Home Blog Page 714

Laptop Under 20k: दमदार फीचर्स के साथ आते हैं ये 20 हजार की कीमत में आने वाले लैपटॉप, जानें डिटेल

0

Laptop Under 20k: आज के इस डिजिटल युग में लैपटॉप हर किसी की अहम जरूरतों में से एक बन गया है. पढ़ने वाले स्टूडेंट से लेकर एक प्रोफेशनल तक हर कोई इसके बिना अधूरा है. ऐसे में लैपटॉप की कीमतें भी अधिक हैं और कम कीमत में ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशंस वाला लैपटॉप खरीदना एक बड़ा टास्क है. खैर, इस टास्क को थोड़ा आसान करने के लिए हम आपको कुछ बेस्ट Laptop Under 20k के बारे में बताने वाले हैं. इनमें कीमत के लिहाज से बढ़िया फीचर्स मिल जाते हैं.

Lenovo IdeaPad Slim 3 Chromebook

Laptop Under 20k
Laptop Under 20k

ये लैपटॉप हल्के-फुल्के काम निबटाने के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है. लेनेवो की तरफ से ऑफर किए जाने वाले इस लैपटॉप में 11.6 इंच का स्क्रीन साइज देखने को मिलता है. जो कि एचडी स्क्रीन है. इसमें Intel Celeron N4020 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है हालांकि ये सिर्फ दो कोर वाला प्रोसेसर है जो अधिक टास्क परफॉर्म करने पर अटकने लगता है. इसकी कीमत 16,990 रुपये है बता दें इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट प्रदान किया जाता है.

ASUS Chromebook Celeron Dual Core

Laptop Under 20k
Laptop Under 20k

ये भी डुअल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जाता है. आसूस कंपनी के इस लैपटॉप में 11.6 इंच की एचडी एलसीडी डिस्प्ले प्रदान की जाती है. इसमें भी सेम रैम और स्टोरेज दिया जाता है. इसे फ्लिपकार्ट से 17 प्रतिशत के ऑफर के साथ अपना बनाया जा सकता है. इसकी कीमत छूट के साथ मात्र 18,990 रुपये रह जाती है. ये उन लोगों के लिए बढ़िया साबित हो सकता है. जो कम कीमत में छोटे मोटे काम के लिए लैपटॉप खोज रहे हैं.

HP Chromebook MediaTek Kompanio 500

20,000 रुपये से कम के बजट में एचपी के द्वारा ये लैपटॉप ऑफर किया जा रहा है. 4 जीबी रैम के साथ पेश किया जाने वाला ये लैपटॉप मात्र 19,990 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें : कहीं भी ठंडा कर देगें ये Portable air conditioner, कूलिंग देख कहेंगे कंबल कहां है, जानें डिटेल

Acer B311-31 Laptop

Laptop Under 20k
Laptop Under 20k

एसर के इस लैपटॉप की कीमत 19,999 रुपये है. इसमें इंटेल कंपनी का प्रोसेसर दिया गया है. स्क्रीन साइज इसका 14 इंच (HD) है. रैम और स्टोरेज इसमें 4/128 प्रदान की गई है. कंपनी की तरफ से इस लैपटॉप पर एक साल की वारंटी भी प्रदान की जा रही है. इसमें Intel Integrated HD 500 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sanchar Saathi: फोन खोने या चोरी होने पर ना लें टेंशन,सरकार अब ऐसे चुटकियों में ढूंढ देगी तुरंत

0

Sanchar Saathi: 17 मई को वर्ल्ड टेलीकॉम डे के अवसर पर भारत सरकार स्मार्टफोन यूजर को एक नया तोहफा देने जा रहे हैं. जी हां अब अगर किसी स्मार्टफोन यूजर का स्मार्टफोन खो जाएगा तो सरकार द्वारा 17 तारीख को लॉन्च किए जाने वाला संचार साथी पोर्टल आपकी मदद करेगा. आइए आपको बताते हैं कैसे.

खोए और चोरी हुए फोन होंगे ट्रैक

भारत सरकार द्वारा संचार साथी पोर्टल को फोन यूजर को सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बनाया गया है. संचार साथी की सहायता से यूज़र के मोबाइल फोन को खोजने और उनको ट्रैक करने में सहायता मिलेगी.इस पोर्टल का पूरा नाम www.sancharsaathi.gov.in है.

इन जगहों पर की जाएगी शुरुआत

संचार साथी पोर्टल की की शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई के सर्किल वाले लोगों के लिए ही उपलब्ध होगी. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस पोर्टल की सहायता से पूरे देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में इसे शुरू किया जाएगा. जिससे पूरे देश के चोरी हुए खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करना और खो जाने पर ट्रैक करना आसान होगा.

अब तक इतने हजार मोबाइल फोन हो चुके हैं बरामद

बता दें,अभी तक इस पोर्टल की सहायता से 4 लाख से ज्यादा चोरी हुए या कोई भी मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा फोन को ट्रैक करके 8 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन को बरामद किया जा चुका है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कहीं भी ठंडा कर देगें ये Portable air conditioner, कूलिंग देख कहेंगे कंबल कहां है, जानें डिटेल

0

अगर आप Portable air conditioner खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट एसी की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में कई शानदार पोर्टेबल एसी शामिल हैं जो किफायती कीमत पर खरीदना आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकता है. इनमें कई कमाल के फीचर्स प्रदान किये जाते हैं तो चलिए फिर आपको बताते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

Cruise 1 Ton Portable air conditioner

Portable air conditioner
Portable air conditioner

इस पोर्टेबल एसी को कई कमाल के कूलिंग फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है. इसमें एयर प्यूरिफायर से लेकर डीह्यूमिडिफायर और एंटीबैक्टीरियल कोटिंग जैसे उन्नत किस्म के फीचर दिए गए हैं. एक टन की क्षमता के साथ आने वाली ये एसी कूलिंग के लिहाज एकदम परफेक्ट काम करती है. साथ ही इसे कहीं भी लाना ले जाना बहुत आसान है. इसकी कीमत 40,900 रुपये है लेकिन आपको सिर्फ चुकाने पड़ेंगे 29,990 रुपये. क्युंकि इस पर डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है.

Paradis 100 1 Ton Portable air conditioner

Portable air conditioner
Portable air conditioner

एक टन की क्षमता के साथ पेश किया जाने वाला ये एयर कंडीशनर 22,762 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसके लिए 0.76 वॉट पावर इनपुट बिजली की जरूरत होती है. इसको एक मीडियम साइज के कमरे के लिए खरीदना बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसको लगाने के बाद शोर भी नहीं आता है. ये 50 डीबी तक कम शोर उत्पन्न करता है.

Lloyd LP12K Portable air conditioner

Portable air conditioner
Portable air conditioner

इस एसी को Lloyd के द्वारा पेश किया जा रहा है. कीमत इसकी 23,491 रुपये हैं हालांकि ऑफर्स के साथ कम कीमत में खरीद सकते हैं. 1290 वॉट के साथ इसे चलाया जा सकता है. इस एसी में कई कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसकी कूलिंग को अपने हिसाब से एडजस्ट करने का फीचर भी कस्टमर्स को दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Jio special Plan: जियो का ये रिचार्ज प्लान उठा रहा है धुआं, यूजर्स कर रहे हैं जमकर तारीफ, पढे़ं डिटेल

Blue Star PC12DB

एसी मैन्यूफैक्चर करने के मामले में ब्लूस्टार कंपनी अच्छा-खासा रुतबा रखती है. ये एसी एक टन की क्षमता के साथ आती है. इसमें रोटेरी कंप्रेसर की सुविधा दी गई है. इसकी कूलिंग क्षमता 3590 वॉट की है. जो काफी बढ़िया कूलिंग प्रदान करने का काम करती है. इसकी कीमत 37,900 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Jio special Plan: जियो का ये रिचार्ज प्लान उठा रहा है धुआं, यूजर्स कर रहे हैं जमकर तारीफ, पढे़ं डिटेल

0

Jio special Plan: अगर आप जियो का सिम कार्ड यूज करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. हाल ही में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के द्वारा कुछ रिचार्ज प्लान पेश किए गए हैं. जिन्हें यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर इंटरनेट का मजा मिलता है तो चलिए जान लेते हैं इन प्लान्स के बारे में.

Jio 149 plan

Jio special Plan
Jio special Plan

इस रिचार्ज प्लान को 20 दिन की वैधता के लिए पेश किया जा रहा है. इसमें ग्राहकों को 1 जीबी हाईस्पीड डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस रोजाना करने के लिए मिलते हैं. साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा के साथ ही जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसके लिए आपको 149 रुपये हर माह चुकाने पड़ेंगे.

Jio 179 plan

ये रिचार्ज प्लान आपके लिए स्पेशल साबित हो सकता है. इसमें 179 रुपये में 24 दिन तक 1 जीबी डेटा प्रतिदिन उपलब्ध करवाया जाता है. साथ ही 100 एसएमएस भी मिलते हैं साथ ही किसी भी सिम पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इसकी वैधता 24 दिन की है. इस रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन प्रदान किया जाता है.

Jio 209 plan

इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें भी प्रतिदिन 1 जीबी डेटा प्रदान किया जा रहा है. बाकी की सुविधाएं भी सेम हैं लेकिन इसकी वैधता ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Flipkart deal में nothing phone 1 को इतने कम दामों में बना लें अपना,नहीं तो मलते रह जाएंगे हाथ,जानें डिटेल

Jio 239 plan

ये रिचार्ज प्लान भी खूब चर्चित है. इसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस करने की प्रतिदिन सुविधा मिलती है. 239 रुपये के इस प्लान की वैधता 28 दिन तक की है. इसमें भी जियो के सभी सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

FD में निवेश करने से पहले जान लें इन नुकसानों के बारे में,वरना…

FD: अच्छे रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिए अधिकतर लोग एफडी करवाते हैं.नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद में देश के कई बड़े बैंकों ने FD पर अपनी नई बढ़ी हुई ब्याज दरों को लागू कर दिया है. ऐसा माना जाता है कि FD पर जो पैसा लगाया जाता है वह सुरक्षित और एक निश्चित रिटर्न की गारंटी होता है.लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि एफडी से आपको जहां कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

फिक्स इंटरेस्ट और TDS

जिस तरीके से रिटर्न म्युचुअल फंड या दूसरे इन्वेस्टमेंट में मिलता है उसके अपेक्षा FD में निवेश करने पर एक फिक्स इंटरेस्टेड मिलता है जिसकी वजह से निवेशक को थोड़ा नुकसान होता है.FD पर निवेशक को जो इंटरेस्ट दिया जाता है वह टैक्स के दायरे में आता है इसकी वजह से निवेशक को घाटा उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today:सोना चांदी सस्ता हुआ या महंगा,जानें आज का ताजा भाव

FD
FD

फंस सकता है निवेश

FD में जमा की गई राशि एक निश्चित समय के लिए जमा की जाती है और उसी समय से पैसे निकालने पर जुर्माना देना पड़ता है. लेकिन ऐसा कभी-कभी हो जाता है कि अगर आपका बैंक सार्वजनिक समूह का बड़ा बैंक नहीं है तो दिवालिया हो सकता है. जिससे आपका किया हुआ निवेश फंस सकता है.इसलिए जब किसी बैंक की वित्तीय स्थिति खराब होने की सूचना आपको मिले तो अपने निवेश को सुरक्षित निकाल लें.

देनी पड़ जाती है पेनल्टी

कई बार व्यक्ति को जब पैसे की अर्जेंट आवश्यकता पड़ती है तो वह FD को तोड़ देता है जिसके कारण प्रीमेच्योर पेनल्टी उसको देनी पड़ जाती है.ये भी FD का एक नुकसान है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flipkart deal में nothing phone 1 को इतने कम दामों में बना लें अपना,नहीं तो मलते रह जाएंगे हाथ,जानें डिटेल

0

Nothing phone 1: अगर आप कम दाम पर प्रीमियम क्वालिटी के फोन की तलाश कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट के इस ऑफर के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. नथिंग फोन 1 पर फ्लिपकार्ट के द्वारा एक बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है. ये फोन जबरदस्त डिजाइन और कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पिछले साल मार्केट में पेश किया गया था. तो चलिये आपको बताते हैं कि कैसे आप इस फोन पर अपना हक जमा सकते हैं.

Nothing phone 1 पर है बंपर छूट

फिलहाल इस फोन के 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को भारी भरकम डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है. इस मॉडल को सिर्फ 26,999 रुपये की रकम चुकाकर अपना बना सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो अन्य ऑफर्स का भी फायदा लिया जा सकता है. साथ ही अगर आपके पास ठीक-ठाक कंडीशन का कोई स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद है तो आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से 21,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. लेकिन इसके लिए आपका पुराना फोन कंपनी के पैरामीटर्स के अनुसार होना चाहिए. अगर आपके पास सही कंडीशन का फोन उपलब्ध है तो सिर्फ आपको 5649 रुपये ही चुकाने पड़ेगें.

फोन के स्पेसिफिकेशंस

Nothing phone 1 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.55 इंच की डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ मिलती है. ये डिस्प्ले ओलेड है. इसमें 8 और 12 जीबी रैम के साथ 128GB, 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है. ये फोन में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. इसमें 50+50MP रियर कैमरा दिया गया है. साथ में पावर सपोर्ट के लिए 4500 MAh की बैटरी दी गई है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Discount redmi k50i 5G: रेड़मी के इस फोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट,तुरंत लपक लें मौका,पढ़ें पूरी डिटेल

सीमित समय के लिए ऑफर

बता दें ये ऑफर फ्लिपकार्ट की तरफ सीमित समय के लिये ही दिया जा रहा है. इसके अलावा भी कई और कंपनियों के हैंडसेट्स पर छूट प्रदान की जा रही है. अगर आप इस फोन को अपना बनाना चाहते हैं तो आपको तुरंत खरीददारी कर लेनी चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mango Peda: घर पर आएं मेहमानों के लिए बेहद आसान तरीके से बनाएं मैंगो पेड़ा, खाकर सभी करेंगे तारीफ

Mango Peda:गर्मियों के मौसम का मतलब आम का सीजन. फलों का राजा आम गर्मियों में अपने पूरे सितम पर होता है. इस मौसम में लोग खूब आम खाते हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसे आम खाना पसंद ना हो. आम को लोग आमतौर पर सलाद, शेक या ठंडाई बनाकर सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी आम का पेड़ा खाया है?वैसे तो आम से बनने वाली हर चीज बहुत ही स्वादिष्ट होती है.लेकिन आम के पेड़े की बात ही कुछ और है. इसलिए इसे खाना सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा. तो चलिए अब जानते हैं आम का पेड़ा बनाने की रेसिपी.

ये भी पढ़ें:Mothers Day : इस मदर्स डे पर अपनी मां के लिए बनाएं रसीले आम से मैंगो आइसक्रीम, खाकर दिल हो जायेगा खुश

आवश्यक सामग्री (Mango peda)

मैंगो प्यूरी (3 से 4 कप)
मिल्क पाउडर (3 से 4 कप )
बादाम (10 से 12)
घी (3 चम्मच)
चीनी (1/4 कप)
इलायची पाउडर (1 बड़ी चुटकी)
पिस्ता (सजाने के लिए)
मेवे या चांदी का पन्ना (गार्निशिंग के लिए)
फूड कलर (एक चुटकी)
केसर (1 बड़ी चुटकी)
कंडेंस्ड मिल्क (3 से 4 कप)

बनाने की विधि

आम का पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी लेकर उसे गर्म करें. अब इसमें कंडेंस मिल्क और मिल्क पाउडर मिक्स डालें और इन्हें गाढ़ा होने तक पकाएं.

इसको पकाते वक्त गैस कम होनी चाहिए, वरना ये जल जाएगा. अच्छे से पकने के बाद इसे एक प्लेट में निकाल लें. अब दूसरे पैन में घी गर्म करके मैंगो प्यूरी, केसर और इलायची पाउडर डालें और इसे अच्छे से पकाएं.

जब ये पक जाए तो इसमें पहले पकाया हुआ कंडेंस मिल्क और मिल्क पाउडर मिक्स कर दें. अब इसे लगातार चलाते रहें. जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें.

ठंडा होने के बाद इसके पेड़े बनाएं. पेड़ों को सजाने के लिए पिस्ता, केसर के धागे और मेवे या चांदी का पन्ना भी इस्तेमाल करें. जब पेड़े बन जाएं तो इसे फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें. जब आप इसे अपने घरवालों को परोसेंगे तो हर कोई खाकर इसकी तारीफ करेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Discount redmi k50i 5G: रेड़मी के इस फोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट,तुरंत लपक लें मौका,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Discount redmi k50i 5G: इन दिनों एक बेहतरीन स्मार्टफोन पर धांसू ऑफर्स की भरमार चल रही है. इस फोन को आप अच्छी खासी बचत के साथ अपना बना सकते हैं. इतना ही नहीं इस पर बैंक एक्सचेंज के ऑफर्स भी चल रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस फोन को कैसे अपना बना सकते हैं.

मिल रही बंपर छूट

Discount on redmi k50i 5G
Discount on redmi k50i 5G

redmi k50i 5G पर 34 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है. इस फोन की असल कीमत यूं तो 31,999 रुपये है लेकिन फिलहाल इतनी रकम चुकाने की जरूरत नहीं है क्यूंकि इसे सिर्फ 20,999 रुपये की कीमत पर अपना बना सकते हैं. इस हैंडसेट पर कई तरह के बैंक ऑफर्स की भी भरमार चल रही है. वहीं क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी आप बचत कर सकते हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है आपके पास इस फोन को बेहद सस्ती कीमतों पर अपना बनाने का बढ़िया मौका है. इस फोन को लेने के लिए आप पुराना फोन ऐमेजॉन को देते हैं तो उसकी कीमत भी आपको ठीक-ठाक मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Gyan Ki Baat: जानें क्या होती है Amoled, moled, Lcd और LED डिस्प्ले, कौन सी है आपके फोन के लिए बेस्ट

redmi k50i 5G के स्पेसिफिकेशंस

Discount on redmi k50i 5G
Discount on redmi k50i 5G

रेडमी का ये फोन स्पेसिफिकेशंस के लिहाज से भी एकदम बढ़िया है. इसमें 6.6 Inch FHD+ Display जो कि 144 हर्टज के तगडे़ रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर में कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ वगैरा की सुविधा प्रदान की गई है. साथ ही इसमें 5 जी कनेक्टिविटी मिल जाती है और बाकी के फीचर्स भी मिल जाते हैं. इसमें 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. ये फोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं. जिनमें क्विक सिल्वर, फैंटम ब्लू, स्टील्थ ब्लैक शामिल हैं. कहना गलत नहीं होगा अगर आप इस मौके को मिस करते हैं तो ऐमेजॉन दोबारा ये मौका नहीं देने वाला है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gyan Ki Baat: जानें क्या होती है Amoled, moled, Lcd और LED डिस्प्ले, कौन सी है आपके फोन के लिए बेस्ट

0

Gyan Ki Baat: जब भी हम स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो कई सारे पहलुओं को देखकर खरीददारी करते हैं. चाहे फोन का कैमरा हो या फिर बैटरी चाहे हो रैम या स्टोरेज. इन सारी चीजों को हम फोन लेने से पहले देख लेते हैं लेकिन एक जरूरी चीज को देखना हम भूल जाते हैं. जी हां, हम डिस्प्ले की बात कर रहे हैं जिस पर बहुत कम लोग ध्यान देते हैं. अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं होता है. इस लेख के माध्यम से हम आपके डिस्प्ले से जुड़े सारे कन्फ्यूजन का जबाव देने वाले हैं बताएंगे कि Amoled, moled, Lcd और LED डिस्प्ले क्या होती है और आपके लिए display types कौन सी बेस्ट है.

डिस्प्ले क्या होती है

 display types
display types

डिस्प्ले ऐसी स्क्रीन को कहा जाता है. जिस पर हमें किसी टास्क का विजुअल्स में जबाव मिलता है. जो भी हम स्मार्टफोन पर काम करते हैं. उसके रिजल्ट्स हमें डिस्प्ले पर दिखाई देते हैं. स्मार्टफोन की डिस्प्ले को कई तरह कैटेगराइज किया गया है. आमतौर पर आज के स्मार्टफोन्स में LCD, OLED, AMOLED, Super AMOLED, TFT,IPS डिस्प्ले इस्तेमाल किये जाते हैं. ये सभी डिस्प्ले अलग-अलग क्वालिटी और परफॉर्मेंस के साथ आते हैं.

LCD (Liquid Crystal Display) क्या है

 display types
display types

इस तरह के डिस्प्ले पहले के समय बहुत इस्तेमाल किए जाते थे. इस डिस्प्ले में लिक्विड क्रिस्टल की श्रंखला प्रदान की जाती है. जिसमें बैकलाइट दिया जाता है. जिसके सहारे हम विजुअल्स को सही तरीके से देख पाते हैं. आमतौर पर इस तरह के डिस्प्ले सस्ते कीमत वाले फोन्स में देखने को मिलते है. स्मार्टफोन की शुरूआत के कुछ समय बाद ये डिस्प्ले फोन्स में मिलने लगे थे हालांकि ये डिस्प्ले सस्ते जरूर होते हैं लेकिन इनके कई सारे नुकसान होते हैं. जैसे इनमें बहुत अधिक बैटरी की खपत होती है साथ ही इन पर कई घंटे तक लगातार देखने पर आँखों पर असर पड़ने लगता है. इस डिस्प्ले को भी तीन हिस्सों में बांटा गया है.

  • TFT- इसका फुल फॉर्म Thin Film Transistor है. इस तरह के डिस्प्ले निर्मित करने में बहुत कम खर्चा आता है. यही वजह है ये सबसे सस्ते डिस्प्ले भी माने जाते हैं. इस तरह के डिस्प्ले में कैपेसिटर और ट्रांजिस्टर जुड़े होते हैं.
  • IPS- In-Plane Switching के नाम से जाना जाता है. ये डिस्प्ले TFT की अपेक्षा थोड़ा बेहतर होता है. इसमें अच्छा व्यूइंग एंगल और बेस्ट कलर रिप्रोडेक्शन देने की क्षमता होती है.
  • SLCD- इस टाइप के डिस्प्ले आईपीएस का ही एक प्रकार हैं. इस पैनल में ग्लास और टच सेंसर के बीच गैप देखने को मिलता है जिसके कारण यूजर्स को कई जगह जगह दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

LED डिस्प्ले क्या है (light-emitting diodes)

इस तरह के डिस्प्ले को सबसे बेहतर माना जाता है. इनमें बैकलाइट के तौर पर एलसीडी बल्ब को यूज किया जाता है. इनको भी दो हिस्सों में बांटा जाता है. जिसमें एक होता है AMOLED डिस्प्ले और दूसरा है OLED Display.

  • AMOLED यानि Active-Matrix Organic Light Emitting Diode. इस डिस्प्ले को सबसे बेहतर माना जाता है. वर्तमान समय में ये डिस्प्ले मंहगे फोन्स में देखने को मिलती है. इस डिस्प्ले पर बाकी डिस्प्ले के मुकाबले बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है. इसमें बहुत कम बैटरी की खपत होती है. इनकी कीमत भी अधिक होती है.

2. OLED Display एक उन्नत किस्म की तकनीक पर काम करती है. आज के समय में इस तरह के डिस्प्ले अधिकतर फोन्स में इस्तेमाल किये जा रहे हैं. इस तरह के डिस्प्ले को एलजी के द्वारा पेश किया गया है. इसमें भी लाइट के तौर पर बढ़िया अनुभव यूजर्स को देखने मिलता है.

ये भी पढ़ें- धूम मचाने जल्द आ रहा Moto का धाकड़ फोन,डिजाइन ऐसी कि देखकर हो जाएंगे फिदा

निष्कर्ष- अगर आपको अपने लिये डिस्प्ले चुननी है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से डिस्प्ले चुन सकते हैं. अगर आप कम स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप एलईडी डिस्प्ले के साथ जा सकते हैं. हालांकि बेहतर के तौर पर LED यानि light-emitting diodes डिस्प्ले ही बेहतर होती है. आप AMOLED या OLED Display में से किसी एक के साथ जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Coriander Juice Recipe : रहना चाहते हैं एकदम फिट, तो डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी जूस, मिलेगा कई बीमारियों से छुटकारा

Coriander Juice Recipe : धनिया की चटनी तो आप सभी ने मजे ले लेकर खाया ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी धनिया का जूस पिया है? शायद आपका जवाब ना में ही होगा, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने धनिया के जूस के बारे में सुना भी नहीं होगा. लेकिन आपको बता दें, यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं, यह यह स्वाद भी बहुत लजीज होता है.

ये भी पढ़ें : Mother’s Day 2023 Wishes : इस मदर्स डे मां से कहें दिल की बात, भेजें ये प्यार भरे संदेश, पढ़कर चेहरे पर आ जायेगी खुशी

Coriander Juice Recipe
Coriander Juice Recipe

धनिया की पत्तियों में बीटा-क्रिप्टोक्सैन्थिन, बीटा-कैरोटीन, कैम्फेरोल और क्वेरसेटिन कंपाउंड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. साथ ही ये विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत भी माना जाता है. जिस वजह से इसके सेवन से कई बीमारियों से निजात मिलता है और इंसान एकदम स्वस्थ रहता है. ऐसे में अगर आप भी इसे अपने डाइट में शामिल करना चाहते हैं तो आप इसे अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे घर पर आसानी से बनाने की विधि के बारे में …

आवश्यक सामग्री

  1. मुट्ठी भर या एक छोटी गठरी हरा धनिया
  2. एक नींबू का रस
  3. नमक
  4. पानी

Coriander Juice Recipe : बनाने की विधि

  • अगर आप भी घर पर टीटी धनिया जूस बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले धनिया की पत्तियों को अच्छी तरह धो लें.
  • इसके बाद इन्हें चाकू या चोपर की मदद से थोड़ा काट लें.
  • उसके बाद मिक्सर ग्राइंडर में धनिये की पत्तियां डालकर पीसें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें.
  • अब इसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालें और नमक डाल कर एक बार फिर से ग्राइंड करें.
  • इसके बाद एक छलनी की मदद से जूस को छानकर एक बर्तन में निकाल लें और नींबू का रस डालकर मिलाएं.
  • आपका टेस्टी और लजीज जूस बनाकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें