Home Blog Page 736

Best Scooty for Girls : लड़कियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं ये 5 स्कूटी, जबरदस्त रेंज और लुक से जीत रहीं सबका दिल,देखें पूरी लिस्ट

0

Best Scooty for Girls : इन दिनों भारतीय मार्केट में स्कूटी को लेकर लड़कियों में काफी क्रेज दिख रहा है. खासकर स्कूल, कॉलेज यह ऑफिस जाने वाली महिलाओं में! क्योंकि, यह चलाने में काफी शानदार और आरामदायक होता है. ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में हैं जो कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए बिलकुल परफेक्ट हो, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है.

Best Scooty for Girls
Best Scooty for Girls

आज हम आपको इस खबर में ऐसे कुछ स्कूटर की बारे में बताएंगे, जिसे लड़कियां बहुत पसंद करती हैं. और खास बात यह है कि यह अभी तक कि बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स (best selling scooters) के लिस्ट के शुमार है. यह स्कूटर शानदार लुक के साथ साथ जबरदस्त माइलेज ऑफर करता है. ऐसे में चलिए इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Best Scooty for Girls : Honda Activa 125

Honda Activa 125 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. और खास बात यह है कि इसके शानदार लुक की वजह से लड़कियों इसकी दीवानी है. इसमें 124 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.18 Bhp का पावर और 10.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74,157 रुपये तय की गई है. यह 50 से 55 kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है.

ये भी पढ़ें : Honda Brio Facelift : कातिलाना लुक के साथ मार्केट में धुआं उड़ाने आ गई होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Best Scooty for Girls : Hero Destini 125

Hero Destini 125 एक शानदार स्कूटर है . खासकर स्कूल, कॉलेज, या ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए. इसमें 124.8 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9 Bhp का पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 70,400 रुपये है. यह 47 से 50 kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है.

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 देश का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जिसकी कीमत 75,600 रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 124 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.6 bhp का पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह 64 kmpl का माइलेज मिलता है.

Yamaha Fascino 125 FI

Yamaha Fascino 125 FI लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8.2 PS का पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 74,530 रुपये तय की गई है.

TVS Jupiter 125

भारतीय बाजार में शायद ही किसी को TVS Jupiter 125 scooter पसंद नहीं होगा. इसमें 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8.04 bhp का पावर और 10.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसे 75,625 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Brio Facelift : कातिलाना लुक के साथ मार्केट में धुआं उड़ाने आ गई होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

0

Honda Brio Facelift : पीटी होंडा प्रॉस्पेक्ट मोटर ने इंडोनेशिया में मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2023 के लिए अपनी ब्रियो सत्या और ब्रियो आरएस (Honda Brio Facelift) को नए अवतार में पेश कर दिया है. जिसके बाद से ही मार्केट में इसके लुक को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. बता दें, कम्पनी ने ब्रियो सत्या को तीन वेरिएंट और ब्रियो आरएस के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

Honda Brio Facelift
Honda Brio Facelift

बता दें, इन कारों में जबरदस्त फीचर्स के साथ साथ धाकड़ इंजन का इस्तमाल किया गया है. इतना ही नहीं, कम्पनी ने इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा है. ऐसे में अगर आपके भी विश लिस्ट में इस कार का नाम शामिल है तो आपको इस कार के बारे में और जानने की जरूरत है. तो चलिए बिना देर किए इस कार के बारे और अधिक जानते हैं.

ये भी पढ़ें : 120KM की रेंज के साथ PURE EV Epluto 7G मचा रहा है धमाल, कीमत से लेकर फीचर्स भी लाजवाब

कैसा होगा इसका लुक

बात करें इसके लुक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नई कार के लुक में काफी कम बदलाव किए गए हैं. मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके फ्रंट ग्रिल को बड़ा किया गया है, साथ ही इसमें नई एलईडी सिग्नेचर लाइटिंग और नए बम्पर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके लुक को चार चांद लगाता है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको इसमें इलेक्ट्रिक लाइम मैटेलिक, क्रिस्टल ब्लैक, मीटियोराइड ग्रे मैटेलिक जैसे कॉमन शेड्स और ब्रियो के लिए टैफेटा व्हाइट और रैली रेड, जबकि ब्रियो आरएस के लिए फीनिक्स ऑरेंज, पर्ल टू टोन और स्टेलर डायमंड पर्ल कलर ऑप्शंस देखने को मिलेंगे. जिसे आप अपने हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं.

Honda Brio Facelift : फीचर्स है लाजवाब

ब्रियो की गाड़ियों में मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लाइट्स, रिक्वेस्ट सेंसर्स के साथ पैसिव एंट्री, एलईडी इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम, जैज और फोर्थ जेनरेशन सिटी के समान इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक एमआईडी, पुश-बटन स्टार्ट, एक 7 इंच की स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, और 15 अलॉय व्हील्स सहित ढेर सारे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं, इसमें इसमें सेफ्टी के लिए कई शानदार फीचर्स मौजूद है.

Honda Brio Facelift : कीमत है बहुत कम

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय रुपये के मुताबिक इन दोनों कार की कीमत 9.24 लाख रुपये से 13.59 लाख रुपये तय की गई है. वहीं, भारत में इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई खबरें सामने नहीं आ रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

120KM की रेंज के साथ PURE EV Epluto 7G मचा रहा है धमाल, कीमत से लेकर फीचर्स भी लाजवाब

0

PURE EV Epluto 7G : इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड खूब बढ़ गया है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को देखते हुए ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. खास कर ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, जो काम कीमत के बढ़िया रेंज ऑफर करता हो, तो यह खबर आपके के लिए काम का हो सकता है.

PURE EV Epluto 7G
PURE EV Epluto 7G

हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बात कर रहे हैं उसका नाम प्योर ईवी ई प्लूटो 7जी (PURE EV Epluto 7G) है जो क्लासिक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के कॉम्बिनेशन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कम्पनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक के साथ आती है. चलिए इस स्कूटर के बारे में जानते हैं…

PURE EV Epluto 7G: बैटरी और मोटर

ईप्लूटो 7जी में मौजूद बैटरी पैक के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 2.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. यह मोटर लेटेस्ट BLDC तकनीक पर आधारित है. वहीं, इसे फुल चार्ज करने करने में 4 घंटे का समय लगता है.

ये भी पढ़ें : Audi India : भारत में ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक एसयूवी का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें कीमत से लेकर इंजन तक की पूरी डिटेल

PURE EV Epluto 7G: रेंज और टॉप स्पीड

कम्पनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 90 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है. स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी में मौजूद फीचर्स के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें कमाल के फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, एंटी थेफ्ट स्मार्ट लॉक, ईबीएस, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा. वहीं, कंपनी ने इसमें सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया है.

कितनी होगी इसकी कीमत

प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी की कीमत के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 86,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. ऐसे में आप इसे अपने दैनिक कार्यों के लिए खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BYD Atto-3: धाकड़ इंजन और जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में धुंआ उठा रही है ये शानदार SUV, कम कीमत में मिल रही BMW वाली फीलिंग

0

BYD Atto-3: एक बजट रेंज में हर कोई बेहतरीन फीचर्स वाली कार खरीदना चाहता है लेकिन मार्केट में बहुत कम ऐसी कार मौजूद हैं. जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और तगड़े लुक के साथ पेश की जाती है. आज हम आपके लिए एक बेहतरीन हैचबैक लेकर आए हैं. जिसका एक्सटीरियर और इंटीरियर का काफी कमाल का मिलता है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. आप इसको कम रेंज वाली बीएमडब्ल्यू भी समझ सकते हैं तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं इसकी पूरी जानकारी.

BYD Atto-3 के फीचर्स

BYD Atto-3
BYD Atto-3

जिस गाड़ी के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम BYD Atto-3 है. कहने को तो इस एसयूवी की कीमत भी 30 लाख से 40 लाख के बीच है हालांकि, इसमें कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. जो 50 लाख के रेंज तक की एसयूवी गाड़ियों को कांटे की टक्कर देती है. इस प्रीमियम एसयूवी कार में स्क्रीन पोर्ट्रेट/लैंडस्केप स्क्रीन प्रदान की जाती है. इसमें डोर माउंटेड स्पीकर्स, 360 डिग्री कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, एडीएएस फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल पावर सीट्स, सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग्स दिए गए हैं.

आकर्षक लुक जीत लेता है दिल

BYD Atto-3

इस गाड़ी का लुक देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. इसमें जो सर्कल वाली छत दी गई है. वह इसके लुक में चार चांद लगाने का काम करती है. इसकी बिल्ड क्वालिटी भी खासी मजबूत है. कंपनी ने इसको मजबूती के लिहाज से कई पेरामीटर्स पर परख कर पेश किया है. यह कार 400 किलोमीटर तक रेंज में सक्षम है. इस कार को मात्र 50 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. खास बात है कि इसमें रिजेनरेटिव और मिक्स ड्राइविंग की तकनीक भी प्रदान की जाती है. इसके बैटरी का इस्तेमाल किसी बाहर के उपकरण को चलाने के लिए भी आप इसका यूज कर सकते हैं. BYD Atto-3 किलोवॉट के साथ पावर आउटपुट के साथ टू लोड का फीचर देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़ें : Audi India : भारत में ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक एसयूवी का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें कीमत से लेकर इंजन तक की पूरी डिटेल

कीमत

हालांकि, इसकी कीमत भी एक प्रीमियम रेंज की कार के लगभग बराबर ही है लेकिन यह उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. जिन्हें 50 लाख की रेंज के टक्कर की कार 30 से 35 लाख तक की रेंज में चाहिए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mini LED Humidifier Cooling Fan: ताबडतोड़ कूलिंग के साथ लाइट का भी मजा देता ये फैन, तुरंत जानें खासियत

0

Mini LED Humidifier Cooling Fan: गर्मी के सीजन में हर किसी को पंखे की जरूरत तो होती ही है. बिना कूलर पंखे के गर्मी को काटना बहुत मुश्किल काम है. बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो रेंज में पंखे खरीदना चाहते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पंखा तो खरीदना चाहते हैं लेकिन उनकी चाहते कुछ अलग होती हैं. जैसे कुछ लोग ऐसे पंखे की तलाश में रहते हैं. जो कूलिंग के साथ ही लाइट का भी मज़ा दे, अगर आप इन्हीं लोगों में से एक हैं तो हम आपको एक ऐसे ही फैन के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें कि इन बिल्ट एलईडी लाइट प्रदान की जाती है तो चलिए फिर देर न करते हुए जान लेते हैं इस Mini LED Humidifier Cooling Fan के बारे में डिटेल में.

ये है एलईडी पंखे खासियतें

Mini LED Humidifier Cooling Fan
image indiamart

जिस एलईडी फैन के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसका नाम Mini Humidifier Misting Fan है. जो एक दो नहीं बल्कि 7 एलईडी लाइट्स के साथ पेश किया जाता है. इस पंखे में 5 वोल्ट्स का डीसी आउटपुट मिलता है. तीन स्पीड फैन के साथ आने वाला ये ह्यूमिडिफायर फैन कोर्डेड मोटर के साथ मिलता है. इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है. इस पंखे की कूलिंग देने की क्षमता लगभग 12 घंटे तक की है. हालांकि ये स्पीड पर भी निर्भर करता है कि आप इस फैन को किस स्पीड पर चला रहे हैं. इसको चलाने के लिए एक टाइप सी पोर्ट प्रदान किया गया है.

ये हैं अन्य क्वालिटी

Mini LED Humidifier Cooling Fan
image indiamart

इस पंखे को कंपनी 7 कलर वेरिएंट में ऑफर करती है. इसमें एलईडी लाइट्स मिलती हैं. जिन्हें अपने हिसाब से कम या अधिक किया जा सकता है. इसमें मात्र 600 मिली का पानी के लिए टैंक दिया गया है. साथ ही इसमें एयर एडजस्टेबल का फीचर भी मिल जाता है. इसको खासतौर से ऑफिस के लिए डिजाइन किया गया है. इतना ही इसे टेबल फैन के तौर पर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Cooler: कूलर में ये काम करते ही ठंडक में एसी भी हो जाएगा फेल, कमरा हो जाएगा एकदम चील्ड, जानें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

Mini LED Humidifier Cooling Fan
image indiamart

इसकी कीमत और उपलब्धता की बात करें तो इसे इंडिया मार्ट से खरीदकर आप अपना सकते हैं. इसके अलावा कई विकल्प भी आपको इंडिया मार्ट पर देखने को मिल जाएंगे.खरीददारी करते वक्त उन पर भी विचार कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो ये 5,000 की रेंज से लेकर काफी आगे तक जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cooler: कूलर में ये काम करते ही ठंडक में एसी भी हो जाएगा फेल, कमरा हो जाएगा एकदम चील्ड, जानें डिटेल

0

Cooler: देश के हर हिस्से में तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने हर किसी को मुश्किल में डाल रखा हैं. ऐसे में गर्मी से राहत पाने का एसी ही एक ऐसा विकल्प है जो हमें थोड़ी बहुत राहत देने का काम कर रहा है. इस गर्मी में कूलर पंखे फीके पड़ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी जो एसी खरीदना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. उनका बजट सिर्फ पंखा और कूलर खरीदने का है तो ऐसे ही लोगों के लिए हम एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं. जो आपके कूलर एसी बना देगा और पहले के मुकाबले आपका कूलर तेज ठंडक देने लग जाएगा तो चलिए फिर आपको बताते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

सही लोकेशन पर रखें कूलर

Cooler
Cooler

कूलर से अगर ठंडी हवा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कूलर को ऐसी जगह फिट कर देना हैं. जहां धूप न आती हो. कोशिश करें जहां आप कूलिंग लेना चाहते हैं. उसी लोकेशन के आस पास कूलर को रखें. साथ ही ये भी देख लें कि जहां कूलर रखा हैं वहां पर्याप्त हवा मिल रही है या नहीं, क्यू्ंकि इसकी कूलिंग पर खूब असर पड़ता है.

कूलर के पानी में डाल दें बर्फ के टुकड़े

Cooler
Cooler

अधिकतर घरों में वैसे तो ये तरीका अपनाया जाता है. हालांकि आपके घर में ये नहीं करते हैं तो आप कूलर के पानी में बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं. आप देखेंगे पहले के मुकाबले अधिक कूलिंग मिलने लगी है. आप चाहें तो ठंडा पानी भी कूलर में डाल सकते हैं. ये दोनों ही काम करने से आपका कूलर एसी को टक्कर देने का बराबर हो जाएगा. बता दें ये तरीका 40-50 डिग्री के तापमान में भी धड़ाधड़ काम करता है.

ये भी पढ़ें-  Kodak Smart Tv: Kodak के ये स्मार्टटीवी देते हैं थियेटर जैसी बड़ी स्क्रीन का मज़ा, कम कीमत तुरंत उठा लें डील का फायदा

पहले चलाएं मोटर

बहुत कूलर चलाते वक्त पहले कूलर को ऑन करते हैं और फिर कूलर में लगी मोटर को ऑन करते हैं. जबकि ये ठंडी कूलिंग पाने के लिए कारगर तरीका नहीं है. आपको कूलिंग को असरदार करने के लिए पहले मोटर को ऑन करना चाहिए जिससे की साइड में लगी कूलिंग घास ठंडी हो जाती है. मोटर ऑन करने के बाद हमें कूलर चलाना चाहिए. ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि आपका कूलर पहले की अपेक्षा अधिक कूलिंग प्रदान कर रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kodak Smart Tv: Kodak के ये स्मार्टटीवी देते हैं थियेटर जैसी बड़ी स्क्रीन का मज़ा, कम कीमत तुरंत उठा लें डील का फायदा

0

Kodak Smart Tv: अगर आप अच्छी क्वालिटी का कोई Smart Tv खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि कम कीमत में बढ़िया स्मार्टटीवी मिल तो हाल ही में Kodak के द्वारा हाल ही एसई सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टटीवी बाजार में पेश किए गए हैं. इन टीवी वेरिएंट को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. ये देखने में काफी बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं. इनको कंपनी ने अलग-अलग रेंज में पेश किया गया है तो चलिए आपको इस सीरीज के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Kodak Smart Tv के स्पेसिफिकेशंस

Kodak Smart Tv
Kodak Smart Tv

कंपनी ने इस सीरीज को कई स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. ये टीवी 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच वेरिएंट आती है. ये तीनों ही टीवी एचडी रेजोल्यूशन के साथ आती है. बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें जो 24 इंच वाला वेरिएंट में 20 वॉट के स्पीकर, 32 इंच में 30 वॉट के स्पीकर और 40 इंच में भी इतने ही वॉट के स्पीकर देखने को मिलते हैं. इनमें डॉल्बी एटमॉस प्लस के डीटीएस ट्रूसराउंड दिया गया है. इनमें प्रोसेसर क्वाड कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. इस सीरीज में स्मार्टफीचर्स के तौर पर गूगल असिस्टेंट का फीचर, इन बिल्ट यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव और जी फाइव के सहित अन्य ऐप्स को सपोर्ट करती है. इसमें मीराकास्ट, यूएसबी 2.0 और एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Best headphone for Mothers: इस मदर्स डे म्यूजिक की शौकीन मां को गिफ्ट करें ये शानदार हेडफोन, देखते ही खुशी से झूम उठेंगी

कीमत और उपलब्धता

#image_title

इस सीरीज के तीनों ही स्मार्टटीवी को कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है. बता दें इस सीरीज को मिडिल क्लास को फोकस करते हुए लॉन्च किया गया है. इसके 24 इंच के वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है जबकि 32 इंच की कीमत 9,499 रुपये है साथ ही इसके हाई वेरिएंट यानि 40 इंच की कीमत 15,999 रुपये है. कंपनी के साइट के साथ ही इसे ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से भी खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best headphone for Mothers: इस मदर्स डे म्यूजिक की शौकीन मां को गिफ्ट करें ये शानदार हेडफोन, देखते ही खुशी से झूम उठेंगी

0

Best headphone for Mothers: मदर्स डे की तारीख नजदीक आ चुकी है. ऐसे में हर कोई अपनी मां के लिए गिफ्ट खोज रहा है. हर किसी के मन में अलग-अलग तरह की प्लानिंग चल रही है. कोई अपनी मां को फोन गिफ्ट के तौर पर देना चाहता है तो कोई कुछ और गिफ्ट करने के मूड में है. हालांकि, आप अपनी मां को इस मदर्स के मौके पर हेडफोन गिफ्ट कर सकते हैं. खासतौर पर अगर आपकी मां म्युजिक की शौकीन हैं तो ये तोहफा उनके लिए यादगार बन जाएगा.

Bose Noise Cancelling HeadPhones 700

Best headphone for Mothers
Best headphone for Mothers

इस हेडफोन को मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. इनमें एडजस्ट वर्ल्ड क्लास नॉइज कैंसिलेशन, हाई फिडिलिटी ऑडियो, टच कंट्रोल फीचर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाती है. इसमें 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है. वहीं इसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा भी दी जाती है. आप मात्र मिनट चार्ज करके इन्हें लगभग एक घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत $379 है. भारतीय कीमत में तकरीबन 5,000 रुपये के आस पास होते हैं. खरीदें-

Anker SoundCore Life P2

Best headphone for Mothers
Best headphone for Mothers

ये भी मदर्स डे के खास मौके पर आपकी मां के लिए सुनहरा तोहफा हो सकते हैं. ये हेडफोन नहीं बल्कि ईयरबड्स हैं. इनमें कई कमाल के फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. ये वाटर रेसिस्टेंट के फीचर के साथ आते हैं. इनमें से शानदार ऑडियो क्वालिटी का आउटपुट निकलता है. इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है. जो बाहर की आवाज को रोकने के काम में आता है. इनको एक बार की चार्जिंग में लगभग 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी कीमत लगभग 4,500 रुपये पड़ जाती है. खरीदें-

ये भी पढ़ें- Moto G Stylus: मोटो का ये फोन मार्केट में ला देगा तगड़ा बवंडर, फीचर्स के सामने बाकी फोन कर देंगे सरेंडर, देखें डिटेल

Anker Soundcore Life Q2 HeadPhone

ये हेडफोन भी इसी कंपनी के द्वाराा ऑफर किया जा रहा है. इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इनमें तकरीबन 40 घंटे का बढ़िया बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है. इनमें बाहर की आवाज को रोकने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है. ये फुली वायरलैस हेडफोन है लेकिन इनमें वाटर रेसिस्टेंट का फीचर नहींल दिया गया है. इन्हें फिलहाल ऐमेजॉन के साथ ही वॉलमार्ट से भी खरीदा जा सकता है. खरीदें-

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Moto G Stylus: मोटो का ये फोन मार्केट में ला देगा तगड़ा बवंडर, फीचर्स के सामने बाकी फोन कर देंगे सरेंडर, देखें डिटेल

0

Moto G Stylus: अगर आप किसी शानदार फीचर्स वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो आप अपनी इस तलाश को विराम दे सकते हैं, क्यूंकि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटो कथित तौर पर एक स्टाइलिश लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स वाला फोन पेश करने की प्लानिंग कर रही है. रेंडर्स के अनुसार कंपनी एक नहीं बल्कि दो मिड रेंज फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने के मूड में है तो चलिए फिर इनमें से मोटो के Moto G Stylus के संभावित फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

Moto G Stylus स्पेसिफिकेशंस

कथित तौर पर जो रूमर्स चर्चा में हैं. उनके आधार पर Moto G Stylus में होल-पंच डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. ये फोन MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर से संचालित हो सकता है. इस फोन को 64 जीबी के वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले जो कि 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आएगी. इसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है. इस फोन में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर कथित तौर पर मिल सकता है. वहीं सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें साइड फिंगर प्रिंट देखने को मिल सकता है. फोन ऑपरेटिंग सिस्टम 11 पर परफॉर्म करेगा.

कैमरा और बैटरी

Moto G Stylus में 5,000 MAh की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट देखने को मिलने की उम्मीद है. ये फोन फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिलने वाला है.कैमरे के लिहाज से देखें तो 50 मेगापिक्सल का रियर में कैमरा देखने को मिल सकता है जो कि डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा. इसका सेल्फी कैमरा भी 12 मेगापिक्सल के आस पास हो सकता है. हालांकि ये सिर्फ संभावना है.

ये भी पढ़ें- Kitchen Dish Washer: बर्तनों को सेकंडों में चमकदार बना देगा ये गज़ब का डिशवॉश, सफाई होगी एकदम चकाचक, देखें

कीमत और लॉन्च

इसकी कीमत और लॉन्च के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्यूंकि कंपनी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा कंपनी अगले कुछ महीने में ही इस फोन को पेश कर सकती है. इस फोन के लॉन्च से पहले ही मार्केट में यूजर्स के बीच अच्छा खासा बज देखने को मिल रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kitchen Dish Washer: बर्तनों को सेकंडों में चमकदार बना देगा ये गज़ब का डिशवॉशर, सफाई होगी एकदम चकाचक, देखें

0

Kitchen Dish Washer: घर के बर्तनों को धुलने में कितनी परेशानी आती है. ये हम और आप भली भांती जानते हैं. खासतौर से जब कोई फेस्टिवल आता है तो बर्तनों से चिकनाई को साफ करना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. खूब घिसाई करने के बाद भी बर्तनों पर पहले जैसी चमक नहीं आ पाती है लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे डिशवॉशर उपलब्ध हैं. जो एक ही बार में बर्तनों को चकाचक कर देते हैं. साथ ही उनकी चमक भी बढ़ जाती है. आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही बेहतरीन क्वालिटी के किचिन डिशवॉशर के बारे में बताने वाले हैं. जिनको घरों में खूब पसंद किया जाता है तो चलिए जान लेते हैं इनके बारे में.

Faber Table Top 8 Place Setting Dishwasher

Kitchen Dish Washer
Kitchen Dish Washer

ये डिशवॉशर आपकी किचिन के लिए शानदार साबित हो सकता है. इसमें 8 प्लेस सेटिंग की सुविधा दी गई है. इसकी खास बात है कि आप बहुत कम पानी में अधिक बर्तन धुल सकते हैं. इसमें खासतौर से छोटे बर्तनों को धुलना बेहद आसान है क्यूंकि छोटे बर्तनों से चिकनाई हटाना बहुत मुश्किल काम है. फिलहाल ये डिशवॉशर ऐमेजॉन पर 30 प्रतिशत की छूट के साथ सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत 20,990 रुपये हैं.

IFB Neptune FX Fully Electronic Dishwasher

Kitchen Dish Washer
Kitchen Dish Washer

ये डिशवॉशर पूरी तरह से इलेक्ट्रोनिक तकनीक पर बेस्ड है. ये कितने भी मुश्किल दाग या निशान को कुछ ही सेकंडों में गायब कर देता है. इसमें फीचर्स के तौर पर एलईडी डिस्प्ले, ओवरफ्लो और लीकेज प्रोटेक्शन के साथ ही हीटर प्रोटेक्शन का भी जुगाड़ मिल जाता है. इसमें बच्चों की सिक्योरिटी के लिए लॉक सिस्टम भी दिया गया है. इसको फिलहाल 28,790 रुपये में खरीदकर आप अपनी किचिन की शोभा बढ़ा सकते हैं.

Godrej Eon Dishwasher With Uv Technology

ये डिशवॉशर कितने भी जिद्दी दाग और बेक्टीरिया का अंत करने के लिए काफी है. इसमें हल्के और भारी साइज वाले बर्तनों को बड़ी आसानी के साथ साफ कर सकते हैं. इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इस पर फिलहाल छूट भी मिल रही है. इसको आप इस समय 44,280 रुपये में अपना बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Lifestyle Fan: ये फैन कूलिंग के मामले में है जबरदस्त, साथ में इसका लुक जीत लेगा आपका दिल, देखें डिटेल

LG 14 Place Settings Wi-Fi Dishwasher

LG की तरफ से ऑफर किया जाने वाला ये डिशवॉशर जिद्दी दाग और चिकनाई के लिए दुश्मन है. ये कुछ ही मिनटों में कितने भी मुश्किल दाग धब्बों को छूमंतर कर देता है. इसमें चार वॉशिंग आर्म्स दिए गए हैं.साथ में मल्टी डायरेक्शन रोटेशन, फोल्डेबल टाइन्स और अपने हिसाब से हाइट एडजस्ट करने का फीचर दिया गया है. इसे 50,400 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. हालांकि, इसकी असल कीमत इससे अधिक है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल