Home Blog Page 768

Lloyd 1.5 ton AC: इशारों पर चलेगा ये खास एसी, चिलचिलाती गर्मी में भी मिनटों में कर देगा चील्ड, देखें डिटेल

0

Lloyd 1.5 ton AC: गर्मियों के सीजन में बिना AC के बात बनती नहीं है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो एसी तो खरीदना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर कौन सी एसी खरीदे जाए,आज हम आपको एक बैहतरीन एसी के बारे में बताने वाले हैं. जो गर्मियों के सीजन आपको ठंडा कूल कूल तो रखेगी ही साथ ही आप पर बिजली बिल का लोड़ भी कम पड़ेगा तो चलिए जानते हैं इस एसी के बारे में डिटेल.

Lloyd 1.5 ton AC की खासियत

इस AC में एलेक्सा और वॉइस असिस्टेंट वाला फीचर मिलता है जो इसे एक जगह से ही ऑपरेट करने के काम आता है. इसमें एंटी वायरल फिल्टर,हेपा फिल्टर और एक्टिवेटेड कॉर्बन फिल्टर की सुविधा दी जाती है. ये जबर एसी 52 डिग्री सेल्सियस की तपती गर्मी में भी कूलिंग करने में सक्षम है. इस एसी में R32 गैस दी जाती है जो आपको अधिकतम तापमान में भी कूल रखने का काम करती है. इसके अलावा इसमें स्मार्ट फॉर वे स्विंग,स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन और हिडन एलईडी जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं. साथ ही ह्यूमिडिटी का भी फीचर इसमें देखने को मिल जाता है.

Lloyd 1.5 ton AC की प्राइस

Lloyd 1.5 ton AC
image credit google

इस एसी को फिलहाल ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 32,990 रुपये है. वहीं इन दिनों इस कई तरह के ऑफर्स भी देख रहे हैं. जिसमें 30,000 रुपये की कीमत पड़ जाती है. इसके साथ ही पुराने एसी के बदले भी आप अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं. पुराने एसी के बदले 4,190 रुपये की अधिकतम छूट मिल सकती है. साथ बैंक ऑफर्स के साथ भी आप बचत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Jio Cinema Plans: जिओ सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के लिए जेब ढीली करने के लिए रहिए तैयार, जल्द आ रहा है जबर प्लान

ये भी है विकल्प

आमतौर इस रेंज में गूगल वॉइस असिस्टेंट के साथ इस तरह के एसी मिलना मुश्किल है. हालांकि, पेनासोनिक की तरफ से इस रेंज में एक एसी ऑफर किया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mango margita: गर्मियों में बच्चों के लिए चुटकियों में बनाएं मैंगो मार्गरिटा, पढ़ें ये आसान रेसिपी

Mango margita: गर्मीयों के मौसम में खुद को रिफ्रेश रखने के यह ड्रिंक परफेक्ट है, ख़ासकर बच्चों के लिए ये ड्रिंक का बेहद अच्छा आप्सन है. इसमें आम के साथ संतरा, वनीला एक्सट्रैक्ट और टकिला का स्वाद मिलेगा जो इसे पार्टी के लिए भी बढ़िया ड्रिंक बनाती है.

आवश्यक सामग्री (Mango margita)

1 कप आम की प्यूरी

1/4 कप चीनी की चाशनी

1/2 कप नींबू का रस

1/2 टी स्पून वनिला एक्स ट्रैक्ट

1 टेबल स्पून नारंगी फूल वाला पानी 1/2 कप टकीला

बनाने की विधि

सबसे पहले चीनी और नींबू के छिलके को मिला लें.

फिर मार्गरिटा गिलास को चीनी और नींबू के छिलके से रिम कर लिजिए.

फिर हर गिलास में कुछ टुकड़े बर्फ के डालें.

अब एक ब्लेंडर में सभी चीजों को डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें.

आप इसे बर्फ के उपर गिलास में डालें और फिर नींबू से गार्निश करके सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Mango chutney: गर्मियों में खाने के स्वाद को दोगुना कर देगी आम की खट्टी मीठी चटनी,पढ़ें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Watermelon weight loss juice: गर्मियों में तेज़ी से वज़न घटाएगा तरबूत का जूस ,चर्बी होगी गायब शरीर बनेगा फिट

Watermelon weight loss juice: गर्मीयों के में सभी को इंतजार होता है रसीले फल तरबूज का. तरबूज एक मात्र ऐसा फल है, जिसमें लो कैलोरी और हाई फाइबर होता है. इसके सेवन से डिहाइड्रेशन से बचा जा सकता है, साथ ही ये वजन कम करने के लिए भी आइडियल माना जाता है.

एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, वे तरबूज डाइट का सहारा ले सकते हैं. तरबूत में कई ऐसे पोषक तत्‍व होते हैं जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं. इसके सेवन से आपको बार-बार भूख नहीं लगती और आपका कैलोरी इंटेक कम हो जाता है. लेकिन क्‍या ये डाइट हर कोई अपना सकता है, इस डाइट को फॉलो करने के बाद कितना फायदा हो सकता है या क्‍या तरबूज डाइट वजन कम करने का सबसे बेहतर तरीका है.

ये भी पढ़ें: Health Tips:पोषक तत्वों से भरपूर तरबूज के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप , पढ़ें 5 जबरदस्त फायदे

गर्मियों में तेज़ी से वज़न घटाएगा तरबूत का जूस (Watermelon weight loss juice)

तरबूज मुख्‍य रूप से पानी से बना होता है, जिसका मतलब है कि ये आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद कर सकता है. यह विशेष रूप से गर्म मौसम के दौरान या जब आप एक्‍सरसाइज कर रहे हों तो ये आपको हाइड्रेट कर सकता है. डिहाइड्रेशन की स्थिति में भी तरबूज खाने की सलाह दी जाती है.

तरबूज एक कम कैलोरी वाला फल है, जिसका अर्थ है कि आप बहुत अधिक कैलोरी का सेवन किए बिना इसका भरपूर मात्रा में सेवन कर सकते हैं.

अधिक तरबूज खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है, जिससे क्रेविंग को कम करने में मदद मिलती है.तरबूज विटामिन ए और सी के साथ ही पोटेशियम का ए‍क अच्‍छा स्‍त्रोत है, जो आपके इम्‍यून सिस्‍टम का सपोर्ट करने, स्‍वस्‍थ त्‍वचा को बनाए रखने और आपके ब्‍लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. यह पाचन तंत्र में भी सुधार कर सकता है.

तरबूज में बिल्‍कुल भी फैट नहीं होता है. इसलिए वजन कम करने के लिए इससे अच्‍छा फल आपके लिए कोई और हो नहीं सकता है. 100 ग्राम तरबूज में 6.2 ग्राम शुगर होता है. कम शुगर मोटापा कम करने के लिए बेहतर होता है.

तरबूज में फाइबर और पानी की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है इसलिए इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है.वजन कम करना है तो जल्‍दी से तरबूज को अपनी डाइट में शामिल करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railways: टिकट कैंसिल होने के बाद कैसे पा सकते हैं आसानी से टिकट का पूरा पैसा,जानें प्रक्रिया

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे के द्वारा हर दिन लाखों यात्री सुरक्षित करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है किसी कारण या जरूरी काम की वजह से लोगों को अपने टिकट कैंसिल करना पड़ता है.जब कोई टिकट कैंसिल कराता है तो उसे टिकट कैंसिलेशन का रिफंड मिल सकता है. लेकिन कई बार लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती कि कैसे रिफंड पाएं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर यात्रा चार्ट भी तैयार हो जाता है तभी आप आसानी से कैसे डिफंड पा सकते हैं.

कब मिलता है रिफंड

IRCTC के नियमों के मुताबिक बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर रिफंड मिलता है. इसके लिए आपको रेलवे के नियमों के अनुसार टिकट डिपॉजिट रसीद (TDR) जमा करना होता है.आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप TDR फाइल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी जाने वालों को IRCTC का तोहफा,मात्र ₹2845 में मिलेगी आने-जाने,रहने और खाने की सुविधा,पढ़ें डिटेल

Indian Railways
image sours – google

ऑनलाइन टीडीआर करने की प्रकिया फाइल

– आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा.
– अब होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करें.
– अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करें.
– यहां आप File TDR ऑप्शन में किसी एक विकल्प का चयन कर फाइल टीडीआर करें.
– अब आपको उस व्यक्ति की जानकारी दिखेगी, जिसके नाम पर टिकट बुक है.
– अब यहां आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भरें और रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर टिक करें.
– अब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
– यहां ओटीपी डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
– पीएनआर विवरण को सत्यापित करें और रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें.
– यहां आपको पृष्ठ पर धनवापसी यानी रिफंड की राशि दिखेगी.
– बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी डिटेल में होगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio Cinema Plans: जिओ सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के लिए जेब ढीली करने के लिए रहिए तैयार, जल्द आ रहा है जबर प्लान

0

Jio Cinema Plans: इस बार आईपीएल देखना दर्शकों के लिए मुफ़्त की रेबड़ी जैसा हो गया है क्यूकिं इसके राइट्स Jio के पास हैं और जियो फ्री में आईपीएल मैचों का प्रसारण कर रहा है. पहले की तरह अब आपको क्रिकेट देखने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ रही है लेकिन सवाल है कब तक जियो दर्शकों को फ्री में लाइव मैच का मज़ा देगा तो इसका जबाव है बस कुछ दिन और क्यूंकि बहुत जल्द जियो सिनेमा देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं. दरअसल, खबर है कि आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी ग्राहकों के लिए Subscription Plans लॉन्च कर सकती है तो चलिए आपको बता देते हैं जियो की अगली प्लानिंग क्या है.

Jio Cinema Plans Subscription के लिए खर्च करने होंगे पैसे

खबर है कि कंपनी इस सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च करने का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है और बहुत जल्द ग्राहकों को जियो सिनेमा देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. जियो सिनेमा को JIoVoot के नाम से रिब्रैंड किया जाना है साथ ही एक प्लान लॉन्च किया जाएगा. जिसके तहत कस्टमर्स को 99 रुपये प्रतिमाह का प्लान खरीदना होगा, हालिया जानकारी में बताया गया है कि कंपनी इसके साथ तीन और प्लान पेश कर सकती है. हालांकि ये सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है जबकि कंपनी की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल तौर पर स्पष्ट किया गया है.

ये हो सकते हैं प्लान्स

जियो के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान्स में 99 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन जो कि दो डिवाइस के साथ काम कर सकेगा. इसकी असल कीमत 299 रुपये है लेकिन शुरूआत में इसपर डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही 599 रुपये वाला प्लान भी यूजर्स को मिलेगा. जिसमें पूरे साल के लिए आपको सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जो 4 डिवाइस के साथ कन्नेक्ट होकर काम कर सकेगा. इस प्लान की भी असल कीमत 1,199 रुपये है लेकिन ये भी ऑफर में सस्ता मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: Noise smartwatch: Noise की ये स्मार्टवॉच फीचर्स के मामले में आपका दिल जीत लेगी, देखें colorfit vivid call की खासियतें

4k में ले सकेंगे मज़ा

इन प्लान्स की खास बात है कि इन पर सारा कॉन्टेन्ट 4K क्वॉलिटी में देखने को मिलेगा.देखने वाली बात होगी कंपनी का ये सब्सक्रिप्शन प्लान कब लॉन्च होता है. अनुमान है कि आईपीएल के फाइनल मैच के बाद ये देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Twitter Update: एलन मस्क का ब्लू टिक यूजर्स को बड़ा तोहफा,अब मिलेंगी ये खास सुविधाएं

0

Twitter Update: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) की कमाल संभाली है तब से एक के बाद एक धड़ाधड़ बदलाव ट्विटर में होते जा रहे हैं. हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ बुकमार्क (Bookmark) बटन को लाइव करने की घोषणा की थी. अब एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक वाले अकाउंट को ट्विटर द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाएगी और उनके पोस्ट या ट्वीट को रिच और इंगेजमेंट मिलेगी

Twitter Update
image sours google

ट्विटर ब्लू टिक वालों को मिलेगा ये लाभ

  • ट्विटर ब्लू टिक वाले यूजर लंबे वीडियो को भी शेयर कर सकेंगे.
  • अब नई अपडेट के अनुसार जिन टि्वटर यूजर्स ने सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है वह यूजर 10,000 शब्दों तक के ट्वीट कर सकेंगे.बता दें पहले ये सीमा अधिकतम 280 शब्द की थी.
  • ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक अपने ट्वीट को एडिट करने की सुविधा मिलेगी.
  • यूजर के ट्वीट को अधिक से अधिक लोगों को दिखाया जाएगा.
  • यूजर की अकाउंट की सुरक्षा के लिए एसएमएस आधारित 2 फैक्टर की सेफ्टी के लिए मिलेगी.
  • जानकारी के मुताबिक यूट्यूब फेसबुक की तरह ट्विटर पर भी इसको मोनेटाइज करके कमाई कर सकेंगे.

ट्विटर हो सकेगा मोनेटाइज

ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि हम शुक्रवार से लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं. अपने ट्विटर अकाउंट को मोनेटाइज करने के लिए सब्सक्रिप्शन लें. ट्विटर चीफ एलन मस्क ने कहा है कि यूजर द्वारा कमाई गई राशि में से 12 महीने तक ट्विटर कोई भी हिस्सा नहीं लेगा, लेकिन एंड्रॉयड और आईओएस 30 प्रतिशत चार्ज लेता है जो चार्ज क्रिएटर की कमाई से कटेगा.

ये भी पढ़ें: Noise smartwatch: Noise की ये स्मार्टवॉच फीचर्स के मामले में आपका दिल जीत लेगी, देखें colorfit vivid call की खासियतें

Twitter Update
Twitter Update

सब्सक्रिप्शन लेने पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन

ट्विटर प्रमुख ने एड फ्री अनुभव (Ads Free Twitter) के अनुसार अगर यूजर्स को विज्ञापन नहीं देखना तो उन्हें इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. मस्क ने बारे में ट्वीट करते हुए भी कहा है कि ” ट्विटर पर आने वाले विज्ञापन कई बार बहुत लंबे होते हैं. आने वाले दिनों में इनका समाधान हो जाएगा” जिसके बाद यूजर्स ‘जीरो एडवरटाइजमेंट’ का मजा ले सकते हैं.

आय बढ़ाने के लिए गया फैसला

टि्वटर के घाटे में होने के बाद ट्विटर प्रमुख अब अपनी आय को बढ़ाने के लिए इन बड़े बदलावों को कर रहे हैं. इसके लिए ही ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन आदि फीचर एक के बाद एक लॉन्च किए गए हैं. फीचर्स में यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए अच्छी सुविधाएं दी जा रही है. उसके अनुसार ट्विटर को हर दिन 32 करोड़ रुपए का नुकसान होने के कारण टि्वटर सब्सक्रिप्शन सेवा को शुरू किया गया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Noise smartwatch: Noise की ये स्मार्टवॉच फीचर्स के मामले में आपका दिल जीत लेगी, देखें colorfit vivid call की खासियतें

0

Noise smartwatch: अगर आप एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्टवॉच लॉन्च हो चुकी है. इस वॉच को Noise के द्वारा बाजार में उतारा गया है. इस वॉच का नाम colorfit vivid call है जो कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश की जाती है. आज हम आपको इस वॉच के बारे में ही डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

ये हैं वॉच की खूबियां

इस वॉच की खूबियां की बात करें तो इसको मैटेलिक फिनिश के साथ फिनिश किया गया है. जो दिखने में काफी खूबसूरत दिखाई देता है. इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 240×280 रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलता है. स्मार्टवॉच में 100+ क्लाउड बेस्ड फेस वॉच फीचर दिए गए हैं. वहीं वॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही इन बिल्ट माइक और स्पीकर भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी तरफ हेल्थ ट्रैकिंग,हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के अलावा वॉच स्लीप फीचर भी दिया गया है. वॉटर और डस्ट से सुरक्षित रहने के लिए इसको IP67 की रेटिंग दी गई है.

बैटरी

Noise smartwatch
image source: Noise

कंपनी दावा करती है कि एक बार की चार्जिंग में इसे 7 दिन तक यूज किया जा सकता है. नॉर्मल यूज में इसकी बैटरी काफी कम खर्च होती है. इसमें 240 Mah की बैटरी देखने को मिलती है. वहीं कलर वेरिएंट की बात करें तो स्पेस ब्लू, सिल्वर ग्रे, फॉरेस्ट ग्रीन और रोज़ पिंक कलर में इसे अपना बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Whatsapp Update: अब एक साथ इतने डिवाइस में यूज़ कर सकेंगे Whatsapp, देंखे आपके लिए क्या है नया

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच को फिलहाल 1,699 रुपये की कीमत पर ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. वहीं इस पर अक्सर ऑफर्स भी चलते रहते हैं. ये वॉच नॉइज की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pan Card में नाम,एड्रेस,जन्मतिथि करनी है चेंज,तो जानें आसान प्रोसेस

0

Pan card: पैन कार्ड (Parmanent Account Number) आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. इसलिए आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि अगर आपका पैन कार्ड में कोई संशोधन होना हो तो उसे आप आसानी से कैसे करवा सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Pan Card
PAN Card (Credit-Google)

इतना लगेगा शुल्क

पैन कार्ड में कुछ प्रमुख चीजें जैसे नाम, पता, जेंडर, जन्मतिथि हस्ताक्षर आदि में आपको सही बात संशोधन करवाना पड़ता है. इन संशोधित जानकारियों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको 110 रुपए का शुल्क देना होता है.

  • पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसडीएल(NSDL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद एप्लीकेशन टाइप में जाकर पैन कार्ड में चेंज की ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद पैन कार्ड में संशोधन करने के शुल्क का भुगतान कर दें.
  • फिर आपके पास पैन कार्ड में संशोधन करने का का एक फार्म आ जाएगा.जिसमें सारी जानकारियों को भर दें.
  • उसके बाद आपको जो भी संशोधन करना है. उसके हिसाब से मांगी गई जानकारी के डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.
  • उसके बाद कैप्चा कोड को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपके पैन कार्ड संशोधन की जानकारी आपको ईमेल और एसएमएस के द्वारा दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोना चांदी के दामों में आई फिर तेजी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

ऑफलाइन तरीके से ऐसे करें संशोधन

अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड में संशोधन करना नहीं चाह रहे हैं तो ऑफलाइन तरीके से संशोधन करने के लिए आपको एनएसडीएल की वेबसाइट से संशोधन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.उसके बाद जो आप संशोधन करवाना चाहते हैं उससे संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आपको भरनी पड़ेगी और उनके साथ सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति लगानी होगी. इस फॉर्म को ले जाकर अपने पास के पैन कार्ड सेंटर पर अधिकृत शुल्क के साथ जमा कर दें. 10 से 15 दिन के अंदर आपके जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा. आप समय-समय इसकी अपडेट होने की जानकारी भी ले सकते हैं.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • अगर आप डाक द्वारा पैन कार्ड ऑफिस से पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN NSDL पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर फॉर्म भरना है और जो आपका पैन कार्ड चोरी हुआ है या खोया है उसका नंबर दर्ज करना है उसके साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे आधार कार्ड,DOB की आपको देनी होंगी.
  • फिर सामने दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर पर मंगाना है तो उसके लिए ₹50 देने होंगे.

नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Fronx vs Brezza : मारुति फ्रोंक्स और मारुति ब्रेज़ा में कौन है आपके लिए बेस्ट, जानिए यहां

0

Maruti Fronx vs Brezza: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी किफायती गाड़ियों के लिए देशभर में मशहूर है. घरेलू बाजार में कम्पनी की कई ऐसी गाड़ी मौजूद है, जो ग्राहकों के दिलों पर राज करते आ रही है. जिसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और ब्रेज़ा (Maruti Fronx vs Brezza) का नाम भी शामिल है.

Maruti Fronx vs Brezza
Maruti Fronx vs Brezza

यह एक एसयूवी कार है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. ऐसे में अगर आप भी किसी न्यू कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौन सी कार सबसे बेस्ट है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में मारुति सुजुकी ब्रेजा और फ्रोंक्स के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट है.

डाइमेंशन कंपेरिजन

मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995 mm , चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550 mm है. जबकि ब्रेजा की भी लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1685 mm है. वहीं, फ्रोंक्स का व्हीलबेस 2520 mm है, जबकि ब्रेज़ा का व्हीलबेस 2500 mm है.

ये भी पढ़ें: ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिराने आ रही Hyundai Mufasa SUV, एडवांस फीचर्स देख Maruti और Tata का छूट जाएगा पसीना

Maruti Fronx vs Brezza: फीचर्स

अगर बात करें इनमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्रोंक्स के टॉप-एंड ट्रिम में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जिंग, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक अरकामीज़ ऑडियो सिस्टम आदि देखने को मिलता है. वहीं, ब्रेजा में भी कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ हेड-अप डिस्प्ले या यहां तक कि 360 डिग्री कैमरा आदि फीचर्स मौजूद है. वहीं फ्रोंक्स में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है. इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स का इस्तेमाल किया गया है.

Maruti Fronx vs Brezza: इंजन

इंजन 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp और 137Nm टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है. जबकि फ्रोंक्स में एएमटी और मैनुअल के साथ 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 100bhp का अधिकतम पावर और 147Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Fronx vs Brezza:कीमत

अगर बात करें मारुति के इन दोनों कार की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने ब्रेजा की कीमत 8.2 लाख रुपये एक्स शोरूम तय किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. जबकि, मारुति फ्रोंक्स 1.2 लीटर की कीमत 7.4 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप-एंड डेल्टा+ की एक्स शोरूम कीमत 9.2 लाख रुपये है. वहीं इसके टर्बो पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.7 लाख रुपये से शुरू होकर 13.4 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में अगर आप इन गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको ये गाडियां इन कीमत पर मिलेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Whatsapp Update: अब एक साथ इतने डिवाइस में यूज़ कर सकेंगे Whatsapp, देंखे आपके लिए क्या है नया

0

Whatsapp Update: अगर आप Whatsapp यूजर हैं तो आपके लिए एक गज़ब के फीचर को हाल ही में
लॉन्च किया गया है. इसके तहत एक एकाउंट को एक साथ कई सारे डिवाइस में यूज किया जा सकेगा. इस फीचर को कंपनी ने टैबलेट,स्मार्टफोन,डेस्कटॉप में आसानी से यूज किया जा सकेगा. कंपनी की तरफ आई जानकारी में कहा गया ये न्यू फीचर अब हर जगह काम कर रहा है. हालांकि फिलहाल यह फीचर सभी के लिए लिए नहीं आया है लेकिन अगले कुछ हप्ते में ये सबके लिए उपलब्ध हो जाएगा. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं.

4 डिवाइस में एक साथ चलेगा व्हाट्सएप

Whatsapp Update
image credit google

यूजर्स इस फीचर की बीते काफी समय से मांग कर रहे थे अब आखिरकार कंपनी ने यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश कर दिया है. खबर है कि ” अगर आपका मूल डिवाइस में व्हाट्सएप यूज नहीं किया जा रहा है तो कंपनी खुद ही सारी डिटेल्स को लॉग आउट कर देगी और आप उससे ऑटोमेटिक ही लॉग आउट हो जाएंगे.

Whatsapp Update
image credit google

साथ ही ये भी सुनिश्चित किया गया है कि यूजर का डेटा पूरी तरह से इनक्रिप्टेड हो इसके लिए कस्टमर के निजी मैसेज कॉल को सिर्फ वही देक सकेगा. जो यूजर के कॉन्टैक्ट में पहले से होगा. इसकी खास बात है एक ही अकाउंट के एक ही समय में कई सारे लोग इस्तेमाल कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Noise Smartwatch: Noise की HRX Sprint स्मार्टवॉच डिस्प्ले और कीमत में सबके छक्के छुड़ा रही है, कम दाम में जल्दी खरीद लें

कुछ ही दिनों में सबके लिए आएगा फीचर

मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में ही ये फीचर सबके लिए उपलब्ध हो जाएगा. कुछ लोगों का मानना है कंपनी का ये फीचर टेलीग्राम को काफी हद तक नुकासान पहुंचा सकता है. इसके साथ ही कंपनी बहुत जल्द एक और फीचर्स पर विचार कर रही है. इसके तहत टेलीग्राम की तरह ही व्हाट्सएप पर भी बिना लिमिट के ग्रुप्स क्रिएट कर सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल