Home Blog Page 691

बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के साथ सस्ता Samsung Galaxy A14 4G हुआ लॉन्च,तुरंत देखे डिटेल

0

Samsung Galaxy A14 4G: अगर आप सैमसंग के किसी ऐसे फोन की तलाश में है जो कीमत में बेहद सस्ता हो लेकिन फीचर्स में शानदार हो तो आपके लिए कल यानी 22 तारीख को लांच हुआ Samsung Galaxy A14 4G एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. बता दें इस फोन को बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसको अगर आप अभी खरीदते हैं तो आपको ऑफर का लाभ भी मिल जाएगा. आइए इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन कीमत और ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A14 4G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है साथ ही Galaxy A14 4G में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.0 पर चलता है.

Samsung Galaxy A14 4G
Samsung Galaxy A14

कैमरा

Samsung Galaxy A14 4G में फोटोग्राफी के लिए Galaxy A14 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें :Dual ac: चैन की नींद सोना है तो ये डुअल एसी आपके लिए हैं शानदार, कूलिंग देते हैं ताबड़तोड़, पढ़ें डिटेल

बैटरी

Samsung Galaxy A14 4G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A14 4G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,700 रुपए जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹14999 रखी गई है स्मार्टफोन को samsung.com और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लिया जा सकता है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से फोन को लेने पर ग्राहक को ₹1000 के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा हो जाएगा. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, सिल्वर और डार्क रेड में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कातिलाना लुक के साथ ग्राहकों के दिलों पर वार करने जल्द आ रही Maruti Jimny, जबरदस्त माइलेज के साथ फीचर्स है शानदार

0

Maruti Jimny : ऑटो एक्सपो शो 2023 में कंपनी ने Maruti Jimny से पर्दा उठाया था, जिसके बाद से ही ग्राहक में इसके आने का इंतजार है. कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है, जिसको लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब तक इस एसयूवी के 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है. अपकमिंग jimny को शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है, जिसको लेकर कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी दे दी है. वहीं बीते दिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके माइलेज का भी खुलासा कर दिया है.

Maruti Jimny
Maruti Jimny

ऐसे में अगर आप भी मारुति सुजुकी जिम्नी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर ये एसयूवी कितना माइलेज देती है क्योंकि ज्यादा पैसा खर्च करने के बाद भी अगर गाड़ी सही तरीके से माइलेज ऑफर न करें तो उसे लेकर बेकार होगा.

Maruti Jimny : इंजन

अपकमिंग Maruti Suzuki Jimny को 5 डोर वर्जन में पेश किया गया है.जिसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें : Citroen C3X : Honda City की खटिया खड़ा करने आ रही नई सिट्रोएन कार, तगड़े पावरट्रेन और शानदार फीचर्स से मार्केट में करेगी बवाल

कितना माइलेज ऑफर करती है यह

बात करें इसके माइलेज के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के अनुसार, Maruti Jimny 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. दूसरी ओर, ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 1 लीटर पेट्रोल में 16.39 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है.

कैसा है इसका फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी में फीचर्स के तौर पर स्टील व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पावर विंडो, कलर एमआईडी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें डिस्प्ले, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, रिवर्सिंग कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Maruti Jimny : कब होगी लॉन्च

बात करें इसके लॉन्चिंग को लेकर तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अभी तक इसके लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे जून महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Dual ac: चैन की नींद सोना है तो ये डुअल एसी आपके लिए हैं शानदार, कूलिंग देते हैं ताबड़तोड़, पढ़ें डिटेल

0

Dual ac: गर्मी में बिना एसी के समय बिताना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में धुआंधार एसी चलती है तो बिजली बिल भी हजारों में चले जाता है. अब सवाल है कि एसी भी चल जाए और बिजली बिल भी कम आए तो क्या किया जा सकता है. इसका जवाब है डुअल एसी. जो कूलिंग के लिहाज से तो बेस्ट होता ही है साथ ही बिजली की खपत भी कम करते हैं. डुअल एसी दो मोटर लगी होती हैं जिनके कारण दूसरी एसी की अपेक्षा ये जल्दी और अधिक ठंडा करती हैं. आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन डुअल एसी खोजकर लाए हैं.

कैसे काम करते हैं डुअल एसी

इन एसी में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही दो मोटर प्रदान किए जाते हैं. जो अधिक कूलिंग देते हैं. साथ ही अन्य एसी की तुलना में कम बिजली की खपत करते हैं. इन्हें एडजस्ट करना बहुत आसान होता है. लेकिन इनकी कीमत आम एसी की तुलना थोड़ी ज्यादा होती है.

LG 1.5 DUAL Inverter Split AC 

Dual ac
Dual ac

ये एसी एलजी के द्वारा पेश किया जाता है. इस डुअल इन्वर्टर पर 45 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है. इसकी असल कीमत 71,990 रुपये है हालांकि इसे फिलहाल 39,850 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसमें एंटी वायरस प्रोटेक्शन दिया गया है. ये दूसरी एसी की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करते हैं. इसके कंप्रेसर में दो मोटर लगी रहती हैं. जो कूलिंग के मामले में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करती हैं.

ये भी पढ़ें- Why is the colour of ac only white: कूलर और एसी का रंग हमेशा व्हाइट ही क्यों होता है, पीछे का तथ्य जानकर उड़ जाएंगे होश

LG 1 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC

Dual ac
Dual ac

ये एसी भी एलजी के द्वारा पेश किया जाता है. इसमें दो मोटर लगी रहती हैं. इस पर भी भारी-भरकम छूट प्रदान की जा रही हैं. इसको आप इस गर्मी के सीजन में अपना साथी बना सकते हैं. इसकी कीमत 61,990 रुपये है हालांकि ऑफर्स के बाद इसे 37,490 रुपये में लिया जा सकता है. इसके कंप्रेसर पर कंपनी 10 साल की वारंटी प्रदान की जा रही हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Why is the colour of ac only white: कूलर और एसी का रंग हमेशा व्हाइट ही क्यों होता है, पीछे का तथ्य जानकर उड़ जाएंगे होश

0

Why is the colour of ac only white: गर्मी के सीजन में एसी अधिकतर लोगों के घर में इस्तेमाल किया जाता है जिनके में नहीं किया जाता है. उनके यहां गर्मी से निजाद पाने के लिए कूलर लगा होता है लेकिन क्या कभी आपने नोटिस किया की आपके घर में जो एसी और कूलर कूलिंग के लिए लगे होते हैं. उनका कलर हमेशा व्हाइट ही क्यों होता है. कभी न कभी तो यह सवाल जरूर आपके जेहन में आया होगा नहीं आया हो कोई बात नहीं. हम सवाल के आने से पहले ही आपको इसका जबाव देने वाले हैं. बताएंगे कि आखिर एसी औऱ कूलर का रंग हमेशा सफेद ही क्यों होता है.

इसलिए होता है सफेद रंग

Why is the colour of ac only white
Why is the colour of ac only white

आमतौर पर मार्केट में दो तरह के एसी पेश किए जाते हैं. जिनमें पहला स्प्लिट एसी जबकि दूसरे होते हैं विंडो एसी. इन दोनों में मैन्यफैक्चर तौर पर कई अंतर मिलते हैं लेकिन दिखने में ये दोनों एक समान ही होते हैं क्यूंकि दोनों का कलर सेम होता है. इस तरह के एसी का जो बाहरी कलर होता है वह हर बार सफेद ही होता है जबकि अंदर के कलर को कंपनियां समय-समय पर बदलती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों की बल्ले-बल्ले कर देगी ARON Zhatka machine, खेत से कोसों दूर रहेंगे जानवर, पढ़ें डिटेल

ये है मुख्य कारण

Why is the colour of ac only white
Why is the colour of ac only white

दरअसल, सफेद रंग सूर्य के प्रकाश को अधिकतम मात्रा में परावर्तित करने में सक्षम होता है. जिसके कारण तापमान में कमी आती है. सफेद रंग गर्मी को अवशोषित करने का भी काम करता है. जब एसी को किसी एसी स्थान पर लगाया जाता है जहां धूप का आवागमन कम होता है. उस जगह एसी दूसरी जगह की तुलना में अधिक ठंडक प्रदान करती है. उदाहरण के लिए आप समझ सकते हैं. जब हम गर्मियों में काले कलर के कपड़े पहन लेते हैं तो हमें अधिक गर्मी लगती है जबकि सफेद कलर के कपड़े पहनने पर कम गर्मी लगती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: रेलवे की बड़ी सौगात,25 मई से शुरू होगी देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस,पढ़ें डिटेल

0

Vande Bharat: भारतीय रेलवे पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है.अब इसी क्रम में रेलवे द्वारा दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी गई है.जी हां 25 मई से देहरादून से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है.बता दें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को उड़ीसा और बंगाल के लोगों को तोहफा देते हुए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था.

25 मई को दिखाई जाएगी हरी झंडी

दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 4:30 घंटे में देहरादून से दिल्ली यात्रियों को पहुंचाएगी. अभी देहरादून से दिल्ली जाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा छह ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 25 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर देहरादून से दिल्ली रवाना किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली NCR में आज हो सकती है बारिश,जानें कहां लू बरपाएगी कहर

Vande Bharat
Vande Bharat Train

यहां हो सकता है स्टॉपेज

देहरादून से दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की बात करें तो उसका स्टॉपेज सहारनपुर या टपरी जंक्शन हो सकता है. हालांकि अभी स्टॉपेज,टाइम टेबल, किराए आदि के निर्धारण से संबंधित आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

किसानों की बल्ले-बल्ले कर देगी ARON Zhatka machine, खेत से कोसों दूर रहेंगे जानवर, पढ़ें डिटेल

0

ARON Zhatka machine: अगर आप गांव या कस्बे में निवास करते हैं और कमाई का एकमात्र स्त्रोत खेती-बाड़ी है तो ये लेख आपके काम का होने वाला है. खेती करने वाले किसानो को अपनी फसल को कई-कई महीने तक सुरक्षित रखना पड़ता है तब जाकर कहीं फसल तैयार हो पाती है. वहीं अधिकतर लोगों की फसलों को जानवरों की वजह से काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में इन दिक्कतों का सामना करने के लिए किसान खुद ही कुछ जुगाड़ खोज लेते हैं जिससे कहीं हद तक जानवर कम आते हैं लेकिन इससे पूरी तरह निजाद नहीं मिलती है. हालांकि, मार्केट में एक ऐसा उपकरण है. जो किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है. इसे खरीदकर किसान के चारों ओर लगा सकते हैं. हम आपको इसी उपकरण के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

ARON Zhatka machine

ARON Zhatka machine
ARON Zhatka machine

यह मशीन आज कल किसानों के द्वारा खूब इस्तेमाल की जा रही है. आप भी फसल को सुरक्षित रखने के लिए इसका सहारा ले सकते हैं. यह एक तरह का सोलर डिवाइस है जो फेसिंग में काम आता है. इसमें एक इन्वर्टर बैटरी का सपोर्ट होता है. साथ ही एक सोलर पैनल भी लगाया गया होता है. जिसके कारण बिजली उत्पन्न होती है. यहां से जो पावर सप्लाई होती है. वह समय-समय पर झटका देती है. जिससे जानवर आपके खेत से कोसों दूर रहते हैं. एक बार किसी भी जानवर को झटका लगने के बाद वह दोबारा आपके खेत की तरफ आने की कोशिश भी नहीं करता है. इस झटका मशीन के सहारे आवारा पशूओं को खेत में आने से रोका ही जा सकता है साथ ही इसमें खर्चा भी न के बराबर होता है.

ऐसे काम करती है झटका मशीन

ARON Zhatka machine
ARON Zhatka machine

इस झटका मशीन को तीन युनिट्स की सहायता से तैयार किया गया है. जिसमें सबसे पहले सोलर पैनल लगा होता है. जो बिजली उत्पन्न करने के काम आता है. दूसरा युनिट मेन यूनिट होता है जिसका काम मशीन को कंट्रोल करना होता है वहीं तीसरी युनिट का काम पावर के साथ काम करना होता है. तीसरी युनिट् के तौर पर बैटरी लगाई गई है. इन तीनों को मिलाकर फेसिंग के जरिए किसी भी तार में बिजली फ्लो कर सकते हैं. जो समय पर झटका देते रहते हैं. खास बात है कि इस मशीन से झटका मिलने पर कोई नुकसान नहीं होता है. इसे लगाकर निश्चिंत ही आप अपने घर पर आराम से सो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Solar fan at low price: सस्ते दामों पर आते हैं ये सोलर फैन, कूलिंग भी देते हैं जबरदस्त, पढ़ें डिटेल

इतना आता है खर्चा

इस मशीन को सेट-अप करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने नहीं होते हैं. इसको ऐमेजॉन से 8,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. साथ ही इसके अलावा वायरिंग के लिए तार चाहिए होता है. इन दो चीजों के सहारे इसे आप आसानी से सेट-अप कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल


Weather Update: दिल्ली NCR में आज हो सकती है बारिश,जानें कहां लू बरपाएगी कहर

0

Weather Update: दिल्ली एनसीआर सहित देश कर के कई राज्यों में गर्मी में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार आज (23 मई) को उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब,हरियाणा,बिहार आदि राज्यों में लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है,बता दें कि देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली NCR में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

दिल्ली NCR में आज यानी 23 मई को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat: रेलवे की बड़ी सौगात,25 मई से शुरू होगी देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस,पढ़ें डिटेल

आज लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मौसम साफ रहेगा. IMD ने कहा है कि आज लखनऊ में
बादल छाए रहेंगे और कल (24 मई) को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

पहाड़ी राज्यों में खराब रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाको में 24 मई बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

पश्चिम बंगाल में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 23 मई से लेकर 27 मई तक बारिश हो सकती है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.अरुणाचल प्रदेश में भी आज बारिश का अनुमान जताया गया है.

राजस्थान,आंध्रप्रदेश,दक्षिण कर्नाटक,गुजरात का हाल

राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ना जारी है.राज्य में 24 मई को धूल भरी आंधी आने की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुजरात,महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है.राजस्थान के जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.वहीं तटीय आंध्रप्रदेश,दक्षिण कर्नाटक और तटीय उड़ीसा में बारिश होने की संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Solar fan at low price: सस्ते दामों पर आते हैं ये सोलर फैन, कूलिंग भी देते हैं जबरदस्त, पढ़ें डिटेल

0

Solar fan at low price: गर्मियों के सीजन में कूलर पंखे ही होते हैं. जिनकी वजह से तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिलती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो तलाश में रहते हैं किसी ऐसे सोलर फैन की, जो कूलिंग में तो परफेक्ट होना ही चाहिए साथ ही कीमत भी एडजस्ट होना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सोलर पंखों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें बेहतर कूलिंग के लिए आप अपना साथी बना सकते हैं. खास बात है कि इनकी कीमत भी बजट में फिट होने वाली होती है तो चलिए फिर जान लेते हैं डिटेल में जानकारी.

SunKing Portable Fan With 5100 Mah Battery

Solar fan at low price
Solar fan at low price

ये सोलर फैन 5100 Mah Battery के साथ पेश किया जाता है. इसे चार्ज होने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि ये धूप से ही चार्ज हो जाता है. इसके साथ एक सोलर पैनल किट प्रदान की जाती है. ये मध्यम साइज के कमरे लिए बेस्ट सोलर पंखा है. साथ ही इसका इस्तेमाल ऑफिस वगैरा में भी किया जा सकता है. इसमें हैवी बैटरी का पावर सपोर्ट प्रदान किया गया है. साथ ही इस मिल जाती है कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी. इसमें एक बार की चार्जिंग करीब 18 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको फिलहाल ऐमेज़ॉन पर 7,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इस पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Solar Panel Fan

Solar fan at low price
Solar fan at low price

इस फैन को हाई क्वालिटी मैटल के साथ डिजाइन किया गया है. कूलिंग के लिहाज से ये एकदम बढ़िया विकल्प है. इसमें शक्ति के लिए पावरफुल मोटर दिया गया है. इसके लाइटवेट के कारण इसे कहीं भी फिट करना बहुत आसान है. ये फैन सोलर एनर्जी के दम पर ही कूलिंग देता रहता है. इसको लैपटॉप, पावरबैंक इत्यादि से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको भी ऐमेजॉन पर मात्र 1,869 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है.

Mini Solar Fan For Outdoor ‘

ये फैन क्लिप ऑन फीचर की सुविधा के साथ पेश किया जाता है. इसे कहीं भी अटैच करना बहुत आसान है. कूलिंग के लिहाज से इसमें बैटरी प्रदान की गई है. ये कॉम्पैक्ट साइज वाला फैन कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है. इसे शीधे सूरज की रोशनी से भी चलाया जा सकता है. इसे भी ऐमेजॉन से मात्र 945 रुपये की कीमत पर आप ले सकते हैं. खास बात है कि ये एकदम फुल पैसा वसूल सोलर फैन हैं दिखने में भी काफी आकर्षक लगता है.

ये भी पढ़ें- 24 मई से शुरू होने वाली है 7050 चिपसेट वाले Lava Agni 2 5G की पहली सेल,देखें धांसू ऑफर्स

MultiFunctional Solar Cooling Table Fans

ये सोलर फैन 3 इन 1 तकनीक से लैस है. इसमें रोशनी के लिए फ्लैशलाइट प्रदान की गई है. कूलिंग के लिहाज से इसमें पावर सोर्स औऱ एडॉप्टर दिया गया है. जो धूप के साथ मिलकर एनर्जी लेता है. ये 3 स्पीड फैन ऑफिस के वगैरा के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प साबित हो सकता है. इसकी कीमत ई-क़ॉमर्स साइट ऐमेज़ॉन पर 4,938 रुपये है. जबकि बैंक वगैरा के ऑफर्स लगाकर कुछ छूट प्राप्त की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Silver Price Today: सोने चांदी में आई गिरावट, जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में कल वृद्धि के बाद आज दोनों धातुओं के दामों मामूली गिरावट दर्ज की गई है. 23 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56440 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61560 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61570 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56440 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56450 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61560 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 61570 रूपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56440 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 56450 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 61560 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61570 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-ICICI Bank Vs BOB: आईसीआईसीआई या बैंक ऑफ बड़ौदा,कौन दे रहा है FD पर तगड़ी ब्याज? पढ़ें पूरी जानकारी

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 23 मई को 1 किलो चांदी का भाव 7500 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 75300 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Jimny के ऑटोमेटिक या मैनुअल मॉडल में किसे खरीदना आपके लिए है फायदे की डील, यहां जानें सब कुछ

0

Maruti Jimny:  मारुति सुजुकी के द्वारा मच अवेटेड ऑफरोड एसयूवी का प्रोड्क्शन शुरू कर दिया गया है. इसी साल सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 में मारुती सुजुकी जिम्नी की पहली झलक देखने को मिली थी. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बड़े स्तर पर गुरूग्राम वाले प्लांट पर शुरु कर दिया है. वहीं इसकी पहली युनिट तैयार होकर मार्केट में प्रवेश भी ले चुकी है. बीते दिनों ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इस 5-डोर वाली जिम्नी को आगामी जून माह में पेश किया जा सकता है. हालांकि इसकी कीमतों के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि ये ऑटोमेटिक या मैनुअल में कितना माइलेज दे सकती है. इस लेख को पढ़कर आप इसके बारे में सटीक जानकारी जान जाएंगे.

इतना माइलेज दे सकती है जिम्नी

Maruti Jimny
Maruti Jimny

हाल ही में ARAI  के द्वारा इसके माइलेज की डिटेल को पेश कर दिया गया है. ये ऑफरोड एसयूवी 1.5 लीटर इंजन के साथ पेश की जाएगी. इसे ऑटोमेटिक और ट्रांसमिशन दोनों ही तरह से जोड़ा जाएगा. फिलहाल इसके फोर व्हील ड्राइव के माइलेज की डिटेल सामने निकल कर आई है. इसके मुताबिक, ये मैनुअल ट्रांसमिशन 16.94 किमी/प्रति लीटर का माइलेज दे सकेगी. जबकि ऑटोमेटिक में ये 16.39 किमी/प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी. बता दें ब्रैजा में भी यही इंजन प्रदान किया जाता है. अगर दोनों के माइलेज को देखें तो जिम्नी के मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 3.21 Kmpl जबकि ऑटोमेटिक का माइलेज 3.21 Kmpl तक कम होने वाला है.

मारुती जिम्नी के फीचर्स

Maruti Jimny
Maruti Jimny

मारुती जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो इसमें के—सीरीज का 1.5 लीटर इंजन मिलने वाला है. ये एक ऑफ रोडर 1.5 लीटर 4 सिलेंडर के-15-बी पेट्रोल इंजन होगा. जिम्नी का यह इंजन 6000 आरपीएम पर 101 बीएचपी की शक्ति के साथ 4,000 आरपीएम पर 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट उत्पन्न करने की क्षमता के साथ आएगा. गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जबकि 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें फ्लैट रिक्लाइनर सीट की सुविधा देखने को मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें : Citroen C3X : Honda City की खटिया खड़ा करने आ रही नई सिट्रोएन कार, तगड़े पावरट्रेन और शानदार फीचर्स से मार्केट में करेगी बवाल

सेफ्टी फीचर्स

मारुती जिम्नी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP की सुविधा, हिल डिसेंट कंट्रोल  और रियर साइड में व्यू के लिए कैमरा दिया जाएगा. इसमें एबीडी के साथ ही एबीएस जैसे फीचर्स की भी सुविधा देखने को मिलेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें