Home Blog Page 786

Activa छोड़ ग्राहकों ने किया TVs Ntorq 125 Race Edition के तरफ अपना रुख, तुरंत जानें इसकी खासियत

0

TVs Ntorq 125 Race Edition : वैसे तो मार्केट में टीवीएस मोटर की कई गाड़ियां मौजूद है, जो एक से बढ़कर एक कमाल के फीचर्स के साथ आती है. इसी बीच कम्पनी ने फिलीपींस में हो रहे Makina Auto Show में TVS Ntorq 125 का रेस एडिशन लॉन्च कर दिया है. ये स्कूटर सिग्नेचर एलईडी हेडलैंप और डीआरएल से लैस है. साथ ही कंपनी ने इसमें धांसू रेंज ऑफर किए हैं. इस स्कूटर का लुक भी काफी शानदार है. खास बात यह है कि स्कूटर सेगमेंट में मार्केट में राज करने वाली एक्टिवा 6G का हालत खराब करेगी यह. ऐसे में अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसे बारे में कुछ बहुत जानकी होनी चाहिए.

TVs Ntorq 125 Race Edition
TVs Ntorq 125 Race EditionTVs

कंपनी ने इस स्कूटर में TVS SmartXonnect ऑफर किया है, जो स्कूटर को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने में मदद करता है. इसकी मदद से राइडर कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स अनलॉक कर सकता है. इसमें 60 से अधिक फीचर्स मौजूद है, जिसे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है.कम्पनी ने रेस एडिशन को तीन रंगों में पेश किया है; मैट ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक रेड. वहीं इसके लुक को लेकर बात करें तो यह एक्टिवा को पीछे छोड़ कई गुना आगे बढ़ गई है, जिस वजह से ग्राहक इसके दीवाने हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bajaj Dominar को चित करने आ रही न्यू Hero Karizma, कातिलाना लुक के साथ युवाओं का लूट लेगी दिल

कैसा है इसका इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे 124.8cc सिंगल-सिलेंडर के साथ पेश किया है, जो 9.4PS पावर और 10.5Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है. खास बात यह है कि यह स्कूटर महज 9.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

कितनी है इसकी कीमत ; TVs Ntorq 125 Race Edition

अगर बात करें इसके कीमत के बारे mr तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने TVS Ntorq 125 Race Edition की शुरूरती कीमत 92,891 हजार रुपए तय की है. वहीं, इसमें भी अन्य स्कूटर की तरह फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें और भी बहुत खासियत देखने को मिलेगा.

किससे होगा मुकाबला ; TVs Ntorq 125 Race Edition

लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का मुकाबला मौजूदा होंडा एक्टिवा 6g से होने वाला है. यह 109.51cc इंजन के साथ आता है, जो 7.84ps पावर और 8.90एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है. इसकी शुरुआती कीमत 75,347 हजार रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 81,348 हजार रुपए तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Instagram New Feature: Instagram के ये फीचर्स मचा रहे हैं तबाही, आप भी कर लें जल्दी ऑन, तुरंत जानें तरीका

0

Instagram New Feature: एक ही इंटरफेस पर कोई भी एप्लीकेशन यूज़ करना बड़ी बोरियत वाला काम हो जाता है. खासतौर से जब बात इंस्टाग्राम की आती है तो लगता है. इसमें अब तो कुछ फीचर्स को जुड़ ही जाना चाहिए. तो बस इसी सिलसिले में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ फीचर्स Instagram ने एड कर दिए हैं. हम आपको इन्हीं नए आए फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जान लेते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

बदल गया रिप्लाई करने का तरीका

इस फीचर का इंतज़ार लंबे समय यूजर्स कर रहे थे तो इंस्टाग्राम ने भी उनकी सुनी और कुछ दिन पहले ही रिप्लाई देने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस फीचर को जोड़ा गया था. फिलहाल इससे चैट करने में एक नया अनुभव यूजर्स को देखने मिलता है. इसके जरिए आसानी से फाइल, फोटो, ऑडियो सेंड कर सकते हैं.

बिना चैटबॉक्स खोले कर सकते हैं चैट

वाकई इंस्टाग्राम का ये फीचर तगड़ा है. इसके जरिए बिना चैट बॉक्स ओपन किए ही किसी को भी रिप्लाई दिया जा सकता है. इसके साथ ही रील शेयर करने का तरीका भी बदल गया है. रील पर टैब करके भी शेयर की जा सकती है. जबकि पहले चैट बॉक्स जाकर ये सब करना पड़ता था.

सीक्रेटली भेज सकते हैं मैसेज

अगर आप चाहते हैं कि दोस्त को रील भेजा जाए और उसको पता भी न चले तो आपकी ये चाहत पूरी करता है. इंस्टाग्राम का नया फीचर. इसके जरिए आप लॉन्ग प्रेस करके रील सेंड करेंगे तो वह साइलेंटली चली जाएगी.

ये भी पढ़ें:  Protect Phones Form Malware Apps : कहीं आप भी तो नहीं यूज़ कर रहे ये फर्ज़ी Apps, एक गलती और अकाउंट हो जाएगा खाली,पढ़ें पूरी डिटेल

देख सकते हैं किसी का भी प्रिव्यू

अगर आप चैट कर रहे हैं और किसी का प्रिव्यू देखना चाहते हैं तो ये फीचर यहां काम आता है. किसी का भी आप पुश करके पिछले 30 सेकंड का प्रिव्यू देख सकते हैं. साथ कोई गाना भी 30 सेकंड के प्रिव्यू में शेयर कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bajaj Dominar को चित करने आ रही न्यू Hero Karizma, कातिलाना लुक के साथ युवाओं का लूट लेगी दिल

0

Hero Karizma : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक करिज्मा को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके लिए कंपनी ने करिज्मा एक्सएमआर और करिज्मा ZMR 210 (Hero Karizma ZMR 210) नाम भी ट्रेडमार्क करा लिए है. इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. तभी से कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही भारतीय मार्केट में इसकी एंट्री होगी.

Hero Karizma
Hero Karizma

हालंकि, तस्वीर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सएमआर के अपेक्षा एक्सएमआर 210 ज्यादा दमदार इंजन के साथ आएगी. साथ ही इसके लुक में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस बाइक को युवाओं को पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: TVS Zest 110: लडकियों की फेवरेट बना टीवीएस का ये स्टाइलिश स्कूटर,दमदार फीचर्स के साथ कीमत भी है बहुत कम

पावरट्रेन और इंजन : Hero Karizma

कंपनी ने Hero Karizma में 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 25bhp की पावर और 30Nm का टार्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. लेटेस्ट करिज्मा में डाइमेंशन, सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं आई है. वहीं, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें पुराने मॉडल के कुछ एलिमेंट्स को जोड़े जाएंगे.

क्यों बंद हुई थी प्रोडक्शन

एक समय था जब हीरो की करिज्मा ग्राहकों की पहली पहली पसंद थी. जिसके बाद साल 2014 में कंपनी ने अपडेटेड मोटरसाइकिल्स को में मार्केट में पेश किया था. पिछली जेनरेशन के मॉडल को ग्राहकों से ज्यादा अच्छा रिसपॉन्स नहीं मिला था, जिस वजह से इसका प्रोडक्शन रोक दिया गया था. ऐसे में कम्पनी एक बार फिर से नए अवतार के साथ मार्केट में अपना धाक जमाना चाह रही है. हीरो मौजूदा समय में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में फिलहाल XPulse है जो हीरो मोटोकॉर्प के ग्रोथ में भागिदार है.वहीं Xtreme 200S कंपनी के लिए वॉल्यूम नहीं बना पाई है.

किससे होगा मुकाबला

अगर बात करें करिज्मा के प्रतिद्वंदी बाइक की बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, लॉन्च होने के बाद यह बाइक Bajaj Dominar को जोरदार टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVS Zest 110: लडकियों की फेवरेट बना टीवीएस का ये स्टाइलिश स्कूटर,दमदार फीचर्स के साथ कीमत भी है बहुत कम

0

TVS Zest 110: भारतीय बाजार में TVS Motors की कई शानदार बाइक्स मौजूद है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन आज हम आपको कंपनी के ऐसे शानदार स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देश की लड़कियों की पहली पसंद बन गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस कमाल के स्कूटर का नाम TVS Zest 110 है. जिसे लड़कियों और महिलाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस स्कूटर का वजन भी महज 103 किलोग्राम है. साथ ही इसमें शानदार के फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह स्कूटर लुक के मामले में भी किसी से कम नहीं है.

TVS Zest 110
TVS Zest 110

वैसे तो इस स्कूटर के काफी ज्यादा ग्राहक है, लेकिन इसे सबसे ज्यादा महिलाएं पसंद करती है. जिसका प्रमुख वजह इसका कम वजन होना है. इसका वजन महज 103 किलोग्राम है. यह स्कूटर 100cc सेगमेंट में सबसे हल्की गाड़ी है. इस स्कूटर को रोजाना कार्य करने लिए सबसे किफायती माना जाता है. इसमें चौड़ी सीट दिया गया है जो बेहतर कंफर्ट प्रदान करती है. इस स्कूटर को कम हाइट वाले लोग आसानी से चला सकते हैं.

TVS Zest 110 Engine

इसके इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस स्कूटर को 109.7 cc इंजन के साथ पेश किया है, जो 5500 rpm पर 5.75kW का पॉवर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, वहीं इसकी माइलेज 60-65 किमी/लीटर तक है.

ये भी पढ़ें: Black Edition में Ertiga ने मार्केट में मचाया बवाल, लुक ऐसा कि Bolero निहारते ही रह गई, देखें

फीचर्स

अगर बात करें उसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें कई धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कस्टर, सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है. सेफ्टी के लिए इसमें पार्किंग ब्रेक दिया गया है जो स्कूटर को ढलान में खिसकने से रोकता है. ऐसे में अगर आप भी कम हाइट और वजन वाला स्कूटर खरीदनेका प्लान बना रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट है.

प्राइस

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 76 हजार रुपए तय की गई है. अगर आप भी सस्ती स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए सही हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Protect Phones Form Malware Apps : कहीं आप भी तो नहीं यूज़ कर रहे ये फर्ज़ी Apps, एक गलती और अकाउंट हो जाएगा खाली,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Protect Phones Form Malware Apps : आज के दौर में मोबाइल के बिना जीवन जीना किसी चुनौती पुर्ण टास्क से कम नहीं है. इसके जरिए जहां अनेकों काम करने में आसानी होती है तो कुछ प्रोब्लम भी हमें देखने को मिल जाती है. अक्सर हैकर्स के द्वारा फोन हैक करने की कोशिश की जाती है. इसके लिए हैकर्स फर्जी एप्लीकेशंन्स का सहारा लेते हैं. ऐसे हमारे सामने बड़ी चुनौती उस वक्त आती है. जब हम गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं. कई बार तो ये इतनी खतरनाक साबित हो जाती है. जिसका खामियाज़ा बड़े स्तर पर भुगतना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं. जिसके जरिए आप अपने फोन को ऐसे फर्जी ऐप्स से प्रोटेक्ट कर सकेंगे. और साथ ही आपको पता चल सकेगा कि कौन सा एप्लीकेशन फर्जी है और कौन सही है.

इस तरह कर सकते हैं फर्जी ऐप्स से बचाव

Protect Phones Form Malware Apps
image credit google

आज कल जितनी तकनीक का विकास हुआ है. उतना ही फर्जी तरीकों से लोगों के साथ धोखा धड़ी के मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. ऐसे में आप कुछ तरीकों से आप अपने फोन को सुरक्षित कर सकते हैं. Protect Phones Form Malware Apps से बचने के लिए आपको गूगल के द्वारा एक फीचर दिया जाता है. जिसका नाम है गूगल प्ले प्रोटेक्ट. जो फोन में मालवेयर ऐप्स से बचने के लिए एक बढ़िया तरीका है. जिस भी ऐप को हम इंस्टॉल करते हैं ये उसके बारे में सारी जानकारी जुटाता है और यूजर को एलर्ट कर देता है.

ये भी पढ़ें: Air cooler: मात्र ₹1500 में आने वाला ये कूलर बाजार में मचा रहा है धूम,मिनटों में कमरे को कर देता है कूल

बस करना होगा छोटा सा काम

Protect Phones Form Malware Apps
image credit google

मालवेयर ऐप्स से बचने के लिए सबसे पहले ये मोबाइल को स्कैन करता है और ऐप के सही होने पर इंस्टॉल होने की परमिशन देता है. इसका यूज करने के लिए आपको पहले Play Protect Certified को चैक करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और प्रोफाइल फिर पर उसके बाद सेटिंग में जाकर इसे चैक कर सकते हैं. अब बारी फोन को प्रोटेक्ट करने की आती है. जिसके लिए हमें ये सब करना होगा.

. गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
. प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
. यहां प्ले प्रोटेक्ट ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है.
. इसके बाद सेटिंग पर टच करना है.
. यहां स्कैन ऐप्स विद प्ले प्रोटेक्ट पर क्लिक करना है.
. ठीक इसी प्रकार नीचे दिख रहे Improve Harmful app detection को चालू कर देना है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Silver Price Today: सोने के दामों में टूट जारी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही थी.लेकिन आज सोने और चांदी का भाव थोड़ी गिरावट आई है.आज यानि 20 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61130 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61070 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56200 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61310 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61070 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 56000 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61310 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61310 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें: Pan card: घर बैठे कैसे चुटकियों में आसानी से बन सकता है आपका पैन कार्ड,जानें पूरा प्रोसेस

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 20 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 77600 रूपए प्रति किलोग्राम है.जिसका भाव कल 77400 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Air cooler: मात्र ₹1500 में आने वाला ये कूलर बाजार में मचा रहा है धूम,मिनटों में कमरे को कर देता है कूल

0

Air cooler: देश में भीषण गर्मी पड़ने शुरू हो चुकी है.गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अपने घरों में AC को लगवाना चाहते हैं. लेकिन AC की कीमत ज्यादा होने की वजह से कई बार लोग इसे लगवा नहीं पाते. इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए एक ऐसे पोर्टेबल एयर कूलर के बारे में बताने वाले हैं जो दाम में सस्ते हैं और काम में बहुत अच्छे हैं. इन एयर कूलर को आप कहीं भी लगा सकते हैं.इसके लिए आपको अपनी दीवार में कोई छेद नहीं करना पड़ेगा और ना ही इस एयर कूलर को कहीं सेट करने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी.

Krooh Mini Portable Cooler
Krooh Mini Portable Cooler

Krooh Mini Portable Cooler

ये मिनी एयर कूलर छोटे कमरे में काफी अच्छा काम करता है.इस मिनी कूलर को आप जहां चाहें वहां साथ ले जा सकते हैं. इसके अंदर तीन कूलिंग फैन दिए गए हैं जो कि बेहद शानदार स्पीड देते हैं. इसमें कंपनी ने कंट्रोल सिस्टम भी दिया है जिससे आप इसकी स्पीड को कम ज्यादा कर सकते हैं. अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसे 1500 रुपए में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:  Protect Phones Form Malware Apps : कहीं आप भी तो नहीं यूज़ कर रहे ये फर्ज़ी Apps, एक गलती और अकाउंट हो जाएगा खाली,पढ़ें पूरी डिटेल

VVX Mini portable air cooler

इस पोर्टेबल एयर कूलर आराम से घर के अलावा कार में रखकर भी चलाया जा सकता है और कहीं भी साथ ले जाया जा सकता है. इस पोर्टेबल मिनी कूलर में स्पीड को कम ज्यादा करने के लिए स्पीड कंट्रोलर दिया गया है. इस पोटेबल कूलर में सबसे खास बात यह है इसमें पानी भी भरा जा सकता है. जिसके बाद से ये काफी जबरदस्त ठंडी हवा फेकता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 2 हजार रूपए में खरीद सकते हैं.

Portable AC
Humidifier Mini Air Conditioner Air Cooler

Humidifier Mini Air Conditioner Air Cooler

यह मिनी एयर कूलर बहुत बेहतरीन क्वालिटी का है.अगर आप इसके टैंक में एक बार पानी भर देते हैं तो छोटा होने के बाद भी यह पूरे 8 घंटे तक इसका पानी नहीं सूखता है. यह कूलर कूलिंग के साथ-साथ एयर प्यूरीफिकेशन और ह्यूमिडिफाई के लिए भी जाना जाता है. वे कूलर पोर्टेबल होने के साथ-साथ साइज में इतना छोटा है कि इसे आराम से पढ़ने वाले स्टूडेंट अपनी टेबल पर रख रख सकते हैं और ठंडी ठंडी ताजी हवा खा सकते हैं. इस मिनी एयर कूलर को 50 प्रतिशत की छूट के साथ ₹6524 में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Black Edition में Ertiga ने मार्केट में मचाया बवाल, लुक ऐसा कि Bolero निहारते ही रह गई, देखें

0

Black Edition Ertiga : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति अपनी गाड़ियों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. ग्राहक इसके गाड़ियों को खूब पसंद करते हैं. जिस वजह से कम्पनी हमेशा आपके ग्राहकों के पसंद का ध्यान रखती है.जी हां! दरअसल मारुति सुजुकी ने अपनी 40वीं एनिवर्सरी पर अपनी Arena रेंज की कार को ब्लैक एडिशन लॉन्च करने का ऐलान किया है.

Black Edition Ertiga
Black Edition Ertiga

कंपनी के तरफ से Ertiga के साथ, Brezza, Dzire, Swift, WagonR, Celerio, S-Presso, और Alto K10 जैसे मॉडल्स को ब्लैक एडिशन के रूप में अपडेट किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इसके ब्लैक एडिशन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको इस गाड़ी के बारे में ए टू जेड जानकारी बताएंगे. तो चलिए बिना देर किए इसके बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Ather 450X vs 450 Pro Pack में कौन है आपके लिए बेस्ट, समझे पूरा अंतर

स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से है लैस यह कार

कम्पनी ने नई एर्टिगा में 1.5-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस है. यह इंजन 102bhp और 136.8Nm का टार्क जेनरेट करता है. यही इंजन CNG किट के साथ भी आता है, जो 87bhp और 121.5Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो इसे और भी कमाल का बनाता है. वहीं इसकी कीमत को लेकर बात करें तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नई कार की कीमत 10 से 15 के बीच तय की गई है. वहीं, इसे कई वेरिएंट में पेश किया गया है.

Black Edition Ertiga : क्या कुछ हुआ है बदलाव

अगर इसमें चेंजेस की बात करें तो जहां तक मालूम पड़ रहा है, कम्पनी ने इसमें कलर के अलावा कुछ और चेंजेस नहीं किए हैं. इसमें भी नेक्सा कार के ब्लैक एडीशन की तरह कलर के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही इसके फीचर्स और इंजन में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कितनी है इसकी कीमत

अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने ZXi मॉडल की कीमत 0 .95 लाख रुपये, ZXi+ की कीमत 12.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), ZXi CNG MT मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.90 लाख रुपये, ZXi AT और ZXi+ AT की एक्स शोरूम कीमत 12.45 से 13.88 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, इस कार के एंट्री से बोलरो की हालत खराब होते नजर आएगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ac Cleaning Tips : अपने एसी की खुद से ऐसे करें सर्विस,होगी हज़ारों की बचत,जानें आसान तरीका

0

Ac Cleaning Tips: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में लोग अपने घरों में लगे इस स्प्लिट एसी को शुरू करने से पहले उसकी सर्विस के बारे में सोचते हैं. क्योंकि अगर सर्विस नहीं होगी तो AC हो सकता है कुलिंग कम करें. लेकिन कई बार ऐसा होता है AC की सर्विसिंग करने वाले लोग काफी ज्यादा सर्विसिंग का चार्ज ले जाते हैं.इसलिए आज हम आपको ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप बिना किसी को सर्विस का पैसा दिए हुए अपने Ac की सर्विस खुद कर सकते हैं.

सबसे पहले करें ये काम

अपने Ac की सर्विस को खुद से करने के लिए सबसे पहले AC को बंद कर दें.उसके बाद अपने हाथों में हो सके तो प्लास्टिक के दस्तानों को पहनें. जिससे कि आपके हाथों को किसी भी प्रकार के चोट या हानि ना पहुंचे.उसके बाद एसी को क्लीन करने के लिए सीढ़ी या मजबूत टेबल को उसके नीचे रखें.

ये भी पढ़ें: Cooler लेने से पहले जरूर जान लें प्लास्टिक और मेटल के कूलर में वो फर्क,जो भविष्य में फायदेमंद होंगे साबित

Ac Cleaning Tips
Godrej Leakproof AC

एयर फिल्टर को ऐसे करें साफ

उसके बाद स्प्लिट एसी की सर्विस की शुरुआत उसकी एयर फिल्टर करने वाली जाली को साफ करने से करें.उसके लिए सबसे पहले अपने इस एसी के फ्रंट कवर को हटाएं और उसके बाद फिल्टर जाली को निकालने के बाद उसे नीचे लाकर आराम से पानी से साफ करें. उसके बाद उसे सूखने के लिए रख दें जिससे कि उसका पानी निकल जाए. एसी की जाली को साफ करने से उसकी गंदगी निकल जाती है जिससे आपका AC अच्छी और ठंडी हवा देगा.आप चाहें तो अपनी AC को साफ करने के लिए ब्लोअर या वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसे करें आउटडोर यूनिट को साफ

AC की आउटडोर यूनिट को साफ करने के लिए सबसे पहले फ्यूज ऑफ कर लें. उसके बाद एसी के ऊपर लगे कंडेनसर फिन को वैक्यूम करें. AC के फैन को आराम से सूती कपड़े से साफ करें. जब कभी आंधी तूफान आए तो गंदगी AC के अंदर न जाए, उसे बचाने के लिए अपनी Ac पर कवर जरुर लगा दें. जब ठंड आ जाए तब भी उसे कवर से ढक दें.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cooler लेने से पहले जरूर जान लें प्लास्टिक और मेटल के कूलर में वो फर्क,जो भविष्य में फायदेमंद होंगे साबित

0

Cooler: भारत में भीषण गर्मी पड़ने शुरू हो गई है. ऐसे में लोग नए कूलर को लेकर भीषण गर्मी से राहत पाना चाहते हैं.अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं जो नया कूलर लेना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी जानकारी बताने के बारे में बताने वाले हैं जो आपको ये जानने में सहायता करेगी कि आपके लिए प्लास्टिक का या मेटल का कौन सा कूलर लेना चाहिए और क्यों लेना चाहिए तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Cooler
Nagpuri Cooler

मेटल के एयर कूलर

सबसे पहले बात करते हैं मेटल के एयर कूलर के बारे में. मेटल का एयर कूलर प्लास्टिक के एयर कूलर की अपेक्षा थोड़ा महंगा होता है लेकिन इसमें खासियत यह होती है कि यह प्लास्टिक के कूलर की तुलना में बहुत जल्दी उस जगह को ठंडा करता है जहां पर लगा हुआ होता है. इसके साथ-साथ मेटल का कूलर मजबूत और टिकाऊ होता है. प्लास्टिक के कूलर के अपेक्षा इसके टूटने फूटने का डर कम रहता है. इसके अंदर दी जाने वाली मोटर और पंखड़ियां भी ज्यादा समय तक चलती हैं. हां मेटल के कूलर में पानी के संपर्क के कारण जंग लग जाती है जिसके कारण वह गल जाता है.

Cooler
Thomson 85 litre Desert Air Cooler

प्लास्टिक के एयर कूलर

अब बात करते हैं प्लास्टिक के एयर कूलर के बारे में, प्लास्टिक के और एयर कूलर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इनके अंदर करंट की संभावना बेहद कम होती है. इसलिए जहां पर छोटे-छोटे बच्चे वहां पर प्लास्टिक के एयर कूलर को रखना चाहिए क्योंकि मेटल के एयर कूलर में करंट कई बार आ जाता है. प्लास्टिक के एयर कूलर एयर कूलर की अपेक्षा कीमत में सस्ते आते हैं लेकिन यह इतने टिकाऊ और मजबूत नहीं होते जो लंबे समय तक चल सकें. इन्हें आप आसानी से कहीं मिले तो जा सकते हैं लेकिन उनके साथ टूटने फूटने का डर भी रहता है.

दोनों में से कौन बेहतर

अगर आप को मजबूत,टिकाऊ और एक बड़ी जगह को तेजी से हवा देने वाला कूलर चाहिए तो मेटल का एयर कूलर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन जहां पर जगह छोटी हो और घर में छोटे-छोटे बच्चे हों और आप कम पैसा खर्च करना चाहते हों तो आपके लिए प्लास्टिक का एयर कुलर बढ़िया विकल्प हो सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल