Home Blog Page 699

BLDC Ceiling Fan: बिजली बचाने वाले इन पंखों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल,रिमोट से होते हैं कंट्रोल

0

BLDC Ceiling Fan: देश में भीषण गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है.ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा खरीदना शुरू कर चुके हैं.अगर आपने भी अभी तक कोई पंखा नहीं खरीदा है लेकिन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज हम बिजली बचाने वाले ऐसे पंखों के बारे में बताने वाले हैं जो रिमोट से कंट्रोल होते हैं और जबरदस्त हवा देते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

#image_title

Havells Ambrose 1200 mm energy saving ceiling fan

Havells का यह सीलिंग फैन आकर्षक डिजाइन और तीन ब्लेड के साथ आता है. दावा है कि यह फैन कम बिजली की खपत करते हुए काफी शानदार हवा फेंकता है.ये फैन डबल बॉल बेयरिंग के साथ आते हैं.फैन को यूज़र रिमोट के द्वारा आराम से कहीं से कंट्रोल कर सकते हैं. फैन में 100% कॉपर वायरिंग आती है जिससे इनकी लाइफ भी काफी ज्यादा होती है.

कीमत

Havells Ambrose 1200 mm फैन की कीमत की बात करें तो इसे अमेजॉन से 46 प्रतिशत की छूट के साथ 3199 रुपए में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Instagram को हैकिंग के चंगुल से बचाना है तो तुरंत कर लें ये सेटिंग,नहीं तो फिर पछताएंगे आप, पढ़ें डिटेल

BLDC Ceiling Fan
Oreole Amaze Ultra high speed 4 blade Ceiling fan

Oreole Amaze Ultra high speed 4 blade Ceiling fan

यह पंखा हाईफ्लो टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके कारण ये पंखा काफी अच्छी स्पीड में हवा देता है. यह पंखा जब चलता है तो शोर नहीं करता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये बिजली की बचत करता है. इसके अंदर रिमोट कंट्रोल का विकल्प भी दिया गया है.आप इसे आसानी से बंद या चालू कर सकते हैं.

कीमत

Oreole Amaze Ultra high speed 4 blade Ceiling fan की कीमत की बात करें तो इसे इसकी कीमत 2699 रूपए है. लेकिन इसे अमेजन से 1191 रुपए में 56% की छूट के साथ खरीदा जा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Samsung Galaxy M54 5G: 6000 MAh की धांसू बैटरी और 108MP के कैमरे वाला ये फोन मिल रहा है बहुत सस्ता, तुरंत जानें डिटेल

0

सेमसंग ने बीते दिनों Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन को मिडिल ईस्ट के देशों में पेश किया था हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में पहले कोई भी अपडेट नहीं दिया था लेकिन अब इसके इंडियन मार्केट में पेश की जाने की खबरें चल रही हैं. ऐसे में हम आपको इस फोन के फीचर्स और कीमत से रूबरू करवाने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं डिटेल.

Samsung Galaxy M54 5G संभावित स्पेसिफिकेशन्स

 Samsung Galaxy M54 5G
Samsung Galaxy M54 5G

सेमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जो सुपर अमोलेड है और रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी के द्वारा स्वनिर्मित Samsung Exynos 1380 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है. फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश की जाने की संभावना है. ये Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर टास्क परफॉर्म करता है.इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान किया गया है. साथ ही हैंडसेट में यूएसबी ओटीजी की सुविधा भी दी गई है.

कैमरा

स्मार्टफोन में रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा पैनल दिया जा सकता है. जिसमें मुख्य सेंसर 108MP f/1.8, वाइड एंगल कैमरा 8MP और मैक्रो सेंसर 2MP मिलने की उम्मीद है. सेल्फी के लिए सिंगल सेटअप वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाने वाला है.

बैटरी

फोन में पावर के लिए 6000 MAh की बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा. ये फोन ली-पॉलीमर रिमूवेवल बैटरी के साथ देखने को मिलेगा. इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है. यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें-  लॉन्च हुए दमदार Black+decker एसी, कूलिंग देते हैं ताबड़तोड़, जानें डिटेल

संभावित कीमत

इसकी कीमत मिड फ्लैगशिप सेगमेंट के बीच हो सकती है. इसकी संभावित कीमत 91mobiles.com के अनुसार 37,999 रुपये के आस-पास फिट हो सकती है हालांकि ये सिर्फ संभावना है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्च हुए दमदार Black+decker एसी, कूलिंग देते हैं ताबड़तोड़, जानें डिटेल

0

Black+decker के द्वारा हाल ही में भारतीय बाजार में कई प्रोडक्ट्स के लाइन-अप को पेश किया गया है. इस अमेरिकी कंपनी ने बीते दिनों Indkal टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की थी. इसी के तहत कंपनी ने वॉशिंग मशीन और कई वेरिएंट्स में एयर कंडीशनर लॉन्च किए गए हैं. इनकी प्रोडक्ट्स की बिक्री 3 जून से शुरू होने जा रही है तो चलिए फिर कंपनी के एयर कंडीशनर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Black+Decker एसी

 Black+decker
image source- google

कंपनी ने हाल ही में तीन एसी वेरिएंट्स को पेश किया है. जिसमें 1.5 टन, 2.0 टन के साथ एक अन्य मॉडल शामिल हैं. इनमें फीचर्स के लिहाज से इनफिनिटी इंपेलर सीएडी सेंसर, ऑटो क्लिनिंग, क्वॉड कन्वर्टिबल और R32 इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेशन की सुविधा प्रदान की जाती है.

कीमत और उपलब्धता

 Black+decker
image source- google

कंपनी की एसी की शुरूआती कीमत 36,999 रुपये है. इन दोनों ही एसी पर 10 साल के वॉरंटी के साथ लॉन्च किया गया है.साथ ही दो साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी भी मिल जाती है. कूलिंग के लिहाज से भी ये एसी बढ़िया साबित होता है.

Black+decker वॉशिंग मशीन

Black+decker ने वॉशिंग मशीन भी पेश की हैं. 6 किलो और 8 किलो इनकी क्षमता है. इनमें बीएलडीसी मोटर का उपयोग किया गया है. इनकी कीमतें करीब 25,000 रुपये के आस-पास है. कंपनी के इन दोनों ही प्रोडक्ट्स की सेल खूब धूआंधार हो रही है. आप भी खास ऑफर्स के साथ इन्हें खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Samsung के ये laptops ऐमेजॉन पर मिल रहे हैं बहुत सस्ते, तुरंत खरीद लें फिर नहीं मिलेगा मौका, पढ़ें

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को मजबूत करने की है कोशिश

Black+decker की Indkal टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को मजबूत करने की है कोशिश है. बीते कुछ दिनों से इनके साथ आने की खबरें चल रही थी लेकिन अब ये आखिरकार साथ आ चुके हैं. देखने वाली बात होगी ये दोनों ही कंपनियां ग्राहकों के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्चिंग से पहले ही Motorola के इस 5G फोन की कीमत का हुआ खुलासा,पढ़ें तुरंत

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन ब्रांड  Motorola एक के बाद एक नए स्मार्टफोन को भारत में लांच करता जा रहा है. इसी क्रम में अब Moto मई में ही अपने एक और दमदार स्मार्टफोन Motorola Edge 40 5G को 23 मई लॉन्च करेगा.बता दें यह फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है. लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर की बात का खुलासा हो गया है.आइए आपको Motorola Edge 40 5G की स्पेसिफिकेशन, कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन को 6.55 इंच की फुल HD+ 3D कवर्ड डिस्पले पैनल के साथ पेश किया जाएगा. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144hz और टच सैंपल रेट 360 हो सकता है स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 1200 नीटस होगी.

Motorola Edge 40 5G
Motorola Edge 40 5G

रैम और प्रोसेसर

स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर होगा. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा. वहीं Motorola Edge 40 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 13 पर संचालित होगा.

कैमरा

वहीं Motorola Edge 40 5G कैमरे की बात करें तो इसमें डूअल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा. स्मार्टफोन में सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर होगा.

ये भी पढ़ें- Instagram को हैकिंग के चंगुल से बचाना है तो तुरंत कर लें ये सेटिंग,नहीं तो फिर पछताएंगे आप, पढ़ें डिटेल

बैटरी

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4400 mAh की बैटरी होगी जिसे 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट के साथ 68 वाट टर्बो पावर वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. स्मार्टफोन का वजन मात्र 167 ग्राम है.

कीमत

Motorola Edge 40 5G की कीमत की बात करें तो इसे 27,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. 23 मई से स्मार्टफोन जैसे ही लांच होगा उसके फ्री आर्डर हो सकेंगे फोन पर ₹2000 का ऑप्शन डिस्काउंट भी हो सकता है. और ₹5000 महीने देने के साथ नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी ग्राहक को मिलेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hero Vida V1 Vs Gogora 2 में कौन है आपके लिए बेस्ट स्कूटर, जानें यहां

0

Hero Vida V1 Vs Gogora 2 : क्या आप भी किसी बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं? अगर आपका जवाब हां में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में दो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. जी हां दरअसल हम जिन स्कॉटर्स की बात कर रहे हैं उसका नाम Hero Vida V1 और Gogora 2 Electric Scooter है. कम्पनी ने इन दोनों स्कूटर को बेहतरीन फीचर्स, और बैटरी पैक के साथ पेश किया है.

Hero Vida V1 Vs Gogora 2
Hero Vida V1 Vs Gogora 2

साथ ही यह स्कूटर जबरदस्त रेंज भी ऑफर कर रही है. वहीं, कुछ समय पहले ही हीरो मोबिलिटी ब्रांड ‘वीडा’ ने अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन, वीडा वी1 के जरिए लगातार 24 घंटे चलकर सबसे अधिक दूरी तय करने वाली स्कूटर के लिस्ट में शुमार हो गई है. ऐसे में चलिए इन दोनों स्कूटर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

ये भी पढ़ें : 90KM की रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रहा Hayasa Ojas इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं ढेरों फीचर्स

Hero Vida V1 Vs Gogora 2 : फिचर्स

बात करें Gogoro 2 Series में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर शॉक्स का इस्तेमाल करने वाली है. साथ ही इसमें 12-इंच अलॉय Rims भी देखने को मिल सकता है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इसमें सिंगल डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है. Gogoro 2 Series को Smart Key से बीएलओ किया जा सकता है जिसमें 25 लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ-साथ सभी एलईडी लाइटिंग की सुविधा दी जा सकती है.

वहीं, Vida V1 में मौजूद फीचर्स की बता करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, एप्रन माउंटेन एलईडी हेडलाइट के साथ एक छोटे स्मोक्ड वाइज़र और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक सुंदर फ्यूचरिस्टिक लुक मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह स्कूटर 2 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है, वहीँ वी1 प्लस की कीमत 1,45,000 रुपये है और प्रो की कीमत 1,59,000 रुपये तय की गई है.

Hero Vida V1 Vs Gogora 2 : बैटरी पैक

Gogoro 2 Series ई-स्कूटर में 7kW लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 196Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं, Vida V1 pro में 3.94kWh की रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मौजूद है जिसकी रेंज 165km है, जबकि V1 Plus में 3.44kwh के बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 142km रेंज ऑफर करता है. दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है.

कीमत

भारत में अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के लिए Gogoro 2 Series ने गुड़गांव स्थित कंपनी Zypp Electric के साथ पार्टनरशिप की है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे 1.20 लाख रुपए की कीमत के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च कर सकती हैं. वहीं, बात करें vida V1 की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, Vida V1 Plus प्लस की कीमत 1,45,000 रुपये है और प्रो की कीमत 1,59,000 रुपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung के ये laptops ऐमेजॉन पर मिल रहे हैं बहुत सस्ते, तुरंत खरीद लें फिर नहीं मिलेगा मौका, पढ़ें

0

लैपटॉप आज के समय में सबसे जरूरी डिवाइसस में शामिल है. एक स्टूडेंट से लेकर प्रोफेशनल तक इसका इस्तेमाल करता है. ऐसे में इनकी कीमतें भी हाई-फाई रहती हैं. बजट में लैपटॉप खरीदना बहुत बड़ा टास्क है लेकिन आज हम आपके लिए इस टास्क को आसान करने के लिए Samsung के ये laptops लेकर आए हैं. जो कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं. फिलहाल इन्हें ऐमेजॉन पर ऑफर्स के साथ खरीदने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy Book3 pro 360

Samsung  laptops
image source-google

सेमसंग के इस लेटेस्ट लैपटॉप को पेश किया जाता है Intel के 13th-जनरेशन 28W Core i5-1340P प्रोसेसर के साथ. इस सीरीज का यह बहुत हल्का वजन वाला लैपटॉप है. ये स्लीक डिजाइन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित होगा. जो किसी हैवी टास्क को परफॉर्म करने के लिए लैपटॉप तलाश रहे हैं.

  • स्टोरेज- 512 जीबी SSD
  • डिस्प्ले- 16 इंच विद 120 हर्टज रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर- 13th Gen इंटेल आई 5
  • परफॉर्मेंस- इंटेल Iris XE
  • रैम- 16 जीबी
  • बैटरी- ली-लोन
  • कीमत- 1,55,990 रुपये

Samsung Galaxy Book3 Ultra

Samsung  laptops
image source-google

सेमसंग के द्वारा ये लैपटॉप फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किया जाता है. हैवी टास्क परफॉर्म करने वाले यूजर्स के लिए ये अच्छा ऑप्शन हैं इसमें 76Wh बैटरी का पावर सपोर्ट प्रदान किया जाता है. इस लैपटॉप वेट महज 1.79 किलोग्राम है. इस लिहाज से इसे कहीं लाना ले जाना बहुत आसान है. देखने में ये लैपटॉप काफी अच्छा दिखता है.

  • स्टोरेज- 512 GB SSD
  • डिस्प्ले- 16 Inches AMOLED 2X (2880x1800px)
  • प्रोसेसर- Intel Core i9 13th Gen
  • परफॉर्मेंस- NVIDIA GeForce RTX 4070
  • रैम- 16GB
  • बैटरी- ली-लोन
  • कीमत- 1,71,000 रुपये

Samsung XE350XBA-K01US Wi-Fi Notebook

Samsung  laptops
image source-google

ये लैपटॉप बजट सेगमेंट में पेश किया जाता है. Chromebook 4+ सीरीज के तहत पेश किया जाने वाला ये लैपटॉप 10.5 घंटे के बैटरी बैक-अप के साथ आता है. इसको 4gb की ‎LPDDR4 रैम, 32gb की SSD स्टोरेज के साथ आप खरीद सकते हैं. ये लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया विकल्प है.

  • स्टोरेज- 32 Gb ssd
  • डिस्प्ले- 15.6 इंच
  • प्रोसेसर- Snapdragon 7c Gen 2 Processor
  • परफॉर्मेंस- Qualcomm Adreno
  • रैम- 4gb LPDDR4
  • बैटरी- ली-लोन
  • कीमत- 36,999 रुपये

ये भी पढ़ें- Fastrack Automatics Watch: हाथों के इशारों पर चलती है ये गजब की स्मार्टवॉच, प्रीमियम लुक उठा रहा है तबाही,देखें डिटेल

SAMSUNG Galaxy Book Go 14 inch NP340XLA-KA1IN

इस लैपटॉप को अंडर 40k केटेगरी में पेश किया जाता है. इसके स्पेसिफिकेशन्स भी लगभग सेम हैं. इसकी कीमत 32,990 रुपये है. जिसके कारण कुछ स्पेक्स कम मिलते हैं हालांकि छोटे-मोटे काम निबटाने के लिए इसकी खरीददारी की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Fastrack Automatics Watch: हाथों के इशारों पर चलती है ये गजब की स्मार्टवॉच, प्रीमियम लुक उठा रहा है तबाही,देखें डिटेल

0

Fastrack Automatics Watch: देश की दिग्गज एसेसरीज ब्रांड बनाने वाली कंपनी Fastrack ने हाल ही में अपने स्मार्टवॉच सेगमेंट को विस्तार देते हुए ऑटोमेटिक वॉच कलेक्शन को मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस लाइन-अप के साथ ऐसे ग्राहकों को टारगेट किया है, जो किफायती कीमत में प्रीमियम दिखने वाली वॉच खरीदना चाहते हैं. इस कलेक्शन में कंपनी के द्वारा अलग-अलग रेंज में वॉच पेश की गई हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी पूरी डिटेल जानकारी.

लॉन्च हुए ये तीन वेरिएंट्स

Fastrack Automatics Watch
Fastrack Automatics Watch

हाई-क्वालिटी ऑटोमेटिक वॉच कलेक्शन में कंपनी ने ऐसी स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. जो हाथों के इशारों पर चलती रहती हैं. जब तक हमारे हाथ चल रहे होते हैं तब तक ये चलती रहती है. ये ऑटोमेटिक वॉच पूरी तरह से हाथों के मूवमेंट पर निर्भर करती है. बता दें कंपनी ने पुरुषों के लिए तीन वेरिएंट्स पेश किए हैं. जिनमें मल्टी लेयर की सुविधा प्रदान की गई है. साथ में मिल जाता है हाई क्वालिटी लैदर स्ट्रैप. जो वॉच को प्रीमियम दिखाता है. इनकी कीमत 9,995 रुपये के आस-पास पड़ जाती है. फिलहाल इन्हें कंपनी की आधिकारिक साइट से लिया जा सकता है.

गर्ल्स के लिए लॉन्च हुए ये वेरिएंट्स

फास्ट्रैक ने गर्ल्स के लिए भी स्मार्टवॉच कलेक्शन को बाजार में उतारा है. गर्ल्स के दो वेरिएंट्स पेश किये गए हैं. इनमें स्टेनलेस स्टील केसेस दिया जाता है. ये ब्राउन कलर के लैदर स्ट्रैप्स के साथ आते हैं. इनमें क्लासी रोज और बोल्ड ब्राउन स्ट्रैप्स दिए गए हैं. जो दिखने में काफी खूबसूरत लुक देते हैं. इनकी कीमत भी तकरीबन 9,000 रुपये के आस-पास है. हालांकि ऑफर्स में थोड़ी बहुत छूट प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Tata Best Ac: टाटा के ये धांसू एसी कूलिंग से कर देंगे कमरे को चील्ड, बिजली खर्च भी है कम, जानें डिटेल

उपलब्धता

इन सभी कलेक्शन को खरीदने के लिए आपको जाना होगा फास्ट्रैक के ऑनलाइन स्टोर्स पर या फिर ई-कॉमर्स साइट Myntra पर. इन पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Tata Best Ac: टाटा के ये धांसू एसी कूलिंग से कर देंगे कमरे को चील्ड, बिजली खर्च भी है कम, जानें डिटेल

0

Tata Best Ac: गर्मियों के सीजन में सबसे जरूरी उपकरण है एसी. बिना इसके समय बिताना बहुत मुश्किल काम हो जाता है. वहीं गलती से कोई ऐसी हाथ लग जाए तो बहुत दिक्कतें आती हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ बढ़िया क्वालिटी के एसी खोजकर लाएं हैं. खास बात है कि इनको टाटा के द्वारा पेश किया जाता है. इन सालों की वारंटी मिलती है और क्वालिटी के लिहाज से भी इनका अनुभव बढ़िया रहता है तो चलिए फिर जान लेते हैं डिटेल में जानकारी.

Voltas 1.4 Ton 5 Star, Inverter Split AC

Tata Best Ac
Tata Best Ac

वोल्ट्स के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है. टाटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी के द्वारा कई कमाल की एसी मार्केट में पेश की जाती है. Voltas 1.4 Ton 5 Star एसी भी कमाल की है. ये एसी इंस्टेंट कूलिंग का फीचर प्रदान किया जाता है. इनको कमरे में सेट करने के बाद गर्मी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है. इस पर फिलहाल 48 प्रतिशत का डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है. इसे ऐमेजॉन से लिया जा सकता है.

Voltas Split Inverter AC

ये एसी मल्टी स्टेज डस्ट फिल्टरेशन के साथ पेश किया जा रहा है. बेहतर कूलिंग के लिहाज से इसमें डीह्यूमिडिफायर की सुविधा भी प्रदान की गई है. इसे रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जाता है. फिलहाल ये एसी भी ऐमेजॉन की ऑफर्स लिस्ट में शामिल हैं इस पर 36 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है.

Voltas 1.5 Ton 3 Star, Inverter Split AC

इस एसी को पेश किया जाता है एंटी बैक्टीरियल कोटिंग और डस्ट फिल्टर के साथ. ये एक मध्यम साइज के कमरे लिए बेस्ट विकल्प है. कूलिंग के मामले में ये बढ़िया साबित होती है. इसे ग्राहकों ने अच्छी रेटिंग दी है.

ये भी पढ़ें- Youtube update: यूट्यूब के ये नए फीचर मचा रहे हैं धमाल,तुरंत बदल लें सेटिंग और उठाएं फायदा,पढ़ें डिटेल

Voltas 2 Ton 5 Star, Inverter Split AC

ये 5 स्टार एसी 41 प्रतिशत की छूट के साथ लिया जा सकता है. टर्बो कूलिंग के साथ आने वाला ये एसी 4 इन-1 एडजस्टेबल की सुविधा दी गई है. इसका तापमान अपनी सहुलियत के हिसाब से सेट किया जा सकता है. ये एसी भी ऑफर्स के साथ ऐमेजॉन पर मौजूद हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

90KM की रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रहा Hayasa Ojas इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं ढेरों फीचर्स

0

Hayasa Ojas : वर्तमान समय में इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जो बढ़िया लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स से लैस है. साथ ही ये स्कूटर्स बढ़िया रेंज भी ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप भी किसी बढ़िया रेंज वाला स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो शानदार लुक के साथ साथ जबरदस्त माइलेज भी ऑफर करता है.

Hayasa Ojas
Hayasa Ojas

जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम हयासा ओजस (Hayasa Ojas) इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कम्पनी ने अपने इस स्कूटर को काफी खूबसूरती के साथ पेश किया है साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराया है. ऐसे में चलिए इसके बारे में और अधिक जानते हैं.

ये भी पढ़ें : 344KM की रेंज के साथ मार्केट का पारा हाई करने आ गई नई KM5000, लुक और फीचर्स देख Ultraviolette F77 का छूटा पसीना

Hayasa Ojas : बैटरी पैक

बात करें इसके बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 72V, 35 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया गया है, जिसके साथ 230 W पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 90km की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, इसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. बता दें ,इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25km तय की गई है.

Hayasa Ojas : फीचर्स

Hayasa Ojas में मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है.

कितनी है इसकी कीमत

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80,550 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है. वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत 84,323 रुपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BOB Vs Yes Bank FD: बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक में से कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज,पढ़ें पूरी जानकारी

BOB Vs Yes Bank FD: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में अब बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और यस बैंक (Yes Bank) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप इन दोनों बैंकों में से किसी एक बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि कौन सी बैंक आपको अच्छी ब्याज देगी. आइए आपको इन दोनों बैंक की ब्याज दरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

BOB Vs Yes Bank FD
Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन को देगा इतना ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज इधर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.वहीं वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अब 7.75 की दर से इंटरेस्ट रेट प्राप्त होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक बढ़ी हुई एक ब्याज दरें 12 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

बैंक 45 दिनों के बीच होने वाली FD पर 3% की ब्याज देता है.वहीं 46 दिनों से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4. 5%और 181 दिनों से लेकर 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर इतना ही ब्याज देता है. 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 % का ब्याज देगा.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.75%,का ब्याज 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 7.05 % का ब्याज और 3 साल से लेकर 10 साल के बीच में चलने वाली FD पर 6.5 की दर से ब्याज मिलेगी. वही ग्राहक को बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर विशेष जमा किए जाने पर 399 दिनों की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की ब्याज देता है.

BOB Vs Yes Bank FD
Yes Bank

Yes Bank ने इतना बढ़ाया FD पर ब्याज

यस बैंक सीनियर सिटीजन को देगा इतना ब्याज

यस बैंक के बढ़े हुए इंटरेस्ट में बदलाव के मुताबिक आबू 7 दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक की तरफ से ग्राहक को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7% तक का ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन को इस ब्याज की दर 3.75% से लेकर 7.75% तक होगी.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: शादी के सीजन में सोना चांदी हुआ इतना सस्ता,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

18 महीने से लेकर 39 महीने तक मिलेगा इतना बढ़ा हुआ इंटरेस्ट

वहीं 18 महीने से लेकर 36 महीने की एफडी पर ग्राहक को 7.75% ब्याज दिया जा रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन को यह ब्याज 8.25% की दर से मिलेगा.181 दिन से लेकर 271 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज की बात करें तो इस पर 6% की दर से ब्याज दिया जाएगा.वहीं 271 दिनों से लेकर 1 साल तक के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 6.25% का ब्याज ग्राहक को दिया जाएगा.

1 साल से उपर मिलेगा ये ब्याज

1 वर्ष से लेकर 1 साल 6 महीने के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.50% का ब्याज और 36 महीने से लेकर 120 महीने तक चलने वाली एफडी पर 7% का ब्याज मिलेगा. इंटरेस्ट की बढ़ी हुई दरें 2 मई 2023 से प्रभावी कर दी गई हैं.उम्मीद करते हैं कि
दोनों बैंकों की FD पर ब्याज दरों से संबंधी जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों को शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें