Home Blog Page 690

Redmi A 2 और Redmi A2+ की पहली सेल आज हुई शुरू,6 हजार रुपए से भी कम में बना लें अपना,देखें ऑफर्स

0

Redmi: प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का सब ब्रांड Redmi ने देश में हाल ही में अपने 2 और नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. कंपनी के ये स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+ के नाम से जाने जा रहे हैं.आज यानी 23 मई को इन दोनों स्मार्टफोन की पहली सैलरी शुरू हो चुकी है. आइए आपको इन स्मार्ट फोन के फीचर्स की डिटेल के बारे में जानकारी देते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi A 2 और Redmi A2+ में अधिकतर स्पेसिफिकेशन समान हैं. डिजाइन के मामले में भी दोनों फोन लगभग एक जैसे दिखते हैं. रेडमी A 2 में 6:52 इंच की एलसीडी डिस्पले दी गई है जो एचडी रेजोलूशन को पेश करती है.स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और टच सेंपलिंग रेट 120hz है.

ये भी पढ़ें- Gizmore GIZFIT Glow Z: महा सस्ती कीमत पर मिल रही है ये धांसू स्मार्टवॉच, फीचर्स में नहीं है कोई तोड़, पढ़ें डिटेल

Redmi A2 Redmi A2+
Redmi A2 Redmi A2+

रैम

स्मार्टफोन में 4GB तक रैम और 64 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.स्टोरेज को 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G 36 दिया हुआ है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 13 गो एडिशन के साथ पेश किए गए हैं.

कैमरा

स्मार्ट फोन में अगर कैमरा की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में AI सपोर्ट वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के रूप में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और QVGA लेंस हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. सेफ्टी के लिए रेडमी A2+में जहां फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है वही रेडमी A2 में ये फीचर नहीं है.

बैटरी

दोनों स्मार्टफोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है. जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. टावर किया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर बैटरी 32 दिन तक स्टैंडबाई टाइम और 150 घंटे तक प्लेबैक टाइम दे सकती है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस का वजन 192 ग्राम है.

कीमत

रेडमी के दोनों स्मार्टफोन जो 2GB रैम 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को ₹6299 में बाजार में उतारा गया है जबकि 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को ₹6799 में उतारा गया है. वहीं 4GB रैम और 64GB वाले स्मार्टफोन को ₹7999 में खरीदा जा सकता है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले रेडमी A2+ को ₹8499 में उतारा गया है.

ऑफर्स

आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के द्वारा इसे अगर खरीदा जाता है तो उन्हें ₹500 का कैशबैक मिलेगा. ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक या एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के द्वारा रेडमी A2 के किसी वेरिएंट को खरीदते हैं तो उन्हें ₹500 का डिस्काउंट मिल जाएगा. खास बात ये है कि स्मार्टफोन 2 साल की वारंटी के साथ पेश किए गए हैं. दोनों स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट,स्टोर और अमेज़न इंडिया से 23 मई से खरीदा जा सकता है.दोनों स्मार्टफोन को लाइट क्रीम,लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pumpkin Juice benefits: गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है कद्दू का जूस, पीने से मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे

Pumpkin Juice benefits:कद्दू की सब्जी का सेवन तो आपने किया ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी कद्दू के जूस का सेवन किया है. कद्दू का जूस सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन इसके सेवन से सेहत को काफी जबरदस्त फायदे मिलते है. क्योंकि कद्दू पोषक तत्वों से भरपूर होता है. कद्दू के जूस का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है. तो आइए जानते हैं इसके गज़ब के फायदो के बारे में –

कद्दू के जूस के जबरदस्त फायदे (pumpkin juice benefits)

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है कद्दू

विटामिन सी और ई दोनों एंटीऑक्सीडेंट सबस्टांस हैं जो ऑक्सीडेटिव तनाव या बाहरी पैथोजेन्स के कारण त्वचा की जलन या सूजन को दूर करने में मदद कर सकते हैं. वहीं, बीटा-कैरोटीन ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पर काम करती है. यह प्रभाव त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सकता है. कद्दू के रस में ये सभी विटामिन अच्छी मात्रा में होते हैं.

कद्दू के जूस से शरीर डिटॉक्सीफाई होती है

कद्दू के जूस से हमारी बॉडी डिटॉक्सीफाई होती है. किडनी और लीवर की गंदी को पेट से बाहर निकालता है. आपके शरीर से तमाम टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और लीवर को ठीक तरीके से काम करने के लिए बढ़ावा देता है. इसे पीने से आपको यूरिनेशन होती है, जिससे भी शरीर से टॉक्सिन निकलते हैं. इतना ही नहीं, यह किडनी स्टोन की समस्या में भी फायदेमंद हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Juices For Eyes: आंखों की रोशनी बढ़ाने में बेहद कारगर है ये जूस,डाइट में जरूर करें शामिल

वजन कम करने में फायदेमंद

अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको कद्दू के जूस का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसमें फाइबर पाया जाता है, जो वजन को कम करने में मदद करता है.

सूजन कम करने में सहायक

शरीर में सूजन की समस्या होने पर अगर आप कद्दू के जूस का सेवन करते हैं, तो यह फायदेमंद होता है. क्योंकि कद्दू के जूस में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो सूजन को कम करने में सहायक होता है.

इम्यूनिटी होती है बूस्ट

कमजोर इम्यूनिटी आपको कई बीमारियों का शिकार बना सकती है. ऐसे में अगर आप कद्दू के जूस का सेवन करते हैं, तो इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है. जिससे आप वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षित रह सकते हैं.

अनिद्रा में फायदेमंद

नींद न आने की समस्या होने पर अगर आप कद्दू के जूस का सेवन करते हैं, तो यह फायदेमंद होता है. क्योंकि कद्दू में ट्रिप्टोफैन होता है, जो अनिद्रा की समस्या को दूर करने में मदद करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Airtel Annual Plan: एयरटेल का ये प्लान मचा रहा धमाल,मात्र 1799 में पूरे साल डाटा,कॉलिंग,SMS का मिलेगा लाभ

0

Airtel Annual Plan: Airtel समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान लाता रहता है. इसी क्रम में आजकल एयरटेल के कुछ और वार्षिक प्लान काफी चर्चाओं में हैं. इन प्लांस के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस के साथ बहुत कुछ एक्स्ट्रा मिल रहा है.आइए आपको एयरटेल के इन प्लांस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Airtel 1799 Plan

सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के 1799 रुपए वाले प्लान की. तो आपको बता दें कि एयरटेल के प्लान की वैधता 365 दिन है. यानी 1 साल तक आप प्लान का आनंद उठा सकते हैं. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यूजर को 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाते हैं. वही प्लान के अंतर्गत ग्राहक को कुल 24 जीबी डाटा दिया जाता है. फास्ट्रेक पर ₹100 का कैशबैक भी प्लान के तहत ऑफर किया जा रहा है. एक्स्ट्रा बेनिफिट की बात करें तो प्लान में फ्री हेलो ट्यून और म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस प्लान को महीने के हिसाब से अगर देखा जाए तो यूजर को ₹150 महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग,SMS आदि का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Redmi A 2 और Redmi A2+ की पहली सेल आज हुई शुरू,6 हजार रुपए से भी कम में बना लें अपना,देखें ऑफर्स

Airtel Annual Plan
Image Credit(Google)

Airtel 2999 Plan

बात करते हैं एयरटेल के ₹2999 वाले प्लान की, इस प्लान की वैधता की बात करें तो यूजर 365 दिनों तक इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. इसमें यूजर को प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. इसके साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ 1 साल तक मिलेगा. वहीं 100 एसएमएस प्रतिदिन करने की सुविधा भी यूजर को प्लान के तहत मिलती है.इस प्लान में भी यूजर को कई एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

7000mAh की धांसू बैटरी वाला Huawei Nova Y91 लॉन्च,गेमिंग खेलने वालों की हो जाएगी बल्ले- बल्ले

0

Huawei  Nova Y91: जब हम कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हमारे लिए उसे स्मार्टफोन के फीचर्स में जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है वह है उसकी बैटरी. स्मार्टफोन की बैटरी जितनी बड़ी होगी यूजर उसको उतना ही ज्यादा खरीदता है. इसलिए Huawei ने ऐसे लोग जो बड़ी बैटरी के स्मार्टफोन को लेना पसंद करते हैं उनके लिए Huawei Nova Y91 को ग्लोबली
लॉन्च कर दिया है. आइए कंपनी के इस नए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Huawei Nova Y91 में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उसमें 6.95 इंच की एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2376×1080 पिक्सल, टच सेंपलिंग रेट 270 Hz रिफ्रेश रेट 90Hz है.

ये भी पढ़ें- Redmi A 2 और Redmi A2+ की पहली सेल आज हुई शुरू,6 हजार रुपए से भी कम में बना लें अपना,देखें ऑफर्स

Huawei Nova Y91
Huawei Nova Y91

रैम

स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें स्नैप ड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है. Huawei Nova Y91 एंड्राइड 1320 EMU 13 पर संचालित होता है.फोन में रैम की बात करें तो ये स्मार्टफोन
8GB रैम 256 जीबी और 128/256 इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दी गई है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है. स्मार्टफोन का वजन मात्र 214 ग्राम है

कीमत

Huawei Nova Y91 की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जैसे ही जानकारी सामने आएगी,आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

100km की धाकड़ रेंज के साथ मार्केट में धुआं उड़ा रही है Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी है बहुत कम, जानें डिटेल

0

Komaki Venice : वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में काफी तेजी देखी गई है. जिसमें सबसे ज्यादा संख्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की है. मौजूदा समय में भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी बढ़िया फीचर्स वाले स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.

Komaki Venice
Komaki Venice

आज हम इस लेख में आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो अपने दिलकश अंदाज से ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिरा रहा है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी मौजूद है. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Komaki Venice Electric Scooter है. ऐसे में चलिए इस स्कूटर के बारे में और विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें:कातिलाना लुक के साथ ग्राहकों के दिलों पर वार करने जल्द आ रही Maruti Jimny, जबरदस्त माइलेज के साथ फीचर्स है शानदार

Komaki Venice : बैटरी और मोटर

कोमाकी वेनिस में कंपनी ने 72V, 40Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जिसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर बेस्ड है. वहीं, इसे एक बार चार्ज करने पर 100 km की दूरी तय किया जा सकता है. इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये 4 घंटे 55 मिनट का समय लगता है.

Komaki Venice : फीचर्स

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, टर्बो मोड, पार्किंग मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मौजूद है, को इसे और भी खास बनाता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 1,03,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Turmeric water benefits: रोजाना सुबह एक गिलास हल्दी का पानी पीने से दूर होती हैं कई बीमारियां, मिलेंगे ये गज़ब के फायदे

Turmeric water benefits: भारतीय रसोईयों में हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका उपयोग सदियों से पारंपरिक चिकित्सा में इसके कई स्वास्थ्य लाभों के लिए किया जाता रहा है. जब गर्म पानी के साथ मिलाया जाता है, तो यह एक शक्तिशाली मिश्रण बना सकता है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकता है. तो आइए जानते हैं हेल्दी के गज़ब के फायदे –

हल्दी के पानी के गज़ब के फायदे (Turmeric water benefits)

पाचन क्रिया में सुधार

पाचन क्रिया में मददगार होता है. हल्दी पेट की बीमारियों में काफी राहत देता है. वैसे लोग जो काफी फैट खाना पसंद करते हैं, उन्हें हल्दी पानी का सेवन करना चाहिए ये उनके वसा को नष्ट करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें:Jaggery sharbat : चिलचिलाती धूप में शरीर को ठंडक पहुंचाएगा ये गुड़ का शरबत, मिलेंगे अचूक फायदे, जानें रेसिपी

इम्यून सिस्टम

हल्दी का पानी इम्यून सिस्टम को तेज़ी से मजबूत करता है. इसमें फ्लू, बैक्टीरिया, कोल्ड जैसी मौसमी बीमारियों से लड़ने की शक्ति होती है. खास तौर पर ठंड के मौसम में इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस समय हमारे शरीर में इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है. ऐसे में हल्दी गर्म पानी बेहद मददगार साबित होता है. ठंड में कई सारे वायरस का शरीर पर आसानी से अटैक होने का खतरा रहता है, जिससे लड़ने में ये मददगार होता है.

जख्मों और चोटों को जल्दी ठीक करना

जख्मों और चोटों को जल्दी ठीक करने में मदद करता है. इसे नेचुरल एंटीसेप्टिक भी माना जाता है. हल्दी के सेवन से मानसिक बीमारियों में भी राहत मिलती है और दिमाग भी शांत रहता है. कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयों में भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है.

कॉलेस्ट्रॉल लेवल कन्ट्रोल करना

हल्दी का गर्म पानी पीने से कॉलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता है. कॉलेस्ट्रॉल लेवल कम होने से हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम होता है. आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इस बीमारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.

त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार

हल्दी त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करने की क्षमता के लिए जानी जाती है. हल्दी के साथ गर्म पानी पीने से मुंहासों को कम करने और त्वचा के समग्र स्वरूप में सुधार करने में मदद मिल सकती है. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की लालिमा और जलन को कम करने में भी मदद कर सकते है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Recipe : गर्मियों में घर पर बनाएं कच्चे आम की ये टेस्टी कढ़ी, स्वाद इतना लाजवाब कि फैमिली मेंबर तारीफ करते नहीं थकेंगे

Summer Recipe : हम सभी अपने जीवन में एक न एक बार दही या छाछ से बनी कढ़ी तो खाई होगी. लेकिन क्या आपने कभी आम की कढ़ी खाई है? जी हां आम की कढ़ी… अगर नहीं तो यह रेसिपी आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आम की कढ़ी दही और बेसन वाली कढ़ी से बिल्कुल अलग होती है. गर्मियों में ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद करते हैं. इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद लोग बार बार आम की कढ़ी बनाने की डिमांड करते हैं. और खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. ऐसे में चलिए बिना देर किए इसकी रेसिपी के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें : Ice Apple Recipe: गर्मियों में नारियल खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ताड़गोले की खीर, स्वाद इतना लजीज़ की अंगुलियों चाटते नहीं थकेंगे

Summer Recipe
Summer Recipe

Summer Recipe : सामग्री

चार कच्चे आम कटे हुए
2 बड़े चम्मच तेल
एक बड़ा चम्मच राई
20 से 30 कड़ी पत्ता
दो से तीन साबुत लाल मिर्च
8 से 10 साबुत काली मिर्च
एक कप कद्दूकस किया हुआ प्याज
¾ टीस्पून गरम मसाला
नमक स्वाद अनुसार
चीनी स्वाद अनुसार
एक कप नारियल का दूध
गार्निश करने के लिए अदरक
गार्निश करने के लिए हरा धनिया

बनाने की विधि

  • कच्चे आम की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी और आम डालकर आम को अच्छी तरह उबाल लें.
  • आम पक जाने के बाद उसमें एक कप पानी डालकर मिश्रण तैयार कर लें.
  • अब इसमें धनिया, गरम मसाला, मिर्ची, हल्दी नमक और चीनी डालकर अच्छे से मिला दें.
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें कढ़ी पत्ता, साबुत लाल मिर्च, राई और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह से भुनें.
  • जब राई चटकने लगे तो उसमें प्याज डालकर उसे तेल छोड़ने तक भून लें.
  • इसके बाद कड़ाही में आम का मिश्रण डालकर उबाल आने के बाद 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
  • अब इसमें नारियल का दूध डालकर धीमी आंच पर 2 मिनट तक और पकाएं.
  • आपकी टेस्टी आम की कढ़ी बन कर तैयार है.
  • अब इसमें हरी धनिया और बारीक कटा हुआ अदरक डालकर गार्निश करें और सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ice Apple Recipe: गर्मियों में नारियल खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ताड़गोले की खीर, स्वाद इतना लजीज़ की अंगुलियों चाटते नहीं थकेंगे

Ice Apple Recipe : गर्मी शुरू होते ही लोग वैसे चीजों को खाना पसंद करते हैं हो स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहतमंद भी हो. साथ ही इनमे भरपूर मात्रा में पानी मौजूद हो. जिस वजह से ज्यादातर लोग नारियल, जूस आदि का अधिक सेवन करते हैं. लेकिन अगर आप इन सभी चीजों को खाकर या पीकर बोर हो गए हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए.

Ice Apple Recipe
Ice Apple Recipe

जी हां भारत के तमाम गांव में आपको ताड़ के पेड़ मिल जाएंगे. जिनमें आपको नारियल की तरह गोल गोल फल देखने को मिलेगा. जिसे आम बोल चाल की भाषा में ताड़ का फल (Ice Apple) भी कहते हैं. इस फल की खास बात यह है कि इसमें भी नारियल की तरह ही भरपूर मात्रा में पानी मौजूद होता है. इसमें फाइबर और कई ऐसे पोषक तत्व हैं जो कि सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. ऐसे में आप घर पर ही ताड़गोला की खीर खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Jaggery sharbat : चिलचिलाती धूप में शरीर को ठंडक पहुंचाएगा ये गुड़ का शरबत, मिलेंगे अचूक फायदे, जानें रेसिपी

ताड़गोला खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

दूध- एक लीटर
ताड़गोला प्यूरी-एक कप (मिक्सी में पीस कर)
बारीक कटा ताड़गोला- 1 कप
चीनी-स्वादानुसार
कंडेस्ड मिल्क- 5 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
कटे हुए मिक्स ड्राई फ्रूट्स-एक बड़ा चम्मच
घी-एक चम्मच
ताजे गुलाब की पंखुडियां

Ice Apple Recipe: घर पर बनाने की विधि

  • घर पर ताड़गोला की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में ड्राई फ्रूट्स डालकर उसे हल्का ब्राउन होने तक भून लें और इन्हें एक बर्तन में निकाल लें.
  • इसके बाद एक कढ़ाई में दूध डालें और उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और दूध को अच्छी तरह उबाल लें.
  • अब इसमें कंडेस्ड मिल्क डालकर मिक्स करके थोड़ी देर तक पकाएं.
  • थोड़ा-सा पकने के बाद इसमें ताड़गोला प्यूरी, बारीक कटा ताड़गोला, इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच और मिक्स ड्राई फ्रूट्स डालें.
  • अब इसे 7-10 मिनट तक पकने दें. और गैस बंद कर दें.
  • आपका स्वादिष्ट ताड़गोला खीर तैयार है.
  • एक बर्तन में खीर को निकालकर थोड़ी ठंडी कर लें और 2-3 घंटे तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
  • जब खीर ठंडी हो जाए तो उसमें कटी हुई गुलाब की पंखुडियां, टूटी-फ्रूटी और ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करके सर्व करें. यकीन मानिए हर कोई इसे स्वाद ले लेकर खायेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio Fiber free connection: ऐसे ले सकते हैं फ्री में जियो फाइबर का कनेक्शन, मिलेंगी तगड़ी सुविधाएं, जानें डिटेल

0

Jio Fiber free connection: जियो फाइबर का कनेक्शन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका मिल रहा है. इसका फायदा लेकर आप फ्री में अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको कोई भी बिल भरने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Jio Fiber Trial Offer

जियो कंपनी के द्वारा तीस दिन के लिए फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. इसमें आपको बिना किसी खर्च के पूरे एक माह के लिए इंटरनेट चलाने का मौका दिया जा रहा है. ये ऑफर्स ऐसे यूजर्स को दिया जा रहा है. जो कंपनी के इस फाइबर को लेने से पहले इसका ट्रायल लेना चाहते हैं. कंपनी पर इसे लेने की पूरी जानकारी दी गई है. खबर है कि इसमें सिस्मैट्रिक स्पीड के साथ 150 एमबीपीएस अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाती है. खास बात है कि इसमें ओटीटी की सुविधा भी दी जा रही है. इसमें करीब 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दिए जा रहे हैं. जिनमें से आप अपने हिसाब किसी का भी फायदा ले सकते हैं. हालांकि ये सेवा पेड है.

Jio Free Internet Option

Jio Fiber free connection
Jio Fiber free connection

जिय़ो फाइबर लगाने के लिए शुरूआत में 1500 रुपये का चार्ज लिया जाता है. जबकि 2,500 रुपये इंटरनेट कनेक्शन लगाने के लिए कंपनी के द्वारा लिए जाते हैं हालांकि कनेक्शन को डिएक्टिवेट करवाते वक्त ये पैसे कस्टमर्स को वापस कर दिए जाते हैं. बता दें फ्री ट्रायल देने की स्कीम कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभावने लिए शुरू की है. कंपनी इसके जरिए दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के ग्राहकों को तोड़ना चाहती है.

ये भी पढ़ें- बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के साथ सस्ता Samsung Galaxy A14 4G हुआ लॉन्च,तुरंत देखे डिटेल

सर्विस पसंद नहीं आने पर वापस होगा कनेक्शन

खबर तो यहां तक है कि अगर आपको यह कनेक्शन एक माह तक यूज करने के बाद पसंद नहीं आता है तो कंपनी इसे पैसे आपको वापस दे देगी. जो पैसा कनेक्शन के वक्त लिया जाता है. उसे वापस कर दिया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICICI Bank Vs BOB: आईसीआईसीआई या बैंक ऑफ बड़ौदा,कौन दे रहा है FD पर तगड़ी ब्याज? पढ़ें पूरी जानकारी

ICICI Bank Vs Bank of Baroda: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है. अगर आप इन दोनों बैंक में से किसी बैंक में अपनी FD खुलवाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कौन सी बैंक आपकी FD पर ज्यादा ब्याज देगी.तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों बैंक एफडी पर कितना ब्याज निवेशक को दे रही हैं. आइए सबसे पहले बात करते हैं आईसीआईसी बैंक द्वारा FD पर दिए जाने वाली ब्याज के बारे में.

ICICI Bank Vs BOB
ICICI Bank

ICICI Bank ब्याज दरों में किया यह बदलाव

ICICI Bank द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद तमाम बैंक एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा रही हैं. ICICI Bank ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.75% की दर से ब्याज दर दे रहा है.आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई ये ब्याज दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

ICICI Bank अब 7 दिनों से लेकर 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75%,30 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% प्रतिवर्ष ब्याज दे रही है. निवेशकों को 46 दिनों से 60 दिन वाली FD पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6%, 91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली FD 6. 50%,185 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिनों से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7. 25% ब्याज और 15 महीने से 2 साल की मैच्योर होने वाली FD पर 7% ब्याज और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से इंटरेस्ट पेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोने चांदी में आई गिरावट, जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

ICICI Bank Vs BOB
Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन को देगा इतना ब्याज बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज इधर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.वहीं वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अब 7.75 की दर से इंटरेस्ट रेट प्राप्त होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक बढ़ी हुई एक ब्याज दरें 12 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

BOB ने इतना बढ़ाया ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 45 दिनों के बीच होने वाली FD पर 3% की ब्याज देता है.वहीं 46 दिनों से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4.5% और 181 दिनों से लेकर 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर भी इतना ही ब्याज देता है. 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 % का ब्याज देगा.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.75%,का ब्याज 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 7.05 % का ब्याज और 3 साल से लेकर 10 साल के बीच में चलने वाली FD पर 6.5 की दर से ब्याज मिलेगी. वही ग्राहक को बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर विशेष जमा किए जाने पर 399 दिनों की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की ब्याज देता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें