Home Blog Page 731

bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

0

bajaj platina 110 vs honda sp 125: अगर आप कोई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहत है ऐसी बाइक की जो 100 सीसी से लेकर 125 सीसी के सेगमेंट में शामिल हो तो आप बिल्कुल सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपको दो ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं. जो लगभग सेम प्राइस रेंज में अलग-अलग फीचर्स के साथ पेश की जाती हैं. इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने लिए इस सेगमेंट में बेहतर बाइक तलाश पाएंगे तो चलिए आपको बता देते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

bajaj platina 110 vs honda sp 125 इंजन

इन दोनों के इंजन की बात करें तो बजाज की प्लेटिना में 115.0 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है. जो 7000 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की शक्ति और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका इंजन एयर कूल्ड इंजन है. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी होंडा एसपी के इंजन पर ध्यान दें तो इसमें 124.0 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है. जो कि 7500 आरपीएम पर 10.72 bhp की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.9 Nm का टॉर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है.

माइलेज

bajaj platina 110 vs honda sp 125
#image_title

माइलेज के मामले में देखें तो bajaj platina 110 किमी/प्रतिलीटर का माइलेज दे सकती है. वहीं honda sp 125 का इंजन 65 किमी/प्रति का माइलेज देने में सक्षम है. दोनों ही बाइक में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जाता है. होंडा एसपी में ड्रम ब्रेक सिस्टम मिलता है. वहीं प्लेटिना में ABS सिस्टम दिया गया है. होंडा की बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि प्लेटिना में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.

ये मिलते हैं फीचर्स

होंडा एसपी 125 में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर इंडिकेटर. लो बैटरी इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स प्रदान किए गए हैं. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी में एनालॉग स्पीडोमीटर और मल्टी रिफ्लेक्टर टाइप हेडलाइट की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें : Mini Cooper Electric : 400KM की रेंज के साथ मार्केट पर हल्ला बोलने आ रही ये दबंग EV कार, जबरदस्त पावरट्रेन से होगी लैस

कीमत

कीमत के लिहाज से होंडा एसपी 125 85,131 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस नई दिल्ली है. वहीं बजाज प्लैटिना की कीमत 72,224 रुपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Silver Anklet Designs : पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये खूबसूरत पायल के डिजाइंस, जल्दी देखें न्यू कलेक्शन

Silver Anklet Designs : शादियों का सीजन स्टार्ट हो गया है. इसमें महिलाएं खूब सजना संवरना पसंद करती है. ताकि, वह उस भिड़ में सबसे अलग दिखे. वैसे तो महिलाओं को आभूषण पहनना बहुत पसंद होता है. लेकिन उनमें कुछ ऐसे आभूषण हैं जो प्राचीन काल के समय से ही महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहना जाता है. जिसमें एक नाम पायल का भी है.

Silver Anklet Designs
Silver Anklet Designs

उस समय शादी शुदा महिलाओं की पहचान पायल से भी की जाती है, जिस वजह से पायल का महत्व कई गुना बढ़ गया है. हालंकि, आज मार्केट में ऐसे कई ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइंस मौजूद है,जो खूबसूरत होने के साथ कमाल डिजाइंस के साथ आती है. ऐसे में अगर आपको भी पायल पहनना पसंद है, तो आप इस पायल पर एक नजर डाल सकती हैं. यकीन मानिए ये न्यू कलेक्शन आपको बेहद ही पसंद आयेंगे.

चांदी की चौड़ी पायल डिजाइन

Silver Anklet Designs
Silver Anklet Designs

अगर आप शादी के समय खुद के पहनने के लिए बढ़िया पायल खरीदना चाह रही हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकता है, क्योंकि, यह दिखने में काफी भारी और चौड़ा है, जिसे आप ट्रेडिशनल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. इसको पहनने के बाद आपके पैरों की चमक कई गुना बढ़ जायेगी.

ये भी पढ़ें: Cup Cake Recipe for Mother : इस मदर्स डे पर कप केक बनाकर अपनी मां को कराइए स्पेशल फील, खाकर मां हो जाएंगी एकदम खुश

Silver Anklet Designs : फुल डिजाइन चांदी की पायल

Silver Anklet Designs
Silver Anklet Designs

अगर आप डेली यूज के लिए पायल खरीदना चाह रही हैं तो यह हल्का पायल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. आप इसे आसानी से घर पर पहन सकती है. और खास बात यह है कि इसे पहनने के बाद आपको किसी भी तरह का दिक्कत नहीं होगा.

Silver Anklet Designs : मोर डिजाइन पायल

Silver Anklet Designs
Silver Anklet Designs

इन दिनों मोर डिजाइन वाला पायल काफी ट्रेंड में है. महिलाएं इस डिजाइन को दिल खोल कर खरीद रही हैं, ऐसे में अगर आप अपने लिए कुछ नया खरीदना चाहती हैं तो ये डिजाइन बिलकुल परफेक्ट होगा. क्योंकि आप इसे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ साथ वेस्टर्न पर भी पहन सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cup Cake Recipe for Mother : इस मदर्स डे पर कप केक बनाकर अपनी मां को कराइए स्पेशल फील, खाकर मां हो जाएंगी एकदम खुश

Cup Cake Recipe for Mother : मां के लिए किसी एक दिन को खास कहना उस मां की ममता का तैहीन करना होगा, क्योंकि हम सभी के जीवन में अगर सबसे खास कोई होता है तो वह मां है. ऐसे में उन्हें एक दिन क्या पूरी जिन्दगी स्पेशल फील कराने के लिए कम पड़ जायेगा. हालंकि, इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बच्चे काफी व्यस्त रहते हैं जिस वजह से वे इस दिन को काफी खास बनाना चाहते हैं.

Cup Cake Recipe for Mother
Cup Cake Recipe for Mother

बच्चे महीनों पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू कर देते हैं और खूब धूम धाम से मातृ दिवस मनाते हैं, लेकिन एक कमी हमेशा रह जाती है? वो यह है कि बच्चे मां से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप अपनी मां से कुछ खास अंदाज में अपना प्यार इजहार कर सकते हैं. जी हां! हम सभी के लिए मां हर रोज ही अच्छा खाना बनाती है लेकिन इस मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए टेस्टी सा कप केक बनाकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. केक खाकर मां एकदम खुश हो जायेंगी. ऐसे में चलिए इस घर पर बनाने का आसन विधि जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Nainital Tourist Places : गर्मी में नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो परिवार-बच्चों के साथ जाएं इन जगहों पर, मन हो जायेगा खुश

Cup Cake Recipe for Mother: आवश्यक सामग्री

1 कप मैदा
1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
¾ पीसी हुई चीनी
आधा टेबलस्पून कोको पाउडर
आधा टीस्पून वनीला एसेंस
नमक वाला बटर 2 छोटा चम्मच
¾ दूध
आधा चम्मच कॉफी पाउडर

बनाने की विधि

  • घर पर कप केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर और चीनी मिला ले.
  • अब इसमें मुलायम मक्खन, वनीला एसेंस, कॉफी पेस्ट और दूध मिक्स करके एक स्मूथ मिश्रण तैयार कर लें.
  • इसे तब तक मिलाएं जब तक ये एक फाइन मिश्रण बनकर तैयार ना हो जाए.
  • अब ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर फ्रीहिट कर ले.
  • इसी बाद तैयार मिश्रण को सांचे में डालें और 180 डिग्री पर बेक करें.
  • इसे करीब 15 से 20 मिनट तक पकने दें.
  • बीच-बीच में तूथपिक केक के अंदर डाल कर चेक करते रहे, ताकि पता चल सके की केक सही से पक रहा है या नहीं.
  • केक से टूथपिक बाहर आ जाती है तो समझ ले कि केक बनकर तैयार है.
  • अब केक को बाहर निकाल कर उसे अच्छी तरह ठंडा होने दे.
  • जब तक केक ठीक से ठंडा हो जाए तो उसपर फ्रॉस्टिंग करें. अब आप इसे अपनी मां को खिला सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mini Cooper Electric : 400KM की रेंज के साथ मार्केट पर हल्ला बोलने आ रही ये दबंग EV कार, जबरदस्त पावरट्रेन से होगी लैस

0

Mini Cooper Electric : बढ़ते इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डिमांड को देखते हुए नई कंपनियां से लेकर पुरानी कम्पनी तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण में शामिल हो गई है. ये सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ियों को पेश कर रही हैं जिसे ग्राहक द्वारा खूब प्यार मिल रहा है. इसी कड़ी में एक और नई कार की एंट्री होने वाली है. जी हां! दरअसल, लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटेन की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) के स्वामित्व वाली Mini (मिनी) ने आधिकारिक तौर पर अपनी आनेवाली नई Cooper (कूपर) इलेक्ट्रिक थ्री-डोर हैचबैक के कुछ टेक्निकल डिटेल्स का खुलासा किया है.

Mini Cooper Electric
Mini Cooper Electric

मार्केट में जानकारी आते ही ग्राहक में यह चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में अगर आपने भी इसे खरीदने को लेकर प्लान बना लिया हैं तो अभी आपको काफी इंतजार करना पड़ेगा. बता दें, कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार शानदार फीचर्स के साथ साथ धांसू लुक में एंट्री करेगी. यही नहीं, इस कार में जबरदस्त पावरट्रेन भी देखने को मिलेगा. वहीं, कम्पनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 300 से 400 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : MG Motor ने इस क्यूट सी दिखने वाली मिनी कार की कीमत का किया खुलासा, यहां जानें गाड़ी का न्यू प्राइस

आने वाली यह मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार कंपनी के नेक्स्ट जेनरेशन व्हीकल लाइनअप का पहला मॉडल होगा. जिसमें ड्राइव करते समय चालक को खूब मजा आयेगा. वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी इस अपकमिंग कार को दो पावर वर्जन में पेश करेगी.

Mini Cooper Electric : बैटरी पैक

कंपनी एंट्री-लेवल Mini Cooper E (मिनी कूपर ई) सिंगल फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी जो 181 hp का पीक पावर देगी. वहीं, इसमें मौजूद बैटरी की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसमें 40.7 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है. वहीं, इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है.जबकि, इसके टॉप मॉडल Mini Cooper SE (मिनी कूपर एसई) में 52.2kwh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 181 hp का पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, यह कार सिंगल चार्ज में 400 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नही उठाया है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 2 से 4 करोड़ रुपए तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nokia C22: इस दिन लॉन्च होगा नोकिया का ये धांसू फोन, सिंगल चार्ज में 3 दिन चलेगी बैटरी, कम कीमत में हैं तगड़े फीचर्स, पढ़ें

0

Nokia C22: नोकिया इन दिनों कई स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर खूब चर्चा बटोर रही है. कंपनी के द्वारा हर सेगमेंट में कोई न कोई फोन शामिल है. हाल ही में खबर आई है कि कंपनी अपने अपकमिंग फोन सेगमेंट को विस्तार देते हुए 11 मई को Nokia C22 को पेश करने की प्लानिंग कर रही है. हाल ही में कंपनी के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें इस फोन की पहली झलक देखने को मिल रही है. इस लेख में हम आपको इस फोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

ये हो सकते हैं संभावित फीचर्स

कंपनी के Nokia C22 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है. फोन को वॉटर रेजिस्टेंट के फीचर के साथ पेश किया जाएगा. इसको आईपी 52 की रेटिंग प्रदान की गई है. फोन एंड्रॉयड 13 गो ए़डिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर परफॉर्म करेगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है. जिसमें पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का हो सकता है.

लॉन्च डेट

Nokia C22
Nokia C22

कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसके लॉन्च की घोषणा की गई है. साथ ही इसके कुछ फीचर्स को भी रोल आउट किया गया है. इस फोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है. बता दें कि कंपनी ने इसी सीरीज का नोकिया सी 32 को इसी साल फरवरी के माह में यूरोपीय मार्केट में पेश किया था.

बैटरी

इस फोन कंपनी बैटरी के लिहाज से यूजर्स को निराश नहीं करने वाली है. इसमें 5000 MAh की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का कहना है इसे एक बार की चार्जिंग में तीन दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Saving Deys में 10 हजार से कम दाम में मिल रहे हैं जबरदस्त फोन,जानें ऑफर्स और फीचर्स

कीमत

बता दें कंपनी के द्वारा इसकी कीमतों के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. लेकिन इसी सीरीज नोकिया सी 22 की बात करें तो इसे कंपनी ने EUR 109 (यानी 9,500 रुपये) की कीमत पर यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया था. इसके कलर वेरिएंट की बात करें तो ये चारकोल, पर्पल और सैंड कलर में पेश किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart Big Saving Days में 10 हजार से कम दाम में मिल रहे हैं जबरदस्त फोन,जानें ऑफर्स और फीचर्स

0

Flipkart Big Saving Days: अगर आप बेहद कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल एक बढ़िया मौका साबित हो सकती है. इस सेल में कई शानदार फोन पर काफी ऑफर दिए जा रहे हैं.जिसके बाद कई फोन की कीमत बेहद कम हो गई हैं. आज हम आपको सेल में बेचे जा रहे Poco 55 और Motoe 13 पर मिलने वाले ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

Flipkart Big Saving Days
Poco C55

POCO C55

स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.71 इंच (1650 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है. सर की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

रैम

स्मार्टफोन के रेम और स्टोरेज की बात करें तो फोन को 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट में पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. नए पोको फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-G52 2EEMC2 GPU उपलब्ध है.स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें- Oppo Find N2 Flip Vs Samsung Z Flip 4: ये दोनों फोन देते हैं एक दूसरे को कांटे की टक्कर, जानें कौन किस पर भारी

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा सेंसर दिया गया है फोटो और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग दी गई है.स्मार्टफोन का डाइमेंशन 168.76×76.41×8.77mm और वज़न 192 ग्राम है. ये फोन एक 4G फोन है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रूपए है. कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेने पर 10% की छूट मिल सकती है. एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर भी आप अच्छे खासे पैसे की बचत कर सकते हैं.स्मार्टफोन को कूल ब्लू कलर ब्लैक और फॉरेस्ट फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध है.

Moto E13
Moto E13

Moto E13

स्पेसिफिकेशन

Moto E13 फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है.जो HD प्लस रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269 पिक्सल डेनसिटी पेश करती है. सॉफ्टवेयर की बात करें ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स पर संचालित होता है.

रैम

रैम की बात करें तो फोन मे 2GB रैम के साथ 64 GB की स्टोरेज मिलता है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाना जा सकता है. फोन में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MP1 जीपीयू का उपयोग किया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत

फोन की बैटरी की बात करें तो फोन में 5000 mAh की बैटरी पावर देने के लिए दी गई है जिसे 10 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट किया गया है.

कीमत और ऑफर्स

Moto E13 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज में ₹7499 में लिस्ट किया गया है. अगर इसे ईएमआई या कार्ड से पेमेंट करके लिया जाता है तो 10% की छूट मिल सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google Pixel Fold: बाकी कंपनियों के फोल्डेबल फोन्स की कमर तोड़ देगा गूगल पिक्सल फोल्ड, फीचर्स जानकर आप भी कहेंगे वाह!

0

Google Pixel Fold: 10 मई को दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल केलीफोर्नियां में एक विशाल इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर वे लोग जिन्हें गूगल के प्रोडक्ट्स ही भाते हैं. कंपनी इस इवेंट में कई गैजेट्स का पिटारा लेकर आने वाली है. बता दें इस इवेंट में Google Pixel Fold के भी पेश किए जाने की खबरें हैं. गूगल का ये फोल्डेबल फोन लंबे समय से चर्चा में है. ऐसे हम भी आपको इस फोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए देर किस बात की बताते हैं आपको इसकी पूरी डिटेल.

Google Pixel Fold के स्पेसिफिकेशंस

Google Pixel Fold
Google Pixel Fold

इस फोन की मार्केट में एंट्री से पहले ही इसके तमाम फीचर्स की डिटेल्स लीक्स हो चुकी हैं. इस फोन के 5.5 इंच लंबा, 3.1 इंच चौड़ा होने की संभावना है. गूगल पिक्सेल फोल्ड अनफोल्ड होने पर 5.5 इंच लंबा, 6.2 इंच चौड़ा और 0.2 इंच का रह जाएगा. इस फोन में कई ऐसे फीचर्स यूजर्स को देखने को मिल सकते हैं. जो बाकी कंपनियों के फोल्डेबल फोन्स में नहीं देखने को मिलते हैं. जितने रेंडर्स फिलहाल निकल कर आए हैं. उनके आधार पर ये फोन गैपलेज हिंज फोन जैसा दिखता है. इसमें 7.6 इंच का डिस्प्ले मिलने की संभावना है. फोन के Tensor G2 चिपसेट को सपोर्ट करने की बात कही गई है.

गूगल इवेंट में देखने मिलेगी झलक

कंपनी के इस फ्लैगशिप फोन के पहले दर्शन कंपनी के आयोजित होने वाले इवेंट में देखने को मिल सकते हैं. बता दें इस फोन के रेंडर्स पिछले साल के अंत में ही लीक हो गए थे लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है तो यूजर्स में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Oppo Find N2 Flip Vs Samsung Z Flip 4: ये दोनों फोन देते हैं एक दूसरे को कांटे की टक्कर, जानें कौन किस पर भारी

कीमत और उपलब्धता

गूगल के पिक्सेल फोल्ड के लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है. कीमत के बारे में भी फिलहाल कोई पुख्ता अपडेट सामने नहीं आया है. देखने वाली बात होगी गूगल का ये फोन ओप्पो और सेमसंग के फोल्डेबल फोन्स को कितनी टक्कर देने में सफल हो पाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp – Truecaller के बीच हुआ बड़ा समझौता,जानें यूजर्स की कैसे होगी बल्ले बल्ले

0

WhatsApp – Truecaller: व्हाट्सएप आज के समय में एक ऐसा ऐप है जो हर किसी स्मार्टफोन में मिल ही जाता है. अब व्हाट्सएप ने अपने यूजर को एक और अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए ट्रूकॉलर से साझेदारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक ट्रूकॉलर के कॉलर आईडेंटिफिकेशन सर्विस को व्हाट्सएप से कनेक्ट किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप और ट्रूकॉलर कि इस साझेदारी से यूजर्स को क्या फायदा होगा.

WhatsApp - Truecaller
image credit(Google)

फर्जी कॉल से होगा बचाव

जानकारी के मुताबिक ट्रूकॉलर और व्हाट्सएप की साझेदारी के बाद यूजर के पास इंटरनेट से आने वाली स्पैम और फर्जी कॉल (Fraud Call) से बचाव होगा. आजकल अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि व्हाट्सएप यूजर के पास इंटरनेशनल नंबर से फर्जी कॉल आ रही है जिसके कारण यूजर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनके साथ फ्रॉड हो रहा है. जिसके बाद व्हाट्सएप ने ट्रूकॉलर से अपनी साझीदार को किया है.

WhatsApp - Truecaller
Whatsapp Accounts Ban

यूजर मई से कर सकेंगे उपयोग

ट्रूकॉलर का यह फीचर बीटा वर्जन के लिए फिलहाल उपलब्ध है. कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव एलेन ममेजी के अनुसार इस फीचर को सभी व्हाट्सएप यूजर के लिए मई के अंत तक रोल आउट कर दिया जाएगा.ट्रूकॉलर का एक फीचर यूजर को ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Oppo Find N2 Flip Vs Samsung Z Flip 4: ये दोनों फोन देते हैं एक दूसरे को कांटे की टक्कर, जानें कौन किस पर भारी

TRAI ने भी लागू किया है ये नया नियम

बता दें फर्जी कॉल से बचने के लिए हाल ही में ट्राई(TRAI) ने सभी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों को निर्देशित किया है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फिल्टर का उपयोग करें जिससे कि यूजर के पास आने वाली फर्जी कॉल पर लगाए लगाम लगाई जा सके और लोगों के साथ फ्रॉड ना हो. 1 मई 2023 से टेलीकॉम कंपनियों ने इस फीचर को रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है. ट्रूकॉलर की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर महीने लगभग 17 फर्जी कॉल फोन यूजर के पास आते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oppo Find N2 Flip Vs Samsung Z Flip 4: ये दोनों फोन देते हैं एक दूसरे को कांटे की टक्कर, जानें कौन किस पर भारी

0

Oppo Find N2 Flip Vs Samsung Z Flip 4: अगर आप कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि आखिर कौन सा फोन खरीदा जाए क्युंकि मार्केट में कई सारे फोन लगभग सेम रेंज में मौजूद हैं. ऐसे में ग्राहक को अपने लिए बेस्ट चुनने में काफी दिक्कत आती है. हम आपके सामने दो मिड रेंज वाले फोन्स की तुलना करने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आपको आइडिया मिल जाएगा कि आपके लिए कौन सा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

डिस्प्ले

Oppo Find N2 Flip  Vs Samsung Z Flip 4
OPPO-Find-N2-Flip-2

दोनों फोन के डिस्प्ले की बात करें तो Oppo Find N2 Flip में 6.8 इंच की फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ल जो कि 1080×2520 रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. वहीं इसके प्रतिद्वंदी Samsung Z Flip 4 में 6.7 इंच की डिस्प्ले 1080×2640 पिक्सल और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें जो डिस्प्ल है. वह डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले 2X डिस्प्ले है.

प्रोसेसर

इन दोनों फोन का प्रोसेर के लिहाज से कंपेरिजन करें तो ओप्पो के फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000+ (4 nm) प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलता है. जबकि Samsung Galaxy Z Flip 4 ऑक्टा कोर Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर से संचालित है.

स्टोरेज और ऑपरेटिंग सिस्टम

Oppo Find N2 Flip फोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Coloros 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है जबकि सेमसंग के फोन में एंड्रॉयड 13 पर ही आधारित One UI5 दिया गया है. ओप्पो के फोन में 8GB/128GB स्टोरेज, 12GB RAM/256GB स्टोरेज और 16GB RAM/512GB स्टोरेज के विकल्प ग्राहकों को दिए जाते हैं तो वहीं सेमसंग के फ्लिप में 12GB/128GB स्टोरेज, 8GB RAM/256GB स्टोरेज और 8GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं.

कैमरा सेटअप और बैटरी

Oppo Find N2 Flip में 50 मेगापिक्स का प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का सेंकेड्री सेंसर दिया गया है. वहीं सेमसंग का फोन 12+12 मेगापिक्सल के कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाता है. बैटरी के मामले में ओप्पो का फोन यहां बाजी मार जाता है. इस फोन में 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4300 MAh की बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. जबकि दूसरे फोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 3700 MAh की बड़ी बैटरी प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें- Vivo X90 Pro Plus: विवो का ये फोन कैमरा के मामले में कर देगा सबकी हवा खराब, अन्य फीचर्स में भी नहीं है कोई तोड़, देखें

कीमत

ओप्पो के फाइंड एन2 फ्लिप के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है तो वहीं सेमसंग के गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo X90 Pro Plus: विवो का ये फोन कैमरा के मामले में कर देगा सबकी हवा खराब, अन्य फीचर्स में भी नहीं है कोई तोड़, देखें

0

Vivo X90 Pro Plus: अगर आप कोई स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए आज हम एकदम जबरदस्त फीचर्स वाला फोन लेकर आए हैं. विवो की तरफ से पेश किए जाने वाले इस फोन में फीचर्स तो दमदार मिलते ही हैं. साथ ही इसकी प्राइस रेंज भी मिड रेंज बजट में फिट हो जाती है तो चलिए फिर आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं.

Vivo X90 Pro Plus के स्पेसिफिकेशंस

विवो के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ल जो कि 1440×3200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. विवो एक्स 90 प्रो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से संचालित हैं. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज प्रदान किया गया है. फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड OriginOS 3 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें वाई-फाई,जीपीएस,ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी और यूएसबी ओटीजी का सपोर्ट प्रदान किया गया है. साथ ही इसमें सिक्योरिटी के मकसद से फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

बैटरी और कैमरा

इस फोन को बैटरी और कैमरा के लिहाज से देखा जाए तो इसमें रियर में 4 कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल + 64-मेगापिक्सल के हैं जबकि सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया जाता है. फोन में 4700 MAh की बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. जो फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ पेश की जाती है.

ये भी पढ़ें- Redmi Note 12 Turbo की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,इस दिन भारत में मारेगा धमाकेदार एंट्री,देखें फीचर्स

भारत में लॉन्च

बता दें कंपनी ने ये फोन दो कलर वेरिएंट में चाइना में लॉन्च किया था. इनमें चाइना रेड और ब्लैक कलर शामिल हैं. हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल