Home Blog Page 760

Simple One EV Scooter : लड़कों की ही नहीं लड़कियों की भी पहली पसंद बनेगा यह लम्बी रेस वाला स्कूटर, जानें खासियत

0

Simple One EV Scooter : वर्तमान समय ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए अधिकांश ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं, पुरानी कंपनियों के साथ साथ नई कंपनियां भी इस सेगमेंट में धूम मचा रही है. जिसमें एक नाम वाहन निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी का भी शामिल है. यह अपनी गाड़ियों के लिए काफी सुर्खियों में बनी रहती है. इन दिनों कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One EV Scooter) को लेकर चर्चा में बनी हुई है.

Simple One EV Scooter
Simple One EV Scooter

बता दें, इसे 23 मई 2023 को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जायेगा. यह इवेंट बैंगलोर में होगा. कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि कंपनी पिछले दो सालों से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स (एआईएस) 156 एमेंडमेंट 3 का पालन करने वाला सिंपल एनर्जी पहला ओईएम है जो बैटरी में अधिक सुरक्षा प्रदान करता है. इस ई-स्कूटर में बेहतर लुक के साथ साथ जबरदस्त माइलेज के लिए भी जाना जाएगा. साथ ही इसमें धांसू फीचर्स भी देखने को मिलेगा.

ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए एक शानदार माइलेज वाली स्कूटर को ढूंढ रहे हैं तो इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है. क्योंकि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 300KM का सफर तय करने में सक्षम है.

क्या है इसकी खासियत

अगर बात करें इसमें मिलने वाली खासियत के बारे में तो आपको बता दें, यह स्कूटर खासियतों का भंडार है. देश में ऐसे कई स्कूटर मौजूद है, जो लड़कों के लिए परफेक्ट होते हैं. बहुत कम लड़कियां उसे चला पति है. लेकिन इस स्कूटर के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. इसे लड़कों के अलावा लड़कियां भी आसानी से चला सकती है. और खास बात यह है कि इसमें बार बार फ्यूल डलवाने का टेंशन नहीं होगा.

Simple One EV Scooter : रेंज और बैटरी

अगर बात करें इसके बैटरी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे 4.8kWh एक रिमूवेबल बैटरी पैक को 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 72Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 300 km तक का रेंज देने में सक्षम है. यह स्कूटर 2.85 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है.

Simple One EV Scooter : फीचर्स

इसमें फीचर्स के तौर पर 7 इंच की टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, कॉल्स और म्यूजिक के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कई राइडिंग मोड्स, नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं, यह ग्रेस व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और रेड कलर्स में उपलब्ध होगा. वहीं, इसकी कीमत 1 लाख से ज्यादा होगी. किंतु अभी तक इसके कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. यह बस अनुमान के आधार पर तय किया गया है.

ओला एस वन प्रो से होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस वन प्रो से होगा, जो सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज ऑफर करती है. इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें : TVs Cheapest Bike: मात्र ₹2430 में घर ले जाएं टीवीएस की ये चमचमाती बाइक, लुक इतना शानदार की देखते ही हो जाएंगे दीवाने

Activa 125: स्टूडेंट और कर्मचारियों के लिए इससे बढ़िया स्कूटर नहीं मिल सकता, देंखे धांसू फीचर्स

0

Activa 125: होंडा के एक नए स्कूटर को लेकर मार्केट में खासा बज देखने को मिल रहा है. कंपनी जल्द ही Activa 125 को 7 जी के साथ पेश करने की योजना पर काम कर रही है. ये स्कूटर कई साल पहले बाजार में उतारा गया था हालांकि, कंपनी अब इसको नए लेटेस्ट फीचर्स के साथ दोबारा लेकर आ रही है तो चलिए जान लेते हैं इसमें अपग्रेड के तौर पर क्या कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

Activa 125 ये हो सकता है बदलाव

Activa 125
image credit google

कंपनी का ये स्कूटर बीते कई सालों से सड़कों पर फर्राटे भर रहा है. लोग इस स्कूटर को आज भी उतना ही प्रेम करते हैं जितना की शुरुआत में इसको पसंद किया गया था. इसकी अच्छी डिमांड को देखते हुए कंपनी इसको नए अपग्रेड के तौर पर लेकर आने वाली है. खबर है कि इसमें इंजन को लेकर अपडेट देखने को मिल सकता है. इसके इंजन को BS6 2 के आधार पर पर तैयार किया जा रहा है. इसमें एंटी थेप्ट अलार्म की सुविधा देखने को मिल सकती है. वहीं इंजन के तौर पर देखें तो इसमें 125 सीसी का इंजन जो कि 6250 आरपीएम पर 8,19 Bhp तक की शक्ति देने में सक्षम होगा. इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन का फीचर भी उबलब्ध है.

एक बार में कर सकेंगे 251 किमी यात्रा

Activa 125
image credit google

इस स्कूटर के टैंक को एक बार फुल भरवाकर इससे करीब 251 किमी की यात्रा कर सकते हैं. वहीं कुछ जगह कहा जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्कूटर की एक प्राइवेट इवेंट में पेश किया था.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: टोयोटा और मारुति की इस जुगलबंदी से ग्राहकों को मिलेगी कम दाम में इनोवा जैसी एमपीवी कार, देखें पूरी खबर

कीमत और संभावित लॉन्च डेट

Activa 125
image credit google

इस स्कूटर के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन अनुमान है अगले कुछ महीनों में ये बाजार में दस्तक दे सकता है. वहीं इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस पास हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Suzuki: टोयोटा और मारुति की इस जुगलबंदी से ग्राहकों को मिलेगी कम दाम में इनोवा जैसी एमपीवी कार, देखें पूरी खबर

0

Maruti Suzuki: टोयोटा एक जापानी वाहन निर्माता कंपनी है जबकि मारुति सुजुकी इंडियन है लेकिन बीते कुछ सालों से ये मिलकर काम कर रही हैं. इन दोनों कंपनियों के बीच साल 2017 में एक साझेदारी की गई थी. जिसके तहत टोयोटा मारुति को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने में मदद करती है, जबकि मारुति इंडिया में टोयोटा की सेल और वितरण में साथ निभाती है. हाल ही में खबर आई है कि मारुति इनोवा हाइक्रॉस के आधार पर एक नई एमपीवी बाजार में पेश करेगी. खास बात है इस साल ही इसके लॉन्च की बात कही गई है.

टोयोटा और मारुति की इस जुगलबंदी

हर कोई जानता है मारुति टोयोटा को अपने डिजाइन देती थी लेकिन मारुति के अध्यक्ष आरसी भार्गव के एक अनुसार अब पाशा पलट चुका है. खबर है कि इनोवा के तर्ज पर ही मारुति एक कार निर्मित करेगी. जो हर मामले में इनोवा हाईक्रॉस की तरह ही होगी. इस नई गाड़ी के डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं लेकिन अच्छी बात है इसको इंडियन मार्केट में इनोवा हाईक्रॉस से बहुत कम कीमतों पर बाजार में उतारा जाएगा. हालांकि, कीमत के बारे में सिर्फ संभावना मात्र हैं. कीमतों पर कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.

ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले

अगर मारुति इस एसयूवी की तर्ज पर इस गाड़ी को बाजार में पेश करती है तो ये ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा. क्युंकि बहुत से ऐसे लोग हैं. जो एसयूवी खरीदना तो चाहते हैं लेकिन बजट की ओर से उन्हें निराशा हाथ लगती है लेकिन अब ऐसी चाहत रखने वालों को ये गाड़ी खरीदने का कम कीमत में मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बाजार में उपलब्ध बाकी स्कूटरों की हवा खराब कर रहा है Hero Xoom, माइलेज और कीमत में नहीं है कोई तोड़

संभावित लॉन्च डेट

आर सी भार्गव के अनुसार लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है हालांकि खबर है ये गाड़ी इसी साल जून जुलाई में एंट्री कर सकती है. बता दें कि, इसके 6 वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं. वैसे जो भी हो मारुति ने इस घोषणा के साथ ग्राहकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

नोट- यह जानकारी इंटरनेट से प्राप्त स्त्रोतों के आधार पर है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Nath Design: सोने की ये नथ अपनी खूबसूरती से चुरा रही सबका दिल!डिजाइन है इतना क्यूट कि महफिल में दिखेंगी सिर्फ आप

Gold Nath Design: वैसे तो तो महिलाओं को गोल्ड का ज्वैलरी पहनना काफी पसंद होता है. जिसमें मंगलसूत्र, टिका, कान आदि का शामिल है. किंतु एक और गहना है जिसे महिलाएं पहनना खूब पसंद करती है. जी हां! दरअसल हम जिस ज्वैलरी की बात कर रहे हैं उसे नाथ यह नोक रिंक भी कहते हैं. इसे पहनने के बाद किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. ऐसे में अगर आप भी किसी खूबसूरत नाथ के डिजाइन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बिलकुल सही है. आज हम आपको इस लेख में खूबसूरत नथ डिजाइन के बारे में बताएंगे जिसे आप शादी, पार्टी के दौरान पहन सके.

Gold Nath Design
Gold Nath Design

बाजार में आपको नोज पिन के कई ट्रेडिशनल डिजाइन (traditional design) मिल जाएंगे, लेकिन अब नोज पिन डिजाइन में काफी फैंसी लुक आ गए हैं. ऐसे में चलिए कुछ न्यू डिजाइन को देखते हैं.

Gold Nath Letest Design

मराठी लुक वाला नथ

Gold Nath Design
Gold Nath Design

मराठी नथ को केवल दुलहन ही नहीं हर कोई पहनता है. मराठी महिलाएं इसे किसी भी पर्व, त्यौहार में पहनना पसंद करती है. इस नथ को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. यह नथनी जितनी खूबसूरत होती है उतना ही टिकाऊ होती है. आम तौर पर, इसका डिजाइन नाक के चारों ओर गोल हीरे के साथ आता है. वहीं इसके चारों साइड मोती से डिजाइन देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें: Summer Food for Babies: गर्मी में 6 माह से ऊपर के बच्चों को खिलाएं ये फूड, रहेंगे एकदम हेल्थी और फिट, तुरंत जानें

Gold Nath Design :पहाड़ी नथ

Gold Nath Design
Gold Nath Design

वैसे तो पहाड़ी नथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्रों में विशेषकर पहना जाता है. किंतु वर्तमान में इसे पूरे देश में पहना जाता है. इस खूबसूरत डिजाइन वाले नथ को शादी के समय पहनने से महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. क्योंकि यह दिखने में काफी बड़ा होता है, जो दुल्हन की खूबसूरती को और भी बढ़ाता है.

Gold Nath Design : नेम वाली नथनी

Gold Nath Design
Gold Nath Design

पिछले कुछ सालों में नेम वाली नथनी का काफी ट्रेंड देखा गया है. इसमें पति का नाम लिखा होता है, जो महफिल में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बाजार में उपलब्ध बाकी स्कूटरों की हवा खराब कर रहा है Hero Xoom, माइलेज और कीमत में नहीं है कोई तोड़

0

Hero Xoom: अगर आप किसी स्कूटर की तलाश में है और चाहत है कम दाम में बढ़िया फीचर्स वाला स्कूटर खरीदने की तो आपकी ये चाहत हमारा ये लेख पूरी कर सकता है. हम आपको एक ऐसे ही स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं, जो बजट रेंज में बढ़िया माइलेज के साथ कई और फीचर्स अपनी झोली में समेटकर लाता है तो चलिए जानते हैं इसकी विस्तार से जानकारी.

होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर

Hero Xoom
image credit google

होंडा एक्टिवा को टक्कर देने के लिए हीरो ने Hero Xoom को बाजार में उतारा है. ये स्कूटर अच्छे सेगमेंट के स्कूटरों को फीचर्स के मामले में पीछे छोड़ रहा है.इस स्कूटर को अपना बनाने के लिए आपको ज्यादा झंझट में नहीं पड़ना है. इसे सीधे फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करके घर पर डिलीवरी ले सकते हैं. इसकी कीमत भी फ्लिपकार्ट पर बाजार के मुकाबले कम मिल रही है. फिलहाल इसकी कीमत 75,599 रुपये है हालांकि, इस पर कई तरह के अन्य ऑफर्स को लगाकर खरीददारी करने पर यह 69,000 रुपये की कीमत पर पड़ जाता है.

Hero Xoom पर फ्लिपकार्ट ऑफर्स

Hero Xoom
image credit google

Hero Xoom पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशस की तत्काल छूट दी जा रही है. इसके अलावा आप डीबीएस बैंक के कार्ड से इसे खरीदेंगे तो आपकी 1500 रुपये एक्सट्रा बचत हो जाएगी. साथ ही प्रीपेड ट्रांसजक्शन पर भी 4000 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: गज़ब की डील में Maruti की इस कार को ले आएं तुरंत घर, फिर नहीं मिलेगा मौका फटाफट देखें डिटेल

Hero Xoom के फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 110.9 सीसी का इंजन दिया जा रहा है. ट्यूबलैस टायर के साथ आने वाले इस स्कूटर में सीट के नीचे सामान रखने के लिए 18 लीटर का बढ़िया बूट स्पेस दिया है. कंसोल फीचर के तौर पर इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा मिल जाती है. ये स्कूटर कंपनी के मुताबिक एक लीटर पेट्रोल में तकरीबन 60 किलोमीटर तक चल जाता है. इस पर 5 साल की वारंटी भी कंपनी दे रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Food for Babies: गर्मी में 6 माह से ऊपर के बच्चों को खिलाएं ये फूड, रहेंगे एकदम हेल्थी और फिट, तुरंत जानें

Summer Food for Babies : छोटे बच्चों का देखभाल करना एक मां के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होता है. पेट में रहने से लेकर जब तक वह बड़ा ना ही जाए, तब तक हर रोज एक मां के सामने एक चुनौती होती है, जिसे बहुत ही सावधानी से निपटना होता है. जब तक बच्चा कुछ बोल नहीं पाता है तब तक एक मां ही होती है जो उसके है एक जरूरतों का ख्याल रखती है, क्योंकि वह अपने जरूरतों की मांग बोलकर नहीं कर सकता है, ऐसे में अगर मां बच्चे की भावना ठीक तरीके से नहीं समझ पाती है तो बच्चों को काफी नुकसान पहुंच सकता है.

Summer Food for Babies
Summer Food for Babies

इसमें सबसे बड़ी चुनौती छोटे बच्चों को खाना खिलाने को लेकर आती है. मां लोग इसी असमंजस में पड़ी रहती है कि बच्चे के लिए क्या सही है क्या नहीं. ऐसे में अगर आप भी छोटे बच्चे की मां है या बनने वाली है और मालूम नहीं है कि आपके बच्चे के लिए कौन सा फूड हेल्थी होगा तो आज का यह खबर आपके लिए बहुत काम का होने वाला है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बच्चे के लिए कौन सा फूड सही होता है.

क्या कहते हैं डॉक्टर्स

डॉक्टर्स के मुताबिक, अगर कोई बच्चा 6 माह का है तो उसे सिर्फ मां का दूध पिलाना चाहिए. यहां तक की उसे पानी भी नहीं देना चाहिए. क्योंकि, मां के दूध में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सभी अहम जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होता है. लेकिन जब बच्चा 6 महीने के ऊपर का हो जाता है तो सबसे बड़ी चुनौती बच्चे को खाना खिलाना होता है. मां लोग यही सोचती रहती है कि उन्हें क्या खिलाया जाए? किस फूड में सबसे अधिक पोषक तत्व पाया जाता है? ऐसे तमाम सवाल एक मां के दिमाग में घूमने लगता है. आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के दिनों के बच्चों को कौन सा खाना खिलाना चाहिए जिससे बच्चा बीमार पड़ने से बचने के साथ साथ हेल्थी भी रह सके.

ये भी पढ़ें: Labour Day 2023 : आखिर कब और क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस, जानें इतिहास से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

बच्चों को खिलाएं ये भोजन (Summer Food for Babies)

  1. अगर आपका बच्चा 6 महीना का हो चुका है तो आप उसे दाल का पानी दे सकते हैं. क्योंकि इसमें कई सारे विटामिन और प्रोटीन पाए जाते हैं, जो बच्चों को हेल्थी रखने में मदद करता है.
  2. आप अपने बच्चों को सेरेलेक्स दूध या गर्म पानी में घोल कर दे सकते हैं. क्योंकि यह सभी प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर अनाज का मिश्रण होता है जो बच्चों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
  3. गर्मी के दिनों में फल खाने से इंसान के शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. हालंकि, बच्चे फल खा नहीं सकते हैं तो आप उसे पके फल की स्मूदी बनाकर दे सकते हैं. इससे बच्चा हेल्थी और स्वस्थ रहेगा.
  4. अगर आप चाहती है कि आपका बच्चा अन्न का भी सेवन करें तो आप उसे हलवा या खिचड़ी खिला सकती हैं. इससे बच्चे को खाने की आदत भी लगेगी साथ ही वह स्वस्थ भी रहेगा.
  5. 6 माह पूरा हो जाने के बाद कोशिश करें की आपका बच्चा ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें.
  6. बच्चे को ज्यादा नमक का सामान ना खिलाएं क्योंकि ये उसके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि मां ही बच्चे में सोडियम की कमी को पूरा करने के लिए अधिक नमक वाले चीजों का सेवन करें.
  7. बच्चों को भूलकर भी शहद न पिलाएं. क्योंकि इससे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही यह भी कोशिश करें कि बच्चे की मां भी इसका सेवन न करें.
  8. जब तक बच्चा मां का दूध पी सकता है उसे मां का ही दूध पिलाएं उसे उसकी जगह पर गाय का दूध ना पिलाएं. क्योंकि गाय का दूध बड़ों के लिए फायदेमंद होता है बच्चों के लिए न.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SmartPhone चलाते वक्त भूल से भी कभी न करें ये गलतियां,नहीं तो सिर पकड़कर रोएंगे आप,पढ़ें

0

आज के समय में हर एक व्यक्ति के लिए स्मार्टफोन (SmartPhone) इतना अनिवार्य बन गया है कि इसके बिना बहुत सारे कामों की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. स्मार्टफोन से बहुत सारे काम ऐसे होते हैं जो चुटकियों में हो जाते हैं. इसलिए प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर को चाहिए कि वह अपने स्मार्टफोन का ख्याल रखें और ऐसी गलतियों को ना करें जिससे उसके स्मार्टफोन को कोई नुकसान पहुंचे. आज हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी उन बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनका पालन करके आप अपने स्मार्टफोन का ख्याल रख सकते हैं.

ऐप्स को करते रहें अपडेट

हमेशा कोशिश करें कि अपने स्मार्टफोन के ऐप्स को अपडेट करते रहें अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका स्मार्टफोन स्लो चल सकता है और ऐप के अंदर जो बदलाव होते हैं. उसके फायदे से भी आप वंचित रह जाएंगे.

Smartphone
Smartphone

जरूर लें डाटा का बैकअप

हमेशा ध्यान रखे हैं कि कभी भी आपका फोन खराब हो सकता है या खो सकता है और जब ऐसा होता है तो आप का बहुमूल्य डाटा आपके हाथ से चला जाता है. इसलिए हमेशा ध्यान से अपने डेटा का बैकअप समय-समय पर लेते रहें जिससे कि अगर आपका डाटा डिलीट भी हो जाए तो आपके पास सुरक्षित रह सके और आपको बाद में पछताना ना पड़े.

ये भी पढ़े- 52 डिग्री तक के तापमान में भी ये धांसू AC कमरे में जमा देंगे बर्फ,कीमत भी है कम,तुरंत देखें डिटेल

किसी लिंक से एप्स को डाउनलोड करने से बचें

हमेशा प्रयास करें कि जो भी एप्स ऐप डाउनलोड करें वह प्लेस्टोर से करें. कभी भी किसी अनजान लिंक से अपने मोबाइल के अंदर किसी ऐप को डाउनलोड ना करें.अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके स्मार्टफोन के अंदर वायरस या स्पाइवेयर आ सकता है जिससे कि आपको फोन को और आपको बहुत बड़ी हानि होगी.

एप्स पर मांगी जाने वाली परमिशन को करें कैंसिल

अपने स्मार्टफोन में जब भी आप किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाती हैं. उन परमिशन में कुछ परमिशन ऐसी होती हैं जिनकी अनुमति देना जरूरी होता है लेकिन कुछ ऐसी भी परमिशन ऐप द्वारा मांगी जाती है जो यूजर की सुरक्षा में सेंध लगाती हैं और कई बार उनका डाटा भी चोरी करती हैं. इसलिए ऐसी परमिशन को कभी भी ना दें और परमिशन देते वक्त जरूर उनके बारे में डिटेल में पढ़ें. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

52 डिग्री तक के तापमान में भी ये धांसू AC कमरे में जमा देंगे बर्फ,कीमत भी है कम,तुरंत देखें डिटेल

0

AC: देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. कई क्षेत्रों में तो तापमान 43 डिग्री से ऊपर चला गया है. ऐसी भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग ऐसे AC की तलाश में रहते हैं जो कीमत में सस्ता हो और कूलिंग के मामले में अच्छा हो. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं जो कम दाम में शानदार AC खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे 3 बड़े ब्रांड के AC के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Window AC
Best Air Conditioner

Voltas Window AC

AC बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में वोल्टास(Voltas) एक बड़ी कंपनी है. इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे यूजर्स ने पांच में से 4.1 स्टार की शानदार रेटिंग दी है. यह एसी विंडो एसी है.ये एसी भी 110 वर्ग फुट की साइज वाले रूम के लिए एकदम सही है.इसमें स्लिप मोड, टर्बो कूलिंग, इको मोड, 2 स्टेड फिल्टरेशन और एक्टिव Dehumidifier जैसे फीचर्स मिलते हैं. वोल्टास का ये एसी भी 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है.

ये भी पढ़े- SmartPhone चलाते वक्त भूल से भी कभी न करें ये गलतियां,नहीं तो सिर पकड़कर रोएंगे आप,पढ़ें

कीमत

ये AC 52 डिग्री तक की गर्मी में बहुत शानदार काम कर सकता है. अगर इसकी कीमत की बात करें इसे 26,799 रूपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप AC को खरीदना चाहते हैं तो भीषण गर्मी आने का इंतजार ना करें. क्योंकि हो सकता है ऐसी उस समय महंगे हो जाएं इसलिए अभी आप इसे खरीद लेंगे कोई आपके लिए बढ़िया फैसला साबित होगा.

Portable Cooler
Crusise 1 Ton Portable Air conditioner

Crusise 1 Ton Portable Air conditioner

Crusise 1 Ton Portable Air conditioner एक ऐसा पोर्टेबल एयर कंडीशनर है जो 1 टन की क्षमता के साथ आता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये एयर प्यूरीफायर, एंटीबैक्टीरियल कोडिंग के साथ आता है. यह पोर्टेबल एसी 50 डिग्री सेल्सियस तक की भीषण गर्मी में आपके कमरे को चिल्ड कर सकता है.AC को कॉपर कंडेनसर के साथ कंपनी ने पेश किया है.

कीमत

कीमत की बात करें तो इसे इसकी MRP वैसे तो ₹40900 है लेकिन ग्राहक मौके का फायदा उठाकर 27% के बंपर डिस्काउंट के बाद मात्र ₹29990 में खरीद सकते हैं.इसकी वारंटी की बात करें तो कंपनी 1 साल पर प्रोडक्ट की वारंटी और 1 साल की कंप्रेसर की वारंटी देती है.

Blue Star 1 Ton Portable AC
Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC

Blue Star 1 Ton Portable AC

मशहूर ब्रांड ब्लू स्टार का यह पोर्टेबल एसी अमेजॉन पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाला ऐसी है.ये Ac एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग, मोड सेल्फ डायग्नोस्टिक, रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर के साथ आता है. एसी बड़ी आसानी के साथ कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इसका वजन भी ज्यादा नहीं है. अगर इसकी कीमत बात करें तो इसे 33800 रूपए में अमेजॉन से खरीदा जा सकता है.

नोट – (कीमतों में फेरबदल ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है. Bloggistan इसके लिए उत्तरदाई नहीं होगा.)

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pan card: कभी भूल से भी ना बनवाएं एक से अधिक पैन कार्ड,नहीं तो भुगतना पड़ सकता है ये अंजाम,पढ़ें

0

Pan card: पैन कार्ड (Parmanent Account Number) आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं चलिए आपको बताते हैं कैसे.

है कानूनन अपराध

आपको बता दें कि 1 से ज्यादा पैन कार्ड रखना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए एक से ज्यादा पैन कार्ड कभी भी नहीं बनवाना चाहिए आयकर ब्लॉक के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक से पैन कार्ड रखता है तो आयकर अधिनियम का उल्लंघन माना जाता है.

ये भी पढ़े- Gold Silver Price Today: सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा,खरीदने से पहले पढ़ लें आज का ताजा भाव

Pan Card
Pan Card

लगेगा इतना जुर्माना

उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर आयकर विभाग अधिनियम 1961 की धारा 272 बी के अंतर्गत पैन एक्शन हो सकता है जिसमें उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. अगर आपका पैन कार्ड कभी खो जाए तो उसे दूसरा बनवाने से पहले उसकी FIR करवाएं और उसके नंबर को निष्क्रिय करवाएं.क्योंकि आप पैन कार्ड के नंबर को अगर निष्क्रिय नहीं करवाते तो वह पैन कार्ड का नंबर चालू रहता है और जिसे आप दोबारा बनाते हैं वह भी चालू रहता है इसके कारण आप कानूनन अपराध कर रहे हैं क्योंकि आपके पास दो-दो पेन कार्ड नंबर चालू हैं.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • अगर आप डाक द्वारा पैन कार्ड ऑफिस से पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN NSDL पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर फॉर्म भरना है और जो आपका पैन कार्ड चोरी हुआ है या खोया है उसका नंबर दर्ज करना है उसके साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे आधार कार्ड,DOB की आपको देनी होंगी.
  • फिर सामने दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर पर मंगाना है तो उसके लिए ₹50 देने होंगे.
Pan Card
Pan Card

नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Plan: अपने दूसरे सिम को रखना चाहते हैं एक्टिव,तो इस प्लान के आगे हैं सब फेल,तुरंत देखें डिटेल

0

Best Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का मुकाबला करने के लिए बीएसएनएल (BSNL) समय-समय पर एक से एक बढ़कर प्लान लाता रहता है. इसी क्रम में आज हम आपको बीएसएनल के ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसको करवा कर आप लाभ तो सीमित वॉइस कॉलिंग का उठा पाएंगे, लेकिन आपको अपनी सिम को एक्टिव रखना है तो यह प्लान आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित होगा.

BSNL Plan
BSNL Recharge Plans (File Photo)

BSNL 107 Rs Plan

जी हम बात कर रहे हैं ₹107 वाले बीएसएनएल के प्लान के बारे में. BSNL के इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 200 कॉलिंग मिनट दिए जाते हैं. जो लोकल और नेशनल दोनों के लिए काम करते हैं. इस प्लान में यूजर को 3GB हाई स्पीड डाटा भी मिलता है अगर इसी की वैधता की बात करें तो इसकी वैधता 35 दिन तक के लिए होती है.

ये भी पढ़े- 6000Mah की धांसू बैटरी के साथ Infinix hot 30 Play हुआ लॉन्च,गर्मियों में नहीं होगा गर्म,देखें फीचर्स

Best Plan
BSNL Recharge Plans (file Photo)

मिलेगा ये एक्स्ट्रा फायदा

मात्र ₹107 वाले बीएसएनल के इस प्लान में वॉइस कॉलिंग बेनिफिट के साथ-साथ जो एक महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिल रही है वह अपने आप में इस प्लान यूज़र का पसंदीदा प्लान बना रही है.यूजर्स को इस प्लान में बीएसएनल ट्यून्स का लाभ दिया जा रहा है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल