Home Blog Page 737

Lifestyle Fan: ये फैन कूलिंग के मामले में है जबरदस्त, साथ में इसका लुक जीत लेगा आपका दिल, देखें डिटेल

0

Lifestyle Fan: अगर आप कोई ऐसा फैन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जो कूलिंग के मामले में तो बेस्ट हो ही साथ ही वह देखने में भी काफी स्टाइलिश लगता हो तो आप बिल्कुल सही जगह हैं. इस लेख में हम आपको एक गजब के लाइफस्टाइल फैन के बारे में बताने वाले हैं. जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है. इस फैन को ऊषा कंपनी के द्वारा ऑफर किया जा रहा है तो चलिए जान लेते हैं जान लेते हैं इस फैन के बारे में.

ये है फैन की खासियत

Lifestyle Fan
Lifestyle Fan

USHA Aldora 1320mm फैन में 4 ब्लेड ऑफर किए जाते हैं. जो कूलिंग के लिहाज से एकदम बढ़िया काम करते हैं. इसमें स्टाइलिश इलेक्ट्रोप्लेटेड फिनिश दिया गया है. इस फैन की एयर डिलीवरी 260 एमएम है. इसमें 1320 मिमी के स्वीप साइज के ब्लैड दिए गए हैं. इस फैन में जो मोटर प्रदान की गई है. उसको 85 वॉट की शक्ति और 230 वोल्टेज की सुविधा दी गई है. फुल मेटल फिनिश के साथ आने वाला ये स्टाइलिश फैन में अच्छे पावर वाली बैटरी का सपोर्ट दिया गया है. इस पर दो साल की वारंटी भी प्रदान की जा रही है.

कीमत और उपलब्धता

इस लाइफस्टाइल USHA Aldora 1320mm को फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत कंपनी वेबसाइट पर 6,900 रुपये है. वहीं ई-कॉमर्स साइट पर इस पंखे पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इसमें कई कलर ऑप्शन दिए गए है. इसमें एंटीक ब्रास,एंटीक कॉपर, ब्लैक कॉपर और ब्रश़़ दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Convertible AC 1.5 Ton: इन एयर कंडीशनर से मिलती है बर्फ जैसी कूलिंग, बिजली का खर्च भी होता है न के बराबर, जानें डिटेल

ये भी हैं अन्य विकल्प

Lifestyle Fan
Lifestyle Fan

मार्केट में इस लाइफस्टाइल फैन के अलावा कई और विकल्प और भी उपलब्ध है. जिन पर आप खरीददारी करते वक्त सोच सकते हैं. Usha Bloom Magnolia 1250mm का ये फैन भी कई कमाल के फीचर्स के साथ पेश किया जाता है. इसमें डस्ट रेसिस्टेंट का फीचर दिया गया है. इसको डील में फिलहाल 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nothing Phone 2: शाओमी-सेमसंग की हवा खराब करने आ रहा है ये धांसू फोन, जाने क्या होगें स्पेक्स और कीमत

0

Nothing Phone 2: अगर आप कोई ऐसा फोन खरीदने की सोच रहे हैं जो प्रीमियम हो साथ ही मिड बजट रेंज के अंदर आता हो तो आपके लिए एक बेहतरीन फोन बहुत जल्द कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक देने वाला है. हाल ही में Nothing Phone 2 का टीज रिलीज किया गया है. जिसे लेकर यूजर्स में अभी से तगड़ा क्रेज बन गया है. इस फोन को जुलाई -अगस्त के माह तक पेश किए जाने की बात कही गई है. बता दें कि कंपनी इस फोन नथिंग फोन वन के सक्सेसर के तौर पर पेश करने के मूड में हैं. ब्रांड ने ये फोन भी इसी साल लॉन्च किया था. कुछ ही महीनों में कंपनी का इस सेगमेंट में ये दूसरा फोन होने वाला है तो चलिए आपको इसके मोटा-माटी स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दे देते हैं.

Nothing Phone 2 के संभावित फीचर्स

इस फोन में कंपनी पिछले हैंडसेट के मुकाबले कुछ फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर लेकर आने वाली है. टीज के आधार पर दी गईं डिटेल्स के अनुसार इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का पावरफुल प्रोसेसर सपोर्ट देखने को मिल सकता है. पहली झलक में फोन काफी क्लासिक लुक में दिख रहा है. इस फोन में एप्पल की तरह ही सेटेलाइट कनेक्ट का फीचर भी कंपनी ऑफर कर सकती है. फिलहाल ये फोन कंपनी की आधिकारिक साइट पर जोरदार तरीके से टीज हो रहा है. बता दें मिली जानकारी के अनुसार इसके बैक पैनल पर लाल रंग की लाइट देखने को मिलने वाली है. इसमें यूजर्स को GlPYH इंटरफेस की खूबी भी ऑफर की जा सकती है.

ऐसा हो सकता है डिजाइन

फोन की पहली झलक को देखकर कहा जा सकता है. इसकी लुक पिछले फोन से हल्का फुल्का मिलता जुलता सा हो सकता है हालांकि फीचर्स के मामले में उससे कहीं आगे होगा. इसमें कंपनी उन फीचर्स का सुविधा प्रदान कर सकती है. जो इस रेंज में कोई और कंपनी ऑफर नहीं करती है.

ये भी पढ़ें- Convertible AC 1.5 Ton: इन एयर कंडीशनर से मिलती है बर्फ जैसी कूलिंग, बिजली का खर्च भी होता है न के बराबर, जानें डिटेल

कीमत और लॉन्च

Nothing Phone 2
Nothing Phone 2

कंपनी ने जो टीज रिलीज किया है उसके आधार पर ये फोन जुलाई-अगस्त के माह में पेश किया जा सकता है. हालांकि पहले ये यूरोपिय मार्केट में दस्तक देगा. उसके बाद इसे कहीं और लॉन्च करने की प्लानिंग की जाएगी. इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन संभावना है कि इसकी कीमत में पिछले फोन की कीमत के मुकाबले बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Audi India : भारत में ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक एसयूवी का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें कीमत से लेकर इंजन तक की पूरी डिटेल

0

Audi India : वर्तमान समय में भारत तीसरी सबसे बड़ी ऑटो इंडस्ट्री के लिस्ट में शामिल हो गई है, जो हर भारतीय के लिए बहुत ही गर्व की बात है. आज इंडियन मार्केट में देशी ही नही विदेशी कंपनियां भी अपने मॉडल्स की बिक्री कर रही है. वहीं, कुछ कंपनियां भारत में भी इनका उत्पादन भी कर रही है. जिसमें एक नाम Audi India (ऑडी इंडिया) का भी जुड़ गया है.

Audi India
Audi India

जी हां! ऑडी इंडिया ने यह एलान किया है कि कंपनी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित SAVWIPL (स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) प्लांट में Audi Q3 (ऑडी क्यू3) और Q3 Sportback (क्यू3 स्पोर्टबैक) एसयूवी का स्थानीय उत्पादन शुरू कर दिया है. नई ऑडी क्यू3 को भारतीय बाजार में अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था, जबकि क्यू3 स्पोर्टबैक को इस साल फरवरी में उतारा गया था.

Audi India : मेड-इन-इंडिया कार

क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक एसयूवी के लिए स्थानीय उत्पादन की शुरुआत की घोषणा करते हुए, ऑडी इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “ऑडी इंडिया ने भारत के औरंगाबाद में SAVWIPL प्लांट में ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक का स्थानीय उत्पादन शुरू किया है. साथ ही, VW ग्रुप मेक इन इंडिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है और बढ़ते गाड़ियों की डिमांड को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद की पेशकश को बढ़ाता रहेगा.

ये भी पढ़ें : Hyundai Creta EV : नेक्सॉन ईवी की तबियत बिगाड़ने जल्द आ रही हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार, नए लुक से मचाया फैंस के दिलों में गिटार

इसका इंजन और गियरबॉक्स

ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक एसयूवी में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 187bhp पावर और 320एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इनमें स्टैंडर्ड तौर पर ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी देखने को मिलता है. इतना ही नहीं, या कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं, इसमें कमाल के फीचर्स भी दिए गए हैं.

इतनी कीमत पर पेश हुई यह कार

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, नई ऑडी क्यू3 की कीमत 44.89 लाख रुपये से 50.39 लाख रुपये तय की गई है. वहीं, क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमत 51.43 लाख रुपये तय की गई है. बात करें इसके प्रतिद्वंदी कारों के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह कार Mercedes-Benz GLA, BMW X1 और Volvo XC40 जैसी कारों को टक्कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nainital Tourist Places : गर्मी में नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो परिवार-बच्चों के साथ जाएं इन जगहों पर, मन हो जायेगा खुश

Nainital Tourist Places : घूमने का शौक रखने वाले व्यक्ति को गर्मी, सर्दी की परवाह नहीं होती है. ये लोग किसी भी मौसम में हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं. वहीं, अब गर्मी की छुट्टी शुरू हो गई है, ऐसे में अधिकतर लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने इन हिल स्टेशन पर जायेंगे. ऐसे में अगर आप भी कम बजट में घूमने का सोच रहे हैं तो आप नैनीताल की तरफ अपना रुख कर सकते हैं.

Nainital Tourist Places
Nainital Tourist Places

यह जगह कम समय और बजट में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन प्लेस में से एक है . यहां के प्राकृतिक नजारे, पहाड़, हरियाली और झील आपका मन मोह लेगी. नैनीताल में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं. जहां घूमने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं. मई जून के महीने में नैनीताल घूमने के लिए इस हिल स्टेशन के मशहूर जगह के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इससे आपके ट्रिप का मजा दुगुना बढ़ जायेगा.

Nainital Tourist Places : इको केव गार्डन

Nainital Tourist Places
Nainital Tourist Places

नैनीताल में छह छोटी गुफाओं वाली एक प्रसिद्ध जगह है, जिसे इको केव गार्डन के नाम से जानते हैं. इस गुफा को जानवरों के आकार की बनाई गई हैं. जिसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं. यहां आपको हिमालयी वन्य जीवों के प्राकृतिक वास की झलक देखने को मिल सकती है. इन छह गुफाओं में टाइगर केव, पैंथर केव, एप्स केव, बैट केव और फ्लाइंग फॉक्स केव घूम सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Heat Stroke Symptoms : ये हैं हीट स्ट्रोक के कुछ गंभीर लक्षण,दिखने पर भूलकर कर भी न करें नजरंदाज,जानें

स्नो व्यू प्वाइंट

Nainital Tourist Places
Nainital Tourist Places

प्रकृति सुंदरता को खुद के भीतर समाय यह हिल स्टेशन चारों तर्रफ से खूसबूरत पहाड़ियों से घिरी हुई है. ऐसे में अगर आप स्नो व्यू प्वाइंट पर जाते हैं तो यहां आप ऊंचे बर्फीले पहाड़ और बादलों की सफेद चादर को करीब से देख पाएंगे. यहां फोटो खिंचवाने की भी बहुत अच्छी जगह है. साथ ही बर्फ से ढकी हिमालय की पहाड़ियों के नजारों को आंखों में समा कर जीवन के यादगार पल के शामिल कर सकते हैं.

टिफिन टॉप

Nainital Tourist Places
Nainital Tourist Places

नैनीताल का टिफिन टाॅप समुद्र तल से 2292 मीटर ऊपर है. कुमाऊं की पहाड़ियों से घिरा यह स्थान खुद में किसी स्वर्ग से कम नहीं है. टिफिन टाॅप चेर, ओक और देवदार के पेड़ों से घिरा है. यह छुट्टियां मनाने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है. जहां आप एडवेंचर कर सकते हैं. यह जगह लव बर्डस के लिए सबसे रोमांचक जगह हो सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Convertible AC 1.5 Ton: इन एयर कंडीशनर से मिलती है बर्फ जैसी कूलिंग, बिजली का खर्च भी होता है न के बराबर, जानें डिटेल

0

Convertible AC 1.5 Ton: गर्मियों के सीजन में बिना एसी के बात बनती नहीं है. देश के हर हिस्से में तपती धूप और गर्मी की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. इससे राहत पाने के लिए कुछ लोग एसी खरीदने की भी योजना बना रहे होंगे. हम आपको इस लेख के जरिए कुछ Ac के बारे में बताने वाले हैं, जो कि Convertible AC 1.5 Ton हैं. ये एसी इस्तेमाल करने पर बिजली की खपत भी अन्य के मुकाबले कम होती है तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में.

Carrier 1.5 3 Star Ai Flexocool Inverter Split AC

 Convertible AC 1.5 Ton
Convertible AC 1.5 Ton

ये 3 स्टार एसी मीडियम साइज के कमरे के लिए एकदम बेस्ट विकल्प है. इसमें इनवर्टर कंप्रेसर की सुविधा दी जाती है. हाई डेंसिटी एयर फिल्टर के साथ पेश किया जाने वाला ये एसी अपने साथ ऑटो क्लींजर मोड की भी खूबी लेकर आता है. इसमें 100 प्रतिशत कॉपर कंडेंसर कॉइल भी मिल जाता है. इस लिहाज से बहुत कम बिजली खर्च करता है. साथ ही इस कन्वर्टिबल एसी में कई मोड्स भी देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें आप सहुलियत और जरूरत के हिसाब से बदल सकते हो. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 38,000 रुपये है. इस पर समर सेल के दौरान कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Blue Star 1.5 Ton Convertible 4 in 1 Cooling Inverter Split Ac

 Convertible AC 1.5 Ton
Convertible AC 1.5 Ton

इस एसी में लगभग सारी बुनियादी चीजें मिल जाती है. इसमें सेल्फ डाइग्नोसिस के फिल्टर के अलावा एसी डस्ट फिल्टर मिलता है. टाइमर के साथ आने वाला ये एसी 165 स्कावयर फीट तक के कमरे के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसकी खास बात है कि ये 52 डिग्री तक के तापमान में भी कूलिंग के मामले में बढ़िया काम करता है. ये एक इन्वर्टप स्पिलिट एसी है. बता दें बिजली खर्च भी अन्य के मुकाबले कम करती है. इसकी कीमत 38,9990 रुपये है. इसे ऐमेजॉन से खरीदकर अपना बनाया जा सकता है.

IFB 1.5 Ton 4 Star Inverter Split Ac

 Convertible AC 1.5 Ton
Convertible AC 1.5 Ton

इस एसी को 4 रेटिंग दी गई है. इसमें 6000 वॉट की कूलिंग क्षमता के साथ 10 साल की वारंटी के साथ कंप्रेसर दिया गया है. इसमें 155 से लेकर 285 तक पावर को ऑपरेट किया जा सकता है. 8 कूलिंग मोड्स के साथ पेश किए जाने वाला ये एसी साल भर में मात्र 867.16 युनिट बिजली की खपत करता है. इसमें डुअल टेंपरेचर डिस्प्ले की खूबी दी गई है. इसे फिलहाल ऐमेजॉन से 40,490 रुपये खर्च करके आप अपने घर डिलीवर करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 108MP कैमरे और 6000mAh की बैटरी के साथ Nokia ये फोन मचाने आ रहा धमाल,कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung 1.5 Ton 5 Star Wind-free Technology Inverter Split Ac

Samsung की तरफ से ऑफर किया जाने वाला ये वाइंड फ्री टेक्नोलोजी वाला एसी एंटीबैक्टीरियल फिल्टर की खूबी के साथ में आता है. इसे 5 स्टार एनर्जी रेटिंग दी गई है. एयर कंडीशनर में 3 स्टेप ऑटो क्लीन फंक्शन से लैस तकनीक की भी सुविधा मिल जाती है. बुनियादी जरूरतों के साथ आने वाला ये एसी आपके लिए इस गर्मी के सीजन अच्छा विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 48,990 रुपये है. हालांकि कुछ ऑफर्स वगैरा लगाकर इसे कीमत से कम में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Heat Stroke Symptoms : ये हैं हीट स्ट्रोक के कुछ गंभीर लक्षण,दिखने पर भूलकर कर भी न करें नजरंदाज,जानें

Heat Stroke Symptoms : इन दिनों गर्मी का तापमान अपने सातवें आसमान पर जा चुका है. हालंकि, उत्तर भारत में हीटवेव का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार मई की महीने में ही तापमान के पारे का 40 के पार पहुंच जाना चिंता का विषय बन गया है. इस भीषण गर्मी के पड़ने से हमारे शरीर को भी कई तरह का नुकसान पहुंचता है. जैसे हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, थकावट, दस्त, कंफ्यूजन और हीट क्रेम्प्स.. यह इन दिनों होने वाली आम स्वास्थ्य समस्याएं हैं, लेकिन कई लोग इससे बुरी तरह प्रभावित भी होते हैं.

Heat Stroke Symptoms
Heat Stroke Symptoms

हीट स्ट्रोक होने पर फौरन इलाज की जरूरत होती है. अगर आप सही से इलाज नहीं करवाते हैं, तो यह आपके दिमाग, दिल, किडनी और मांसपेशियों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. आप इसे जितना नजरंदाज करेंगे, उतना ही आपको नुकसान झेलना पड़ेगा. हो सकता है आगे चलकर यह मृत्यु का भी कारण बन जाएं. ऐसे में आपको इसके कुछ लक्षण के बारे में जानना बहुत जरूरी है, ताकि आप समय रहते इसका इलाज करवा सके.

Heat Stroke Symptoms : शरीर का तापमान बढ़ना

अगर आपके शरीर का तापमान 104 डिग्री या उससे ज्यादा होता है तो यह हीट स्ट्रोक की निशानी है. ऐसे में जरूरी है कि आप उस व्यक्ति को जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाएं.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day 2023 : इस मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये खूबसूरत पायल, मनमोहक डिजाइन देख खुशी से झूम उठेंगी

दिल की धड़कनों का बढ़ना

अगर आपके शरीर का तापमान अधिक बढ़ जाता है तो इससे आपके दिल को धड़कने भी बाढ़ जाती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप फौरन डॉक्टर से सलाह लें.

सांसों का तेज होना

जैसे जैसे शरीर का तापमान बढ़ता जाता है, वैसे वैसे बॉडी खुद को ठंडा रखने के लिए सांसों की रफ्तार को बढ़ा देता है. जिसे वजह से आप तेज-तेज सांसें लेने लगते हैं. अधिक तेजी से सांस लेने पर दिल पर भी दबाव पड़ता है. ऐसे में आपको फ़ौरन डॉक्टर से सलाह लेने को आवश्यकता है.

सिर में दमें होना

भयानक सिर दर्द के साथ अक्सर चक्कर आना या सिर का भारी महसूस होना हीट स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं. हालंकि, यह आमतौर पर पानी की कमी के कारण होता है.

Heat Stroke Symptoms : त्वचा पर चकत्ते होना

हीट स्ट्रोक होने पर शरीर त्वचा की तरह रक्त प्रवाह करता है, ताकि वह ठंडा हो सके. ऐसे में अगर हीट स्ट्रोक होता है तो बॉडी पर लाल लाल चकत्ता हो जाता है. साथ ही स्किन रूखी या चिपचिपी भी हो जाती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mother’s Day 2023 : इस मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये खूबसूरत पायल, मनमोहक डिजाइन देख खुशी से झूम उठेंगी

Mother’s Day 2023 : इस दुनिया में एक मां ही होती है जो अपने बच्चे को जन्म से 9 महीने पहले से ही जानती है. वह अपने बच्चे के लिए वह सब करती हैं, जो एक नॉर्मल इंसान नहीं कर सकता. हजारों दुख दर्द झेलकर एक बच्चे को जन्म देती है. यह सफर यही खत्म नहीं होता है. जब बच्चा जन्म ले लेता है, तो हर पल उसका ख्याल रखना, बातों को समझना आदि मां के लिए जिम्मेदारी बन जाती है. खुद रात भर जागकर उसका केयर करती है. वो हर-पल हमें हमारे खास होने का एहसास कराती हैं. ऐसे में हमारा भी कुछ फर्ज अपनी मां के लिए बनता है. हमें अपनी मां के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जो उन्हें खुशी दें.

Mother’s Day 2023
Mother’s Day 2023

वैसे तो हम इतने भी काबिल नहीं है कि अपनी मां को कुछ दे सके, किंतु उन्हें खुशी देना हमारा फर्ज है. हर साल मां के कार्यों का सम्मान देने और उनसे अपने प्यार का इजहार करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए वह हर मुमकिन प्रयास करते हैं, जिससे उनकी मां खुश हो जाए. इस वर्ष मातृ दिवस 14 मई को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप अपनी मां को कुछ अलग तोहफा देना चाहते हैं तो आप उन्हें चांदी का पायल गिफ्ट कर सकते हैं. यह देखते ही आपकी मां खुशी से झूम उठेंगी.

मोर डिजाइन वाली पायल

Mother’s Day 2023
Mothers Day 2023

इस तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि पायल पर मोर की खूबसूरत डिजाइन बनी है. साथ ही इसके ऊपर मीनाकारी को भी फिल किया गया है. जो पायल की खूबसूरती को और भी निखार रही है. ऐसे में अगर आप अपनी अम्मा को इस डिजाइंस के पायल गिफ्ट करते हैं तो यकीन मानिए इस खूबसूरत डिजाइंस को देखते ही आपकी मां खुशी से झूम उठेंगी. यह पायल आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के डिजाइंस मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mehndi Remove Tips: मेंहदी का रंग फीका पड़ने के बाद बिगड़ गई है हाथों की खूबसूरती,तो फॉलो करें ये टिप्स,बन जाएंगे सुंदर

Mother’s Day 2023 : हैवी पायल डिजाइन

Mother’s Day 2023
Mother’s Day 2023

तस्वीर में दिख रही हैवी पायल में आपको बाजार में ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी. इस तरह की हैवी पायल में भी आपको मीनाकारी वर्क देखने को मिलेगा. लेकिन बहुत कम जगहों पर. इस तरह के डिजाइंस आपकी मां को खूब पसंद आएगा.

Mother’s Day 2023 : स्टोरी टेलिंग पायल डिजाइन

Mother’s Day 2023
Mother’s Day 2023

आजकल पायल में स्टोरी टेलिंग डिजाइंस खूब चलन में है. इसे महिलाएं खूब पहनना पसंद करती है. इसमें आपको विवाह डिजाइन, लव स्‍टोरी डिजाइंस और अन्य कई तरह के मनमोहक डिजाइंस देखने को मिल जायेंगे. ऐसे में इस डिजाइंस के पायल आपकी मां के लिए एक नायाब तोहफा होगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी में आई गिरावट,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में पिछले 3 दिनों से उछाल के बाद आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. आज यानि 7 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56650 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 57350 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61790 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62550 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56650 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 57350 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61790 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62550 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 57350 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61790 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 62550 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 7 मई को 1 किलो चांदी का भाव 77700 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 78250 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KSY Superhit Scheme: यूपी की बेटियों को बड़ा उपहार,जन्म से लेकर विवाह तक का पूरा खर्चा उठाएगी सरकार,पढ़ें डिटेल

KSY: बेटियों की आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार ने अपने अपने स्तर से अनेकों योजनाओं को संचालित करती रहती हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) की शुरुआत की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की जन्म से लेकर स्नातक तक की उनकी पढ़ाई और फिर उनके विवाह तक लिए आर्थिक सहायता दे रही है.आइए आपको योजना के बारे में डिटेल में बताते हैं.

पैदा होने से विवाह तक मिलेंगे इतने रूपए

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटी पैदा होने पर 2 हजार रूपए सरकार की तरफ से दिए जाते हैं. उसके बाद टीकाकरण के लिए 2 हजार सरकार देती है. इसके बाद स्कूल में कक्षा 1 में प्रवेश के समय 2 हजार, बेटी कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर फिर 2 हजार रूपए,कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 3 हजार रुपए दिए जाते हैं. ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने पर बेटी को 5 हजार रूपए मिलते हैं.जब बेटी 21 साल पूरे कर लेती है तो उसके विवाह के लिए 51 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: सोने चांदी में लगातार बढ़त जारी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

KSY
KSY

यहां करें अप्लाई

इस स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट sky.up.gov.in पर जाना होगा और वहां जाकर बेटी के बारे में सारी जानकारी बनी होगी. इसके साथ-साथ अभिभावक को अपना नाम,आधार, नंबर, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भी भरनी होगी. अभिभावक चाहें तो नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. उसके पास मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड,बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, आदि होना चाहिए. परिवार की अधिकतम आय 3 लाख रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.इस योजना के तहत दो बेटियों के लिए के अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

108MP कैमरे और 6000mAh की बैटरी के साथ Nokia ये फोन मचाने आ रहा धमाल,कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स

0

Nokia: भारत में मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया लगातार एक के बाद एक अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करती जा रही है. इसी क्रम में कंपनी अपना एक और बजट स्मार्टफोन Nokia 2100 Minima 5G बहुत जल्दी लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस इस स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पेश करने जा रही है.आइए आपको स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले आने की संभावना है. इसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा.स्क्रीन 2K रेजोल्यूशन के साथ आएगी. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट आने की उम्मीद है.वहीं फोन में एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम आएगा.स्मार्टफोन 6 जीबी रैम+64GB स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टरोज आएगा.

ये भी पढ़ें- 9 मई को बाजार में तहलका मचाने आ रहे Poco के ये नए स्मार्टफोन,लॉन्चिंग से पहले ही फीचर्स का हुआ खुलासा

Nokia 2100 Minima 5G
Nokia Swan Pro 5G Smartphone (Image-Google)

कैमरा

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 108 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 25 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 30 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया जाएगा.

बैटरी

बैटरी की बात की जाए तो फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी आएगी,जिसे 65 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा.

संभावित कीमत

स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा कंपनी ने नहीं किया गया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसे भारत में 15000 रूपए के लगभग लांच किया जा सकता है. जैसे ही स्मार्टफोन लॉन्च होगा, आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल