Home Blog Page 689

AC cooling Car: कारें जो आती है बेहद कम कीमत में, मिलती है पिछली सीटों पर भी तुफानी एसी की कूलिंग, पढ़ें डिटेल

0

AC cooling Car: अगर आप गर्मी के इस सीजन में गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं तो आपकी खोज किसी ऐसी गाड़ी की होगी जो एसी के मामले में बढ़िया काम करती हो क्युंकि इन दिनों देश के हर हिस्से में तपती धूप और गर्मी ने हर किसी जीवन मुश्किल कर रखा है. ऐसे में गाड़ी भी ऐसी मिल जाए जिसका एसी ही बढ़िया काम न करता हो तो ये बहुत दिक्कत वाली बात होगी. हालांकि, हम आपके लिए हम कुछ ऐसी गाड़ियों की सूची लेकर आए हैं. जिनमें बेहतरीन एसी फिट होता है. यहां तक की पीछे वाली सीट पर बैठे लोगों को भी तगड़ी कूलिंग प्राप्त होती है. इस लिस्ट में एक एसयूवी कार भी शामिल है तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं इन कारों की डिटेल में जानकारी.

मारुती सुजुकी डिजायर

ये कॉम्पैक्ट सेडान 4 मीटर के आकार वाली गाड़ी है. इसका फिलहाल सीएनजी मॉडल खूब खरीदा जा रहा है. ये 1.2 लीटर के K12C डुअलजेट इंजन के साथ पेश की जाती है. जो कि 76 बीएचपी की शक्ति और 89.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है. इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसकी कीमत एक्स शोरूम 6.51 से शुरू होती है. इसमें बढ़िया एसी दिया गया है. जो रियर की सीटों पर भी बढ़िया कूलिंग फेंकता है.

टाटा अल्ट्रोज (एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख )

टाटा की भरोसेमंद गाड़ियों में से एक टाटा अल्ट्रोज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इसमें कूलिंग के लिहाज से बढ़िया क्वालिटी वाला एसी प्रदान किया गया है. इसमें सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया जाता है. इसके इस वेरिएंट को लोग धुआंधार खरीद रहे हैं. बता दें फिलहाल टाटा की अल्ट्रोज के करीब 15 मॉडल मार्केट में सेल के लिए मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक इसके 6 वेरिएंट सीएनजी इंजन के साथ आते हैं. जबकि बाकी के Xm+(S), XZ(S), XZ+O(S) में सनरूफ देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : TVS iQube vs Ola S1 में किसे खरीदना होगा फायदेमंद, जानें यहां

मारुति सुजुकी बलेनो (6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम)

लिस्ट में अगला नंबर है मारुति सुजुकी बलेनो का. जिसको पेश किया जाता है. 1.2 लीटर फोर सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन के साथ. जो 83 बीएचपी की शक्ति देता है. इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल मोड्स प्रदान किए जा रहे हैं. इसमें भी बढ़िया एसी देखने को मिलता है. जो आखिर वाली सीटों पर भी ताबडतोड़ कूलिंग फेंकने का काम करती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVS iQube vs Ola S1 में किसे खरीदना होगा फायदेमंद, जानें यहां

0

TVS iQube vs Ola S1 : इंडियन मार्केट में टीवीएस मोटर की कई गाडियां मौजूद हैं जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इसी में एक नाम TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी शामिल है. जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है. लेटेस्ट अपडेट के साथ, iQube ई-स्कूटर के फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं. साथ ही इसमें एक बड़े बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधे तौर पर नए Ola S1 (ओला एस1) इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देता है. ऐसे में चलिए जानते हैं इन दोनों स्कूटर (TVS iQube vs Ola S1) के बीच में मौजूद अंतर के बारे में डिटेल से…

TVS iQube vs Ola S1
TVS iQube vs Ola S1

TVS iQube vs Ola S1 : फीचर्स

TVS iQube ई-स्कूटर के फीचर्स की बात करें, तो बता दें इसमें 5-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. साथ ही इसमें 7-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है. इसके अलावा इसमें एंटी-थेफ्ट अलर्ट, क्रैश अलर्ट, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, सर्विस अलर्ट, इनकमिंग कॉल/मैसेज अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क की गई लोकेशन, कार्बन फुटप्रिंट ट्रैकर जैसे फीचर्स देखने को मिलता है. वहीं, Ola S1 में मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें फुल LED लाइटिंग पैकेज और नेविगेशन के साथ 7.0-इंच टच डिस्प्ले, वाईफाई, ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें : MTB Cycles : महंगे पेट्रोल की टेंशन को करें बाय! ऑफिस – स्कूल के लिए कम कीमत में खरीदें ये चमचमाती साइकिल

TVS iQube vs Ola S1 : बैटरी पैक

TVS iQube में मौजूद बैटरी पैक की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 5.1 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जिसे एक बार चार्ज करने पर 145 किमी का सफर तय किया जा सकता है. वहीं Ola S1 में 3.97kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है जो सिंगल चार्ज में 181 किमी रेंज देता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बार में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स- TVS iQube, iQube S और iQube ST में पेश किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 98,564 रुपये है, और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपये है. वहीं, Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में करीब 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम कीमत पर इन Smartwatch को खरीदने के लिए लोगों में मची है होड़, धूआंधार हो रही है सेल, पढ़ें डिटेल

0

Smartwatch अगर आप स्मार्टवॉच पहनने के शौकीन हैं और किफायती कीमत में प्रीमियम लुक के साथ आने वाली स्मार्ट वॉच को अपना साथी बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ठिकाने पर आ पहुंचे हैं. इन पर कई तरह की छूट भी फिलहाल दी जा रही हैं. इस लेख के जरिए हम आपको किफायती रेंज में मिलने वाली कुछ बेहतरीन वॉच के बारे में बताने वाले हैं.

Fireboltt Ninja Fit

ये स्मार्ट वॉच पेश की जाती है फायरबोल्ट की तरफ से. इसमें 1.69 इंच की बड़ी डिस्प्ले प्रदान की जाती है. इस वॉच ढ़ेरों स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. वहीं सिंगल चार्जिंग में ये करीब 7 से दिनों का बैटरी बैक-अप दे सकती है तो स्टैंडबाय मोड में 40 दिनों तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको ऐमेजॉन से 1099 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

Dizo Smartwatch

smartwatch
smartwatch

 इस कमाल के फीचर्स वाली स्मार्ट वॉच में 500 निट्स के साथ पेश की जाने वाली बड़ी डिस्प्ले प्रदान की गई है. जो विजुअल्स के मामले में बढ़िया एक्सपीरियंस देती है. इसको एक बार की सिंगल चार्जिंग में करीब 10 दिनों तक यूज किया जा सकता है जबकि स्टैंडबाय मोड में लगभग 30 दिनों तक आपका साथ निभा देती है. इसे ऐमेजॉन से 1,099 रुपये की कीमत पर आ ले सकते हैं.

boat Wave Leap Call

इस स्मार्टवॉच में एडवांस्ड तकनीक से लैस ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है. ये 1.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले वाली स्क्रीन के साथ पेश की जाती है. इसमें कुछ चुनिंदा फेस मोड्स के साथ वेदर फॉरकास्ट, मॉनिटरिंग, मल्टी स्पोर्टेस प्रदान किए गए हैं. इसे खरीद सकते हैं आप ऐमेजॉन से. इसके लिए आपको चुकाने होंगे 1,599 रुपये.

ये भी पढ़ें- मार्केट में कम कीमत पर गदर मचा रहा है Oppo Enco M32 Neckband, सिंगल चार्ज में चलेगा 20 घंटे, पढ़ें डिटेल

Noise Smartwatch

Noise की ये Smartwatch कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ पेश की जाती है. इसमें 500 निट्स की स्क्रीन दी गई है. इसको ऐमेजॉन से 1,099 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसकी बैटरी 10 दिन तक चल सकती है जबकि स्टैंडबाय मोड में करीब 30 दिनों तक चल जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Benefits of Detox Tea : चाहते हैं हेल्थी और ग्लोइंग स्किन तो डाइट में शामिल करें डिटॉक्स चाय, हप्ते भर में मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Benefits of Detox Tea : ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी सुबह चाय या कॉफी से होती है, लेकिन क्या आपने कभी डिटॉक्स चाय के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए. डिटॉक्स टी पीने से न सिर्फ शरीर डिटॉक्स होता है बल्कि इससे कई बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है. साथ ही इसे अपने डाइट में शामिल करने से स्किन हेल्थी और ग्लोइंग दिखती है. ऐसे में चलिए इस बनाने के बारे में जानते हैं.

Benefits of Detox Tea
Benefits of Detox Tea

Benefits of Detox Tea : ऐसे बनाएं डीटॉक्स चाय

  1. घर पर डिटॉक्स चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2 कप पानी लें और उसे उबलने दें.
  2. इसके बाद इसमें आधा इंच अदरक, दालचीनी का छोटा टुकड़ा या एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर, थोड़ा सा गुड़, आधा चम्मच तुलसी के पत्ते, 1 चम्मच सूखा ओरिगैनो, 3 काली मिर्च, 2 इलायची कुटी हुई, एक चौथाई चम्मच सौंफ, चुटकी भर अजवाइन, एक चौथाई चम्मच जीरा, लहसुन की 1-2 कली आदि को डालकर करीब 10 मिनट तक उबलने दें.
  3. जब पानी में अच्छी तरह उबाल आने लगे तो गैस बंद कर दें और चाय को एक कप में छान लें.
  4. हफ्ते में इसे दो बार पीने से आपका स्किन चांदी जैसा चमकने लगेगा, लेकिन ध्यान रहे इसका फायदा गर्म चाय पीने पर ही होगा.

ये भी पढ़ें:Jaggery sharbat : चिलचिलाती धूप में शरीर को ठंडक पहुंचाएगा ये गुड़ का शरबत, मिलेंगे अचूक फायदे, जानें रेसिपी

डिटॉक्स चाय पीने का फायदा

  • डिटॉक्स चाय पीने पाचक अग्नि बढ़ती है.
  • पोषक तत्वों का अवशोषण बढ़ता है.
  • ये हर्बल टी हमारे सिस्टम को डिटॉक्सीफाई करती है. तथा शरीर से विषाक्त पदार्थों (toxins) को बाहर निकालने में मदद करती है.
  • सूजन और गैस की समस्या से प्रोटेक्ट करती है.
  • मासिक धर्म की अनियमितताओं को दूर करने में मददगार है.
  • स्किन को ग्लोइंग बनाती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

MTB Cycles : महंगे पेट्रोल की टेंशन को करें बाय! ऑफिस – स्कूल के लिए कम कीमत में खरीदें ये चमचमाती साइकिल

0

MTB Cycles : इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने शरीर का ठीक तरीके से ध्यान नहीं रख पाते हैं और यही वजह है कि लोग कम उम्र में ही अस्वस्थ हो जाते हैं. व्यक्ति को खुद को फिट रखने के लिए फिजिकल एक्टिविटी का करना बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें अधिकतम संख्या में आपके कोर मसल्स में एक्टिविटी देखने को मिलती है. इन फिजिकल एक्टिविटी में आप साइकिल को भी शामिल कर सकते हैं.

MTB Cycles
MTB Cycles

क्योंकि साइकिल चलाना एक गुड एक्सरसाइज माना जाता है. ऐसे में आप स्कूल ऑफिस जाने के लिए बाइक का सहारा न लेकर अगर साइकिल से जाएं तो आप लंबे समय तक फिट और स्वस्थ रह सकते हैं. और खास बात यह है कि इन साइकिलों की कीमत महंगे बाइक से बहुत कम है. ऐसे में चलिए कम कीमत में मिलने वाले शानदार साइकिल के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें : 100km की धाकड़ रेंज के साथ मार्केट में धुआं उड़ा रही है Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी है बहुत कम, जानें डिटेल

MTB Cycles: Leader TORFIN MTB 26T MTB Bike

यदि आप कम कीमत में एक नई Mountain Bicycle खरीदना चाह रहे हैं तो Leader Mountain Cycle आपके लिए एक परफेक्ट हो सकता है. इस Cycle For Men को आरामदायक डिजाइन के साथ टिग वेल्डेड स्टील फ्रेम दिया गया है, जो राइडर को आराम देता है. यह MTB cycles इस्तेमाल करने व मेंटनेंस में आसान है. साथ ही इसमें जबरदस्त ब्रेकिंग के लिए ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं. वहीं, अमेजन पर Leader MTB Cycle की कीमत Rs 6,499 है. इस साइकिल को आप आपके दैनिक कार्यों के लिए खरीद सकते हैं. इसको चलाने से शरीर फिट रहेगा साथ ही आप स्वस्थ भी रहेंगे.

Urban Terrain UT1000 Series Mountain Cycle

अगर आप बेहतर गुणावता वाले साइकिल को खरीदना चाहते हैं तो Urban Mountain Cycle आपके लिए बेस्ट हो सकता है. यह साइकिल बेहतर कंट्रोल के लिए फ्रंट व डिस्क में बेहतरीन गुणवत्ता वाले डबल डिस्क ब्रेक के लिए फेमस है. यह Mountain Bicycle भीड़-भाड़ वाले बाजार या उबड़ खाबड़ सड़कों पर बेहतर सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है. इस साइकिल को सहज गियर-शिफ्टिंग एक्सपीरिएंस और भरोसेमंद परफार्मेंस के लिए बनाया गया है. वहीं Urban MTB Bike Price की कीमत 10,999 रखी गई है.

Leader Gladiator 26t Mountain Bike

कम्पनी ने Leader Mountain Cycle को हाइट-एडजेस्टेबल पीयू सैडल के साथ पेश किया है, जिसमें सहज ब्रेकिंग सिस्टम के लिए पावर ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. जिसे चलाने और मेंटनेंस में आसानी होगा. यह MTB cycles हर तरह की ऊंचाइ पर आरामदायक स्थिति में बैठने के लिए परफेक्ट है. इसकी कीमत 8,999 तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Masala buttermilk: गर्मियों के मौसम में जरूर ट्राई करें ये बटर मिल्क रेसिपी, ठंडक के एहसास के साथ गर्मी हो जाएगी छूमंतर

Summer Masala buttermilk: गर्मीयों के मौसम को आसानी से एक गिलास बटर मिल्क के सहारे से काटा जा सकता है. इसके सेवन से कई सारे स्वास्थ्य लाभ होते हैं इसलिए प्रतिदिन एक गिलास बटर मिल्क का सेवन जरूर से करना चाहिए. प्राचीन ग्रंथों में भी स्वास्थ्य की दृष्टि से छाछ का सेवन बहुत लाभकारी बताया है.

आजकल लोग छाछ में पीसा हुआ जीरा, काला नमक आदि मसाले डालकर इसके स्वाद को और भी अच्छा बना देते हैं. इन चीजों को डालने से पेट की समस्या में मटर मिल्क और भी गुणकारी साबित होती है.तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में –

ये भी पढ़ें:Jaggery sharbat : चिलचिलाती धूप में शरीर को ठंडक पहुंचाएगा ये गुड़ का शरबत, मिलेंगे अचूक फायदे, जानें रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Summer Masala Buttermilk )

दही
पानी
पुदीना के पत्ते
हरा धनिया कटा हुआ
भुना हुआ जीरा पाउडर
एक चुटकी काला नमक
नमक स्वादअनुसार

बटर मिल्क बनाने की विधि

एक कटोरे में दही और पानी लें. अब इसे अच्छी तरह से फेंट लें.

इसके बाद दही को एक ग्लास में डालें और कटे हुए पुदीने के पत्ते, कटा हरा धनिया, जीरा पाउडर, काला नमक और नमक डालें.

अब सारी सामग्रियों को अच्छे से दोबारा मिलाएं और बस आपका ताज़ा छाछ तैयार है.

परोसने से पहले बर्फ के टुकड़े और पुदीना के पत्तों से सजाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में कम कीमत पर गदर मचा रहा है Oppo Enco M32 Neckband, सिंगल चार्ज में चलेगा 20 घंटे, पढ़ें डिटेल

0

Oppo Enco M32: जिन लोगों का अधिकतर समय फोन कॉल पर बीतता है. उनके लिए संभव नहीं हो पाता कि वह हर पॉकेट से फोन निकाले और कॉल रिसीव करें. खासतौर से जब हम कहीं ट्रैवल कर रहे हों तो ये काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है हालांकि, इस काम को कई मायने में आसान बना सकता है एक बढ़िया क्वालिटी वाला नेकबैंड. हम आपको Oppo Enco M32 Neckband के बारे में बताने वाले हैं.  इस लेख को पढ़कर आप इसके बारे में लेने और न लेने का विचार बना पाएंगे.

Oppo Enco M32 Neckband स्पेसिफिकेशन

ओप्पो कंपनी के द्वारा बीते दिनों Enco M32 Neckband पेश किया गया था. इसमें कई कमाल के स्पेक्स प्रदान किए गए हैं. बता दें इन्हें एनको एम32, 2020 से एनको एम31 (M31) के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसमें एएनसी तकनीक यानि बाहरी आवाज को रोकने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है. ये फास्ट स्विचिंग के बेहतरीन फीचर की खूबी भी अपने साथ लेकर आते हैं. इन्हें डस्ट और पानी से सुरक्षित रखने के लिए आईपी 55 की रेटिंग से लैस है जबकि अन्य फीचर्स भी इसमें कमाल के मिल जाते हैं.

Oppo Enco M32 Neckband की खासियतें

Oppo Enco M32
Oppo Enco M32

अब इसके इस्तेमाल की बात करें तो इसे आप कोई भी काम करते वक्त यूज में ले सकते हैं. इसे यूज करते समय आपको कॉल रिसीव करने औऱ डिसकनेक्ट करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है. इसके जरिए म्यूजिक को रॉकर औऱ प्लेबैक में परिवर्तित किया जा सकता है. इनमें मैग्नेटिक हॉल स्विच का बेहतरीन स्पेसिफिकेशन भी दिया जा गया है.

ये भी पढ़ें- Gizmore GIZFIT Glow Z: महा सस्ती कीमत पर मिल रही है ये धांसू स्मार्टवॉच, फीचर्स में नहीं है कोई तोड़, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

Oppo Enco M32
Oppo Enco M32

इन्हें कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट जैसे कि फ्लिपकार्ट औऱ ऐमेजॉन से लिया जा सकता है. इनकी कीमत 1,799 रुपये निर्धारित की गई है. कुल मिलाकर ये बजट फ्रेंडली नेकबैंड आपके लिए किफायती कीमत पर बढिया विकल्प साबित हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Benefits of Honey: गर्मियों में सेहत के लिए शहद नहीं है किसी वरदान से कम,पढ़ें इसके अचूक फायदे

Benefits of Honey :शहद कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आयुर्वेदिक उपचार में इसका उपयोग कई बीमारियों के उपचार के रूप में किया जाता है. शहद का सेवन करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. पेट की सूजन को कम करने से लेकर मस्तिष्क को शांत करने तक, शहद हमारे शरीर के लिए अच्छा होता है. खासतौर पर कहा जाता है कि जो लोग नियमित रूप से शहद का सेवन करते हैं उनका स्वास्थ्य कई गंभीर बीमारियों से भी बचा रहता है. तो आइए जानते हैं गर्मियों में शहद के बेहतरीन फायदे के बारे में –

गर्मियों में शहद के बेहतरीन फायदे (Benefits of Honey)

शहद में कैलोरी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, खनिज, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, कॉपर, सेलेनियम, विटामिन आदि पोषक तत्व भी होते हैं. शहद को आप अपने आहार में अलग-अलग रूपों में शामिल कर सकते हैं.

चिंता, तनाव और लंबे समय तक एक ही जगह पर काम करने के कारण शरीर में अकड़न होने से मांसपेशियां ठीक से काम नहीं कर पाती हैं. इससे स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी होती हैं. इन समस्याओं को दूर करने में शहद बहुत अहम भूमिका निभा सकता है.क्‍योंकि शहद में प्राकृतिक रूप से ग्‍लूकोज और फ्रक्‍टोज होता है.ग्लूकोज शरीर की थकान दूर करने में मदद करता है. दूसरी ओर, फ्रुक्टोज की अवशोषण प्रक्रिया धीमी होती है, इसलिए यह शरीर में धीरे-धीरे घुलता है और शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें:Pumpkin Juice benefits: गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है कद्दू का जूस, पीने से मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे

निजी जीवन और करियर में तनाव के कारण कुछ लोगों को रात को अच्छी नींद नहीं आती है. ऐसे लोगों के लिए शहद का नियमित सेवन फायदेमंद हो सकता है.रात को सोने से पहले दूध गर्म करके उसमें शहद मिला लें.दूध में शहद मिलाकर पीने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलेंगे. खास बात यह है कि शहद और दूध का मिश्रण आपके दिमाग को शांत करने का काम करता है.

शहद में प्राकृतिक रूप से ग्लूकोज और फ्रुक्टोज होता है. यह घटक रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि नहीं करता है. इसलिए अगर आपके घर में कोई मधुमेह से पीड़ित है या जो टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित है तो उसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार उचित मात्रा में शहद का सेवन करना चाहिए.

पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है. कब्ज के रोगियों को अपने आहार में दिन में दो बार शहद को शामिल करना चाहिए. एक-दो चम्मच शहद का सेवन सुबह-शाम करें. शहद में मौजूद पोषण संबंधी सिद्धांत आपके शरीर की पाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं. साथ ही शरीर से विषैले तत्व भी आसानी से बाहर निकल जाएंगे.

यदि आपको कोई चोट लगी है, तो अपने आहार में शहद को शामिल करने का प्रयास करें. शहद हमारे शरीर की कोशिकाओं की मरम्मत में तेजी लाता है. यह घावों और चोटों को तेजी से भरने में मदद करता है और शहद में मौजूद पोषक तत्व आपके स्वास्थ्य को अन्य लाभ भी प्रदान करते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gizmore GIZFIT Glow Z: महा सस्ती कीमत पर मिल रही है ये धांसू स्मार्टवॉच, फीचर्स में नहीं है कोई तोड़, पढ़ें डिटेल

0

अगर आप किफायती कीमत में कोई बेहतरीन फीचर्स वाली स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं कोशिश है कि कम कीमत में शानदार वॉच हाथ लग जाए तो आपके लिए Gizmore GIZFIT Glow Z बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. इंडिया की जानी-मानी टेक कंपनी गिजमोर के द्वारा हाल ही में स्मार्टवॉच सेगमेंट का विस्तरीकरण किया गया है. कंपनी ने इसे किफायती कीमतों पर पेश किया है तो चलिए जान लेते हैं. इसमें क्या कुछ फीचर्स कंपनी की तरफ से ऑफर किए गए हैं.

Gizmore GIZFIT Glow Z स्पेसिफिकेशन

Gizmore GIZFIT Glow Z
Gizmore GIZFIT Glow Z

Gizmore के द्वारा ऑफर की जाने वाली इस वॉच को बड़ी स्क्रीन वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. खासतौर से यह यूनीक औऱ स्लीक डिजाइन वाली वॉच उन लोगों के लिए पेश की गई है. जो कम कीमत पर प्रीमियम लुक वाली स्मार्टवॉच खरीदने के पक्षधर होते हैं. इसमें 1.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले जो कि अमोलेड के साथ मिलता है. जबकि ये 600 निट्स की पीक ब्राइटने को सपोर्ट करती है. इसकी स्क्रीन का रेजोल्यूशन 368×448 पिक्सल है. जो ओवरऑल ठीक काम कर देता है. वहीं इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग करीब 15 दिनों तक चल जाती है. जबकि अन्य मोड में इस्तेमाल करने पर ये बढ़कर 30 दिनों तक हो जाती है.

ये हैं दूसरी खासियतें

इस वॉच में ढेरों स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है. इसे पानी औऱ डस्ट से बचाव के लिए आईपी67 की रेटिंग प्रदान की गई है. इसके अलावा कई अन्य फीचर्स भी यूजर्स को देखने मिल जाते हैं. इसमें क्लाउड बेस्ड फेस के फीचर भी दिए गए हैं. जिन्हें ग्राहक अपने हिसाब से क्टमाइज कर सकता है. इसको मटैलिक बॉडी के साथ तैयार किया गया है. जो दिखने में काफी सुंदर लगता है.

ये भी पढ़ें- Rechargable mini air cooler: ये रिचार्जेल फैन कूलिंग में हैं परफेक्ट, कीमत में भी हो जाएंगे एडजस्ट, पढ़ें डिटेल

कीमत औऱ उपलब्धता

इसे कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदकर अपनाया जा सकता है. इसकी कीमत 1500 रुपये से भी कम निर्धारित की गई है. इसके अलावा इसकी खरीददारी फ्लिपकार्ट से भी की जा सकती है. यहां आपको कुछ ऑफर्स वगैरा लगाकर कुछ पैसे की छूट मिल सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Rechargable mini air cooler: ये रिचार्जेल फैन कूलिंग में हैं परफेक्ट, कीमत में भी हो जाएंगे एडजस्ट, पढ़ें डिटेल

0

Rechargable mini air cooler:  गर्मियों के सीजन में बिना एसी कूलर के समय बिताना मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग तो एसी कूलर अफॉर्ड कर लेते हैं हालांकि, कुछ लोगों की तलाश ऐसे कूलर पंखे खरीदने की होती है जो किफायती कीमत पर आते हों साथ ही उनमें बिजली खर्च भी अन्य की तुलना में कम आता हो. ऐसे लोगों की तलाश को Rechargable mini air cooler पूरी कर सकते हैं. इस लेख के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही कूलरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

AirCooler usb Rechargable mini air cooler

ये कूलर बहुत हल्के वजन के साथ पेश किया जाता है. इसमें 3-स्पीड फैन की सुविधा दी गई है. जो मोटर इसमें मिलती है. उसकी कूलिंग क्षमता भी शानदार मिलती है. इस कूलर में फीचर्स के लिहाज से ह्यूमिडिफायर और प्यूरिफायर की सुविधा दी जाती है. इसे ऐमेजॉन से 1060 रुपये की बजट फ्रेंडली कीमत पर लिया जा सकता है. इसे यूएसबी के साथ कनेक्ट करके चार्ज करते हैं.

Homegee Personal Air Cooler

Rechargable mini air cooler
Rechargable mini air cooler

ये कूलर कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है. इसमें कई तरह के फीचर्स की सुविधा दी गई है. इसमें पानी भरने के लिए 500 मिली का टैंक दिया गया है. इस कूलर को आप आसानी से यूएसबी केवल के जरिए चला सकते हैं. कूलिंग के मामले में भी ये बढ़िया काम कर देता है.  इसे ऐमेजॉन पर 2,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. किफायती कीमत पर ये आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.

Mini Cooler For room

ये कूलर सिंगल पर्सन के लिए बढ़िया है. इसको आप मध्यम साइज के कमरे में आसानी से फिट कर सकते हैं. इसमें कूलिंग के मकसद से 3-स्पीड सेटिंग फैन दिया गया है. इसे फिलहाल ऐमेजॉन से 1,248 रूपये की अफॉर्डेबल कीमत पर ले सकते हैं. फिलहाल इस पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Redmi A 2 और Redmi A2+ की पहली सेल आज हुई शुरू,6 हजार रुपए से भी कम में बना लें अपना,देखें ऑफर्स

Krintonwel Mini Water Air Cooler

ये कूलर भी आपके लिए इस गर्मी के सीजन में शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इसमें भी कई तरह के बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए गए हैं. इसमें 3-स्पीड एडजस्टेबल फैन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसकी कीमत बहुत कम होने के कारण ये ऐमेजॉन से आउट ऑफ स्टॉक भी हो चुका है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल