Home Blog Page 717

मात्र ₹1 हजार में घर ले जाएं चमचमाती Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार लुक देख जल उठेंगे पड़ोसी

0

Ujaas eZy : क्या आप भी किसी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस ऑफर करती हो? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. इस लेख में आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो अपनी कम कीमत और शानदार प्रदर्शन के लिए ग्राहकों में लोकप्रिय है. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Ujaas eZy है. कम्पनी की यह स्कूटर शानदार लुक के साथ आती है, जिसे देखने के बाद पड़ोसी जल उठेंगे. इतना ही नहीं यह कम कीमत में शानदार फीचर्स भी ऑफर करता है.

Ujaas eZy
Ujaas eZy

अगर आप इस स्कूटर को एजेंसी से खरीदने जाते हैं तो आपके पास 31,880 हजार रुपए का होना जरूरी है. हालंकि, यह अमाउंट इतना अधिक नहीं है लेकिन फिर भी आपका बजट कम है तो आप कंपनी द्वारा दी जा रही फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इसे 1 हजार रुपए में खरीद सकते हैं.

Ujaas eZy : बैटरी पैक

बात करें इसमें बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें 48V, 26Ah क्षमता वाला लेड एसिड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. इस बैटरी पैक के साथ 250W पावर वाली हब मोटर को जोड़ा गया है. वहीं, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 60KM तक चलने में सक्षम है. इसे नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 6 से 7 घंटे में बैटरी फुल चार्ज होती है. बता दें, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25KMPH है.

कैसा है इसका फीचर्स

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, कीलेस राइडिंग, रिवर्स ड्राइविंग गियर, पास स्विच, एलईडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है.

Ujaas eZy : क्या है फाइनेंस प्लान

आपको इस बाइक को खरीदने के लिए किसी भी ऑनलाइन बैंक से 31377 रुपए का लोन मिल जायेगा. इसके बाद आप कंपनी को 9.7% के ब्याज दर से आपको 3486 रुपए का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा. तथा 3 साल तक 1024 रुपए का ईएमआई भरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Ather Electric Scooter : होंडा एक्टिवा की खटिया खड़ा करने आ रहा शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

बैड पर बिछते ही बिस्तर को बर्फ कर देती हैं ये Ac bad sheet, लोग धुआंधार कर रहे हैं खरीददारी

0

Ac bad sheet: गर्मियों के सीजन में कूलिंग उपकरण खरीदने के लिए लोग खूब एक्टिव रहते हैं. अधिकतर लोगों की तलाश रहती है कि उन्हें किसी ऐसा कूलिंग उपकरण हाथ लग जाए, जो सस्ते दाम किफायती हो और शानदार काम करे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस सीजन में एसी बैड शीट्स का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोगों को ये नया लग रहा होगा हालांकि बाजार में कई ऐसी चादर आ चुकी हैं जो बैड पर बिछते ही बिस्तर को बर्फ बना देती है. इनकी डिमांड भी गर्मियों के सीजन में अधिक रहती है तो चलिए आपको एसी बैड शीट के बारे में बताते हैं.

Accon Cooling Gel Mattress

Ac bad sheet
Ac bad sheet

Accon Cooling Gel Mattress को इन दिनों खूब खरीदा जा रहा है. ये चादर आम चादर की तरह ही होती है लेकिन जब आप इसे बैड पर बिछाते हैं तो आपका बैड एकदम ठंडा होने लगता है. इस चादर को इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां भी रखनी होती हैं जैसे कि इस चादर को कभी धोया नहीं जा सकता है हालांकि इसको आप इस्तेमाल करते समय ध्यान से रखेंगे तो ये गंदी नहीं होती है.

क्या है इसकी कीमत

अगर आप इस कमाल की कूलिंग चादर को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1,899 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं हालांकि फिलहाल इसे 699 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. इस पर इन दिनों भारी-भरकम डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है. लोग इसकी खरीददारी खूब कर रहे हैं क्युंकि ये चादर सस्ती होने के साथ ही कई कमाल के काम करती है. इसको बिछाकर आप आम चादर के मुकाबले ज्यादा कम्फर्टेबल फील करेंगे.

ये भी पढ़ें- Thermo sensor: बिजली बिल की टेंशन अब होगी खत्म,धूआंधार चलेगा एसी, बस फिट करना है ये छोटू सा डिवाइस

ये है चादर की खासियत

इस कूलिंग चादर की खासियत की बात करें तो इसमें कुछ भी ऐसा फीचर नहीं दिया गया है जिसकी वजह से आपको वाइब्रेशन का सामना करना पड़ता हो. जैसे ही आप इसे बैड पर बिछाते हैं तो ये खुद ही ठंडी होने लगती है. इस बैडशीट में पंखे नहीं लगे होते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Paytm से बिना पिन डाले ही कर अब सकेंगे पेमेंट,जानें iphone यूजर्स को क्या होंगे बड़े फायदे

0

आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm payments Bank) ने एक नए फीचर को शुरू कर दिया है.अगर आप आईफोन का उपयोग करते हैं तो आपको तो पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा शुरू की गई इस सर्विस के बारे में जरूर जानना चाहिए. जानकारी के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने आईओएस यूजर्स के लिए पेटीएम यूपीआई लाइट (Paytm UPI Light) की शुरुआत कर दी है.आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Paytm
image credit(Google)

क्या है UPI Light

UPI लाइट में यूजर ₹2000 तक डाल सकते हैं.जिसके बाद यूपीआई द्वारा बिना पिन डाले ही ₹200 तक का पेमेंट कर पाएंगे.
आईएस यूजर्स को यूपीआई लाइट के सपोर्ट के साथ जो फीचर्स मिलेंगे उसने मोबाइल नंबर को छुपाने वाले वैकल्पिक यूपीआई आईडी और बिल शामिल है.यूपीआइ लाइट ऑन डिवाइस वॉलेट की तरह काम करेगा.यूपीआई लाइट में यूजर दिन में 2 बार में 2-2 हजार रुपए एड कर सकता है.

आईफोन पर ऐसे होगा इस्तेमाल

-आईफोन पर यूपी लाइट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर को पेटीएम ऐप खोलना होगा.-उसके बाद होम स्क्रीन पर यूपीआई लाइट के आइकन पर टैप करें.
-उसके बाद यूजर को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होगी और कंफर्म करना होगा.
-उसके बाद यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे.
-फिर पेमेंट करने के लिए यूपीआई लाइट की ऑप्शन का चयन करें.
-जिस व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं उसका यूपीआई आईडी डालें या उसका क्यूआर कोड स्कैन करें.
-उसके बाद वह राशि डालें जिसका पेमेंट करना चाहते हैं.
-उसके बाद पे पर जाकर भुगतान कर दें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Thermo sensor: बिजली बिल की टेंशन अब होगी खत्म,धूआंधार चलेगा एसी, बस फिट करना है ये छोटू सा डिवाइस

0

Thermo sensor: गर्मियों में एसी का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है लेकिन बिजली खर्च इतना आता है जो कई लोगों के लिए सर दर्द बन जाता है. ऊपर से अगर आपके घर में एक से अधिक एसी लगे हुए हैं तो बिजली का बहुत आता होगा. आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं. जिसे अगर आप अपनी एसी के बगल में फिट कर देगें तो आपका मंथली बिल पहले की अपेक्षा बहुत कम हो जाएगा.

ये डिवाइस बनाएगा आपका काम

अगर आपका बिजली बिल हर महीने बजट को बिगाड़ रहा है तो तुरंत आपको ये डिवाइस खरीद लेना चाहिए. जिस डिवाइस की हम आपसे बात कर रहे हैं. उसको टेंपरेचर कंट्रोल या क्लाइमेट कंट्रोल डिवाइस के नाम से जाना जाता है. इस डिवाइस को लगाने के बाद आपका बिजली बिल बहुक कम हो जाएगा. अधिकतर मौके पर देखा जाता है. कमरा ठंडा होने के बावजूद ये एसी चलता रहता है और बिजली की खपत भी धुआंधार करता रहता है लेकिन हमारे पास कोई विकल्प ही नहीं होता. जिसके कारण हमें बिजली बिल अधिक देना पड़ता है.

ऐसे करता है काम

Thermo Sensor
Thermo Sensor

दरअसल, ये डिवाइस आपके एसी को ऐसे मौके पर सिग्नल देता है जब लगता है कि कमरा ठंडा ठंडा हो चुका है. ये डिवाइस ऐसे मौके पर एसी को खुद ही बंद कर देता है जब इसे लगता है कि अब बिजली खर्च बिना मतलब के हो रहा है. आप समझ सकते हैं ये डिवाइस आयरन प्रेस की तरह काम करता है. जब आयरन अधिक गर्म हो जाती है तो वह खुद ही बंद हो जाती है और जरूरत पड़ने पर ऑन भी हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day पर गिफ्ट करिए ये बेहतरीन पावरबैंक और टैबलेट्स, कम कीमत में यादगार होगा तोहफा, पढ़ें डिटेल

ये है खासियत

इस डिवाइस की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें तापमान नियत्रंण फीचर दिया गया है. लगातार ये तापमान पर नजर बनाये रखता है और जरूरत पड़ने पर बिजली को कम या अधिक देता रहता है. इस डिवाइस को वे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. जिनके यहां एसी तो लगा है लेकिन उन्हें चंद घंटे ही एसी चलाना पड़ता है और एसी को बंद भी नहीं करना चाहते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mother’s Day पर गिफ्ट करिए ये बेहतरीन पावरबैंक और टैबलेट्स, कम कीमत में यादगार होगा तोहफा, पढ़ें डिटेल

0

Mother’s Day: अगर आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को कुछ गिफ्ट करना करना चाहते हैं तो आप इस मौके पर पावरबैंक और टैबलेट्स गिफ्ट कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको बजट में आने वाले हैं कुछ बेहतरीन पावरबैंक और टैबलेट्स के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए बताते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

Amazon Basics 10000mAh Power Bank

Mother's Day
Mother’s Day

इस मदर्स डे के मौके पर आप Amazon Basics का पावर बैंक खरीदकर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी पावर 20,000 MAh की है. इसे मात्र 1999 रुपये में खरीदकर आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें तीन चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं. ये 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank

ये पावरबैंक टॉप लिस्ट में आता है. इसे मेटल फ्रेम से डिजाइन किया गया है. इसको एक बार चार्ज करने के बाद फोन को लगभग दो बार तक चार्ज कर सकता है. इसकी कीमत महज 1,296 रुपये है. ये भी मदर्स डे के मौके पर बढ़िया तोहफा साबित हो सकता है. इसमें आपको एलईडी पावर इंडिकेटर्स भी मिल जाते हैं.

Lenovo Tab M7 (3rd Gen)

Mother's Day
Mother’s Day

इस मदर्स डे के मौके पर ये टैबलेट आप खरीदकर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 7,999 रुपये है. ये टैबलेट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया जाता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek MT8166 प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Best mini coolers: ये मिनी कूलर ठंडक देते हैं जबरदस्त,एक ग्लास पानी में चलते हैं कई घंटे, जानें डिटेल

Lenovo Tab M8

इसकी शुरूआती कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है. इसमें एक आम यूजर के लिए सारी बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाती हैं. इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया जाता है. पावर सपोर्ट के लिए इसमें 5100 MAh की बैटरी दी गई है. इसमें रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है. ये टैबलेट 2 GHz क्वाड कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से संचालित है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है. इस रेंज में ये एक बढ़िया विकल्प है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Earings For Mother: मदर्स डे पर मां को दें ये खुबसूरत इयरिंग्स, देखें शानदार कलेक्शन

Earings For Mother: मदर्स डे का दिन हर मां के लिए बेहद स्पेशल होता है. ऐसे में बच्चों का फर्ज बनता है कि इस दिन मां को स्पेशल फील करवाएं. ऐसे में क्यों ना इस मदर्स जे पर आप भी अपनी मां को खुश करने के लिए उन्हें कुछ खास दें.तो चलिये जानते हैं उन खूबसूरत और शानदार इयरिंग्स के कलेक्शन के बारे में, जो आप अपनी मां को दे सकते हैं.

मदर्स डे पर मां को दें ये खुबसूरत इयरिंग्स (Earings For Mother)

पर्ल डिजाइन इयरिंग्स

पर्ल डिजाइन शुरुआत से ही काफी क्लासी नज़र आते हैं और इसका चलन कभी भी पुराना नहीं होता है. ऐसे इयररिंग्स आप चिकनकारी वर्क या व्हाइट वर्क वाली साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं. इस तरीके के डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे.

कुंदन वर्क इयरिंग्स

कुंदन वर्क डिजाइन महिलाओं को बेहद पसंद होता है. ऐसे इयररिंग्स आप साड़ी के साथ कैरी जार सकती हैं. बता दें कि ऐसे इयररिंग्स के साथ बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को ट्राई करें. ऐसे कुंदन इयररिंग्स आपको करीब 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे. कुंदन वर्क देखने में काफी रॉयल लुक देता है.

पेस्टल डिजाइन

पेस्टल आजकल काफी चलन में नज़र आ रहा है. इस तरीके का डिजाइन आपको करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा. बता दें कि इस तरीके के इयररिंग्स को आप अपनी बेटी की हल्दी या मेहंदी के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं. आप इसे सूट या लहंगे के साथ ट्राई करें और बालों को ओपन हेयर स्टाइल लुक दें ताकि आपका लुक खूबसूरत नज़र आए.

ये भी पढ़ें:Mother’s Day 2023 : इस मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये खूबसूरत पायल, मनमोहक डिजाइन देख खुशी से झूम उठेंगी

Ather Electric Scooter : होंडा एक्टिवा की खटिया खड़ा करने आ रहा शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

0

Ather Electric Scooter : वैसे तो भारतीय मार्केट में Ather Energy की ऐसी कई गाडियां मौजूद है जो एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस है. साथ ही ग्राहक इन स्कूटर्स पर भर भर के प्यार भी लुटा रहे हैं. जिसको देखते हुए कंपनी एक और नई स्कूटर को मार्केट में लाने का प्लान बना रही है. इस बार कंपनी कुछ ऐसा कमाल दिखाने वाली है जिसको देखकर हर कोई हैरान हो जायेगा.

Ather Electric Scooter
Ather Electric Scooter

जी हां दरअसल आपको बता दें कंपनी जल्द ही एक सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है जो कम कीमत में शानदार रेंज ऑफर करेगी. इतना ही नहीं यह स्कूटर जबरदस्त फीचर्स और इंजन से लैस होगी. साथ ही इस स्कूटर का लुक भी कमाल होगी. एक बार इसके लुक को देखने के बाद बिना इसे खरीदे रहा नहीं जायेगा. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह स्कूटर होंडा एक्टीवा (Honda Activa) को जोरदार टक्कर देगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम एथर 450 एस (Ather 450S) हों सकता है. क्योंकि हाल में ही कंपनी ने नए स्कूटर के नाम को ट्रेडमार्क करवाया है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे जल्द ही मार्केट में पेश किया जायेगा.

Ather Electric Scooter : फीचर्स

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिल सकता है. हालंकि, कम कीमत होने के वजह से इसमें मौजूदा 450X Pro वेरिएंट से कम फीचर्स देखने को मिलेगा. ऐसे में कम कीमत आप किसी अच्छे स्कूटर को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए हर तरफ से परफेक्ट हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आने वाले स्कूटर में 7 इंच की कलर TFT स्क्रीन देखने को नहीं मिल सकती है, क्योंकि एथर 450X में पहले ही कलर के बजाय ग्रे यूनिट का इस्तेमाल कर रही है. वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक इत्यादि के बारे में अभी जानकारियां आना बाकी है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की आने वाली इस स्कूटर की कीमत होंडा एक्टिवा से कई गुणा अधिक है. लेकिन FAME II के तहत भारत सरकार की तरफ से एथर पर 55,500 रुपये की सब्सिडी अगर मिल जाती है तो इसे बहुत ही कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. सब्सिडी के बाद इसकी कीमत करीब 76,000 रुपये हो जाएगी जो कि एक्टिवा से भी सस्ता है. हालंकि, अभी तक इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : TVS Raider 125 Vs Honda Shine 125 में कौन है किस पर भारी, जानें यहां

Best mini coolers: ये मिनी कूलर ठंडक देते हैं जबरदस्त,एक ग्लास पानी में चलते हैं कई घंटे, जानें डिटेल

0

Best mini coolers: अगर आप छोटे कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन पोर्टेबल कूलरों की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें बढ़िया कूलिंग क्षमता तो मिलती है साथ ही इन्हें इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है. इस लिस्ट में कई कूलर ऐसे हैं, जो एक पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं. इन्हें एक बार की चार्जिंग में कई घंटे तक यूज किया जा सकता है तो चलिए फिर जान लेते हैं इन Best mini coolers के बारे में.

Air Cooler USB Mini Cooler

इस कूलर को बहुत ही लाइटवेट के साथ डिजाइन किया गया है. ये 3 इन 1 कूलर जबरदस्त कूलिंग तो देता ही है साथ ही इसका वजन बहुत कम है. इसमें एलईडी लाइट्स भी प्रदान की गई हैं जो कूलिंग के साथ में रोशनी भी देने का काम करती हैं. इसमें ह्यूमिडिफायर और प्यूरिफायर के साथ काम करता है. इसे आप मात्र 1099 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ऐमेजॉन पर उपलब्ध है.

Homgee Personal Air Cooler

ये कूलर थोड़े सी जगह में फिट हो जाता है. इसको महज एक ग्लास के पानी के साख कई घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है. इसमें 500 मिली का वॉटर स्पेस टैंक दिया गया है. इसमें 3 विंड स्पीड सेटिंग की सुविधा भी दी गई है. इसे आप ऐमेजॉन से 2999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Mini Cooler for room Cooling

Best mini coolers
Best mini coolers

इस पोर्टेबल कूलर को आप अपनी सहुलियत के हिसाब से कहीं भी सेट कर सकते हैं. इसमें 3 स्पीड सेटिंग दी गई है. जिसे अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. इसे यूएसबी के जरिए कनेक्ट करने की सुविधा दी जाती है. इसकी बैटरी को एक बार करने के बाद कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Kindle Book Reading Book for mothers: पढ़ने की शौकीन मां को गिफ्ट करें किंडल का शानदार बुक एडिशन, जानें डिटेल

Krintonwel Mini Water Air Cooler

इस कूलर को कैरी बैग में भी फिट किया जा सकता है. इसमें 3 एडजस्टेबल स्पीड फैन्स दिए गए हैं. इसमें ड्यूल सिंक फीचर दिया गया है. इसके कई कलर विकल्प उपलब्ध हैं. इसकी कीमत मात्र 439 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गर्दा काटने आ रहे 10 हजार से कम दाम वाले Redmi के ये फोन,5000Mah बैटरी के साथ धांसू फीचर्स से हैं लैस

0

Redmi: प्रसिद्ध चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का सब ब्रांड Redmi भारत में लगातार एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन को लांच करता जा रहा है. इसी क्रम में अब कंपनी अपने 2 और नए स्मार्टफोन को 19 मई को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के ये स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+ के नाम से बाजार में आएंगे. हालांकि स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. आइए आपको इन स्मार्ट फोन के फीचर्स की डिटेल के बारे में जानकारी देते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi A 2 और Redmi A2+ में अधिकतर स्पेसिफिकेशन समान हैं. डिजाइन के मामले में भी दोनों फोन लगभग एक जैसे दिखते हैं. रेडमी A 2 में 6:52 इंच की एलसीडी डिस्पले दी गई है जो एचडी रेजोलूशन को पेश करती है.स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

Redmi
Redmi A2

रैम

स्मार्टफोन में 3GB तक रैम और 32 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G 36 दिया हुआ है.रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 12 गो एडिशन के साथ पेश किए गए हैं.

कैमरा

स्मार्ट फोन में अगर कैमरा की बात करें तो रेडमी A2 में डबल रियर कैमरा सेटअप के रूप में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और QVGA लेंस हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. सेफ्टी के लिए रेडमी A2+में जहां फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है वही रेडमी A2 में ये फीचर नहीं है.

बैटरी

दोनों स्मार्टफोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है. जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस का वजन 192 ग्राम है.

कीमत

भारत में उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत ₹10000 से कम या उसके लगभग होगी. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में भी इन दोनों स्मार्ट फोन की कीमत इतनी ही है.यह दोनों फोन लाइट ब्लू, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में आने की उम्मीद है. जैसे ही फोन लांच होगा, आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kindle Book Reading Book for mothers: पढ़ने की शौकीन मां को गिफ्ट करें किंडल का शानदार बुक एडिशन, जानें डिटेल

0

Kindle Book Reading Book for mothers: अगर आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को कुछ गिफ्ट के तौर पर देने की सोच रहे हैं तो आप अपनी मां को किंडल का बुक एडिशन गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपकी मां पढ़ने लिखने की शौकीन हैं तो उनको ये एडिशन बेहद पसंद आएगा, इसमें कई ऐसी किताबें भी हैं जो काफी पॉपुलर हैं लेकिन यहां किंडल एडिशन में मिल रही है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

Kindle Book Reading Book

Kindle Book Reading Book for mothers
Kindle Book Reading Book for mothers

आप अपनी मां को गिफ्ट के तौर पर किंडल बुक गिफ्ट कर सकते हैं. ये एक तरह का रीडिंग गैजेट्स होता है. ये पीपीआई ग्लेयर फ्री डिस्प्ले के साथ आता है. ये डिस्प्ले पढ़ते समय बिल्कुल कागज की तरह फील देती है. तकनीक के साथ ही इसका अनुभव भी शानदार होता है. बता दें कुछ किंडस संस्करण की कीमत बहुत कम होती है. कुछ किताबें जिन्हें आप गिफ्ट के रूप नें दे सकते हैं. मां का ध्यान रखना ये एक पॉपुलर किताब है. इसका किंडल संस्करण ऐमेजॉन पर उपलब्ध है.

ये हैं किताबों के किंडल एडिशन

Kindle Book Reading Book for mothers
Kindle Book Reading Book for mothers

किंडल एडिशन में कई विकल्प मिल जाते हैं. मदर इंडिया भी एक पॉपुलर किताब है. जिसे किंडल वर्जन में आप फ्री में ले सकते हैं जबकि इसके हार्ड कवर की कीमत 850 रुपये है.इसको केथरीन मेयो के द्वारा लिखा गया है. इसके अलावा 12th फैल (अनुराग पाठक), चित्रलेखा (भगवती चरण शर्मा), रश्मिरथी(रामधारी सिंह दिनकर), आपका बंटी(मनु भंडारी) ये कुछ किताबें हैं. इन्हें किंडल ए़डिशन में गिफ्ट कर सकते हैं और मदर्स डे के मौके को खास बना सकते हैं. आप कुछ लेखकों की किताबें व उपन्यास इस मदर्स के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं. आपके द्वारा दी गई ये किताबें जरूर आपकी मां को पसंद आएंगी.

ये भी पढ़ें- कम दाम में Samsung के 6000mAh की बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स वाले इन फोन का नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल