Home Blog Page 762

Summer Tips: बिना कूलर पंखे के कमरा हो जाएगा शिमला जैसा चील्ड, बस करना है छोटा सा काम, पढ़े पूरी डिटेल

0

Summer Tips: मौसम विभाग पहले ही चेतावनी दे चुका है कि इस बार गर्मी का संकट लंबा चलने वाला है. जिसके संकेत भी मिलने लग गए हैं. देश के हर हिस्से में लोग तपती धूप और लू के थपेड़ों से परेशान हो रहे हैं. भीषड़ गर्मी में कूलर पंखे एसी भी कमजोर पड़ रहे हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं. जिनसे आप कमरे को पहले के कूल कर सकते हैं और ये करने से आपको पहले के मुकाबले कम गर्मी महसूस होगी.

ये उपाय रख सकते हैं कमरे ठंडा-ठंडा कूल – कूल

  • छत पर पानी डालने से मिलेगी राहत

गर्मियों के दौरान आप दिन एक दो बार छत पर पानी चला सकते हैं. जिससे छत पहले के मुकाबले ठंडी हो जाएगी. वहीं सोने से पहले भी अगर एक बार छत पर पानी चला देंगे तो रात आपकी सुकून से बीतेगी. छत ठंडी होने के कारण पंखा ठंडी एयर देने लग जाएगा. दरअसल, तपती गर्मी के कारण छत गर्म हो जाती है और इसका सीधा असर पंखे की कूलिंग पर देखने को मिलता है लेकिन ये तरीका अपनाने के बाद आप इससे राहत पा सकते हैं.

  • बालकनी में लगा सकते हैं पौधे
Summer Tips
image credit google

अगर आपकी घर की बालकनी में इतना स्पेस है कि जिसमें आप वहां पौधे लगा सकें तो आपको बालकनी में बहुत सारे पौधे लगा देने हैं साथ ही उनका ध्यान रखना है. उनमें समय पर पानी देते रहें. ध्यान रहे पौधे हरे ही लगाने हैं जो कूलिंग के लिहाज से आपको अच्छा फील कराएंगे.

  • पीओपी के जरिए भी हो सकता है कमरा ठंडा

आपको लग रहा होगा कि भला पीओपी के जरिए कमरा कैसे ठंडा हो सकता है लेकिन ये बिल्कुल सच है पीओपी कराना आपके कमरे को पहले की अपेक्षा ठंडा करने में मदद करेगी. कूलिंग के साथ साथ पीओपी से आपके घर को मॉर्डन लुक भी प्रदान हो जाएगा.

ये भी पढ़े-  Jio Cinema plans: लॉन्च से पहले इस वजह से गर्दा काट रहा है जियो का ये प्रीमियम प्लान, देखें डिटेल

  • कमरे में रखें ठंडी चीज़ें

कमरे को ठंडा रखने के लिए टेबल फैन के सामने और कमरे में ठंडी चीजें रख सकते हैं.ठंडी चीजों से गर्मी को कम करने में राहत मिलेगी. इसके अलावा आप किसी बर्तन में छोटे छोटे बर्फ के टुकड़ों को पानी में डालकर कूलर के सामने रख सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Jio Cinema plans: लॉन्च से पहले इस वजह से गर्दा काट रहा है जियो का ये प्रीमियम प्लान, देखें डिटेल

0

Jio Cinema plans: जियो बहुत जल्द अपने ग्राहकों से जियो सिनेमा इस्तेमाल के लिए पैसे ले सकता है. खबर है कि आईपीएल के खत्म होने के बाद कंपनी के ये प्लान्स लॉन्च किये जा सकते हैं. जियो के द्वारा Jio Cinema यूजर्स के लिए तीन रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जा सकते हैं. हालांकि, फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है तो चलिए जानते हैं जियो की अगली प्लानिंग क्या है.

ये हो सकते हैं प्रीमियम प्लान

एक लीक के अनुसार कंपनी तीन प्रीमियम प्लान जियो सिनेमा यूजर्स के लिए पेश करने की योजना पर काम कर रही है. इसमें पहला प्लान एक दिन की वैधता के लिए लॉन्च किया जाएगा. जबकि दूसरे प्लान में ग्राहकों को तीन महीने के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. वहीं तीसरे प्लान के तहत 599 रुपये में 12 महीने की वैधता के लिए प्लान लॉन्च किया जाएगा. इन प्लान्स की खास बात है कि आपको यहां जितना भी कॉन्टेंट मिलेगा वह सब विज्ञापन फ्री रहेगा लेकिन प्लेटिनम लाइव स्पोर्ट्स पर विज्ञापन देखने को मिलेंगे. लीक में बताया गया है शुरूआत में इन सभी प्लान्स में ऑफर दिया जाएगा. जिसमें एक महीने वाले प्लान को सिर्फ 2 रुपये में 93 % के डिस्काउंट के साथ अपनाया जा सकेगा तो वहीं दूसरा गोल्ड प्लान डिस्काउंट के बाद 99 रुपये प्रतिमाह रह जाएगा. तीसरे प्लान में ग्राहकों को 599 रुपये चुकाने होंगे. जो 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद की कीमत है.

इतने डिवाइस कर सकेंगे कनेक्ट

जियो प्लान के तहत डेली और गोल्ड प्लान यूजर्स दो डिवाइस पर एक साथ कॉन्टेंट कंज्यूम कर सकेंगे, जबकि प्लेटिनम के तहत 4 डिवाइस पर देखने की सहुलियत कस्टमर्स को मिलेगी. बता दें इन सभी प्लान में दर्शकों को हाई क्वालिटी में स्ट्रीम देखने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़े- AC gas: ये हैं घर पर एसी की गैस चेक करने के तरीके, खत्म होने पर मिलते हैं ये संकेत , देखें डिटेल

जियो सिनेमा हो सकता है jioVoot में रिब्रांड

खबर तो ये भी है कि आईपीएल के तुरंत बाद ही जियो सिनेमा का नाम बदलकर jioVoot में रिब्रांड में कर दिया जाएगा. Viacom 18 के तहत जियो सिनेमा काम करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart Big saving sale: सबसे बड़ी समर सेल इस तारीख से होने वाली है शुरू,मिलेगा 80% का डिस्काउंट,पढ़ें डिटेल

0

Flipkart Big saving Sale: एक बार फिर ग्राहकों के लिए खुशखबरी देते हुए Flipkart ने बिग सेविंग सेल का ऐलान कर दिया है. 5 मई से शुरू होने वाली इस सेल ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों जैसे लैपटॉप, टीवी, स्मार्टफोन,आदि पर बंपर छूट का लाभ ले सकते हैं. आइए आप बताते हैं आपको इस सेल में क्या-क्या ऑफर और क्या-क्या फायदे होने वाले हैं.

5 मई से लेकर 10 मई तक चलेगी सेल

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल में अगले महीने 5 मई से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी. इस सेल में ग्राहकों को कई प्रोडक्ट पर 80% तक का बंपर डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ साथ ग्राहकों को “एक के साथ एक फ्री” जैसे के ऑफर्स भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़े- AC gas: ये हैं घर पर एसी की गैस चेक करने के तरीके, खत्म होने पर मिलते हैं ये संकेत , देखें डिटेल

Flipkart Big saving sale
image credit (google)

लैपटॉप मिलेंगे इतने सस्ते

फ्लिपकार्ट पर सबसे सस्ते प्रोडक्ट में लैपटॉप भी शामिल है. आप लैपटॉप को ₹14990 की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं. इसके साथ-साथ पेनड्राइव,हाईड्राइव और माइक्रोएसडी कार्ड पर 7% तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. महिलाओं के लिए भी बैटरी प्रोडक्ट फैशन और किचन के सामानों पर छूट मिलेगी.

टीवी,फ्रिज पर भी मिलेगी बड़ी छूट

स्मार्ट टीवी सहित अन्य प्रोडक्ट पर भी 75% की बंपर छूट मिलेगी. गर्मी के मौसम में लोग फ्री ज्यादा खरीदते हैं इसलिए इस सेल में 55% तक की छूट फ्रिज पर दी जाएगी. होम अप्लाइज पर भी 70% तक की छूट मिलेगी. फ्लिपकार्ट पर बहुत सारे अन्य प्रोडक्ट पर भी क्रेजी डील्स दी जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

The Kerala Story Trailor: सामने आई “शालिनी” से “फातिमा” बनीं बच्चियों की कहानी, रिलीज हुआ रियल लाइफ से इंस्पायर्ड फिल्म द केरल स्टोरी

0

The Kerala Story Trailor: अदा शर्मा की फिल्म “द केरल स्टोरी” को लेकर लंबे समय से चर्चा है. अब आखिरकार इसका दमदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो जिसे देख आपकी भी रूह कांप उठेगी. फिल्म में उन हिन्दू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका धर्मांतरण करके उन्हें आतंकवादी बना दिया जाता है, इस दौरान उन्हें इतना दर्दनाक सफर तय करना होता है कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता.

फिल्म “द केरल स्टोरी” का ट्रेलर जारी हो गया है, इसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इसमें केरल में धर्मांतरण कराकर आतंकवाद की आग में झोंकी गई लड़कियों की कहानी को पेश किया गया है. ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर दिखाया गया है और इसके जरिए राज्य के आईएसआई कनेक्शन का पर्दाफाश करने की एक शानदार कोशिश की गई है. फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करती नज़र आएंगी.

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2: 4 साल बाद फिर से बजेगा दिल का टेलीफोन,इस दिन दस्तक देंगी आयुष्मान की फ़िल्म

रिलीज हुआ ” द केरल स्टोरी” फिल्म का ट्रेलर (The Kerala Story Trailor)

शनशाइन पिच्चर्स ने 2 मिनट 45 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसे देख किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सखती है. ये कहानी ISIS द्वारा 32 हजार महिलाओं को गुमराह कर उन्हें बंधक बनाने की कहानी दिखाई गई है. इसके पीछे किस तरह से साजिश रची गई, किसका-किसका इस्तेमाल किया गया और महिलाओं को अपनी कैद में लेने के बाद उनके साथ क्या किया गया ये सबकुछ इस फिल्म में दिखाया जाएगा.

इसमें दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज में पढ़ने वाली मासूम लड़कियों को टारगेट किया गया और उनका जीवन बर्बाद कर दिया गया.सत्य घटनाओं पर इनदिनों कई सारे कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें या तो वेब सीरीज के फॉर्म में दिखाया जा रहा है या तो फिल्मों के फॉर्म में. द केरला स्टोरी एक फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

इस फिल्म को 5 मई, 2023 को रिलीज किए जाने की तैयारी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे लव जिहाद का सहारा लेकर दूसरे धर्म की महिलाओं को फंसाया गया और इस्लाम के बारे में गलत जानकारियां फैला उन्हें गुमराह करने की कोशिश की गई. ये किस्सा 2018-19 में हुईं घटनाओं से प्रेरित है जब अचानक से यंग लड़कियां गायब होनी शुरू हो गई थीं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Beauty Tips: सांवली रंगत के लिए बेस्ट है ये नेल पेंट शेड्स,आप भी करें ट्राई

Beauty Tips:चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए जैसे मेकअप का उपयोग किया जाता है, वैसे ही हाथों को और ज़्यादा आकर्षक बनाने का काम नेल पॉलिश करती है. हालाँकि, कई बार लड़कियाँ हाथों पर किसी भी कलर की नेल पॉलिश लगा लेती है जिसकी वजह से हाथ अजीब से दिखते हैं.

मेकअप की ही तरह, नेल पॉलिश भी हमेशा स्किन टोन के अनुसार ही खरीदनी चाहिए. खासतौर पर सांवली रंगत वाली लड़कियों को अपने स्किन टोन के हिसाब से ही नेल पॉलिश खरीदनी चाहिए. तो आइए जानते हैं सांवली स्किन टोन पर कौन से कलर की नेल पॉलिश अच्छी लगती है –

सांवली रंगत के लिए बेस्ट है ये नेल पेंट शेड्स (Beauty tips)

कोबाल्ट ब्लू रंग

डार्क स्किन टोन पर बोल्ड और ब्राइट कलर्स कमाल के दिखते हैं, फिर चाहे हम मेकअप, कपड़े या नाखूनों की बात करें. अगर आपका रंग सांवला है तो कोबाल्ट ब्लू रंग की नेल पॉलिश जरूर ट्राई करें. खासतौर, पर गर्मियों के महीनों के दौरान यह रंग बहुत पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Strawberry smoothie: गर्मियों में स्ट्रॉबेरी स्मूदी से मिलेगी आपको भरपूर एनर्जी, ऐसे करें चुटकियों में तैयार

क्रीम कलर

सांवले रंग पर क्रीम कलर भी खूब फबता है. अगर आपको लाइट कलर्स पसंद हैं, तो आप क्रीम कलर की नेल पॉलिश का चुनाव कर सकती हैं. आप चाहें तो व्हाइट और क्रीम कलर के कॉम्बिनेशन का कोई सुंदर नेल आर्ट भी करवा सकती हैं.

चॉकलेट कलर

मोनोक्रोमैटिक मेकअप का दौर जारी है. अगर आप एक ऐसा कलर ढूंढ रही हैं, जो आपकी स्किन टोन से मिलता-जुलता हो तो चॉकलेट कलर आपके लिए परफेक्ट है. अगर आपको सिंपल और सोबर लुक चाहिए, तो चॉकलेट कलर की नेल पॉलिश चुनें.

ग्रे कलर

चाहे आप हल्के ग्रे पसंद करते हों या चारकोल, ग्रे के अलग-अलग शेड्स सांवली स्किन टोन के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं. लाइट ग्रे कलर आपकी रंगत के साथ मैच करेगा, वहीं चारकोल आपकी रंगत को हाईलाइट करेगा. आप चाहें तो इन दोनों रंगों को मिलाकर भी एक सुंदर सा नेल आर्ट करवा सकती हैं.

बेबी पिंक कलर

ब्राइट और बोल्ड शेड्स के साथ, लाइट पेस्टल भी सांवली त्वचा पर एक सुंदर कंट्रास्ट बनाते हैं. बेबी पिंक कलर की नेल पॉलिश, सांवली रंगत पर बहुत अच्छी लगती है. आप चाहें तो हाफ बेबी पिंक और हाफ न्यूड लुक भी ट्राई कर सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV ने दी दस्तक, धांसू लुक और फीचर्स देख Tata Tiago रह गई दंग

0

MG Comet EV : कई महीनों से MG Comet EV के लॉन्चिंग को लेबर खबरें सामने आ रही थी. जिसे घरेलू बाजार में आखिरकार लॉन्च कर ही दिया गया है. लॉन्च होने से पहले ही यह कार मार्केट में धमाल मचा रही थी, ऐसे में आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि अब यह क्या कमाल करने वाली है. मोरिस गैरेज (MG Motors) ने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार को बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश किया है, जो इसे और भी दमदार बनाता है.

MG Comet EV
MG Comet EV

कम्पनी ने इसे 7.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. यह 4 सीटर कार है, जिसमें 2 दरवाजे दिए गए हैं. ऐसे में अगर आप भी इस मिनी कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जान लेना सही होगा, तो चलिए बिना देर किए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

MG Comet EV का लुक और डिजाइन

अगर बात करें इसके लुक और डिजाइन के बारे में तो, आपको तस्वीर देखकर यह अंदाजा लग ही गया होगा कि यह दिखने में कितनी खूबसूरत है. कम्पनी ने इसे इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली Wuling Air EV के डिजाइन से प्रेरित होकर बनाया है. यह कार SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर आधारित है. कंपनी ने इस कार को कई अलग -अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है. वहीं, यह मिनी कार जितनी छोटी है उससे कई गुना अधिक इसमें फीचर्स मौजूद है.

MG Comet EV : फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें, इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल बटन्स, की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील मिलता आदि मौजूद है. इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, दरवाजों पर क्रो हैंडल और इसे 12 इंच के स्टील व्हील भी देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें: Maruti MPV : लो जी! अब टोयोटा नहीं मारुति लेकर आ रही नई इनोवा हाईक्रॉस कार, मिलेगा शानदार फीचर्स, जानें कीमत

MG Comet EV : सेफ्टी फीचर्स

अगर बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक फंक्शंस सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

बैटरी और कीमत

कम्पनी ने इसमें 17.3kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर का दूरी तय किया जा सकता है. इसे फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है. वहीं, इसकी कीमत 7.89 रुपए तय की गई है.

15 मई से बुकिंग है स्टार्ट

अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस गाड़ी को 15 मई से शुरू हो रही बुकिंग में नजदीकी डीलर के पास जाकर इसे बुक करा सकते हैं. वहीं, यह कार tata Tiago EV को जोरदार टक्कर देते नजर आएगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Parwal benefits in summer: गर्मियों के लिए बेस्ट सब्जी है पानी से भरपूर परवल , जानें इसके बेजोड़ फायदे

Parwal benefits in summer: गर्मियों में मिलने वाले परवल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते है.परवल में कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन सी और फाइबर आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है.इसको खाने से पाचन तंत्र मजबूत होने के साथ मौसमी बीमारियां होने का खतरा कम होता है. परवल खाने से पेट ठंडा रहता है और शरीर भी स्वस्थ होता है.तो आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फायदो के बारे में –

चेहरे का ग्लो

गर्मियों के मौसम में मिट्टी, धूल, पसीने और प्रदूषण के कारण चेहरे का ग्लो चला जाता है. बेजान और रूखी स्किन गर्मियों में बहुत परेशान करती है. ग्लोइंग स्किन, बेजान और रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए परवल का सेवन करना चाहिए.ये चेहरे पर ग्लो के साथ बढ़ती उम्र के निशान भी कम करने में मदद करता है. साथ ही परवल के नियमित सेवन से झाइयों की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Strawberry smoothie: गर्मियों में स्ट्रॉबेरी स्मूदी से मिलेगी आपको भरपूर एनर्जी, ऐसे करें चुटकियों में तैयार

पाचन तंत्र

गर्मियों के मौसम में गैस, बदहजमी और कब्ज की समस्या बहुत ही आम हो जाती है. इसके लिए परवल एक बेहतर ऑप्शन है. ये पेट को ठंडा रखता है और पीएच बैलेंस को नियमित रखने में भी मदद करता है. परवल का सेवन करने से बहुत हल्का महसूस होता है और इसके सावन से बाउल मूवमेंट भी ठीक होता है.

इम्यूनिटी को मजबूत

बीमारियों से शरीर को बचाने के लिए परवल एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो शरीर को कई करह की बीमारियों से बचाता है. परवल के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद मिलती है और ये शरीर को स्वस्थ रखता है.

ब्लड शुगर कंट्रोल करना

गर्मियों के मौसम में कुछ लोगों की डायबिटीज बढ़ जाती है. परवल के सेवन से आपका ब्लड शुगर कंट्रोल हो सकता है. परवल में भरपूर मात्रा में डायटरी फाइबर होता है, जो डायबिटीज को निंत्रित करने में मदद करता है.

वजन घटाने में सहायक

परवल में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं तो अपनी डाइट में परवल को जरूर शामिल करें. इस हरी सब्‍जी को खाने से लंबे समय तक पेट भरा हुआ सा महसूस होता है और अक्‍सर खाने की जरूरत कंट्रोल में रहती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti MPV : लो जी! अब टोयोटा नहीं मारुति लेकर आ रही नई इनोवा हाईक्रॉस कार, मिलेगा शानदार फीचर्स, जानें कीमत

0

Maruti MPV : वर्तमान समय में जिस तरह एसयूवी कार की डिमांड बढ़ी है, ठीक वैसे ही एमपीवी कार का डिमांड बढ़ गया है. कंपनियां अब एसयूवी के साथ साथ एमपीवी को भी लॉन्च कर रही है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. इसी कड़ी में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नई MPV कार (Maruti MPV) को पेश करने वाली है. इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के मॉडल पर तैयार किया गया है. जाहिर है भारत में टोयोटा और मारुति मिलकर कारें बनाती हैं. दोनों कंपनियां एक ही कार को अपनी-अपनी ब्रांडिंग के साथ अलग-अलग लॉन्च करती हैं. मारुति की नई कार भी इसी तरह से आएगी.

Maruti MPV
Maruti MPV

बता दें, मारुति सुजुकी की यह दूसरी कार है, हो पेट्रोल हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आयेगी. नई एमपीवी कार का नाम कम्पनी ने अभी तक उजागर नहीं किया है. इस अपकमिंग कार को TNGA-C प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. लॉन्च होने के बाद यह कंपनी का सबसे महंगा मॉडल होगा.

कैसा है इसका डिजाइन

अगर बात करें इसके डिजाइन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे कातिलाना डिजाइन के साथ तैयार किया है. इसमें ट्रिपल LED DRL सेट, क्रोम फिनिश वाले ग्रिल, LED हेडलाईट, फ्लेयर्ड वील आर्क, LED टेललाईट और 18 इंच के अलॉय वील्स दिया गया है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

ये भी पढ़ें: Hero Vida V1 Pro: मात्र ₹13 हजार में खरीदें हीरो का ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर,जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रहे ढेरों ऑफर्स

कमाल का फीचर्स है इसका

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी शानदार बनाएगा. फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ और आरामदायक सीट्स मिलेंगी. फीचर्स के मामले में ये 10.1 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसका इंटीरियर काफी हद तक इनोवा हाईक्रॉस से मिलता जुलता होगा. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) और 6 एयरबैग भी मौजुद है.

Maruti MPV : कैसा है इसका इंजन

यह नई कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आयेगी. इनमें से एक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा. यह इंजन 174hp की पावर और 197Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा हाइब्रिड सेटअप के साथ 2.0 लीटर इंजन होगा, जो e-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. यह इंजन 186hp पावर और 187एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.

Maruti MPV : कितनी होगी इसकी कीमत

अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, मारुति सुजुकी की इस नई MPV की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 18 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है. वहीं इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

AC gas: ये हैं घर पर एसी की गैस चेक करने के तरीके, खत्म होने पर मिलते हैं ये संकेत ,देखें डिटेल

0

AC gas: गर्मियों में AC की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है लेकिन कई बार हम छोटी छोटी चीज़ों को दरकिनार कर देते हैं. जिसके कारण कई सारी परेशानियों से हमें गुजरना पड़ता है. अक्सर होता है हमारे एसी में गैस खत्म हो जाती है लेकिन हम ये चैक करना नहीं जानते और इस छोटे से काम के लिए मेकेनिक को घर पर बुलाना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनके सहारे आप खुद ही एसी का गैस लेवल चैक कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं इन्हीं तरीकों के बारे में.

कूलिंग हो जाती है कम

AC gas
image credit google

जब कभी भी एसी का गैस लेवल कम होने लगता है तो कूलिंग पर इसका असर पड़ने लगता है. अगर आपके सामने भी कुछ ऐसी ही समस्या सामने आ रही है तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए और गैस का लेवल चैक कर लेना चाहिए. गैस निकलने के कई बार अनेकों कारण होते हैं. जिनमें से पहला है लीकेज के कारण.

एसी करने लगती है शोर

अगर एसी में गैस की मात्रा अनुकूल नहीं रहती है तो एसी की आवाज भी बदल जाती है. इस दौरान एयर की बबलिंग की प्रोब्लम भी आमतौर पर देखने को मिलती है. अगर आपका एसी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है तो आपका समझ जाना चाहिए. एसी में कहीं न कहीं से गैस लीक हो रही है.

जमने लगती है बर्फ

जब एसी का गैस लेवल कम होता है तो कूलिंग के साथ ही एवापोरेटर पर बर्फ जमने लगती है. जब ऐसा कुछ आपको दिखता है तो इस पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही हम गैस की मात्रा भी चैक कर सकते हैं.

कमरे में होने लगती है ह्यूमिडिटी

AC gas
image credit google

गैस कम होने पर कमरे में ह्यूमिडिटी का माहौल बनने लगता है. जब आपका एसी सही तरीके से कूलिंग देने की क्षमता नहीं रखता है तो इसका कारण भी गैस लीकेज हो सकती है. कई ऐसा भी देखने को मिलता है जब एसी कुछ समय के लिए खुद ही ह्यूमिडिटी प्रदान करने लगता है हालांकि कुछ घंटों बाद ये प्रोब्लम खुद ही सही हो जाती है लेकिन जब ये बार बार होने लगे तो हमें ये चैक करवा लेना चाहिए.

ये भी पढ़े- AC नहीं कर रहा रूम को ठंडा,तो अपनाएं ये टिप्स,एक दम चिल्ड हो जाएगा माहौल,ओढ़नी पड़ जाएगी रजाई

कंप्रेसर से भी मिलता है संकेत

कंप्रेसर के जरिये भी गैस लेवल की जाँच की जा सकती है. जब एसी का कंप्रेसर बंद या चालू होने में पहले के मुकाबले अधिक समय लेता है तो ये भी एसी में गैस कम होने का संकेत होता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Orange Papaya smoothie: शरीर को तरोताजा कर ठंडक का एहसास दिलाता है ऑरेंज-पपाया स्मूदी, पढ़ें स्वाद में लाजवाब रेसिपी

Orange Papaya smoothie: संतरे और पपीते से बनी स्मूदी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है. अगर आप कुछ हेल्दी चीज से दिन की शुरूआत करना चाहते हैं, तो ऑरेंज-पपाया स्मूदी बेस्ट है. इसे पीने से आप दिनभर अपने आपको तरोताजा और एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगे. विटामिन सी से भरपूर संतरा और पपीता इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी हेल्प करती है.तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Orange Papaya smoothie)

पपीते के टुकड़े – डेढ़ कप

संतरा – 1

स्ट्रॉबेरी क्रश – 1 टी स्पून

शहद – 1 टी स्पून

हल्दी पाउडर – 1 चुटकी

पानी – जरुरत के मुताबिक

आइस क्यूब्स – 3-4

ये भी पढ़ें: Pineapple smoothie: गर्मियों के दिनों में बच्चों को तरोताजा रखेगा अनानास का स्मूदी, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

ऑरेंज-पपाया स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले पपीते को अच्छे से धो लें.अब आप पपीते को छील लें और उसके बीच वाले गूदे को अलग कर लें.अब आप पपीते के टुकड़े कर लें और एक प्लेट में रख लें.

इसके बाद आप ऑरेंज को भी छील लें और उसके बीज अलग कर लें.अब आप संतरे के जूस को निकाल लें और एक बर्तन में रख लें. इसके बाद मिक्सर जार में पपीते के टुकड़े और संतरे का रस डालकर उन्हें ब्लेंड कर लें.

अब आप जार शहद, स्ट्रॉबेरी क्रश और हल्दी डालकर एक बार और ब्लेंड कर लें.इसके बाद स्मूदी में जरूरत के मुताबिक पानी मिलाएं और उसे एक-दो बार और ब्लेंड करें.

अब तैयार स्मूदी को एक बर्तन में डाल लें, और ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें.अब जब आपको ऑरेंज-पपाया स्मूदी को सर्व करना हो तो आप सर्विंग ग्लास में सर्व करें और आइस क्यूब्स डालें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें