Home Blog Page 722

Weather Update: दिल्ली NCR में आज चल सकती है आंधी,इन राज्यों में लू भी करेगी परेशान,जानें मौसम का हाल

0

Weather Update : कई दिनों से चल रहे सुहावने मौसम और बरसात के बाद अब दिल्ली NCR फिर एक बार तपना शुरू हो गया है.लेकिन आज 13 मई को दिल्ली में आंधी आ सकती है.देश के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि हो रही है और तापमान 40 डिग्री के लगभग पहुंच गया है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में चल सकती है धूल भरी आंधी

दिल्ली NCR में आज यानी 13 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.विशेषज्ञों ने संभावना जताई है.दिल्ली एनसीआर के अंदर 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.लेकिन तेज हवा चल सकती है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी के साथ यूपी का तापमान भी 42 डिग्री तक बढ़ सकता है.

मोचा तूफान से हो सकती है बारिश

आज मोचा तूफान और तेज होगा.जिसके कारण 13 मई से लेकर अगले 3 दिन तक पूर्वोत्तर के कई राज्य मणिपुर,नागालैंड मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है.पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और उड़ीसा में भी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने मछुआरों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि वह दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में ना जाएं.

पहाड़ी राज्यों में बढ़ा तापमान

पहाड़ी राज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार देश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो गई है.

ये भी पढ़ें-  Railways Big News: यात्रियों को रेलवे का झटका,इतने दिन के लिए इस रूट पर रद्द हुईं ये चार ट्रेनें

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब गर्मी लौटेगी तो वो अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

राजस्थान,महाराष्ट्र,गुजरात में चलेगी लू

आज राजस्थान में भी लू और आंधी चलने की संभावना है. गुजरात और हाथ में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुजरात के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में बड़ी गिरावट,जल्दी करें खरीददारी,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में बढ़ोतरी के बाद आज सफेद और पीली धातु के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.आज यानि 13 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56650 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 57100 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61840 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56650 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 57000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61840 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 57100 रूपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 61880 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 62280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-Check Cibil Score: लेना चाहते हैं लोन तो बिल्कुल फ्री में चुटकियों में ऐसे चेक करें सिविल स्कोर,जानें प्रोसेस

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 13 मई को 1 किलो चांदी का भाव 75000 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 77600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Homemade Cake Ideas For Mother: मदर्स डे पर मां के लिए घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं केक, झटपट नोट करें रेसिपी

Homemade Cake Ideas For Mother: हमारे मां से तो हर दिन स्पेशल होता है, इसलिए इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल बनाना है तो शानदार सरप्राइज आपकी मां के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकती है. अब मदर्स डे बस आने ही वाला है, ऐसे में अगर आप भी अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, लेकिन इस दुविधा में फंसे हुए हैं कि आखिर करें तो क्या करें? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

मदर्स डे के मौके पर आप उनके लिए केक बना सकते हैं. इससे उन्हें बेहद ही स्पेशल फील होगा. इसलिए हम आपको केक बनाने की आसान रेसपी बताने वाले हैं, जिससे आप मात्र तीन चीजों स चॉकलेट केक बना कर तैयार कर सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Homemade Cake Ideas For Mother)

शकरकंद- 2 पीस

चने का आटा -2 चम्मच

अंडे- 2

वेजिटेबल ऑयल- 2 चम्मच

मैदा- 1/2 कटोरी

बनाने की विधि

शकरकंद से केक बनाने के लिए सबसे आप 2 शंकरकंद लें और उन्हें फॉयल में लपेट कर ओवन या माइक्रोवेव में करीब 30 मिनट तक भून लें.

शकरकंद अच्छे से भुन जाने के बाद आप फॉइल के अलग करे और अब शकरकंद के छिलके को छील लें.इसके बाद एक बर्तन में शकरकंद को मैश कर लें.

अब एक अलग बर्तन में अंडे फोड़ कर डालें और उसमें सूजी के साथ-साथ चीनी मिलाएं. अब इन सभी चीजों को आपस में बेंल्डर की मदद से ब्लेंड कर लें.

इसके बाद मिश्रण में वेजिटेबल ऑयल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.इसके बाद आप अलग बर्तन में मैदा ले और उसमें बेकिंग पाउडर मिलाएं.

अब इन सभी चीजों को अंडे के साथ मिक्स करें.इसके मैश किया हुआ स्वीट पोटेटो इस मिश्रण में डालें और ब्लेंडर की मदद से ब्लेड करें. आप चाहें तो इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.

आखिर में इस केक को थोड़ी देर ओवन या माइक्रोवेव में पकने दें.केक सेट हो जाने के बाद इस कट करें और एंजॉय करें. आप चाहें तो केक के ऊपर चॉकलेट सॉस से सजावट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Cup Cake Recipe for Mother : इस मदर्स डे पर कप केक बनाकर अपनी मां को कराइए स्पेशल फील, खाकर मां हो जाएंगी एकदम खुश

Sony Xperia 1 v हुआ लॉन्च,फीचर्स ने उड़ाया गर्दा,जानें कीमत

0

Sony Xperia 1 v: सोनी अपने एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन को लिए जानी जाती है. अब सोनी (Sony) ने ग्लोबल मार्केट में एक और नए स्मार्टफोन Sony Xperia 1 v को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन को 128 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी का स्मार्टफोन एक महंगा फोन है.आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

सोनी के इस फोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6. 5 इंच की एलईडी डिस्प्ले की गई है. स्क्रीन की टच सेंपलिंग 240hz है वही रिफ्रेश रेट 120hz है. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8Gen प्रोसेसर दिया गया है.वही स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- RAM क्या है, पहले एक जीबी में ही हो जाता था सब कुछ, अब एक टेराबाइट भी पड़ जाती है कम, जानें पूरा खेल

Sony Xperia 1 v
Sony Xperia 1 v

कैमरा

Sony Xperia 1 v के कैमरा की बात करें तो इसे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफोन में हाइब्रिड सपोर्ट के साथ 52 मेगापिक्सल का कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो फोटो कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के अल्ट्रा वाइड कैमरे को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट हासिल है. फोन के फ्रंट पर वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी है.

बैटरी

स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000 mah की बैटरी दी गई है जिससे 30 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.इसका वजन 187 ग्राम है

कीमत

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो इसे यूरोपीय बाजार में 1399 डॉलर यानी ₹114700 में पेश किया गया है.स्मार्ट फोन ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा. यूरोपियन मार्केट में ग्राहक इसे जून से खरीद सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bajaj platina 110 vs Hero Super Splendor Xtec में किसे खरीदना होगा बेस्ट, जानें डिटेल

0

Bajaj platina 110 vs Hero Super Splendor Xtec : क्या आप भी दैनिक कार्यों के लिए किसी अच्छी बाइक के तलाश में है, जो सस्ती होने के साथ साथ दमदार माइलेज के साथ आती हो? अगर आपका जवाब हां में है तो चिंता की कोई बात नहीं है, आज हम आपको इस खबर में ऐसे दो बाइक के बारे में बताएंगे, जो अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है. जी हां दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Bajaj platina 110 vs Hero Super Splendor Xtec है. ये बाइक्स शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है और यही वजह है कि ग्राहक इसे इतना पसंद करते हैं. ऐसे में चलिए इन दोनों बाइक्स के बारे में अच्छी तरह समझते हैं.

Bajaj platina 110 vs Hero Super Splendor Xtec
Bajaj Platina 110

Bajaj platina 110 vs Hero Super Splendor Xtec : फीचर्स

Hero Super Splendor xtec में एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलसीडी दिया गया है, जो स्मार्टफोन पर कॉल, एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ विभिन्न रीडआउट के बारे में जानकारी देता है. इसके अलावा इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिया गया है.

वहीं, बजाज प्लेटिना 110 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, और नए डिजाइन के रियर व्यू मिरर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर गाइडेंस फीचर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Roadstar में किसका इंजन है ज्यादा दमदार, समझे यहां

Bajaj platina 110 vs Hero Super Splendor Xtec : इंजन

Hero Super Splendor Xtec में 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं, नई Bajaj Platina 110 में 115 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.48bhp की मैक्सिमम पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. बता दें, Hero Super Splendor Xtec करीब 68 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज ऑफर करता है जबकि, बजाज प्लेटिना 110 एक लीटर पेट्रोल में 70km तक चलने में सक्षम है.

कितनी है इसकी कीमत

नई बजाज प्लेटिना 110 को 10 रंग और 3 वेरिएंट के पेश किया गया है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 88,712 रुपये रखी गई है. वही, हीरो की यह बाइक कुल दो वेरिएंट में आती है. इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google I/O 2023 में खुला गैजेट्स का पिटारा, पिक्सेल के अलावा लॉन्च हुआ बहुत कुछ, पढ़ें क्या कुछ रहा खास

0

Google I/O 2023 का आयोजन कैलिफोर्नीयां में किया गया. इस इवेंट में कंपनी ने कुछ गैजेट्स को लॉन्च किया तो कुछ की झलक देखने को मिली. इस इवेंट में कंपनी गूगल पिक्सेल को लॉन्च कर दिया है. बता दें ये टैबलेट पिछले साल कंपनी के द्वारा महज डिजाइन के रूप में पेश किया गया था हालांकि, अब इसको $499 में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा भी इस इवेंट में कंपनी ने कई गैजेट्स का पिटारा खोला है. जिसके बारे में हम आपको डिटेल में बताने वाले हैं.

लॉन्च हुआ गूगल पिक्सेल टैबलेट

Google I/O 2023
image source-google

जिस टैबलेट को इस इवेंट में लॉन्च किया गया है. वह फीचर्स के मामले में काफी बेहतरीन है. इसमें टेंसर जी 2 चिप के साथ टाइटन एम 2 चिपसेट का प्रोसेसर प्रदान किया गया है. ये 8 जीबी रैम और 128 व 256 जीबी वेरिएंट के साथ आता है. इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है. कनेक्टिविटी लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 5 और यूडब्ल्यूबी सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत $499 रखी गई है. फिलहाल इसे कुछ चुनिंदा देशों से ही खरीदा जा सकता है. इसकी बैटरी को एक बार की चार्जिंग करीब 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिक्सेल फोल्ड ने दी दस्तक

image source-google

कंपनी का ये चर्चित फोन लंबे समय से यूजर्स के बीच बज क्रिएट किए हुआ था अब इसे कंपनी के द्वारा लॉन्च किया जा चुका है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए Google Tensor G2 SoC दिया गया है. वहीं इसमें रियर में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं. ये तीनों ही सेंसर अलग काम करते हैं. इनमें एक अल्ट्रा वाइड सेंसर,एक टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसे 1799 डॉलर (लगभग 1,47,405 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इसकी सीधी टक्कर ओप्पो और सेमसंग के फोल्डेबल फोन से होने वाली है.

पिक्सल 7a भी हुआ लॉन्च

इस इवेंट में गूगल पिक्सल 7a को भी लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 43,999 रुपये गई है. इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फीचर्स की बातस करें तो इसमें गूगल टेंसर जी 2 चिपसेट दिया गया है. 6.1 इंच की डिस्प्ले जो कि 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. कैमरा इसमें 64+12MP का जबकि सेल्फी के लिए 10.8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 4400 MAh की बैटरी दी गई है. जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- RAM क्या है, पहले एक जीबी में ही हो जाता था सब कुछ, अब एक टेराबाइट भी पड़ जाती है कम, जानें पूरा खेल

लॉन्च हुआ गूगल बार्ड

Google I/O 2023
image source-google

गूगल के द्वारा इस इवेंट में चैटबोर्ड गूगल बार्ड को भी पेश किया है. ये गूगल की टक्कर पर लॉन्च किया गया है. बता दें ये 180 देशों के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना कि वह इसे समय के साथ और भी एडवांस करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google ने अपना पहला Tablet किया लॉन्च,फीचर्स देखकर सैमसंग और एप्पल के उड़े होश,देखें डिटेल

0

Google: टेबलेट मार्केट में अब गूगल भी अपनी धाक जमाने जा रहा है. जी हां Google IQ 2023 में कई अन्य प्रोडक्ट के साथ Google pixel Tablet को भी लॉन्च कर दिया गया है. गूगल का ये टेबलेट फीचर्स के मामले में सैमसंग और एप्पल को कड़ा मुकाबला देगा. बता दें कंपनी का ये एक ऐसा टेबलेट है जिसमें कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए हैं. आइए आपको इस टेबलेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Google pixel tablet में 11 इंच की एलसीडी स्क्रीन की गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60hz है. डिस्प्ले को चलाने के लिए एक स्टाइलिश पेन भी दिया गया है. इसे यूजर अगर उंगलियों से भी चलाएगा तो भी बेहतर टच सपोर्ट के कारण ये अच्छे से चलेगा.

Google
Google pixel tablet

कैमरा

टेबलेट में कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है. वही टेबलेट के बैक साइड में 8 मेगापिक्सल का एक और कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ फ्लैश लाइट नहीं है. टेबलेट में फाइल ट्रांसफर का फीचर भी दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आता है. यूएसबी टाइप सी पोर्ट, क्वाड स्पीकर भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- RAM क्या है, पहले एक जीबी में ही हो जाता था सब कुछ, अब एक टेराबाइट भी पड़ जाती है कम, जानें पूरा खेल

कीमत

Google pixel tablet कीमत की बात करें तो इसकी 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत $499 (लगभग ₹40000) रूपए रखी गई है. फिलहाल इसे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, डेनमार्क,ऑस्ट्रेलिया और जापान में खरीदा जा सकता है. भारत में इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है. जैसे ही टेबलेट भारत में लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Beetroot Apple Smoothie: बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में जरूर शामिल करें एप्पल बीटरूट स्मूदी, जानें बनाने की आसान विधि

Beetroot Apple Smoothie:बेदाग और ग्लोइंग स्किन की चाहत आखिर किसे नहीं होती. लेकिन हमारे वातावरण में बढ़ रहे पॉल्यूशन, गलत खानपान की आदत और खराब लाइफ़स्टाइल से लगभग 95 प्रतिशत महिलाएं त्वचा से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की समस्याओं से पीड़ित हैं. ऐसे में त्वचा को एक उचित देखभाल देना बहुत जरूरी है.

लेकिन सबके पास समय भी कहां है. हालांकि, यदि आप चाहें तो शरीर को आवश्यकतानुसार पोषण देकर अपनी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकती हैं.तो आइए जानते हैं आज बीटरूट एप्पल स्मूदी बनाने के विधि के बारे में –

ये भी पढ़ें: Apple Peels: सेब का छिलका भी है गुणों की खान,करें ऐसे इस्तेमाल,पढ़ें

आवश्यक सामग्री (Beetroot Apple Smoothie)

सेब – 1

चुकंदर – 1/2

दही – 1 कप

बनाने की विधि

सबसे पहले चुकंदर को धूल कर इसके छिलके हटा दें और इसे छोटे टुकड़ों में काट लें.

परंतु सेब के छिलके न हटाएं इसे केवल धुलें और छोटे टुकड़ों में काट लें.ब्लेंडर में सेब और बीटरूट के टुकड़ों को डाल दें.

इसमें थोड़ा सा पानी डालें और दोनों को अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए एक स्मूद पेस्ट तैयार करें.फिर ऊपर से स्पेस में दही डाले और वापस से इसे अच्छी तरह दूसरों से मिली तो ब्लेंड करें.

इसे गिलास में निकालें और एन्जॉय करें. उचित और प्रभावी परिणाम के लिए इसे नियमित रूप से लेना जरूरी है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Check Cibil Score: लेना चाहते हैं लोन तो बिल्कुल फ्री में चुटकियों में ऐसे चेक करें सिविल स्कोर,जानें प्रोसेस

Check Cibil Score: प्राइवेट हो या सरकारी बैंक या फिर कोई फाइनेंस कंपनी.जब वह किसी व्यक्ति को लोन देती है तो या तो उसकी संपत्ति के आधार पर लोन देती है या फिर उसके सिविल स्कोर (Cibil Score) के आधार पर. अगर किसी का सिविल इसको खराब है तो बैंक उसको को लोन नहीं देती है.अगर आप भी लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप कैसे फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं उसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

CIBIL के पास रहता है सिविल का डाटा

बता दें क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड,(CIBIL) एक क्रेडिट ब्यूरो है जो लोगों के क्रेडिट स्कोर (credit score) का रखरखाव और गणना करता है. किसी भी व्यक्ति ने होम लोन,पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड को कितनी अच्छी तरह मैनेज किया है, उसे ये दिखाता है.

ये भी पढ़ें: PF Rules: किन कामों के लिए पीएफ से 1 से ज्यादा बार निकाल सकते हैं पैसा,पढ़ें पूरी जानकारी

CIBIL
CIBIL

क्या होता है सिबिल स्कोर

आपको बता दें कि CIBIL को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा का एक क्रेडिट एजेंसी के रूप में अधिकृत किया है. CIBIL भारत के प्रमुख बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से व्यक्तियों के वित्तीय डेटा जैसे लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करता है.

6 महीने के वित्तीय डेटा का रखा जाता है ध्यान

CIBIL किसी व्यक्ति को स्कोर करने से पहले उसके 6 महीने के वित्तीय डेटा को ध्यान में रखता हैं. स्कोर तीन अंकों में होता है और आमतौर पर 300-900 के बीच होता है. आपका CIBIL स्कोर जितना अधिक होता है, लोन की राशि उतनी ही ज्यादा आपको मिलने की संभावना अधिक होगी.

फ्री में ऐसे ऑनलाइन चेक करें CIBIL स्कोर

CIBIL स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले वेब ब्राउजर में एक नया टैब खोलें और https://www.cibil.com/freecibilscore पर जाएं.

– फिर “Get Your Free CIBIL Score” बटन क्लिक करें.

– अपना मुफ्त वार्षिक सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए Click here पर क्लिक करें.
– अब अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें. एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) अटैच करें. फिर अपना पिन कोड, जन्म तिथि और अपना फोन नंबर भी दर्ज करें.
-‘Accept and continue’ पर क्लिक करें.
– अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को एंटर करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें.
– उसके बाद ‘Go to dashboard’ चुनें और अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें.
इसके बाद आपको वेबसाइट myscore.cibil.com पर फिर से निर्देशित किया जाएगा.
‘Member Login’ पर क्लिक करके लॉगइन करने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं.
– कोई भी PayTM, CRED, Credit Karma आदि के द्वारा भी अपना सिविल स्कोर जांच सकता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Vacation Destination : गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को कराएं इन जगहों की सैर, मन हो जायेगा खुश

Summer Vacation Destination : गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है, ऐसे में बच्चे समर वेकेशन पर जाने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं और तरह तरह की प्लानिंग करने लगते हैं. मौज मस्ती, परिवार के साथ समय बिताने के लिए गर्मी की छुट्टियां सबसे बेहतर समय होता है. ऐसे में अगर आप भी पाने बाच्चों और परिवारों के साथ किसी ऐसी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, कम बजट में होने के साथ साथ गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए उपयुक्त हो.

Summer Vacation Destination
Summer Vacation Destination

क्योंकि वैसी जगहों पर जाने का कोई मतलब नहीं है जहां अधिक धूप, गर्मी आदि हो. वरना छुट्टियों में मजा नहीं आयेगा. इसलिए आप उन लोगों के साथ किसी खूबसूरत और मजेदार जगह की सैर करा सकते हैं, जहां बहुत कम गर्मी हो. तो चलिए इस खबर में वैसे ही जगहों के बारे में जानते हैं जो गर्मी में घूमने के लिए बिलकुल परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें: Mothers day : मां की सेहत का रखना है ख्याल,तो अपनाएं ये चमत्कारी उपाय, नहीं होगी थकान और कमजोरी

Summer Vacation Destination : दार्जिलिंग

गर्मी की छुट्टियों में आप अपने परिवार और बच्चों के साथ दार्जिलिंग की सैर करने जा सकते हैं. इसकी खूबसूरती देखने हर साल लाखों की जनसंख्या में लोग आते हैं और अपना हर पल यादगार बनाते हैं. ऐसे में आप भी अपने बच्चों के साथ यहां की खूबसूरत वादियां और और हरे भरे चाय के बागान को देखने जा सकते हैं. यकीन मानिए यह का मनमोहक अनुभव बच्चे कभी नहीं भूल सकते हैं. और खास बात यह है कि इस जगह पर भ्रमण के लिए आपको 20 से 30 हजार रुपये का खर्च आएगा.

Summer Vacation Destination: अंडमान

अगर आपके बच्चे इस गर्मी हिल स्टेशन पर नहीं जाना चाहते हैं तो आप उन्हें बीच पर घुमाने ले जा सकते हैं. अगर आप चाहे तो उन्हें गर्मियों की छुट्टी में अंडमान ले जा सकते हैं. यहां की बीच देश की सबसे खूबसूरत बीच में से मानी जाती है. यहां हर साल लाखों यात्री का भिड़ जुटता है. यहां मई के महीने में बच्चे अंडमान में बीच और सी साइट का आनंद ले सकते हैं. अंडमान घूमने के लिए 30 से 50 हजार का खर्च आएगा.

कश्मीर

भारत का स्वर्ग कहा जाने वाला राज्य हर साल लाखों पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसकी खूबसूरती देखने देश से ही नहीं विदेश से भी लोग आते हैं. और खास बात यह है कि बच्चे की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक कश्मीर होता भी है. ऐसे में आप उनके ड्रीम डेस्टिनेशन पर घूमाने ले जा सकते हैं. यहां जानें के लिए आपके पास 20 से 40 हजार रुपए का होना जरूरी है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें