Home Blog Page 738

अच्छे अच्छों की हवा निकालने जल्द आ रहा Oppo का ये 5G फोन,मिनटों में होगा फुल चार्ज,देखें डिटेल

0

Oppo: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो बहुत जल्द बाजार में अपने एक नए फ़ोन Oppo A98 5G को लांच कर सकती है. अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग डेट और इसके फीचर्स के बारे में अधिकृत तौर पर कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से साझा नहीं की गई है. लेकिन इसके बारे में कुछ लीक्स सामने आई है जो बता रही हैं कि यह फोन शानदार फीचर्स से लैस होगा.आइए आपको इन लीक्स के आधार पर बताते हैं कि यह फोन किन खासियत के साथ आएगा.

संभावित स्पेसिफिकेशन

टिप्टस्टार सुधांशु के अनुसार Oppo के इस आने वाले फोन में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्पले होगी. जो फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ आएगी. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.टिप्टस्टार मुताबिक कंपनी इस फोन में कम्पनी लेटेस्ट ग्लो डिजाइन लैंग्वेज का का उपयोग करेगी.

ये भी पढ़ें- 9 मई को बाजार में तहलका मचाने आ रहे Poco के ये नए स्मार्टफोन,लॉन्चिंग से पहले ही फीचर्स का हुआ खुलासा

Oppo
Oppo A91 5G

रैम

इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज आने की उम्मीद है जिसमें यूजर को 8GB एक्स्ट्रा का भी सपोर्ट हासिल होगा. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट आ सकता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस बैक साइड में होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

बैटरी

वही पावर देने के लिए अगर बैटरी की बात की जाए तो स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी आ सकती है. जिसे 67 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा. दावा किया जा रहा है. स्मार्ट फोन का वजन 192 ग्राम होगा. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आने की संभावना है. जैसे ही फोन लांच होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Rooftop Water Tank: पानी की टंकी से चलेंगे घर के सारे उपकरण, बस करना होगा छोटा सा काम, देखें डिटेल

0

Rooftop Water Tank: गर्मियों के सीजन में बहुत सारी इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है. ऐसे में पावर कट हो जाए तो हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं. जिसके सहारे आप छत पर रखी पानी के जरिए बिजली जनरेट कर सकेंगे. इतना ही नहीं जनरेट की गई बिजली से आप घर के टीवी कूलर पंखे आसानी से चला सकेंगे. आपको इस बात पर शायद विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन बाजार में एक ऐसा उपकरण आ चुका है. जिसके सहारे ये संभव है तो चलिए आपको इस खास डिवाइस के बारे में डिटेल में जानकारी दे देते हैं.

इस डिवाइस की होगी जरूरत

ऐसा करने के लिए हमें एक खास डिवाइस की जरूरत पड़ती है. जिसे हाइड्रो जनरेटर के नाम से जाना जाता है. ये टंकी में मौजूद पानी के फ्लो के तहत बिजली उत्पन्न करने का काम करता है. वाटर पाइप की तरह दिखने वाला ये हाइड्रो जनरेटर टरबाइन के सहारे बिजली उत्पन्न करता है. इसमें डायनमो लगा हुआ है. इस तरीके से बिजली बनाने के लिए टैंक के इनलेट और आउटलेट के पास इन्स्टॉल करना पड़ता है.

जैसे ही आप इस प्रोसेस को करके इसे स्टार्ट करते हैं तो बिजली बनना स्टार्ट हो जाती है. खासतौर पर जब आप पानी की टंकी में पानी चला रहे होते हैं तब टरबाइन बिजली बनाता है और इसमें जो बैटरी लगी होती है. उसके जरिए आप घर के उपकरण चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 9 मई को बाजार में तहलका मचाने आ रहे Poco के ये नए स्मार्टफोन,लॉन्चिंग से पहले ही फीचर्स का हुआ खुलासा

इतना हो सकता खर्चा

इस डिवाइस को खरीदने के लिए आपको 5,000 रुपये से लेकर 20,000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इस हाइड्रो जनरेटर की कीमत इससे कम व अधिक भी हो सकती है. साथ आपको यहां ध्यान रखने की बहुत जरूरत होती है. इसमें करंट का खतरा बना रहता है. इसलिए इसे इन्स्टॉल करने से पहले इलेक्ट्रिशियन को जरूर बुला लें व उसके साथ बात चीत कर लें. बता दें कि इस बैटरी को चार्ज होने में दो तीन दिन का वक्त लग जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Electric Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज का नहीं है कोई तोड़, एक बार की चार्जिंग में तय करेगा धूआंधार दूरी, जानें फीचर्स और कीमत

0

Electric Scooter: अगर आप कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कम कीमत में घर कोई बेहतरीन फीचर्स वाला स्कूटर आ जाए तो आप बिल्कुल सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपको इस लेख में एक बेहतरीन फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. इस स्कूटर को खरीदने का फिलहाल ग्राहकों को सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप स्कूटर को अपना बना सकते हैं.

PURE EV Epluto 7G के फीचर्स

Electric Scooter
#image_title

जिस स्कूटर के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसका नाम PURE EV Epluto 7G है. इस स्कूटर में बीएलडीसी मोटर प्रदान की गई है.जो 2200 वॉट तक की पावर देने की क्षमता रखती है. इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर दिया गया है. स्कूटर में एलईडी लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में भी ड्रम ब्रेक का सिस्टम मिल जाता है. बता दें ये स्कूटर एक बार की चार्जिंग में ईको मोड में इस्तेमाल करने पर तकरीबन 120 किलोमीटर की दूरी तय कर देता है. इसकी बैटरी को चार्ज होने मात्र चार घंटे का वक्त लगता है. खास बात है कि ये स्कूटर 7 जी की कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है.

मात्र 9 हजार के डाउन पेमेंट मिल रहा है स्कूटर

Electric Scooter
#image_title

बता दें ये स्कूटर फिलहाल मात्र 9000 रुपये के डाउन पेमेंट पर सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत 98,064 रुपये है. इसे डाउनपेमेंट पर खरीदने पर आपके पास शेष राशि तकरीबन 82,000 हजार रुपये बचती है. जिसे किस्तों में जमा करने का विकल्प ग्राहक के पास रह जाता है. इसकी तीन साल के लिए 2,714 रुपये की ईएमआई भरनी होती है. इस पर बैंक के द्वारा 12 प्रतिशत का ब्याज दर लिया जाता है. इस स्कूटर को लेते समय इंश्योरेंस के तौर पर भी कुछ फीस ली जाती है. खास बात देश के हर हिस्से में इसकी कीमत एक समान है.

ये भी पढ़ें : Hyundai Creta EV : नेक्सॉन ईवी की तबियत बिगाड़ने जल्द आ रही हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार, नए लुक से मचाया फैंस के दिलों में गिटार

कलर ऑप्शन

कंपनी ग्राहकों के लिए स्कूटर को कई कलर ऑप्शंस में ऑफर करती है. इसे ग्राहक काला, नीला, सफेद और ग्रे रंग शामिल हैं. बता दें इस स्कूटर में सामान रखने के लिए बूट स्पेस भी प्रदान किया गया है. साथ ही इस स्कूटर की वजन उठाने की क्षमता 180 किलो की है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

9 मई को तहलका मचाने आ रहे हैं Poco के ये नए स्मार्टफोन,लॉन्चिंग से पहले ही फीचर्स का हुआ खुलासा

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco 9 मई को भारत में F5 series के अंतर्गत अपने F5 5G और F5 Pro करेगी.लीक्स के अनुसार इन दोनों ही फोन्स में कई कमाल के फीचर्स दिए जाने की संभावना है.आइए लॉन्चिंग से पहले लीक हुए इनके फीचर्स की डिटेल के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टर पारस गुगलानी के अनुसार इन दोनों फोन्स में लगभग एक ही तरह के स्पेसिफिकेशन प्रदान कर सकती है. इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले जो 120 हर्ट्ज़ के साथ मिल सकती है. इसके इतर Poco F5 में फुल HD+ रेजोल्यूशन मिलने की संभावना है.उम्मीद के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग बेस्ड MIUI 12 और संचालित होंगे.

ये भी पढ़ें- 10 मई को होगी Google Pixel 7a की धमाकेदार लॉन्चिंग,फीचर्स उड़ा देंगे होश,तुरंत देखें डिटेल

poco f5 5g
poco f5 5g

रैम

Poco F5 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और Pro वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकता है. दोनों स्मार्टफोन में परर्फोंमेंस के लिए स्नैपड्रेगन 7+ gen 2 चिपसेट देखने को मिल जाता है. स्नैपड्रेगन 8+ gen 1 चिरसेट दिया जाने वाला है.

कैमरा

इन दोनों फोन्स के कैमरा सेटअप की बात करें तो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस दिए जा सकते हैं. इनमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

बैटरी

इन दोनों स्मार्ट फोन में पावर देने के लिए 5000 Mah की बैटरी 30W की चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है.बता दें कि, ये ब्लैक,ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे.जैसे ही फोन लांच होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hyundai Creta EV : नेक्सॉन ईवी की तबियत बिगाड़ने जल्द आ रही हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार, नए लुक से मचाया फैंस के दिलों में गिटार

0

Hyundai Creta EV : इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए ज्यादातर कंपनियां ईवी सेगमेंट पर जोरो शोरो से काम कर रही है. जिसमें एक नाम हुंडई का भी शामिल है. कम्पनी इन दिनों एक नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, जिसको लेकर यह काफी सुर्खियों में बनी हुई है. जी हां! एक्सपर्ट का मानना है कि यह अपकमिंग कार लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta EV) वर्जन हो सकता है.

Hyundai Creta EV
Hyundai Creta 2024

दरअसल, कम्पनी इसके जरिए ईवी मार्केट पर अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है. यह कार काफी शानदार लुक से साथ ग्राहकों के दिलों में गिटार बजाने वाली है. इतना ही नहीं, लॉन्च होने के बाद यह Nexon EV को जोरदार टक्कर देगी. ऐसे में अगर आप भी इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाह रहे हैं तो कुछ दिन आपको इंतजार करना होगा.

बता दें, हुंडई क्रेटा का ICE पावर्ड वर्जन इंडिया बहुत पॉपुलर मॉडल है. यह लगातार टॉप सेलिंग एसयूवी के लिस्ट में शुमार है. ऐसे में अगर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होता है तो यह कम्पनी के लिए काफी लकी साबित होगा. आने वाली इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि इसे 2025 तक लॉन्च कर दिया जायेगा. वहीं, इसे वर्ष 2024 तक भारत में इसका प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Upcoming cars : महीने मारुति जिम्नी,टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी सहित इन कारों की होगी धुआँधार एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

Hyundai Creta EV : डिजाइन

क्रेटा ईवी का टेस्ट म्यूल डिजाइन मौजूदा क्रेटा जैसा ही है, हालांकि इसे नए डिजाइन अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए क्रेटा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसमें कोना इलेक्ट्रिक वाला बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसे 100 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जा सकता है. इसका मोटर 136 hp की पॉवर और 395 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं, यह अपकमिंग कार सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है.

2025 में हो सकती है लॉन्च

बात करें इसके लॉन्चिंग की तो आपको जानकारी के लिए बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी इस कार का प्रोडक्शन 2024 के अंत तक शुरू करेगी. प्रोडक्शन वर्जन को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जायेगा. वहीं, इसके कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. लॉन्च होने के बाद यह कार Nexon EV को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Upcoming cars : महीने मारुति जिम्नी,टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी सहित इन कारों की होगी धुआँधार एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

0

Upcoming cars : महीने की शुरुआती दिनों से ही गाड़ियों की लॉन्चिंग से जुड़ी खबरें सामने आने लगी है. बता दें, बीते महीने, अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, एमजी कॉमेट ईवी और 2023 लेक्सस आरएक्स जैसी कारों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके बाद अब इस महीने भी कई नई कारों की घरेलू बाजार में एंट्री होने वाली है. जिसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स से लेकर बीएमडब्ल्यू की कारें भी शामिल हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस महीने किन किन गाड़ियों की होगी धुआंधार एंट्री..

Upcoming cars
Tata Altroz CNG

मारुति सुजुकी जिम्नी

Upcoming cars
Maruti Suzuki Jimny(Source-Google)

नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो शो के दौरान मारुति सुजुकी जिम्नी से पर्दा उठाया गया था, तभी से यह कार ग्राहकों के दिलों में बस गई है. लोग काफी लंबे समय से इस कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार इस महीने खत्म होने वाला है. बता दें, 5 डोर जिम्नी को ऑफ-रोड क्षमताओं वाले लैडर-फ्रेम चेसिस और लो-रेंज 4×4 के साथ एक लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जो महिंद्रा थार को जोरदार टक्कर देगी. इसमें एक 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105hp की पॉवर जेनरेट करेगा. वहीं, एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपये होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : Yamaha Neo: नए रंग में यामाहा नियो ने मार्केट में मारी एंट्री, लुक देख लोगों के छूटे पसीने, देखें फीचर्स और कीमत

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Upcoming cars)

Upcoming cars
Tata Altroz CNG

बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत के क्रम सीएनजी मॉडल की भी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, जिस वजह से कम्पनियां इस सेगमेंट पर जमकर काम कर रही है. जिसमें एक नाम टाटा मोटर्स का भी शामिल है. बता दें, टाटा मोटर्स इस महीने अपनी अल्ट्रॉज को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने वाली है. जिसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है. ऐसे में अगर आप भी इस कार की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको ₹21,000 की बुकिंग टोकन अमाउंट जमा करना होगा. कार को इसमें XE, XM+, XZ, और XZ+ वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा. इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन दिया जायेगा, जो 77hp पॉवर और 97Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें अलॉय व्हील्स, ऑटो एसी, सनरूफ और छह एयरबैग्स जैसे टॉप-स्पेक ट्रिम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई (Upcoming cars)

Upcoming cars
BMW X3 M40i

इस महीने बीएमडब्ल्यू भी अपनी कार M40i (BMW X3 M40i) लॉन्च करने वाली है, जो X3 का एक हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने का ख्वाब देख रहे हैं तो आप 5 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. इस अमकमिंग कार में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 360hp पॉवर और 500Nm का टार्क जनरेट करेगा. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. वहीं, इसका लुक काफी अट्रैक्टिव होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Engagement Gift Ideas: कम पैसों में इंगेजमेंट पर कपल को दे बेहतरीन गिफ्ट्स,दुल्हा-दुल्हन हो जाएंगे खुश, देखें

Engagement Gift Ideas:अगर आपके किसी करीबी या आपकी इंगेजमेंट होने वाली है तो क्या आपने इस दिन के लिए कोई स्पेशल गिफ्ट देने का सोचा है और अक्सर कंफ्यूज होते हैं. अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि गिफ्ट में क्या दें तो हम आपको कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडिया बता देते हैं.

यह काफी शानदार गिफ्ट हैं और आपकी इमोशंस को आपके होने वाले पार्टनर तक बिल्कुल सही तरीके से पहुंचाएंगे. इंगेजमेंट के मौके पर आप इन्हें अपने फियांसी को गिफ्ट करेंगे तो इनसे उसे पता चल जाएगा कि आप केयरिंग हैं और दूसरों की फीलिंग को अच्छी तरह से समझने वाले इंसान हैं.

गिफ्ट हैपर

आप चाहे तो गिफ्ट हैपर भी खरीद कर दें सकती हैं. यह काफी अच्छा गिफ्ट ऑप्शन होता है. यह आपके करीबी को काफी ज्यादा पसंद आएंग.

फोटो फेम

आप चाहे तो फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकती हैं. फोटो फेम गिफ्ट करने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन होता है. सभी अपने घर में फोटो फेम लगाते ही है.

कपल नेम प्लेट

कपल नेम प्लेट भी आप खरीद सकती हैं. यह काफी अच्छा ऑप्शन है. इसे देखकर आपका करीबी काफी ज्यादा खुश हो जाएंगा. यह एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है.

परफ्यूम सेट

आप चाहे तो परफ्यूम सेट भी गिफ्ट कर सकती है. परफ्यूम सेट आपको आसानी से किसी भी दुकान में मिल जाएंगा. कम बजट में गिफ्ट देने का यह सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Best Earbuds for mothers: मदर्स डे के अवसर पर मां को गिफ्ट करें ये गजब की ईयरबड्स, घर में बन जाएगा खुशी का माहौल, जानें डिटेल

चॉकलेट हैंपर

आप चाहें तो चॉकलेट हैंपर भी आप गिफ्ट कर सकती हैं. यह गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. चॉकलेट सभी खाते हैं तो इसे आप अपनी करीबी को गिफ्ट कर सकती हैं.

होम अप्‍लाइंसेज

शादी के बाद न्यू कपल अपनी नई-नई गृहस्थी शुरू करते हैं. ऐसे में आप उन्हें सैंडविच मेकर, रोटी मेकर, मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक राइस कुकर, आयरन जैसे होम अप्‍लाइंसेज भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ये सामान 2000 रुपए से भी कम में मिल जाएंगे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Shine और Hero Splendor plus में किसे खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा साबित,पढ़ें अंतर और खासियत

0

अगर किसी को बाइक खरीदनी हो तो वह मार्केट में बहुत सारे विकल्प देखकर कन्फ्यूजन में आ जाता है. खासतौर से जब बाइक बजट रेंज में खरीदनी हो तो ये दुविधा और भी बढ़ जाती है. हम आपको दो ऐसी बाइक्स के बारें में बताने वाले हैं. जिन्हें भारत में लोग खूब पसंद करते हैं हालांकि जब इनमें से कोई एक चुनने की बारी आती है तो भी लोग परेशानी में आ जाते हैं. हम आपको Honda Shine और Hero Splendor plus बाइक में से बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन सी बाइक खरीदना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

जानें दोनों में कौन है बेहतर

सबसे पहले इन्हें सीसी के पैरामीटर्स के लिहाज से देखें तो दोनों ही 100 सीसी सेगमेंट की बाइक हैं. बात फ्रंट लुक की करें तो हाल ही में लॉन्च हुई Honda Shine में बेसिक काउल, हेलोजन हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर, साथ में टेलिस्कोर्पिक फॉर्क सस्पेंशन और मैट फिनिश के साथ इसका कवर आता है. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी के लुक की बात करें तो इसमें बेसिक काउल, रैक्टैंगल हेलोजन हेडलाइट साथ हेलोजन के ही इंडिकेटर्स देखने को मिल जाते हैं. इन दोनों बाइक्स के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस लिहाज से कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता है. लेकिन अलॉय के मामले में ये दोनों अलग कैटेगरी में आ जाती हैं. हीरो स्पलेंडर में सिल्वर और होंडा शाइन में ब्लैक कलर के अलॉय दिए जाते हैं.

देखें इंजन में कौन है पावरफुल

बात अब सबसे जरूरी हिस्से की कर लेते हैं. इंजन के लिहाज से इन दोनों में ही 100 सीसी का इंजन मिलता है हालांकि इसमें टॉर्क और पावर में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है. होंडा शाइन 7.6 पीएस के साथ 8.05 न्यूटन मीटर की टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है. वहीं स्पलेंडर 8.02 पीएस की शक्ति और 8.05 टॉर्क जनरेट कर सकती है. टॉर्क भले ही इन दोनों में एक समान है लेकिन शक्ति के मामले में देख सकते हैं यहां स्पलेंडर बाजी मार गई है. इन दोनों बाइक्स के फ्यूल टैंक की बात करें तो आपको इन होंडा शाइन में 9.7 लीटर टैंक और स्पलेंडर में 9.8 लीटर का मिल जाता है. यहां भी होंडा पर स्पलेंडर भारी पड़ जाती है.

इस मामले स्पलेंडर को पछाड़ देती है होंडा शाइन

बात करें तो इन दोनों के ग्राउंड क्लियरेंस की बात करें तो स्पलेंडर में 160 मिमी और होंडा शाइन में 168 मिमी मिलता है. वजन के मामले में होंडा से हीरो की स्पलेंडर भारी है. इस लिहाज से होंडा में थोड़ा सा बेहतर माइलेज देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़ें : Electric Scooter: ड्राइविंग लाइसेंस का झंझट होगा खत्म,बस खरीदना होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,1 बार चार्ज में दौड़गा कितने किलोमीटर

दोनों की कीमत में बड़ा अंतर

कीमत के मामले में स्पलेंडर होंडा से तकरीबन 7 हजार रुपये मंहगी है. होंडा की एक्सशोरूम कीमत 65,000 हजार रुपये है जबकि स्पलेंडर की कीमत 72,000 हजार रुपये है. अब अपने बजट के अनुरूप इनमें से किसी भी बाइक का चयन कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Electric Scooter: ड्राइविंग लाइसेंस का झंझट होगा खत्म,बस खरीदना होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,1 बार चार्ज में दौड़गा कितने किलोमीटर

0

Electric Scooter: अगर आप कोई शानदार फीचर्स वाला स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन रेंज और फीचर्स के साथ पेश किए जाने वाला स्कूटर लेकर आ गए हैं. ये स्कूटर इलेक्ट्रिक वेरिएंट अवतार में लॉन्च किया गया है. खास बात है कि इस स्कूटर की बैटरी एक बार की चार्जिंग में ठीक-ठाक रेंज प्रदान कर देती है तो चलिए जान लेते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी.

स्कूटर के फीचर्स

Electric Scooter
avon e plus

जिस इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किए जाने वाले स्कूटर के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसका नाम Avon E Plus है. ये मोपैड स्कूटर 48 वोल्ट और 12 एएच की लीथियम आयन वाली बैटरी पैक के साथ ऑफर किया जाता है. 220 वाली बैटरी को पावर इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया जाता है. इसमें बीएलडीसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी के हिसाब से इस बैटरी को फुल चार्ज करने में तकरीबन 4 से लेकर 6 घंटे तक वक्त लग जाता है. इसमें 5 लीटर की सामान रखने के लिए बूट स्पेस प्रदान किया जाता है. खास बात है कि इस मोपैड स्कूटर में साइकिल जैसे पैडल भी दिए गए हैं. जिनके सहारे आप इसे नॉर्मल साइकिल की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

स्मार्ट फीचर्स भी हैं कमाल

Electric Scooter
avon e plus

इस स्कूटर में स्मार्ट फीचर्स के तौर CBS यानि कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और फ्रंट में इसके ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है वहीं रियर में भी यही सेम फीचर देखने को मिल जाता है. इस स्कूटर को बनाने में एल्युमीनियम मैटेरियल का यूज़ किया गया है. यही वजह है ये वजन में भी काफी हल्का है.

ये भी पढ़ें : Yamaha Neo: नए रंग में यामाहा नियो ने मार्केट में मारी एंट्री, लुक देख लोगों के छूटे पसीने, देखें फीचर्स और कीमत

लाइसेंस की नहीं है जरूरत

इस स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही इसके लिए कोई अन्य दस्तावेज चाहिए होता है. बता दें ये स्कूटर एक बार की फुल चार्जिंग में तकरीबन 50 किमी तक की रेंज प्रदान करता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 24 किमी प्रति घंटा है. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस मोपेड को मात्र 25,000 रुपये में आप कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदकर अपना बना सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aam Pana Recipe: गर्मियों में कई बीमारियों से बचाता है आम पन्ना, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

Aam Pana Recipe: गर्मीयों के दिनों में आम पन्ना एक लाभकारी और स्वादिष्ट ड्रिंक है. इसके सेवन से गर्मी में चलने वाली लू से बचाव होता है. कच्चे आमों से बनने वाले इस स्वादिष्ट शरबत का सेवन गर्मी से बचने के लिए बेहद जरुरी हो जाता है. बच्चे , बड़े और बूढ़े सभी को इसका खट्टा -मीठा स्वाद बहुत भाता है. आम पन्ना एक लोकप्रिय भारतीय शरबत है जो गर्मियों में ठंडक प्रदान करता है. यह एक आसान विधि है जिसमें कुछ आम के साथ अन्य सामग्री का उपयोग किया जाता है. इसे घर पर बेहद आसानी से बनाया जा सकता है.तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि –

ये भी पढ़ें: Summer Recipe : शाम को कुछ चटपटा खाने का है मन तो झटपट बनाए कुल्ले की चाट, खाकर मन हो जायेगा एकदम फ्रेश, पढ़ें रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Aam Pana Recipe)

500 ग्राम आम

300 ग्राम चीनी

2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

1 टीस्पून नमक

1 टीस्पून जीरा पाउडर

1 टीस्पून अमचूर पाउडर

1 टीस्पून सौंफ़ पाउडर

1 लीटर पानी

चोटी भर हरी मिर्च

कुछ पुदीना के पत्ते

बर्फ.

बनाने की विधि

सबसे पहले आम को धो लें और उसकी गुठलियों को हटा दें. अब आम को छोटे टुकड़ों में काट लें और उन्हें मिक्सर में पीस लें.अब एक बड़े पात्र में आम का पल्प, चीनी, काली नमक, काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, भुना जीरा पाउडर और पानी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.

अब एक बड़ी नॉन-स्टिक पैन में यह मिश्रण डालें और मध्यम आंच पर उबालने दें.आम पना तब तैयार हो जाएगा जब मिश्रण धीमी आंच पर उबालने लगे और उसका रंग गाढ़ा हो जाए. यदि मिश्रण बहुत गाढ़ा हो जाए तो पानी मिला लें.

अब इस मिश्रण को ठंडा करके छान लें ताकि कोई भी बड़ा टुकड़ा न रह जाए.आप चाहे तो इस आम पन्ना को एक शीशे की बोतल में या बर्तन में स्टोर करके फ्रिज में रख सकते हैं. ताकि जब भी जरुरत हो तो उसमें पानी मिलाकर आप आसानी से शरबत बना लें.इसके लिए आप एक ग्लास में थोड़ा सा बर्फ डालें और उसमें इस मिश्रण को थोड़े से पानी के ऐड करें. चम्मच की सहायता से इसे अच्छे से घोल लें. और कुछ बर्फ के टुकड़ों के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें