Home Blog Page 751

Xiaomi X Series TV: दमदार साउंड क्वालिटी और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ धूआं उठा रही है शाओमी ये की स्मार्टटीवी, जानें डिटेल

0

Xiaomi X Series TV: अगर आप किफायती दाम पर बड़े स्क्रीन वाली स्मार्टटीवी खरीदने का मूड बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है. हम आपको शाओमी की तरफ से ऑफर की जाने वाली एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं. इस टीवी को कुछ महीने पहले ही मार्केट में पेश किया था. ये टीवी बजट रेंज में ठीक-ठाक फीचर्स अपने साथ समेटकर लाती है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी दे देते हैं.

Xiaomi X Series TV के फीचर्स

Xiaomi X Series TV
image-google

शाओमी की इस टीवी में 55 इंच की बड़ी स्क्रीन प्रदान की गई है. इसमें गूगल वॉइस असिस्टेंट,इन बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट और यूट्यूब इंटीग्रेशन की खूबी दी गई है. स्ट्रीमिंग के लिए इसमें किसी भी ऐप को एक्सेस करने में कोई दिक्कत नहीं आती है. इसमें डॉल्बी एटमॉस और DTX:X तकनीक सपोर्ट बेहतर साउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया है. इसमें 40 वॉट के स्पीकर देखने को मिलते हैं. शाओमी के इस लेटेस्ट वर्जन टीवी में IQ, 4K HDR, वाइड कलर गैमेट, विविड पिक्चर इंजन 2 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

डिजाइन के मामले में है सुंदर

Xiaomi X Series TV
image-google

शाओमी के इस टीवी का डिजाइन देखने में आकर्षित करता है. इसमें मेटल बैजल से लैस डिजाइन के साथ एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम की क्वालिटी के साथ फाइबर फिनिश रियर पैनल मिल जाता है. इस रेंज में मिलने वाले ये फीचर अन्य कंपनियों की स्मार्टटीवी में देखने को नहीं मिलते हैं. ये टीवी उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है जो घर पर ही थियेटर का मज़ा लेना चाहते हैं.

ये भी पढ़े- Solar Fan: बिजली बिल की छुट्टी करेंगे ये सस्ते सोलर फैन,धूप से चार्ज होकर 18 घंटे तक फेकेंगे ठंडी हवा

कीमत और उपलब्धता

बता दें कि,शाओमी की ये स्मार्टटीवी पिछले महीने ही बिक्री के लिए उपलब्ध हुई है. इसे फिलहाल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदकर अपना बनाया जा सकता है. इसकी कीमत 47,999 रुपये हैं हालांकि, ऑफर्स के साथ ये 45,000 हजार के इर्द गिर्द पड़ जाती है. इस पर अक्सर छूट के ऑफर चलते रहते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Solar Fan: बिजली बिल की छुट्टी करेंगे ये सस्ते सोलर फैन,धूप से चार्ज होकर 18 घंटे तक फेकेंगे ठंडी हवा

0

Solar Fan: गर्मी के मौसम में दिन-रात लोगों द्वारा पंखे का यूज किया जाता है इसके कारण लोगों के बिजली के बिल काफी बढ़ कर आते हैं. आज इसी समस्या का समाधान करने के लिए हमें ऐसे सोलर पंखे के बारे में आपको बताने वाले हैं जो धूप से चार्ज होंगे और हजारों रुपए का आपका बिजली का बिल बचाएंगे. तो चलिए पढ़ना शुरू कीजिए, इन जबरदस्त सोलर पंखों के बारे में.

Lovely Senchi Solar Fan
#image_title

Sun King Portable Solar Fan

सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला यह सोलर सेल आपके लिए बहुत शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इस फैन का उपयोग आप अपने घर ऑफिस,पढ़ाई के दौरान आराम से कर सकते हैं. इसके अंदर 5100 mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 18 घंटे तक चल सकती है. यह पंखा इतना हल्का है कि इसे कहीं भी आसानी से लाया और ले जा सकता है. इस फैन के साथ 20W का सोलर पैनल दिया गया है जिसके माध्यम से बैटरी चार्ज होती है. सबसे खास बात यह है कि पंखे के अंदर इंडिकेटर की सुविधा है जो बताती है कि आप की बैटरी कितनी चार्ज है,जिससे आप उसे आसानी से चार्ज कर सकें.

ये भी पढ़े- Xiaomi X Series TV: दमदार साउंड क्वालिटी और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ धूआं उठा रही है शाओमी ये की स्मार्टटीवी, जानें डिटेल

कीमत

सोलर पंखे की कीमत की बात करें तो इसे अमेजॉन से 7199 रूपए में खरीदा जा सकता है. अगर आप पूरे पैसे जमा नहीं कर सकते तो आप 344 रूपए की EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं.कंपनी इस सोलर पंखे की 2 साल तक की वारंटी भी दे रही है

 Solar Fan
Lovely Senchi Solar Fan

Lovely Senchi Solar Fan

ये सोलर फैन वजन में बेहद हल्का है. इसके अंदर 3 ब्लड दिए गए हैं जो कि अच्छी हवा फेंकते हैं. इसको कहीं भी आसानी से लाया ले जाया सकता है. क्योंकि इसका वजन मात्र 3.4 किलोग्राम है. फैन के अंदर इस फैन को 50W से लेकर 80W सोलर पैनल के साथ चलाया जा सकता है. इसे सोलर बैटरी से भी जोड़ा जा सकता है. यह सोलर फैन डीसी बिजली से भी चल सकता है.

कीमत

इस सोलर सेलिंग की कीमत की बात करें तो उसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 1449 रूपए में खरीदा जा सकता है. कंपनी द्वारा इस फैन पर भी 1 साल की वारंटी दी जाती है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smoke Bulb: गैस लीक होने पर तुरंत संकेत देगा ये बल्ब,चमकदार रोशनी के साथ करेगा गैस डिडेक्टर का भी काम, देखें डिटेल

0

Smoke Bulb: आज कल गैस लीकेज के कारण देश के कई हिस्सों से घटनाओं की खबरें आती हैं. इस तरह की घटनाएं हमारी छोटी सी लापरवाही के कारण हो सकती है. ऐसे में हमें काफी चौकन्ना रहने की जरूरत रहती है. गैस लीकेज से बचने के लिए हम आपको एक शानदार बल्ब के बारे में बताने वाले हैं. ये बल्ब चमकदार रोशनी देने का तो काम करता ही है साथ गैस डिटेक्टर का भी काम करता है. अगर घर के किसी भी हिस्से में गैस लीकेज होती है तो ये बल्ब तुरंत संकेत कर देता है. जिससे आग पर पहले ही कंट्रोल किया जा सकता है.

कौन सा है ये बल्ब

Smoke Bulb
image- google

जिस बल्ब के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसका नाम Smoke Bulb है जो रोशनी देने के साथ गैस डिटेक्टर के तौर पर भी काम करता है. पहले के समय में गैस लीकेज की समस्या से बचने के लिए लिए हर कौने में कैमरे फिट करवाए जाते थे लेकिन अब बल्ब बिना किसी तामझाम के गैस लीकेज होने पर घर के लोगों को पहले से ही आगाह कर देता है. इसमें गैल की लीकेज की स्मैल आते ही अलार्म की घंटी बजने लगती है. जिसके जरिए आग पर या लीकेज गैस पर पहले से ही काबू पाने का वक्त मिल जाता है. खास बात है कि इस बल्ब को आप घर के सभी कौनों में लगाकर इस टेंशन से छुटकारा पा सकते है.

इस जगह कारगर है ये बल्ब

ये Smoke Bulb खासतौर पर उन जगहों पर काम करता हैं जहां गैस का अधिक काम किया जाता है. यह उन लोगों के लिए गज़ब साबित हो सकता है जो गैस का काम करते हैं. वह इस बल्ब को गैस गोदाम के सभी कोनों में लगा सकते हैं. कहीं से भी गैस लीक होने की स्थिति में तुरंत ये अलार्म घंटी बजा देता है. साथ ही इस स्मोक बल्ब को लगाकर आप बहुत सारे खर्चे से भी बच जाते हैं.

ये भी पढ़े- Vivo S17e: मार्केट का पारा गर्म करने आ रहा है विवो का ये धांसू फोन, इन कंपनियों की उड़ चुकी है रातों की नींद, देखें डिटेल

कितनी है कीमत

Smoke Bulb
image- google

इस बल्ब को ऑनलाइन सेल किया जा रहा है. इसे ऐमेजॉन से आप खरीद सकते हैं. Halonix Shield Fire Alarm नाम का ये बल्ब मात्रव 784 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. साथ ही इस पर दो प्रतिशत का डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo S17e: मार्केट का पारा गर्म करने आ रहा है विवो का ये धांसू फोन, इन कंपनियों की उड़ चुकी है रातों की नींद, देखें डिटेल

0

Vivo S17e: अगर आप विवो का कोई फोन खरीदने के मूड में हैं तो आपके लिए इस महीने विवो के द्वारा एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी इसी माह में Vivo S17e लॉन्च की खबरों लेकर चर्चा में है. खबर है कि कंपनी मई के दूसरे सप्ताह में इस फोन को बाजार में पेश कर सकती है तो चलिए आपको बताते हैं विवो के इस अपकमिंग फोन में क्या – क्या फीचर देखने को मिल सकते हैं और इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है.वह भी बताने वाले हैं.

Vivo S17e के फीचर्स

Vivo S17e
image -Google

विवो के इस अपकमिंग फोन में 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. फोन के मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से संचालित होने की उम्मीद है. फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकता है. खबर है कि ये एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. बता दें इस फोन के बारे में कुछ लीक्स में कहा जा रहा है कि इसमें एक दूसरा प्रोसेसर सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है.

बैटरी और कैमरा

Vivo S17e
image -Google

Vivo S17e में 4700 MAh की बैटरी देखने को मिल सकती है यो बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट रखती है. वहीं इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 50 MP + 13 MP + 2 MP और वहीं सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है. बैटरी और कैमरे के लिहाज से देखें तो ये फोन मार्केट में उपलब्ध पहले से कई स्मार्टफोन के साथ सीधे तौर पर मुकाबला कर सकता है.

ये भी पढ़े- Best smartphone for mother: mother’s day पर अपनी मां को गिफ़्ट करें ये बेहतरीन फोन, घर में बन जाएगा खुशी का माहौल, देखें डिटेल

संभावित कीमत और लॉन्च डेट

कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट के बारे में कुछ भी ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया गया है और न ही इसके फीचर्स के बारे में कोई अपडेट दी है हालांकि, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी लॉन्च डेट नज़दीक आ चुकी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best smartphone for mother: mother’s day पर अपनी मां को गिफ़्ट करें ये बेहतरीन फोन, घर में बन जाएगा खुशी का माहौल, देखें डिटेल

0

Best smartphone for mother: अगर आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को कुछ बढ़िया सा तोहफा देने की प्लानिंग कर रहे हैं और कन्फ्यूज हैं आखिर ऐसा क्या तोहफा दिया जाए. जिससे की ये मदर्स आपके लिए और आपकी मां के लिए खास बन जाए तो हम आपके लिए कुछ शानदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्हें आप इस मौके पर अपनी मां को तोहफे के रूप में दे सकते हैं और ये तोहफा आपकी मां के साथ हमेशा मौजूद भी रहेगा तो चलिए जान लेते हैं कौन से हैं, वो फोन जो आपको अपनी मां को इस मदर्स डे के मौके पर गिफ्ट कर देने चाहिए.

Vivo Y095

Best smartphone for mother
image – Google

इस फोन को आप अपनी मदर को गिफ़्ट कर सकते हैं. इसके जरिए फोटोग्राफी की जा सकती है. जिसके लिए इसमें बढ़िया क्वालिटी का कैमरा मिल जाता है. स्टैरी ब्लैक कलर भी देखने में काफी प्यारा लगता है. जो आपकी मां को बेहद पसंद आएगा. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है. इस फोन की खरीददारी आप ऐमेजॉन से कर सकते हैं.

Realme C25s

रियल मी का ये खूबसूरत डिजाइन के साथ आने वाला फोन भी आपकी मां को बेहद पसंद आ सकता है. अगर आपकी मां फोटोग्राफी करने की शौकीन हैं तो ये फोन जरूर आपको गिफ़्ट करना चाहिए. इस फोन में 6.50 इंच की डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलती है. इसमें 6000 MAh की बड़ी बैटरी के साथ रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल, अल्ट्रा और वाइड सेंसर 2 मेगापिक्सल के देखने को मिलते हैं. सेल्फी कैमरा के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

Poco M3 Pro 5g

Best smartphone for mother
image – Google

पोको की तरफ से ऑफर किए जाने इस फोन में MediaTek Dimensity 700 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाता है. कैमरा इसमें रियर में ट्रिपल देखने को मिलता है. जिसमें प्राथमिक सेंसर 48 मेगापिक्सल और बाकी बचे दो सेंसर दो-दो पिक्सल के मिलते हैं. Poco M3 Pro 5g में 5,000 Mah की बड़ी बैटरी का पॉवर सपोर्ट प्रदान किया गया है. ये फोन आपकी माता जी को बेहद पसंद आ सकता है.

Motorola Moto One Macro

इस फोन को कीमत पर पेश करती है. इस फोन में 4000 Mah की बैटरी के साथ MediaTek Helio P70 प्रोसेसर देखने को मिलता है. इसमें 13MP+2MP+2MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इसमें 6.20 इंच की डिस्प्ले मिलती है.

ये भी पढ़े- Google Pixel 7a: सबकी खाट खड़ी करने आ रहा है गूगल का ये धांसू फोन, नए फीचर ने उड़ा दिए हैं सबके होश, देखें डिटेल

Vivo V11 Pro

ये फोन 6+64 Gb स्टोरेज के साथ आता है. इसका कलर नाइट स्टैरी ब्लैक है जो रात में काफी आकर्षक लगता है. फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें बढ़िया क्वालिटी का कैमरा दिया गया है. वहीं पावर सपोर्ट के लिए बड़ी बैटरी मिल जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Baby shower Gift:गोदभराई की रस्म में गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो लेकर जाएं ये शानदार तोहफे, देखें कलेक्शन

Best Baby shower Gift:भारत के अलग-अलग राज्यों में गोद भराई की कई दूसरे नामों से भी जाना जाता है, खास बता यह है कि गोदभराई की इस रस्म में मां और होने वाले बच्चे को आशीर्वाद दिया जाता है अगर आपके किसी करीबी के घर पर गोदभराई की रस्म होने वाली है और आप गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है-

बेबी जिम

बेबी जिम बच्चे के हिए बेहद फायदेमंद होता है. इसकी मदद से बच्चा पैरों, हाथों, गले और पीठ को चलाना शुरू करता है. यह छोटे बच्चे को एक्टिव रखने में भी मदद करता है, साथ ही उसकी फिजिकल एक्टिविटी के लिए काफी मददगार होता है. इसलिए आप चाहें तो बेबी शॉवर पर बेबी जिम भी गिफ्ट कर सकती हैं.

बेबी कैरियर बैग

बेबी शॉवर के मौके पर कैरियर एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकता है. यह जितना मां के काम आएगा, उतना ही बच्चे के लिए भी हेल्पफुल होगा. मार्केट में तरह-तरह के बेबी कैरियर आते हैं, आप अपने रेंज और बच्चे के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए एक बेहद बेबी कैरियर बैग चुन सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Gift : इस मदर्स डे अपनी मां के लिए करना है कुछ खास, तो गिफ्ट करें ये शानदार तोहफा, देखते ही हो जायेगी खुश

प्रेगनेंसी पिलो

प्रेगनेंसी के दिनों में गर्भवती महिला को नींद आने में समस्या होता है. ऐसे में आप उसके लिए प्रेगनेंसी पिलो ले सकती हैं. यह पिलो खासकर प्रेगनेंट महिलाओं के लिए तैयार की गई है. प्रेगनेंसी दौरान यह पिलो होने वाली मां को और भी कंफर्ट देता है, ऐसे में यह एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन है.

फूड आइटम्स

प्रेगनेंसी के दिनों में महिलाओं को अलग-अलग चीजें खाने का मन करता है. ऐसे में आप एक गिफ्ट हैंपर तैयार करवा सकती हैं, जिसमें तरह-तरह फूड आइटम्स शामिल हों. इसके लिए आप प्रेगनेंट मिहिला सकती हैं कि उसे क्या-क्या खाने का मन कर रहा है और उसकी पसंद के हिसाब से हैंपर बनवा सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google Pixel 7a: सबकी खाट खड़ी करने आ रहा है गूगल का ये धांसू फोन, नए फीचर ने उड़ा दिए हैं सबके होश, देखें डिटेल

0

Google Pixel 7a: गूगल जब भी कुछ करता है तो वह ग्लोबली खबर बन जाती है. ऐसे में बीते काफी दिनों से कंपनी के अपकमिंग फोन Google Pixel 7a को लेकर मार्केट गरमाया हुआ है. जैसे जैसे वक्त बीत रहा है, उसके साथ ही इसके लॉन्च की खबरें भी खूब तूल पकड़ रही हैं. इसके फीचर्स को ऑनलाइन स्पॉट किया जा रहा है. हालांकि, कंपनी की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है. हाल ही में इसके एक नए फीचर्स के बारे में बातें चल रही हैं को चलिए जान लेते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में.

इन कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है फोन

ऑनलाइन हो रहे लीक्स के आधार पर इस फोन के कलर वेरिएंट्स का दावा किया जा रहा है. साथ में इसकी पैकेजिंग के भी कुछ क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. ऐसे में ग्राहक कन्फ्यूज हैं कि आखिर सच्चाई क्या है तो आपको बता दें, जो क्लिप्स वायरल हैं. उनके आधार पर खबर है कि ये फोन ग्रास कलर में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही फोन कोरल कलर वे में भी दस्तक दे सकता है. ये फोन कई हद तक पिक्सल 4 और 4Xl की यादें ताजा करता है. हालिया रिपोट्स में कहा गया कि इस फोन को कंपनी केलीफोर्निया में होने वाले Google I/O 2023 पेश करेगी.

संभावित फीचर्स

Google Pixel 7a के फीचर्स की बात करें तो इसमें Tensor g2 Soc प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ इस फोन को लॉन्च किए जाने की संभावना है. कैमरे के लिहाज से देखें तो रियर में डूअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल और अल्ट्रावाइड सेंसर 13 मेगापिक्सल का हो सकता है. संभावना तो ये भी है कि इस फोन के साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़े- Vivo x90 की सेल से पहले ही ताबड़तोड़ बुकिंग हुई शुरू,मिल रहा है 18 हजार तक बंपर डिस्काउंट,देखें डिटेल

इन हैंडसेट्स से तगड़ी टक्कर

गूगल के इस प्रीमियम रेंज के फोन की सीधे तौर पर चक्कर वन प्लस और सेमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से हो सकती है. इस फोन की कीमतों के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. कंपनी ने कीमत और लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo x90 की सेल से पहले ही ताबड़तोड़ बुकिंग हुई शुरू,मिल रहा है 18 हजार तक बंपर डिस्काउंट,देखें डिटेल

0

Vivo x90: मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने 26 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपने Vivo x90 सीरीज के अंतर्गत अपने दो स्मार्टफोन x90 और x90Pro को लॉन्च कर दिया था.इन दोनों फोन की पहली सेल 5 मई से शुरू होगी.लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.आप इस फोन को अभी बुक करते हैं तो आपको 18000 रूपए तक का फायदा इस फोन को खरीदने पर हो सकता है.चलिए आपको Vivo x9 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर्स आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के होगी. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1269×2800 पिक्सल होगा.जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. स्मार्टफोन में आक्टो कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 900 प्रोसेसर दिया है.

Vivo x90
Vivo X90 Series

रैम

रैम की बात करें तो स्मार्टफोन 8GB राम 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

ये भी पढ़े- Google Pixel 7a: सबकी खाट खड़ी करने आ रहा है गूगल का ये धांसू फोन, नए फीचर ने उड़ा दिए हैं सबके होश, देखें डिटेल

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरा की बात की जाए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा.जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा,12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

Vivox90 स्मार्ट फोन में पावर देने के लिए 4810mAh की बैटरी दी गई है जिसे 120 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्टफोन की कीमत की अगर बात करें तो इसके 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹59999 रखी गई है. वहीं इसके जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹63999 है. अब बात करते हैं ऑफर की, तो आपको बता दें कि इस फोन की बुकिंग पर ₹8000 की इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत ₹10000 तक का और फायदा आपको मिल सकता है. इसके बाद इस फोन की कीमत ₹18000 तक कम हो जाती है. अगर आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो मंथली ईएमआई पर भी इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme Sale में स्मार्टफोन,स्मार्ट टीवी पर टूट पड़े लोग, बचत करने का मिल रहा धांसू मौका, आप भी तुरंत देखें डिटेल

0

Realme Sale: रियलमी की सेल की तगड़ी शुरूआत हो चुकी है. इस सेल में स्मार्टफोन,स्मार्टटीवी के अलावा बहुत से इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर भारी भरकम छूट दी जा रही है. अगर आप खरीददारी के मूड में हैं तो आपके लिए ये सेल गज़ब की साबित हो सकती है. हम आपको इस सेल के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप इस सेल का लाभ लेकर हज़ारों रुपये की मोटी बचत कर सकते हैं.

खरीददारी का बेहतरीन है मौका

रियलमी सेल में रियलमी की जीटी सीरीज पर बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें आप रियलमी के GT Neo 3T को 20,000 से कम में अपना बना सकते हैं जबकि इस फोन की कीमत असल में काफी ज्यादा है. इस पर 10,000 हजार रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही में सीरीज के जीटी 2 पर भी आप पूरे 12 हजार तक बचा सकते हैं. बता दें कि, ये सेल 11 दिनों तक फ्लिपकार्ट,ऐमेजॉन और रियल मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चलने वाली है. सेल में GT Neo 3T प्रो को फिलहाल 31,999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है.

बैंक ऑफर्स की भी है भरमार

Realme Sale
image- Google

रियलमी की इस सेल में कंपनी की तरफ से तो छूट दी ही जा रही है इसके अलावा इन प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर्स की भी खूब वारिश हो रही है. कई चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट की सुविधा भी दी जा रही है.

ये भी पढ़े- लॉन्च होते ही धमाल मचाने में सफल हुआ Huawei Nova 11i, कम कीमत में धांसू फीचर्स का नहीं है कोई तोड़, देखें डिटेल

इन प्रोडक्ट्स को भी सस्ते में बना सकते हैं अपना

रियल मी सेल में स्मार्टफोन के अलावा रियल मी के टैबलेट और लेपटॉप को भी अपना बना सकते हैं. रियली टैबलेट पर कंपनी की तरफ से 1000 रुपये की छूट दी जा रही है. कंपनी की स्मार्टटीवी पर 5,000 रुपये तक की बचत करने का बेहतरीन मौका ग्राहकों के पास है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्च होते ही धमाल मचाने में सफल हुआ Huawei Nova 11i, कम कीमत में धांसू फीचर्स का नहीं है कोई तोड़, देखें डिटेल

0

Huawei Nova 11i: Huawei के द्वारा हाल ही साउथ अफ्रीकन मार्केट में पेश किया है. कंपनी की 11 सीरीज का यह पहला फोन है. जिसको कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसके कुछ माह पहले ही कंपनी की सीरीज चीन में पेश की गई थी. वहीं अब इस सीरीज को अफ्रीका में पेश किया गया है तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Huawei Nova 11i के फीचर्स

Huawei Nova 11i
image – google

हुवावे के इस फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. फोन स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्प दिया गया है. जिसे एसएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड पर आधारित EMUI 13 पर कार्य करने में सक्षम है. स्मार्टफोन में बेहतर कन्नेक्टिविटी के लिए सिंगल सिम स्लॉट, वाई-फाई 802.11 Ac, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है. फोन का वेट 193 ग्राम है. इसमें 4 जी वोल्ट की सुविधा प्रदान की गई है.

बैटरी और कैमरा

Huawei Nova 11i
image – google

Huawei Nova 11i में 5000 MAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. साथ में कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में डूअल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्लसल और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का मिल रहा है. सेल्फी कैमरा इस फोन में 16 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. फोन में सिक्योरिटी के लिहाज से फेस अनलॉक और रियर फिंगर प्रिंट की सुविधा प्रदान की गई है.

ये भी पढ़े- Flipkart Big Saving Days: सेल में मिल रही है बंपर छूट, आईफोन को आधे में बना लीजिए अपना, देखें पूरी डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इंडिया में इस फोन के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन साउथ अफ्रीका की मार्केट में प्राइस की बात करें तो इसे $320 भारतीय में तकरीबन 26,160 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि ये कीमत सिर्फ संभावना मात्र ही है. इस फोन के कलर ऑप्शन में दो वेरिएंट दिए गए हैं. जिसमें की स्टारी ब्लैक और मिंट ग्रीन शामिल हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल