Home Blog Page 732

Redmi Note 12 Turbo की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,इस दिन भारत में मारेगा धमाकेदार एंट्री,देखें फीचर्स

0

Redmi Note 12 Turbo: स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के सब ब्रांड रेडमी ने अपने नए फोन रेडमी नोट 12 टर्बो (Redmi Note 12 Turbo) को हाल ही में चीन और यूरोप में लॉन्च किया था.संभावना जताई जा रही है कि इस फोन को कंपनी 6 जून को भारतीय बाजार में उतार सकती है. रेडमी के इस फोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं.रेडमी का ये फोन 7+ Gen 20 प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन है. आइए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन,कीमत आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले FHD+ रेगुलेशन 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ देती है. स्मार्टफोन में 16GB गेम और 1 टीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Big Discount: 1 चार्ज में 1 महीने चलने वाली स्मार्टवॉच पर चल रही 34% की धांसू छूट,मात्र इतने रूपए में बना लें अपना

Redmi Note 12 Turbo
Redmi Note 12 Turbo

प्रोसेसर

इस फोन में स्नैप ड्रैगन 7+Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह एक पहला फोन होगा. प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.91 GHz होगी.

कैमरा

स्मार्ट फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में बैटरी की अगर बात करें तो फोन में 5500 mAH की बैटरी होगी जो 67 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट ऑडियो जैक एनएफसी का सपोर्ट होगा.

संभावित कीमत

फोन की कीमतों के बारे में बात करें तो चीन में 8GB 256GB वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग ₹23884) जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 युआन (लगभग 25083) और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (लगभग ₹27463) है. कंपनी के 16GB वेरिएंट जो 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है उसकी कीमत 2599 युआन (लगभग ₹31047) है. भारत में इसकी बेस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹23990 हो सकती.स्मार्टफोन को फेदर वाइट, कलर कार्बन,और ब्लैक में पेश किया गया है. जैसे ही स्मार्टफोन लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon Great Summer Sale में बस 35 हजार में मिल रहा iPhone 14,ताबड़तोड़ हो रही है खरीदारी,तुरंत देखें डिटेल

0

iPhone 14: अगर आप कम कीमत में एप्पल आईफोन 14 को खरीदने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न सेल में काफी अच्छा डिस्काउंट आईफोन 14 को खरीदने पर मिल सकता है. आइए आपको अमेज़न सेल (Amazon Sale) में मिल रहे बंपर डिस्काउंट और iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

एप्पल आईफोन 14 की डिस्प्ले की बात करें तो उसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दी गई है. आईफोन में बैक साइड में कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा आईफोन 14 के फ्रंट पर दिया गया है. आईफोन में 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है.आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है.

iPhone 14
iPhone 14

कीमत और ऑफर्स

आईफोन 14 की कीमत की बात करें इसकी एमआरपी ₹79000 है. जिसे ₹11 हजार की छूट के बाद ₹67999 रूपये में लिस्ट किया गया है. अगर आप इसे फ्लिपकार्ड कार्ड से खरीदते हैं तो ₹3399 का कैशबैक आपको मिल जाएगा. इसके बाद जिसकी कीमत ₹64600 रह जाती है. अगर आपके पास कोई पुराना आईफोन सही कंडीशन में है तो आप ₹29250 का फायदा ले सकते हैं. सारे ऑफर्स का लाभ लेने के बाद आपको ये आईफोन 35350 में मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi Note 12Pro: 200 मेगापिक्सल का कैमरा, धांसू बैटरी के साथ तबाही मचा रहा है ये फोन, धूआंधार हो रही है बिक्री

0

Redmi Note 12Pro: अगर आप किसी बढ़िया फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शाओमी की तरफ से पेश किया जाने वाला रेडमी नोट प्रो 12 एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. ये फोन उन लोगों के लिए काम का साबित हो सकता है जो ठीक-ठाक रेंज में शानदार फीचर्स वाला फोन तलाश रहे हैं. आज हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

Redmi Note 12Pro स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12Pro
Redmi Note 12Pro

इस फोन को 6.67 इंच की पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 394 पीपीआई जो कि 2400×1080 पिक्सल और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन में कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास वी5 का प्रोटेक्शन मिलता है. इसमें Octa Core MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर प्रदान किया गया है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला ये फोन 5 जी कनेक्टिविटी के साथ आता है.

बैटरी और कैमरा

इस फोन को कैमरा और बैटरी के लिहाज से देखें तो इसमें 5000 MAh की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट दिया जाता है. ये बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाता है. कंपनी के मुताबिक 46 मिनट में फोन जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 46 मिनट का वक्त लगता है. कैमरे को देखें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत की बात करें तो इसे 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस पर कभी कभार ऑफर्स भी चलते रहते हैं. इसकी खरीददारी आप फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं.

ITR: 31 जुलाई से पहले क्यों जरूर फाइल देना चाहिए आइटीआर,जानें बड़े फायदे

ITR: इनकम टैक्स रिटर्न को हमेशा समय से पहले फाइल देना चाहिए. अगर देरी से आपने आरटीआर फाइल किया है तो आयकर विभाग के अनुसार ₹5000 तक का जुर्माना लग सकता है. इसलिए आज आपको बताते हैं ITR आपको कब तक भर देना चाहिए और लास्ट डेट से भरने से पहले क्या क्या फायदे होते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

31 जुलाई से पहले भर दें ITR

हमेशा ये कोशिश करें कि आईटीआर को 31 जुलाई से पहले भर दें. अगर आप आइटीआर फाइल करने में देरी करते हैं तो आपको जुर्माने के साथ-साथ टैक्स पर भी ब्याज देना पड़ सकता है. इसलिए 31 जुलाई से पहले किसी भी हालत में आइटीआर को फाइल कर दें.

ये भी पढ़ें: Government scheme:इस योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा उठाएगी सरकार,ऐसे करें आवेदन

ITR
Income Tax

आईटीआर से होते हैं यह फायदे

अगर कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न भरता है तो उसे आसानी से किसी भी बैंक द्वारा लोन मिल जाता है. आइटीआर एक प्रकार से लोन को स्वीकृत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होता है. जब कोई व्यक्ति आईटीआर फाइल करता है तो सरकार उसको कुछ छूट भी देती है.

इनको भरना होता है आइटीआर

  • ऐसा व्यक्ति जिसकी आय एक लिमिट में है लेकिन उसके 1 या उससे अधिक करेंट अकाउंट में 1 करोड़ से अधिक राशि है तो उसे आइटीआर भरना होगा.
  • कोई कंपनी हो या कोई फर्म,उसे भी आइटीआर फाइल करना होता है चाहे वह लाभ में रहे या नुकसान में.
  • कोई भी व्यक्ति जो बिजली का बिल 1 लाख रुपए से अधिक भरता हो उसे भी आईटीआर भरना होता है.
  • यदि कोई व्यक्ति अपनी विदेश यात्रा के दौरान 2 लाख या उससे अधिक खर्च करता है तो वह भी आईटीआर के दायरे में आता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

FD: ये बैंक फिक्स डिपॉजिट पर दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज,जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

FD: फिक्स डिपाजिट करवाना हमेशा एक लाभ का सौदा रहा है इसमें बैंकों द्वारा काफी अच्छी खासी ब्याज दी जाती है. एफडी में सबसे ज्यादा बल्ले बल्ले सीनियर सिटीजन की हो रही है,क्योंकि कई बैंक सीनियर सिटीजन को 9 या उससे अधिक प्रतिशत का रिटर्न दे रहे हैं. इसी क्रम में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक (SSFB) सीनियर सिटीजन को FD पर 9% से ज्यादा ब्याज दे रहा है.

SSFB दे रहा है इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक(SSFB) ने सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर बढ़ाते हुए हाल में कहा है कि अब 5 साल की अवधि की FD पर बैंक की तरफ से 9.6% की ब्याज दी जाएगी. यानी कोई सीनियर सिटीजन 3 लाख की अपनी एफडी 5 साल तक के लिए जमा करवाता है, तो उसे 5 साल बाद 4,82000 रूपए मिल जाएंगे.सबसे खास बात है कि फिक्स डिपाजिट में कोई भी जोखिम नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: Government scheme:इस योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा उठाएगी सरकार,ऐसे करें आवेदन

Big Business Idea
rupees

दूसरी बैंक FD पर दे रही हैं इतनी ब्याज

वही दूसरे बड़े बैंक जैसे एक्सिस बैंक, एसबीआई, और एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 प्रतिशत के लगभग ब्याज एफडी पर दे रहे हैं. वही आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25% तक की ब्याज दे रहा है. बैंकों द्वारा FD पर दी जाने वाली ब्याज की तुलना सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर से की जाए तो इसकी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज की दर 9.6% इन बैंकों से काफी ज्यादा है.

पैसे की जरूरत पढ़ने पर ना तोड़े FD,मिलेगा लोन

जब आपको पैसे की जरूरत पड़े तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि आपकी एफडी में आपने जो रकम जमा कर रखी है उस एफडी को बिना तोड़े 90% से लेकर 95% तक आप लोन ले सकते हैं. एफडी पर ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा भी मिलती है. इसका फायदा उठा सकते हैं.बता दें आप की एफडी में जमा राशि की 90% तक बराबर आपको बैंक ओवरड्राफ्ट लिमिट की सुविधा दे सकता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Guava Sharbat: बाजार के बजाय घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट ग्वावा शरबत, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी

Guava Sharbat: कुछ लोगों को अमरूद खाना बेहद पसंद होता है, वही इसके विपरीत कुछ लोगों को नहीं.जिन लोगों को अमरूद खाना पसंद नहीं होता है, वह जूस पीने का विकल्प चुनते हैं . आपको बाजार में कई तरह के अमरूद से बने जूस मिल जाएंगे. लेकिन इनमें प्रिजर्वेटिव मिलाया जाता है. जिसके कारण इनका रोजाना सेवन सेहत के लिए नुकसादायक हो सकता है. ऐसे में आप घर पर बड़ी आसानी से अमरूद जूस रिफ्रेशिंग कूलर बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं इसे झटपट बनाने का आसान तरीका-

ये‌ भी पढ़ें:Mango kulukki sharbat: गर्मी को मात देगी ये केरल की मशहूर फेमस कुलुक्की शरबत, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Guava Sharbat)

अमरूद 2

शक्कर 2 छोटे चम्मच

काला नमक ¼ छोटा चम्मच

पानी 1 कप

बनाने की विधि

गर्मी का मौसम हो और उसी में ठंडक अमरूद का शरबत मिल जाए तो क्या बात है. आज हम बना रहे हैं अमरुद का जूस जो के स्वाद में बहुत स्वादिष्ट होता है और बनाना भी बहुत आसान है.

अमरूद का शरबत बनाने के लिए अमरूद के छिलके निकलते हैं और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटते हैं.अब हैंड मिक्सी का जार ने सहयोग किया. जाह में कटे हुए अमरूद के टुकड़े, शक्कर, काला नमक और ठंडा पानी (ठंडे पानी की जगह आप बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं) डालिए.

हैंड मिक्सी में शामिल होकर संघ बनाते हैं.जब अमरूद पूरी तरह से टुकड़े-टुकड़े हो जाता है, तो यह किसी दूसरे निशान में छलनी की सहायता से छानत लिजिए.अब इसे कांच के शीशे में सबसे ज्यादा निकाल दें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Baby Berth: गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए रेलवे का तोहफा,’बेबी बर्थ’ सुविधा होगी शुरू,पढ़ें डिटेल

0

Baby Berth: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की 13 हजार से ज्यादा ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित और आरामदायक सफर करते हुए अपनी यात्रा को पूरी करते हैं. अभी तक ऐसे अभिभावक जिनके पास छोटे बच्चे हैं उन्हें थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इसलिए रेलवे ने छोटे बच्चों को विशेष सुविधा देते हुए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ ‘बेबी बर्थ’ की व्यवस्था की है.आइए इस बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

पहला ट्रायल हुआ पूरा

रेलवे द्वारा शुरू की गई बेबी बर्थ की सुविधा के द्वारा अब छोटे बच्चे अपनी मां के साथ आराम से सो सकेंगे. बता दें रेलवे इस का पहला ट्रायल कर चुका है. इस ट्रायल के लिए लखनऊ मेल में दो बर्थ की व्यवस्था की गई है. पहले ट्रायल में रेलवे को कुछ कमियां दिखाई दी. उन कमियों में बर्थ खुला होना प्रमुख रूप से शामिल था जिसके कारण मां अपने बच्चे को स्तनपान नहीं करा पाती थी.

ये‌ भी पढ़ें: Indian Railways: ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन,देश के हर कोने के लिए पकड़ सकते हैं ट्रेन

Baby Berth
image sours – google

शुरू होने वाला दूसरा ट्रायल

अब रेलवे बेबी बर्थ दूसरा ट्रायल्स करने वाला है.इस ट्रायल में रेलवे ने पहले ट्रायल में जिन कमियों को महसूस किया था उनका समाधान निकाल कर इस ट्रायल को अंजाम दिया जाएगा. मदर्स डे के मौके पर हो सकता है रेलवे इस सुविधा का ऐलान कर दे.रेलवे ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी.

नहीं लगेगा अतिरिक्त किराया

जानकारी के मुताबिक गर्भवती और 5 साल से कम उम्र के शिशु के साथ चलने वाली महिलाओं को ट्रेन में नीचे का बर्थ उपलब्ध कराया जाएगा,इस बर्थ की चौड़ाई भी ज्यादा होगी और महिला आराम से बच्चे के साथ सो सकेगी. अच्छी बात यह है कि रेलवे द्वारा बेबी बर्थ के लिए कोई भी अतिरिक किराया फ़िलहाल नहीं लिया जाएगा.बेबी बर्थ की बुकिंग करने के लिए बस महिला को आरक्षण टिकट लेने के समय पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम का फार्म भरना होगा और बेबी बर्थ मिल जाएगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cheapest Android Mobiles: कम दाम में इनसे बढ़िया कोई स्मार्टफोन नहीं हो सकता, फीचर्स एकदम लाजबाव, तुरंत कर लें खरीददारी

0

Cheapest Android Mobiles: कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की हर किसी की चाहत होती है. अधिकतर लोग चाहते हैं कि रेंज में कोई ऐसा कोई फोन मिल जाए, जो कीमत में तो कम हो ही साथ में फीचर्स भी उसमें तगड़े होने चाहिए. अगर आप किसी ऐसे ही फोन की तलाश कर रहे थे तो हम आपके लिए एक नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन लेकर आए हैं. जो कम कीमत में आपके लिए एकदम बढ़िया विकल्प साबित होंगे.

Poco C55

ये फोन बजट सेगमेंट में आता है. इसको 10,000 हजार से कम में अपना बनाया जा सकता है. इस फोन को कंपनी 6.71 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश करती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज क्षमता दी जाती है. पावर के लिए इसमें 5000 MAh की बड़ी बैटरी प्रदान की जाती है. जो 10 वॉट की यूएसबी चार्जिंग के साथ आती है.

Lava Yuva 2 PRO

ये स्वेदेशी फोन भी कम कीमत में फायदे की डील साबित हो सकता है. लावा के द्वारा इस फोन को मिडिल क्लास को फोकस करते हुए पेश किया गया था. इसमें 6.5 इंच का HD+ नॉच डिस्प्ले, 000mAh की बैटरी का पावर सपोर्ट मिलता है. लावा का ये फोन MediaTek Helio G37 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से संचालित है. बता दें इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज कैपिसिटी मिल जाती है. इसकी कीमत मात्र 7.999 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Best Gifts for mothers: इस मदर्स डे अपनी मां को गिफ्ट करें ये बेहतरीन तोहफे, देखते ही झूम उठेंगी, जानें

Infinix Smart 7

Infinix Smart 7
Infinix Smart 7

इंफिनिक्स के द्वारा ये फोन बजट में पेश किया जाता है. इसमें सभी कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसमें 6.6 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलती है. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर का सपोर्ट प्रदान किया गया है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है.जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है. वहीं पावर के लिए 6000 MAh की बैटरी प्रदान की गई है. इसकी कीमत फिलहाल 7,299 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Gifts for mothers: इस मदर्स डे अपनी मां को गिफ्ट करें ये बेहतरीन तोहफे, देखते ही झूम उठेंगी, जानें

0

Best Gifts for mothers: अगर आप इस मदर्स डे अपनी मां को कोई बेहतरीन तोहफा देने की प्लानिंग बना रहे हैं और कन्फ्यूजन में हैं कि आखिर क्या गिफ्ट किया जाए, जो मां को पसंद आ जाए. हम आपके लिए कुछ ही ऐसे ही गिफ्ट्स के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें खरीदकर आप इस मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.

Mothers’s Day Gift Combo

Best Gifts for mothers
Mothers’s Day Gift Combo

इस कॉम्बों में कई बेहतरीन चीजें दी जाती हैं. जो जरूर आपकी मां को पसंद आएगी. इसमें पिंक कलर के कुशन, कॉफी मग और ग्रीटिंग कार्ड मिलते हैं. इसमें जो खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड मिलता है. आप उस पर अपनी मां के लिए कोई शानदार बाक लिख सकते हैं. उनके लिए ये तोहफा इस मौके पर काफी खास हो सकता है. बता दें फिलहाल तो ये प्रोडक्ट ऐमेजॉन पर आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है. इसे वापस स्टॉक में आते ही आप खरीद सकते हैं.

Electric Handheld Full BOdy Massager

Best Gifts for mothers
Electric Handheld full Body Massager

ये आपकी मां को रिलेक्स करने के लिए काम आ सकता है. इस मदर्स डे के मौके पर आप ये बेहतरीन गिफ्ट जरूर अपनी मां को तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. ये उनकी पूरी बॉडी को मसाज करने का काम करेगा. इसमें 4 मल्टी पर्पज हेड्स लगे हैं. इसमें पावरफुल कॉपर के सपोर्ट के साथ वाला मोटर प्रदान किया गया है. इसे आप अपनी मां के लिए 1,399 रुपये की कीमत पर ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.

Women’s Handbags Combo

Best Gifts for mothers
Women’s Handbags Combo

महिलाओं के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया ये हेंडबैग का कॉम्बो आपकी मां के लिए इस मदर्स को हमेशा के लिए यादगार बना देगा. इस हेंडबैग कॉम्बो को कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात है कि ये किसी भी तरह के आउटफिट के साथ काम करता है. दिखने में भी ये एकदम प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. इसमें दोनों स्ट्रेप्स स्टाइलिश अंदाज में दिए गए हैं. इसे मात्र 544 रुपये में आप ऐमेजॉन से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Big Discount: 1 चार्ज में 1 महीने चलने वाली स्मार्टवॉच पर चल रही 34% की धांसू छूट,मात्र इतने रूपए में बना लें अपना

Ceramic Mug -1 Piece 330 ML

Best Gifts for mothers
Ceramic Mug -1 Piece 330 ML

Best Gifts for mothers की लिस्ट में इस प्यारे से दिखने वाले मग का नाम भी शामिल है. इसे खरीदकर आप अपनी मां को देंगे तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा. इस मग पर मां लिखा हुआ भी है जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसकी कैपिसिटी 330 मिली की है. ये कॉफी, जूस , ग्रीन टी के लिए बढ़िया विकल्प है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर मात्र 349 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mother’s Day: मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट में दें ये स्किनकेयर प्रोडक्टस, देखते ही हो जाएंगी खुश

Mother’s Day: माँ और बच्चे का रिश्ता किसी दोस्त से कम नहीं होता है और एक-दूसरे की खुशी का खास ख्याल रखना भी ये दोनों काफी अच्छी तरह से जानती हैं. ऐसे ही मदर्स डे आने वाला है. हम सभी अपनी मां को खुश करने के लिए कई तरह के तोहफे खरीदते हैं. वहीं अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस मदर्स डे पर अपनी मां के क्या खरीदें और क्या नहीं?तो आइए आज हम मदर्स डे पर गिफ्ट के लिए कुछ स्किनकेयर प्रोडक्टस के बारे में बताने जा रहे है-

मदर्स डे पर माँ के लिए कस्टमाइज की गई स्किन केयर बास्केट या किट बनाकर भी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं. स्किन केयर के प्रोडक्ट्स के लिए आप ध्यान रखें कि उनकी स्किन टाइप और टेक्सचर को पहले जान लें और फिर ही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें. वहीं इस तरह की किट को आप अपने बजट के हिसाब से भी बनवा सकती हैं.

फेस मास्क

चेहरे को आराम देने के लिए और स्किन को थोड़ी ताज़ा सांस लेने के लिए और उसके पोर्स को ओपन करने के लिए फेस मास्क बहुत ज़रूरी है. चेहरे पर फेस मास्क लगाने से स्किन तरोताज़ा महसूस करती है. मास्क कई तरह के बाज़ार में उपलब्ध हैं जो आप खरीद सकते हैं. या अलग-अलग तरह के मास्क का कॉम्बो भी बनाकर दिया जा सकता है. जैसे गोल्ड फेशियल मास्क, एप्पल साइडर विनेगर फेस मास्क आदि.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करना चाहते हैं साड़ी,तो देखें हमेशा ट्रेंड रहने वाली ये डिजाइंस,हो जाएंगी खुश

सीरम

चेहरे पर सीरम लगाना आपके स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. ऐसे में आप जिसे भी ये तोहफे में देंगे वो शख्स खुश ही होने वाला है. क्योंकि इस तोहफे से उसकी स्किन से संबंधित समस्या जो दूर हो जाएगी. सीरम को चेहरा अच्छे से फेस वॉश से धोने के बाद इस्तेमाल किया जाता है.

फेस क्रीम

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए और ड्राय स्किन से निजात के लिए फेस क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है. फेस क्रीम तो आमतौर पर हर कोई लगाता ही है. ऐसे में ये भी किसी स्किन केयर कॉम्बो का हिस्सा बन सकती है. या चाहें तो इसे अकेले भी तोहफे में दिया जा सकता है.

आई क्रीम

आंखें भी हमारे चेहरे की खूबसूरती को ही बढ़ाने का काम करती हैं. ऐसे में यदि हम स्किन केयर में आंखों को भूल जाएं तो ये बेहद गलत होगा. तो अपने चाहने वालों की खूबसूरत आंखों का खयाल रखना भी हमारा फर्ज़ है. ऐसे में एक अंडर आई क्रीम भी तोहफे का हिस्सा रहे तो क्या बात है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें