Home Blog Page 740

New Rule Railways: पालतू कुत्ते और बिल्ली को ट्रेन में ले जाने के बदलेंगे नियम,पढ़ें पूरी ख़बर

0

New Rule Railways: भारतीय रेलवे (indian Railways) के द्वारा प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. रेलवे की 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें इन यात्रियों को लाती और ले जाती हैं. कई बार अमूमन ऐसा होता है कि यात्री अपने साथ अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को यात्रा में साथ ले जाते हैं. जिसके कारण यात्रियों को कई बार परेशानी भी होती है.जिसको ध्यान में रखते हुए अब रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जल्द ही पालतू कुत्ते और बिल्लियों का यात्रा के लिए टिकट बुक करना होगा.आइए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

रेल मंत्रालय ने भेजा प्रस्ताव

रेल मंत्रालय ने पालतू कुत्ते बिल्लियों को ट्रेन में यात्रियों के साथ यात्रा करने का प्रस्ताव सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सेंटर को भेजा है. जैसे ही इस प्रस्ताव को अनुमति मिल जाएगी उसके बाद यात्री अपने साथ अपने पालतू जानवरों को टिकट बुक करके साथ ले जा सकेंगे. पालतू जानवरों को यात्री फर्स्ट एसी कोच में ही साथ ले जाकर सफर कर सकेंगे, क्योंकि फर्स्ट एसी में 2 या 4 सीटों का एक केविन होता है जिसमें जानवर और यात्री को बैटरी में कोई परेशानी नहीं होगी और अन्य यात्रियों को भी दिक्कत नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली NCR में आज फिर पड़ सकती है बारिश,जानें देश के दूसरे राज्यों के मौसम का हाल

New Rule Railways
New Rule Railways

कोई यात्री जताएगा आपत्ति तो रेलवे उठाएगा ये कदम

अगर कोई यात्री पालतू जानवर से परेशानी के कारण आपत्ति जताता है तो फिर उस पालतू जानवर को सीटिंग कम लगेज में भेज दिया जाएगा जहां पर वह यात्रियों से अलग रहेगा. जैसे यात्री अपनी टिकट बुक करते हैं उसी प्रकार पालतू जानवरों की भी टिकट बुक होगी और हो सकता है कि टीटीई स्वयं भी इस टिकट को बना सकते हैं.

टिकट कैंसिल कराने पर नहीं मिलेगा रिफंड

लेकिन इसमें एक शर्त है कि अगर कोई यात्री अपने टिकट के साथ अपने पालतू जानवर की टिकट बुक करता है,लेकिन यात्री अगर खुद यात्रा करता है लेकिन किसी कारणवश पालतू जानवर की टिकट को कैंसिल कराता है तो उसे पालतू जानवर के टिकट पर रिफंड नहीं मिलेगा और अगर यात्री अपनी और अपने पालतू जानवर दोनों की टिकट कैंसिल करता है तो पालतू जानवर की टिकट का रिफंड नहीं मिलेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yamaha Neo: नए रंग में यामाहा नियो ने मार्केट में मारी एंट्री, लुक देख लोगों के छूटे पसीने, देखें फीचर्स और कीमत

0

Yamaha Neo: जिस तरह टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो, होंडा और टीवीएस का दबदबा है, ठीक वैसे ही यामाहा भी अपने शानदार बाइक्स और स्कूटर्स के बदौलत लाखों दिलों पर राज करता आ रहा है. वर्तमान में कम्पनी R15, MT-15 और FZ रेंज की मोटरसाइकिल की बिक्री करती है. इसके साथ कंपनी अपने स्कूटर रेंज में एरॉक्स 155, रेजर स्ट्रीट रैली 125 फाई, रेजर 125 फाई और फेसिनो 125 फाई की भी बिक्री करती है. जिसे ग्राहकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है.

Yamaha Neo
Yamaha Neo electric scooter

जिसे देखते हुए कंपनी ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर यामाहा नियो (Yamaha Neo) को नए रंग में पेश कर दिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी बिक्री पहले से और अधिक होगी. ऐसे में अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने का सोचते हैं तो आपको इसमें जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही यह स्कूटर पहले से थोड़ी महंगी हो गई है.

नए रंगों से मचाएगी धमाल

यामाहा ने 2023 नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए फीचर्स और कलर के साथ अपडेट किया है. इस अपडेट के तहत स्कूटर को एक नया टर्क्विज कलर स्कीम मिला है. यह नया कलर ऑप्शन पहले से मौजूद मिडनाइट ब्लैक और मिल्की व्हाइट के साथ उपलब्ध होगा.

कातिलाना लुक देख लोगों के छूटे पसीने

अगर बात करें इसके लुक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, नए रंग के साथ पेश होते ही इस स्कूटर ने सबका दिल लूट लिया है. बता दें, इसका लुक इतना शानदार है कि देखते ही लोगों के पसीने छूट गए. ऐसे के अगर आप भी इस शानदार स्कूटर को खरीदकर अपने घर ले जाते हैं तो पड़ोसी बार बार इसे निहारने आयेंगे.

ये भी पढ़ें : Toyota Fortuner को कच्चा चबाने आ रही ये खतरनाक SUV कार, जबरदस्त पावरटेन और फीचर्स सुनते ही खरीदने को करेगा मन

Yamaha Neo: फीचर्स

यामाहा नियो का इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक लाइन्स और मिनिमलिस्ट बॉडी वर्क के साथ रेट्रो स्टाइलिंग डिजाइन में आता है. इसमें LED DRLs के साथ LED हेडलैम्प्स, टर्न सिग्नल्स पर लगे LED टेल लैम्प्स मिलते हैं. साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक एलसीडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो स्क्रीन पर बैटरी का स्टेटस, कॉल, मैसेज और रूट ट्रैकिंग जैसी जानकारियां अपडेट करता है.

Yamaha Neo: मोटर

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 2.03kW का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो ड्यूल रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है. या स्कूटर सिंगल चार्ज में 70 किमी तक का सरस्वती करने में सक्षम है. इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 40 किमी / घंटा है.

कितनी होगी इसकी कीमत

जब 2022 में यामाहा नियो के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया था, तब उसकी कीमत 2.88 लाख रुपये थी. नए अपडेट के बाद अब इसकी कीमत 3,599 यूरो (यानि $ 3,968 या 3.24 लाख रुपये) हो गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Toyota Fortuner को कच्चा चबाने आ रही ये खतरनाक SUV कार, जबरदस्त पावरटेन और फीचर्स सुनते ही खरीदने को करेगा मन

0

Nissan X-Trail : घरेलू बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अपना एक अलग पहचान बनाया है, जिसे टक्कर दे पाना किसी के बस में नहीं है. ग्राहकों के बीच इसका एक अलग ही रुतबा है, जो सालों से चलता आ रहा है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही टोयोटा फॉर्च्यूनर की ये बादशाहत कम होने वाली है. क्योंकि अब निसान एक नई एसयूवी Nissan X-Trail को लॉन्च करने की तैयारी में है, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर को कच्चा चबा जायेगी, यानी मार्केट में लॉन्च होने के बाद यह इसे जोरदार टक्कर देगी. हालांकि, यह इतना आसान भी नहीं है.

Nissan X-Trail
Nissan X-Trail Launch

बता दें, हाल ही के दिनों के निसान ने एक्स-ट्रेल एसयूवी को पेश किया था. जिसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. एक्स ट्रेल के पेश होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जल्द है घरेलू बाजार में पेश किया जायेगा, किंतु कंपनी की ओर से अभी तक इसके लॉन्चिंग को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, इस गाड़ी को कमाल के फीचर्स और पावरट्रेन के साथ पेश किया जायेगा. इसका लुक भी काफी शानदार होने वाला है.

सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी यह

निसान की यह अपकमिंग कार रेनो-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और सीबीयू (कंप्लीटली बिल्ट-अप) यूनिट के तौर पर भारत में लाई जा सकती है. अगर नई एक्स-ट्रेल लॉन्च होती है तो यह भारत में कंपनी की पहली ई-पावर हाइब्रिड कार होगी. बता दे, ग्लोबल लेवल पर यह बिक्री के लिए पहले से ही मौजूद है, जिसमें 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 163PS पावर और 300Nm टार्क जनरेट करता है. यह माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन के साथ आता है. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 2WD (टू-व्हील ड्राइव) सेटअप में आता है. यह कार 9.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है.

ये भी पढ़ें : Tata Altroz CNG और Tata Punch CNG में कौन है सबसे दमदार, यहां समझें पूरा अंतर

2WD और AWD ड्राइवट्रेन के साथ आयेगी यह

ई-पावर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में मौजूद इंजन की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन आता है, जिसमें 2WD और AWD ड्राइवट्रेन का ऑप्शन मिलता है. इसका इंजन क्रमशः 300Nm/204PS और 525Nm/213PS आउटपुट देता है. यह 8 सेकंड (2WD) और 7 सेकंड (4WD) में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं, इनकी टॉप स्पीड 180kmph (4WD) और 170kmph (2WD) है.

Nissan X-Trail : कैसा है इसका फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 12.3 इंच वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 12.3 इंच वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और LED हेडलैंप जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Nissan X-Trail : कीमत और लॉन्चिंग

Nissan X-Trail की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 40 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. वहीं, इस 5 सीटर कार को मई 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

इन कारों को देगी टक्कर

लॉन्च होने के बाद यह कार Toyota Fortuner, MG Gloster, Isuzu MU-X जैसे कारों को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR में आज फिर पड़ सकती है बारिश,जानें देश के दूसरे राज्यों के मौसम का हाल

0

Weather Update: जिस मई के महीने में अमूमम गर्मी देखी जाती है उस महीने में उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली NCR में संभावना जताई जा रही है कि अभी 8 तारीख तक मौसम खुला हुआ रहेगा और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आज हो सकती है बारिश

दिल्ली NCR में आज यानी 6 मई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिली थी.लेकिन पिछले 2 दिन से बारिश से राहत मिल रही है. विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि आज और 7 मई को दिल्ली NCR में बारिश आ सकती है.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी का तापमान बढ़ सकता है.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी-बारिश

हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, के कई इलाकों में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण लगातार बेमौसम बारिश हो रही है.

आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश

संभावना जताई जा रही है कि 6 मई यानी आज उत्तर प्रदेश,हिमाचल, प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब,चंडीगढ़,हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में कुछ जगह बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज झारखंड,असम, बिहार, तेलंगना, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बताई जा रही है.आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,पुडुचेरी,कर्नाटक केरल में भी बारिश आ सकती है.

ये भी पढ़ें- New Rule Railways: पालतू कुत्ते और बिल्ली को ट्रेन में ले जाने के बदलेंगे नियम,पढ़ें पूरी ख़बर

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब गर्मी लौटेगी तो वो अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

बढ़ती गर्मी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehndi Remove Tips: मेंहदी का रंग फीका पड़ने के बाद बिगड़ गई है हाथों की खूबसूरती,तो फॉलो करें ये टिप्स,बन जाएंगे सुंदर

Mehndi Remove Tips : हिंदू हो या मुस्लिम! वह हरेक शुभ मौके पर हाथों में मेंहदी लगाना पसंद करती हैं. लेकिन कुछ महिलाएं इन्हें लगाने के बाद चिंतित भी रहती है, क्योंकि मेंहदी लगाने के बाद हाथ जितना खूबसूरत दिखता है, उससे कई गुना अधिक भद्दा मेंहदी का रंग हटने के बाद लगता है. इस समय महिलाएं एकदम चिढ़ जाती हैं, क्योंकि उनके हाथ काफी बेकार दिखने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप आसानी से हाथों पर बची मेंहदी को हटा सकती हैं.

Mehndi Remove Tips
Mehndi Remove Tips

Mehndi Remove Tips:

पहला उपाय

हाथों से मेंहदी हटाने के लिए आप ब्‍लीच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने हाथ पर ब्लीच लगाकर उसे अच्छी तरह सुखाना होगा. जब आपको लगे की ब्लीच अच्छी तरह से सुख गया है तो आप उसे ठंडे पानी से हाथ धो लें. आप ऐसा दिन भर में 3 से 4 बार करें, जल्दी ही दाग निकल जाएंगे. लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि ब्लीच के प्रयोग के बाद आप हाथों पर नारियल तेल या क्रीम लगाते रहे ताकि आपका हाथ ड्राई न हो.

ये भी पढ़ें: Summer Recipe : शाम को कुछ चटपटा खाने का है मन तो झटपट बनाए कुल्ले की चाट, खाकर मन हो जायेगा एकदम फ्रेश, पढ़ें रेसिपी

दूसरा उपाय

अपने हथेली से मेंहदी का दाग हटाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और नमक का पेस्ट तैयार करें और इसे अपने हाथ पर लगाएं. थोड़ी देर के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें. कुछ ही देर में आपको रिजल्ट दिखने लगेगा.

तीसरा उपाय

नींबू की खासियतों के बारे में हम सभी जानते ही हैं. यह दाग छुड़ाने के लिए रामबाण उपाय है. मेहंदी का रंग हटाने के लिए नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और उन्हें सर्कुलर मोशन में हाथ और पैरों पर रगड़ें. कुछ ही देर में मेहंदी का रंग निकलने लगेगा.

Mehndi Remove Tips : चौथा उपाय

हाथों से मेंहदी का रंग निकलने के लिए आप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डालें और इसमें हथेली को 15-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें. कुछ ही देर में आपको दिखेगा कि मेंहदी का कलर निकल रहा है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Recipe : शाम को कुछ चटपटा खाने का है मन तो झटपट बनाए कुल्ले की चाट, खाकर मन हो जायेगा एकदम फ्रेश, पढ़ें रेसिपी

Summer Recipe : गर्मी का दिन शुरू होते ही लोग खाने को लेकर काफी चिंतित हो जाते हैं. खास कर शाम के समय में लोगों को नाश्ते में कुछ ऐसा चहिए ही होता है, जो काफी चटपटा और स्वादिष्ट हो. ऐसे में आप उन्हें ये नॉर्थ इंडियन डिश भी बनाकर खिला सकती हैं. यकीन मानिए अगर आप इस डिश को एक बार किसी को बनाकर खिला देते हैं, तो वह पूरी जीवन इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. जी हां! हम बात कर रहे हैं, हम सबकी फेवरेट चाट के बारे में…

Summer Recipe
Kulle ki chaat

चाट का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. खासकर पुरानी दिल्ली की सबसे मशहूर कुल्ले की चाट. यह चाट फलों और सब्जियों का जबरदस्त मिश्रण है, जो स्वादिष्ट मसाला से भरी होती है. ऐसे में चलिए इस डिश को बनाने के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Mothers Day Wishes : इस मदर्स डे अपनी मां को दे इस तरह बधाई, मैसेज पढ़ते ही हो जाएंगी भावुक

Summer Recipe : आवश्यक सामग्री

2 मीडियम आलू, उबला हुआ
1//4 कप छोले
नमक (स्वाद के अनुसार)
सेंधा नमक (स्वाद के अनुसार)
काला चाट मसाला
1/2 inch अदरक, जूलियन
1 छोटी हरी मिर्च
थोड़े से अनार के दाने
2 टी स्पून नींबू का रस

बनाने की विधि

  • कुल्ले की चाट बनाने के लिए सबसे पहले आलू उबाल लें.
  • इसके बाद इन्हें छीलकर, इसे दो हिस्सों में काट दें.
  • अब आलू को अंदर से काट कर निकालें और इसे कटोरी जैसा बना लें.
  • अब इसमें छोले, हरी मिर्च, अनार, अदरक जूलियन्स, नमक, सेंधा नमक, काला चाट मसाला और नींबू का रस मिक्स करके भरें.
  • आपके मुंह के स्वाद को बढ़ाने वाली कुल्ले की चाट तैयार है.
  • शाम के नाश्ते में इसे मजे लेकर खाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mothers Day Wishes : इस मदर्स डे अपनी मां को दे इस तरह बधाई, मैसेज पढ़ते ही हो जाएंगी भावुक

Mothers Day Wishes : मां के लिए किसी एक दिन को खास कहना बहुत गलत होगा, क्योंकि उनके लिए हर दिन खास होना चाहिए लेकिन जिस तरह हम चाहे तो हर दिन अपना जन्मदिन मना सकते हैं, केक काट सकते हैं, लेकिन हम सिर्फ अपने बर्थडे के दिन ही काटते हैं क्योंकि वह दिन हमारे लिए सबसे स्पेशल होता है. ठीक वैसे ही मदर्स डे हर मां के लिए बहुत स्पेशल होता है. यह दिन सिर्फ मां का होता है. इस दिन बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए तरह तरह की तैयारियां करते हैं, गिफ्ट देते हैं.

Mothers Day Wishes
Mothers Day

इस वर्ष मातृ दिवस 14 मई को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां को कुछ अलग अंदाज में अपना प्रेम, चिंता, फिक्र जताना चाहते हैं, तो आप उन्हें इन मैसेज, कोट्स, मां की कविताएं, शायरी, संदेशों के माध्यम से बता सकते हैं. यकीन मानिए, वह यह पढ़ते ही भावुक हो जाएंगी.

Mothers Day Wishes :

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी मां.
हैप्पी मदर्स डे 2023

ये भी पढ़ें: Branded Ladies Purse : इन फेमस ब्रांड्स के पर्स खरीदना हर लड़कियों का होता है सपना, शानदार लुक से बना देता है सबको दीवाना

‘मां’ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे ‘खुदा’ क्या होगा.
हैप्पी मदर्स डे 2023

चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, मां देखी है.

‘मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी.
हैप्पी मदर्स डे

चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां
हैप्पी मदर्स डे 2023

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए.
हैप्पी मदर्स डे

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
हैप्पी मदर्स डे 2023

नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया.
हैप्पी मदर्स डे 2023

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी में लगातार बढ़त जारी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में पिछले 3 दिनों से उछाल जारी है. आज यानि 6 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 57350 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 57150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 62550 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62330 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 57350 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 57150 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 62550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62330 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 57350 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 57150 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 62550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 62330 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-Big Business Idea:शहर हो या गांव हर जगह नोट बरसाएगा आएगा यह धांसू बिजनेस,सरकार से ऐसे मिलेगा लोन

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 6 मई को 1 किलो चांदी का भाव 78250 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 77100 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Branded Ladies Purse : इन फेमस ब्रांड्स के पर्स खरीदना हर लड़कियों का होता है सपना, शानदार लुक से बना देता है सबको दीवाना

Branded Ladies Purse : जिस तरह एक महिला खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप, स्टाइलिश कपड़े, ज्वैलरी पहनती हैं. ठीक उसी तरह वह खुद को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए पर्स का भी सहारा लेती है. वास्तव में देखा जाए तो पर्स कैरी करने के बाद किसी महिला की खूबसूरती दुगुना बढ़ जाती है. साथ ही उसका कॉन्फिडेंस लेवल भी काफी हाई हो जाता है. वैसे तो मार्केट में ऐसे कई सारे स्टाइलिश और कीमत पर्स मौजूद है, किंतु आज हम दुनिया के कुछ फेमस ब्रांड के पर्स के बारे में बात करेंगे, जिसकी कीमत लाखों में है. तो चलिए इस खबर में कुछ महंगे पर्स के बारे में जानते हैं.

Branded Ladies Purse
Branded Ladies Purse

Branded Ladies Purse : ‘कोच’

Branded Ladies Purse
Branded Ladies Purse

कोच दुनिया की सबसे पुराना और प्रसिद्ध ब्रांड में से एक है. इसकी स्थापना 1941 में अमेरिका में हुई थी. कंपनी के पर्स को महिलाओं द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं. इस ब्रांड के पर्स हॉलीवुड की हस्तियों के बीच बेहद प्रसिद्ध हऔ. जिस आमतौर पर इसे सेलिब्रिटीज पर्स के रूप में जाना जाता है.

Branded Ladies Purse : ‘गूची’

Branded Ladies Purse
Branded Ladies Purse

आपने हमेशा अपने फेवरेट हीरोइन के पास इस ब्रांड के पर्स को देखा होगा. इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. जिस वजह से इसे पैसे वाले ही खरीद सकते हैं. यह पर्स दिखने में जितना नॉर्मल होता है, उतना ही अंदर से कमाल का होता है. यह एक फ्रेंच ब्रांड है, जिसकी स्थापना 1921 में हुई थी.

प्राडा’

Branded Ladies Purse
Branded Ladies Purse

‘प्राडा’ इटली का एक मशहूर ब्रांड है, जिसकी स्थापना 1913 में हुई थी. यहां उच्च गुणवत्ता वाले चमड़े के पर्स बनाए जाते हैं, जो महिलाओं के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. वहीं, इसकी कीमत भी लाखों में है.

ये है दुनिया की सबसे महंगी पर्स

Branded Ladies Purse
Branded Ladies Purse

मोउवाड 1001 नाइट्स डायमंड पर्स’ (Mouawad 1001 Nights Diamond Purse )ने वर्ष 2011 में दुनिया का सबसे महंगा पर्स होने का खिताब जीता है, जो अभी तक वैसे ही बरकरार है. दिल के आकार का यह पर्स, 18-कैरेट सोने से तैयार किया गया था. इस पर्स में 4,517 हीरे (105 पीले, 56 गुलाबी, और 4,356 रंगहीन) जड़े थे. इसका कुल वजन 381.9 2 कैरेट था.

ये भी पढ़ें: Summer Noodles Recipes : गर्मी में घर पर ही बनाएं ये हेल्थी और टेस्टी नूडल्स, बच्चे खाते ही कहेंगे ‘मां ये तो रेस्टोरेंट से भी टेस्टी है’

Tata Altroz CNG और Tata Punch CNG में कौन है सबसे दमदार, यहां समझें पूरा अंतर

0

Tata Altroz CNG vs Tata Punch CNG: वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही बोलबाला नहीं है. ग्राहक सीएनजी मॉडल्स पर भी जमकर खूब प्यार लूटा रहे हैं, यही वजह है कि कंपनियां गाड़ियों को सीएनजी मॉडल्स में भी पेश कर रही है. जिसमें एक नाम टाटा मोटर्स का भी शामिल है. कम्पनी बाजार में मौजूद अपनी कारों अल्ट्रोज़ हैचबैक और पंच माइक्रो एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट (Tata Altroz CNG vs Tata Punch CNG) को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिसे जून महीने तक लॉन्च कर दिया जायेगा.

Tata Altroz CNG vs Tata Punch CNG
Tata Altroz CNG and Tata Punch CNG

बता दें, कंपनी ने इन दोनों कार को ऑटो एक्सपो शो के दौरान पेश किया था, तभी से ग्राहक इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं ग्राहकों में है जो काफी लंबे टाइम से इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि आपके लिए कौन सी गाड़ी सबसे बेस्ट है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है. हम आपको इस खबर के इन दोनों गाड़ियों के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें : बस कुछ दिन और….टाटा जल्द ही अपनी लोकप्रिय कार Tata Nexon Facelift को करेगी पेश, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और इंजन

Tata Altroz CNG vs Tata Punch CNG : कैसी होगी ये कारें

आने वाली अल्ट्रोज़ और पंच सीएनजी में एक स्प्लिट टैंक सेटअप द्लेहने को मिलेगा, जिसे बूट फ्लोर में फिट किया जाएगा. वहीं, इसके बूट स्पेस में कोई कमी नहीं देखने को मिलेगी. हालंकि, कंपनी द्वारा अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा Altroz और Punch के रेगुलर वेरिएंट में क्रमशः 345 लीटर और 366 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा.

Tata Altroz CNG vs Tata Punch CNG : Engine

बात करें इन कराने मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, Tata Altroz में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसका इंजन 6000rpm पर 84.88 bhp पावर और 3300rpm पर 113 Nm का टार्क जनरेट करता है. वहीं, इसका इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आयेगी. जबकि, टाटा में 1.2L इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 117.74bhp पावर और 115एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आएगी. वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कार 27kmpl का माइलेज ऑफर करेगी.

कैसा होगा फीचर्स

बात करें इन दोनों कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इनमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं, सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स, पैसेंजर साइड व्यूअर मिरर दिए जायेंगे.

कितनी होगी इसकी कीमत

टाटा पंच सीएनजी की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह कार 10 लाख रुपए की कीमत पर पेश की जायेगी. जबकि, टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को 1.55 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. हालंकि, इसकी जानकारी फिलहाल, कम्पनी द्वारा नहीं दी गई है. यह केवल मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें