Home Blog Page 747

Summer Evening Recipe : रोज-रोज चावल दाल खाकर हो गए हैं बोर, तो शाम के नाश्ते में बनाएं ये हेल्थी और टेस्टी मसाला रवा उत्तपम, पढ़ें रेसिपी

Summer Evening Recipe : गर्मी के दिन शुरू होते ही, हर घर में शाम के समय किसी ठंडी जगह पर पंचायत लगने लगती है. इस समय लोगों को खाने में कुछ अलग चाहिए होता है. क्योंकि, है दिन चावल, दाल और सब्जी खा खाकर इंसान बोर हो जाता है, ऐसे में वे कुछ अलग और हटकर खाना पसंद करते हैं.

Summer Evening Recipe
Rava Uttapam

अगर आपके भी परिवार वाले हर दिन एक ही खाना को खाकर हो गए हैं बोर, तो आप इस शानदार और टेस्टी रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. जी हां! आज हम आपको शाम के नाश्ते (Evening Snacks)के लिए मसाला रवा उत्तपम (Rava Uttapam) की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप शाम के नाश्ते के साथ आनंद लेकर खा सकते हैं. तो चलिए फटाफट इसे बनाने की आसन विधि को देख लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Olive Oil Benefits : त्वचा और बालों के लिए रामबाण है जैतून का तेल, बस इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगा डबल फायदा

Summer Evening Recipe : आवश्यक सामग्री

  • रवा – 250 ग्राम
  • प्याज़ – 2 (कटे हुए)
  • आलू – 3 (मीडियम साइज के, कटे और छिले हुए)
  • शि‍मला मिर्च– 1 (मीडियम साइज़ की)
  • टमाटर- 3 (कटे हुए)
  • हरी मिर्च- 4 (कटी हुई)
  • हरी धनिया – 1 बड़ा चम्मच
  • दही- आधा कप
  • तेल– 2 छोटे चम्मच
  • ज़ीरा – 2 छोटे चम्मच
  • सरसों के दाने – 2 छोटे चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • हींग पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
  • करी पत्ते – 10-12
  • नमक – स्वादानुसार.

बनाने की विधि

  • उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले रवा को निकाल के उसमें दही मिक्स करें
  • इसके बाद इसमें पानी मिलाकर चिला जैसा एक पेस्ट या घोल बना लें.
  • अब एक पैन में तेल डाल कर गर्म करें. तेल गर्म होने पर उसमें सरसों के दाने, हींग पाउडर, करी पत्ते और लाल मिर्च डाल कर लाल होने तक भूनें.
  • इसके बाद तैयार किए गए घोल को तवे पर रोटी के आकार में फैला लें.
  • अब इसके ऊपर से आलू, शि‍मला मिर्च, टमाटर, हल्दी और नमक डाल दें.
  • कुछ देर इसे मीडियम आंच पर पकाने के बाद गैस को बंद कर दें.
  • आपका टेस्टी रवा उत्तपम मसाला बनकर तैयार है. अब आप इसमें और स्वाद लेने के लिए ऊपर से नींबू का रस और धनिया पत्ती डाल दें.
  • और शाम के नाश्ते में चाय के साथ गर्मा गरम रवा उत्तपम और चटनी सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Olive Oil Benefits : त्वचा और बालों के लिए रामबाण है जैतून का तेल, बस इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगा डबल फायदा

Olive Oil Benefits : वैसे तो जैतून के तेल का इस्तेमाल ज्यादातर खाना पकाने में किया जाता है. जो लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं उन्हें जैतून के तेल इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह वजह घटाने में बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें कई ऐसे पोशाक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. हालांकि, जैतून का तेल न केवल हमारे हेल्थ के लिए बढ़िया होता है बल्कि बालों और त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक होता है.

Olive Oil Benefits
Olive Oil

इसमें (Olive Oil Benefits) में एंटी-एजिंग, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों, त्वचा और नाखूनों के लिए बहुत गुणकारी होता है. ठंडी के दिनों में यह एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है. ऐसे में चलिए हम आज आपको इस्तेमाल करने के तरीने बताते हैं ताकि आपको इसका डबल फायदा मिल सके.

Olive Oil Benefits:

त्वचा को रखता है मॉइस्चराइज

गर्मी के दिनों में अक्सर लोगों की त्वचा झुलस जाती है, ऐसे में जैतून का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण यूवी किरणों से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाता है. जैतून के तेल में पर्याप्त मात्रा में स्क्वैलिन होता है. ये एक हाइड्रेटिंग एजेंट है. ये त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. इसमें ओमेगा 6 और ओमेगा 9 जैसे फैटी एसिड भी पाया जाता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें: Benefits Of Ashwagandha : शरीर में घोड़े जैसी ताकत भर देता है अश्वगंधा,नींद भी आएगी मस्त,पढ़ें गजब के फायदे

बालों और त्वचा के लिए है गुणकारी

जैतून के तेल में विटामिन ए पाया जाता है, जो बालों को मुलायम और मजबूत बनाने का काम करता है. अगर आप भी झड़ते और पतले बाल से परेशान हो गए हैं तो आपको निश्चित तौर पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप चाहे तो इसे हल्का गर्म करके अपने बालों की इससे मसाज कर सकते हैं. ये आपके बालों को तेजी से बाढ़ने के साथ साथ चकादर और मुलायम बनाने में मदद करता है.

Olive Oil Benefits : काले धब्बे को करेगा दूर

अगर आपके भी स्किन पर काले धब्बे, दाग हो गए हैं, और आप इससे काफी परेशान हो गए हैं तो अब चिंता कि कोई बात नहीं है. बता दें, आपको इसके लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जैतून का तेल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर एक पेस्ट पेयर कर लें . अब उसे पाने चेहरे कार अप्लाई करें. क्योंकि नींबू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के काले धब्बे को दूर करने में मदद करता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में आया उछाल,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट के बाद आज उछाल आ गया है. आज यानि 4 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56650 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61790 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60910 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56650 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55850 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61790 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60910 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 55850 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61790 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60910 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें: LIC की ये पॉलिसी बना देगी बना देगी करोड़पति,बस इतने समय तक जमा करना होंगे 5 हजार रूपए

Gold Silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 4 मई को 1 किलो चांदी का भाव 76800 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 76100 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

LIC की ये पॉलिसी बना देगी बना देगी करोड़पति,बस इतने समय तक जमा करना होंगे 5 हजार रूपए

0

LIC: अगर किसी व्यक्ति को कोई पॉलिसी लेनी हो तो सबसे पहले एलआईसी का नाम ध्यान में आता है और वह असली आता है क्योंकि एलआईसी पिछले कई दशकों में भरोसे का प्रतीक बनकर उभरा है. अगर आप भी एलआईसी में कोई पॉलिसी लेना चाहते हैं और तो आज हम आपको अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो एलआईसी पॉलिसी का प्लान नंबर 914 जबरदस्त रिटर्न देगा. आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.

पात्रता

एलआईसी के प्लान नंबर 914 एक न्यू एंडोमेंट प्लान है. इसमें इन्वेस्ट करने के लिए निर्धारित उम्र 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक है. इसमें न्यूनतम 12 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष तक के लिए इन्वेस्ट किया जा सकता है.LIC की इस स्कीम में व्यक्ति हर महीने 5 हजार से भी कम रुपए जमा कर 1 करोड़ रुपए पा सकते हैं.

LIC
LIC Recruitment 2023 (File Photo)

नॉमिनी को मिलेगा पूरा लाभ

ये रुपए आपके बुढ़ापे में काम आएंगे.इस बीच यदि आपकी डेथ होती है तो नॉमिनी को पूरा लाभ मिल जाएगा.वहीं सम एश्योर्ड मिनिमम 1 लाख रुपए का होना चाहिए, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इस एंडोमेंट प्लान में यदि आपने इन्वेस्ट किया है और पॉलिसी चलने के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पूरा लाभ मिल जाएगा.

इतने रूपए जमा करने कर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

LIC की ये पॉलिसी आपने 25 साल की उम्र में यह अगर ली है तो आपको 21 लाख रुपए का बीमा करवाना पड़ेगा. वहीं 35 साल के लिए टर्म लेना होगा, यानी 35 साल तक आपको तय प्रीमियम जमा करना होगा.इस प्लान में पहले साल आपको 57011 रुपए जमा करने होंगे जो हर महीने के हिसाब से 4855 रुपए होंगे.

दूसरे साल के लिए इतना भरना होगा प्रीमियम

दूसरे वर्ष के लिए आपको 55784 रुपए का प्रीमियम भरना होगा. यह महीने के हिसाब से 4751 रुपए होगा. यदि नियमित आप प्रीमियम भरते रहे तो 60 साल की उम्र में आपकी पॉलिसी मेच्योर हो जाएगी. इस दौरान आपको 1 करोड़ 2 लाख 37 हजार 500 रुपए मिलेंगे जो आपकी भविष्य की सुरक्षा के लिए एक बड़ी रकम साबित होंगे. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Benefits Of Ashwagandha : शरीर में घोड़े जैसी ताकत भर देता है अश्वगंधा,नींद भी आएगी मस्त,पढ़ें गजब के फायदे

Benefits Of Ashwagandha : हम सभी इस बात से भली भांति परिचित है कि अश्वगंधा एक शक्तिशाली जड़ी बूटी है, जिसका उपयोग शरीर में हो रहे भिन्न भिन्न बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. वैज्ञानिक रूप से, इसे विथानिया सोम्निफेरा के रूप में जाना जाता है और इसे एडाप्टोजेन माना जाता है. यह एक ऐसा पदार्थ है जो शरीर को फुर्तीला बनाने और तनाव मुक्त करने में मदद करता है.

Benefits Of Ashwagandha
#image_title

भारत में इसका उपयोग वर्षों से होता चला आ रहा है. यह न केवल दर्द और सूजन को कम करता है, बल्कि अच्छी नींद लाने में भी सहायता प्रदान करता है. इतना ही नहीं इसके उपयोग से शरीर में घोड़े जितना ताकत आ जाती है. ऐसे में आपको भी सलाह दी जाती है कि आप अपने रोजाना के डाइट में इसे निश्चित रूप से शामिल करें.

Benefits Of Ashwagandha:

अच्छी नींद प्रदान करना

अगर आपको समय पर नींद नहीं आती है, तो आपको निश्चित रूप से अश्वगंधा का सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसके जड़ों को नींद की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए जाना जाता है. जिसकी पुष्टि, कई आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा की गई है. शोधकर्ताओं का मानना है कि अश्वगंधा में विशेष अर्क पाए जाते हैं, जो अच्छी नींद आने में मदद करने के साथ साथ सुस्ती और याददाश्त की कमी को भी दूर करने में मदद करता है.

Benefits Of Ashwagandha : तनाव को करता है कम

अगर आप भी अधिक समय से तनाव या चिंता ग्रस्त है, तो आपको अश्वगंधा का सेवन करना चाहिए, इसे आपको इन समस्या से निजात मिलेगी. क्योंकि, अश्वगंधा में एडाप्टोजेन पाया जाता है, जो शरीर को तनाव से निपटने में मदद करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह हीट शॉक प्रोटीन (Hsp70), कोर्टिसोल और तनाव-सक्रिय सी-जून एन-टर्मिनल प्रोटीन किनेज (JNK-1) को नियंत्रित करने में मदद करता है.

पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है

अगर आप 40 वर्ष के हो चुके हैं तो आपके लिए अश्वगंधा किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि इसमें कई एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो दिल और पाचन स्वास्थ्य के लिए रामबाण है. इतना ही नहीं, यह मस्तिष्क में नाइट्रिक एसिड का उत्पादन बढ़ाने का भी काम करता है. नाइट्रिक एसिड का प्रोडक्शन बढ़ने से शरीर में ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ता है. साथ ही यह चीनी को भी नियंत्रण में रखता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Summer Cookies : गर्मी में बच्चों के लिए घर पर बनाएं ये टेस्टी जैम कुकीज, स्वाद इतना लाजवाब कि अंगुलियों चाटते रह जायेंगे

Airtel के 179 रूपए के प्लान ने निकाली सबकी हवा,डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ मिल रहा है बहुत कुछ

0

Airtel समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान लाता रहता है.इसी क्रम में आजकल एयरटेल के कुछ और प्लान काफी चर्चाओं में हैं. इन प्लांस के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं. आइए आपको एयरटेल के इन प्लांस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Airtel 179 Rs Plan

Airtel का 179 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिन है. एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग के साथ आता है.प्लान में यूजर को 2GB डाटा दिया जाता है. जब यूजर कार्ड डाटा खत्म हो जाएगा तो से 50 पैसे MB की दर से चार्ज देना होगा.साथ ही इस प्लान में यूजर को 300 SMS की सुविधा भी मिलेगी.यूजर को इस प्लान में फ्री हेलो ट्यून भी मिलती है.

Airtel
Image Credit(Google)

Airtel 499 Plan

अब बात करते हैं एयरटेल के प्लान ₹499 वाले प्लान के बारे में. इस प्लान की वैधता 28 दिन है.प्लान के तहत 3 GB डाटा प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान में यूजर को 3 महीने के लिए डिजनी + हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ साथ यूजर को एयरटेल एक्सट्रीम ऐप में से एक चैनल चुनने का अवसर भी मिलता है. यूजर को 28 दिनों लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन कंपनी के द्वारा ऑफर किए जाते हैं. फास्ट ये में 100 कैश बैक भी दिया जाता है.

Airtel 599 Postpaid Plan

अब बात करते हैं एयरटेल के ₹599 वाले प्लान की.एयरटेल के प्लान में यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन,75 जीबी हाई स्पीड डाटा और 200GB तक डाटा रोलओवर करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ग्राहक को एक ऐडऑन कनेक्शन भी मिलेगा जिसमें 30 जीबी डाटा मिलेगा. इस तरह से यूजर को 105 जीबी डाटा मिलेगा. एयरटेल के ₹599 के प्लान में यूजर को 1 साल के लिए डिजनी हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए फ्री मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Fan: गर्मी आते ही कम दाम वाले इन पंखों का स्टॉक हो रहा बहुत जल्दी खाली,स्पीड में नहीं है कोई मुकाबला

0

Fan: देश में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है.ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा खरीदना शुरू कर चुके हैं.अगर आपने भी अभी तक कोई पंखा नहीं खरीदा है तो आपके लिए आज हम मशहूर ब्रांड के फैंस के बारे में बताने वाले हैं जो काफी अच्छी स्पीड के साथ आपको ठंडी ठंडी हवा देंगे.

Fan
Bajaj PYGMY Mini 110 mm fan

Bajaj PYGMY Mini 110 mm fan

अगर आप कम वजन में और दाम में अच्छा पर्सनल यूज़ के लिए फैन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये दमदार फैन काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस फैन को टेबल पर भी रखा जा सकता है और दीवार में भी फिट किया जा सकता है. सबसे खास बात ये है इसे कहीं भी साथ ले जाया जा सकता है. इस फैन की कीमत की अगर बात करें तो इसे 1084 रूपए में खरीदा जा सकता है.

Oreole Amaze Ultra high speed 4 blade Ceiling fan
Oreole Amaze Ultra high speed 4 blade Ceiling fan

Oreole Amaze Ultra high speed 4 blade Ceiling fan

यह पंखा हाईफ्लो टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके कारण ये पंखा काफी अच्छी स्पीड में हवा देता है. यह पंखा जब चलता है तो शोर नहीं करता है इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये बिजली की बचत करता है. इसके अंदर रिमोट कंट्रोल का विकल्प भी दिया गया है जिसे आप इसे आसानी से बंद किया चालू कर सकते हैं.

कीमत

Oreole Amaze Ultra high speed 4 blade Ceiling fan की कीमत की बात करें तो इसे इसकी कीमत 2699 रूपए है लेकिन इसे अमेजन से 1191 रुपए में 56% की छूट के साथ खरीदा जा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon Great Summer Sale अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है रेडमी का ये फोन,देखें पूरी डिटेल

0

Amazon Great Summer sale: अगर आप कम कीमत में एक ऐसा 5G फोन भेजना चाहते हैं जो कि जबरदस्त फीचर से लैस हो तो आपके लिए Redmi Note 12 5G एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.अमेजन ग्रेट समर सेल से इस फोन की सेल शुरू हो चुकी है. आप अगर अभी इसे खरीदते हैं तो काफी शानदार डिस्काउंट के साथ बेहद कम कीमत में अपना बना सकते हैं. आइए आपको Redmi Note 12 5G की स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 की अगर डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को पेश करती है. स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन मेंस्नैपड्रैगन 4 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है.

Amazon Sale
Amazon Sale

रैम

फोन 8GB और 256 GB का इनबिल्ड स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए वन TB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Amazon great Samar sale
 Redmi Note 12 5G

कीमत

स्मार्ट फोन की कीमत की अगर बात करें तो इसे सेल में छूट के बाद 15249 रूपए में खरीदा जा सकता है.स्मार्टफोन मिस्टिक ब्लू, फास्टेड ग्रीन, और मैट ब्लैक कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maruti Ertiga ने छुड़ाए फीचर्स के मामले में सबके पसीने, गाड़ी के एडवांस फीचर्स मचा रहे हैं हर तरफ तहलका, देखें डिटेल

0

Maruti Ertiga: किसी लंबी ट्रिप पर बहुत लोगों को साथ लेकर जाना हो तो ऐसे में हैचबैक गाड़ी से बात नहीं बनती फिर उसके लिए चाहिए होती है. कोई बढ़िया सी मल्टी पर्पज व्हीकल कार, जो कई लोगों की सिटिंग क्षमता के साथ आती है. लोग ऐसी गाड़ी को खरीदना तो चाहते हैं लेकिन उनके लिए इतना बजट नहीं बन पाता है. आमतौर पर इस तरह की कारें मंहगी आती हैं लेकिन आज हम आपको एक बेहतरीन कार के बारे में बताने वाले हैं. जो 7 सीटर है और बजट में भी बाकी गाड़ियों के मुकाबले कम है. जी हां, हम आपको Maruti Ertiga के फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.

Maruti Ertiga के ए़डवांस फीचर्स

Maruti Ertiga

image- cardekho.com

इस सेगमेंट में ये 7 सीटर कार लंबे समय से ग्राहकों के दिलों पर राज़ करती आ रही है. इसमें 7 इंच का बढ़िया टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो कि आसानी से एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ देखने को मिलस जाता है. इसमें पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो एसी, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, दो एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड एकंरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा अगर आप Maruti Ertiga का टॉप वेरिएंट मॉडल खरीदते हैं तो उसमें दो एक्सट्रा एयरबैग मिल जाते हैं.

कैसा है इंजन

Maruti Ertiga
image- cardekho.com

Maruti Ertiga में 1.5 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल माइल्ड तकनीक के साथ प्रदान किया जाता है. इंजन 103 पीएस और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकालता है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 88 पीएस के शक्ति के साथ 121.5 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क निकालता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
का भी विकल्प ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. सीएनजी वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की फेसिलिटी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार! Maruti Brezza से बदला लेने जल्द आ रही Tata Nexon Facelift, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

माइलेज

माइलेज के लिहाज से देखें तो पेट्रोल वेरिएंट 20.51 किमीप्रति लीटर तो वहीं ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट में घटकर 20.3 किमीप्रति लीटर हो जाता है. वहीं सीएनजी वेरिएंट में 26.11 का माइलेज मिल जाता है. मारुति की इस गाड़ी के प्राइस की बात करें तो 8.64 लाख से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 13.08 लाख तक चले जाता है. कंपनी इस गाड़ी को बहुत सारे वेरिएंट में ऑफर करती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lock & Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट को छिपाने के लिए इससे बढ़िया नहीं है कोई जुगाड़, देखें डिटेल

0

Lock & Hide WhatsApp Chats: आज के समय में अधिकतर लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार उनकी चैट्स बिना परमिशन के पढ़ लेता है तो काफी दिक्क्त आती है. ऐसे में हमें किसी ऐसे कारगर तरीके की तलाश होती है. जो हमारी पर्सनल चैट्स को हाइड कर सके. तो इसके लिए हम आपको व्हाट्सऐप के एक कमाल फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं. जिसके जरिए आप अपनी चैट को सिक्योर कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको कुछ सेटिंग को अपने व्हाट्सऐप में ऑन करना होगा. कैसा करना है वो हम नीचे स्टेप बाई स्टेप आपको बता रहे हैं.

ऐसे करें चैट लॉक

स्टेप- 1– प्ले स्टोर से जीबी व्हाट्सऐप वर्जन इन्स्टॉल करना है.

स्टेप- 2- फोन नंबर के जरिए व्हाट्सऐप ऑन कर लें

Lock & Hide WhatsApp Chats
image-google

स्टेप-3– किसी भी चैट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने चैट हाइड करने का ऑप्शन आ जाएगा.

स्टेप-4- हाइड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पैटर्न व फिंगरप्रिंट से चैट करने का ऑप्शन आ जाएगा.

स्टेप-5– जो भी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप चले जाना है.

स्टेप-6– अगले स्टेप में आप देखेंगे आपकी चैट छिप चुकी हैं. जो पहले होम पेज पर दिख रही थीं. वह अब यहां से गायब हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस Peeble Bold Pro Smartwatch हुई लॉन्च,मदर्स डे पर मां देखकर हो जाएंगी खुश

Lock & Hide WhatsApp Chats
image-google

इन सीक्रेट चैट्स का रिप्लाई करने के लिए आपको यही प्रोसेस करना है और रिप्लाई दे देना है. वहीं अगर आप इस सेटिंग को बदलना चाहते हैं तो आपको फिर थ्री डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग चेंज कर देनी है. सेटिंग के बाद आपके व्हाट्सऐप चैट से लॉक का फीचर हट जाएगा. इसके अलावा आप आम व्हाट्सऐप चैट सीक्रेट करने के लिए आर्काइव का सहारा ले सकते हैं. जो लोग दूसरी ऐप नहीं इन्स्टॉल करना चाहते हैं उनके लिए एकदम बढिया विकल्प साबित हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें