Home Blog Page 787

Phantom V Fold 5G: टेक्नो के इस फोन ने उड़ाई सेमसंग की नींद, बेहद कम कीमत में हुआ लॉन्च

0

Phantom V Fold 5G : टेक्नो के द्वारा भारतीय मार्केट में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी के इस फोल्डेबल फोन को लेकर बीते काफी समय से तरह तरह के रूमर्स उड़ रहे थे लेकिन अब कंपनी बेहद कम कीमत पर फोल्डेबल फोन लॉन्च करके बाकी कंपनियों की नींद उड़ा दी है. हम आपको Tecno के Phantom V Fold 5G के बारे में ही बताने वाले हैं. तो चलिए जान लेते हैं क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत.

Phantom V Fold 5G फीचर्स

 Phantom V Fold 5G
image credit google

ये फोन 7.5 इंच 2K+LTPO डिस्प्ले के साथ आता है. दो वेरिएंट इसमें उपलब्ध हैं. जिनमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तो वहीं 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 88,888 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में 5000 Mah की बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. फोन एंड्रायड 13 पर काम करने में सक्षम है. यूजर्स के लिए पैरेलल विंडो, मल्टीपल विंडो, यूज़र स्पिलिट स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं. बेहतर पर्फोमेंस के लिए 4 नेनोमीटर फेब्रिकेशन के सपोर्ट पर बेस्ड MEDIATEK 9000+ 5G प्रोसेसर दिया गया है.

Phantom V Fold 5G कैमरा सेटअप

Phantom V Fold 5G
image credit google

Phantom V Fold 5G फोन में कमाल का कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट दो कैमरा दिए जाते हैं. रियर में मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल जो सुपर नाइट लाइट सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ में 50MP का टेलीफोटो लेंस प्रदान किया गया है. वहीं तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड मिलता है. फ्रंट में 32 और 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Inverter AC के नाम पर कैसे कंपनी कर देती है आपके साथ बड़ा खेल, और आपको नहीं चलता पता, जानें पूरा सच

कई वेरिएंट में हुआ लॉन्च

Tecno के इस फोन कई वेरिएंट में पेश किया गया है. बता दें कि, इस फोन को वॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराने के द्वारा पेश किया गया है. खुराना इंडिया में इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं. ये हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ather 450X vs 450 Pro Pack में कौन है आपके लिए बेस्ट, समझे पूरा अंतर

0

Ather 450X vs 450 Pro Pack : क्या आप भी किसी शानदार गाड़ी की तलाश में है? और समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सी स्कूटर आपके लिए बेस्ट है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम ऐसे दो स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने विश लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. जी हां! दरअसल, हाल ही में एथर ने अपनी सबसे सस्ती स्कूटर 450 प्लस मॉडल को बंद कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने मौजूदा 450एक्स को प्रो पैक (Ather 450X vs 450 Pro Pack) के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसके बाद से कंपनी अब सिर्फ 450एक्स मॉडल की बिक्री करती है. वहीं, कम्पनी ने एथर 450एक्स को 98,183 रुपये की कीमत पेश किया है वहीं, प्रो पैक की कीमत 1,28,443 रुपये तय की गई है.

Ather 450X vs 450 Pro Pack
Ather 450X vs 450 Pro Pack

Ather 450X vs 450 Pro Pack : फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, दोनों स्कूटर में कमाल के फीचर्स मौजूद है. एथर 450एक्स प्रो पैक में गाइड-मी-होम लाइट, ऑटो कट टर्न इंडिकेटर, ब्लूटूथ मौजूद है. वहीं इसमें 4जी कनेक्टिविटी, एक मल्टी कलर डैशबोर्ड व कनेक्टेड फीचर्स देखने को मिलता है. इसके अलावा प्रो पैक के साथ पार्क असिस्ट, राइडिंग मोड्स व हिल असिस्ट भी देखने को मिलता है.एथर 450एक्स में ग्रेस्केल डैशबोर्ड मौजूद है, जिसमे एक साथ कई कनेक्टेड स्मार्ट फीचर्स इंसर्ट होते हैं, जो इसे और भी शानदार और कमाल के बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Maruti Ertiga ने मार्केट में मचाया तहलका, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स से चुरा रही है सबका दिल,देखें डिटेल

Ather 450X vs 450 Pro Pack : बैटरी

अगर बात करें इन दोनों के मौजूद बैटरी के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 6.4 kWh का अधिकतम पॉवर व 26 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 146 किमी रेंज देने के सक्षम है. वहीं इसे फुल चार्ज होने में 15 से 20 घंटे लगते हैं.

वहीं, 450एक्स प्रो स्कूटर में भी 3.7 kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 146 किमी रेंज प्रदान करता है. इसका इंजन 6.4 kWh का अधिकतम पॉवर व 26 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है. हालंकि यह 80% चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लेता है. इसका इंजन जबकि इसे फुल चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है.

कितने साल का वारंटी ऑफर करती है कम्पनी

कंपनी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल का वारंटी ऑफर कर रही है. बता दें, कंपनी 450एक्स पर 30,000 किमी या 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है. वहीं, 450एक्स प्रो पैक पर 60,000 किमी या 5 साल की वारंटी ऑफर कर रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google Play Protect: अब फोन में कोई खतरनाक ऐप नहीं हो सकेगा इंस्टॉल,ये सेफ्टी टूल तुरंत करेगा अलर्ट,ऐसे करें शुरू

0

Google Play Protect: आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) हमारे लिए इतना अनिवार्य हो गया है कि इसके बिना हम बहुत सारे कामों की कल्पना नहीं कर सकते हैं. कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, इंटरनेट, सोशल मीडिया, आदि ऐसी चीजें हैं जिनके बिना हमारा काम नहीं चलता. इसलिए स्मार्टफोन की हमारी जरूरत का फायदा साइबर अपराधी भी आजकल खूब उठा रहे हैं. आजकल ऐसे मामले सामने बड़ी संख्या में आ रहे हैं कि साइबर ठगों द्वारा लोगों की गोपनीय और बैंक संबंधी जानकारियां चुराई जा रही हैं और उन्हें ठगा जा रहा है. इससे बचने के लिए गूगल ने प्ले स्टोर पर एक सेफ्टी टूल शुरू किया है.आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

ये टूल करेगा आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा

गूगल ने प्ले स्टोर पर सेफ्टी के लिए जिस ऐप को शुरू किया है. उसका नाम गूगल प्ले प्रोटेक्ट एप (Google Play Protect)है. ये ऐप यूजर के स्मार्टफोन में मालवेयर की पहचान करता है और उसके बाद उससे संबंधित जानकारी का नोटिफिकेशन उसे भेज देता है.

Google Play Store
Google Play Store

ऐसे करता है काम

ये ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल होने वाले प्रत्येक ऐप को चेक करता है.अगर आपको मोबाइल में इंस्टॉल होने वाला ऐप आपके स्मार्टफोन और आपके लिए खतरा है तो यह चेतावनी देता है इसके साथ साथ ये टूल आपके स्मार्टफोन में दिए हुए खतरनाक ऐप हुए डीएक्टिवेट करते हुए रिमूव मार देता है.

ये भी पढ़ें: Cooler लेने से पहले जरूर जान लें प्लास्टिक और मेटल के कूलर में वो फर्क,जो भविष्य में फायदेमंद होंगे साबित

ऐसे करें चेक

इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपके स्मार्टफोन के पास प्ले प्रोटेक्ट सर्टिफाइड होना चाहिए. आपके पास प्ले प्रोटेक्ट सर्टिफाइड है या नहीं. इसे चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा फिर सेटिंग पर जाना होगा जिसके बाद अब Abaut में इसके स्टेटस को देखा जा सकता है कि आपके पास यह है या नहीं.

Google Play Protect
smartphone

ऐसे करें शुरू

  • इस सेफ्टी फीचर को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा.

-उसके बाद टॉप में राइट कॉर्नर पर बनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.

  • उसके बाद प्ले प्रोटेक्ट पर टैप करें.
  • फिर सेटिंग पर टैप करें.
  • उसके बाद screen apps with play protect को turn on करें
  • उसके बाद दूसरे विकल्प improve Harmful App Detection फीचर को On करें.इस तरह आपका सेफ्टी फीचर शुरू हो जाएगा और खतरनाक एप्स आपके स्मार्टफोन को कोई हानि नहीं पहुंचा सकेंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Portable Cooler: गर्मी में भी ये पोर्टेबल कुलर निकलवा देगा आपके कंबल, कम दाम में मिलेगी कश्मीर जैसी ठंडक

0

Portable Cooler: आज हम आपको एक बेहतरीन Portable Cooler के बारे में बताने वाले हैं. ये कूलर आकार में भले ही छोटू सा है लेकिन कूलिंग के मामले में मंहगे मंहगे कूलरों को भी पीछे छोड़ देता है. इसे कहीं भी आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है. इस डिवाइस मार्केट में खूब खरीदा जा रहा है तो चलिए आप भी जान लीजिए आपके लिए कितना बेस्ट है ये छोटू सा स्टाइलिश कूलर.

गर्मी को कर देगा छुमंतर

Portable Cooler
image credit google

ये पोर्टेबल कूलर घर को एकदम ठंडा कर देगा, इसमें कूलिंग के लिहाज़ से 3 छोटे स्पीड़ फैन लगाए गए हैं. खास बात है कि ये सिर्फ 500 ML पानी से ही कई घंटे तक धूंआधार चलता रहता है. इसमें यूज़ के लिए कई मल्टीफंक्शन दिए गए हैं. साथ में Portable Cooler में एयर क्वालिटी के लिए एयर प्यूरिफायर दिया जाता है. ये कूलर एक मीडियम साइज के कमरे के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इसमें कंट्रोल सिस्टम भी प्रदान किया गया है.

Krooh Mini portable Air Cooler प्राइस

Portable Cooler
image credit google

इस बेहतरीन फीचर्स वाले कूलर को बाजार से महज़ 1500 रुपये की रकम चुकाकर खरीदा जा सकता है. ये पोर्टेबल डिवाइस ऑनलाइन भी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जहां इसकी कीमत लगभग मार्केट के आस पास ही पड़ जाती है. इसमें भी 3 स्पीड़ फैन कूलिंग के लिए लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Inverter AC के नाम पर कैसे कंपनी कर देती है आपके साथ बड़ा खेल, और आपको नहीं चलता पता, जानें पूरा सच

VVX Mini Portable Air Cooler

Portable Cooler
image credit google

इसके अलावा VVX Mini पोर्टेबल Air Cooler भी इस लिस्ट में शामिल है. इसे कार में ड्राइव करते वक्त आप यूज़ कर सकते हैं. ये छोटा सा फैन 7 डिग्री तक गर्मी को कम कर देता है. खास बात है इसको कहीं भी फिट किया जा सकता है. कीमत इसकी 2,000 रुपये है. इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pan card: घर बैठे कैसे चुटकियों में आसानी से बन सकता है आपका पैन कार्ड,जानें पूरा प्रोसेस

0

Pan card: पैन कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है.ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है.इसलिए आज हम आपको अप्लाई करने का वो तरीका बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पैन कार्ड को अप्लाई आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Pan Card
PAN Card (Credit-Google)

ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें: IRCTC का बड़ा निर्णय,अब इस आसान तरीके से चुटकियों में बुक हो सकेगी टिकट,पढ़ें पूरी जानकारी

क्या होता है पैन नंबर

पैन कार्ड के ऊपर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर पड़ा होता है जिसे आयकर विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा.जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है. पैन कार्ड पर पड़े इस नंबर की मदद से आयकर विभाग टैक्स में चोरी और पारदर्शी लेन-देन को सुनिश्चित करता है. वर्ष 2005 से आयकर विभाग द्वारा जारी किसी चालान को भरने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है.

इन कामों में लगता है पैन कार्ड

  • इनकम टैक्स जमा और रिटर्न करने के लिए
  • बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  • FD आदि स्कीम में निवेश के लिए
  • लोन आदि लेने के लिए
  • प्रॉपर्टी,वाहन आदि खरीदने के लिए
  • इंश्योरेंस आदि के लिए
  • 5 लाख से ज्यादा की संपति,आभूषण आदि की खरीद पर

कितनी दिन होती है वैधता

आयकर विभाग द्वारा पेन कार्ड जारी होने के बाद उसकी वैधता लाइफटाइम तक के लिए होती है.पूरे जीवन में एक व्यक्ति सिर्फ एक बार पैन कार्ड बनवा सकता है.अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाता है तो वो अवैध होता है और कानूनन अपराध होता है. आयकर विभाग को किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पेन कार्ड होने की जानकारी अगर हो जाती है तो वह उस पर 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Inverter AC के नाम पर कैसे कंपनी कर देती है आपके साथ बड़ा खेल, और आपको नहीं चलता पता, जानें पूरा सच

0

Inverter AC: गर्मियों के सीजन में एसी खूब खरीदा जाता है, क्यूंकि एक एसी ही है. जो भयंकर गर्मी से राहत दिलाने में मदद करता है. आमतौर पर मार्केट में दो तरह के एसी देखने को मिलते हैं. जिसमें से पहला होता है Inverter AC और दूसरा होता है नॉर्मल एसी. ज्यादातर लोगों को लगता है. जो इन्वर्टर एसी होता है उसको इन्वर्टर से चला सकते हैं जबकि नॉर्मल एसी को बिजली से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है. इसका अलग ही माझरा होता है, जिसके बारे में आज हम आपको डिटेल जानकारी देने वाले हैं.

ये होती है सच्चाई

दरअसल, आम धारणा यही है कि इन्वर्टर एसी को तो इन्वर्टर से यूज़ कर सकते हैं जबकि नॉर्मल एसी को ऐसे यूज़ नहीं कर सकते है. लेकिन इसका इससे कोई मतलब ही नहीं है. घर में लगे इन्वर्टर की क्षमता एक एयर कंडीशनर चलाने भर की भी नहीं होती है. जबकि कंपनियां एसी को इन्वर्टर एसी बताकर मार्केट में धड़ल्ले से सेल करती हैं. असल में इस पर लिखे इन्वर्टर शब्द का मतलब करंट, कंप्रेसर और रोटर को कंट्रोल करने से होता है और इसी तकनीक इन्वर्टर नाम दे दिया जाता है.

Inverter AC और नॉर्मल AC में अंतर

Inverter AC
image credit google

इन दोनों में अंतर की बात करें तो Inverter AC में टेम्परेचर बदलने के साथ ही कूलिंग में भी तुरंत चेंज देखने को मिल जाता है. जबकि नॉर्मल एसी में एक फिक्स तापमान पर ही कूलिंग सेट होती है. आसान भाषा में समझे तो कुछ घंटे चलने के बाद इन्वर्टर एसी खुद ही कम बिजली की खपत करने लग जाती है. वहीं नॉर्मल एसी को हर समय पर्याप्त बिजली की ही जरूरत पड़ती है. इस वजह से नॉर्मल एसी इसकी अपेक्षा ज्यादा बिजली की खपत करती है.

ये भी पढ़ें: IRCTC का बड़ा निर्णय,अब इस आसान तरीके से चुटकियों में बुक हो सकेगी टिकट,पढ़ें पूरी जानकारी

आपके लिए क्या है बेस्ट ऑप्शन

Inverter AC
image credit google

अब यहां सवाल आता है कि हमें कौन से एसी की तरफ रुझान दिखाना चाहिए. बता दें कि, नॉर्मल एसी इन्वर्टर एसी की तुलना में थोड़ा सस्ता आता है और बिजली की खपत भी अधिक करता है. जबकि इन्वर्टर एसी मंहगा आता है और कूलिंग के लिहाज से बेस्ट होता है. साथ में बिजली भी कम खर्च होती है. आप अपने बजट और सहुलियत के हिसाब से कोई सा भी एसी खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Ring Designs: सोने की अंगूठियों की लेटेस्ट डिजाइंस ने मार्केट में मचाया तहलका,लुक ऐसा कि देखते ही रह जायेंगे लोग

Gold Ring Designs: आजकल महिलाओं में गोल्ड की रिंग काफी पसंद है. वैसे तो महिलाओं को सोने के आभूषण काफी पसंद है लेकिन, उनमें से सबसे अधिक कोई चीज पसंद है तो वह है अंगूठी; महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए एक से बढ़कर एक लेटेस्ट रिंग्स पहनती है. हालंकि कुछ महिलाएं इनको खरीदने को लेकर काफी कन्फ्यूजन में रहती है कि कौन का डिजाइन उनके ऊपर अच्छा लगेगा? तो चलिए जानते हैं कुछ लेटेस्ट गोल्ड के डिजाइन में बारे में डिटेल से.

गोलाकार के डिजाइन

Gold Ring Designs
Gold Ring Designs

गोलाकार डिजाइन में बनी सोने की अंगूठी का यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरत दिखता है. आप इस डिजाइन के अंगूठी को 5 ग्राम में बनवा सकते हैं. इस रिंग्स को आप किसी भी पार्टी में पहन सकती है. साथ ही इसका डिजाइन इतना कमाल का है कि सबकी नजरें यही टिकी रहेगी.

ये भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप से चेहरे को प्रोटेक्ट करने के लिए अपनाएं ये Skin care routine, नहीं होगा कोई नुकसान

Gold Ring Designs : लाइटवेट गोल्ड रिंग

Gold Ring Designs
Gold Ring Designs

आजकल वेस्टर्न आउटफिट के साथ ज्यादातर लोग लाइटवेट रिंग्स पहनना पसंद करते हैं. क्योंकि यह दिखने के जितनी खूबसूरत है उससे कई गुना अधिक यह पतली होती है. ऐसे में अगर आप भी वजनदार रिंग को नहीं पहनना चाहते हैं तो आप आसानी से इसे पहन सकते हैं. आप इस रिंग को 4 से 5 ग्राम में बना सकते हैं. इस डिजाइन के रिंग को आप वेस्टर्न के साथ साथ ट्रेडिशनल आउटफिट पर भी पहन सकते हैं.

Gold Ring Designs : हार्ट शेप डिजाइन

Gold Ring Designs
Gold Ring Designs

यह डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है. ज्यादातर तर कपल इससे पहनना पसंद करते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चिलचिलाती धूप से चेहरे को प्रोटेक्ट करने के लिए अपनाएं ये Skin care routine, नहीं होगा कोई नुकसान

Skin care routine : वर्तमान समय में गर्मी का पर अपने सातवें आसमान पर है. जिसका असर हमारे हेल्थ के साथ साथ स्किन पर भी पड़ सकता है. इस मौसम में बिना किसी प्रोटेक्शन आपका चेहरा झुलस सकता है. जिसके बाद आपको घाव, जलन जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में जरूरी है की आप अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करें. आपके थोड़े से बदलाव इस समस्या से बचा सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं गर्मी में चिलचिलाती धूप से बचने के कुछ आसान उपाय.

Skin care routine
Skin care routine

मुंह ढक कर ही बाहर निकलें

इस चिलचिलाती धूप से बचने का सबसे आसान तरीका है कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो पूरे मुंह को कवर करके ही निकले. जिससे धूप का असर सीधे आपके स्किन पर नहीं होगा. इसके लिए आप किसी भी सूती दुपट्टा का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा आप टोपी का सहारा भी ले सकते हैं. यह आपको सनबर्न से प्रोटेक्ट करेगा.

ये भी पढ़ें: Mhendi Designs For Back Blouse : पीठ पर लगाएं मेहंदी की ये 3 डिजाइंस और सिंपल ब्‍लाउज को दें डिजाइनर लुक,देखें

Skin care routine: सनस्क्रीम का करें इस्तेमाल

गर्मियों के जब भी आप बाहर निकले तो निश्चित रूप से अपने चेहरे पर सनस्क्रीम लगाएं. यह आपको सनबर्न से बचाएगा. क्योंकि इसे स्किन पर लगाने के बाद चेहरे पर एक स्किन लेयर बन जाता है जो स्किन को सुरक्षा प्रदान करता है.

Skin care routine: दही का इस्तेमाल करें

वैसे तो गर्मी के दिनों में लोग दही का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं. लोग इसका लस्सी, दही, मट्ठा आदि बनाकर सेवन करते हैं, जिससे उनका शरीर ठंडा रह सके. इसके अलावा गर्मी के दिनों में दही स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. यह स्किन को अंदर से ठंडा रखता है. ऐसे में आप धूप से बचने के लिए इसका मदद लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC का बड़ा निर्णय,अब इस आसान तरीके से चुटकियों में बुक हो सकेगी टिकट,पढ़ें पूरी जानकारी

0

IRCTC: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं.यात्रा करने से पहले यात्रियों को टिकट बुक करवानी पड़ती है. कई बार आम यात्री को टिकट बुक करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.यात्रियों की इसी समस्या का हल करने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसा निर्णय लिया है जिससे अब आम यात्री आसानी से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.

टिकट बुकिंग के लिए नहीं पड़ेगी ऐप की जरूरत

एक आंकड़े के मुताबिक इस समय लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग वेबसाइट से हर दिन रिजर्वेशन कराते हैं.रेलवे के इस फैसले के बाद अब यात्रियों को अपनी टिकट बुकिंग (IRCTC Train Ticket Booking) कराने के लिए IRCTC App पर जाने की जरूरत नहीं है. अब बिना ऐप पर लॉग इन करे ही यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

ये भी पढ़ें: Vande Merto: वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद शहरों में जल्द दौड़ेगी वंदे मेट्रो,इतनी होगी स्पीड,पढ़ें पूरी ख़बर

IRCTC
image sours google

शुरू हुई चैटबोट सुविधा

फिलहाल यात्री ऐप, वेबसाइट और स्टेशन के जरिए भी टिकट बुकिंग कराते हैं. कई बार वेबसाइट सही से काम न करने पर लोगों को समय पर टिकट नहीं मिल पाता है तो इसी को देखते हुए रेलवे ने चैटबोट की सुविधा शुरू की है. अब यात्री चैटबोट से ही रिजर्वेशन करा सकते हैं.आपको बता दें इस सुविधा में आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होगा, जितना आपको वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के लिए चार्ज देना होता है उतना ही चार्ज आपको चैटबोट पर देना होता है.

नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

टिकट बुकिंग के समय आपको स्लीपर क्लास के लिए 10 रुपये और एसी क्लास के लिए 15 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपये और एसी क्लास के लिए 30 रुपये करने होते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehndi Designs For Back Blouse : पीठ पर लगाएं मेहंदी की ये 3 डिजाइंस और सिंपल ब्‍लाउज को दें डिजाइनर लुक,देखें

Mehndi Designs For Back Blouse : महिलाओं के श्रृंगार में मेंहदी का विशेष स्थान होता है. कोई महिला कितना भी सज संवर क्यों न लें जब तक वो मेंहदी न लगाएं श्रृंगार अधूरा लगता है. हालंकि, आज के इस युग में मेंहदी केवल हाथ या पैरों तक सीमित नहीं रह गया है. लोग इसे विभिन्न जगहों पर लगाकर अपनी खूबसूरती बढ़ाते हैं.

अक्सर हमने बाजुबंद, गले और कमर आदि पर हमने आभूषणों के स्‍थान पर मेहंदी डिजाइन को देखा है, मगर अब नए ट्रेंड के मुताबिक मेहंदी को ब्‍लाउज की बैक डिजाइन की तरह भी लगाया जा रहा है. खास बात यह है कि अगर आप इसे सिंपल ब्लाउज पर लगती है तो ब्लाउज को एक अलग ही लुक मिलता है. ऐसे में क्यों न इस ईद पर हाथों के साथ साथ ब्लाउज डिजाइन वाली मेंहदी को भी ट्राई किया जाएं.

Mehndi Designs For Back Blouse : बैक ब्लाउज डिजाइन

Mhendi Designs For Back Blouse
Mhendi Designs For Back Blouse

अगर आप बैकलेस ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं तो ऊपर तस्‍वीर में दिखाई गई मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. बैकलेस ब्‍लाउज में अगर आपने नेट फैब्रिक लगवाया है, तो आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं. साथ ही अगर आप घने मेंहदी नहीं लगाना चाहती तो आप सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन भी लगवा सकती है. अगर आप इस ईद ऐसा करती हैं तो आपकी सभी लोग आपकी खूबसूरती को निहारते रह जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Home decoration for Eid: ईद के मौके पर इस तरह सजाएं अपना घर, मेहमान तारीफ करते नहीं थकेंगे

बंद गला डिजाइनMehndi Designs For Back Blouse

Mhendi Designs For Back Blouse
Mhendi Designs For Back Blouse

अगर आपने ट्यूब स्‍टाइल ब्‍लाउज कैरी किया है तो आप ऊपर दिखाई गई तस्वीर के हिसाब से बंद गला मेहंदी का डिजाइन लगवा सकती है. यह ज्वैलरी स्टाइल मेंहदी आपके गला में ज्वैलरी वाला लुक देगा . साथ ही आपको गले में कुछ पहनने का भी झंझट नहीं रहेगा. बंद गला मेहंदी आपके शोल्डर और नेक को कवर करती है. आप अपने पसंद के हिसाब से लाइट या हैवी डिजाइन लगवा सकती है.

डीप गोल या वी-नेक ब्‍लाउज डिजाइन

Mhendi Designs For Back Blouse
Mhendi Designs For Back Blouse

अगर आप डीप राउंड नेक या फिर डीप वी-नेक का ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं, तो आप तस्वीर में दिखाई गई मेहंदी डिजाइन को चुन सकती हैं. आप इसका डिजाइन अपने ब्लाउज के अकॉर्डिंग सलेक्ट कर सकती है ताकि आपकी खूबसूरत खिल कर सामने आए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें