Home Blog Page 794

27% के धांसू डिस्काउंट पर Portable AC को खरीद ने का मिल रहा मौका,चालू होते ही जमा देगा आपकी बर्फ

0

Portable AC: देश में अब भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ऐसे AC की तलाश में हैं जो दाम में सस्ता हो और काम में अच्छा हो. इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए ऐसे पोर्टेबल AC के बारे में बताने वाले हैं जो आपके बजट में होगा और इनमें एक से बढ़कर एक फीचर्स होंगे. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Portable AC
Portable AC

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC

ब्लू स्टार का एसी 1 टन की क्षमता से लैस है. इस AC में कंफर्ट स्लिप मोड्स की व्यवस्था की गई है. इस एयर कंडीशनर को एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग के साथ पेश किया गया है. इसकी वारंटी की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसके कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी की सुविधा दी जा रही है.

कीमत

वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसे 33800 रूपए की कीमत पर लिस्ट किया हुआ है. इसे 1615 रूपए की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं.कम्पनी ने इसे R410A फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट के साथ बाजार में उतारा है.

ये भी पढ़ें: Cooler: पुराने कूलर को कबाड़ समझकर फेंकने की ना करें भूल,इन आसान तरीकों से हो जाएगा चकाचक,फेंकेगा धांसू हवा

Portable Cooler
Crusise 1 Ton Portable Air conditioner

Crusise 1 Ton Portable Air conditioner

Crusise 1 Ton Portable Air conditioner यह एसी एक ऐसा पोर्टेबल एयर कंडीशनर है जो 1 टन की क्षमता के साथ आता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये एयर प्यूरीफायर, एंटीबैक्टीरियल कोडिंग के साथ आता है. यह पोर्टेबल एसी 50 डिग्री सेल्सियस तक की भीषण गर्मी में आपके कमरे को चिल्ड कर सकता है AC कॉपर कंडेनसर के साथ कंपनी ने पेश किया है.

कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एमआरपी ₹40900 है लेकिन ग्राहक इसे मौके का फायदा उठाकर 27% के बंपर डिस्काउंट के बाद मात्र ₹29990 में खरीद सकता है.इसकी वारंटी की बात करें तो कंपनी 1 साल पर प्रोडक्ट की वारंटी और 1 साल की कंप्रेसर की वारंटी देती है.

नोट- ( प्रोडक्ट से संबंधित मूल्य में उतार-चढ़ाव ई-कॉमर्स कंपनियों के निर्णय पर आधारित है हम इसके लिए उत्तरदादाई नहीं होंगे.)

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ola, Ather की खटिया खड़ा करने आ गई Yamaha की धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स में अच्छे अच्छे को देगा मात, जानें

0

Yamaha Neo electric scooter : जापानी दोपहिया कम्पनी Yamaha अपनी शानदार गाड़ियों के लिए पूरे मार्केट में फेमस है. इसकी बाइक से लेकर स्कूटर तक सभी ग्राहकों के दिलों पर सालों से राज करते आ रहा है. इसी भी कम्पनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना कदम रख दिया है. जिसके बाद कंपनी जल्द ही धासु फीचर्स के साथ अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Yamaha first electric scooter) मार्केट में पेश करेगी.

Yamaha Neo electric scooter
Yamaha Neo electric scooter

इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Neo electric scooter है. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कम्पनी की यह पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी. जिसमें बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट की माने, तो लॉन्च होने के बाद यह स्कूटर tvs, Ola, Ather जैसे गाड़ियों को मात देगी. वहीं, इसे शानदार लुक के साथ भी पेश किया जायेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में डिटेल से..

Yamaha Neo electric scooter

आपको बता दें कि Yamaha शुरुआत में देश में Neo Electric Scooter को इंपोर्ट करेगी. इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर को भारतीय राइडिंग स्थितियों के मुताबिक रीट्यून किया जाएगा. इससे पहले यामाहा ने पुष्टि की थी कि उसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 तक भारत में आने शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Royal Enfield ने भी कसी कमर,धांसू लुक और फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

Yamaha Neo electric scooter: फीचर्स और कीमत

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपको जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी की यह स्कूटर एक से बढ़कर एक शानदार फीचर से लैस होगी. इसमें LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट की-इंटीग्रेशन, टेलिस्कोपिक फ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन देखने को मिलेगा. इस यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 27 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

68KM का रेंज ऑफर करती है यह स्कूटर

बता दें कि ग्लोबल मार्केट में मौजूद Yamaha Neo की पावर 50cc स्कूटर के बराबर है. इसमें एक हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो लगभग 2kW की पावर जेनेरेट करता है. इसके अलावा इस ई-स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी भी मौजुद है. साथ ही कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 68KM का रेंज ऑफर करेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Royal Enfield ने भी कसी कमर,धांसू लुक और फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

0

Royal Enfield EV: वर्तमान में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड खूब बढ़ी है. जिस वजह से कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर जमकर काम कर रही है. हालंकि, मार्केट में ऐसी कई कंपनी भी मौजूद है, जिसने अभी तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम नहीं रखा है. उसी में एक नाम रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield EV) का भी है, जो आज से पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम नहीं कर रही थी. किंतु मार्केट और ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसने भी अपना मन बदल लिया है.

Royal Enfield
Royal Enfield Upcoming EV Bike

बता दें, कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने पर विचार कर रही है. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले साल तक अपनी इस बाइक को बाजार में उतार सकती है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस बाइक के लॉन्च होते ही कई इलेक्ट्रिक बाइक्स की हवा टाइट हो सकती है. कंपनी इसे शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करेगी. साथ ही यह धाकड़ रेंज से हर कोई का दिल जीत लेगी.

ये भी पढ़ें: Hero HF Deluxe: मात्र 20 हजार में घर ले जाएं हीरो की चमचमाती बाइक, जल्दी करें कहीं शानदार मौका हाथ से न निकल जाएं

Royal Enfield EV : बैटरी पावर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही है, जिसमें एक इन हाउस बाइक है और दूसरी वर्ग ईवी की बिक्री करने वाले स्पेनिश ईवी स्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल की बाइक है. ये इलेक्ट्रिक बाइक 80 एचपी की पावर देने में भी सक्षम होगी. साथ ही इसे चार्ज करने में बस 2 घंटे का समय लगता है. ये बाइक सिंगल चार्ज में 6 घंटे की राइड देने में सक्षम है.

कीमत और मुकाबला

अगर बात करें इसके कीमत के बार में तो, आपको यह जानकर निराशा होगा कि कंपनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि,अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 2.5 से 3.5 लाख की कीमत पर मार्किट में पेश करेगी. वहीं, यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने के बाद कॉमकी रेंजर और जावा 42 जैसी बाइक को जोरदार टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सावधान!कहीं आप भी गर्मियों में पानी पीते समय तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां,हो सकते हैं ये भारी नुक्सान

पानी हमारे शरीर की सबसे आवश्यक जरूरतों में से एक है. जिस तरह हमारे शरीर के लिए विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन, फैट्स, कार्बोहाइड्रेट आदि जरूरी होते हैं, उसी तरह पानी भी स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी है. शरीर को हाइड्रेटेड रखने और बॉडी फंक्शन को बेहतर तरीके से काम करने के लिए हर दिन 3 से 4 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी पीने का भी एक तरीका होता हैं, जिसमें की गई गलतियां सेहत पर भारी पड़ सकती हैं. जितना जरूरी खुद को हाइड्रेट रखना है उतना ही जरूरी सही ढंग से पानी पीना भी है. तो आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें पानी पीने के दौरान करने से बचना चाहिए-

गर्मियों में पानी पीते समय बरतें ये सावधानियां

एक बार में बहुत अधिक पानी पीना

हम सभी ने लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और सुंदर त्वचा के लिए अधिक पानी पीने की बातें सुनी हैं. हालांकि एक दिन में तीन से चार लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन इससे कई ज्यादा पानी पीना हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. ऐसा ही एक प्रभाव यह है कि जब आप बहुत सारा पानी पीते हैं, तो यह आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स, विशेष रूप से नमक को पतला कर देता है. यह हाइपोनेट्रेमिया नामक स्थिति को भी जन्म दे सकता है, जो कि बेहद कम सोडियम स्तर की विशेषता है. यह एक गंभीर स्थिति है जो कुछ मामलों में घातक भी साबित हुई है. इसलिए सही मात्रा में पानी पिएं.

ये भी पढ़ें: Summer Fruits: गर्मी में इन फलों का करेंगे सेवन,तो नहीं होगी शरीर में पानी की कमी,डाइट में जरूर करें शामिल

बहुत जल्दी-जल्दी पानी पीना

कई लोग सोचते हैं कि हमें सिर्फ पानी पीना है, चाहे हम उसे पूरे दिन के दौरान पीएं या कुछ ही घंटों में काम खत्म कर देंगे. लेकिन बहुत जल्दी-जल्दी पानी पीना एक गलती है, जिससे खून में सोडियम का स्तर असंतुलित हो जाता है, जिससे कुछ मामलों में सूजन भी देखने को मिल सकती है.

खाते समय पानी पीना

यदि आपको प्यास लगी है, तो भोजन करने से 30 मिनट पहले पानी पीएं. या फिर भोजन करने के 30 मिनट बाद तक इंतजार करें और फिर पानी पीएं. भोजन करने के दौरान अगर आपको प्यास लगी है, तो सीधे एक गिलास पानी नहीं बल्कि एक या दो घूंट पानी पी सकते हैं. अगर आपको भोजन पचाने में मुश्किल होती है, तो भोजन के बेहतर पाचन के लिए गर्म पानी पीना अच्छा माना जाता है. एक गिलास ठंडे पानी की तुलना में गर्म पानी ज्यादा हाइड्रेटिंग होता है.

बहुत ठंडा पानी पीना

गर्मी में अगर आप भी रेफ्रिजरेटर का ठंडा ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं तो बता दें कि यह आपकी योनि तंत्रिका को नुकसान पहुंचा सकता है. इस वजह से आपकी इम्यूनिटी भी कम हो सकती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sattu Paratha: नाश्ते में घर पर झटपट बनाएं बिहार का फेमस सत्तू का पराठा, पढ़ें आसान रेसिपी

Sattu Paratha:गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग अपनी डाइट में तरह-तरह की चीजें शामिल करते हैं. इस मौसम में सत्‍तू भी बहुत खाया जाता है. सत्‍तू खाने में स्‍वादिष्‍ट भी लगता है और सेहत के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है. वैसे तो सत्‍तू को केवल पानी में घोल कर भी खाया जा सकता है, मगर आप इससे कई और तरह की रेसिपीज भी बना सकती हैं.तो आइए जानते हैं बिहार के फेमस सत्तू पराठे के रेसिपी के बारे में –

आवश्यक सामग्री( Sattu Paratha)

3 कप गेहूं का आटा

कप गुनगुना पानी

1 बड़ा चम्मच तेल

2 कप भुना हुआ बेसन (सत्तू)

2 प्याज़ कटा हुआ

3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई

घी तेल या बटर पराठे सेंकने के लिए

ये भी पढ़ें: Mooli Paratha: सर्दियों के मौसम में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट मूली का पराठा,पेट भर जाएगा पर मन नहीं

6 कली लहसुन बारीक कटा हुआ

1 इंच अदरक बारीक कटा हुआ या कद्दूकस किया हुआ

2 चम्मच काला जीरा या कलौंजी

3 बड़े चम्मच हरा धनिया कटा हुआ

1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

2 बड़े चम्मच आम का अचार मैश किया हुआ

बनाने की विधि

गरमा गरम सत्तू का पराठा बनाने के लिये स्टफिंग की सभी सामग्री को एक साथ मिला लीजिए. आटा ऐसा गूंथे जो पूरी के लिए लगाए जाने वाले आटे से मुलायम और रोटी वाले आटे से कुछ ज़्यादा कड़ा हो. अच्छी तरह से गूंथे हुए नरम आटे से नरम परांठे बनते हैं.

स्टफिंग तैयार होने तक गीले मलमल के कपड़े से इसे ढककर रख दें.स्टफिंग की सारी सामग्री को एक साथ मिला लें. अगर मिश्रण बहुत ज्यादा सूखा लगे तो थोड़ा गर्म पानी छिड़कें और अच्छी तरह मिला लें.

आटे को छोटे बॉल्स में बांट लें और प्रत्येक बॉल को थोड़ा बेल लें, उस पर थोड़ा सा घी/तेल फैलाएं और बीच में 2 टेबलस्पून फिलिंग रखें, चारों तरफ से ढककर पराठे को 1/2 इंच मोटा बेल लें.तवा गरम करें और तवे पर घी/तेल की कुछ बूंदें डालें. पराठे को बारी-बारी से दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पका लें.

आपका सत्तू पराठा तैयार है. बाकी पराठों को बनाने के लिए भी यही प्रक्रिया दोहराएं.सत्तू पराठा की सर्विंग भी उतनी महत्वपूर्ण जितनी इसकी रेसिपी. आप इसे अपनी पसंदीदा चटनी, बैंगन के भर्ते या आलू चोखा के साथ परोस सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hero HF Deluxe: मात्र 20 हजार में घर ले जाएं हीरो की चमचमाती बाइक, जल्दी करें कहीं शानदार मौका हाथ से न निकल जाएं

0

Hero HF Deluxe: क्या आप भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसको सुनकर आपका दिमाग हिल जायेगा. बता दें, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो (Hero) के बाइक्स पर इन दिनों बंपर ऑफर चल रहा है. हालंकि आपको इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. ऐसे में आइए इस शानदार ऑफर के बारे में जानते हैं.

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe (Img.Source-Google)

अगर आप बेस्ट माइलेज और फीचर्स वाली बाइक लेने का मन बना रहे हैं, किंतु बजट नहीं होने के कारण आप उसे नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आप कंपनी के सेकंड हैंड बाइक को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल, हीरो की सेकंड बाइक को आप मात्र 20 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. दरअसल इस बाइक कम बजट वाले लोग आराम से खरीद कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

अगर आप हीरो के HF Deluxe को शो रूम से खरीदने जाते हैं, तो आपको यह बाइक 59,990 रुपये से लेकर 67,138 रुपये तक में पड़ेगा. ऐसे में आप आराम से सेकेंड हैंड बाइक को कम कीमत में खरीद सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, देशभर में ऐसी कई वेबसाइट मौजूद है, जहां इस बाइक को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां से आप झट से इस बाइक को खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Hyundai Exter: टाटा पंच की नींद उड़ाने आ रही हुंडई की ये धांसू कार, जबरदस्त लुक और फीचर्स से सबको देगी मात

Hero HF Deluxe: OLX से खरीदें यह गाड़ी

अगर आप भी हीरो की सेकंड हैंड गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इसे ओएलएक्स पर जाकर खरीद सकते हैं.यहां साल 2012 मॉडल की लिस्टिंग की गई है, जिसकी कीमत मात्र 20 हजार रुपए है. इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. वहीं इसे खरीदने पर आपको किसी प्रकार का फाइनेंस ऑफर नहीं मिलेगा.

DROOM से भी खरीदें यह गाड़ी

हीरो के इस बाइक को DROOM वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है.यह 2014 मॉडल है, जिसे आप इस वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. यह गाड़ी आपको 22 हजार रूपए में मिलेगी. इसपर आपको फाइनेंस प्लान ऑफर किया जा रहा है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Portable Cooler: जहां चाहें साथ ले जाएं ये मिनी कूलर,हवा फेंकता है इतनी धांसू कि ओढ़नी पड़ जाएगी रजाई

0

Portable Cooler: देश में अब भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कम दाम वाला ऐसा कूलर लेना चाहते हैं जो शानदार हवा फेंकता हो.अगर आप भी ऐसे कूलर की तलाश में हैं तो आपको आज ऐसे कुछ पोर्टेबल कूलर के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आराम से कहीं भी ले जाया जा सकता है. इनका वजन भी कम है और दाम भी.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Portable Cooler
Trends Alert Mini Portable Air Cooler

Trends Alert Mini Portable Air Cooler

इस मिनी एयर कूलर के बारे में दावा है कि यह बिजली की बचत करता है. ये मिनी एयर कूलर बटन कंट्रोल के साथ आता है. अल्ट्रा पोर्टेबल डिजाइन के कारण इसे भी कहीं ले जाया जा सकता है. इसमें भी अगर आप एक बार पानी भर देंगे तो 8 घंटे तक लगातार चल कर ठंडी ठंडी हवा फेंक सकता है. एयर कूलर को 57% की छूट के साथ अमेजॉन से 1300 रूपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Smartphone Tips: गर्मियों में आपका फोन अगर होता है गर्म,तो इन बातों का रखें ख्याल,बढ़ेगी बैटरी की लाइफ

Portable Cooler
Portable AC Desktop Air Cooler Humidifier

Portable AC Desktop Air Cooler Humidifier

ये मिनी AC कूलर कम समय चलने पर ही वातारण को पूरा ठंडा कर देता है. बहुत कम आवाज करता है इसमें यूजर को दो मोड और 70 डिग्री का वाइड ऑक्सीलेशन मिलता है. और सबसे खास बात इस मिनी एयर कूलर में कंपनी ने सात एलईडी लाइट भी दी है. इस एसी कूलर को भी बेडरूम के साथ-साथ किचन में भी लगाया जा सकता है.इस मिनी एयर कूलर को अमेज़न से 52 प्रतिशत की छूट के साथ 2111 रूपये में खरीदा जा सकता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cooler: पुराने कूलर को कबाड़ समझकर फेंकने की ना करें भूल,इन आसान तरीकों से हो जाएगा चकाचक,फेंकेगा धांसू हवा

0

Cooler: देश में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है.गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कम पैसे में एसी जैसी ठंडक देने वाले कूलर को खरीदते हैं.लेकिन हर सीजन में नए कूलर को प्रत्येक व्यक्ति नहीं खरीद पाता है.वो चाहता है कि पुराने कूलर से वह काम चला ले. लेकिन जब वो कूलर देखने में और चलने में पुराना सा लगने लग जाता है तो लोग उसे कबाड़ में डाल देते हैं. अगर आपके भी घर में कोई पुराना कूलर पड़ा है तो आज हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने वाले हैं.जिनका उपयोग करके आप अपने पुराने कूलर को एकदम नया कर सकते हैं और साथ-साथ उसकी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं.

बदलें कूलर की घास

अक्सर पुराने कूलर में ऐसा देखा जाता है कि उसके ऊपर जालियों पर जो घास होती है उसमें या तो धूल मिट्टी जम जाती है या फिर आपके घर का पानी अगर खारा है तो नमक की तरह एक पदार्थ जम जाता है. जिसके कारण बाहर की हवा कूलर के अंदर पहुंच नहीं पाती है और ना ही अच्छे से पानी का सरकुलेशन हो पाता है. इसकी वजह से कूलर ठंडी हवा भी नहीं देता है.इसलिए कूलर की घास को भी जरूर बदल दें.

Cooler
Nagpuri Cooler

वाटर पंप को करें चेक

कूलर को ठंडा रखने के लिए घास के अलावा वाटर पंप की भी आवश्यकता पड़ती है जो कि पानी को घास में छोड़ता है. इसलिए वाटर पंप को जरूर चेक करें. अगर वाटर पंप खराब है या कम काम कर रहा है तो उसको घर पर ही बदल लें. इसे बदलने के बाद आपका कूलर काफी ठंडी हवा फेंकेगा.

ये भी पढ़ें: Smartphone Tips: गर्मियों में आपका फोन अगर होता है गर्म,तो इन बातों का रखें ख्याल,बढ़ेगी बैटरी की लाइफ

टूट फूट को ऐसे करें सही

पुराने कूलर में सबसे बड़ी दिक्कत आती है कि वो अगर कहीं से चटक या फूट जाता है तो ऐसे में लोग उसको बदलने का मन बना लेते हैं.अगर आपके यहां भी कोई कूलर फूट या चटक गया है तो उसे कबाड़े में ना डालकर एमसील को उस जगह पर लगा दें. इससे वह जगह एकदम पत्थर की तरह हो जाएगी और वहां से पानी लीकेज नहीं होगा.

मोटर को करें चेक

आपका कूलर अगर पुराना है तो उसकी मोटर को चेक करें.अगर मोटर सही है तो उसकी साफ सफाई करें. जिससे उसके ऊपर से धूल मिट्टी हट जाए और वह सही से चल सके.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Watermelon:तरबूज खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, बिना काटे पता करें तरबूज मीठा है या नहीं

Watermelon: गर्मियों के दिनों में बाजारों में तरबूज की बहार होती है. ऊपर से हरे और अंदर से लाल रंग के तरबूज खाने में मीठे होते हैं. तरबूज का जूस भी स्वादिष्ट लगता है. स्वास्थ्य के लिए तरबूज फायदेमंद होता है.

शरीर को अंदर से रोग मुक्त करने और गर्मियों में होने वाली समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए तरबूज खाना चाहिए. लेकिन कई बार जब आप तरबूज लेने बाजार जाते हैं, तो ऐसा तरबूज खरीद लेते हैं, जिसका स्वाद फीका होता है. इस तरह के तरबूज को खाने से कोई स्वाद महसूस नहीं होता और पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं. ऐसे में तरबूज खरीदते समय कुछ टिप्स को अपनाकर आप मीठे तरबूज की पहचान कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि तरबूज खरीदते समय आपको किन बातों को रखना चाहिए ध्यान –

मीठे तरबूज की ऐसे करें पहचान (Watermelon)

तरबूज खरीदते समय अगर मीठे तरबूज की पहचान करनी हो तो उसे हाथ में पकड़कर दूसरे हाथ से थपकी मारें. तरबूज से आने वाली आवाज से पहचान सकते हैं कि वह पका हुआ है या कच्चा. अगर तरबूज से टप टप की आवाज आती है, वह पका माना जाता है. तरबूज को थपथपाने से अगर तेज आवाज आती है तो वह पका होता है और अगर आवाज धीमी होती है, तो उसे कच्चा मान सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Summer Fruits: गर्मियों में आपको हाइड्रेट रखेंगे ये फल,कूल रहने के लिए डायट जरूर

धारीदार तरबूज में अगर गाढ़ी हरी लाइनें बनी होती हैं और बीच में हल्की हरी धारियां हों, तो इस तरह के तरबूज मीठे हो सकते हैं. अधिक डार्क और चटक रंग वाले तरबूज मीठे होते हैं.

हर तरबूज में ऊपरी ओर हल्का पीला रंग होता है. यह फल के जमीन पर लगे हुआ भाग होता है. इस पीले भाग का रंग जितना गाढ़ा होगा, उतना वह मीठा होगा. वहीं हल्का पीला रंग या सफेद रंग होने पर तरबूज कच्चा होता है. प्लेन छिलके वाले तरबूज में छोटे साइज के तरबूज खरीदें, ये मीठे हो सकते हैं.

तरबूज को अपनी नाप के अनुसार भारी होना चाहिए. इससे मालूम होता है कि वह पानी से भरा हुआ है और अच्छा व पका है. अपने तरबूज के वजन की तुलना एक दूसरे उसी नाप के तरबूज के वजन के साथ करें – दोनों में से ज्यादा भारी तरबूज ज्यादा पका हुआ होगा. ये सलाह करीब करीब सब फल और सब्जियों के लिए उचित है.

बाजार में जो चमकदार तरबूज आप देखते हैं, वे आपके विचार से उतने ही आकर्षक हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में वे लाल और मीठे नहीं होते हैं. तो सबसे पहले, जितना संभव हो उतना भारी तरबूज चुनें क्योंकि एक तरबूज औसतन 92% पानी होता है, जो इसे इतना रसीला बनाता है. यानी पानी जितना भारी होगा. उसके बाद देखें कि कौन पीला और दागदार दिख रहा है. अगर तरबूज पका हुआ है तो उस पर खेत के दाग लग जाने चाहिए. तरबूज के एक तरफ एक बड़ा, पीला धब्बा होना चाहिए. क्‍योंकि तरबूज बेल पर पकने में अधिक समय लेते हैं, वे पीले हो जाते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aadhaar: आधार कार्ड में आपकी फोटो नहीं है अगर साफ,तो ऐसे होगी चेंज,जानें पूरा प्रोसेस

0

Aadhaar: आधिकारिक तौर पर आज के समय में आधार कार्ड के बिना आज कोई भी काम नहीं हो सकता है. आज के समय में आधार कार्ड का बनवाना सभी के लिए अनिवार्य हो चुका है.लेकिन आधार कार्ड बनने के बाद ये समस्या देखने में आती है कि लोगों के फोटो आधार कार्ड में साफ नहीं आते हैं और इसकी वजह से लोगों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है.इसलिए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप आधार कार्ड पर अपनी फोटो को आसानी से बदल सकते हैं.तो चलिए करते हैं शुरू.

Aadhar

ऐसे बदलें आधार कार्ड में फोटो

आधार कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया ऑफलाइन होती है. बता दें आपके आधार कार्ड की तस्वीर बदलने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी.

100 रूपए का करना होगा भुगतान

इसके बाद अब आपको आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrollment Center) में जाना होगा और फॉर्म जमा करना होगा. वहां आपकी एक नई फोटो ली जाएगी.फॉर्म के साथ आपको शुल्क के रूप में जीएसटी के साथ 100 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान के बाद आपको एक पावती पर्ची (acknowledgement slip) के साथ-साथ एक Update Request Number (URN) मिलेगी, जिससे आपको आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक करने में मदद मिल सकती है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल