Home Blog Page 792

लॉन्च से पहले ही vivo X Filip और Vivo Fold+2 के फीचर्स का हुआ खुलासा,इन शानदार खासियत से होंगे लैस

0

Vivo के दो फोल्डेबल फोन vivo X Filip और Vivo Fold+2 का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस को खुशखबरी देते हुए कम्पनी ने बता दिया है कि आने वाली 20 अप्रैल को विवो के दोनों फोन लॉन्च होंगे. कंपनी ने इसकी अधिकारिक घोषणा भी कर दी है.बता दें विवो फोल्ड प्लस को कंपनी पिछले साल सितंबर में लॉन्च कर चुकी है. जिसकी अपडेट वर्जन विवो फोल्डर प्लस 2 को कंपनी 20 तारीख को लांच करेगी.vivo X Filip कंपनी का पहला फ्लिप होने वाला स्मार्टफोन होगा.

Vivo Fold+2 फीचर्स

लीक्स के मुताबिक Vivo Fold+2 स्मार्टफोन में बड़ी सैमसंग E6 एमोलेड 8.03 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120hz और पिक्सेल रेजलूशन 2160×1916 होगा. जबकि इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स होगी. वही इस स्मार्टफोन की दूसरी डिस्प्ले 6.53 इंच की होगी.

प्रोसेसर

सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस दिया गया है. इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.जबकि पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स होगी.Vivo Fold+2 में प्रोफ़ेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होगा.

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही vivo X Filip और Vivo Fold+2 के फीचर्स का हुआ खुलासा,इन शानदार खासियत से होंगे लैस

Vivo X Flip and Vivo Fold + 2
Vivo X Flip and Vivo Fold + 2

कैमरा

स्मार्टफोन में अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें 50 साल का सोनी IMX866 कैमरा,50MP का मैन कैमरा और 12 MP का तीसरा लैंस होगा. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4800 एमएच की बैटरी होगी जिसे 120 W वायर और 50 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा.

vivo X Filip फीचर्स

वहीं vivo X Filip स्मार्टफोन में 6.8 इंच की अमोलेड डिस्पले आ सकती है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120hz होगा. स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन प्रोसेसर होगा.फोन को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड फोन टच OS पर संचालित होगा.

कैमरा

स्मार्टफोन में डबल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.

बैटरी और कीमत

इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4400 mAh की बैटरी होगी जिसे 44 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जैसे ही फोन लांच होंगे जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Arabic mehndi designs: ईद के अवसर पर जरूर ट्राई करें ये अरेबिक मेहंदी की ये स्टालिश डिजाइन्स, हर कोई देखता ही रह जायेगा

Arabic mehndi designs: ईद नजदीक आ गया है, जिसमें सभी महिला, लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए तरह तरह के स्टाइलिश मेकअप करेंगी, जिसमें मेंहदी भी शामिल है. आप भले ही कितना भी सज संवर लो जब तक हाथों में मेंहदी न चढ़े, खूबसूरती दिखता ही नहीं है. ऐसे में क्यों न इस बार पारंपरिक डिजाइन से हट कर ट्राई कुछ अलग ट्राई किया जाएं? साथ ही, अगर आपके पास टाइम की कमी है तब तो जो डिजाइन्स हम आपके लिए लाए हैं, वे आपके बहुत काम आने वाली हैं. चलिए कुछ अरेबिक मेहंदी डिजाइन को देखते हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: कम समय में चाहिए लंबे,काले और घने बाल, तो ट्राई करें ये अनोखा टिप्स, कुछ ही दिनों में मिलेगा फायदा

हाथ की उल्टी तरफ लगाएं ये डिजाइन

अगर आप फुल पत्तियों वाली डिजाइन की तलाश में हैं कि तो आप इस डिजाइन को तलाश सकती है. ये काफी ईजी है और फटाफट लग जाएगी.

आधे हाथ वाली डिजाइन

अगर आप आधे हाथ में ही मेंहदी करने की शौकीन है तो यह डिजाइन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. यह दिखने में खूबसूरत लगने के साथ साथ लगाने में काफी आसान होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hair Care Tips: कम समय में चाहिए लंबे,काले और घने बाल, तो ट्राई करें ये अनोखा टिप्स, कुछ ही दिनों में मिलेगा फायदा

Hair Care Tips: किसी भी महिला की खूबसूरती की खूबसूरती उसके बालों से होती है. हम में से ज्यादातर महिला लंबे, काले और घने बाल रखना पसंद करती है. महिलाएं अपने बालों का खास ख्याल रखने के लिए मार्केट में मिल रहे कई महंगे प्रोडक्ट्स, शैंपू, हेयर कंडीशनर आदि का उपयोग करती है. किंतु कई बार इससे बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाता है. ऐसे में आपको अपने बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.

Hair Care Tips
Hair Care Tips

अगर आपके बाल भी बहुत अधिक टूट रहे हैं और मार्केट में मिल रहे तरह तरह के प्रोडक्ट्स को लगाकर परेशान हो गए हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आप घर बैठे कुछ आसान और बेहद कॉमन हेयर रूटिन के जरिए अपने बालों को हेल्दी और स्ट्रांग (Healthy and Strong Hair) बना सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ आसान हेयर टिप्स के बारे में…

ये भी पढ़ें: White Hair Problems: उम्र से पहले बाल हो गए हैं सफेद तो न हों परेशान, इन घरेलू नुस्खों से होगा समाधान

हेल्दी फूड्स डाइट में करें शामिल

आप बालों में कितना भी महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लो, लेकिन अगर आप सही डाइट फॉलो नहीं करते हैं, तो आपके बाल के लिए यह बिलकुल भी फायदेमंद नहीं होगा. बालों को मजबूत बनाने के लिए हेयर केयर के साथ डेली रूटीन में हेल्थी डाइट को शामिल करना बहुत जरूरी है. आप आयरन युक्त फूड जैसे हरी सब्जियों जरूर डाइट में शामिल करें.

इसके अलावा विटामिन-सी युक्त फूड जैसे कीवी, अमरूद, संतरा, ब्‍लैक बेरीज (Blackberries) आदि का सेवन करना बहुत जरूरी है. इससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं. इसके अलावा डेली डाइट में ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruit) का सेवन बहुत जरूरी है.इसके साथ ही प्रोटीन सोर्स फूड (Protein Source Food) जैसे दाल, अंडे और फिश (Fish) को भी डाइट में शामिल करना जरूरी है.

बालों में समय-समय पर लगाएं तेल-Hair Care Tips

कई बार लोग अपने बाल को स्टाइलिश और स्लिकी बनाने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल न करके केमिकल वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. जिसे बाल काफी डैमेज हो जाता है. गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग बालों में तेल नहीं लगाते हैं. लेकिन, ऐसी गलती भूलकर भी न करें. गर्मियों के दिन में बालों में तेल जरूर लगाएं. इसके साथ ही बालों की कम से कम 20 मिनट मालिश जरूर करें. आप अपने अनुसार किसी भी तेल का चुनाव करें और उसे बाल धोने से पहले अपने बालों में लगाएं.

अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी-Hair Care Tips

बालों को हेल्थ और मजबूत बनाने के लिए आपको कम से कम 8 घंटे के अच्छी नींद लेना जरूरी है. सोने से हमारे बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी रहती है. इसके साथ ही चिंता और तनाव से खुद को दूर रखें. ताकि आपके बाल काले, घने होने के साथ साथ कम टूटे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Innova EV की आहट से SUV सेगमेंट में मचा भगदड़, जानें लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक की डिटेल

0

Innova EV : भारतीय बाजार में टोयोटा अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है. इसके दमदार इंजन और लुक सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज करते आ रहा है. जिसमें के नाम टोयोटा इनोवा का भी है. ग्राहकों ने सालों से इस कार को खूब प्यार दिया है. किंतु बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए ग्राहक इसकी डिमांड इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी कर रहे हैं. जिस वजह से कंपनी इस एसयूवी को अब ईवी में लाने की तैयारी में है. ऐसे में चलिए इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Innova EV
Toyota Innova Crysta (Carwale)

हाल ही में इंडोनेशिया में Innova के इलेक्ट्रिक वर्जन (Innova EV) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया जा चुका है. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है. यह अपकमिंग एसयूवी को काफी कातिलाना लुक के साथ तैयार किया गया है, जिसे देखते ही ग्राहक इसके दीवाने हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें: ये e-Bike रेंज में निकली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाप,एक चार्ज में जा सकती है दिल्ली से शिमला

कैसा है इसका फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Innova EV कॉन्सेप्ट नई Zenix/Hycross पर बेस्ड नहीं है बल्कि इसे भारतीय बाजार में बिक्री रही इनोवा क्रिस्टा पर बेस्ड बनाया गया है. इनोवा इलेक्ट्रिक का डिजाइन मौजूदा क्रिस्टा के जैसा है. हालंकि टोयोटा ने इसमें कुछ इलेक्ट्रिक वाले डिजाइन एलिमेंट जोड़े हैं. इसके फ्रंट फेसिया में ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल और बिल्कुल नया फ्रंट बम्पर देखने को है. वहीं, हेडलैम्प सेटअप और लोगो पर नीला रंग दिखाई दे रहा है.

Innova EV : कीमत

बात इसकी कीमत की करें तो आपको जानकर यह निराशा होगी कि, कम्पनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी दी है. हालंकि की अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मौजूद मॉडल के अपेक्षा अधिक महंगा हो सकती है. इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

GK Questions : किस जीव ने पहली बार अंतरिक्ष में जाकर धरती का चक्कर लगाया था? जानें इंट्रेस्टिंग जवाब

0

GK Questions : आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, जनरल नॉलेज बहुत इंपॉर्टेंट होता है. हरएक एग्जाम, इंटरव्यू में इससे जुड़े प्रश्न आते हैं, जिस वजह से अभ्यर्थी इसपर अधिक फोकस करते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों में विज्ञान, भूगोल, भाषा, देश, विश्व, पुरस्कार, साहित्य, सोशल स्टडीज़ आदि जैसे विषय शामिल होते हैं. इसकी अच्छी तैयारी आपको एक ऊंचे मुकाम पर ले जा सकती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे, जिसे बार बार कंप्टीटीव एग्जाम में पूछा जाता है.

ये भी पढ़ें: BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में निकली बंपर भर्ती,10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

GK Questions
GK Questions

GK Questions :

प्रश्न- रूस में कुल कितने टाइम जोन हैं ?
उत्तर- रूस में कुल 11 टाइम जोन हैं.

प्रश्न- अंटार्कटिका में कुल कितने टाइम जोन हैं ?
उत्तर- 11 टाइम जोन

प्रश्न -सबसे अधिक टाइम जोन किस देश में हैं ?
उत्तर- रूस में

प्रश्न-साल 1990 में वर्ल्ड वाइड वेब यानी WWW का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर-टिम बर्नर्स ली ने

प्रश्न- वह कौन सा जानवर है जिसके पसीने का रंग लाल होता है ?
उत्तर- दरियाई घोड़ा यानी हिप्पो

प्रश्न- सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ?
उत्तर- शुक्र ग्रह.

प्रश्न- इंसान के कान में कुल कितनी अस्थियां होती हैं ?
उत्तर-तीन अस्थियां

प्रश्न-वह कौन सा जीव है जिसे भूकंप आने का पता पहले ही मालूम चल जाता है ?
उत्तर-सांप

प्रश्न-अंतरिक्ष में जाने वाला पहला जीव कौन सा था ?
उत्तर- लाइका नाम की कुतिया गई थी. जिसे सोवियत संघ ने 3 नवंबर 1957 को अंतरिक्ष में भेजा था.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

144 MP के धांसू कैमरे के साथ Nokia Magic Max जल्द होगा लॉन्च,डिजाइन में एप्पल को भी देगा मात,पढ़ें डिटेल

0

Nokia Magic Max: भारतीय बाजार में नोकिया (Nokia) एक ऐसी कंपनी रही है जिसने लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज किया है. अपनी उसी बादशाहत को कायम रखने के लिए Nokia एक के बाद एक शानदार फोन भारत में लाती जा रही है.अब कंपनी बहुत जल्द एक और बेहतरीन फोन Nokia Magic Max 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है. आइए आपको इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Nokia Magic Max 5G में डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.67 इंचस का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होगी.डिस्प्ले 120 गीगा HZ के रिफ्रेश रेट पेश करेगी.सिक्योरिटी के लिए इसमें गोरिल्ला Glass 7 का प्रोटेक्शन दिया जाने वाला है.

Nokia Magic Max
Nokia Magic Max (Source-Google)

रैम

स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के सपोर्ट के साथ बाजार में एंट्री लेगा. इसमें कंपनी 8 GB, 12GB, 16GB रैम और स्टोरेज 256/512 GB मिलने वाला है. फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 5G का लेटेस्ट प्रोसेसर इसमें प्रदान किया जाने वाला है.

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही vivo X Filip और Vivo Fold+2 के फीचर्स का हुआ खुलासा,इन शानदार खासियत से होंगे लैस

मिलेगा धांसू कैमरा

Nokia Magic Max 5G बेहद शानदार कैमरा से लैस होगा.स्मार्टफोन में 144 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ दो और कैमरा जो 64+48 MP के के होंगे,आने वाले हैं.वहीं वीडियो और सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसमें बैटरी की बात करें तो 7950 MAh लार्ज बैटरी प्रदान की जाने वाली है. जिसमें 180 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Nokia Magic Max
Nokia Magic Max

डिजाइन

Nokia Magic Max 5G के डिजाइन की बात की जाए तो संभावना है इसकी डिजाइन एप्पल से थोड़ी मिलती-जुलती आए. अगर ऐसा होता है तो यह फोन डिजाइन के मामले में लोगों द्वारा काफी पसंद किया जायेगा.

संभावित कीमत

इस फोन की कीमत के बारे में ऑफिशियल तौर पर कंपनी की तरफ से नहीं बताई गई है लेकिन माना जा रहा है. फोन की संभावित कीमत 44,900 रुपये तक हो सकती है.उम्मीद की जा रही है इस माह के अंत तक इस फोन को भारत में रेड, ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में उतारा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बूंदाबांदी,जानें किन राज्यों में होगी भारी बारिश

0

Weather Update: पहाड़ी राज्यों को छोड़कर पूरे देश में भीषण गर्मी पढ़नी शुरू हो गई है.दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों सहित बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. वही अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो इस क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. आज यानी 17 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. विशेषज्ञों के अनुसार 17,18 और 19 अप्रैल दिल्ली एनसीआर में बारिश होने का अनुमान है. आइए मौसम विभाग की इस संबंध में जारी की गई जानकारी के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली एनसीआर में आज से शुरू हो सकती है बारिश

दिल्ली एनसीआर में हो सकता है कि आज हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिले और 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश भी हो सकती है. हो सकता है कि बारिश के साथ साथ आंधी चल सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार संभावना व्यक्त की जा रही है कि 18 अप्रैल को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश,और जम्मू कश्मीर में 17 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: चिंता में रेलवे,ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट,पढ़ें पूरी खबर

पश्चिम बंगाल में बंद हुए स्कूल कॉलेज

बढ़ती गर्मी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

Weather Update
Weather Update

भीषण गर्मी से पस्त हुआ उड़ीसा

उड़ीसा में गर्मी के इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया है. वहीं उड़ीसा के ही बारीपदा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है.वही महाराष्ट्र गोवा मैं भी हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण के राज्य कर्नाटक केरल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अगले सप्ताह हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान पहुंचा 42 डिग्री

वही राजस्थान में भी लगातार तापमान में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है राजस्थान का श्री गंगानगर जिला सबसे ज्यादा गरम रहा श्रीगंगानगर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है वहीं बाड़मेर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. राजस्थान में भी संभावना है की अट्ठारह 19 अप्रैल को हल्की बारिश हो और तेज आंधी चल जाए.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये e-Bike रेंज में निकली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाप,एक चार्ज में जा सकती है दिल्ली से शिमला

0

FUELL Fluid 2 e-Bike : वर्तमान में जिस तरह इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर की डिमांड बढ़ी है, ठीक वैसी ही e-bike की भी काफी डिमांड बढ़ गई है. ग्राहक इसे काफी पसंद करते हैं, जिस वजह से नई कम्पनी को भी इससे प्रेरणा मिल रही है. इसी बीच FUELL कंपनी ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Fluid 2 और Fluid 3 को ग्लोबल मार्केट में लांच कर दिया है.

e-Bike
FUELL Fluid 2 e-Bike

इस e-bike में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा. साथ ही इसका लुक भी काफी शानदार बनाया गया है. खास बात यह है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 326 किलो मीटर तक रेंज ऑफर करती है, जो इस सेगमेंट की सबसे अधिक रेंज प्रदान करने वाली e-bike है. इस बाइक से व्यक्ति आराम से शिमिला से दिल्ली का सफ़र कर सकता है. इसमें 7-speed ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: ₹50हजार से कम कीमत पर घर लें जाए ये चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटर, बच्चे देखते ही हो जायेंगे खुश

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इस न्यू e bike के फीचर्स के बारे में तो, जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि कम्पनी ने इसे कई एडवांस फीचर्स को मिक्स कर इसे तैयार किया है. साथ ही यह बाइक आपको कई रंगों में देखने को मिलेंगे. वहीं, कम्पनी की दोनों बाइक में लगभग एक समान फीचर्स देखने को मिलते हैं. हालंकि Fluid 3 e-bike 177 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है तो वहीं Fluid 3S इलेक्ट्रिक बाइक में 326 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है.

Fluid-3 ई बाइक में सिंगल 1,000 W की 51.8V बैटरी दी गई है. बाइक्स में एल्यूमीनियम के फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. दोनों ही मॉडल्स में Tektro के हाइड्रॉलिक ब्रेक्स दिए गए हैं. इसमें गेट्स कार्बन बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है, जो किसी भी मेंटेनेंस भी नहीं मांगती है.इसके अलावा इसमें एप सपोर्ट भी मौजूद है, जो यूजर को राइडिंग के समय नोटिफिकेशन देगा. साथ ही इसके बाइक में होने वाली कुछ खराबी को अलर्ट करने वाला सिस्टम दिया गया है.

कितनी है इसकी कीमत

कंपनी के इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी जुलाई के महीने से शुरू हो जाएगी. इस कंपनी के Fluid 2 और 2S इलेक्ट्रिक बाइक कीमत 3999 डॉलर है जो कि भारतीय पैसे में कन्वर्ट करने पर ₹3,27,400 होते हैं. वहीं, Fluid 3 और Fluid 3S e bike की कीमत 3699 डॉलर है यानी भारत में इसकी कीमत 3,02,000 रुपए है.

FUELL Fluid 2 e-Bike : इसकी टॉप स्पीड

इनकी टॉप स्पीड की बात करें तो Fluid-2/Fluid-3 में 25km/h की स्पीड दी गई है. जबकि 2S और 3S मॉडल्स में 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड ऑफर कराई की गई है. वहीं, यह बाइक यूनाइटेड स्टेट्स में उपलब्ध है. भारत में इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में निकली बंपर भर्ती,10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

0

BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सीमा सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. ऐसे में इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल से बीएसएफ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किंतु फिलहाल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं. बता दें इस भर्ती अभियान के तहत 247 रिक्तियां भरी जा रही हैं. अधिक जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं.

BSF Recruitment 2023
BSF Recruitment 2023

जारी अधिसूचना के अनुसार, BSF bharti 2023 के तहत कुल 247 पदों पर भर्ती की जानी है. जिनमें से 217 पद हेड कॉन्सटेबल (रेडियो ऑपरेटर) एवं 30 पद हेड कांस्टेबल (रेडियो मकैनिक) के शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. जिसके लिए 22 अप्रैल से लिंक एक्टिव कर दी जाएगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई रहेगी.

ये भी पढ़ें: Government Jobs: इस राज्य के पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती,10वीं पास कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें डिटेल

BSF Recruitment 2023: जरूरी योग्यता

जिन उम्मीदवार ने 10वीं पास करने के बाद आईटीआई की ट्रेनिंग लिया है या जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स विषय के साथ 60 फ़ीसदी से अधिक अंक से परीक्षा पास किया है, वे आसानी से इस फॉर्म को भर सकते हैं.

BSF Recruitment 2023: आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25वर्ष होनी चाहिए. हालंकि आरक्षित श्रेणी को उम्र में छूट दी जायेगी.

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद वहां खुद को रजिस्टर करें और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को भरे.
  • अब आवेदन शुल्क जमा करके खुद का फॉर्म सबमिट करें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC: खत्म होगी टेंशन,आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं,ऐसे चुटकियों में लगेगा पता,जानें

0

IRCTC : रेलवे की 10 हजार से ज्यादा ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित किफायती और आनंददायक सफर करते हैं.इस सफर को करने के लिए लोगों के पास कंफर्म टिकट का होना जरूरी है. वैसे तो कई ट्रेनों में सामान्य के डिब्बे होते हैं. लेकिन अब बहुत सारी ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनमें रिजर्वेशन के द्वारा ही यात्री यात्रा कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसे जानकर आपको अपनी टिकट के बारे में चुटकियों में ये पता चल जाएगा है कि आपका टिकट वेटिंग में है तो उसके कंफर्म होने के कितने चांस है.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Railway Rule
image sours – google

ये स्टेप्स करें फॉलो

स्टेप 1. सबसे पहले ‘https://www.irctc.co.in/nget/train-search‘ खोलें।

स्टेप 2. मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करें या एक नया अकाउंट बनाएं.

स्टेप 3. फिर, Trains पर क्लिक करें और PNR Enquiry ऑप्शन चुनें.

स्टेप 4. अगले पेज पर PNR नंबर दर्ज करें और Get Status पर क्लिक करें.

स्टेप 5. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Click here to get confirmation chance’ ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें.

स्टेप 6. टिकट कंफर्म होने की संभावना के साथ एक नई पॉपअप विंडो खुलेगी. और इस तरह आपको पता चल जाएगा कि आपकी टिकट कंफर्म होगी या नहीं. इस जानकारी को दूसरों के साथ शेयर जरूर करें.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: चिंता में रेलवे,ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट,पढ़ें पूरी खबर

IRCTC
image sours google

चैटबोट की सुविधा का भी लें लाभ

इस समय लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग वेबसाइट से हर दिन रिजर्वेशन कराते हैं. इसके अलावा यात्री ऐप और स्टेशन के जरिए भी टिकट बुकिंग कराते हैं और कई बार वेबसाइट सही से काम न करने पर लोगों को समय पर टिकट नहीं मिल पाता है तो इसी को देखते हुए रेलवे ने चैटबोट की सुविधा शुरू की है. चैटबोट से ही रिजर्वेशन करा सकते हैं.आपको बता दें इस सुविधा में आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होगा, जितना आपको वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के लिए चार्ज देना होता है उतना ही चार्ज आपको चैटबोट पर देना होता है.

लगेगा इतना चार्ज

टिकट बुकिंग के समय आपको स्लीपर क्लास के लिए 10 रुपये और एसी क्लास के लिए 15 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपये और एसी क्लास के लिए 30 रुपये पे करने होते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें