Home Blog Page 761

Maruti Suzuki: गज़ब की डील में Maruti की इस कार को ले आएं तुरंत घर, फिर नहीं मिलेगा मौका फटाफट देखें डिटेल

0

Maruti Suzuki: नई कार खरीदना आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में कुछ लोग सेकंड हैंड कार खरीदने की ओर अपना रुझान दिखाते हैं क्युंकि इस तरह की कार कीमत में तो कम आती हैं साथ ही हमें इनके लिए ज्यादा विकल्प भी नहीं खोजने पड़ते. आज हम आपके लिए कुछ सेकंड हैंड कारों की डिटेल लेकर आए हैं तो चलिए आपको बताते हैं कहां से ये कार खरीदकर आप अपनी बना सकते हैं.

Alto 800 LX

Maruti Suzuki
image credit google

ये गाड़ी मिड़ रेंज में आती है हालांकि इस गाड़ी को बहुत कम देखा जाता है लेकिन फिलहाल यह नई दिल्ली में मात्र 85 हजार कीमत पर खरीदी जा सकती है. ये पेट्रोल कार अभी तक कुल 1471587 किलोमीटर तक चल चुकी है. कार 2016-19 वेरिएंट में है. इसका इंजन 48 BHP पर 69 न्यूटन मीटर के साथ 3500 Rpm पर टॉर्क शक्ति उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. ये गाड़ी 24.78 किलोमीटर का माइलेज देने की कैपिसिटी के साथ आ रही है. इसकी भारतीय बाजार में कीमत 3.32 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारुति लाएगी धांसू फीचर्स से लैस कार, लॉन्च से पहले खूब बटोर रही है चर्चा

Alto 800 Std

Maruti Suzuki
image credit google

मारुति सुजुकी की ये बहुचर्चित कार बीते कई सालों से इंडियन्स के दिलों पर राज करती आ रही है. इसको फिलहाल नई दिल्ली से 95,000 रुपये की कीमत पर अपनाया जा सकता है. इस वेरिएंट की बाजार में कीमत तकरीबन 3.39 लाख रुपये है. मारुति के बेस वेरिएंट वाली इस गाड़ी में 3 सिलेंडर वाला 800 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है. ये 47.3 BHp के साथ 63 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करने की क्षमता के साथ आता है. जानकारी के अनुसार ये कार 96000 किलोमीटर तक चल चुकी है. ये मॉडल साल 2008 का है.

ये जानकारी इंटरनेट से जुटाई गई जानकारी के आधार पर दी गई है. खरीददारी करने से पहले स्वंय विवेक से कीमत और गाड़ी की कंडीशन की पुष्टि कर लें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Suzuki: मारुति लाएगी धांसू फीचर्स से लैस कार, लॉन्च से पहले खूब बटोर रही है चर्चा

0

Maruti Suzuki: देश की बड़ी वाहन निर्मिता कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इसी साल एक नई प्रीमियम एमपीवी लॉन्च करेगी. मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव के द्वारा बताया गया कि ये एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस से प्ररित होगी. भार्गव ने कहा इस प्रोडक्ट कंपनी काम कर रही है. भले ही ये मॉडल कंपनी के लिए वॉल्यूम नहीं ला सकता है लेकिन कंपनी इस कार को बजट रेंज में पेश करेगी. चलिए इस खबर के बारे में विस्तार से आपको जानकारी देते हैं.

क्या बोले आरसी भार्गव

Maruti Suzuki
Rc Bhargava

आरसी भार्गव ने एक जगह बात करते हुए बताया हम टोयोटा से एक मॉडल खरीदने पर बात कर रहे हैं. ये मॉडल कीमत के लिहाज से 3-रो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और टॉप ऑफ द लाइन मॉडल होने वाला है. इसके अलावा आरसी भार्गव के द्वारा और कुछ नहीं कहा गया लेकिन माना जा रहा है ये मॉडल दो इंडो और जापानी वाहन मेन्यूफैक्चरर के मध्य एक बैज इंजीनियर्ज मॉडल हो सकता है.

टोयोटा- मारुति साझेदारी

गौरतलब है टोयोटा और मारुति 2017 से एक ही रणनीतिक साझेदारी के तहत काम कर रहे हैं. इस साझेदारी का मकसद प्रोडक्ट की रीच को कस्टमर्स के बीच ले जाना और रिसोर्स को शेयर करने का है. इस वेंचर के तहत टोयोटा ने कई बार हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन निर्मित करने में मारुति सुजुकी इंडिया की मदद की है. लिहाजा मारुति ने भी टोयोटा को भारत में पैर जमाने में मदद की है. मारुति ने टोयोटा को काफी हद तक सेल और डिस्ट्रिव्यूशन में कई जरुरी आयाम उपलब्ध करावाए हैं.

ये भी पढ़ें : TVs Cheapest Bike: मात्र ₹2430 में घर ले जाएं टीवीएस की ये चमचमाती बाइक, लुक इतना शानदार की देखते ही हो जाएंगे दीवाने

ये हो सकता है इंजन विकल्प

माना जा रहा है मारुति सुजुकी इंडिया इस नई एमपीवी को भले ही इनोवा हाइक्रॉस के आधार पर लेकर आने वाली है लेकिन इसमें कई जरूरी किस्म के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके एक्सटीरियर में थोडे़ बदलाव के साथ डिजाइन में भी कुछ नया करने की कोशिश कंपनी की रहने वाली है. बता दें कि, इनोवा हाइक्रॉस में दो पावरट्रेन और पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें एक 2.0 लीटर और 4-0 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन प्रदान किया जाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Poco F5 5G की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,64MP कैमरे के साथ इन जबरदस्त खूबियों से होगा लैस

0

Poco जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Poco F5 5G लॉन्च करने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि कम्पनी ये स्मार्टफोन 9 मई को भारतीय बाजार में पेश करेगी. Poco F5 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर 23013PC75I के साथ आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और कीमत की डिटेल.

संभावित फीचर्स

टिप्स्टर योगेश बराड़ के अनुसार Poco F5 5G में 6.67 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलेगा. Poco F5 5G फोन में 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है और ये फोन स्नैपड्रेगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

ये भी पढ़े- 6000Mah की धांसू बैटरी के साथ Infinix hot 30 Play हुआ लॉन्च,गर्मियों में नहीं होगा गर्म,देखें फीचर्स

Poco F5 5G
Poco F5 5G

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Poco F5 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

बैटरी और संभावित कीमत

ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि, Poco F5 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आएगा.टिप्स्टर योगेश बराड़ के अनुसार देश में Poco F5 5G के बेसमेंट की कीमत लगभग 28 से 29 हजार रुपए के बीच होगी. Poco का ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा.Poco F5 5G फ्लिपकार्ट के द्वारा बेचा जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mini Ceiling Fan: छोटे साइज वाले ये पंखे कूलिंग के मामले में है बेजोड़, घर को बना देंगे बर्फ, तुरंत खरीद लें नहीं तो बाद में करेंगे अफसोस

0

Mini Ceiling Fan: गर्मी से बचने के लिए आप अगर कोई सस्ती रेंज में मिनी फैन तलाश रहे हैं तो आपके लिए इस लेख में 5 Mini Ceiling Fan के बारे में बताने वाले हैं. जो साइज में तो कॉम्पैक्टफुल होते ही हैं, साथ ही इनमें बढ़िया क्वालिटी की मोटर फिट की जाती है. 4 ब्लेड्स वाले ये पंखे खरीदना आपके लिए इस गर्मी के सीजन में बेहतर विकल्प साबित हो सकता है तो चलिए जान लीजिए इनके बारे में.

Panasonic Ventus Celling Fan

ये मिनी साइज का पंखा इस गर्मी आपके पसीने को दूर कर सकता है. इसमें 4 ब्लेड दिए जाते हैं. जो कूलिंग के लिहाज से बढ़िया काम कर देते हैं. इसमें हाई स्पीड के साथ एयर डिलीवर करने वाली मोटर प्रदान की गई है. 600 mm वाले ये ब्लेड्स सालों तक चलते हैं. इसकी कीमत ऐमजॉन पर 1,898 रुपये है.

Bajaj Maxima 600mm Celling Fan

Mini Ceiling Fan
image Source: Amazon

ये सेलिंग फैन बजाज के द्वारा ऑफर किया जाता है. इसमें कूलिंग के लिहाज से 4 ब्लेड दिए गए हैं. इसको 370RPM पर अच्छी खासी गति प्रदान होती है. इसमें डबल बॉल बेयरिंग के साथ पावरफुल मोटर लगाया गया है. जो तेज स्पीज से एयर डिलीवर करता है. इसकी कीमत पर नजर डालें तो यह तकरीबन 1,800 रुपये की कीमत पर मिल जाता है. इस पर बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर इंस्टेंट छूट भी मिल जाती है.

Activa High Speed Blades Deco Celling Fan

ये फैन कूलिंग के मामले में तो जबरदस्त है ही साथ ही इसका मॉर्डन लुक भी देखने में काफी खूबसूरत लगता है. बेहतरीन डिजाइन के साथ आने वाले इस फैन में 4 ब्लेड्स दिए गए हैं. साथ ही अच्छी पावर वाली मोटर मिल जाती है. इसकी कीमत मात्र 1,149 रुपये है. इसे ऐमजॉन से खरीदकर अपना बनाया जा सकता है. कम कीमत फैन खरीदने की प्लानिंग है तो ये आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.

Havells SS 390 Celling Fan

आकर्षक डिजाइन के साथ ऑफर किए जाने वाले इस पंखे को इस सीजन खरीदना आपके लिए फायदे की डील हो सकती है. इसमें एक मोटर दी गई है जो कि कूलिंग के हिसाब से कमरे को एकदम ठंडा कर देगी. ये हाई स्पीड़ कम बिजली की खपत तो करता ही साथ ही इसकी कीमत बजट में फिट हो जाती है. इसको ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत फिलहाल 2,499 रुपये है.

ये भी पढ़े- 6000Mah की धांसू बैटरी के साथ Infinix hot 30 Play हुआ लॉन्च,गर्मियों में नहीं होगा गर्म,देखें फीचर्स

Oreole Amaze Ultra High Speed 4 Blade Celling Fan

इस मिनी को तुरंत खरीदकर अपना बना लीजिए वरना ये मौका हाथ से चला जाएगा. ये मिनी फैन रिमोट कंट्रोल विकल्प के साथ पेश किया जाता है. इसका स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देखते ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे. कीमत इसकी मात्र 1,191 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

6000Mah की धांसू बैटरी के साथ Infinix hot 30 Play हुआ लॉन्च,गर्मियों में नहीं होगा गर्म,देखें फीचर्स

0

Infinix hot 30 play: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) ने hot 30 series के अंतर्गत अपना एक और फोन लांच कर दिया है. कंपनी का यह फोन एक सस्ता स्मार्टफोन है. इसे स्मार्टफोन में कंपनी ने 6000mh की बड़ी बैटरी और 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया है.

स्पेसिफिकेशन

Infinix के फोन में सबसे पहले बात करते हैं इसकी डिस्प्ले की, तो कंपनी ने इस फोन में 6. 82 इंच की डिस्प्ले दी है जो 90hz का हर्टज रेट और 500 नीटस पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.हैंडसेट में 4GB रैम दी गई है जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Poco F5 5G की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,64MP कैमरे के साथ इन जबरदस्त खूबियों से होगा लैस

Infinix hot 30 Play
Infinix hot 30 Play

प्रोसेसर और रैम

स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसे ऑक्टा कोर मीडिया टेक हीलियो G37 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफोन में 64GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. स्टोरेज कोई माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है.

बैटरी

स्मार्टफोन के अंदर 6000mAh की बैटरी दी गई है जिससे 18 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.गर्मियों के दौरान स्मार्टफोन गर्म ना हो इसके लिए इसमें डबल लेयर्ड ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड XOS12.6 पर संचालित होता है.

कीमत

Infinix hot 30 play को फिलहाल नाइजीरिया में लांच किया गया है और वहां इसकी कीमत भारतीय रुपयों में लगभग ₹14200 है. स्मार्टफोन को मिराज वाइट, ब्लड ब्लैक और बोरा पर्पल कर में पेश किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

TVs Cheapest Bike: मात्र ₹2430 में घर ले जाएं टीवीएस की ये चमचमाती बाइक, लुक इतना शानदार की देखते ही हो जाएंगे दीवाने

0

TVs Cheapest Bike : जिस तरह देश में हीरो की गाड़ियों का बोलबाला है, ठीक वैसे ही टीवीएस के बाइक को भी मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. टीवीएस की गाडियां अपने जबरदस्त माइलेज के लिए मार्केट के फेमस है. साथ ही इनकी गाडियां सस्ते दामों में मिल भी जाती है. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ते बाइक की तलाश में है तो आज हम आपको इस खबर में एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे, जो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक (TVs cheapest Bike) के से एक है.

TVs Cheapest Bike
TVs Cheapest Bike

जी हां! हम बात कर रहे हैं, TVS Sports बाइक के बारे में, जिसे कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक में से एक मानी जाती है. इस बाइक में आपको बेहद ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. वहीं, इसकी कीमत 72 हजार रुपए तय की गई है, जिसे आप फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर मात्र 2430 रुपए में खरीद सकते हैं.

क्या है इसकी कीमत

कम्पनी ने इस बाइक की कीमत 59,243 रुपए तय किया है. वहीं, ऑनरोड इसकी कीमत 71661 रुपए हो जाती है. ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो आपके कम से कम 72 हजार रुपए का होना जरूरी है. लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप बिना टेंशन लिए कंपनी द्वारा दी जा रही फाइनेंस प्लान का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे आपको यह गाड़ी कम कीमत में घर आ जाए.

ये भी पढ़ें : River Indie Electric Scooter: 120KM रेंज के साथ धमाल मचा रही है ये इलेक्ट्रिक scoiter, फीचर्स के साथ कीमत भी मचा रहा खलबली

क्या है कम्पनी का फाइनेंस प्लान

इस बाइक को खरीदने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 9.5% के ब्याज दर से 68,078 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप एजेंसी को 3583 रुपए का डाउन पेमेंट करके इसे आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं. यह लोन अवधी 3 साल यानी 36 मंथ का रहेगा. जिसे आपको हर महीने 2430 रुपए ईएमआई के तौर पर भरना होगा.

TVs Cheapest Bike : इंजन

TVS Sport में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 6.1w का अधिकतम पावर और 8.7एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ऐप इंस्टॉल का झंझट होगा खत्म, इस फीचर से ले सकते हैं web apps का मज़ा, यूज में फील आएगी जबरदस्त

0

web apps: अगर आपको भी कई सारे एप्स फोन में रखने की जरूरत होती है और साथ ही स्टोरेज फुल होने की भी टेंशन रहती है तो आपके लिए एक कमाल का फीचर आ चुका है. जिसके जरिए मनपसंद ऐप को बिना फोन में इंस्टॉल किए ही धूमधाम से यूज कर सकेंगे. इस फीचर का मजा आप टैबलेट, फोन व डेस्कटॉप ले सकते हैं तो चलिए आपको विस्तार से गूगल के इस फीचर के बारे में आपको बता देते हैं.

इस इंटरफेस से मिलेगा कई समस्याओं से छुटकारा

web apps
Image credit google

दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स को बहुत जल्द कमाल का फीचर ऑफर कर सकती है. यूजर्स के लिए रिचर इंस्टॉल इंटरफेस को पेश करने की योजना पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है. इसके जरिए यूजर्स बिना किसी इंस्टॉल के झंझट के वेब पर ही किसी भी ऐप का मजा ले सकेंगे. खास बात है इस फीचर को एंड्रॉयड, क्रॉमबुक और डेस्कटॉप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए लाया जा रहा है.

बिना इंस्टॉल के ले सकेंगे ऐप्स का मजा

गूगल के इस फीचर की मदद से Home Screen की जगह अब यूजर्स को इंस्टॉल बटन देखने को मिलेगा. वहीं डेस्कटॉप में ये इंस्टॉल कार्ड के जरिए किया जा सकेगा. मोबाइल में भी काम करने पर इसका सेम तरीका होने वाला है. इसके इंटरफेस की बात करें तो स्लाइड के जरिए आप इन ऐप्स को यूज कर सकेंगे. ये नया इंटरफेस गूगल प्ले स्टोर की तरह ही काम करेगा. साथ ही सर्विस या ऐप से जुड़ी इन्फोर्मेशन भी यूजर को रियल टाइम में दिखती रहेगी.

ये भी पढ़े-  jio Fiber 5G: लॉन्च से पहले ही जियो फाइबर ने खड़ी कर दी एयरटेल की खटिया, जल्द मचने वाला है तहलका, जानें क्या है कीमत और खासियत

संभावित लॉन्च फीचर

इस फीचर के लॉन्च के लेकर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि, कुछ माह के भीतर ही इसे लॉन्च किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bullet Train: देश में कब तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,तारीख का हुआ खुलासा,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Bullet Train: लंबे समय से देश के लोगों को यह प्रतीक्षा है कि देश में बुलेट ट्रेन चलने कब तक चलेगी. सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद से मुंबई तक बनने वाली बुलेट ट्रेन का काम 2026 तक पूरा हो जाएगा.फिलहाल 180 किलोमीटर नींव का काम पूरा हो चुका है.आइए आपको बुलेट रेलवे का काम कहां तक पहुंचा,इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

तेजी से चल रहा है काम

मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का पहला स्टेशन आनंद नडियाद स्टेशन का भी काम तेजी से काम चल रहा है. रेलवे कॉरिडोर को जोड़ने वाली 400 किलोमीटर से अधिक लंबी छोटी सड़कों के काम में भी तेजी लाई जा रही है. वही 182 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में पीलर का निर्माण किया जा चुका है. वापी से लेकर साबरमती तक रेलवे स्टेशनों का निर्माण भी काफी गति से चल रहा है.

ये भी पढ़े- Weather Update: इन राज्यों में पड़ सकती है बारिश,जानें दिल्ली NCR का क्या रहेगा हाल

Bullet Train
Bullet Train

21 किलोमीटर तक दौड़ेगी पानी के अंदर

जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे का ये प्रोजेक्ट मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली बुलेट ट्रेन का होगा. मुंबई से अहमदाबाद के रूट के दौरान बुलेट ट्रेन ठाणे क्रीक में 21 किलोमीटर तक पानी के अंदर गुजरेगी. इसे बनाने में अनुमानित खर्चा 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए आ रहा है.

जापानी टेक्नोलॉजी का किया जा रहा है प्रयोग

बुलेट ट्रेन का 26 फ़ीसदी काम अभी तक पूरा हो चुका है. यह प्रोजेक्ट वैसे तो दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस प्रोजेक्ट में 4 साल की देरी हो सकती है. बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट जापानी टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया जा रहा है.

320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी स्पीड

बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात से महाराष्ट्र के लिए 3 डिपो बनाए जाएंगे.जिन में एक महाराष्ट्र में और दो गुजरात में होंगे. बताया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन सिर्फ 3 घंटे में मुंबई से अहमदाबाद यात्रियों को पहुंचा देगी. इसकी स्पीड के बारे में बात करें तो यह 320 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी. अभी फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच 6 घंटे का समय सुपर फास्ट ट्रेन से लगता है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

jio Fiber 5G: लॉन्च से पहले ही जियो फाइबर ने खड़ी कर दी एयरटेल की खटिया, जल्द मचने वाला है तहलका, जानें क्या है कीमत और खासियत

0

Jio फाइबर 5G: एक तरफ जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन की हर तरफ चर्चा जोरों शोरों से हो रही है. वहीं दूसरी तरफ एक और बड़ा अपडेट Jio Airfiber को लेकर सामने आया है. कंपनी बहुत जल्द देश में ब्रॉडबैंड लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. खबर है कि जल्द ही इस डिवाइस कीमत और प्लान्स भी पेश किए जा सकते हैं. जियो का ये Airfiber दो मुवेबल विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है. इसके तहत यूजर्स वायरलैस तरीके से इंटरनेट का नॉनस्टॉप आनंद ले सकेंगे तो चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर ये डिवाइस कैसे काम करता है.

यह है काम करने का तरीका

jio Fiber 5G
image credit google

Jio Airfiber में दो युनिट मिलने की संभावना है. पहली राउटर जिसको दूसरी युनिट के जरिए केबल से कनेक्ट किया जाएगा. एक युनिट वाई फाई के तहत काम करेगा जबकि दूसरी युनिट को सिम कार्ड के लिए रखा गया है. यह डिवाइस वाई-फाई 6 के साथ पेश किया जाता है. अंडरग्राउंड फाइबर ऑप्टिक केबल की जगह 5 जी एंटीना के यूज से ही ये ग्राहकों को इंटरनेट का लुफ्त दे सकेगा. इसमें 5 जी सिम कार्ड लगाने की आवश्यकता होगी. कुछ टिप्स्टर्स के मुताबिक ये फाइबर सेटअप बॉक्स के साथ कनेक्ट होकर काम करने में सक्षम होगा.

ये होगी खासियत

जियो का ये ब्रॉडबैंड ऐसे इलाकों में कारगर साबित होगा. जहां नेटवर्क की प्रोब्लम होती है. कन्नेक्टिविटी के मामले में ये वायरलैस ब्रॉडबैंड कंपनी के मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकेगा. इसमें पेरेंटल कंट्रोल का फीचर भी दिया जाएगा. जिसके तहत आप बच्चों को अपने हिसाब से इसे यूज करने की अनुमति दे पाएंगे. इस फाइबर की कीमत 1.5 Gbps हो सकती है.

एयरटेल की बढ़ गईं हैं टेंशन

jio Fiber 5G
image credit google

जियो के इस फाइबर को लॉन्च की खबरों को लेकर एयरटेल की टेंशन बढ़ गई है. इसको कंपनी अगले कुछ माह में ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है. ज्ञात हो इस डिवाइस को पिछले साल लॉन्च किया गया था हालांकि, अब ये काम करने के लिए तैयार है. इसके लॉन्च के बारे में वैसे तो कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन देखने वाली बात होगी कब इस डिवाइस की एंट्री होती है.

ये भी पढ़े- Summer Tips: बिना कूलर पंखे के कमरा हो जाएगा शिमला जैसा चील्ड, बस करना है छोटा सा काम, पढ़े पूरी डिटेल

इतनी हो सकती है कीमत

इसकी कीमतों को लेकर फिलहाल कोई पुख्ता अपडेट नहीं आया है. जियो के बाजार में पहले से उपलब्ध पोर्टेबल राउटर की कीमत 2,800 रुपये है. JIo Mesh Extender की कीमत 2,499 रुपये है जबकि jiO Extender 6 को 9,999 रुपये कीमत पर पेश लॉन्च किया गया था. खबर है कि इसके इसके इर्द गिर्द ही इसकी कीमत को रखा जा सकता है. इसकी संभावित कीमत 10,000 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

River Indie Electric Scooter: 120KM रेंज के साथ धमाल मचा रही है ये इलेक्ट्रिक scoiter, फीचर्स के साथ कीमत भी मचा रहा खलबली

0

River Indie Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जो मार्केट में बावल मचा रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक शानदार स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. जी हां! दरअसल हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम River Indie Electric Scooter है. कम्पनी ने इसे बेहतरीन फीचर्स और कातिलाना लुक के साथ पेश किया है. इतना ही नहीं, कंपनी इसमें धांसू रेंज भी ऑफर की जा रही है. वहीं, यह स्कूटर अच्छे अच्छे को टक्कर देने में सक्षम है. वहीं, इसकी कीमत मार्केट में खलबली मचा रही है.

River Indie Electric Scooter
River Indie (Image-River)

River Indie Electric Scooter : बैटरी और रेंज

अगर बात करें इसके बैटरी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ 6.7 kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसे एक बार चार्ज करने पर 120KM का सफर तय किया जा सकता है. इसे 5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

River Indie Electric Scooter : डिजाइन और कीमत

बात करें इसके डिजाइन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्कूटर में सामने की तरफ ट्विन पॉड हैडलैम्प और डीआरल क्लस्टर के साथ एलईडी लाइट दी गई है. साथ ही इसके साइड में पैनियर माउंट और बैग हुक भी दिया गया है, जो आसानी से किसी झोला को टांगने की सुविधा देती है. यह स्कूटर 11 इंच की पहिये पर चलता है, जो कि भारत में अब तक लॉन्च हुए स्कूटर्स में सबसे बड़ा है.

ये भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV ने दी दस्तक, धांसू लुक और फीचर्स देख Tata Tiago रह गई दंग

स्कूटर में सामने की तरफ एक मेटल क्रैश गार्ड दिया गया है, जो गाड़ी को प्रोटेक्ट करता है. समान रखने के लिए इसमें 43 लीटर अंडर-सीट बूट स्पेस दिया गया है. वहीं, बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इस स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपए तय किया है.

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, रीवर इंडी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में 240 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि पीछे वाले व्हील में 200 मिमी डिस्क देखने को मिलता है. वहीं, सस्पेंशन ड्यूटी के लिए स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक सिस्टम दिया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है. वहीं, ग्राहकों तक उसकी डिलीवरी अगस्त से शुरू कर दी जायेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें