Home Blog Page 727

Bank News: दूसरे के बैंक अकाउंट में गलती से चले जाएं पैसे,तो ना लें टेंशन,ऐसे मिलेंगे वापस,जानें

0

Bank News: जब से ऑनलाइन बैंकिंग देश में शुरू हुई है,तब से से यूजर को बहुत फायदा हुआ है और उनका बैंक जाना बहुत कम हो गया है. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं कई बार ऐसा होता है ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर किया जाता है तो कई बार किसी दूसरे व्यक्ति को गलती से चला जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो टेंशन ना लें आज हम आपको वो तरीका बताने वाले हैं जिससे आपका पैसा वापस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें :Yes Bank का निवेशकों को तोहफा,फिक्स डिपॉजिट पर मिलेगा अब इतना बढ़ा हुआ ब्याज,जानें

Bank News
UPI LITE

पैसे वापस पाने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया

  • सबसे पहले गलत खाते में पैसे ट्रांसफर का पता चलने चलने पर इसकी जानकारी तुरंत अपने बैंक को दें.
  • इसके अलावा कस्टमर केयर को फोन करें और उन्हें पूरी जानकारी दें.
  • बैंक आपसे अगर ई-मेल पर सारी जानकारी मांगे तो उसमें इस गलती से हुए ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी दें.
  • ट्रांजेक्शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दें.
  • आप अपने बैंक से यह पता कर सकते हैं कि किस शहर की किस ब्रांच के किस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है.
  • इसके बाद बैंक उस व्‍यक्ति के बैंक को सूचना देगा, जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है.
  • इसके बाद बैंक उस व्‍यक्ति से गलत ट्रांसफर हुए पैसा को वापस करने की अनुमति मांगेगा.

इतना लग सकता है समय

  • वैसे तो इस पूरी प्रक्रिया के बाद तुरंत आपको पैसे वापस मिल सकते हैं.
  • कई बार इस तरह के मामलों के निपटारे में 2 महीने तक का समय भी लग सकता है.

जा सकते हैं कोर्ट

अगर आपके पैसे फिर भी वापस नहीं मिलते तो आप उस स्थिति में कोर्ट भी जा सकते हैं और केस दर्ज करवा सकते हैं. आपको ध्यान रखना है कि जब आपके पैसे गलती से ट्रांसफर हो तो जल्दी से जल्दी बैंक को सूचित करें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

AC Blast Reasons: एसी के ब्लास्ट होने से पहले मिलते हैं ये संकेत, तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान, पढ़ें

0

AC Blast Reasons: गर्मियों में अधिकतर लोगों के घर में एसी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जो एसी का यूज तो करते हैं पर उन्हें इसको यूज करने के तरीके नहीं पता होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि एसी के ब्लास्ट होने से पहले क्या संकेत मिलते हैं.

अधिक एसी यूज करना हो सकता है खतरनाक

AC Blast Reasons
AC Blast Reasons

गर्मियों में एसी का इस्तेमाल खूब किया जाता है लेकिन हमारे द्वारा की गई कुछ लापरवाही भी होती हैं. जिनकी वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर इन पर ध्यान दिया जाए तो इन घटनाओं से छुटकारा मिल सकता है.

एसी ब्लास्ट होने की वजह

एसी ब्लास्ट होने के कई संकेत होते हैं लेकिन कुछ ऐसी गलतियां भी होती हैं. कभी-कभार एसी को अत्यधिक बिजली की सप्लाई मिलने लगती है या फिर बिजली एसी के मोटर तक रुक-रुक कर पहुंचती है तो ये भी एसी ब्लास्ट होने के संकेत मिलते हैं. अक्सर ये घटनाएं ऐसी स्थिति में होती है. जब किसी एसी को उसकी खपत से ज्यादा बिजली मिलती है तो गर्म होकर फट सकती है. इसलिए इससे बचने के लिए कुछ तरीके हम नीचे बता रहे हैं.

एसी गर्म होने के कारण

एसी के गर्म होने की समस्या से भी कुछ लोग परेशान रहते हैं. ये प्रोब्लम एसी पर गंदगी जम जाने के कारण होती है. इसके कारण ठंडी कूलिंग आना बंद हो जाती है. जिसके कारण इस पर प्रेशर पड़ने लगता है और एसी हीट करने लगती है.

ये भी पढ़ें- TCL QLED: TCL ने लॉन्च की तगड़ी 4K QLED स्मार्ट टीवी, फीचर्स में कोई नहीं टिकता सामने, देखें डिटेल

ये हैं बचाव के कारण

  • तेज हवाओं के चलने पर एसी को बंद रखें.
  • एयर फिल्टर को हमेशा क्लीन रखें
  • समय-समय पर वायर्स की देखभाल करते रहें.
  • लगातार कई घंटे तक एसी न चलाएं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

TCL QLED: TCL ने लॉन्च की तगड़ी 4K QLED स्मार्ट टीवी, फीचर्स में कोई नहीं टिकता सामने, देखें डिटेल

0

TCL QLED: अगर आप कोई स्मार्टटीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि कम रेंज में बड़े स्क्रीन वाली टीवी का मजा आए तो आपके लिए TCL ने हाल ही में एक स्मार्टटीवी लॉन्च करके जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड टीसीएल ने बीते दिनों ही एक QLED स्मार्टटीवी मार्केट में पेश किया था. ये कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे देते हैं.

TCL QLED के स्पेसिफिकेशन

TCL QLED
TCL QLED

कंपनी ने इस टीवी को कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें कई सारे साइज वेरिएंट मिलते हैं. इसमें 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच मौजूद है. इन सारे ही टीवी में बेहतरीन बेजल्स की डिजाइन देखने को मिलती है. इसको अल्ट्रा मेटेलिक फ्रेम के साथ बनाया गया है. इसमें क्वांटम डॉट तकनीक की सुविधा मिलती है. इसमें डॉल्बी विजन और HDR का सपोर्ट दिया गया है. जो अनेकों तरह के शेड्स और कलर कॉम्बीनेशन देने में मदद करता है.

ये हैं स्मार्ट फीचर

TCL QLED
TCL QLED

TCL QLED स्मार्टटीवी के स्मार्ट फीचर की बात करें तो इसमें C645 4k QLED के साथ गूगल वॉचलिस्ट, गूगल फोटोज़ और टीसीएल होम दिया जाता है. जिसके सहारे कनेक्टिविटी बेहतर होती है. इसको आप मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- OPPO F23 5G: इस दिन दस्तक देगा OPPO का ये धांसू फोन, बैटरी और कैमरे में कर देगा सबकी खटिया खड़ी, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

टीसीएल की TCL QLED स्मार्टटीवी को कंपनी की साइट के अलावा क्रोमा और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 43 इंच की वेरिएंट की कीमत 40,990 है जबकि इसके अलग-अलग साइज के वेरिएंट के हिसाब से कीमत 79,990 रुपये तक चले जाती है. इन पर कई ऑफर्स भी अक्सर चलते रहते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Credit Card profit: क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर इन बातों का जरूर रखें ख्याल,होगा बड़ा फायदा

0

Credit Card profit: आज के समय में क्रेडिट कार्ड बनवाना बहुत आसान हो गया है,बशर्ते आपकी सैलरी या सिविल अच्छा होना चाहिए. क्रेडिट कार्ड से जहां बैंकों और कंपनियों को भी बहुत फायदा होता है वहीं ग्राहकों को भी काफी फायदे होते हैं लेकिन कई बार ग्राहक क्रेडिट कार्ड के इन फायदों के बारे में नहीं जान पाते हैं जिसके कारण पैसे की बचत नहीं हो पाती है.इसलिए आज हम ऐसे कुछ फायदा के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप खूब अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

खरीदारी पर रिवॉर्ड

सुपरमार्केट, पेट्रोल पंप, होटल और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर रिवॉर्ड देते हैं. आपको इन रिवॉर्ड पर नजर रखनी चाहिए. जहां रिवॉर्ड मिल रहा है, वहीं से खरीदारी करेंगे तो आप अच्‍छे खासे पैसे बचा लेंगे. उदाहरण के लिए महीने में क्रेडिट कार्ड से 5,000 रुपये की खरीदारी करने पर कुछ सुपरमार्केट 5 फीसदी कैशबैक देती हैं. इस तरह महीने में 250 रुपये कैशबैक आता है. एक साल बाद आप इसे आप कैश के रूप में भुना सकते हैं. अगर आप इसे रिडिम नहीं करते हैं तो आपको अतिरिक्‍त ऑफर्स मिलते हैं. तो इस तरह आपको फायदा ही फायदा है.

ये भी पढ़ें- OPPO F23 5G: इस दिन दस्तक देगा OPPO का ये धांसू फोन, बैटरी और कैमरे में कर देगा सबकी खटिया खड़ी, पढ़ें डिटेल

Credit Card profit
Credit Card

मर्चेंट स्‍पेशल डिस्‍काउंट

कुछ खास जगहों पर किसी विशेष क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर शॉपिंग करने पर डिस्‍काउंट मिलता है. आपको भी इन डिस्‍काउंट पर नजर रखनी चाहिए. इन डिस्‍काउंट की जानकारी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक अपनी वेबसाइट पर देता रहता है. यह डिस्‍काउंट 5 से 20 फीसदी हो सकता है. इसलिए अगर आप को भी शॉपिंग करनी है तो पहले यह चेक जरूर कर लें कि आपके पास जो क्रेडिट कार्ड है उससे शॉपिंग करने पर कहीं डिस्‍काउंट तो नहीं दिया जा रहा.

बाय नाउ

बाय नाउ, पे लेटर वह सुविधा है, जिसमें बहुत से प्‍लेटफार्म ग्राहकों को पहले खरीदारी करने और पैसा बाद में चुकाने की सुविधा देते हैं. खास बात यह कि इस सुविधा पर बहुत कम ब्‍याज होता है या फिर कुछ प्‍लेटफार्म तो यह सर्विस बिना शुल्क के भी देते हैं. अगर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर बैंक ज्‍यादा ब्‍याज ले रहा है तो आपको क्रेडिट कार्ड का यूज कर बाय नाउ, पे लेटर सुविधा का फायदा उठाना चाहिए. इससे आपको कम ब्‍याज भरना होगा, और साथ ही आपको कैशबैक और रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स भी मिल सकते हैं. जो आगे खरीदारी पर आपके काम आते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

OPPO F23 5G: इस दिन दस्तक देगा OPPO का ये धांसू फोन, बैटरी और कैमरे में कर देगा सबकी खटिया खड़ी, पढ़ें डिटेल

0

OPPO F23 5G: अगर आप बजट रेंज में कोई स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप थोड़ा सा इंतजार कर सकते हैं क्युंकि आपके लिए बहुत जल्द ओप्पो एक दमदार फोन लेकर आने वाली है. इसके लॉन्च के बारे में खुलासा हो चुका है. ओप्पो के द्वारा पेश किये जाने वाला ये फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद हैं तो चलिए इसके संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान लेते हैं.

OPPO F23 5G specifications

OPPO F23 5G
OPPO F23 5G

इस फोन में आईपीएस एलसीडी पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का और साइज 6.72 इंच का है. OPPO F23 5G के क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से संचालित होने की उम्मीद है. ये फोन 8 जीबी रैम (LPDDR4X) और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री लेगा. वहीं इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी ग्राहकों के पास रहेगा. डिवाइस एंड्रॉयड 13 कलर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

बैटरी और कैमरा

OPPO F23 5G
OPPO F23 5G

ये स्मार्टफोन 5000 MAhh की बड़ी बैटरी के पॉवर सपोर्ट के साथ आएगा. जो यूएसबी पोर्ट के साथ 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल, डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का एक सेंसर है. वहीं सेल्फी कैमरा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का मिलने की उम्मीद है.

कनेक्टिविटी

OPPO F23 5G में कनेक्टिविटी के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूसएसबी सपोर्ट देखने को मिल सकता है. इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मिल जाता है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिहाज फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें- Smartphone under 15k: बड़ी बैटरी से लेकर धांसू कैमरे तक मिलता है सबकुछ, सिर्फ 15 हजार में आने वाले ये फोन उठा देंगे धुआं

कीमत और उपलब्धता

इस फोन को 15 मई के आस-पास लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि कंपनी के द्वारा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमतों के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, टिप्स्टिर का मानना है कि ये मिड रेंज में पेश किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Royal Enfield Himalayan 450 : धांसू इंजन के साथ मार्केट में दहशत पैदा करने आ रही नई रॉयल एनफिल्ड बाइक, फीचर्स भी हैं लाजवाब

0

Royal Enfield Himalayan 450 : भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड के गाड़ियों का कोई तोड़ नहीं है. कम्पनी ने घरेलू बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को पेश किया है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. जिसे देखते हुए कंपनी ने मार्केट में एक और गाड़ी कोंपेश करने का फैसला लिया है. जी हां दरअसल रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी नई हिमालयन 450 (Himalayan 450) को लॉन्च करने वाली है.

Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield Himalayan 450

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी के इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दुरान स्पॉट किया गया है. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक अपने धांसू इंजन से मार्केट में दहशत पैदा करेगी. इसके अलावा इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें राइडर के लिए सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Maruti Engage MPV : शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ दिलों पर राज करने आ रही नई मारुति सुजुकी कार, मिलेगा तगड़ा इंजन

Royal Enfield Himalayan 450 : फीचर्स

अगर बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसमें शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करेगी. इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ-साथ अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें डुअल-चैनल ABS देखने को मिलेगा. वहीं, इसमें रियर व्हील को बंद करने का ऑप्शन भी दिया जायेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसके फ्रंट में 21 और रियर 18 इंच के व्हील मिलने की उम्मीद है.

कैसा होगा इसका इंजन

जैसा कि नाम से ही मालूम चलता है कि इसमें 450cc का इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 40 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिल सकता है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालंकि, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे करीब 2 से 2.5 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया जायेगा. ऐसे में अगर आप भी किसी धांसू इंजन और परफार्मेंस वाले बाइक को ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone under 15k: बड़ी बैटरी से लेकर धांसू कैमरे तक मिलता है सबकुछ, सिर्फ 15 हजार में आने वाले ये फोन उठा देंगे धुआं

0

Smartphone under 15k: कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला फोन खरीदना एक मुश्किल टास्क होता है. मार्केट में इस रेंज में अनेकों स्मार्टफोन उबलब्ध हैं हालांकि कुछ में फीचर्स कम होते हैं तो कोई कैमरे के लिहाज से फीका पड़ जाता है. हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं. जो इस रेंज में कई बेहतरीन फीचर्स साथ लेकर आते हैं. इनमें आम यूजर की सारी बुनियादी जरूरतें पूरा करने की कैपिसिटी होती है तो चलिए आपको बताते हैं Smartphone under 15k की पूरी जानकारी.

रियलमी 10

Smartphone under 15k
Smartphone under 15k

रियल मी की तरफ से पेश किया जाने वाला ये फोन 6.4 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन (1080 x 2400) पिक्सल का है. ये फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में आता है. कैमरे के लिहाज से इसमें 64+2MP का रियर कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. MediaTek Helio G99 Octa core प्रोसेसर से संचालित ये फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 5000 MAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. ये बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन की कीमत फिलहाल 13,999 रुपये है.

IQOO Z6

आईक्यू की तरफ से आने वाला ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G के ऑक्टा कोर प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 12GB RAM, 256GB स्टोरेज मिलता है. वहीं इसके डिस्प्ले का साइज 6.64 इंच है जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 4500 MAh की बैटरी और रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जिसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस फोन को 13,999 रुपये में अपना बना सकते हैं.

शाओमी Redmi 11 Prime 5G

Smartphone under 15k
Smartphone under 15k

शाओमी की तरफ से पेश किए जाने वाला ये फोन 6.58 इंच की डिस्प्ले (1080 x 2408) रेजोल्यूशन के साथ आता है. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं कैमरे के लिहाज से इसमें 50 + 2 MP का रियर कैमरा और 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 5000 MAh की बड़ी बैटरी का पॉवर सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 12,999 रुपये हैं.

ये भी पढ़ें- SRS- XB 100 Speaker: पार्टी में गर्दा उड़ा देगा ये छोटू स्पीकर, पानी में डूबने पर भी धुआंधार करता है काम, जल्दी देखें

Poco M3 Pro 5G

ये फोन पोको का चर्चित हैंडसेट है. इसमें 6.51 इंच डिस्प्ले जो कि 405 पीपीआई और 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 MAh की बड़ी बैटरी के पॉवर सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 48MP+2MP+2MP रियर कैमरा और वहीं फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maruti Engage MPV : शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ दिलों पर राज करने आ रही नई मारुति सुजुकी कार, मिलेगा तगड़ा इंजन

0

Maruti Engage MPV : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी काफी लंबे समय से अपनी एक बेहतरीन एमपीवी पर काम कर रही है. जिससे कयास लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा. दरअसल मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई 7 सीटर कार Engage को भारतीय मार्केट में उतार सकती है.

Maruti Engage MPV
Maruti Engage MPV

जिसे बहुत ही शानदार फीचर्स और जबरदस्त इंजन देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार को शानदार लुक के साथ पेश करेगी, जो मार्केट पर राज करेगी. इसमें ड्राइवर के सेफ्टी के लिए कई सारे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराया जायेगा. ऐसे में अगर आप भी इस फैमिली कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जान लेना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें : Hero HF Deluxe vs Bajaj Platina 110 में किसे खरीदना होगा बेस्ट, यहां समझें पूरी डिटेल

Maruti Engage MPV : कैसा है इसका इंजन

नई मारुति सुजुकी एमपीवी में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जा सकता है. इसका पेट्रोल इंजन 172bhp पावर और 205 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इसका मजबूत हाइब्रिड वर्जन ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 184bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसका पेट्रोल इंजन 1 लीटर पेट्रोल में 16.13 km का सफर तय करेगा और हाइब्रिड इंजन 23.24kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा.

Maruti Engage MPV : कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ , एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, प्री कोलिशन सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ईबीडी के साथ एबीएस, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, पैडल शिफ्टर्स, डार्क चेस्टनट लेदर सीट अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर और पावर्ड टेलगेट जैसे धांसू फीचर्स दिए जाएंगे. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आदि सेफ्टी फीचर्स मौजूद है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालंकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे 18 से 28 लाख रुपए तक कि कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप इस गाड़ी को खरीदते हैं तो यह आपको बहुत ही खूबसूरत डिजाइन में मिलेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SRS- XB 100 Speaker: पार्टी में गर्दा उड़ा देगा ये छोटू स्पीकर, पानी में डूबने पर भी धुआंधार करता है काम, जल्दी देखें

0

SRS- XB 100 Speaker: हाई वॉल्यूम पर म्यूजिक सुनने की चाहत हर कोई रखता है लेकिन कुछ लोग स्पीकर खरीद नहीं पाते हैं या उन्हें कोई स्पीकर पसंद आ भी जाता है तो उसकी कीमत अधिक होती है. कम कीमत वाले स्पीकर में फीचर्स कम मिलते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसे बेहतरीन स्पीकर के बारे में बताने वाले हैं. जो तमाम फीचर्स के साथ आता है. इस स्पीकर के साथ आप स्विमिंग पूल में नहाते हुए इस्तेमाल कर सकेंगे तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल बताते हैं.

SRS- XB 100 Speaker के फीचर्स

SRS- XB 100 Speaker
SRS- XB 100 Speaker

इस स्पीकर में आपको वॉटर प्रूफ की क्वालिटी मिल जाती है. पानी में डूबने पर भी ये काम करता है. इस स्पीकर का वजन महज 300 ग्राम है. जिसे कहीं भी फिट करना बहुत आसान है. इसमें मल्टीवे स्ट्रैप का फीचर प्रदान किया है. जिसके सहारे बैकपैक या बाइक के हैंडल पर इसे आसानी से लटकाया जा सकता है. ये छोटू स्पीकर बहुत ही कॉम्पैक्ट,पोर्टेबल और लाइटवेट है. इसमें कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है. हैंड फ्री करके आप बिना डिसकनेक्ट किए बात कर सकते हैं. दमदार ऑडियो क्वालिटी के साथ इसमें स्टीरियो प्लेबैक भी दिया गया है.

पानी में धुआंधार करता है काम

SRS- XB 100 Speaker
SRS- XB 100 Speaker

इस स्पीकर को आप चाहे तो स्विमिंग पूल में लेकर घुस सकते हैं. इसे आईपी 67 की वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट की रेटिंग प्रदान की गई है. इसे 16 घंटे तक एक बार की चार्जिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं पानी में इसके रहने की क्षमता लगभग 30 मिनट तक की है. इसे इतने समय तक आप एक मीटर गहरे पानी में डुबोकर रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Best Phone Case Gifts for mothers: इस मदर्स डे मां के लिए यादगार साबित होंगे ये बेहतरीन फोन केस, देखते ही खुशी से झूम उठेंगी

कीमत

इस स्पीकर को ऑनलाइन कंपनी की साइट से अपना बनाया जा सकता है. इसकी कीमत लगभग 4800 रुपये है. इसमें कई कलर वेरिएंट मिल जाते हैं. जिनमें ब्लू, ऑरेंज, लाइट ग्रे और ब्लैक कलर का ऑप्शन कस्टमर्स के लिए मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Phone Case Gifts for mothers: इस मदर्स डे मां के लिए यादगार साबित होंगे ये बेहतरीन फोन केस, देखते ही खुशी से झूम उठेंगी

0

Best Phone Case Gifts for mothers: मदर्स डे आने में कुछ ही दिन का समय बाकी है. हर कोई इस मौके पर अपनी मां को तरह-तरह के गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहा है. अगर आप इस मदर्स डे अपनी मां को कुछ ऐसा तोहफा देने चाहते हैं जो उनके लिए यादगार बन जाए तो आप उन्हें फोन केस गिफ्ट के तौर पर दे सकते हो. आज हम आपको कुछ बेहतरीन फोन केस के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं Best Phone Case Gifts for mothers के बारे में.

municid milliond Aesthetic Phone Case

Best Phone Case Gifts for mothers
Best Phone Case Gifts for mothers

ये बेहतरीन क्वालिटी वाला फोन केस ऐमेजॉन पर सेल किया जा रहा है. इस मदर्स डे के मौके पर आपके इस गिफ्ट से आपकी मां की खुशी दोगनी हो जाएगी. इसको बनाने में हाई क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. खासतौर पर कैमरा प्रोटेक्शन के लिए एक बढ़िया फोन केस आपके लिए हो सकता है. इस कवर को आईफोन 11 के लिए ले सकते हैं. इसकी कीमत फिलहाल ऐमेजॉन पर $15.98 (13,00 रुपये) में खरीदा जा सकता है. ये केस कई कलर वेरिएंट में आप ले सकते हैं.

FANXI Puppy Dog Phone Case

इस फोन केस को खासतौर पर आईफोन की इलेवन सीरीज के लिए डिजाइन किया है. इसमें थर्मोप्लास्टिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ग्राहकों को कई कलर वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं, साथ ही इसमें अनेकों डिजाइन की वेरायटी मिल जाती है. इसमें डॉग,बटरफ्लाई, पिंक, रोज फ्लॉवर जैसे कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं. इसकी कीमत $11.99(1000 रुपये) के आस-पास है.

Moon Wolf Printed Premium Glass Case

Best Phone Case Gifts for mothers
Best Phone Case Gifts for mothers

इस कवर को आप www.bewakoof.com से खरीद सकते हो. ये मैट फिनिश की डिजाइन के साथ पेश किया जाता है. इसमें रियर में ग्लॉसी फिनिश की सुविधा प्रदान की गई है. इसे इस वेबसाइट से 499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें कई कलर वेरिएंट मौजूद हैं. इसको आप पसंद न आने पर 15 दिन तक रिटर्न भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में इस धांसू ब्रांड ने अपने 20 बेहतरीन Smart TV किए लॉन्च,डिजाइन और फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला

Dreamzone Printed Premium Glass Case

इस फोन केस को देखने में ये काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. इसमें शॉक प्रूफ,स्क्रैच रेजिस्टेंट का फीचर दिया गया है. इसके रियर टैम्पर्ड ग्लास की सिक्योरिटी मिल जाती है. इसे भी आप 499 रुपये में खरीद सकते हैं. www.bewakoof.com पर इसको कई ऑफर्स के साथ सेल किया जा रहा है. इसके अलावा इस वेबसाइट पर इनेक इतर भी बहुत सारे फोन केस उपलब्ध हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल