Home Blog Page 767

TRAI: अब अनचाही कॉल नहीं करेंगी परेशान,1 मई से ऐसे मिलेगा छुटकारा,पढ़ें पूरी खबर

0

TRAI: अक्सर आप देखते होंगे कि आपको कुछ कॉल से ऐसे आते होंगे. जिनसे आपका कोई वास्ता नहीं होता. इन कॉल्स को करने वाले लोग कॉल दिन या रात नहीं देखते बल्कि उनको करने से मतलब से होता है.इन कॉल्स में होम लोन,क्रेडिट कार्ड, लोन, और फ्रॉड कॉल शामिल होते हैं. लेकिन अब बहुत जल्द आपको इन कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा. क्योंकि 1 मई से दूरसंचार विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से मिलेगी निजात

जानकारी के मुताबिक AI की सहायता से ऐसी आने वाली स्पैम कॉल पर अब लगाम लग जाएगी.ऐसी कॉल से छुटकारा पाने के लिए ट्राई(TRAI) ने नई तकनीक से लैस फिल्टर लगाने के निर्देश टेलीकॉम कंपनियों को दिए हैं.उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द टेलीकॉम कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए इस पर फिल्टर को लगाएंगे इसके बाद लोगों के पास स्पैम कॉल आना बंद हो जाएंगी.

TRAI
TRAI

Jio-VI ने कसी कमर

अनचाही कॉल से यूजर्स को निजात दिलाने के लिए वोडाफोन,आइडिया और जियो ने अपनी कमर कस ली है और हो सकता है कि भारती एयरटेल भी बहुत जल्द ही स्पैम फिल्टर लगाने का ऐलान कर दे. टेलीकॉम कंपनी द्वारा यूजर्स को दी जाने वाली सुविधा के बाद यूजर्स राहत की सांस ले सकेंगे. क्योंकि उनका बहुत सारा वक्त इन स्पैम कॉल के कारण बर्बाद हो जाता है और मानसिक तौर पर भी उन्हें परेशानी होती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Wi-Fi: अगर आपके घर में 24 घंटे चालू रहता है
वाईफाई,तो खतरनाक हो सकता है साबित,जानें कैसे

0

Wi-Fi: आज के समय में इंटरनेट की तेज स्पीड और अच्छी कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए लोग अपने घर या कार्यालय पर वाईफाई लगवा लेते हैं. वाईफाई के द्वारा उन लोगों को भी काफी फायदा होता है जो वर्क फ्रॉम होम करते हैं. वाईफाई के फायदे तो सभी लोग जानते हैं लेकिन आज हम आपको वाईफाई से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

होता है ये नुकसान

वाईफाई से इलेक्ट्रोमैग्नेट तरंग निकलती है. अगर आपका वाईफाई सोते समय भी चालू रहता है तो यह इलेक्ट्रोमैग्नेट तरंग आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं वाईफाई के रेडिएशन हमें मानसिक स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं जिसमें नींद ना आना, स्मरण शक्ति का कम होना प्रमुख रूप से शामिल है.

ये भी पढ़े- Vivo x90 सीरीज का धमाकेदार फोन हुआ लॉन्च,धांसू फीचर्स उड़ा देंगे सबकी नींद,देखें डिटेल

कैसे करें बचाव

माना कि वाईफाई की अच्छी स्पीड आपके बहुत सारे काम बनाती है. आपके आनंद को दुगना करती है लेकिन वह तभी तक ठीक है जब तक आप उसका इस्तेमाल कर रहे हैं अगर आप उसका इस्तेमाल नहीं करते तो उस वक्त उस वाईफाई को बंद कर दें जब से इसे बंद कर देंगे तो उसके अंदर से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेट तरंगे और रेडिएशन आपको हानि नहीं पहुंचाएंगे.

Wi-Fi
wi fi

Free WiFi से बचें

लोग अपना डाटा खत्म होने पर या पैसे बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध WiFi का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं.लेकिन कई बार ये फ्री का WiFi उनकी जेब कटवा देता है और चुटकियों में उनका बैंक खाता खाली हो जाता है.

सायबर ठगों का हो सकते हैं शिकार

हमेशा याद रखें कि फ्री का सार्वजनिक स्थान से कनेक्ट होने वाला फ्री का वाई फाई आपके लिए सुरक्षित नहीं है. क्योंकि सायबर ठग इससे आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकते हैं.बाज़ार, मॉल, पार्क या किसी भी अन्य स्थान पर सार्वजनिक वाई फाई सुरक्षित नहीं कहा जा सकता.हमेशा अपना या अपने अच्छे परिचित के WiFi का उपयोग करें. फ्री के चक्कर में ना पड़ें और इस जानकारी को दूसरों को शेयर करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Upcoming Smartphone: मई महीने में लॉन्च होंगे सेमसंग के ये दमदार फोन, देखें आपके बजट में कौन सा होगा फिट

0

Upcoming Smartphone: अगर आप मई महीने के भरोसे बैठे हैं कि इस महीने ही कोई स्मार्टफोन खरीदना है और वह भी सेमसंग का, तो आपका ये इंतज़ार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. मई 2023 में Samsung एक दो नहीं बल्कि कई सारे स्मार्टफोन बाजार में पेश कर सकती है खास बात है कंपनी इस बार सारे सेगमेंट में फोन लेकर आ रही है तो चलिए आप भी जान लीजिए सेमसंग इन Upcoming Smartphone के बारे में.

Samsung Galaxy M54

Upcoming Smartphone
image credit google

Samsung का ये फोन लॉन्च की खबरों को लेकर चर्चा में है. अब खबर है कि ये मई के पहले या दूसरे हफ्ते में बाजार में एंट्री ले सकता है. इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. पफॉर्मेंस के लिए इसमें सेमसंग का ही Exynos 1380 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. इसकी कीमत 30,000 तक की रेंज में फिट बैठ सकती है. हालांकि, ये सिर्फ संभावित कीमत है.

Samsung Galaxy A14

कंपनी की कतार में ये फोन भी लॉन्च होने को लेकर तैयार है. इस फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन में 5000 MAh की नॉन रिमूवेवल बैटरी देखने को मिल सकती है. कैमरा सेटअप रियर में डूअल जो कि 50 और 5 मेगापिक्सल हो सकता है. वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलने की संभावना है. इसकी प्राइस 13,999 रुपये के आस पास हो सकती है.

Samsung Galaxy A24

सेमसंग के द्वारा ये फोन भी बहुत जल्द बाजार में उतारा जा सकता है. इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि सुपर अमोलेड होगी और 90 हर्ट़ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है. इसकी कीमत तकरीबन 18,000 रुपये के आस पास हो सकती है. खबर है कि ये जुलाई महीने में लॉन्च होगा.

ये भी पढ़े- Vivo x90 सीरीज का धमाकेदार फोन हुआ लॉन्च,धांसू फीचर्स उड़ा देंगे सबकी नींद,देखें डिटेल

Samsung Galaxy F44

सेमसंग का ये फोन मिडिल क्लास को देखते हुए कंपनी ने डिजाइन किया है. इसके बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी लेकिन माना जा रहा है साल के अंत तक इसकी एंट्री भी संभावित है.ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आ सकता है. इसकी बैटरी 6,000 MAh की होने की उम्मीद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल


Aarya 3: “आर्या 3” के धांसू टीजर ने फैंस को किया इम्प्रेस,किलर लुक के साथ सुष्मिता कर रही है वापसी

0

Aarya 3: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी वेब सीरीज के नए सीजन के साथ लौट आई हैं. अभिनेत्री की वेब सीरीज “आर्या 3” का धमाकेदार टीजर जारी किया गया, जिसमें वह एकदम दमदार अवतार में नजर आ रही हैं. “आर्या 3” से आई सुष्मिता सेन की इस पहली झलक को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

“आर्या 3” के धांसू टीजर रिलीज (Aarya 3)

फ़िल्म आर्या एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. अभी पिछले दो सीजन में दिखाया गया है कि आर्या के पति तेज सरीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है. इसके बाद वह पति की मौत बदला लेने के लिए माफिया गैंग ज्वाइन करती हैं. यह सीरीज सुष्मिता सेन की ओटीटी डेब्यू सीरीज थी, जिसका पहला सीजन 2020 में आया था.

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2: 4 साल बाद फिर से बजेगा दिल का टेलीफोन,इस दिन दस्तक देंगी आयुष्मान की फ़िल्म

https://www.instagram.com/reel/CoBvUSRo6aV/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

“आर्या 3” के टीजर को दर्शकों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एक ने लिखा, “मैं नए सीजन के लिए बहुत एक्साइडेट हूं”, तो दूसरे ने लिखा, “इंतजार नहीं होता, बहुत ही बढ़िया सीरीज है.” वहीं, सुष्मिता सेन की बेटी ने भी रिनी ने कमेंट करने के साथ ही टीजर को इंस्टा स्टोरी में लगाया है. इसके साथ रिनी ने लिखा, “यू आर अनरियल.” वहीं, अभिनेत्री ने एक्स बायफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी बड़े ही अनोखे अंदाज से अपना रिएक्शन रिकॉर्ड कर साझा किया है. उन्होंने लिखा, “यार ये तो बनता था. आपको भी इसे देखकर ऐसा ही लगा होगा.”

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में बवाल मचाने आ गई Tata Nano Electric कार, 200KM रेंज के साथ कीमत बस इतनी, जानें

0

Tata Nano Electric : एक समय था जब टाटा के नैनो कार को ग्राहक खूब पसंद करते थे. आज यह मॉडल बंद होने के बाद भी लाखों दिलों में बसी हुई है. जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत ₹1 लाख रुपए तय की गई थी. लॉन्च होने के बाद यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Tata Nano Electric Car) बन गई थी. हालांकि, समय के साथ इसे अपग्रेड नहीं कर पाने के कारण इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था.

Tata Nano Electric
Tata Nano Electric

शुरुआती दिनों में इस कार को लॉन्च करने का सपना रत्न टाटा ने देखा था. क्योंकि उनका मानना था कि देश में ज्यादातर लोग मिडिल क्लास वाले हैं, जिन्हें कार पर चढ़ना चाहिए. यही कारण है कि इस कार को इतने कम कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालंकि रत्न टाटा का यह सपना पूरा नहीं हो पाया. कुछ ही समय बाद इस कार का उत्पादन बंद हो गया. जिसके बाद एक बार फिर से मार्केट में टाटा नैनो की वापसी होने जा रही है. लेकिन यह इस बार पेट्रोल नहीं इलेक्ट्रिक वेरिएंट में नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिराने आ रही Hyundai Mufasa SUV, एडवांस फीचर्स देख Maruti और Tata का छूट जाएगा पसीना

क्या मार्केट में आयेगी यह कार?

आपको मालूम चल ही गया होगा कि कम्पनी इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने वाली है. किंतु, आपको यह जानकर हैरानी होगा कि इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को टाटा नहीं बना रही है. बल्कि इसे किसी और कम्पनी द्वारा तैयार किया जा रहा है. बता दें, एक कम्पनी ने सबसे पहले इस कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में तैयार कर रत्न टाटा को गिफ्ट किया था. जिसके बाद से ही ग्राहक में इस कार को लेकर उत्सुकता दिखाई पड़ रही है. जिसके बाद कंपनी ने इसे बिक्री के लिए बनाने का फैसला किया है.

कितनी होगी रेंज

अगर इस कार को मार्केट में लॉन्च किया जाता है तो यह सिंगल चार्ज में 200KM का रेंज देगी. वहीं, इसके बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 72W के बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसे चार्ज करने में कम से कम 3 घंटे का समय लगेगा. वहीं, यह 4 सीटर कार महज 10 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है.

Tata Nano Electric : फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस अपकमिंग टाटा नैनो को आधुनिक फीचर्स से लैस कर बनाया गया है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी इन्फोटेनमेंट डिस्पले, पावर स्टीयरिंग के साथ अन्य कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेगा, जो इसे और भी शानदार बनाता है.

Tata Nano Electric : कीमत और लॉन्चिंग

अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 6 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा. वहीं, इसके लॉन्चिंग को लेकर बात करें तो इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Nokia Magic Max: मार्केट में तबाही मचाने आ रहा नोकिया का ये धांसू फोन, सेमसंग की हुई नींद खराब, देखें कब होगी एंट्री

0

Nokia Magic Max: नोकिया का नाम बजट सेगमेंट में फोन बनाने के लिए मशहूर है लेकिन कंपनी फ्लैगशिप मार्केट में भी अक्सर कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च करके बाकी कंपनियों की नींद खराब करती रहती है. इन दिनों नोकिया के Nokia Magic Max की चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही हैं. इस फोन के बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन लोगों के बीच ये लॉन्च से पहले ही खासा लोकप्रिय बन चुका है. खास बात है कंपनी इस फोन को कई धमाकेदार फीचर्स के साथ सेमसंग और वन प्लस जैसी कंपनियों की टक्कर पर लेकर आने वाली है तो चलिए जान लेते हैं इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत औ फीचर्स क्या हो सकते हैं.

Nokia Magic Max के संभावित फीचर्स

इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले जो कि 120 हर्ट़ज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन में कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास का स्क्रीन सपोर्ट देखने को मिल सकता है. वहीं खबर है कि फोन ऑफरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा. ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 GEN 2 5G से संचालित होने की उम्मीद है. वहीं ये वेरिएंट कंपनी 8/12/16 जीबी रैम और 256 जीबी,512 जीबी स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है.

Nokia Magic Max कैमरा सेटअप

इस फोन में कैमरा बढ़िया क्वालिटी का देखने को मिलेगा. Nokia Magic Max ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और वहीं दूसरा और तीसरा सेंसर 64+48 मेगापिक्सल का मिलने की उम्मीद है. सेल्फी के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नोकिया के द्वारा कैमरे के मामले में कोई कंजूसी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: Vivo x90 सीरीज का धमाकेदार फोन हुआ लॉन्च,धांसू फीचर्स उड़ा देंगे सबकी नींद,देखें डिटेल

Nokia Magic Max की पावरफुल है बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी पर ध्यान दें तो 7850 Mah की बड़ी बैटरी जो रिमुवेवल है और वहीं 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें एक यूएसबी पोर्ट प्रदान किया जाएगा. बैटरी के मामले में देखें तो कंपनी ने एक बार में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स को पछाड़ दिया है.

प्राइस

अब आखिर में इसकी कीमतों के बारे में बात करें तो सिर्फ संभावना ही लगाई जा सकती है क्यूंकि कंपनी की तरफ से लॉन्च और कीमत पर कुछ भी ऑधिकारित तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा 30,000 से 40,000 हजार की रेंज में ये लॉन्च हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mehndi Designs for kids: बच्चों के हाथों पर बनाएं ये ट्रेंडिंग मेंहदी डिजाइंस, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Mehndi Designs for kids: बड़ों से ज्यादा बच्चे मेंहदी लगाना के लिए उत्सुक होते हैं. जब भी घर में या बाहर कोई पार्टी, शादी, विवाह होता है तो महिलाओं के साथ साथ छोटी लड़कियां भी मेंहदी लगाने के लिए जिद्द करने लगती है. इतना ही नहीं बच्चे बिना किसी प्रयोजन के भी मेंहदी लगाने के लिए जिद्द करते रहते हैं. उन्हें जहां भी मेंहदी दिख जाता है, बस हाथों में मेंहदी रचना शुरू कर देते हैं.

Mehndi Designs for kids
Mehndi Designs for kids

इतना ही नहीं बच्चे केवल मेंहदी लगाने के लिए ही जिद्द नहीं करते हैं बल्कि, वे बड़ों की तरह अपने हाथों में डिजाइन बनवाना चाहते हैं. किंतु, बच्चे का हाथ काफी छोटा होता है जिस वजह से उनके हाथों पर अधिकतर डिजाइन ठीक तरीके से रच नहीं पाता है. ऐसे में आप उनके हाथों पर कुछ ऐसे डिजाइन्स बनाएं, जिन्हें बनाना भी आसान हो और यह उनके हाथों की क्यूटनेस को और भी अधिक बढ़ा दें, तो चलिए आज हम आपको कुछ क्यूट मेंहदी के डिजाइंस के बारे में बताएंगे, जो आपकी बिटिया पर काफी जचेगी.

Mehndi Designs for kids: डॉट मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs for kids
Mehndi Designs for kids

चूंकि नन्ही बच्चियों के हाथ भी छोटे होते हैं तो आपको उनके हाथों पर ऐसे मेहंदी डिजाइन्स बनाने पर विचार करना चाहिए, जो आसानी से बन जाएं और लड़की उसे खराब भी ना करे. इस क्रम डॉट मेहंदी डिजाइन आपके बच्चों के लिए काफी शानदार हो सकता है. अगर आप छोटा बड़ा डॉट बनाकर डिजाइन बनाकर मेंहदी उगाते हैं तो यह बहुत खूबसूरत हो सकता है.

कार्टून इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs for kids
Mehndi Designs for kids

आप सभी इस बात को जानते हैं, कि बच्चों को कार्टून बहुत पसंद है. वह केक से लेकर बैग तक सभी कार्टून वाला ही लेना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के हाथ पर कार्टून वाला मेंहदी डिजाइन उगाते हैं, तो बच्चे देखते ही खुश हो जायेंगे. आप चाहे तो अपने बच्चे की फेवरेट कार्टून उगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mango Variety: आम की इन 10 वैरायटी में है गजब का स्वाद,एक बार खायेंगे तो जीवन भर रखेंगे याद

Mehndi Designs for kids: फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs for kids
Mehndi Designs for kids

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगते हैं. आप इसे अपनी लाडली के हाथों पर बेहद आसानी से उगा सकती हैं. इस मेहंदी की खासियत यह है कि इसका डिजाइन कभी पुराना नहीं होता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्ची के हाथ में इस डिजाइन का मेंहदी उगाते हैं तो बच्ची देखते ही खुश हो जायेगी.

बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs for kids
Mehndi Designs for kids

यह एक डिफरेंट मेहंदी डिजाइन है, लेकिन छोटी लड़की के हाथों पर बेहद अच्छा लगता है. ऐसे में अगर आप बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन्स को बच्ची के हाथ पर उगते हैं, तो हाथ बहुत खूबसूरत दिखेगा. इस डिजाइन के साथ साथ आप इसमें स्टार व अन्य कई डिजाइन्स को मिक्स करके हाथों पर लगाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Red grapes benefits: हरा या काला ही नहीं,लाल रंग के अंगूर से मिलते हैं गज़ब के फायदे,एक बार आजमाकर तो देखें

Red grapes benefits: आपने काला, हरा अंगूर तो खूब खाया होगा, लेकिन लाल अंगूर का सेवन लोग अक्सर बहुत कम करते हैं. यह देखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतने ही गुणों से भरपूर होता है. लाल अंगूर में भी हरे और काले अंगूर की तरह कई पोषक तत्व होते हैं. लाल रंग साबुत खाने के साथ ही इसका जूस पी सकते हैं. इसे स्मूदी, आइसक्रीम आदि में भी डाल सकते हैं. इसमें विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम, आयरन, विटामिन ई, के आदि भी भरपूर मात्रा में होते है.तो आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में –

हड्डियों के लिए

लाल अंगूर में रेस्वेराट्रॉल तत्व होता है, जो हड्डियों को मजबूत रखता है और साथ ही ये आपकी सेहत का भी ध्यान रखता है. लाल अंगूर के सेवन से आपकी हड्डियों को मजबूती मिलती है और हड्डियां से जुड़ी बीमारियों का दूर रखने में भी ये मदद करता है.

ये भी पढ़ें: Black Grapes: पोषक तत्वों का खजाना हैं काला अंगूर, जानें इसके 5 बेमिसाल फायदें

दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए

अगर आप भी अपने दिल को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो लाल अंगूर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स के तत्व ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं और ये दिल से जुड़ी बीमारियों से भी दूर रखता है. इसलिए आप इसका सेवन कर सकते हैं.

आंखों के लिए

आंखों से संबंधित बीमारियों के लिए भी लाल अंगूर का सेवन किया जाता है. इसके रस में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो लंबे समय तक आंखों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

वजन

जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ है उनके लिए भी लाल अंगूर एक बेहतर ऑप्शन है. लाल अंगूर के सेवन से वजन कम किया जा सकता है, क्योंकि इसमें रेस्वेराट्रोल नामक तत्व होता है, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है और शरीर को हेल्दी रखता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mango Variety: आम की इन 10 वैरायटी में है गजब का स्वाद,एक बार खायेंगे तो जीवन भर रखेंगे याद

Mango Variety: गर्मी शुरू होते ही सभी को आम याद आने लगता है. लोग इस समाय बस यही प्लानिंग कर रहे होते हैं कि इस सीजन कौन सा आम खाएं. किस आम में सबसे अधिक स्वाद होता है. किसी को सफेदा आम पसंद है तो किसी को दशहरी, लेकिन आपको बता दें, कि भारत में आम के इस 10 वैरायटी को लोग काफी पसंद करते हैं.

Mango Variety
Mango Variety

ऐसे में आपको भी आम के सीजन में हर वैरायटी को ट्राई करना चाहिए क्योंकि ये आम स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्थी भी होता है. अगर आप इन आमों को एक बार खाते हैं तो जीवन भर इसे याद रखेंगे.बता दें यह आपके शरीर में कई प्रकार के विटामिन प्रदान करता है. जिससे आप स्वस्थ रह पाते हैं. ये आपके शरीर को ऊर्जा देने के साथ साथ कई प्रकार के विटामिन भी प्रदान करता है. स्वाद से भरपूर यह आम अलग-अलग शहरों से आते हैं.

दशहरी आम (Mango Variety)

गांव हो या शहर अगर किसी आम को सबसे अधिक पसंद किया जाता है तो वह दशहरी आम है. यह स्वाद में अच्छा होने के साथ साथ काफी मीठा होता है. यह दिखने में हल्का पीला और हरे रंग का होता है. इसका गूदा बिल्कुल ऑरेंज कलर का होता है. पतला छिलका और पतली गुठली होती है. इस आम को लोग बड़े ही चाव से खाते हैं.

लंगड़ा आम(Mango Variety)

भले ही नाम थोड़ा अजीब है लेकिन यह आम खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है. इसका डिजाइन बॉल की तरह गोल होता है और यह दिखने में एकदम हरा होता है. किंतु खाने में बहुत मीठा होता है.

अल्फांसो आम(Mango Variety)

इसे आमों का राजा कहा जाता है. इसे महाराष्ट्र कोंकण में उगाया जाता है. इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. रंग बिल्कुल पीला और देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. ये खाने में शहद की तरह मीठा होता है.

सफेदा आम(Mango Variety)

भले ही इसका नाम सफेदा है किंतु यह पीले रंग का छोटा सा आम होता है. इस का छिलका बहुत ही पतला होता है और अंदर गूदा रेशे से भरा होता है. ज्यादातर लोग इस आम का उपयोग खाने से ज्यादा शेक बनाने में करते हैं.

चौसा आम (Mango Variety)

चौसा आम देखने में जितना हरा लगता है अंदर से ये उतना ही मीठा होता है. इसका छिलका बहुत ही मुलायम होता है. अंदर ये हल्के पीले रंग का होता है. इसका साइज काफी बड़ा होता है. इसका सीजन जल्द ही खत्म हो जाता है.

तोतापुरी आम

सुनने से भले ही यह नाम अजीब लगता हो, लेकिन स्वाद में इसका भी कोई जोड़ा नहीं है. इस आम को विशेषकर दक्षिण भारत में उगाया जाता है. इसका छिलका बहुत मोटा होता है, यह नीचे से नुकीला होता है. यह भी आम बहुत समय के किए मार्केट में आता है.

नीलम आम

उत्तर प्रदेश में नीलम आम काफी प्रसिद्ध है. हालांकि, आंध्र प्रदेश में भी इसे अच्छी मात्रा में उगाई जाती है. यह आम दिखने में पीले रंग का होता है और स्वाद में बिलकुल लाजवाब होता है.

हिमसागर आम

पश्चिम बंगाल में हिमसागर आम का अधिक मात्रा में पैदावार होता है. यह आम जितना स्वादिष्ट और मीठा होता है, उतना ही खुशबूदार भी होता है.

गुलाबखास आम

नाम सुनकर ये मत सोचिए की यह गुलाब की तरह गुलाबी होता है. बल्कि इसके ऊपर के कुछ हिस्से में थोड़ा पिंक रंग होता है. यह आकार में बिलकुल गोल होता है. इसे उत्तर प्रदेश और बिहार में उगाई जाती है. साथ ही बिहार में इसे सिंदुरिया आम के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: Stay Cool Tips in Summer: तपती धूप में इस टिप्स को फॉलो कर खुद को रखें तरोताजा, नहीं पड़ेंगे बीमार

Vivo x90 सीरीज का धमाकेदार फोन हुआ लॉन्च,धांसू फीचर्स उड़ा देंगे सबकी नींद,देखें डिटेल

0

Vivo x90: मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने आज 26 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपने Vivo x9 सीरीज के अंतर्गत अपने दो स्मार्टफोन x90 और Vivox90Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कल अपनी ऑफिशल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर इवेंट की जानकारी दी थी.आइए आपको x90Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन आदि जानकारी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Vivox90Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के होगी. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1269×2800 पिक्सल होगा.जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. स्मार्टफोन में आक्टो कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 900 प्रोसेसर दिया है.

Vivo X90 Series
Vivo X90 Series

रैम

रैम की बात करें तो स्मार्टफोन 8GB राम 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरा की बात की जाए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा.जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा,12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत

Vivox90Pro स्मार्ट फोन में पावर देने के लिए 4810mAh की बैटरी दी गई है जिसे 120 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. स्मार्टफोन की कीमत की अगर बात करें तो इसके 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹59999 रखी गई है वहीं इसके बारे जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹63999 है. इसे ग्राहक 5 मई से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल