर्गिनी उरूस एस को आकर्षित बनाने का भरपूर कोशिश किया गया है. इस कार में कंपनी ने 21 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं. इसके साथ ही इस कार में काफी तगड़ा पॉवरट्रेन भी दिया गया है. इसमें 3996 सीसी आठ सिलेंडर ट्विन टर्बो चार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 656.62 बीएचपी की पावर पर 850 एऩएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. खास बात यह है कि यह कार मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

कितनी है इसकी कीमत

अगर इसके कीमत को लेकर बात की जाएं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को करीब 4.18 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nagpuri Cooler: गर्मी को छूमंतर कर देगा ये नागपुरी कूलर, एकदम सस्ती कीमत में काम होगा जबरदस्त, जानें डिटेल

0

Nagpuri Cooler: देश के हर हिस्से में चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का जीना हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे में कूलर पंखे भी कोई खास काम नहीं आ पा रहे हैं. अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो हम आपको एक बेहतरीन कूलर के बारे में बताने वाले हैं. ये कूलर आपकी गर्मी को तो छूमंतर करेगा ही साथ ही इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली होती है. जी हां, हम आपको आज Nagpuri Cooler के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके लिए समर सीजन एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.

इसलिए खास है नागपुरी कूलर

image credit google

नागपुरी कूलर आज कल बहुत कम देखने को मिलते हैं लेकिन ठंडी हवा देने के मामले में इसके सामने अच्छी अच्छी क्वालिटी के कूलर पंखे फीके पड़ जाते हैं. साथ ही इसकी कीमत इतनी कम रहती है कि एक एयर कंडीशनर के दामों में 6 नागपुरी कूलर खरीदे जा सकते हैं. ये नागपुरी कूलर कुछ ही मिनटों में आपके घर को एकदम ठंडा कर देता है. जब गर्मियां अपने फुल पीक पर होती हैं. उन दिनों में हर किसी को इस नागपुरी कूलर की ही याद आती है. ये कूलर प्राक्रतिक तरीके से घर को ठंडक देता है.

ऐसे करता है काम नागपुरी कूलर

Nagpuri Cooler
image credit google

नागपुरी कूलर पहले के समय खूब मार्केट में चलन में हुआ करते थे लेकिन अब ग्राहकों का ध्यान इसकी तरफ कम जाता है. इस कूलर की बनावट थोड़ी कॉम्पलिकेटेड टाइप होती है तो कुछ लोगों के लिए इसकी अलग सा डिजाइन मसला बन जाता है. लेकिन जब तेज गर्मी पड़ती है तो सभी को यही कूलर याद आता है. ये कूलर भी नए कूलरों की तरह काम करता है. इसमें दोनों साइड में एयर को ठंडी रखने के लिए सूखी घास लगाई जाती है. जो पानी के साथ घर को काफी नमी देने में काम करती है.

ये भी पढ़ें: One Plus Nord 3 launch: जल्द लॉन्च होगा One Plus Nord 3, फीचर्स के मामले में कोई नहीं है टक्कर पर, जानें डिटेल

इतनी होती है कीमत

इस कूलर में एक वॉटर पंप लगा हुआ होता है. इसकी बनावट माइल्ड स्टील से की जाती है. जिसकी वजह से ये काफी मजबूत होता है. इसके चारों ओर खस की खास लगाई जाती है. जिन पर पाइप के जरिए पानी पहुँचता रहता है. जो आपको और कमरे को ठंडा रखने काम करता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे बाजार से 5000 हजार से लेकर 8000 हजार के बीच की कीमतों पर खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Baisakhi 2023:बैसाखी के पर्व पर बनाएं ये लजीज व्यंजन, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान

Baisakhi 2023: बैसाखी का त्योहार नई फसल की खुशबू लिए आता है.इसे पंजाब और हरियाणा में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाने लगा है. इसे फसलों का त्योहर कहा जाता है, क्योंकि फसल कटती है और लोग उसे अपने घर लेकर आते हैं. यह दिखाता है कि भारत देश बहुत ही स्मृद्ध है.इसके साथ ही अपने साथ कुछ अनोखे स्वाद भी लिए हुए है. इस बार जब बैसाखी वीकेंड पर आ रही है. इस तरह यह फैमिली के एक साथ बैठने और खाने-पीने का एक और मौका हो गया है. तो अगर आप भी इस अवसर को खास बनाना चाहती हैं,तो जरूर आजमाएं ये लजीज व्यंजन की रेसिपी-

आवश्यक सामग्री (Baisakhi 2023)

बेसन – 3 कप

हींग – 1-2 चम्मच

राई – 1/2 चम्मच

जीरा – 1/2 चम्मच

अजवाइन – 1 चम्मच

मेथी दाना – 1 चम्मच

हरी मिर्च – 1-2

अदरक – 1 छोटा टुकड़ा

हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

दही – 2 कप

हरा धनिया – 1 कप

पानी – 7-8 कप

नमक – स्वाद अनुसार

तेल – जरूरत अनुसार.

ये भी पढ़ें: Soya Tikki Recipe: ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सोया टिक्की, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले कढ़ी के लिए पकौड़े तैयार करें.इसके लिए एक बर्तन में बेसन, अजवाइन, हींग, लाल मिर्च, नमक और पानी मिलाएं.सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके घोल तैयार कर लें.

अब एक कढ़ाई में तेल डालें और बेसन से तैयार किए गए घोल से पकौड़े तल लें.तैयार किए गए पकौड़े एक प्लेट में निकाल कर रख लें.इसके बाद बेसन को छानकर एक बर्तन में दही डालकर अच्छे से मथ लें.

इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक पकौड़े थोड़े से मुलायम न हो जाएं.जैसे पकौड़े मुलायम हो जाएं तो इसमें बेसन और दही से तैयार किया गया घोल डाल दें.

इस मिश्रण को तब तक चलाएं जब तक उबल न जाए. इसके बाद इसमें नमक डालकर मिक्स कर लें.15-20 मिनट के लिए कढ़ी को अच्छे से पकाएं और बीच-बीच में करछी से हिलाते रहें.

कढ़ी के ऊपर जैसे बेसन की मलाई जैसे परत बनने लगे तो गैस बंद कर दें.आपकी स्वादिष्ट पंजाबी कढ़ी बनकर तैयार है. गरमा-गरम चावल या रोटी के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Matter Aera: नई गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक जल्द देगी मार्केट में दस्तक, धाकड़ रेंज के साथ जानें कीमत

0

Matter Aera: इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से पुरानी कंपनियों के अलावा नई कंपनियां भी धीरे धीरे अपना पैर जमा रही है. इसी बीच गुजरात की स्टार्ट अप कम्पनी Matter Energy जल्द ही अपनी धांसू इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने का प्लान बना रही है. इस अपकमिंग बाइक का नाम Matter Aera है. यह बाइक अब तक की सबसे खास बाइक में से एक है. कम्पनी ने इलेक्ट्रिक होने के बाबजूद भी इसमें गियर दिए गए हैं. कंपनी इस बाइक को 4 वेरिएंट Matter Aera 4000, Matter Aera 5000, Matter Aera 5000+ साथ ही Matter Aera 6000+ के साथ पेश करने वाली है.

Matter Aera
Matter Aera

प्री बुकिंग है चालू

यदि आप इस इलेक्ट्रिक गियर वाली बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी सही मौका है. क्योंकि कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर इन बाइक्स प्री बुकिंग चालू है. अगर आप अभी इस बाइक की बुकिंग करते हैं, तो आपको यह तकरीबन मई के महीने में मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: MG Motor ने Comet EV का प्रोडक्शन किया शुरू, जानें लॉन्चिंग से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

फास्ट चार्जिंग करता है सपोर्ट

matter Aera में अन्य वेरिएंट की तरह लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया गया है. यह बाइक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, अगर आप इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं,तो यह 2 घंटे में चार्ज हो जायेगा.

कैसा है इसका रेंज

अगर बात करें इसके रेंज के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी की Matter Aera 5000 और Matter Aera 5000 + 125KM का रेंज ऑफर करता है. वहीं, Matter Aera 6000+ 150 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है. यह बाइक 4 स्पीड गियर बॉक्स को सपोर्ट करता है.

Matter Aera: फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में मैनुअल गियरबॉक्स, लिक्विड-कूल्ड मोटर, तीन-पिन 5 एएमपी चार्जर, लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक, कनेक्टेड और इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी दिया गया है. यह बाइक 60, km प्रति घंटा की स्पीड तय करने में सक्षम है.

Matter Aera: कीमत

अगर बात इस बाइक के कीमत के बारे में करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी के इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,43,999 रुपए रखी गई है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 1,53,999 रुपए निर्धारित की गई है. साथ ही इस बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें