Home Blog Page 753

Gold Silver Price Today: सोने चांदी ने लगाया गोता,जानें कितनी सस्ती हुई पीली और सफेद धातु

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार उछाल के बाद आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है.आज यानि 2 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61910 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55850 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60910 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 56000 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 60910 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़े- Pan Card: अगर आपके पास हैं ये डॉक्यूमेंट,तो तुरंत बन जाएगा पैन कार्ड,पढ़ें पूरी जानकारी

Gold silver price todey
image credit(Google)

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 2 मई को 1 किलो चांदी का भाव 76000 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 76200 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.


आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer jam recipe: गर्मियों में बेहद आसान तरीके से घर पर बनाएं स्ट्रॉबेरी जैम,बच्चों को आएगी बेहद पसंद,पढ़ें रेसिपी

Summer jam recipe: जैम बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आता है. जो बच्चे खाना खाने में आनाकानी करते हैं वह भी जैम के साथ ब्रेड या पराठे आसानी से खा लेते हैं. बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी यह काफी फायदेमंद होता है.तो‌ आइए जानते हैं आज हम गर्मीयों में बनने वाले बेहद स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी जैम की रेसिपी –

स्ट्रॉबेरी जैम की सामग्री

2 किलो (मुलायम वाली) राइप स्ट्रॉबेरी

1 ½ kg चीनी

¼ कप नींबू का रस

1 टी स्पून मक्खन

स्ट्रॉबेरी जैम बनाने की वि​धि (Summer jam recipe)

स्ट्रॉबेरी को पानी से साफ करके छील लें. एक छन्नी में या किसी कपड़े पर इन्हें सूखने के लिए रख दें, जिससे इनमें से पानी पूरी तरह निकल जाए.

ये भी पढ़ें: Blueberry smoothie: बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं हेल्दी स्ट्रॉबेरी एंड ब्लूबेरी स्मूदी, जानें बनाने की विधि

एक स्टील के पैन में स्ट्रॉबेरी की लेयर डालें. ऊपर से चीनी छिड़कें. पूरी रात के लिए इन्हें ऐसे ही रखें. इससे चीनी अपनी रस छोड़कर फल को मुलायम बनाएगी और जैम में चीनी पूरी तरह मिक्स भी हो जाएगी.जैम बनाने के लिए पैन को हल्की आंच पर रखें. चीनी को पिघलने दें (मिक्सचर को उबलने न दें, पहले चीनी को पूरी तरह घुलने दें). इसके बाद पैन को हिलाएं. एक से दो बार मिक्सचर को चलाए.

अपनी उंगली से आगे की तरफ धकेलें, जब इसमें सिलवट पड़ने लगे, तो समझिए ये सेट हो गया है. अगर ऐसा न हो, तो इसे दोबारा तीन से पांच मिनट के लिए उबालें. दोबारा यही करके देखें.

जब चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो इसमें नींबू का रस डालें.आंच को तेज़ कर दें. जब जैम में बुलबुले बनने लगें, तो इसे करीब आठ मिनट पकाएं और फिर आंच से उतार लें. एक प्लेट में थोड़ा जैम निकालें. ठंडा होने दें

जब तैयार हो जाए, तो इसे आंच से उतार लें. फिर इसमें मक्खन डालें.अच्छी तरह मिक्स करें.

करीब 15 से 20 मिनट के लिए इसे सेट होने के लिए रखें.सूखे जार में इसे भर कर रखें, जो कि 325 डिग्री फेहरनहाइट पर पांच मिनट के लिए ओवन में गर्म किया गया हो.इसे वैक्स लगी डिस्क से ढकें. फिर ढक्कन या सेलोफेन से ढक कर रखें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nailpaint Designs For bride: दुल्हन के हाथों पर खूबसूरत लगेंगे ये नेलपेंट डिजाइंस,आप भी कर सकती हैं ट्राई, देखें

Nailpaint Designs For bride:अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है तो बेशक आप उसकी तैयारी में पूरी तरह से व्यस्त होंगी. आपने अपना ब्राइडल लहंगा से लेकर मेहंदी और हल्दी के लिए भी अपने लुक भी सोच लिए होंगे. आपकी ज्वेलरी भी तैयार होगी और मेकअप कैसा होगा ये भी प्लान कर लिया होगा.

यकीनन नहीं सोचा होगा, दरअसल अक्सर हम ऐसा करते हैं कि अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और अलग -अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं, लेकिन अपने हाथों की खूबसूरती के लिए सही नेल पेंट और डिजाइंस का चुनाव नहीं कर पाते हैं. तो आइए देखते हैं बेहतरीन नेलपेंट डिजाइंस को-

देखें दुल्हन के हाथों पर खूबसूरत लगेंगे ये नेलपेंट डिजाइंस (Nailpaint Designs For bride)

रेड कलर का नेल पेंट किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्‍छा लगता है. लेकिन आप इसे ब्राइडल लुक देने के लिए फॉइल नेल आर्ट कर सकती हैं. बाजार में आपको इसके लिए खास तरह के नेलपेंट भी मिल जाएंगे और फॉल्‍स नेल्‍स लगाकर भी आप इस नेल आर्ट को अंजाम दे सकती हैं.

नाखूनों में नेल पेंट का बेस कलर लगाकर आप उसकी टिप पर स्‍पार्कल नेलपेंट लगा सकती हैं. इसके लिए आप अपने आउटफिट से मैच करते हुए कलर का नेलपेंट लगा सकती हैं. नेट आर्ट का यह स्‍टाइल उन नाखूनों पर ज्‍यादा अच्‍छा अच्‍छा लगता है, जो बड़े होते हैं. अगर नाखून छोटे हैं तो आप टिप की जगह पूरे नाखून पर ही स्‍पार्कल नेल पेंट का इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Nailpaint for black saree: काली साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं ये नेल पेंट शेड्स,आप भी जरूर करें ट्राई

आपको नेल आर्ट के लिए स्‍टोन बाजार में मिल जाएंगे. इसमें आपको ढेरों वैरायटी भी मिल जाएंगी. आप अपने नेल पेंट के कलर के अनुसार इन स्‍टोंस का चुनाव कर सकती हैं. इतना ही नहीं, आप अलग-अलग अंदाज में इन स्‍टोंस को अपने नाखूनों पर लगा भी सकती हैं. यह टेम्‍परेरी भी होते हैं, इसलिए आप इन्‍हें मन भरने पर आसानी से रिमूव भी कर सकती हैं.

अगर आप कम समय में खूबसूरत नेल आर्ट करना चाहती हैं, तो आप डिजाइनर बिंदी का इस्‍तेमाल नेल आर्ट के लिए कर सकती हैं. इस बात का ध्‍यान रखें कि आप नेल आर्ट के लिए स्‍टोन वाली छोटे आकार की बिंदी का ही चुनाव करें. इसके लिए पहले आप नाखूनों पर बेस नेलपेंट लगाएं और फिर आप ऊपर से बिंदी की मदद से नेल आर्ट करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio के 1 साल वाले ये प्लान बचा रहे यूजर्स का खूब पैसा,डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

0

Jio: देश की बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है. इसी क्रम में जियो ने 1 साल वाले अपने नए प्लान को नए मूल्य के साथ पेश किया है.जिओ के 1 साल वाले प्लान में यूजर्स को, SMS शानदार डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसी शानदार सुविधाएं दी जा रही हैं.आइए आपको प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी देते हैं.

Jio 2879 रूपए रिचार्ज प्लान

जिओ के 1 साल वाले प्लान की बेनिफिट की बात करें तो इसमें यूजर को प्रत्येक दिन 2GB इंटरनेट डाटा दिया जाएगा. यानी यूजर को कुल 730 डाटा दिया जाता है.इसके अलावा 365 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा यूजर को दी जाएगी. इसके साथ साथ पूरे 1 साल तक यूजर को 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाएंगे. जिओ के प्लान में जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड जैसे एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

ये भी पढ़े- देश में Jio Air Fiber जल्द होगा लॉन्च,बिना राउटर के मिलेगी 1Gbps की स्पीड,पढ़ें पूरी डिटेल

Jio
Jio Recharge Plans (File Photo)

Jio 2999 रूपए रिचार्ज प्लान

जिओ के ₹2999 वाले प्लान की वैधता भी 1 साल यानी 365 दिन है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 1 साल तक के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है.यूजर को 365 दिन तक 2.5 जीबी डाटा प्रत्येक दिन इस प्लान के अंतर्गत दिया जाता है. साथ ही प्रत्येक दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी यूजर को मिलती है. इसमें भी जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड जैसे एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

1 साल से कम वाले JIO प्लान

Jio 2545 रूपए रिचार्ज

Jio 2545 रूपए वाले रिचार्ज प्लान की वैधता की बात करें तो इसकी वैधता 336 दिनों की होती है. जिसमें यूजर को 1.5 जीबी डाटा प्रत्येक दिन मिलता है. 336 दिन तक यूजर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रत्येक दिन का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान के अंतर्गत भी यूजर्स को जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी,जिओ टीवी और जियोक्लाउड की सुविधा का लाभ फ्री में मिलता है.

Jio 2023 रूपए रिचार्ज प्लान

2023 रूपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो इसकी वैधता 252 दिन होती है. इस प्लान में हर दिन यूजर को 2.5 जीबी डाटा मिलता है इसके साथ-साथ यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

1559 रूपए रिचार्ज प्लान

Jio का 1559 रूपए वाला रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 336 दिन होती है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, एसटीडी कॉलिंग,की सुविधा मिलती है. अगर डाटा प्लान की बात करें तो उसमें ग्राहक को 24 जीबी डाटा दिया जाता है इसके साथ साथ यूजर को 3600 SMS भी मिलते हैं. इस प्लान के अंतर्गत यूजर जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन का फ्री में लाभ उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon पर OnePlus के इस स्मार्टफोन को खरीदने के लगी होड़,मिल रहे हैं ये तगड़े ऑफर्स,देखें डिटेल

0

Amazon : अमेजॉन ग्रेट समर सेल शुरू हो चुकी है. ऐसे में अमेजॉन की तरफ से कई सारे प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.अगर आप OnePlus का कोई 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरफ से इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये डिस्प्ले डार्क मोड जैसे फीचर को सपोर्ट करती है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS पर चलता है.

ये भी पढ़े- देश में Jio Air Fiber जल्द होगा लॉन्च,बिना राउटर के मिलेगी 1Gbps की स्पीड,पढ़ें पूरी डिटेल

Amazon
Amazon (File Photo)

कैमरा

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.साथ ही इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W Super Vooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कीमत और ऑफर्स

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वैरीएंट की कीमत ₹19999 है. लेकिन अमेजॉन पर इसे 17499 रुपए में लिस्ट किया गया है. कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा. एक्सचेंज ऑफर का लाभ अगर ग्राहक उठाना चाहता है और फोन की कंडीशन अगर सही होगी तो ₹14000 तक का लाभ एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत उठाया जा सकता है. इस फोन को ग्राहक ₹850 प्रति महीने की EMI भी खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Seven Seater Gaadi Video: लो जी मार्केट में आ गई धूप से चलने वाली 7 सीटर गाड़ी, गांव के लड़के का गज़ब कारनामा, देखें वीडियो

0

Seven Seater Gaadi Video: अगर आपसे पूछा जाए आपने अब तक किस किस से चलने वाली बाइक या गाड़ी देखी है तो आपका सीधा सा जवाब पेट्रोल, डीजल या आप कहेंगे इलेक्ट्रिक. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़के खुद के द्वारा बनाई गई गाड़ी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि इसका आविष्कार इन लड़कों ने खुद ही किया है. यहां तक कि ये पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिसिटी नहीं चलती है तो आप कहेंगे आखिर चलती कैसे हैं तो चलिए आपको बता देते हैं.

Seven Seater Gaadi का वीडियो वायरल

जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के एक 7 सीटर गाड़ी पर बैठे हुए हैं. इस गाड़ी पर एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 लोग सवार हैं. वीडियो में देख सकते हैं एक लड़का गाड़ी को लेकर आ रहा है इतने में कोई उसे रोककर इस गाड़ी के बारे में सवाल पूछने लगता है. लड़का कहता इस गाड़ी को कबाड़ से बनाया गया है. इसकी रेंज 200 किलोमीटर तक की है. इतना ही नहीं लड़का कहता है, इसमें जो सोलर पैनल लगाया गया है वह ऑटोमेटिक ही धूप से चार्ज होता रहता है और जब तक धूप रहती ये गाड़ी चलती रहती है.

धूप से चलती है गाड़ी

वायरल वीडियो में लड़के ने दावा किया कि उसने इस गाड़ी को कबाड़ का सामान जुटाकर बनाया है. इसमें एनर्जी के लिए ऊपर सोलर पैनल लगाया गया है. वहीं दावा है ये गाड़ी सिर्फ धूप के सहारे चलती है और इसे एक बार में चार्ज करके लंबे रूट पर चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़े- Maruti Swift की वॉट लगा रही है ये दमदार हैचबैक, कम कीमत में फील आएगी अमीरों वाली, देखें डिटेल

इतना आया है खर्चा

लड़के से जब पूछा जाता है कि इसे बनाने में कितनी खर्चा आया है तो लड़का कहता है इसमें 8 से 10 हज़ार रुपये का खर्चा आया है. जो भी हो जब से ये वीडियो वायरल हुआ है तब से ही लोग इसे देखकर दंग हो रहे हैं हालांकि, वीडियो का कहां का है फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Voltas ने लॉन्च किए मच्छरों को दूर भगाने वाले अनोखे एयर कूलर,हवा फेंकते हैं इतनी ठंडी कि ओढ़ना पड़ेगा कंबल

0

Voltas: कूलिंग प्रोडक्ट बनाने वाली देश की बड़ी कंपनियों में से एक वोल्टास (Voltas) ने फ्रेश एयर कूलर के नई रेंज को बाजार में उतार दिया है. वोल्टास के इन प्रोडक्ट में एक से बढ़कर एक शानदार खूबियां दी गई हैं. फ्रेश एयर कूलर में यूजर 7 घंटे की टाइमिंग लगा सकता है जिससे एक नियत समय पर 7 घंटे की नींद पूरी करने के बाद अलार्म बज जाएगा. आइए आपको फ्रेश एयर कूलर्स की डिटेल के बारे में बताते हैं.

ह्यूमिडिटी कंट्रोलर से है लैस

वोल्टास ने फ्रेश एयर कूलर को कई मौसम की परिस्थिति को देखते हुए डिजाइन किया है. एयर कूलर बड़ी जगहों को आराम से ठंडा कर सकता है. इसके लिए इसमें टर्बो एयर थ्रो दिया गया है. शानदार कूलिंग के लिए इसमें 4 साइड हनीकोब पेंडिंग भी हैं.ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करने के लिए इस एयर कूलर में यूनिक स्मार्ट ह्यूमिडिटी कंट्रोलर भी दिया गया है.

ये भी पढ़े- देश में Jio Air Fiber जल्द होगा लॉन्च,बिना राउटर के मिलेगी 1Gbps की स्पीड,पढ़ें पूरी डिटेल

Voltas
Voltas-Fresh-Air-Cooler-

मच्छर भी नहीं डाल पाएंगे नींद में खलल

वोल्टास के नए फ्रेश एयर कूलर में मच्छरों को भगाने का भी इंतजाम किया गया है. फ्रेश एयर कूलर में मच्छरों से बचाने के लिए मच्छर रिपेलेंट जैसे अनेक फीचर्स भी दिए गए हैं.

लांच किए गए हैं सबसे बेहतर फ्रेश एयर कूलर

वोल्टास एयर कूलर्स की लॉन्चिंग के मौके पर बोलते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ प्रदीप बख्शी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा यह मानना है कि हमारे ग्राहकों के पास वोल्टास के सबसे बेहतर कैटेगरी के एयर कूलर होंगे जो कि बड़ी और ग्रामीण शहरों में हमारे ग्राहकों को गर्मी से बचाव करेंगे. हमारे नए कूलर ह्यूमिडिटी कंट्रोलर जैसे इंटेलिजेंट कूलिंग सॉल्यूशन के साथ पेश किए गए हैं. हम एयर कूलर इंडस्ट्री में जो नई टेक्नोलॉजी लाए हैं उसको लाकर खुश हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maruti Swift की वॉट लगा रही है ये दमदार हैचबैक, कम कीमत में फील आएगी अमीरों वाली, देखें डिटेल

0

Maruti Swift: अगर आप कोई हैचबैक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और चाहते हैं कि बजट स्विफ्ट के बराबर ही हो लेकिन गाड़ी कोई दूसरी हो तो आपके लिए हम एक बेहतरीन विकल्प लेकर आ गए हैं जिसे आप मारुति स्विफ्ट के विकल्प के तौर पर लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये गाड़ी के कई अपग्रेड फीचर्स के तौर पर ऑफर की जाती है तो चलिए आप भी जान लीजिए हम किस गाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं.

मारुति स्विफ्ट का दूसरा विकल्प

Hyundai Grand i10 Nios
image- Google

Maruti Swift के विकल्प के तौर पर ह्युंडई की ग्रेंड आई 10 (Hyundai Grand i10 Nios) आपके लिए बढ़िया हैचबैक साबित हो सकती है. इस गाड़ी में स्विफ्ट की अपेक्षा कई एडवांस फीचर्स की सुविधा दी जाती है. इस गाड़ी में सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है. आकर्षक लुक से सजी ये कार दिखने में एकदम अमीरों वाली फील दिलाती है. इसमें टॉप मॉडल वेरिएंट वाले लगभग सारे फीचर्स प्रदान किए जाते हैं.

इंजन के मामले में कैसी है Hyundai Grand i10 Nios

ह्युंडई की ग्रेंड आई 10 में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 83 पीएस की शक्ति के साथ में 113.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता के साथ आता है. इसके अलावा इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है. जबकि स्विफ्ट में ये देखने को नहीं मिलता है. ग्रेंड आई 10 में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और साथ में 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन दिया जाता है. 5-स्पीड एएमटी केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध है. वहीं सीएनजी वेरिएंट में भी 5-स्पीड एएमटी विकल्प नहीं है.

फीचर्स के मामले में देखें कितनी बेहतर

Hyundai Grand i10 Nios
image- Google

फीचर्स के तौर पर इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आती है साथ ही इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जाता है. कार में वायरलैस फोन चार्जर स्लॉट, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूजं कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और पुश बटन स्टार्ट- स्टॉप उपलब्ध है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ ही एबीएस तकनीक, हिल असिस्ट, ईएससी, TPS यानि टायर प्रेशर सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी मिल जाते हैं.

ये भी पढ़े- Tata Nano Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में धमाकेदार वापसी करेगी टाटा की नेनो, एमजी कॉमेट की उड़ चुकी है नींद, देखें कौन है बेहतर

कीमत

इस गाड़ी की कीमत एक्स शोरूम बेल वेरिएंट के लिए 5.68 लाख से शुरू होती है. वहीं इसकी कीमत टॉप वेरिएंट की कीमत 8.47 लाख रुपये तक एक्स शोरूम चले जाती है. बता दें कि, ह्युंडई की ग्रेंड आई 10 कई रंग विकल्पों के साथ पेश की जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश में Jio Air Fiber जल्द होगा लॉन्च,बिना राउटर के मिलेगी 1Gbps की स्पीड,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Jio Air Fiber: आज के समय में बड़ी तेजी के साथ टेक्नोलॉजी का स्वरूप बदलता जा रहा है. सरकार के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों का भी लक्ष्य है कि अब इंटरनेट की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से हो. अभी तक ऐसे शहर जहां पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट की कनेक्टिविटी है वहां पर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल राउटर के द्वारा करते हैं.लेकिन अब बहुत जल्द यह तकनीक बदलने वाली है ऐसा हम क्यों कह रहे हैं. आइए आपको बताते हैं.

वायरलेस तरीके से चलेगा इंटरनेट

जानकारी के मुताबिक रिलायंस जिओ बहुत जल्द अपना जिओ फाइबर देश में लॉन्च करने वाला है. जिसके द्वारा लोगों को वायरलेस तरीके से इंटरनेट की धांसू स्पीड मिलेगी. जिओ एयर फाइबर किस तकनीक में यूजर्स को राउटर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़े- Voltas ने लॉन्च किए मच्छरों को दूर भगाने वाले अनोखे एयर कूलर,हवा फेंकते हैं इतनी ठंडी कि ओढ़ना पड़ेगा कंबल

Jio Air Fiber
JIO Cinema plans

लगानी होगी 5G सिम

जिओ एयर फाइबर का इस्तेमाल के लिए जिओ 5G सिम के द्वारा किया जाएगा. जिसमें यूजर्स को 1gbps तक की तेज स्पीड मिलेगी. इस समय में हम जो पोटेबल राउटर लगाते हैं उसके मुकाबले यह स्पीड ज्यादा होगी. स्पीड के द्वारा आसानी से हाई क्वालिटी के गेम खेले जा सकते हैं और 8K रेजोल्यूशन तक वीडियो प्ले हो सकेगी.

जल्द हो सकता है लॉन्च

रिलायंस ने पिछले साल AGM में जिओ फाइबर के विषय में बताया था लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से अधिकृत तौर पर इसकी लॉन्चिंग की जानकारी के बारे में कोई बयान नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जिओ फाइबर सर्विस को जुलाई तक लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है जिओ की सिम लॉन्चिंग के बाद टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनियों को जिओ कड़ा मुकाबला पेश करेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pan card बनवाना है क्यों बेहद जरूरी,क्या होती है आवेदन करने की पात्रता,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Pan card: पैन कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है.पैन कार्ड की अनिवार्यता को सरकार के इस फैसले से बखूबी समझा जा सकता है कि सरकार ने 30 जून 2023 तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. आज हम आपको पैन कार्ड के अन्य वह फायदे भी बताने वाले हैं जिनसे साबित होता है कि पैन कार्ड बनवाना आपके लिए कितना जरूरी है.

कौन बनवा सकता है पैन कार्ड

पैन कार्ड को भारत का कोई भी निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है वह आसानी से बनवा सकता है.

Pan Card
Pan Card

इस लिए जरूरी है पैन कार्ड

  • इनकम टैक्स जमा और रिटर्न करने के लिए
  • बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  • FD आदि स्कीम में निवेश के लिए
  • लोन आदि लेने के लिए
  • प्रॉपर्टी,वाहन आदि खरीदने के लिए
  • इंश्योरेंस आदि के लिए
  • 5 लाख से ज्यादा की संपति,आभूषण आदि की खरीद पर

पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल होता है पैन कार्ड

आपको बता दें कि वोटर आईडी,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली कनेक्शन,सहित अनेकों योजनाओं में पैन कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आप कर सकते हैं. इसलिए 18 साल या उससे ऊपर के किसी भी भारत के निवासी को पैन कार्ड को जरूर बनवा लेना चाहिए.

ये भी पढ़े- Gold Silver Price Today: चांदी के दामों में आई गिरावट,जानें सोने-चांदी का आज का ताजा भाव

क्या होता है पैन नंबर

पैन कार्ड के ऊपर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर पड़ा होता है जिसे आयकर विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा.जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है. पैन कार्ड पर पड़े इस नंबर की मदद से आयकर विभाग टैक्स में चोरी और पारदर्शी लेन-देन को सुनिश्चित करता है. वर्ष 2005 से आयकर विभाग द्वारा जारी किसी चालान को भरने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है.

Pan Card
Pan Card

पैन कार्ड कितने दिन होती है वैधता

आयकर विभाग द्वारा पेन कार्ड जारी होने के बाद उसकी वैधता लाइफटाइम तक के लिए होती है.पूरे जीवन में एक व्यक्ति सिर्फ एक बार पैन कार्ड बनवा सकता है.अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाता है तो वो अवैध होता है और कानूनन अपराध होता है. आयकर विभाग को किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पेन कार्ड होने की जानकारी अगर हो जाती है तो वह उस पर 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है.

नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें