Home Blog Page 793

Gold Silver Price Today: सोना- चांदी सस्ते हुए या महंगे,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही थी.लेकिन आज सोने और चांदी का भाव स्थिर है.आज यानि 17 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56090 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61180 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61190 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56090 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 56090 रूपए रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61030 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61180 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56090 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 56090 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61180 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 61180 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें: Pan Card क्या होता है और किन कामों में लगाना होता है जरूरी,पढ़ें पूरी जानकारी

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 17 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 78500 रूपए प्रति किलोग्राम है.जिसका भाव कल भी 78500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

OnePlus के इस Smart TV की पहली सेल हुई शुरू,मिल रहा है बंपर डिस्काउंट,देखें पूरी डिटेल

0

OnePlus: टेक कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में एक के बाद एक स्मार्ट टीवी को लॉन्च करती जा रही है.हाल ही में कंपनी ने OnePlus TV 40 Y1S को देश में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसकी पहली सेल शुरू कर दी है. वनप्लस की इस स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 20W स्टीरियो स्पीकर के साथ शानदार फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को बजट रेंज में पेश किया है.आइए आपको इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसे 40 इंच की डिसप्ले के साथ पेश किया गया है.स्मार्ट टीवी की स्क्रीन का फुल एचडी 1920×1080 पिक्सल रेजोलूशन देती है. स्क्रीन के तीन तरफ पतले बैजल इसकी डिजाइन को बेहद आकर्षक बनाते हैं.वनप्लस की इस स्मार्ट टीवी में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडिया टेक MT9216 प्रोसेसर दिया गया है.

Oneplus
image sours google

रैम और कनेक्टिविटी

वहीं स्मार्ट टीवी में Mali G32 GPU ग्राफिक्स दिया गया है. स्मार्ट टीवी में रैम की बात की जाए तो इसमें 1GB रैम और 8 GB स्टोरेज दिया गया है.स्मार्ट टीवी में विशेष खासियत ये दी गई है कि इसे यूजर अपने स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं.वही कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाईफाई, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, सी टाइप पोर्ट, ब्लूटूथ जैसे फीचर उपलब्ध हैं.

कीमत और ऑफर्स

OnePlus TV 40 Y1S स्मार्ट टीवी की कीमत की बात की जाए इसे कंपनी ने ₹21999 की कीमत में बाजार में पेश किया है. अगर ग्राहक से आईसीआईसी डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो उन्हें 1500 रुपए की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी. OnePlus TV 40 Y1S को वनप्लस स्टोर के अलावा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Government Jobs: इस राज्य के पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती,10वीं पास कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें डिटेल

0

Government Jobs: पुलिस की तैयारी कर रही महिलाओं के लिए गुड न्यूज! पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान के तहत आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2023 से शुरू हो जायेंगे. जिसमें कुल 1420 पदों को भरा जाएगा. वहीं, उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे 22 मई से पहले आवेदन कर दें वरना आप पीछे भी छूट सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं.

Government Jobs
WB Police Recruitment 2023

पदों का विवरण

  • ओबीसी-ए – 57
  • ओबीसी-ए (ई.सी.) – 42
  • ओबीसी-ए (एचजी/एनवीएफ) – 29
  • ओबीसी-ए (नागरिक स्वयंसेवक) – 14
  • ओबीसी-बी – 43
  • ओबीसी-बी (ई.सी) – 28
  • ओबीसी-बी (एचजी/एनवीएफ) – 14
  • ओबीसी-बी (नागरिक स्वयंसेवक) – 14
  • अनारक्षित (खेल कोटा।) – 28
  • अनुसूचित जाति – 141
  • अनुसूचित जाति (ई.सी.) – 100
  • अनुसूचित जाति (एचजी/एनवीएफ) – 42
  • अनुसूचित जाति (नागरिक स्वयंसेवक) – 29
  • एसटी – 28
  • अनुसूचित जनजाति (ई.सी.) – 29
  • अनुसूचित जनजाति (एचजी/एनवीएफ) – 14
  • अनुसूचित जनजाति (नागरिक स्वयंसेवक) – 14
  • अनारक्षित (यूआर) – 343
  • अनारक्षित (ई.सी.) – 227
  • अनारक्षित (एचजी/एनवीएफ) – 113
  • अनारक्षित (नागरिक स्वयंसेवक) – 71
  • कुल पद – 1420

Government Jobs: आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम या अधिक उम्र वाले उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

जरूरी योग्यता

वैसे उम्मीदवार जो इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहती हैं, उनके पास पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होनी चाहिए. साथ ही उन्हें बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने आनी चाहिए. हालांकि, यह प्रावधान उन लोगों पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थाई निवासी हैं.

Government Jobs : चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार से सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा, जिसके बाद, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) लिए जायेंगे. इन राउंड में सलेक्ट होने के बाद अल बार फिर से लिखित परीक्षा ली जाएंगी. इसमें पास होने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2023: एयर इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम, मिलेगी अच्छी सैलरी

BSNL के ₹18 वाले प्लान ने छुड़ाए Jio -Airtel के पसीने,इतने दिन के लिए मिल रहा असीमित कॉलिंग और डेटा

0

BSNL Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढकर एक शानदार प्लान को लेकर आती रहती है.कीमत के मामले में बीएसएनएल ने सभी प्राइवेट नेटवर्क के छक्के छुड़ा रखे हैं. आज हम आपको BSNL के ऐसे कुछ प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिनमें यूजर्स को काफी फायदा दिए जा रहे हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

BSNL 18 Rs Plan

BSNL के 18 रूपए वाले प्लान की बात करें इसकी वैधता 2 दिन है. यूजर्स को इस प्लान के अंतर्गत असीमित कॉलिंग मिलती है और दोनों दिन में यूजर को 2 GB डाटा भी मिलता है.जब यूजर का डेटा खत्म होगा तो स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है.

BSNL
BSNL Recharge Plans (file Photo)

BSNL 87 Rs Plan

BSNL के 87 रूपए वाले प्लान में की वैलिडिटी 14 दिन होती है इस्लाम के अंतर्गत बीएसएनएल यूजर को 14 जीबी डाटा देता है यानी प्रतिदिन को एक जीबी डाटा मिलेगा इसके साथ ही उसको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है.

BSNL 99 Rs Plan

BSNL के 99 रूपए वाले प्लान में यूजर को 18 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान के अंतर्गत गुजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है उसके साथ साथ यूजर फ्री कॉलर ट्यून का भी लाभ उठा सकते हैं.

BSNL
BSNL Recharge Plans (file Photo)

BSNL 107 Rs Plan

बीएसएनएल के 107 रुपए वाले प्लान में यूजर को 35 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 200 मिनट की लोकल और एसटीडी वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. प्लान के अंतर्गत 3GB डाटा 35 दिनों के लिए दिया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sarkari Naukri 2023: एयर इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम, मिलेगी अच्छी सैलरी

0

Sarkari Naukri 2023: एयर इंडिया में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है. एयर इंडिया ने एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने अप्रेंटिस, जूनियर कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे AIASL की आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in पर जाकर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri 2023
Air India AITASL Recruitment 2023

जारी अधिसूचना के अनुसार, Air India AITASL Recruitment 2023 के लिए 495 पदों पर भर्ती किया जाना है. खास बात यह है कि इस भर्ती अभियान के तहत किसी भी प्रकार का एग्जाम नहीं लिया जायेगा. उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार और डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किए जायेगा. यह भर्ती (Air India AIASL Recruitment) एक निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ₹50हजार से कम कीमत पर घर लें जाए ये चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटर, बच्चे देखते ही हो जायेंगे खुश

Air India AIASL Recruitment के लिए याद रखने वाली तिथि

जिन उम्मीदवार ने योग्यता मानदंड को पूरा कर लिया है, वे 17 से 20 अप्रैल 2023 तक वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जारी अधिसूचना को ठीक से पढ़ें. ताकि आवेदन करते समय आपको किसी भी तरह की समस्या न उत्पन्न हो.

Sarkari Naukri 2023: आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. हालंकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सरकारी दिशानिर्देशों के आधार पर आयु में छूट दी जायेगी.

17-20 अप्रैल तक होगी साक्षात्कार

विभिन्न रिक्तियों के लिए AIATSL वॉक इन इंटरव्यू 17 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किए जाने हैं. उम्मीदवारों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल पर समय पर रिपोर्ट करना होगा. ध्यान रहें, उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के लिए एचआरडी विभाग के कार्यालय, एआई यूनिटी कॉम्प्लेक्स, पल्लवरम छावनी, चेन्नई -600043 में रिपोर्ट करना जरूरी है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone Tips: गर्मियों में आपका फोन अगर होता है गर्म,तो इन बातों का रखें ख्याल,बढ़ेगी बैटरी की लाइफ

0

Smartphone Tips: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है इस मौसम में स्मार्टफोन के अक्सर गर्म होने की बातें सामने आती रहती हैं.जब स्मार्ट फोन गर्म हो जाता है तो उसकी बैटरी पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.कभी कभी ऐसा भी होता है स्मार्टफोन गर्म होकर फट जाता है. इसलिए आज हम आपको ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनका पालन करके आप अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचा सकते हैं.

फोन में आता है कूलिंग सिस्टम

फोन को गर्म होने से बचाने के लिए लिए यूजर को फोन को ठंडी जगह पर रखना चाहिए. स्मार्टफोन के अंदर उसे ठंडा करने के लिए कूलिंग सेंसर होता है.इसके साथ ही स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा फोन को ठंडा रखने के लिए थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया हुआ होता है.

ये भी पढ़ें: 27% के धांसू डिस्काउंट पर Portable AC को खरीदना का मिल रहा मौका,चालू होते ही जमा देगा आपकी बर्फ

Smartphone Tips
image Credit(Google)

गर्मियों में फोन को ना करें फुल चार्ज

स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिए फोन को 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि फोन चार्जिंग पर लगा होता है और यूजर स्मार्टफोन को चलाता रहता है.जबकि स्टडी में खुलासा हुआ है कि कभी भी चार्जिंग करते वक्त फोन को ना चलाएं और ना ही फोन को फुल चार्ज करें इससे बैटरी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और वो गर्म हो जाती है.

बैटरी कितनी होनी चाहिए चार्ज

हमेशा कोशिश करें कि स्मार्टफोन की बैटरी को 40 से 80% के बीच चार्ज रखें. इतना चार्ज रखने पर आपकी बैटरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और वह ज्यादा चलेगी. अगर आपकी थोड़ी सी भी खत्म होती है तो उसे बार-बार चार्जिंग पर ना लगाएं. ये भी बैटरी की लाइफ और आपके चार्जिंग जैक के लिए अच्छा नहीं है.

गर्मियों में दिन में वीडियो चलाने से बचें

गर्मियों के दिन में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बैटरी में ज्यादा हीट पैदा हो जाती है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि बैटरी गर्म होकर फट जाती है. इसलिए कोशिश करें कि दिन में अपने स्मार्टफोन पर वीडियो ना देखें इससे आपका फोन कम गर्म होगा और आपकी बैटरी की लाइफ ज्यादा होगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

₹50हजार से कम कीमत पर घर लें जाए ये चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटर, बच्चे देखते ही हो जायेंगे खुश

0

Cheapest Electric Scooter: वर्तमान समय में पेट्रोल, डीजल इंजन के अपेक्षा लोग इलेक्ट्रिक गाडियां लेना पसंद करते हैं. किंतु इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत काफी अधिक होती है, जिस वजह से कम आय वाले व्यक्ति इसे नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में अगर आपका भी सपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का है, लेकिन कम बजट के कारण नहीं ले पा रहे हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस खबर में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेगा. यह स्कूटर आपको 50 हजार से कम कीमत में आपको मिलेगा. जिसे आप आराम से खरीद कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं इन स्कूटर के बारे में

Ujaas Ezy Electric Scooter-Cheapest Electric Scooter

Cheapest Electric Scooter
Ujaas Ezy Electric Scooter

यह स्कूटर उजास इलेक्ट्रिक कंपनी की लोकप्रिय और हाई डिमांडिंग स्कूटर में से एक है. कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है. जिसमें 48 वोल्ट का लॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 100V की पावर और 25mm टॉर्क जेनरेटर करने में सक्षम है. इस स्कूटर को आप मात्र ₹32000 एक्स शोरूम की कीमत पर घर ले जा सकते हैं. यह सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय करता है. ऐसे में आप इसे बहुत ही आराम से खरीद सकते हैं.

lohia oma Star electric scooter-Cheapest Electric Scooter

Cheapest Electric Scooter
lohia oma Star electric scooter

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर lohia oma Star electric scooter का नाम आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 48000 रुपए तय की गई है. ऐसे में अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदते हैं तो यह आपको कई एडवांस फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ मिलेगी. इसमें 48 वोल्ट की बैटरी दिया गया है जिसके साथ 250 वाट का मोटर को जोड़ा गया है जो इसे पावर देने का कार्य करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय करती है.इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Warivo motors queen electric scooter

Cheapest Electric Scooter
Warivo motors queen electric scooter

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर Warivo motors queen electric scooter का नाम आता है. ग्राहक इसके धांसू रेंज की वजह से काफी पसंद करते हैं. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100KM की दूरी तय करने में सक्षम है. कम्पनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹48000 तय किया है. खास बात यह है कि यह स्कूटर अधिक वजन ढोने के लिए भी सही है. ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को लेते हैं, तो कम कीमत के साथ साथ चलाने में भी कम खर्च आयेंगे.

Note: आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन तीनों स्कूटर को आप कंपनी के वेबसाइट या नजदीकी डीलर से संपर्क कर खरीद सकते हैं..

ये भी पढ़ें: मात्र ₹2,173 में खरीदें धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर,एक साथ मिलेंगे ढेरों फीचर्स, सिंगल चार्ज में मिलेगा 120KM रेंज

मात्र ₹2,173 में खरीदें धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर,एक साथ मिलेंगे ढेरों फीचर्स, सिंगल चार्ज में मिलेगा 120KM रेंज

0

iVOOMi Eco Electric Scooter: क्या आप भी किसी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के तलाश में है, जो सिंगल चार्ज में धांसू रेंज ऑफर करती है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज हम आपको एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो जबरदस्त रेंज के साथ साथ कमाल के फीचर्स से लैस है. लेकिन इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 50 हजार से लेकर 85 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे. क्योंकि अगर आप भी इस बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो इसमें आपको 100 से 120 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाती है.

iVOOMi Eco Electric Scooter
iVOOMi Eco Electric Scooter

आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो अपनी रेंज के लिए ग्राहकों के बीच मशहूर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम iVOOMi Eco है, कंपनी की यह स्कूटर रेंज के साथ साथ जबरदस्त फीचर्स के साथ भी आती है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके खासियत के बारे में.

कैसे हैं इसके फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम और रियर में स्प्रिंग लोडेड टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम देखने मिलता है. स्कूटर को और मजेदार बनाने लिए इसमें इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन भी दिया गया है, जो राइडिंग के दौरान कंफर्ट प्रदान करता है.

दमदार बैटरी के साथ आती है यह स्कूटर

अगर बात करें इसके बैटरी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी बैक का इस्तेमाल किया है. इसमें आपको 60V, 34Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलेगा. यह सिंगल चार्ज में करीब 85 से 100 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करती है. इस स्कूटर को फास्ट चार्जर से 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 25KM/ph है.

कितनी है इसकी कीमत-iVOOMi Eco Electric Scooter

अगर आप इस स्कूटर को शो रूम से खरीदने जाते हैं, तो आपको करीब 71,999 रुपये देने होंगे. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 81,999 रुपये देने होंगे. आप चाहे तो इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं और इसके बारे में अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या है कम्पनी का फाइनेंस प्लान-iVOOMi Eco Electric Scooter

अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन बजट साथ नहीं दे रही तो आप कंपनी द्वारा दी जा रही फाइनेंस प्लान का भी लाभ उठाकर इस स्कूटर को कम कीमत में खरीद सकते हैं. अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको करीब 8 हजार रुपए डाउन पेमेंट करने होंगे. बाकी के पैसे आपको कोई ऑनलाइन बैंक फाइनेंस कर देती है. अगर आप इसे लोन पर लेते हैं तो आपको हर महीने ₹2,173 ईएमआई भरने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: जल्द ही मार्केट में दस्तक देगी देश की पहली EVA Solar Car, बिना चार्ज किए हर दिन फैमिली के साथ कर सकते हैं सैर

जल्द ही मार्केट में दस्तक देगी देश की पहली EVA Solar Car, बिना चार्ज किए हर दिन फैमिली के साथ कर सकते हैं सैर

0

EVA Solar Car : हाल ही में पुणे स्थित स्टार्टअप कंपनी वायवे मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने सोलर इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया था. तब से ग्राहकों के बीच इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. लोग इस 3 सीटर मिनी कार के दीवाने होते चले जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस सोलर कार के फैन हो गए हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है. जिसका नाम कम्पनी ने ईवा रखा है.

EVA Solar Car
EVA Solar Car

कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल तक लॉन्च कर देगी. वहीं, इसकी डिलीवरी साल के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है. दरअसल, यह कार दिखने में जितनी छोटी है, उतने ही इसमें खासियत छिपे हुए हैं. इस कार के छतरी पर 150W के सौर पैनल लगे होंगे, जो हर दिन 10 से 12KM तक का सफर आसानी से तय कर सकती है. साथ ही इसमें मौजूद 14kWH बैटरी 250km तक की रेंज देने में सक्षम होगी.

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने

वायवे के सीईओ नीलेश बजाज ने इस कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमने इस कार को दैनिक कार्यों के लिए बनाया है. क्योंकि ज्यादातर भारतीय ग्राहक अपने निजी गाड़ी से अधिकतम 30Km तक का सफर तय करते हैं, ऐसे में अगर सोलर पैनल की मदद से वह प्रतिदिन 10km की दूरी तय करते हैं, तो चार्जिंग कोस्ट कम आयेगी. यानी, आप बिना चार्ज किए इसे फैमिली के साथ 10km तक सैर करने आसानी जा सकते हैं. इसके अलावा यह कार कम जगह जैसे ट्रैफिक, संकीर्ण रास्तों पर चलने के लिए काफी बढ़िया है.

ये भी पढ़ें: Ola, Ather की खटिया खड़ा करने आ गई Yamaha की धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स में अच्छे अच्छे को देगा मात, जानें

3 सीटर है ये कार-EVA Solar Car

जैसा की मैंने ऊपर ही बताया कि, कम्पनी ने इस कार को रोजाना के कार्यों के लिहाज से बनाया है. इस मिनी कार में दो वयस्कों और एक बच्चे आराम से सफर कर सकते हैं. इसके अलावा इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे पार्क करते टाइम अन्य कार की अपेक्षा यह कम जगह लेगी. वायवे की वेबसाइट के अनुसार, यह कार सिर्फ 5 सेकंड में 0-40 km प्रति घंटे की रफ्तार के साथ शहर ड्राइविंग को मजेदार बनाती है.

बस 45 मिनट में होगी चार्ज-EVA Solar Car

कम्पनी का दावा है कि, ईवा अच्छे बैटरी पैक के साथ आती है. इसमें कंपनी ने एक्टिव लिक्विड कूलिंग बैटरी का इस्तेमाल किया है. साथ ही इस कार में बैटरी थर्मली स्टेब्ल भी मौजूद है, जो मौसम के हिसाब से अपना कमाल दिखाती है. वहीं, इसके चार्जिंग को लेकर बात करें, तो इस कार को सोलर पैनल से भी चार्ज किया जाता है. जैसे कार सड़क पर चल रही हो या कहीं धूप में खड़ी हो आदि. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक बैटरी भी मौजूद है. जिसे नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 घंटे का समय लगता है, वहीं फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 45 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pan Card क्या होता है और किन कामों में लगाना होता है जरूरी,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Pan card: पैन कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. पैन कार्ड की अनिवार्यता को सरकार के इस फैसले से बखूबी समझा जा सकता है कि सरकार ने 30 जून 2023 तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. 30 जून के बाद अगर कोई पैन कार्ड धारक आधार से अपने पैन को लिंक करवाएगा तो उसे 1000 रूपए देने होंगे और अगर शुल्क देकर भी उसने लिंक नहीं करवाया तो उसका पैन कार्ड केवल एक प्लास्टिक का कार्ड बन कर रह जाएगा.

क्या होता है पैन नंबर

पैन कार्ड के ऊपर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर पड़ा होता है जिसे आयकर विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा.जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है. पैन कार्ड पर पड़े इस नंबर की मदद से आयकर विभाग टैक्स में चोरी और पारदर्शी लेन-देन को सुनिश्चित करता है. वर्ष 2005 से आयकर विभाग द्वारा जारी किसी चालान को भरने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है.

Pan Card
Pan Card

इन कामों में लगता है पैन कार्ड

– इनकम टैक्स जमा और रिटर्न करने के लिए
– बैंक अकाउंट खोलने के लिए
– FD आदि स्कीम में निवेश के लिए
– लोन आदि लेने के लिए
– प्रॉपर्टी,वाहन आदि खरीदने के लिए
– इंश्योरेंस आदि के लिए
– 5 लाख से ज्यादा की संपति,आभूषण आदि की खरीद पर

कितनी दिन होती है वैधता

आयकर विभाग द्वारा पेन कार्ड जारी होने के बाद उसकी वैधता लाइफटाइम तक के लिए होती है.पूरे जीवन में एक व्यक्ति सिर्फ एक बार पैन कार्ड बनवा सकता है.अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाता है तो वो अवैध होता है और कानूनन अपराध होता है. आयकर विभाग को किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पेन कार्ड होने की जानकारी अगर हो जाती है तो वह उस पर 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने में आई बड़ी गिरावट,जानें अपने शहर में सोने- चांदी का ताजा भाव

PAN Card
PAN Card (Image Credit- File Photo)

पैन कार्ड को आधार से ऐसे करें लिंक

– इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.
– साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा.
– ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है.
– ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा.
– OTP को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

इस तरह चेक करें आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं

www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
– सबसे ऊपर ‘Quick links’ हेड में जाकर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए.
– इसके बाद स्क्रीन पर एक नया ओपन होगा.
– इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक होगा जिस पर लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
– हाइपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होंगी.
-अब ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

जिन लोगों को इससे छूट मिली हुई है उसमें असम, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है वो शामिल हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें