Home Blog Page 739

Crorepati Tips: अब कम सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति,बस अपनाना होगा ये कमाल का फार्मूला,पढ़ें

Crorepati Tips: आज के इस आधुनिक समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए और करोड़पति बने. लेकिन कई लोगों के करोड़पति बनने के सपने सपने ही रह जाते हैं क्योंकि उन सपनों को हकीकत में बदलने के लिए उनके पास वह प्लान नहीं होते जो उनके करोड़पति बनने के ख्वाब को पंख लगा सकें. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जो पैसा तो ठीक-ठाक कमाते हैं लेकिन सब सब खर्च हो हैं और आप करोड़पति या अमीर नहीं बन पाते तो आज हम आपको ऐसी कुछ बातें बताने वाले हैं जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर आपका करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है.

जरूर करें बचत

करोड़पति बनने के लिए सबसे जरूरी नियम है कि आप होने वाली आमदनी में से जरूर कुछ ना कुछ बचाएं. कई बार ऐसा कहा जाता है कि जैसे कमाई होती है वैसे ही खर्चे व्यक्ति के हो जाते हैं. जिसके कारण वह व्यक्ति सेविंग नहीं कर पाता. इसलिए कोशिश करें कि आप जो कुछ पूरे महीने में कमाएं उसका कम से कम 20% हिस्सा बचाएं. माना कि आपको हर महीने ₹30 हजार रुपए मिलते हैं तो उसमें से 20% यानी 6 हजार की बचत आपको जरूर करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: सोने चांदी में लगातार बढ़त जारी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

Crorepati Tips
rupees

जरूरत से ज्यादा ना करें खर्च

अक्सर ऐसी कहावत कही जाती है कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, इसका मतलब है कि आपकी आमदनी तो 20 हजार है लेकिन आप किसी से उधारी लेकर या लोन लेकर आप 25 हजार का खर्च कर रहे हैं तो वह आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा. जो कर्जा होगा वह आपके बजट को बिगाड़ देगा और उसका चुकता करने के लिए आपको और कर्ज लेना पड़ेगा जिससे आप भारी मुसीबत में फंस जाएंगे. इसलिए कभी भी अपनी आमदनी से ज्यादा खर्च ना करें.

SIP में करेंगे निवेश तो बनेंगे करोड़पति

अगर आप अपनी बचत में से ₹12 हजार महीने 20 साल तक एसआईपी में डालते हैं तो आपको इन 20 सालों में कुल 28 लाख 80 हजार रुपए जमा करना होगा. इसके बाद इस राशि पर 12% की ब्याज लगभग 91 लाख 9 हजार 775 मिलेगी.इस प्रकार आपने जो 28 लाख 80 हजार रुपए 20 सालों के दौरान जमा किया. वह 20 साल बाद एक करोड़ 19 लाख 89 हजार 775 रूपए हो जाएगा. अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में उस निवेश को शुरू कर दे तो उसे 45 साल यानी कि जब उसे अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत होगी तब एक करोड़ 19 लाख 89 हजार 775 मिल जाएंगे,और वह करोड़पति बन जाएगा. इसलिए करोड़पति बनने और अपने भविष्य की सुरक्षित गारंटी के लिए बचत जरूर करें और उसे सही जगह निवेश करें.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi Note 12 Pro+5G पर मिल रही है तगड़ी छूट,तुरंत देखें ऑफर्स और लपक लें मौका

0

Redmi Note 12 Pro+5G: हाल ही में प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने जबरदस्त फोन रेडमी नोट 12 प्रो 5G (Redmi note 12 Pro+5G) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अगर आप इस फोन को अभी खरीदते हैं तो इस पर आपको काफी अच्छे ऑफर का लाभ मिल जाएगा और आप इसे तय कीमत से बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं.आइए आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले की. तो बता दें कि रेडमी नोट 12 प्रो 5G के अंदर 6.6 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है.ये डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है.

ये भी पढ़ें- 10 मई को होगी Google Pixel 7a की धमाकेदार लॉन्चिंग,फीचर्स उड़ा देंगे होश,तुरंत देखें डिटेल

Redmi Note 12 Pro+5G
 Redmi Note 12 5G

कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बताएं तो रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है.फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी भी गई है जो 120 W फास्ट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कीमत और ऑफर्स

रेडमी नोट 12 प्रो+5G की कीमत की अगर बात करें तो वैसे तो इसकी कीमत ₹36999 है लेकिन फिलहाल इसे आप 10% के डिस्काउंट के बाद ₹32999 में खरीद सकते हैं इसकी खरीद पर कई सारे बैंक ऑफर का लाभ भी आप उठा सकते हैं.फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से अगर आप भुगतान करते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट मिल जाएगा इसके लिए आवा आपका फोन अगर सही कंडीशन में है तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹26250 का भी फायदा ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Tulsi Beej Benefits: तुलसी के पत्तों से भी ज्यादा फायदेमंद होते हैं उसके बीच,सेवन करने से होती है कई बीमारियां छूमंतर,जानें

Tulsi Beej Benefits:तुलसी के पौधे को पवित्र माना गया है. अधिकतर भारतीय घरों में तुलसी का पौधा दिखाई देता है. कई वर्षों से तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक इलाज में किया जाता रहा है. आज भी लोगों को जब गले में खराश, खांसी, जुकाम जैसी समस्या होती है, तो लोग तुलसी का काढ़ा पीने की सलाह देते हैं. तुलसी की पत्तियों के साथ ही इसके बीज भी काफी गुणकारी होते हैं. तो आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फायदे के बारे में –

इम्यून सिस्टम को बूस्ट करना

तुलसी के बीजों में अधिक मात्रा में फ्लेवोनॉएड, फिनोलिक तत्व मौजूद होते हैं. ये दोनों ही तत्व इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं. तुलसी के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स होने के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.

ये भी पढ़ें: Benefits basil leaves:रोजाना तुलसी के सेवन से, इन बीमारियों से मिलेंगी छुटकारा

तनाव की समस्या से छुटकारा

आजकल अधिकतर लोग तनाव, चिंता के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में तुलसी के बीजों का सेवन करने से तनाव की समस्या से बचाव हो सकता है. इन बीजों में दिमाग को कूल, काम और सूदिंग करने के गुण होते हैं, जिससे तनाव कम होता है. तुलसी की पत्तियों में कुछ ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो दिमाग के थकान को दूर करते हैं. इससे डिप्रेशन कम करने में भी मदद मिलती है.

कोलेस्ट्रॉल लेवल करना

तुलसी के बीज दिल की सेहत का भी ख्याल रखते हैं. शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल सही बना रहता है. ब्लड प्रेशर हाई-लो नहीं होने देता है. ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव से दिल की सेहत पर असर पड़ता है. तुलसी के बीजों को चबाकर खाएं या भोजन में शामिल करें, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से बचे रहेंगे.

ऐसे करें तुलसी के बीज का उपयोग

बीजों को पानी में भिगोकर लेने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. तुलसी के 1-2 चम्मच बीजों को रात भर पानी में भिगो दें. और इसे हर दिन पिएं. तुलसी के बीज को किसी भी अन्य ड्रिंक में मिलाकर पी सकते हैं. मिल्क शेक में मिलाकर पी सकते हैं या फिर किसी फल के जूस में.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mothers day Gifts On Amazon Sale: मां के लिए ऐमेजॉन सेल में तुरंत खरीद लें ये नायाब तोहफे, हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा ये मदर्स डे, जानें

0

Mothers day Gifts On Amazon Sale: मदर्स डे के मौके पर अगर आप अपनी मां को कुछ गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हम शानदार गिफ्ट्स की ये लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें हम आपको कुछ शानदार तोहफों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें आप इस मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

स्मार्टवॉच कर सकते हैं गिफ्ट

इस मदर्स के मौके पर आप अपनी मां को स्मार्टवॉच का खूबसूरत तोहफा दे सकते हैं. मार्केट में 2,000 रुपये की रेंज में कई बढ़िया क्वालिटी की स्मार्टवॉच मिल जाती हैं. जिन्हें आप इस मौके पर खरीदकर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं और मां के लिए प्यार जता सकते हैं.इस रेंज में आपको Gizmore Vogue मिल जाएगी. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी मां की सेहत का भी ख्याल रखने का काम करेगी.

बढ़िया फोन से खुशी हो जाएगी दोगुनी

अगर आपकी मां को फोन चलाने का शौक है तो आप स्मार्टफोन गिफ्ट करने के बारे में भी सोच विचार कर सकते हैं. आज कल 10,000 रुपये की रेंज में बढ़िया फोन्स उपलब्ध हैं. वहीं इन फोन्स में वीडियो कॉलिंग सहित कई लेटेस्ट फीचर की खूबी मिल जाती है.

ईयरबड्स भी हैं अच्छा विकल्प

अपनी मां को मदर्स डे के मौके पर हेल्थ सूट के साथ आने वाले ईयरबड्स अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं. कई सारे ईयरबड्स उपलब्ध हैं जिनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा दी जाती है. इस तकनीक के ईयरबड्स इस्तेमाल करना भी आसान होता है और इन पर काम करते वक्त भी कॉल कनेक्ट और डिसकनेक्ट करने का फीचर आता है.

ये भी पढ़ें- 10 मई को होगी Google Pixel 7a की धमाकेदार लॉन्चिंग,फीचर्स उड़ा देंगे होश,तुरंत देखें डिटेल

स्पीकर से बना सकते हैं माहौल

अगर आपकी मां को गाने सुनने का शौक है तो आप फटाफट से ऐमेजॉन सेल से कम कीमत पर स्पीकर खरीद सकते हैं. इस खास मौके पर गिफ्ट के तौर पर स्मार्ट फीचर्स वाला स्पीकर तोहफे के रूप में देना आपकी मां के लिए यादगार पल होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

10 मई को होगी Google Pixel 7a की धमाकेदार लॉन्चिंग,फीचर्स उड़ा देंगे होश, तुरंत देखें डिटेल

0

Google Pixel 7a: आखिर लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में 10 मई 2023 को Google अपनी Pixel सीरीज में नए स्मार्टफोन Pixel 7a को भारत में लांच करने वाली है. इसी दिन गूगल Google I/O 2023 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. कंपनी का यह स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस होगा.आइए आपको इसकी संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

Google Pixel 7a स्पेसिफिकेशन

Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का अपग्रेड वेरिएंट होगा.स्मार्टफोन में 6.1 इंच की OLED फुल HD डिस्प्ले होगी.लीक के अनुसार इस फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है साथ ही ये फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा.

ये भी पढ़ें- Nokia NX Pro: नोकिया का ये फोन काट रहा है हर तरफ तबाही, फीचर्स भी हैं एकदम शानदार, देखें डिटेल

google pixel 7a
google pixel 7a

कैमरा

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX787 कैमरा होगा.इस स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी आने की उम्मीद है.

स्टोरेज और बैटरी

Pixel 7a में 128GB की स्टोरेज मिलेगा और ये फोन चार कलर ऑप्शन- कार्बन, कॉटन, आर्कटिक ब्लू और जेड कलर में आएगा.फोन में चिपसेट की बात करें तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट होगा. फोन में 4410mAh की बैटरी होगी जिसे 18W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगी.

संभावित कीमत

टिप्सटर योगेश बरार ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि Pixel 7a की कीमत 450 डॉलर से 500 डॉलर लगभग यानी 32,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच हो सकती है.जैसे ही फोन लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Samsung Galaxy S23: कैमरा-डिस्प्ले में सबके पसीने छुड़ा रहा है सेमसंग का ये स्मार्टफोन,धांसू बैटरी का भी नहीं है कोई तोड़,जानें खूबियां

0

Samsung Galaxy S23: अगर आप सेमसंग का कोई फोन खरीदने के मूड में हैं तो हम आपको एक बेहतरीन फोन के बारे में बताने वाले हैं. जिसे कंपनी ने कुछ महीने पहले पेश किया था हालांकि, अब इसी सेगमेंट में एक नए कलर एडीशन को जोड़ा गया है. कंपनी का ये नया वेरिएंट देखने में काफी खूबसूरत है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं.

Samsung Galaxy S23 Specifications

Samsung Galaxy S23
image google

Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, जो कि फुल एचडी होने के साथ 2340×1080 के डायनामिक एमोलेड 2X के साथ 120 हर्टज़ के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसकी पीक ब्राइटनेस 120 निट्स तक चले जाती है. इसमें डिस्प्ले सिक्योरिटी के लिहाज से गुरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया गया है. फोन को आईपी 68 रेटिंग प्रदान की गई है. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाता है. ये वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. फोन 5.1 पर आधारित एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Samsung Galaxy S23 Bettery

इस फोन में 3,900 MAh की बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कैमरे के लिहाज से देखें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर में प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस सेल्फी के लिए दिया जाता है. इसके कलर वेरिएंट की बात करें हाल ही में कंपनी ने इसमें लेमन कलर पेश किया है. इसके अलावा ये फैंटम ब्लैक, क्रीम ग्रीन और लेवेंडर कलर के ऑप्शन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- Nokia NX Pro: नोकिया का ये फोन काट रहा है हर तरफ तबाही, फीचर्स भी हैं एकदम शानदार, देखें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

Samsung के इस फोन को कंपनी के रिटेल ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. वहीं ऑनलाइन आप कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 74,999 रुपये बेस वेरिएंट के लिए जबकि इसका दूसरा वेरिएंट 79,999 रुपये की कीमत पर आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nokia NX Pro: नोकिया का ये फोन काट रहा है हर तरफ तबाही, फीचर्स भी हैं एकदम शानदार, देखें डिटेल

0

Nokia NX Pro: नोकिया के कई स्मार्टफोन आने वाले कुछ महीनों में मार्केट में दस्तक देने को तैयार हैं. कंपनी बहुत जल्द अपने सेगमेंट में विस्तार करने वाली है. कंपनी की लॉन्च लिस्ट में कई शानदार फीचर्स से लैस फोन शामिल हैं तो चलिए हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं. जिसे कंपनी एप्पल के आईफोन की टक्कर पर पेश करने की योजना बना रही है. अगर आप इस फोन को खरीदने के मूड में हैं तो चलिए उससे पहले इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं.

Nokia NX Pro के स्पेसिफिकेशंस

image google

Nokia NX Pro में फीचर्स के लिहाज से 6.57 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. इसमें कॉर्निंग ग्लास 7 का सिक्योरिटी प्रोटेक्शन भी देखने को मिल सकता है. नोकिया का ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर से संचालित हो सकता है. वहीं फोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ मार्केट में प्रवेश करेगा.

कैमरा भी है दमदार

image google

कंपनी कैमरा के लिहाज से भी यूजर्स को निराश नहीं करने वाली है. इस फोन में रियर साइड में चार कैमरे का सेटअप मिलने की उम्मीद है. जिसमें कि प्राइमरी सेंसर 100MP+50MP+16MP+12MP देखने को मिल सकता है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो 42 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी देने वाली है. इसमे इमेज स्टेबलाइजेशन की भी खूबी देखने को मिलगी.

बैटरी

कंपनी इस फोन में 6900 मिली एम्पीयर हॉवर(MAh) की बैटरी का पावर सपोर्ट देने वाली है. जो 50 वॉॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा. इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी का सर्किट प्रदान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- flipkart offers on smartphones: कम की कीमत में धूआंधार बिक रहे हैं ये फोन, फ्लिपकार्ट से तगड़े ऑफर्स में तुरंत कर लें खरीददारी

कीमत और उपलब्धता

कंपनी की तरफ कीमत और इसकी उपलब्धता को लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन रूमर्स में कहा जा रहा कि ये फोन आने वाले एक दो महीने में ही पेश किया जा सकता है. इसको लॉन्च के बाद कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकेगा. वहीं इसकी कीमत 28,000 रुपये के आस पास हो सकती है. हालांकि ये सिर्फ संभावना है. इसके बारे में फिलहाल कुछ भी क्लियर नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart offer on big saving days: कम कीमत में धूआंधार बिक रहे हैं ये फोन, फ्लिपकार्ट से तगड़े ऑफर्स में तुरंत कर लें खरीददारी

0

Flipkart offer on big saving days: किफायती कीमत में बढ़िया फीचर्स वाला फोन खरीदने की हर किसी की चाहत होती है. कई बार हमारे पसंदीदा स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स भी दिए जा रहे होते हैं. जिसके कारण हमें इनकी कीमत कम पड़ जाती है. इस लेख में हम आपके लिए कुछ फोन इकट्ठा करके लाए हैं. जो ऑफर्स के साथ अपनी असल कीमत से कम में मिल रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध ये फोन कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं तो चलिए जान लेते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

Poco X4 Pro 5G

Flipkart offer on big saving days
Flipkart offer on big saving days

पोको के तरफ ऑफर किए जाने वाले इस फोन पर Flipkart offer on big saving days में कई तरह के ऑफर्स की भरमार चल रही हैं. इस दौरान आप इस फोन को खरीदकर तगड़ी बचत कर सकते हैं. इस फोन की कीमत फिलहाल 14,499 रुपये है, जबकि इसकी असल कीमत इससे अधिक है. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो 5000 MAh की बड़ी बैटरी का इसमें पॉवर सपोर्ट प्रदान किया गया है. ये फोन ऑक्टॉ-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से संचालित है. डिस्प्ले के तौर पर इसमें फुल एचडी प्लस दी गई है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान किया गया है. ये फोन खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

Moto G73 5G

ये फोन MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर की क्षमता के साथ पेश किया जाता है. इसमें 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस फोन पर बैंक एक्सचेंज के ऑफऱ के साथ भी बड़ी छूट दी जा रही है. इसके अलावा अन्य तरीकों से भी बचत करी जा सकती है.

Vivo T1 Pro 5G

Flipkart offer on big saving days
Flipkart offer on big saving days

विवो के Vivo T1 Pro 5G पर फ्लिपकार्ट की तरफ से ऑफर दिया जा रहा है. फोन को फिलहाल 19,999 रुपये में आप अपना बना सकते हैं. जबकि इसकी असल कीमत इस प्राइस से अधिक है. फोन में 4,700 मिली एम्पीयर हॉवर की बैटरी दी गई है. इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778 5G प्रोसेसर का सपोर्ट प्रदान किया गया है. रियर में 64 मेगापिक्सल का कैमरे के साथ 8 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. चाहें तो आप इसे खरीदकर अपना बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Nokia Supernova Ultra: कम कीमत में फुल पैसा वसूल साबित होगा नोकिया का ये दमदार फोन, तुरंत जान लें डिटेल

Redmi Note 12 Pro 5G

इस फोन पर 3,000 रुपये का बैंक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसका एमआरपी प्राइस 36,999 रुपये है जबकि फिलहाल इसे 26,499 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है. इसे 2,944 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदने का विकल्प भी देखने को मिल जाता है. Flipkart offer on big saving days में ये फोन खरीदना आपके लिए खराब विकल्प नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nokia Supernova Ultra: कम कीमत में फुल पैसा वसूल साबित होगा नोकिया का ये दमदार फोन, तुरंत जान लें डिटेल

0

Nokia Supernova Ultra: अगर आप कोई ऐसा फोन खरीदने के मूड में हैं जो आपके लिए कम बजट बजट में हो और इससे छोटी मोटी कॉलिंग के काम को निपटाया जा सके तो आपके लिए नोकिया के द्वारा ऑफर किया जाने वाला Nokia Supernova Ultra बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. ये फोन कंपनी के द्वारा फिजिकल बटन्स में पेश किया जाता है. खास बात है कि ये फोन घर के उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें सिर्फ कॉल पर बात करनी होती है और थोड़ा बहुत वे म्यूजिक सुनते हैं.

Nokia Supernova Ultra के स्पसिफिकेशंस

Nokia Supernova Ultra
Nokia Supernova Ultra

इस फोन में 30Mb की स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है. 2 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आने वाला ये 860 मिली एम्पीयर हॉवर की बैटरी के साथ आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2G का सपोर्ट दिया गया है. फोन में 2.5 mm का ऑडियो जैक और फोटोकॉल की सुविधा दी गई है. अन्य फीचर्स के तौर वपर इसमें वॉइस फीचर्स, ऑर्गेनाइजर कलेंडर, साइज कन्वर्टर, कैल्कूलेटर की सुविधा दी गई है. इस फोन में जावा MIDP 2.0 भी दिया गया है.

Nokia Supernova Ultra
Nokia Supernova Ultra

इसमें एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो स्क्रीन रेजॉलूशन 240 X 320 Pixels के साथ आती है. इस फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Mini 110 MM 10 Watt Fan: बजाज का ये पंखा देता है जबरदस्त कूलिंग , बिजली की खपत भी न के बराबर, जानें डिटेल

कीमत

Nokia Supernova Ultra
Nokia Supernova Ultra

कंपनी के द्वारा इस फोन को भारत में 1,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसको यूजर्स के द्वारा 3.5 की रेटिंग दी गई है. इसके अलावा मार्केट में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं. उनकी तरफ भी आप ध्यान दे सकते हैं. इस फोन को खरीदना कई मायने में आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकती है. ये फोन आप अपने घर के बुजुर्ग लोगों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. जिन्हें फोन पर कोई खास काम नहीं करना होता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mini 110 MM 10 Watt Fan: बजाज का ये पंखा देता है जबरदस्त कूलिंग , बिजली की खपत भी न के बराबर, जानें डिटेल

0

Mini 110 MM 10 Watt Fan: देश के हर हिस्से में तपती धूप और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे में लोग कूलर पंखों की तलाश कर रहे हैं लेकिन गर्मी इतनी है कि कूलर पंखे भी इस दौरान फीके पड़ रहे हैं. खासतौर पर ये गर्मी उन लोगों को अधिक तंग करती है. जिनके पास कोई पोर्टेबल कूलर पंखा नहीं है. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो टेंशन मुक्त हो जाइए. इस लेख में हम आपको एक बेहतरीन मिनी पंखे के बारे में बताने वाले हैं. जो कूलिंग के लिहाज एकदम जबरदस्त हैं तो वहीं बिजली की खपत भी न के बराबर करता है तो चलिए देर न करते हुए जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

Mini 110 MM 10 Watt Fan की खासियत

बजाज के द्वारा ऑफर किया जाने वाला ये पंखा कूलिंग के मामले बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसमें मल्टी युटिलिटी क्लैंप मैकेनिज्म तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लीथियम आयन वाली बैटरी प्रदान की गई है. जो तकरीबन 4 घंटे का बैटरी बैक अप निकाल कर दे देती है. प्लास्टिक मैटेरियल से बनाया गया ये मिनी पंखा फ्री स्टैंडिंग की सुविधा भी अपने साथ लेकर आता है. दिखने में भी ये पोर्टेबल फैन क्लासिक लगता है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर न के बराबर बिजली की खपत करती है.

Mini 110 MM 10 Watt Fan में चार्जिंग के लिए यूसएसबी का पोर्ट दिया गया है. इसमें हाई स्पीड ऑपरेशन की खूबी भी देखने को मिल जाती है.

ये भी पढ़ें- Portable Solar Fan: गर्मी की वॉट लगा देगें ये तूफानी पोर्टेबल फैन, कूलिंग देख तुरंत कर लेगें कंबल का जुगाड़, देखें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

Mini 110 MM 10 Watt Fan
image amazon

इस मिनी पंखे की कीमत के बारे में बात करें तो फिलहाल ये ऐमेजॉन पर 35 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 1.060 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसके अलावा इस पर अन्य ऑफर्स भी चल रहे हैं. जिसके कारण इसकी कीमत और भी कम पड़ जाती है. बता दें कि ये फैन सेरुलियन ब्लू कलर में ऑफर किया जा रहा है. इस टेबल फैन को किसी भी मीडियम साइज के कमरे में रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल