Home Blog Page 766

Pan Card: पैन कार्ड अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान,नहीं तो हो जाएगा रिजेक्ट,पढ़ें

0

Pan card: पैन कार्ड (Parmanent Account Number) आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. आज हम आपको बताते हैं कि आप जब पैन कार्ड अप्लाई करते हैं तो किन कारणों की वजह से रिजेक्ट हो जाता है और आपको इससे कैसे बचना चाहिए.

इस कारण होता है रिजेक्ट

अक्सर देखा जाता है कि पैन कार्ड के आवेदन को जब रिजेक्ट किया जाता है जब उसके आवेदन में मांगी गई किसी जानकारी को पूरी तरह से भरा ना जाए या जानकारी में कोई त्रुटि हो जाए. आज आपको ऐसे ही त्रुटियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अगर नहीं करेंगे तो आपका पैन कार्ड रिजेक्ट नहीं होगा.

ये भी पढ़े- Gold Silver Price Today: सोने हुआ महंगा,चांदी के दाम में आई गिरावट,जानें आज का ताजा भाव

Pan Card
Pan Card

ये जानकारी भरें सही

पैन कार्ड आवेदन(पैन कार्ड A या फार्म 49A) में आवेदक को एकदम सही जानकारी भरनी चाहिए. जिसमें प्रमुख रूप से नाम, जन्मतिथि, उम्र,लिंग, पता जैसी जरूरी जानकारियां शामिल होती है.कई बार पैन कार्ड रिजेक्ट होने का यही सबसे बड़ा कारण होता है. आवेदक की गलतियों की वजह से अगर पैन कार्ड बन भी आए तो उस गलत जानकारी का दोबारा संशोधन कराना पड़ता है.

जरूरी दस्तावेजों का रखें ध्यान

पैन कार्ड आवेदन के साथ आवेदक को सही दस्तावेज जमा या अपलोड करने चाहिए. आवेदक को ध्यान रखना चाहिए कि जो दस्तावेज पैन कार्ड के लिए मांगे गए हैं. उनके बारे में समझ कर ही उन दस्तावेजों को आवेदन के साथ लगाएं.

ऑफलाइन तरीके से ऐसे करें संशोधन

अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड में संशोधन करना नहीं चाह रहे हैं तो ऑफलाइन तरीके से संशोधन करने के लिए आपको एनएसडीएल की वेबसाइट से संशोधन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.उसके बाद जो आप संशोधन करवाना चाहते हैं उससे संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आपको भरनी पड़ेगी और उनके साथ सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति लगानी होगी. इस फॉर्म को ले जाकर अपने पास के पैन कार्ड सेंटर पर अधिकृत शुल्क के साथ जमा कर दें. 10 से 15 दिन के अंदर आपके जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा. आप समय-समय इसकी अपडेट होने की जानकारी भी ले सकते हैं.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • अगर आप डाक द्वारा पैन कार्ड ऑफिस से पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN NSDL पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर फॉर्म भरना है और जो आपका पैन कार्ड चोरी हुआ है या खोया है उसका नंबर दर्ज करना है उसके साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे आधार कार्ड,DOB की आपको देनी होंगी.
  • फिर सामने दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर पर मंगाना है तो उसके लिए ₹50 देने होंगे.

नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

236KM के रेंज के साथ बवाल मचाने आ रही Simple One EV Scooter, एक ही झटके में Ola, Ather और Bajaj को कर देगी पस्त

0

Simple One EV Scooter : इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड को देखते हुए सिंगल एनर्जी घरेलू बाजार में 24 मई को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One EV Scooter) लॉन्च करने वाली है. इसका लुक इतना शानदार है कि इसको देखने के बाद आप दूसरे स्कूटर को भूल जायेंगे. इतना ही नहीं इसे कंपनी ने बड़ी फुरसत से बनाया है. लॉन्च होने के बाद यह तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जायेगी. साथ ही यह रेंज के मामले में भी किसी से कम नहीं है.

Simple One EV Scooter
Simple One EV Scooter

वहीं, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, किंतु सिंपल के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसकी कीमत को उजागर कर दिया जायेगा. ऐसे में अगर आप भी गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार करना ही सही होगा, वरना ये कमाल की गाड़ी हाथ से निकल जायेगी.

कैसा है इसका डिजाइन

अगर बात करें इसके डिजाइन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह दिखने में काफी ऐग्रेसिव है. सिंपल वन को इंडियन पैराडाइस यानी सुल्ताना बुलबुल नाम की एक चिड़िया से इंस्पायर होकर डिजाइन किया गया है. इसके सभी जगह एलईडी लाइट्स देखने को मिलते हैं और अगले हिस्से में ज़ैड पैटर्न के इंडिकेटर्स और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी देखने को मिलते हैं, जो इसे और भी शानदार बना रहा है. इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स की जगह बेल्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.

दमदार मोटर और बैटरी

कम्पनी ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8KWH के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 8.5 किलोवॉट की पावर भी देखने को मिलता है, जो 72एनएम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 236KM तक चलने में सक्षम है. यह स्कूटर 2.77 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर का स्पीड पकड़ लेता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक है.

ये भी पढ़ें: Maruti Alto के लिए खतरा बना Nissan Magnite SUV, कम कीमत और कातिलाना लुक देख ग्राहक हुए घायल,जानें

Simple One EV Scooter : कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स से लैस कर के तैयार किया है. इसमें फीचर्स के तौर पर एक बड़ी सी टचस्क्रीन दी गई है, जो राइडिंग के समय मैप्स, म्यूजिक, ब्लूटूथ, फोन कनेक्टिविटी जैसे कई सुधाएं मुहैया कराती है. इतना ही नहीं इसमें समान रखने के लिए 30 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 4 रंग ब्रेजन ब्लैक, नामा रेड, अजूर ब्लू और ग्रेस वाइट में मिलेगा.

Simple One EV Scooter : कितनी होगी कीमत

अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालंकि, अधिकारियों का कहना है कि लॉन्चिंग के साथ ही इसके कीमत का खुलासा किया जायेगा. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह स्कूटर Ola, Ather और Bajaj को जोरदार टक्कर देगी.

बस 1947 रुपए में घर लें जाए ये शानदार स्कूटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने Simple One EV Scooter की आधिकारिक बुकिंग चालू कर दी है. ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो आप कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1947 रूपए में इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Alto के लिए खतरा बना Nissan Magnite SUV, कम कीमत और कातिलाना लुक देख ग्राहक हुए घायल,जानें

0

Nissan Magnite: भारतीय बाजार में एसयूवी कार की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है. यही कारण है कि कम्पनियां आय दिन किसी न किसी गाड़ी को लॉन्च करते रहती है. इतना ही नहीं वर्तमान समय के भारत में एसयूवी सेगमेंट के कई कमाल की गाडियां बिक्री के लिए मौजूद भी है फिर भी इसका डिमांड कम नहीं होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों अन्य कार्स के अपेक्षा एसयूवी गाड़ी की डिमांड अधिक है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, एसयूवी कंफर्ट के मामले में नंबर वन पर है जिस वजह से लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं.

Nissan Magnite
Nissan Magnite

हालंकि, इन कार्स की कीमत काफी अधिक होती है, जिस वजह से इसे नॉर्मल आय वाले इंसान अफोर्ड नहीं कर पाते हैं. बता दें, इस कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए है. लेकिन आज हम आपको ऐसी एसयूवी कार के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. इस एसयूवी कार का नाम Nissan Magnite है. जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाह रहे हैं तो सबसे पहले इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

कैसा है इसका इंजन

Nissan Magnite एसयूवी कार के इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें दो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जिसमें पहला 999cc का पेट्रोल इंजन है, जो 71.02Bhp की पावर के साथ में 96 Nm का टार्क जेनरेट करता है. वहीं, दूसरा 999cc का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 98.63bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह कार 5 स्पीड़ मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

ये भी पढ़ें:  जल्द ही मार्केट में बिजली गिराने आ रही KTM 890 SMT, ग्राहक फीचर्स से ज्यादा इंजन के हुए दीवाने

Nissan Magnite: माइलेज

अगर बात करें इस एसयूवी में मिल रहे माइलेज के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 18.75 किलोमीटर का सफर तय करेगी. वहीं, आपको यह कार 8 रंगों के मिलेगा.

फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, आपको इस कार में बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है.

Nissan Magnite की कीमत

Nissan Magnite एसयूवी कार की कीमत के बारे के बात करें तो जैसा कि मैंने ऊपर ही बताया है कि इसे अन्य एसयूवी की तुलना में कम कीमत में पेश किया गया है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 11.02 लाख रुपये तक जाती है. यह कार BS6 पर बेस्ड है. वहीं, कार सीधे तौर पर Maruti Suzuki की हैचबैक कार Alto K10 CNG को टक्कर देती है. जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR को मिलेगी गर्मी से राहत,जानें मैदान से लेकर पहाड़ तक क्या रहेगा मौसम का हाल

0

Weather Update: जिस तरह पिछले वर्ष अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई थी,अबकी बार ऐसी गर्मी उत्तर भारत में नहीं है.पिछले लगभग एक सप्ताह से दिल्ली NCR का भी मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. संभावना जताई जा रही है कि अगले 5 दिन तक दिल्ली एनसीआर बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

Weather Update
Weather Update

इस महीने नहीं पड़ेगी भीषण गर्मी

बता दें पिछले कुछ दिनों पहले तक दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों सहित बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा था. लेकिन अब IMD ने कहा है कि अप्रैल के अंत तक अब गर्मी का ज्यादा प्रकोप नहीं रहेगा. बल्कि तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी रहेगी.आइए मौसम विभाग की इस संबंध में जारी की गई जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

ये भी पढ़े- वैष्णो देवी जाने वालों को IRCTC का तोहफा,मात्र ₹2845 में मिलेगी आने-जाने,रहने और खाने की सुविधा,पढ़ें डिटेल

दिल्ली NCR में आज हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली NCR में आज यानी 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि कुछ जगह पर आज,28 और 29 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 1 मई तक लू चलने की उम्मीद नहीं है.

Weather Update
Weather Update

इन राज्यों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

27 मई तक तेलंगना, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना बताई जा रही है.आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,पुडुचेरी,कर्नाटक केरल में भी हल्की बारिश हो सकती है.

लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. लखनऊ में भी पिछले 5 दिनों से हीट वेब का प्रकोप नहीं देखा जा रहा है.

पहाड़ी राज्यों में हो रही है बर्फबारी

बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पहाड़ में बर्फबारी हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड के कई इलाकों में हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में काफी भारी बर्फबारी हो रही है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

बढ़ती गर्मी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

राजस्थान के श्रीगंगानगर पहुंचा 42 डिग्री तक तापमान

वही राजस्थान में भी लगातार तापमान में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है राजस्थान का श्री गंगानगर जिला सबसे ज्यादा गरम रहा श्रीगंगानगर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है वहीं बाड़मेर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.और राजस्थान के कुछ इलाकों में 23 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है.

उड़ीसा में पड़ रही है भीषण गर्मी

उड़ीसा में गर्मी के इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया है. वहीं उड़ीसा के ही बारीपदा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है.वही महाराष्ट्र गोवा मैं भी हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण के राज्य कर्नाटक केरल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अगले सप्ताह हल्की बारिश हो सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही मार्केट में बिजली गिराने आ रही KTM 890 SMT, ग्राहक फीचर्स से ज्यादा इंजन के हुए दीवाने

0

KTM 890 SMT : बात हाई स्पीड बाइक की हो और केटीएम पीछे छूट जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज मार्केट में केटीएम युवाओं के दिलों पर राज कर रही है. कम्पनी इसी प्यार को देखते हुए हमेशा कुछ न्यू करने की कोशिश करती है. इसी कड़ी में केटीएम ने एक और कमाल कर दिया है. दरअसल, केटीएम ने आधिकारिक तौर पर वैश्विक बाजार में 2023 KTM 890 SMT से पर्दा उठा दिया है. जिसे कंपनी Supermoto Tourer कहती है. बता दें, इस बाइक के आने से पहले कंपनी के पास 990 एसएमटी हुआ करता था, जिसे कंपनी ने 2009 में लॉन्च किया था, किंतु कुछ कारण वश 2013 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था.

KTM 890 SMT
KTM 890 SMT

नई बाइक एसएमटी 890 एडवेंचर आर पर बेस्ड है, जिस वजह से इसमें एडवेंचर आर एस से मिलता जुलता कुछ एलीमेंट्स देखने को मिलेगा. वहीं, ग्लोबल मार्केट में आते ही इस बाइक ने मानो धमाल मचा दिया है. भारतीय ग्राहक कयास लगा रहे हैं कि इसे जल्द ही घरेलू बाजार में लांच किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को भविष्य में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसके बारे में कुछ बहुत जानकारी होना जरूरी है. तो चलिए इस बाइक के बारे में डिटेल से जानते हैं…

KTM 890 SMT : डिजाइन

अगर बात करें इसके डिजाइन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, KTM 890 SMT मूल रूप से एक एडवेंचर टूरर बाइक है. इसमें चौड़े हैंडलबार, बड़ी सीट, लंबे ट्रेवल सस्पेंशन और 17 इंच के व्हील मौजूद है. यह बाइक स्ट्रीट-फोकस्ड चेसिस, एडजस्टेबल सस्पेंशन, प्रीमियम टायर और ब्रेक के साथ आती है. वहीं, इसके फ्रंट में WP Apex 43 mm सस्पेंशन और रियर में WP Apex Monoshock सस्पेंड किया गया है. इसकी ड्राई वेट 194 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 227 मिमी है. जो इसे काफी आकर्षक बनाती है.

ये भी पढ़ें:  मार्केट में बवाल मचाने आ गई Tata Nano Electric कार, 200KM रेंज के साथ कीमत बस इतनी, जानें

कमाल का फीचर्स है इसमें

नई KTM 890 SMT में हीटेड ग्रिप्स, मोटर स्लिप रेगुलेशन (MSR), क्विक-शिफ्टर और क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर टीएफटी डिस्प्ले, तीन राइड मोड्स (रेन, स्ट्रीट और स्पोर्ट), वैकल्पिक ट्रैक मोड, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और सुपरमोटो मोड के साथ लीन-सेंसिटिव एबीएस जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलता है.

पावर फुल इंजन से लैस है यह कार

जैसा की नाम से ही मालूम पड़ गया होगा कि इसमें 890 सीसी का पैरेलल ट्विन LC8 इंजन मौजूद है, जो 105hp का पावर और 100 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें मौजूद पावरफुल इंजन ग्राहकों को पल भर में दीवाना बना रहा है.

KTM 890 SMT : कितनी है इसकी कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, किंतु एक्सपर्ट का कहना है कि जल्द ही इसके प्राइस का खुलासा कर दिया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने हुआ महंगा,चांदी के दाम में आई गिरावट,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी.लेकिन आज सोने के दामों में जहां तेजी आई है वहीं चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है. आज यानि 27 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61190 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56100 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61190 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 56000 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61090 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़े- Pan Card: पैन कार्ड अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान,नहीं तो हो जाएगा रिजेक्ट,पढ़ें

Gold Silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 27 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 76500 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल भी 76700 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Toyota Innova HyCross: बिक्री के मामले में इस गाड़ी ने छुड़ा दिए सबके छक्के, धूआंधार हुई सेल, देखें ऐसा क्या है खास

0

Toyota Innova HyCross: हाल ही में आए कुछ आंकड़ों से पता चलता है.टोयोटा के दीवानों की संख्या में देश में किस कदर है. कंपनी ने इस साल Innova HyCross की धुआंधार सेल की है. इससे ज्यादा गाड़ी बेचने में वैसे तो पहले पर महिंद्रा स्कॉर्पियो का नाम शामिल है लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि टोयोटा की ये गाड़ी एमपीवी है लेकिन सेल के मामले में एसयूवी गाड़ियों को टक्कर देने का काम कर रही है तो चलिए इसकी सेल के बारे में जान लेते हैं.

Innova HyCross सेल में दूसरे नंबर पर

टोयोटा की ये गाड़ी सेल में दूसरे पायदान पर रही है साल 2023 में भारतीयों के द्वारा इस गाड़ी को खूब प्यार दिया गया है. महिंद्रा की स्कॉर्पियो की मार्च में 8,788 युनिट्स की सेल की गई है पिछले साल से इसकी तुलना करें तो इस बार कंपनी ने 44.99 प्रतिशत अधिक गाड़ियों की बिक्री है. दूसरी तरफ मार्च के महीने में टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस की 5,755 युनिट्स सेल की गई है. मात्र कुछ ही महीनों के भीतर इस गाड़ी ने खूब लोकप्रियता बटोरी है. गौरतलब है इसे दिसंबर 2022 में पेश किया गया था.

एसयूवी की तुलना अधिक सेल हुए ये MPV

Toyota-innova-hycross-
Toyota-innova-hycross-

इस गाड़ी ने सेल के मामले में एसयूवी 700, हैरियर और हेक्टर के साथ ही सफारी को भी पीछे छोड़ दिया है. नीचे दिए गए आंकड़ों से आप समझ सकते हैं किसकी कितनी ग्रोथ हुई है और किसे लोगों ने कम पसंद किया है.

ये भी पढ़ें: Electric Scooter: सबकी हवा खराब कर रहा है ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में ले जा सकते हैं घर

ये रहे आंकडे़

  • Mahindra Scorpio N वेरिएंट- 8,788 युनिट्स सेल की गई हैं.
  • Toyota Innova HyCross – 5,755 युनिट्स सेल करने में कामयाब रही है.
  • Mahindra XUV700- 5,107 की बिक्री
  • Tata Harrier Safari- 4,451 युनिट्स बेची गई हैं,
  • MG Hector/ Hector Plus- 4,105 युनिट्स बेचने में सफल रही है.

आपको बताते चलें इस साल MG Hector ने पिछली साल की तुलना ग्रोथ करी है जबकि महिंद्रा की ये ग्रोथ इस साल घट गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देहरादून में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने आ रहा है DIDM,डिजिटल मार्केटिंग के गुर सिखाकर बनाएगा बच्चों का भविष्य

0

डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में DIDM लगातार इतिहास रचता जा रहा है.जी हां DIDM अपनी ब्रांच का लगातार विस्तार करते हुए अब बहुत ही जल्दी एक और नई ब्रांच देहरादून में खोलने वाला है. DIDM टीम ने यह निर्णय इसीलिए लिया क्योंकी देहरादून की जनता का उनसे बहुत पहले से अनुरोध था कि वे देहरादून आएं अपनी एक नई ब्रांच के साथ.

देहरादून के कई मूल निवासी जो DIDM की ईमेल सूची में हैं, जब उन्हें DIDM की नई शाखाओं जैसे कि गोवा, वाराणसी, मुंबई और कई अन्य शाखाओं के बारे में पता चला, जो वर्तमान में काम कर रही हैं, तब वे यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हुए कि यदि DIDM इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, तो वह अपनी शाखा को उस स्थान पर क्यों नहीं ले जा रहे हैं जो देश की स्कूल राजधानी है?

DIDM
DIDM

जरूरी था DIDM का भारत के स्कूल कैपिटल देहरादून में आना

DIDM जैसी उच्च स्तर की ट्रेनिंग कंपनी के लिए, डिजिटल मार्केटिंग के बारे में भी वहां के प्रतिभाशाली लोगों को गहराई से शिक्षित करने के लिए देहरादून में उपस्थिति होना अनिवार्य आवश्यकता बन गई है. देहरादून में रहने वाले लोगों से लगातार अनुरोध प्राप्त करने के परिणामस्वरूप, DIDM टीम ने फैसला किया कि हमें अपना डिजिटल मार्केटिंग संस्थान खोलने के लिए देहरादून में सबसे अच्छी जगह की तलाश करनी होगी.

DIDM टीम का ये निर्णय देहरादून निवासियों और DIDM टीम के दोनों के लिए अत्यंत ख़ुशी की बात है कि आखिरकार DIDM का नया डिजिटल मार्केटिंग संस्थान आखिरकार देहरादून आ रहा है.DIDM अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को भारत की स्कूली राजधानी में लाने के लिए रोमांचित है और वह लोग जो देहरादून निवासी हैं और सफल डिजिटल मार्केटर बनना चाहते हैं, उनकी सहायता करने के लिए भी.

क्या है DIDM का मिशन अपने नए देहरादून इंस्टिट्यूट के साथ?

जिस डिजिटल मार्केटिंग संस्थान को DIDM टीम देहरादून ला रही है, वह सिर्फ इत्तेफाक से नहीं आ रहा है, बल्कि एक मिशन के तहत वहां पहुंच रहा है.इसमें कोई संदेह नहीं है कि देहरादून अपनी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए भारत और दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक है.इसलिए DIDM टीम इस विरासत को जारी रखने में मदद करने के लिए देहरादून में अपना डिजिटल मार्केटिंग संस्थान लेकर आ रही है.

मिलेगी सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग की शिक्षा

देहरादून में आने के पश्चात, DIDM देहरादून में उनकी कक्षाओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम प्रदान करेगा, जो उन विद्यार्थियों को बहुत ही अच्छे स्तर का डिजिटल मार्केटर बनने में मदद करेगा.DIDM टीम का यह विश्वास है कि वह देहरादून में सबसे उच्च स्तर की डिजिटल मार्केटिंग शिक्षा सेवाएं वहां के मूल निवासियों को प्रदान करने में सक्षम होंगे और उन्हें समर्थ डिजिटल मार्केटर्स में बदल देंगे, जैसा कि उन्होंने पहले दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, आदि में किया है.

DIDM
DIDM

DIDM का देहरादून आना कैसे यहां के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है?

डिजिटल मार्केटिंग किसी भी बिज़नेस की सफलता का एक अभिन्न अंग बन गया है.आज की दुनिया में, जहाँ सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है, एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति होना आवश्यक है.इसलिए डिजिटल मार्केटिंग की बहुत मांग है, और यह कई लोगों के लिए एक आकर्षक करियर विकल्प है.

विद्यार्थियों को दी जाएगी प्रैक्टिकल जानकारी

DIDM के जो ट्रेनर्स हैं वह कई सालों का अनुभव रखते हैं डिजिटल मार्केटिंग फील्ड का और अपना पूरा समय दे देते हैं बच्चों को पूर्ण रूप से डिजिटल मार्केटिंग सिखाने में. DIDM अपने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में पूरा प्रयास करता है कि बच्चों को प्रैक्टिकल जानकारी दी जाए ताकि वे कोर्स के तुरंत बाद ही मार्केट में उतरके काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं. इसी वजह से जो भी DIDM देहरादून के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला लेगा वह एक बहुत ही अच्छा डिजिटल मार्केटर बनकर वहाँ से बाहर निकलेगा.

ये भी पढ़ें :DIDM के पहले इंस्टीट्यूट “डीआईडीएम सत्य निकेतन” की कैसी रही अब तक की सफल यात्रा,जानें

DIDM का देहरादून में आने का निर्णय नहीं था आसान

DIDM के डिजिटल मार्केटिंग संस्थान को देहरादून तक विस्तारित करने का निर्णय आसान नहीं था, लेकिन यह एक ऐसा निर्णय था जिसे DIDM टीम जानती थी कि यह सही था.एक टीम के रूप में, DIDM हमेशा अपने पंख फैलाने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में विश्वास रखता है.

DIDM टीम हमेशा अपने डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रमों को उन लोगों के लिए सुलभ बनाना चाहती है जो DIDM से डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बारे में इच्छुक हैं लेकिन उनके पास दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर जाने का साधन नहीं है जहां हमारे संस्थान स्थित हैं.

देहरादून में DIDM के डिजिटल मार्केटिंग संस्थान की स्थापना की प्रक्रिया एक चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन यह एक अविश्वसनीय रूप से पूरा करने वाला अनुभव भी था.देहरादून में DIDM के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में शामिल होने के इच्छुक लोगों के उत्साह और समर्थन से DIDM टीम पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रेरित हुई.

आखिर में

DIDM टीम बहुत ही ज़्यादा इच्छुक है जल्द से जल्द अपना डिजिटल मार्केटिंग कोर्स देहरादून में लॉन्च करने के लिए और देहरादून निवासियों को बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग देने के लिए.

जिस जगह पर DIDM देहरादून में प्रस्थान करने वाला है, यह रहा उस जगह का एड्रेस – Khasra No. 1019, Shiv Kripa Tower, Second Floor, GMS Road, Kanwali, Opp. Khadi & Gramodhyog Building, Dehradun, Uttarakhand, 248001.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Turmeric Water Benefits: जोड़ों के दर्द से हो गए हैं परेशान तो सेवन करें हल्दी पानी, मिलेगा अचूक फायदा, स्किन भी दिखेगा ग्लोइंग

Turmeric Water Benefits: हम सभी इस बात को भली भांति जानते हैं कि हल्दी हमारे सेहत के लिए कितना गुणकारी होता है.दादी नानी के जमाने से ही इसे प्रकृति औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है. हालंकि, यह एक मसाला है, जिसका उपयोग सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसके सेवन से हमारा बॉडी हेल्थी होता है. आपने अक्सर सुना होगा कि हल्दी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है . इसके प्रयोग और सेवन से कई बीमारी छू मंतर ही जाता है. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कॉपर, विटामिन-सी, विटामिन-के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को फिट रखता है.

Turmeric Water Benefits
Turmeric Water Benefits

अगर आप घुटनों और जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं तो आपकी हल्दी का पानी पीना चाहिए. इससे न केवल आपके जोड़ों का दर्द कम होता है बल्कि स्किन भी ग्लो करता है. आप हल्दी का इस्तेमाल कई तरीका से कर सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको हल्दी के पानी से मिलने वाले अचूक फायदे के बारे में बताएंगे.

जोड़ों के दर्द को करता है कम

जैसा की हमने ऊपर ही बताया है कि हल्दी युगों युगों से औषधि के रूप में कार्य करता है. इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो जोड़ों के दर्द से निजात दिलाने में मदद करता है. ऐसे में अगर आप हल्दी के पानी का सेवन करते हैं तो आपको इससे जल्द राहत मिलेगा.

स्किन के लिए है फायदेमंद

हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपके स्किन को चमकदार बनाता है. अगर आप इसके पानी एक सेवन करते हैं तो कुछ ही दिनों में अपने स्किन पर ग्लो आ जायेगा.

वजन को करेगा कम

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आपको निश्चित तौर पर हल्दी के पानी का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसके सेवन से शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होगा और जल्द से जल्द फैट्स रिलीज होगा.

Turmeric Water Benefits : इम्यूनिटी को करेगा बूस्ट

अगर आप रोजाना हल्दी के पानी का सेवन करते हैं तो इसमें मौजूद गुणकारी तत्व इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करेगा. साथ ही शरीर को फ्री रेडिकल्स से प्रोटेक्ट करता है.

Turmeric Water Benefits : ऐसे तैयार करें हल्दी का पानी

  • घर पर हल्दी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन ले.
  • इसमें अब एक ग्लास पानी लें और पानी को उबाल आने तक उबाले.
  • अब इसमें 1 चम्मच हल्दी डाल दें और कुछ समय बाद गैस बंद कर दें.
  • आपका हल्दी पानी बनकर तैयार है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Mehndi Designs for kids: बच्चों के हाथों पर बनाएं ये ट्रेंडिंग मेंहदी डिजाइंस, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Electric Scooter: सबकी हवा खराब कर रहा है ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में ले जा सकते हैं घर

0

Electric Scooter: हाल ही में चीन के दुपहिया मार्केट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है. जो अब चीन के साथ ही ग्लोबल लेवर पर भी चर्चा में आ गया है और चर्चा में आने की वजह है इसके कमाल के फीचर्स,हम आपको इस स्कूटर के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं. बता दें कि, NInebot की Q सीरीज का ये पहला स्कूटर है जो पेश किया गया है तो चलिए जानते हैं इसकी डिटेल.

Ninebot Q80C के फीचर्स

image credit google

इस स्कूटर का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों के निपटाने के लिए किया जा सकता है. कंपनी ने भी फोकस स्टूडेंट और कर्मचारियों को देखते हुए इसे बाजार में उतारा है. इसमें RideyLONG बैटरी प्रदान की जाती है जो कि मोपेड को 115 किलोमीटर तक रेंज देने की क्षमता रखती है. इस स्कूटर को पहसे गियर में अधिकतम 25 किमी/प्रतिघंटा पर चलाया जा सकता है जबकि दूसरे गियर में अधिकतम स्पीड 32 किमी/प्रतिघंटा और तीसरे गियर में ये गति बढ़कर 45 किमी/प्रतिघंटा हो जाती है. स्कूटर में स्मार्ट फीचर के तौर पर बहुत सारे कन्नेक्टिविटी विकल्प दिए जाते हैं. इसमें स्वाइपिंग कार्ड अनलॉकिंग,इंटेलीजेंट एंटी थेप्ट फंक्शन का भी फीचर देखने को मिल जाता है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम यानि TCS की सुविधा भी दी गई है.

अन्य फीचर्स के तौर पर शामिल हैं ये खूबियां

स्कूटर में अन्य फीचर्स के तौर पर रैंप पार्किंग, पुश मोड और रिवर्सिंग के लिए बटन दी गई है. यह स्कूटर एक खास इंटेलीजेंट लाइटिंग और डायरेक्शन की सुविधा लैस है. ये हैंडबार बढ़िया क्लीनिंग के लिए एंटीबैक्टीरियल ग्रिप्स के साथ SIAA से भी सर्टिफाइड है.

ये भी पढ़ें: मार्केट में बवाल मचाने आ गई Tata Nano Electric कार, 200KM रेंज के साथ कीमत बस इतनी, जानें

Ninebot Q80C का प्राइस

इसकी कीमत 3,799 युआन रखी गई है जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 44,967 रुपये के करीब होती है. फिलहाल इसे JD.COM से खरीदा जा सकता है. वहीं इंडिया में इसकी उरलब्धता को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें