Home Blog Page 726

Gifts For Mother’s Day: इस मदर्स डे को बनाना है यादगार, तो गिफ्ट करें ये खूबसूरत हैंड ब्रेसलेट, देखते ही झूम उठेंगी मां

Gifts For Mother’s Day: ‘मां’ सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि वो ममता है, जिसके छाव में पलकर हम बड़े होते हैं. ऐसे में मां के लिए किसी एक दिन का खास होना शोभा नहीं देता है, क्योंकि एक मां ही होती है जिनका कर्ज हम मरते दम तक नहीं चुका सकते हैं. हालंकि, इस भागम भाग भरी जिंदगी में बच्चों के पास उतना समय नहीं होता है कि वह हर दिन अपने मां के लिए कुछ नायब कर सकें. इसलिए बच्चे इस दिन को खूब धूम धाम से सेलिब्रेट करना चाहते हैं.

Gifts For Mother’s Day
Gifts For Mother’s Day

इस साल मदर्स डे 14 मई 2023 को पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जायेगा. ऐसे में अगर आप भी इस मदर्स पर अपनी मां के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप उन्हें हैंड ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए डिजाइन देखते ही खुश हो जाएंगी. और खास बात यह है कि ये तोहफा आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जायेगा.

Gifts For Mother’s Day : सिल्वर ब्रॉड ब्रेसलेट

Gifts For Mother’s Day
Gifts For Mother’s Day

आजकल सिल्वर ज्वेलरी काफी ट्रेंड में चल रहा है. बता दें कि इस तरह का सिल्वर डिजाइन वाला ब्रॉड एडजस्ट करने वाला ब्रेसलेट आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जायेगा. अगर आप आपकी मां को ये गिफ्ट करते हैं तो वह देखते ही खुश हो जायेंगी.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Gifts : इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये खुशबूदार परफ्यूम, फूलों सा महक उठेगा दोनों का रिश्ता

Gifts For Mother’s Day : चूड़ी स्टाइल ब्रेसलेट

Gifts For Mother’s Day
Gifts For Mothers Day

अगर आप अपनी मां को सिंपल में खूबसूरत ब्रेसलेट गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप उन्हें चूड़ी जैसे दिखने वाला ब्रेसलेट दे सकते हैं. इस ब्रेसलेट को ट्रेडिशनल आउटफिट पर कैरी कर लुक और भी आकर्षक दिखने लगता है.

स्टोन वर्क ब्रेसलेट

Gifts For Mother’s Day
Gifts For Mothers Day

इस तरह का ब्रेसलेट वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न तथा ट्रेडिशनल वियर के साथ काफी खूबसूरत लगता है. ऐसे में अगर आपकी मां ऑफिस जाती हो तो आप इसे गिफ्ट कर सकते हैं. यह तोहफा पाकर आपकी मां खुशी से झूम उठेंगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj platina 110 vs Hero Passion xtec में किसका इंजन है दमदार, यहां जानें

0

Bajaj platina 110 vs Hero Passion xtec : क्या आप भी किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो सस्ती होने के साथ साथ बेहतर परफार्मेंस ऑफर करती हो? अगर आपका जवाब हां में है तो अब चिंता कि कोई बात नहीं है. आज के इस खबर में हम आपको ऐसे दो बाइक के बारे में बताएंगे, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही इन बाइक्स को बेस्ट सेलिंग बाइक के लिस्ट में भी शामिल किया गया है.

Bajaj platina 110 vs Hero Passion xtec
Bajaj platina 110 vs Hero Passion xtec

जी हां दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Bajaj platina 110 और Hero Passion xtec है. ये बाइक्स दमदार इंजन के साथ आती है. इतना ही नहीं इसमें एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स भी मौजूद हैं. ऐसे में आज हम इन दोनों बाइक के बीच का अंतर स्पष्ट करेंगे और जानेंगे की कौन किससे बेहतर है.

Bajaj platina 110 vs Hero Passion xtec : फीचर्स

बात करें इन बाइक्स में मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने बजाज प्लेटिना 110 में कई शानदार फीचर्स दिया है. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, और नए डिजाइन के रियर व्यू मिरर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर गाइडेंस फीचर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 220 में कौन हैं आपके लिए बेस्ट, जानें किसका इंजन हैं ज्यादा दमदार

वही, हीरो ने नई बाइक में SMS और कॉल अलर्ट्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी है. इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, क्रोम फिनिश्ड 3D ब्रांडिंग और बेहतर प्रीमियम अपील के लिए फ्यूल टैंक पर रिम टेप जैसे सुविधा मुहैया कराई गई है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेटर और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच भी दिया गया है, जो राइडर को राइडिंग के समय सुरक्षा प्रदान करती है.

Bajaj platina 110 vs Hero Passion xtec : इंजन

नई Bajaj Platina 110 में 115 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7000 आरपीएम पर 8.48bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इन दोनों बाइक का इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जबकि, Hero Passion XTEC में 113 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए i3S (आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम) भी मौजूद है.

कीमत

बात करें इन दोनों बाइक्स के कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने पैशन XTEC को दो वेरिएंट में पेश किया है. इसके ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 74,590 रुपये है, जबकि डिस्क वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 78,990 रुपये है. वहीं, बजाज बजाज प्लेटिना 110 3 रंग और 3 वेरिएंट के उपलब्ध है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 88,712 रुपये रखा गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

64MP कैमरा और 12GB+256 GB स्टोरेज वाला सस्ता Realme 11 हुआ लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

0

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने Realme 11 सीरीज के अंतर्गत Realme 11 Pro,Realme 11 Pro+,Realme 11 को लॉन्च कर दिया है. आइए आपको Realme 11 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कीमत आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Realme 11 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच की फुल HD सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है. स्क्रीन 1000 नीटस तक की ब्राइटनेस पेश करती है.

Realme 11
Realme 11

रैम और प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्मार्ट फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है.स्मार्टफोन में ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें माली G57 MC2 GPU प्रोसेसर दिया गया है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : AC Blast Reasons: एसी के ब्लास्ट होने से पहले मिलते हैं ये संकेत, तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान, पढ़ें

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. साथ ही स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.Realme 11 में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिससे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

कीमत

Realme 11 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (लगभग ₹19000) रखी गई है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग ₹21000) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ऑरेंज और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फोन भारत में लॉन्च होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 220 में कौन हैं आपके लिए बेस्ट, जानें किसका इंजन हैं ज्यादा दमदार

0

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 220 : घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड की ऐसी कई बाइक मौजूद है, जो एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स से लैस है. जिसमें एक नाम Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) का भी शामिल है. कम्पनी की यह बाइक सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. बता दें, यह बाइक 1.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 220
Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 220

वहीं, Bajaj Avenger 200 भी किसी से कम नहीं है. क्योंकि, कम्पनी ने इस बाइक को भी कुछ खास अंदाज में पेश किया है. बता दें, ग्राहक इस बाइक पर ही खूब प्यार लूटा रहे हैं. ऐसे में अगर आपको भी इन दोनों बाइक्स को लेकर कॉफ्यूजन हो रहा है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस लेख में Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 200 बाइक्स के बीच के अंतर को समझाएंगे तथा यह बताएंगे कि कौन सी बाइक ज्यादा पावरफुल है.

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 200 : फीचर्स

बात करें रॉयल एनफील्ड हंटर 400 में मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है. जबकि, Bajaj Avenger 200 में LED DRL Headlamp, New Multi Function Display, हाई वे कंफर्ट हैंडलबार, चौड़े रियर टायर्स, ऑयल कूल्ड इंजन, व्हीलबेस आदि फीचर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Himalayan 450 : धांसू इंजन के साथ मार्केट में दहशत पैदा करने आ रही नई रॉयल एनफिल्ड बाइक, फीचर्स भी हैं लाजवाब

Hunter 350 vs Bajaj Avenger 200 : Engine

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो 4000rpm पर 27एनएम टॉर्क और 50.4 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है. जबकि, बजाज एवेंजर 220 में कंपनी ने 220cc सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल ट्विन स्पार्क डीटीएसआई इंजन का इस्तेमाल किया है जो 19bhp की पावर जनरेट करता है.

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 220 : कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत कि बात करें तो आपको बता दें, वर्तमान में इसकी कीमत 149900 रुपए रखी गई है. वहीं, बजाज एवेंजर 220 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने करीब 1.39 लाख रुपए रखी है. जैसा कि आपको मालूम चल ही गया होगा कि रॉयल एनफील्ड हंटर 400 Bajaj Avenger 200 से हर मामले में बेहतर है. हालंकि, दोनों अपने जगह पर परफेक्ट है. ऐसे में तय आपको करना है कि आपके लिए कौन सी गाड़ी परफेट है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Wynn Electric scooter: ऑफिस के लिए शानदार है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज और फीचर्स में भी है धांसू, पढ़ें

0

Wynn Electric scooter: आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का खूब विस्तार हो रहा है और हो भी क्यों न, पेट्रोल-डीजल के रेट आसमान की सैर जो कर रहे. ऐसे में अधिकतर लोग ईंधन वाहनों से रुख मोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जो रोज-मर्रा की लाइफ में आपके लिए बेहद काम का साबित होगा. खासतौर से उनके लिए जिन्हें रोजाना छोटे-मोटे काम के लिए घर से बाहर निकलना होता है तो चलिए आपको बता देते हैं Wynn Electric scooter के फीचर्स और कीमत.

Wynn Electric scooter के फीचर्स

Wynn Electric scooter
Wynn Electric scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सारे बुनियादी फीचर दिए गए हैं. इसमें स्वैपल बैटरी प्रदान की गई है. जिसे महज कुछ मिनटों में बदला जा सकेगा. इसकी वजह से सफर करते वक्त कोई दिक्कत भी नहीं होगी. अगर आप कहीं लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो एक एक्सट्रा बैटरी साथ लेकर चल सकते हैं. इस स्कूटर में टर्न अराउंड एक्सटेंडेड रेंज की सुविधा भी दी गई है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी युलु ने पहले भी एक ऐसा ही स्कूटर पेश किया था.

इस शहर से शुरू होगी सेल

बता दें कि, कंपनी ने इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए देश भर में स्वैपिंग स्टेशन लगाने की बात कही है. खबर है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले बैंगलुरू में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी डिलीवरी इसी माह के अंत तक शुरू होने वाली है. कंपनी ने इस स्कूटर को 2 कलर ऑप्शन पेश किया है. इसमें स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट कलर में लॉन्च किया था.

ये भी पढ़ें : Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe: देखें, आपके लिए कौन सी बाइक है फायदे की डील, किसको खरीदने में घाटा

कीमत और उपलब्धता

#image_title

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग मात्र 999 रुपये से शुरू हो चुकी है. वहीं इसकी कीमत 55,555 रुपये निर्धारित की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ज्ञान की बात: क्या होता है ITR,किसके लिए भरना होता है जरूरी,जानें सब कुछ

ITR: अक्सर कई बार ऐसा होता है कि लोग इनकम टैक्स (Income Tax) और आइटीआर (ITR) में कभी-कभी कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए आज हम ऐसे लोगों को आइटीआर क्या होता है, कौन लोग इसको भरते हैं और इसके फायदे क्या होते हैं, इन सब बातों के बारे में बताने वाले हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

किसको फाइल करना होता है ITR

आईटीआई की फुल फॉर्म इनकम टैक्स रिटर्न होता है. आइटीआर के अंतर्गत कोई भी ऐसा व्यक्ति, फर्म, कंपनी, एक समाज, संगठन आदि जिसकी आय,व्यय आयकर विभाग के मानकों से ज्यादा है उसे वो जानकारी विभाग देनी होती है. टैक्स देने लोग भी इसमें होते हैं. इसमें 60 वर्ष से कम जिनकी 2.50 लाख रुपए की आमदनी है और 60 वर्ष से अधिक ऐसे लोग जिनकी ₹3 लाख रूपए की आमदनी हैं उन्हें आईटीआर फाइल करने की आवश्यकता नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: Yes Bank का निवेशकों को तोहफा,फिक्स डिपॉजिट पर मिलेगा अब इतना बढ़ा हुआ ब्याज,जानें

ITR
Income tax return

ITR से होते हैं यह फायदे

अगर कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न भरता है तो उसे आसानी से किसी भी बैंक द्वारा लोन मिल जाता है. आइटीआर एक प्रकार से लोन को स्वीकृत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होता है. जब कोई व्यक्ति आईटीआर फाइल करता है तो सरकार उसको कुछ छूट भी देती है.

इनको भरना होता है ITR

  • ऐसा व्यक्ति इसकी आए एक लिमिट में है लेकिन उसके 1 या उससे अधिक करेंट अकाउंट में 1 करोड़ से अधिक राशि है तो उसे आइटीआर भरना होगा.
  • कोई कंपनी हो या कोई फर्म उसे भी आइटीआर फाइल करना होता है चाहे वह लाभ में रहे या नुकसान में.
  • कोई भी व्यक्ति जो बिजली का बिल 1 लाख रुपए से अधिक भरता हो उसे भी आईटीआर भरना होता है.
  • यदि कोई व्यक्ति अपनी विदेश यात्रा के दौरान 2 लाख या उससे अधिक खर्च करता है तो वह भी आईटीआर के दायरे में आता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

31 जुलाई से पहले भर दें ITR

हमेशा ये कोशिश करें कि आईटीआर को 31 जुलाई से पहले भर दें. अगर आप आइटीआर फाइल करने में देरी करते हैं तो आपको जुर्माने के साथ-साथ टैक्स पर भी ब्याज देना पड़ सकता है. इसलिए 31 जुलाई से पहले किसी भी हालत में आइटीआर को फाइल कर दें.

ITR देरी से फाइल करने पर लगता है जुर्माना

ITR इनकम टैक्स रिटर्न को हमेशा समय से पहले फाइल देना चाहिए. अगर देरी से आपने आरटीआर फाइल किया है तो इनकम टैक्स के अनुसार ₹5000 तक का जुर्माना लग सकता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mini Portable Solar Fan: ये फैन कर देंगे गर्मी की छुट्टी, मिनटों की चार्जिंग में कई घंटे देते हैं तगड़ी कूलिंग, तुरंत कर लो खरीददारी

0

Mini Portable Solar Fan: गर्मियों के सीजन में हमें कई सारे उपकरणों की जरूरत होती है. बिना कूलर, पंखे, फ्रिज के गर्मियों के सीजन का काटना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे गैजेट्स खोजकर लाएं हैं. जो पोर्टेबल होने के साथ ही काम के मामले में तगडे़ साबित होते हैं. इस लिस्ट में छोटू साइज का कूलर, फ्रिज के अलावा कई कमाल के गैजेट्स शामिल हैं.

वियरेबल मिनी पोर्टेबल फैन

इस वियरेबल मिनी पोर्टेबल फैन को आप इन गर्मियों के सीजन में अपना साथी बना सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल कहीं भी आसानी से कर सकेंगे. इसे गर्दन में लटकाकर कूलिंग का मजा लिया जा सकता है. इसको ऐमेजॉन पर 999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है.

यूएसबी डेस्क फैन

ये डेस्क फैन 3 स्पीड सेटिंग्स के साथ पेश किया जाता है. इसे आप ऑफिस में रखकर सुकून से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको एक बार की चार्जिंग में कई घंटे तक बिना किसी झंझट के यूज किया जा सकता है. इसे आप लैपटॉप, पावर बैंक वगैरा से चला सकते हैं.

पोर्टेबल मिनी मास्क विद कूलिंग फैन

ये कूलिंग फैन कोविड़ के बढ़ते केसों को देखते हुए पेश किया गया है. इसे आप मास्क के तौर पर तो यूज कर ही सकते हैं. साथ ही इसे आप कूलर के तौर पर काम में ले सकते हैं. ये आपको कहीं भी चील्ड रखने के काम में आ जाएगा.

सोलर कैप विद फैन

ये कैप के तौर पर यूज होता है. साथ में मुंह के पास कूलिंग भी रखता है. इसे आप सोलर कैप विद फैन के तौर पर जाना जाता है. इसमें पावर के लिए एक सोलर वाइजर प्रदान किया गया है. जो कि धूप के जरिए चार्ज होता रहता है.

ये भी पढ़ें : Nothing Phone 2: लॉन्च पहले ही लोग हो चुके हैं इस फोन के दीवाने, इस दिन से होगी फ्लिपकार्ट पर बंपर सेल, पढ़ें डिटेल

यूएसबी पोर्टेबल फैन

ये पोर्टेबल कूलर भी ऑफिस के नजरिये से काफी काम का है. इसे किसी भी छोटे डिवाइस से कनेक्ट करके आसानी से चलाया जा सकता है. इस कूलर में पर्सनल कूलर में ह्यूमिडिफायर फंक्शन की सुविधा भी प्रदान की गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nothing Phone 2: लॉन्च पहले ही लोग हो चुके हैं इस फोन के दीवाने, इस दिन से होगी फ्लिपकार्ट पर बंपर सेल, पढ़ें डिटेल

0

Nothing Phone 2: आज के समय में तमाम सारे फ्लैगशिप फोन आते हैं. इनमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स की सुविधा दी जाती है, हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जो मिड रेंज में फ्लैगशिप वाले सारे फीचर्स की चाहत रखते हैं. कहने को कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए समय-समय ऐसे फोन पेश करती रहती हैं. इसी सिलसिले में नथिंग कंपनी के द्वारा एक फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. ये फ्लैगशिप सेगमेंट का हैंडसेट होगा. बता दें बीते दिनों कंपनी के द्वारा इस फोन के बारे में जानकारी टीज की गई थी.

Nothing Phone 2 की खासियत

याद करिए जब कार्ल पाई के नेतृत्व में काम करने वाली कंपनी Nothing ने जब इस सीरीज का पहला फोन पेश किया था. तब भी इसके बारे में खूब बज क्रिएट किया गया था. इस मार्केटिंग का कंपनी को भरपूर लाभ भी मिला था. अब कंपनी एक बार फिर से इस फोन के लेकर खूब बज क्रिएट कर रही है. टिप्स्टिर के अनुसार इस फोन में कई फीचर्स अपग्रेड के तौर पर शामिल किये जा सकते हैं. साथ ही इसमें कई अन्य फीचर्स की भी सुविधा देखने को मिल सकती है.

जुलाई में हो सकता है लॉन्च

Nothing Phone 2
Source : Nothing twitter

खबर है कि कंपनी इस फोन को इसी साल जुलाई महीने में पेश कर सकती है. ये फोन पहले यूरोपीय बाजारों में पेश किया जाएगा. इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. इसमें सेटेलाइट कनेक्टिविटील का एडवांस फीचर भी दिए जाने की बात कही गई है. बता दें इस फोन की आधिकारिक टीज फ्लिपकार्ट और बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हो चुकी है. इस फोन को कंपनी व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है.

ये भी पढ़ें : AC Blast Reasons: एसी के ब्लास्ट होने से पहले मिलते हैं ये संकेत, तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान, पढ़ें

कीमत

कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी अपडेट नहीं है हालांकि इस फोन की कीमत नथिंग 1 से अधिक हो सकती है. कितनी अधिक होगी, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yes Bank का निवेशकों को तोहफा,फिक्स डिपॉजिट पर मिलेगा अब इतना बढ़ा हुआ ब्याज,जानें

Yes Bank: हाल ही में जैसे ही नया वित्तीय बस हुआ है उसके बाद तमाम बैंक के अपने इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर रही हैं. इसी क्रम में यस बैंक (YES Bank) ने भी फिक्स डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बड़ा बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक यस बैंक FD पर ज्यादा इंटरेस्ट देगा. आइए आपको एफडी पर इंटरेस्ट से जुड़ी पूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं.पढ़ना कीजिए शुरू.

सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज

यस बैंक के बढ़े हुए इंटरेस्ट में बदलाव के मुताबिक आबू 7 दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक की तरफ से ग्राहक को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7% तक का ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन को इस ब्याज की दर 3.75% से लेकर 7.75% तक होगी.

ये भी पढ़ें :Bank News: दूसरे के बैंक अकाउंट में गलती से चले जाएं पैसे,तो ना लें टेंशन,ऐसे मिलेंगे वापस,जानें

Yes Bank
rupees

18 महीने से लेकर 39 महीने तक मिलेगा इतना बढ़ा हुआ इंटरेस्ट

वहीं 18 महीने से लेकर 36 महीने की एफडी पर ग्राहक को 7.75% ब्याज दिया जा रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन को यह ब्याज 8.25% की दर से मिलेगा.181 दिन से लेकर 271 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज की बात करें तो इस पर 6% की दर से ब्याज दिया जाएगा.वहीं 271 दिनों से लेकर 1 साल तक के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 6.25% का ब्याज ग्राहक को दिया जाएगा.

1 साल से उपर मिलेगा ये ब्याज

1 वर्ष से लेकर 1 साल 6 महीने के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.50% का ब्याज और 36 महीने से लेकर 120 महीने तक चलने वाली एफडी पर 7% का ब्याज मिलेगा. इंटरेस्ट की बढ़ी हुई दरें 2 मई 2023 से प्रभावी कर दी गई हैं.उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और इससे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe: देखें, आपके लिए कौन सी बाइक है फायदे की डील, किसको खरीदने में घाटा

0

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe: अगर किसी को 100 सीसी सेगमेंट में कोई बाइक खरीदने होती है तो उसके सामने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं हालांकि कुछ लोग अपने लिए बेहतर बाइक नहीं चुन पाते हैं क्यूंकि सेम सेगमेंट में बाइक्स फीचर्स के मामले में अलग आती हैं. ऐसे में आज हम Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe की तुलना करने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आप अपने लिए बेहतर बाइक खरीद पाएंगे.

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe इंजन

Bajaj platina 115.0 सीसी का 4 स्ट्रोक सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाता है. जो 7000 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की शक्ति और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है. बाइक का इलेक्ट्रिक इंजेक्शन एयर कूल्ड तकनीक के साथ आता है. इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी Hero hf deluxe में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिलेंडर प्रदान किया जाता है. इस बाइक का इंजन 8000 आरपीएम पर 7.94 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता मिलती है. इस बाइक के साथ भी 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है.

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe माइलेज

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe
Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe

बजाज प्लैटिना में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. एचएफ डीलक्स में 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक की सुविधा दी जाती है. माइलेज में प्लैटिना 80 किमी/प्रति लीटर और 83 80 किमी/प्रति लीटर एचएफ डीलक्स में माइलेज मिल जाता है.

फीचर्स में कैसी हैं दोनों बाइक

इन दोनों बाइक के फीचर्स की बात करें तो बजाज प्लैटिना में 17 इंच के अलॉय मिलते हैं. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है. पीलियन सीट, पीलियन ग्रैब रेल, एबीएस, पास लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं. जबकि डीलक्स में AHO Headlight, एमएफ बैटरी, मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलाइट जैसे फीचर प्लैटिना के मुकाबले अधिक मिलते हैं. बाकी फीचर्स लगभग सेम है. इसमें 18 इंच के अलॉय दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Himalayan 450 : धांसू इंजन के साथ मार्केट में दहशत पैदा करने आ रही नई रॉयल एनफिल्ड बाइक, फीचर्स भी हैं लाजवाब

कीमत

कीमत की बात करें तो बजाज की प्लैटिना एक्स शोरूम 72,224 की कीमत पर आती है. वहीं एचएफ डीलक्स 48,950 की एक्स शोरूम की कीमत पर आती है. ये प्राइस दिल्ली के अनुसार हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें