Home Blog Page 716

Mahindra Thar खरीदने के लिए इतनी होनी चाहिए आपकी मंथली सैलरी, यहां समझ लें पूरा गणित

0

Mahindra Thar: देश की लोकप्रिय एसयूवी कारों की सूची में शामिल महिंद्रा थार का क्रेज लोगों पर किस कदर छाया रहता है. हर किसी को भली-भांति पता है. इस ऑफरोडिंग एसयूवी को खरीदने की चाहत अधिकतर लोग रखते हैं, लेकिन चंद लोगों को छोड़ दें तो बजट में फिट न होने के कारण इसे नहीं खरीद पाते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप महिंद्रा थार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी मंथली सैलरी कितनी होनी चाहिए तो चलिए फिर देर किस बात की जान लीजिये क्या है इसका गणित.

ये मॉडल्स हैं उपलब्ध

फिलहाल, मार्केट में महिंद्रा के द्वारा दो मॉडल्स पेश किए जाते हैं. जिनमें Mahindra Thar 4X4 और Mahindra Thar 4X2 वेरिएंट शामिल हैं. इनकी कीमतों की बात करें तो 4X4 की कीमत 13.87 लाख की शुरूआती कीमत है जो टॉप वेरिएंट के लिए लगभग 16.78 लाख तक जाती है. वहीं 4X2 के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख से शुरू होती है, जो कि 12.58 लाख एक्स शोरूम तक चले चले जाती है. इसमें कई चार्ज होते हैं. जैसे कि 1.36 लाख का आरटीओ तकरीबन 83 हजार रुपये का इंश्योरेंस और 10 हजार रुपये के अन्य चार्जेज को शामिल किया जाता है.

समझ लीजिए खरीददारी का गणित

Mahindra Thar
image credit google

अगर आप महिंद्रा थार को सबसे कम डाउन पेमेंट करके खरीदते हैं जो कि कंपनी की तरफ से 2.6 लाख यानि कुल कीमत का 20 प्रतिशत है. वहीं इस कीमत पर खरीदने पर 5 साल के लिए ईएमआई बनती है जो कि प्रति माह 21 हजार रुपये है. इस पर 9 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज लिया जाता है. नियम के अनुसार ईएमआई 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आपकी मासिक सैलरी 2 लाख रुपये के आस-पास है तो आप इतने प्रतिशत की ब्याज दरों पर महिंद्रा थार खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Mother’s Day Special : मदर्स डे के इस खास अवसर पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये शानदार ई-स्कूटर, देखते ही हो जायेंगी हैप्पी

BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर अपनी ब्याज दरों में किया बदलाव,सबसे ज्यादा सीनियर सिटीजन को होगा फायदा

BOB: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में अब बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 मई 2023 से प्रभावी हो गई है. आइए आपको बैंक के बढ़े हुए इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी विस्तार से बताते हैं.

12 मई 2023 से मिलेगा बढ़ा हुआ ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज इधर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.वहीं वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अब 7.75 की दर से इंटरेस्ट रेट प्राप्त होगा. यह इंटरेस्ट रेट 12 मई 2023 से मिलेगा.

BOB
FD

इतना बढ़ाया गया ब्याज

बैंक 45 दिनों के बीच होने वाली FD पर 3% की ब्याज देता है.वहीं 46 दिनों से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4.5% और 181 दिनों से लेकर 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर इतना ही ब्याज देता है. 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 % का ब्याज देगा.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.75%,का ब्याज 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 7.05 % का ब्याज और 3 साल से लेकर 10 साल के बीच में चलने वाली FD पर 6.5 की दर से ब्याज मिलेगी.वही बैंक ग्राहक को बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर विशेष जमा किए जाने पर 399 दिनों की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की ब्याज देता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Peeble की इस सस्ती स्मार्टवॉच को जमकर खरीद रहीं महिलाएं,केलकुलेटर और कॉलिंग फीचर से लैस

0

Peeble: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने की शौकीन हैं तो आपके लिए Peeble की बेहद आकर्षक और शानदार फीचर्स से लैस स्मार्ट वॉच एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. स्मार्ट वॉच में महिलाओं की सेहत का ध्यान रखने के लिए खास फीचर दिए गए हैं. हम जिस स्मार्ट वॉच की बात कर रहे हैं उसका नाम Peeble Bold Pro Smartwatch है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है.आइए आपको इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

फीचर्स

Peeble की इस स्मार्ट वॉच को कंपनी ने गोल डायल में पेश किया है. मैटेलिक स्ट्रैप इस स्मार्ट वॉच को और भी खास बनाती है. स्मार्ट वॉच में 1.39 इंच की डिस्प्ले 2.5 कवर्ड गिलास के साथ दी गई है. स्मार्ट वॉच में 500 नीटस ब्राइटनेस आती है.

Peeble Bold Pro Smartwatch
Peeble Bold Pro Smartwatch

केलकुलेटर और अलार्म से है लैस

Peeble की इस स्मार्ट वॉच में 125 से अधिक स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस भी उपलब्ध कराए गए हैं. स्मार्ट वॉच में केलकुलेटर और अलार्म के फीचर्स भी आते हैं.

महिलाओं के लिए ये है खास फीचर

स्मार्ट वॉच कॉलिंग फीचर के साथ पेश की गई है. रिमाइंडर छोड़ने के लिए भी इसमें वॉइस असिस्टेंट की व्यवस्था की गई है. स्मार्ट वॉच हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकर, आदि फीचर से लैस है और महिलाओं के लिए सेहत का ख्याल रखने के लिए इसमें पीरियड ट्रैकर दिया गया है.

कीमत

Peeble Bold Pro Smartwatch की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने 2999 रुपए की शुरुआत कीमत पर पेश किया है. इस स्मार्ट वॉच को गोल्ड,ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sony Pocket AC गर्मी में कर देगा कमाल, कूलिंग के मामले में मचा रखा है धमाल, पढ़ें डिटेल

0

Sony Pocket AC: देश के हर हिस्से में चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में हर कोई गर्मी से बचाव के तरीके खोज रहा है. जब हम घर पर होते हैं तो गर्मी से राहत पा लेते हैं लेकिन किसी काम से जब बाहर जाना पड़ता है तो हम काफी मुश्किल में आ जाते हैं क्युंकि बाहर तपती धूप पड़ती है. जो हाल-बेहाल कर देती है. ऐसे में हमें किसी ऐसे उपकरण की जरूरत होती है जो तपती धूप में गर्मी से छुटकारा दिला सके. हम आपके लिए एक ऐसा ही उपकरण लेकर आए हैं जो तपती धूप में आपको कूल रखने का काम करेगा.

पॉकेट में फिट हो जाता है Sony Pocket AC

Sony Pocket AC
Sony Pocket AC

जिस पॉकेट एसी के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसको पॉकेट में रखकर कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. इसका आकार मोबाइल से कम है जिसके कारण इसे कहीं रख सकते हैं और तपती धूप में कूलिंग का मजा ले सकते हैं. Sony Pocket AC तमाम सारे फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत 14,850 येन जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 10,300 रुपये होते हैं. वहीं भारत में इसे कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है. इस पर अक्सर ऑफर्स भी चलते रहते हैं.

Sony Pocket AC के फीचर्स

Sony Pocket AC
Sony Pocket AC

इस पॉकेट एसी में कई सारे फीचर्स की भरमार है. इसमें एक इन बिल्ट पैनल दिया गया है जो कूलिंग देने का काम करता है. इसमें पावर सपोर्ट के लिए रिचार्जेबल बैटरी प्रदान की गई है. जिसे आप अपने स्मार्टफोन के जरिए भी ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. इस पॉकेट एसी को पेल्टियर एलिमेंट से निर्मित किया गया है. जो गर्म हवाओं और तपती धूप से सुरक्षित रखने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- Laptop Buying Tips: नया लैपटॉप खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, भविष्य में पछताना नहीं पड़ेगा,तुरंत पढ़ें पूरी जानकारी

अन्य विकल्प भी हैं उपलब्ध

Sony Pocket AC के अलावा भी मार्केट में कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं जो कुछ इसी तरह के फीचर्स के साथ आते हैं और इन्हें कम कीमत पर भी खरीदा जा सकता है. खास बात है कि ये कहीं भी कूलिंग देने की क्षमता रखते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Laptop Buying Tips: नया लैपटॉप खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, भविष्य में पछताना नहीं पड़ेगा,तुरंत पढ़ें पूरी जानकारी

0

Laptop Buying Tips: अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये लेख आपके काम का है. इसमें हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको लैपटॉप खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए. अगर आप लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको भविष्य में पछताना नहीं पड़ेगा. अक्सर होता क्या है जब हम कोई गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं तो उसके लुक और डिजाइन से ज्यादा आकर्षित हो जाते हैं. ये भूल जाते हैं कि हम इसे किस उपयोग के लिए खरीद रहे हैं। ऐसा करने की बजाय हमें ये देखना चाहिए कि किन-किन विशेषताओं वाले लैपटॉप की हमें आवश्यकता है. आपके लिए कौन सा लैपटॉप सबसे अच्छा रहेगा इसका जवाब दे पाना तो कठिन है. हम आपको ऐसे कुछ प्वाइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी जरूरत का लैपटॉप ख़रीद पाएंगे.

कीमत और जरूरत के आधार पर चयन

Laptop Buying Tips
Laptop Buying Tips

जब भी हम लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो हमारे जेहन में कई सारे फैक्टर्स चल रहे होते हैं. सबसे जरूरी कीमत होती है कि हम किस बजट रेंज में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. मार्केट में तमाम रेंज में लैपटॉप उपलब्ध है हालांकि कम कीमत में सारे फीचर्स से सुसज्जित लैपटॉप नहीं मिल सकता. आपको कोशिश करनी चाहिए कि जिस भी लैपटॉप का आप चयन करें उसमें आपकी जरूरत के फीचर्स उपलब्ध हों और कीमत भी आपके बजट में फिट भी होना चाहिए. उसके डिजाइन वगैरा पर कम फोकस करें बल्कि उसके उसके परफॉर्मेंस पर पर फोकस करना चाहिए.

स्क्रीन साइज और बैटरी की है जरूरी भूमिका

Laptop Buying Tips
Laptop Buying Tips

लैपटॉप खरीदते वक्त स्क्रीन साइज और बैटरी की जरूरी भूमिका होती है. इन दोनों का कॉम्बो होना बेहद जरूरी होता है. कोशिश करें कि लैपटॉप की बैटरी कम से कम एक बार की चार्जिंग में 6 से 8 घंटे तक चलने वाली मिल जाए. वहीं स्क्रीन साइज के लिहाज से निर्भर करता है. आप किस काम के लिए लैपटॉप ले रहे हैं. अगर आपको छोटे मोटे काम निबटाने के लिए और पढ़ाई के मकसद से लैपटॉप चाहिए तो आप छोटी स्क्रीन के साथ जा सकते हैं.

रैम और प्रोसेसर

Laptop Buying Tips
Laptop Buying Tips

लैपटॉप के लिए सबसे जरूरी चीज रैम और प्रोसेसर ही होता है. आप अक्सर नोटिस करते होंगे जितनी लेटेस्ट जनरेशन का प्रोसेसर होता है. उसकी कीमत उतनी ही हाई होती है क्यूंकि वह परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा होता है. लैपटॉप में जितना बढ़िया प्रोसेसर सपोर्ट होगा आप उतने अच्छे से मल्टी-टास्किंग कर पाएंगे. वहीं अगर आप हल्की एडिटिंग के लिहाज से लैपटॉप खरीद रहे हैं तो उसमें 8 जीबी रैम तो होनी ही चाहिए.

ये भी पढ़ें- Gyan ki Baat: ये धांसू ट्रिक बढ़ा देगी आईफोन का बैटरी बैकअप, कई घंटे तक चलेगी धूआंधार, पढ़ें डिटेल

स्टोरेज और कनेक्टिविटी है महत्वपूर्ण

लैपटॉप में ठीक-ठाक स्टोरेज होना भी बेहद जरूरी है अगर आप कम स्टोरेज वाला लैपटॉप खरीद लेगें तो कुछ समय बाद ही आपको कम स्टोरेज के कारण परेशानी होने लगेगी. कोशिश करें की आपके लैपटॉप में एचडीडी स्टोरेज ऑप्शन तो कम से कम हो ही. अगर आप एडिटिंग के लिहाज से लैपटॉप लेने वाले हैं तो उसमें एसएसडी होना चाहिए. साथ देख लें कनेक्टिविटी के लिए मल्टी पोर्ट दिए गए हैं या नहीं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme के सबसे पतले और सस्ते स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा,देखें फीचर्स और कीमत

0

आखिर काफी इंतजार के बाद चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) अपने सबसे पतले स्मार्टफोन Realme Narzo N53 को 18 मई को लांच करेगी. कंपनी का ये स्मार्टफोन एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा.इसे अमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है.आइए आपको फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.72 इंच एचडी+एलसीडी डिस्पले होगी. जिसका रिफ्रेश रेट 90hz होगा. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ 88 चिपसेट आएगा.रियलमी का ये फोन एंड्राइड बेस्ड रियलमी U1 4.0 पर संचालित होगा.

Realme
Realme Narzo N53

रैम

स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लांच किया जा सकता है जिसमें 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम +128GB स्टोरेज वैरीअंट शामिल होगा. स्मार्टफोन में 16GB डायनेमिक रैम सपोर्ट भी आएगा.

कीमत और बैटरी

Realme Narzo N53 की संभावित कीमत की बात करें तो इसे ₹13000 की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है.स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी पावर देने के लिए दी जाएगी. जिसे 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा.Realme Narzo N53 स्मार्टफोन दो कलर फीदर ब्लैक और फीदर गोल्ड में लांच किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gyan ki Baat: ये धांसू ट्रिक बढ़ा देगी आईफोन का बैटरी बैकअप, कई घंटे तक चलेगी धूआंधार, पढ़ें डिटेल

0

Gyan ki Baat: अगर आप एक I Phone यूजर हैं और आप भी फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने वाली समस्या से जूझ रहे हैं तो इसका समाधान हम बताने जा रहे हैं. होता क्या है कि हम अपने आईफोन को थोड़ा सा गलत ढंग से चलाते हैं जिसके चलते बैटरी की लाइफ कम होने की आशंका रहती है. यूं तो एप्पल अपनी सारी डिवाइस में अच्छी बैटरी ही लगाकर देता है चाहें वो आईफोन, आईपैड और मैक या फिर कोई भी डिवाइस हो. इसके बावजूद भी एप्पल यूजर्स की शिकायत रहती है कि उनकी डिवाइस का बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं. जिनकी मदद से आप अपने I Phone की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में कामयाब होंगे.

लो पावर मोड ऑन करें

i phone battery back-up
image credit-google

अमूमन क्या होता है जब हम अपना फोन चला रहे होते हैं तो भूल जाते हैं कि अभी उसका बैटरी बैकअप कितना बचा हुआ है. जब आपके आईफोन में 20 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता बचती है तो एक नोटिफिकेशन प्राप्त होता है. फोन यूज करते समय इस नोटिफिकेशन का जरूर ध्यान रखें और जैसे ही आए तो इस पर सिंगल टैप करने के बाद लो पावर मोड को सक्रिय कर दें। ऐसा करने से शेष बैटरी क्षमता धीरे धीरे खत्म होगी.

लोकेशन बंद कर दें

हमारे फोन में बहुत सारी चीजें ऐसी चलती रहती हैं जो बैटरी बैक-अप पर असर तो डालती हैं लेकिन हमें सामने से दिखती नहीं है. उनमें से एक सबसे बड़ी चीज़ है फोन की लोकेशन. अक्सर हम अपने फोन की लोकेशन ऑन करके छोड़ देते हैं. ऐसा न करें इससे बहुत ज्यादा बैटरी कंज्यूम होती है. जरूरत पड़े तभी इस फंक्शन को ऑन करें अन्यथा की स्थिति में ऑफ ही रखें.

फोन अपडेट रखें

i phone battery back-up
image credit-google

एप्पल समय-समय पर अपनी डिवाइस में अपडेट लाता रहता है. आपको मेक श्योर करके रखना है कि आपका आईफोन अप टू डेट है. कंपनी का कहना है कि अच्छे बैटरी बैकअप के लिए आईफोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट होना ज़रूरी है. फोन को अपडेट करना बहुत आसान है. आप अपने फोन में सेटिंग्स में जाएं उसके बाद जनरल पर टैप करें फिर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- XGiMI MIRA TV: थियेटर जैसी बड़ी स्क्रीन का मिलेगा मजा, कम कीमत में आपकी होगी ये स्मार्टटीवी

ब्राइटनेस का ध्यान रखें

i phone battery back-up
image credit-google

जब हम अपना फोन चला रहे होते हैं तो भूल जाते हैं कि स्क्रीन का ब्राइटनेस कहीं ज्यादा तो नहीं है। फोन की बैटरी का सबसे ज्यादा हिस्सा यहीं पर खत्म होता है. इससे निजात पाने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं. अगर आप अपने हिसाब से स्क्रीन के ब्राइटनेस को सेट करना चाहते हैं तो खुद से बढ़ा लें या फिर डिम करें अन्यथा की स्थिति में आप इसे ऑटो ब्राइटनेस मोड पर भी डाल सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mother’s Day Special : मदर्स डे के इस खास अवसर पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये शानदार ई-स्कूटर, देखते ही हो जायेंगी हैप्पी

0

Mother’s Day Special : आज यानी 14 मई को पूरे देश में मदर्स डे मनाया जा रहा है. एक बच्चे के लिए आज का दिन बहुत्त खास होता है. इस दिन का बच्चों को महीनों से इंतजार रहता है. बच्चे इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए तरह तरह की तैयारियां करते हैं. इतना ही नहीं बच्चे मां को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत तहोफा भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां के लिए ये मदर्स डे स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं. जी हां दरअसल इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का खूब बोलबाला है, ऐसे में अगर आप अपनी मां को कहीं आने जाने के लिए इसे गिफ्ट करते हैं तो यह उनके लिए बहुत ही शानदार गिफ्ट होगा. यह तोहफा पाकर मां खुश होंगी.

Mother’s Day Special
Bounce Infinity E1

Bounce Infinity E1 (Mother’s Day Special)

अगर अपनी मां को कम बजट में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप इस स्कूटर (Bounce Infinity E1) को खरीद सकते हैं. इसमें स्वैपेबल 2 kWh 48V 39 Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे फुल चार्ज करने में करीब 4-5 घंटे का समय लगता है. बता दें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 85 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है. अगर कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम की 64,299 रुपये से शुरू होती है.

Ampere Magnus EX (Mother’s Day Special)

कम कीमत में आने वाली सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिस्ट में इसका नाम शुमार है. कम्पनी ने इसमें 60V, 30Ah पावर की बैटरी और 1.2 kW का मोटर का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में करीब 121 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है. इसमें फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ ,जीपीएस, नेवीगेशन के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे स्मार्ट फीचर्स दिया गया गया है. इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसे फुल चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. इसकी कीमत करीब 83,900 रुपये है.

Odysse Racer Lite V2

अगर आप सस्ता और टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. बता दें, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, इसे फुल चार्ज करने में करीब 3-4 घंटे का समय लगता है. वहीं, इसकी कीमत करीब 77,250 रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 310 : तूफानी अंदाज में मार्केट में धमाल मचाने आ रही टीवीएस की ये शानदार बाइक, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

XGiMI MIRA TV: थियेटर जैसी बड़ी स्क्रीन का मिलेगा मजा, कम कीमत में आपकी होगी ये स्मार्टटीवी

0

XGiMI MIRA TV: भले ही हर कोई थियेटर में मूवी देखने की चाहत रखता है लेकिन हर किसी की दबी चाहत होती है कि उसके घर में बड़े स्क्रीन वाली टीवी लगी होने चाहिए. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जो घर पर ही बड़ी टीवी स्क्रीन का मजा लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ठिकाने पर आ पहुंचे हैं. हम आपको एक बेहतरीन स्मार्टटीवी के बारे में बताने वाले हैं. इस स्मार्ट टीवी रेंज में अपने घर लाया जा सकता है खास बात है कि इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स प्रदान किए जाते हैं तो इसको बाकी स्मार्टटीवी से अलग बनाते हैं तो चलिए फिर देर किस बात की बताते हैं इसके बारे में.

XGiMI MIRA TV के स्पेसिफिकेशंस का नहीं है कोई तोड़

XGiMI MIRA TV
XGiMI MIRA TV

इस स्मार्टटीवी में कई कमाल के फीचर्स प्रदान किए गए है. इसमे 100 इंच की डिस्प्ले जो कि ड्यूल लाइट तकनीक के साथ आती है. ग्राहकों के लिए हाई व्यूइंग क्वालिटी मिल जाती है साथ ही इसमें ऑप्टिकल तकनीक की सुविधा भी प्रदान की गई है. इसमें बेहतरीन बेजल्स के साथ लेजर एलईडी लाइट्स की खूबी भी मिल जाती है. इसमें बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए फ्रंट फेसिंग स्पीकर दिए गए हैं. इसमें यूजर्स को नेचुरल स्पैक्ट्रम भी मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- बैड पर बिछते ही बिस्तर को बर्फ कर देती हैं ये Ac bad sheet, लोग धुआंधार कर रहे हैं खरीददारी

कीमत और उपलब्धता

XGiMI MIRA TV
XGiMI MIRA TV

जिस बजट रेंज में XGiMI ने इस स्मार्टटीवी को पेश किया है.वह कई मायने में किफायती साबित होता है क्युंकि इस रेंज में इसके मुकाबले फीचर्स तो मिल जाते हैं हालांकि, स्क्रीन साइज के मामले में ये सबको पीछे छोड़ देती है. इसको कंपनी ने 6999 युआन की कीमत पर लॉन्च किया है. भारतीय मुद्रा में तकरीबन 82,791 रुपये होते हैं. इस टीवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री बुक किया जा सकता है. साथ ही इस पर दो साल की वारंटी को भी एक्सटेंड करवा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

TVS Apache RTR 310 : तूफानी अंदाज में मार्केट में धमाल मचाने आ रही टीवीएस की ये शानदार बाइक, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0

TVS Apache RTR 310 : TVS Motors स्ट्रीट फाइटर बाइक के 300 सीसी सेगमेंट में मौजूदा स्पेस को देखते हुए भारतीय मार्केट में एक नई बाइक उतारने के फिराक में है. आने वाली यह बाइक मौजूदा TVS Apache RR 310 पर बेस्ड होगी, लेकिन सेगमेंट चेंज होने के बाद इस बाइक को TVS Apache RTR 310 मार्केट में लॉन्च किया जायेगा.

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) एक प्रीमियम बाइक होगी. जिसका ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन टीवीएस अपाचे आरआर के समान ही देखने को मिलेगा. वहीं, लुक के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह बाइक मौजूद मॉडल की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक लुक के साथ आयेगी. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है. तो चलिए इसके बारे में थोड़ा डिटेल से जानते हैं.

कैसा होगा इसका फीचर्स

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इस अपकमिंग बाइक में शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करने वाली है. TVS Apache RTR 310 में LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइड मोड्स, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस बाइक को, जबरदस्त स्टाइल, स्पोर्टी बॉडीवर्क और बोल्ड कलर स्कीम देखने को लाईक. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें स्प्लिट सीट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्लीकर टेल सेक्शन और बिकनी फेयरिंग देखने को मिलेगी. दूसरी तरफ सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो बता दें इसमें दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड फिटमेंट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक-शिफ्टर भी हो आदि देखने को मिल सकते हैं.

TVS Apache RTR 310 : इंजन

TVS Apache RTR 310 में 312cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 33bhp का पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, Apache RR 310 और BMW G 310 R में पहले से ही यह इंजन मौजूद है.

TVS Apache RTR 310 : कीमत और मुकाबला

लॉन्च होने के बाद यह बाइक TVS Apache RTR 310 KTM 390 Duke, BMW G 310 R, Royal Enfield Hunter 450 को जोरदार टक्कर देगी. वहीं इसके कीमत के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी Apache RTR 310 को 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर पेश कर सकती है. उम्मीद लगाया जा रहा है कि इसे इसी महीने में लांच किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : मात्र ₹1 हजार में घर ले जाएं चमचमाती Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार लुक देख जल उठेंगे पड़ोसी