Home Blog Page 685

Smartphone Under 30000: शानदार फीचर्स और धांसू कैमरे वाले ये फोन मार्केट में काट रहे हैं गदर, देखें डिटेल

0

Smartphone Under 30000: अगर आप ₹30000 से कम की कीमत में कोई ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो शानदार कैमरे के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस हो तो आज हम आपको ऐसे दो स्मार्टफोन Nothing Phone 1 और Redmi note 12 Pro+ 5G के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और आप इन दोनों की स्पेसिफिकेशन को देखकर इन्हें आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.आइए सबसे पहले बात करते हैं Nothing Phone 1 के बारे में.

Nothing phone 1
Nothing phone 1

Nothing Phone 1 स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 1 फोन Glyph Inerface के साथ आता है. इसके डिस्प्ले की बात करें तो फोन(1) में 6.55 इंच OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. हेडफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है.

रैम

रैम की बात करें तो फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing Os के साथ आता है. नई अपडेट के अनुसार कंपनी ने फोन को ऐंड्रॉयड 13 पर अपग्रेड कर दिया है जो अभी बीटा फेज में है.

कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. साथ ही 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर और 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस दिया गया है.

बैटरी

पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. जो 33W रैपिड चार्जिंग दी गई है. फोन 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें : Smartphone Under 30000: शानदार फीचर्स और धांसू कैमरे वाले ये फोन मार्केट में काट रहे हैं गदर, देखें डिटेल

Smartphone Under 30000
 Redmi Note 12 5G

Redmi note 12 Pro+ 5G

Redmi note 12 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले की. तो बता दें कि रेडमी नोट 12 प्रो 5G के अंदर 6.6 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है.ये डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है.

कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बताएं तो रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है.फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी भी गई है जो 120 W फास्ट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसकी कीमत भी ₹30000 है और इस पर आप कई सारे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

तुरंत खरीद लीजिए जबरदस्त कूलिंग वाला Thomson Air Cooler, कीमत भी बहुत कम, पढ़ें डिटेल

0

Thomson Air Cooler: देश के हर हिस्से में मई-जून की भंयकर गर्मी ने हर किसी का जीना मुश्किल कर रखा है. कई लोग इस गर्मी से बचने के लिए एसी खरीद रहे हैं तो कुछ मंहगे बजट वाले कूलरों को अपना सहारा बना रहे हैं हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका बजट कम हैं और इतने में ही कोई बढ़िया सा कूलर तलाश रहे हैं तो ये लेख ऐसे लोगों के ही काम आने वाला है. हम आपको एक बेहतरीन कूलर के बारे में बताने वाले हैं. जो कम कीमत पर तो आता ही है साथ में इसमें बेहतर कूलिंग क्षमता देखने को मिल जाती है. जी हां, हम आपको Thomson Air Cooler के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. जो इस गर्मी के सीजन में आपका सहारा बन सकता है.

Thomson Air Cooler कम कीमत पैसा वसूल है

इस कूलर को हाल ही में थॉमसन के द्वारा पेश किया गया है. इसमें तीन वॉटर टैंक के विकल्प उपलब्ध हैं. जिसमें पहले की वॉटर क्षमता 85 लीटर, 75 लीटर, 65 लीटर है. इनकी कीमतें भी इसी हिसाब से सेट की गई हैं. ये कूलल प्लास्टिक फ्रेम के साथ तैयार किया गया है. जिसके कारण यह वजन में काफी हल्का है. कहीं भी इसे आसानी से मूव किया जा सकता है. इसमें नीचे कैस्टर व्हील्स की सुविधा दी गई है. कूलिंग के लिहाज से इनमें बढ़िया क्वालिटी की मोटर फिट करी गई है. जो अन्य की अपेक्षा बहुत कम बिजली खर्च पर धुआंधार चलती रहती है. इसमें पानी का स्तर देखने के लिए एक इंडिकेटर प्रदान किया गया है. इसके 80 लीटर वाले कूलर का वजन मात्र 16.8 किलो हैं.

क्या हैं फीचर्स

भले ही कंपनी ने इन तीनों ही कूलर को कम दाम में पेश किया है लेकिन फीचर्स के लिहाज से कोई भी कंजूसी नहीं दिखाई है. इसमें  हनीकॉम्ब पैड लगाए गए हैं. जो पारंपरिक घास की तुलना में अधिक कूलिंग देते हैं. इसके अलावा इनके इस्तेमाल से पानी खर्च भी काफी कम होता है. बार-बार पानी भरने की समस्या से आप टेंशन मुक्त हो जाते हैं. इसमें तीन कंट्रोल नोब प्रदान किए गए हैं. जिसमें के पहले नोब का काम कूलिंग कंट्रोल के हिसाब को देखना है तो दूसरा नोब फैन कंट्रोल का काम करता है जबकि तीसरा नोब स्विंग को कंट्रोल करने का काम करता है. इसमें अधिक कूलिंग के लिहाज से स्मार्ट कूलिंग तकनीक भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp चैटिंग का मजा हो जाएगा दोगुना, करनी होगी छोटी सी सेटिंग, दोस्त कहेंगे वाह!

कीमत और उपलब्धता

इन तीनों ही कूलर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है. इसके 85 लीटर वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है. 75 लीटर वाला कूलर 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. आप अपनी रेंज के हिसाब से किसी भी कूलर का चयन कर सकते हैं.  

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: पीएम मोदी ने दिल्ली से देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का किया उद्घाटन,पढ़ें पूरा शेड्यूल

0

Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है.अब इसी क्रम में रेलवे रेलवे द्वारा दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर दिया है.
आइए दिल्ली से देहरादून जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट,समय और स्टॉपेज के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्टॉपेज

देहरादून से दिल्ली के लिए 28 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन बुधवार को छोड़कर नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन से देहरादून से आते और जाते वक्त 5 स्टॉपेज होंगे, जिनमें हरिद्वार,रुड़की,सहारनपुर मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल है.

Vande Bharat
Vande Bharat Train

देहादून से दिल्ली टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से सुबह 7: 00 बजे चलकर हरिद्वार 8:04 बजे, रुड़की 8:49 बजे, सहारनपुर 9:27 बजे,मुजफ्फरनगर 10:07 बजे, मेरठ 10:37 बजे और आनंद विहार 11:45 पर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली NCR में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत,जानें कहां पड़ेगी भारी बारिश

दिल्ली से देहरादून टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर हर शाम आनंद विहार से 5:20 बजे चलेगी और मेरठ 6:38 बजे,मुजफ्फरनगर 7:08 बजे, रुड़की 8:31 बजे, हरिद्वार 9:15 और देहरादून 10:35 बजे पहुंचेगी.

मंगलवार को हुआ था सफल ट्रायल

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल के लिए मंगलवार को सुबह 5:30 बजे आनंद विहार स्टेशन से चली और 7: 27 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंच गई उसके बाद दोपहर 2:00 बजे देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार वापस लौटी. 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन बुधवार को छोड़कर चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस 4:30 घंटे में देहरादून से दिल्ली यात्रियों को पहुंचाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp चैटिंग का मजा हो जाएगा दोगुना, करनी होगी छोटी सी सेटिंग, दोस्त कहेंगे वाह!

0

अगर आप WhatsApp यूजर हैं और एक ही इंटरफेस पर चैटिंग करके बोर हो गए हैं और चाहते हैं आपके यूजर इंटरफेस में बदलाव आए तो आप बिलकुल सही ठिकाने पर आ पहुंचे हैं. हम आपको कुछ सेटिंग बताने वाले हैं. जिन्हें अगर आप कर लेते हैं तो आपकी चैटिंग का मजा दोगुना हो जाएगा. यहां तक की दोस्त भी आपके चैटिंग स्टाइल को देख आपके दीवाने हो जाएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

करना होगा छोटा सा काम

आज के समय हर काम के लिए व्हाट्सएप ही है जो सहारा बनकर खड़ा होता है हालांकि कई बार हम एक ही तरह के फॉन्ट्स पर चैटिंग से बोर हो जाते हैं तो आप इसे बदलने के लिए एक सेटिंग कर सकते हैं. दरअसल, इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप इन्स्टॉल करना होगा. जिसका नाम है Stylish Text – Fonts Keyboard. इसे इन्स्टॉल करने के बाद कुछ गिनी-चुनी सेटिंग बदलनी पड़ेगीं और आप ब्लू कलर के मजेदार टेक्स्ट का आनंद ले पाएंगे तो चलिए इसकी सेटिंग्स के बारे में आपको बता देते हैं.

अब होगी मजेदार चैटिंग

  • सबसे पहले आपको Stylish Text – Fonts Keyboard एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से जाकर इन्स्टॉल कर लेना है.
  •  इन्स्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और अपने राइटर कॉर्नर पर आ रहे एरो आइकन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद एग्री का बटन दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद की-बॉर्ड सेक्शन खुलकर आ जाएगा.
  • आखिरी स्टेप में इनेबल की-बॉर्ड पर क्लिक कर देना है. बस आपकी सेटिंग पूरी हो चुकी है. अब आप इसका मजे से आनंद ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Smartphones Under 10000: दस हजार में से भी कम में आते हैं ये स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं लाजबाव, पढ़ें डिटेल

नोट- इस तरह के ऐप इस्तेमाल करने पर आपसे कई सारी चीजों की परमिशन मांगी जाती है. जिसके बाद आपकी सारी जानकारी इनके पास चले जाती है. हालांकि अगर आप ऐसी एप्लीकेशंस को यूज कर रहे हैं तो अपनी किसी भी जानकारी की परमिशन न दें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dahi Bhalla: गर्मियों में कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाने का है मन तो जरूर ट्राई करें पंजाबी दही भल्ले, पढ़ें आसान रेसिपी

Dahi Bhalla:दही भल्ला खाना भला किसे पसंद नहीं होगा. होली, दिवाली या दूसरे त्योहार पर दही भल्ला खाने का चलन है. दही भल्ला आप घर में भी बना सकते हैं. उड़द की दाल और दही से बना भल्ला खाना में बहुत स्वादिष्ट लगता है.

वैसे तो मार्केट में दही भल्ला हमेशा मिलता है, लेकिन घर का बना दही भल्ला खाने में सबसे ज्यादा स्वादिष्ट लगता है. हालांकि कई लोग कहते हैं कि घर पर बना दही भल्ला कड़ा हो जाता है. आज हम आपको एकदम सॉफ्ट दही भल्ले बनाना बता रहे हैं. इस रेसिपी से एकदम रुई जैसे सॉफ्ट और स्वादिष्ट दही भल्ले बनेंगे-

आवश्यक सामग्री (Dahi Bhalla)

1 कप धुली उड़द दाल (5-6 घंटा भिगोई हुई)
2 कप गाढ़ी मीठी दही
2 छोटी चम्मच शक्कर
1/2 चम्मच भुना ज़ीरा पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच काला नमक
आवश्यकतानुसार इमली गुड़ की मीठी चटनी
स्वादानुसार नमक
1 चुटकी भर हींग
आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

ये भी पढ़ें:Golgappa Recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं मार्केट जैसा स्वादिष्ट गोलगप्पे, जानें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1
सबसे पहले दाल का पानी निकाल दें व थोड़ा पानी डालकर मिक्सर में पीस लें.

स्टेप 2
पीसी दाल को लगातार एक ही दिशा में अच्छे से फेंटे. हींग मिलाएँ.

स्टेप 3
कढ़ाई में तेल गर्म करें. पीसी दाल के गोले बनाएँ व मीडीयम आँच पर सुनहरे होने तक तल लें.

स्टेप 4
तलने के बाद इन बड़ों (भल्लों) को नमक मिले गुनगुने पानी में डाल दें व दस मिनट तक भीगे रहने दें.

स्टेप 5
बड़ें जब सॉफ़्ट हो जाएँ तो उन्हें हल्के हाथों से दबाएँ व एक प्लेट पर ठंडा होने रख दें.

स्टेप 6
दही को अच्छे से मथ लें. इसमें पीसी शक्कर,सादा नमक, काला नमक, ज़ीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएँ. थोड़ी देर फ्रिज में रख दें.

स्टेप 7
सर्विंग प्लेट पर भल्ले रखें. ऊपर से ठंडी मीठी दही डालें, थोड़ा ज़ीरा पाउडर व लाल मिर्च पाउडर भी डालें. इमली गुड़ की चटनी व धनिया पत्ती डालकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Tips: गर्मियों में घमौरियों का काल है ये घरेलू नुस्खा, उपयोग के कुछ देर बाद ही मिलेगी राहत

Summer Tips:चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से अक्सर हर कोई घमौरियों से परेशान रहता है. शरीर में घमौरियों से जलन और खुजली होने लगती है और ज्यादा बढ़ने पर यह घाव बना देते हैं. साधारण उपाय से इसे ठीक किया जा सकता है. आप चाहें तो घरेलू उपाय से इन घमौरियों को कुछ ही देर में ही इसे ठीक कर सकते हैं.तो आइए जानते हैं घमौरियों से निजात पाने के घरेलू नुस्खों के बारे में –

घमौरियों से निजात दिलाएगा ये अचूक घरेलू नुस्खा (Summer Tips)

बर्फ

यदि आपको जलने-चुभने वाली घमौरियां हो गई हैं, तो आप इस पर बर्फ के टुकड़ों से रब करें. इसके लिए 3-4 बर्फ के टुकड़ों को एक रूमाल में बांध लें और हल्के हाथों से घमौरियां पर रूमाल की पोटली को इधर-उधर घुमाएं, दर्द, जुभन, जलन पर जब बर्फ की ठंडक पहुंचेगी, तो आराम महसूस होगा.

दही

घमौरियों से तुरंत छुटकारा पाना है, तो दही का लेप लगाएं.दही ठंडी होती है और त्वचा पर घमौरियों के कारण होने वाले जलन को शांत करती है. एक कटोरी में दही डालें.इसमें पुदाने की पत्तियों को पीसकर डाल दें. इसे घमौरियों पर मसाज करें. इस पेस्ट को दो बार लगाएं. बार-बार स्नान करने की जरूरत नहीं है. आप इसे पानी से साफ भी कर सकते हैं. यह पेस्ट बच्चों को भी लगा सकते हैं.

ये‌ भी पढ़ें:Curry leaves Benefits : रोजाना खाली पेट खाएं करी पत्ता, तेजी से घटेगा वजन, मिलेंगे ढेरों फायदे, जानें

खीरा

घमौरियों से परेशान हैं और ये ठीक होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है, तो आप खीरे का पेस्ट इन पर लगाएं. इसके लिए 1 खीरे को कद्दूकस कर लें. खीरे में पानी अधिक होता, जो जलन को शांत करेगा. साथ ही इसमें चंदन पाउडर मिला देंगे, तो ठंडक और महसूस होगा. इस पेस्ट को घमौरियों पर लगाएं. थोड़ी देर के लिए सूखने दें.फिर पानी से साफ कर लें. स्किन हेल्दी, साफ होगा और घमौरियां भी दूर होंगी.

नारियल का तेल

नारियल के तेल मे थोड़ा सा कपूर डालकर उसे अच्छे से मिला लें. फिर उसे अपने शरीर पर घमौरियों वाली त्वचा पर लगाएं. इसे तब तक लगाएं जब तक घमौरियां ठीक नही हो जाती. नारियल का तेल इसके लिए बहुत असरदार है और यह इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है.

चंदन

चंदन बहुत गुणकारी होता है. यह ठंडक प्रदान करता है, इससे आपकी घमौरियां बहुत जल्दी ठीक हो जाती हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में दो या तीन चम्मच चन्दन के पाउडर की डालें, उसके बाद इसमे इतना पानी मिलाएं की एक पतला लेप तैयार हो जाए.अब इसे शरीर के उन सभी हिस्सों में लगाएं जहां घमौरियां हैं. लेप को बीस से तीस मिनट तक लगे रहने दें.उसके बाद इसे साफ़ पानी से धो दें. चन्दन की तासीर ठंडी होती है, इसलिए यह बहुत जल्दी घमौरियों की समस्या से निजात दिलाने में आपकी मदद करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphones Under 10000: दस हजार में से भी कम में आते हैं ये स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं लाजबाव, पढ़ें डिटेल

0

Smartphones Under 10000: आज के समय में बिना स्मार्टफोन के रहना अधिकतर लोगों के लिए मुश्किल है. इससे कहीं ज्यादा मुश्किल है किफायती दाम पर अपने लिए बेहतर फोन तलाशना. कुछ लोग ऐसे होते हैं. जिन्हें हल्के-फुल्के काम निबटाने के लिए स्मार्टफोन चाहिए होता है लेकिन वह अधिक पैस नहीं खर्चना नहीं चाहते हैं. आज का यह लेख ऐसे ही लोगों के लिए काम का होने वाला है. क्युंकि हम बताने वाले हैं कुछ ऐसे Smartphones Under 10000 जो आते हैं. साथ ही इनमें स्पेसिफिकेशन भी ठीक-ठाक मिल जाते हैं.

Redmi A2+ 

Smartphones Under 10000
Smartphones Under 10000

ये फोन शाओमी की मिडिल क्लास के लिए बेहतरीन पेशकश है. इसमें 6.52 इंच की डिस्प्ले मिलती है. जो एचडी+एलसीडी पैनल के साथ में आती है. फोन में परफॉर्मेंस के लिहाज से MediaTek Helio G36 प्रोसेसर का सपोर्ट प्रदान किया गया है. पावर के लिए 5,000 MAH की बैटरी जो कि 10 वॉट की चार्जिंग के साथ में आती है. फोन लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 13 पर ही रन करता है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज इसमें दिया गया है. इसकी कीमत फिलहाल 8,499 रुपये है. बजट सेगमेंट में फोन की तलाश इसे खरीदकर पूरी हो सकती है.

Infinix Smart 7 HD

इनफिनिक्स के द्वारा ऑफर किया जाने वाला ये Smartphones Under 10000 के में आता है. इसमें 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले जो कि फुल एचडी प्लस एलसीडी पैनल के साथ आती है. फोन Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर के दम पर परफॉर्म करता है. इसमें 5,000 MAh की बैटरी, रियर में  8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल, 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. फोन एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Lava Blaze 2

स्वदेशी कंपनी द्वारा निर्मित लावा ब्लैज 2 भी इस लिस्ट में प्रमुखता के साथ शामिल है. ये फोन 8,999 रुपये की कीमत पर ऑफर किया जाता है. इसमें स्पेसिफिकेशन के तौर पर 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T616 प्रोसेसर का सपोर्ट, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है. पावर के लिए इसमें 5,000 MAh की बड़ी बैटरी दी गई है. फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें- Fridge Cooling Tips: कम हो गई है Fridge की कूलिंग तो तुरंत कर दें ये छोटा सा काम, नहीं आएगी कोई दिक्कत, पढ़ें डिटेल

Poco C51 

पोको के इस फोन में मिलती है 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले जो कि 1600×720 रेजोल्यूशन के साथ आती है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो जी36 प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. कैमरे के लिहाज से इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट में सेंसर मिल जाता है. फोन  एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर काम करता है. इसमें भी बैटरी 5,000 Mah की देखने को मिलती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Tata Nexon EV Facelift : नए अवतार में बवंडर मचाने आ रही नई टाटा नेक्सन, जानें कीमत से लेकर इंजन तक की पूरी डिटेल

0

Tata Nexon EV Facelift : वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ऐसी गाड़ियां मौजूद है, जो वर्षों से ग्राहकों के बीच धमाल मचा रही हैं. इसी को देखते हुए कंपनियां लगातार ग्राहकों के लिए नई नई गाड़ियों को पेश करने में जुटी हुई है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा. साथ ही इस कार में आपको धांसू फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी ख्याल रखने वाली है.

ये भी पढ़ें : अरे वाह! महज ₹30 हजार में अपने नाम करें ये TVS Apache बाइक, किलर लुक देख जल उठेंगे पड़ोसी

Tata Nexon EV Facelift
Tata Nexon Facelift

Tata Nexon EV Facelift : पावरट्रेन

Tata Nexon EV को दो वेरियंट्स प्राइम और मैक्स में पेश करने वाली है. Nexon EV Prime में 30.2 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 127 bhp मोटर के साथ जोड़ा गया है. Nexon EV Max में 40.5 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है, जिसे 141 bhp मोटर से जोड़ा गया है.

Tata Nexon EV Facelift : डिजाइन

Tata Nexon EV फेसलिफ्ट कार को अपकमिंग फेसलिफ्टेड सिबलिंग्स सफारी, हैरियर और पंच से इंस्पायर्ड होकर बनाया जा रहा है. फ्रंट बम्पर में मौजूदा गाड़ी के अपेक्षा कुछ बदलाव किया जायेगा. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एसयूवी को नए, फ्यूचरिस्टिक-दिखने वाले अलॉय व्हील्स से भी लैस किया जाएगा. इसके अलावा कई और बदलाव किए जायेंगे.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें,। कम्पनी ने फिलहाल इसके कीमत से पर्दा नहीं हटाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 10 से 12 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अरे वाह! महज ₹30 हजार में अपने नाम करें ये TVS Apache बाइक, किलर लुक देख जल उठेंगे पड़ोसी

0

TVS Apache : भारतीय मार्केट में टीवीएस मोटर्स की कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं, जिस पर ग्राहक भर भर कर प्यार लूटा रहे हैं. इसी लिस्ट में एक नाम TVS Apache RTR 180 का भी शामिल है. कम्पनी ने इस बाइक को किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है. इतना ही नहीं इस बाइक में तगड़ा इंजन भी ऑफर किया गया है. वहीं, बात इसकी कीमत की करें तो यह आम लोगों के बजट से थोड़ा ज्यादा होने वाला है. ऐसे में अगर आपकी भी इस बाइक को खरीदने की दिली इच्छा है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका लाभ उठाकर आप इसे बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

TVS Apache RTR 180
TVS Apache RTR 180

TVS Apache : कितनी है इसकी कीमत

बात करें TVS Apache के लुक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे जबरदस्त लुक के साथ पेश किया है. साथ ही यह दमदार इंजन के साथ साथ ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है. वहीं, अगर आप इस बाइक को एजेंसी से खरीदने जाते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 1.31 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन अगर आपके पास उतना बजट नहीं है तो आप कम पैसे में सेकंड हैंड बाइक को भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Velev Motors VEV 01 : मात्र ₹32000 में बिक्री के लिए मौजूद है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80km के रेंज के साथ लुक भी है शानदार

30000 हजार रुपए में घर ले जाए चमचमाती बाइक

अगर आपका भी बजट कम है तो आप ऑनलाइन पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट से इसके पुराने मॉडल को आप आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि Olx वेबसाइट टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 बाइक के पुराने मॉडल को लिस्टिंग किया गया है. जिसे आप मात्र 30000 रुपए में खरीद सकते हैं. यह बाइक 2015 मॉडल बाइक है, जिसकी कंडीशन फिलहाल बेहतर है.

वहीं, Droom वेबसाइट टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 बाइक के पुराने मॉडल को लिस्टिंग किया गया है. यह बाइक 2018 मॉडल है, जिसकी कंडीशन काफी बेहतर है. वहीं, इस वेबसाइट पर इसकी कीमत 40 हजार रुपये रखा गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fridge Cooling Tips: कम हो गई है Fridge की कूलिंग तो तुरंत कर दें ये छोटा सा काम, नहीं आएगी कोई दिक्कत, पढ़ें डिटेल

0

Fridge Cooling Tips: गर्मियों के सीजन में फ्रिज का इस्तेमाल अधिकतर लोगों के घर में किया जाता है. फ्रिज में एक बार पैसा खर्च करने के पीछे हर किसी की कोशिश रहती है कि बढ़िया क्वालिटी वाला रेफ्रिजरेटर उनके हाथ लग जाए हालांकि जब हम फ्रिज खरीद लेते हैं तो वह एक दो सीजन तो बढिया काम करता है. उसके बाद उसकी कूलिंग कम होने लगती है और कई सारी दिक्कतें सामने आने लगती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन दिक्कतों को घर बैठे कुछ मिनटों में ठीक किया जा सकता है. साथ ही रेफ्रिजरेटर की कूलिंग में भी इजाफा किया जा सकता है.

समय पर चैक करें कंडेन्सर कॉइल

अधिकतर लोगों के द्वारा की जाने वाली ये बहुत कॉमन गलती है. जो कूलिंग को सबसे अधिक प्रभावित करती है. इसलिए इससे बचने का तरीका यही है कि कंडेन्सर कॉइल को समय पर चैक करते रहना चाहिए. इसके ब्लॉक होने से कई सारे नुकसान हो सकते हैं. अगर कंडेन्सपर धूल मिट्टी जम जाती है तो कंप्रेसर पर अधिक प्रेसर पड़ता है. जिसका सीधा असर फ्रिज की कूलिंग पर पड़ता है.

सही तरीके से एडजस्ट करें सामान

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका रेफ्रिजरेटर में सामान रखने का तरीका ही अजीबो-गरीब होता है. उल्टे सीधे तरीके से सामान रखने पर फ्रिज में पर्याप्त कूलिंग का सर्कुलेशन नहीं हो पाता है. जिसके कारण कंप्रेसर को इससे दिक्कत आने लगती है. कुछ दिनों बाद कंप्रेसर भी खराब हो सकता है. इसके अलावा ऐसा करने से बिजली की खपत भी अधिक होती है. कोशिश करें सामान को हमेशा व्यवस्थित तरीके से रखा जाए.

साफ-सफाई करें

फ्रिज से ठंडी कूलिंग की चाहत रखने वालों के लिए साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है. आप देखते होंगे गर्मियों के मौसम में रेफ्रिजरेटर के पीछे वाले हिस्से में बहुत पानी जमा हो जाता है. जो देखने में काफी खराब लगता है. साथ ही फ्रिज के लिए भी नुकसानदायक साबित होता है. इसलिए आपको लगभग एक हफ्ते में फ्रिज को साफ जरूर कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Refrigerator: गर्मियों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं ये फ्रिज, मिनटों में कर देते हैं चिल्ड, पढ़ें डिटेल

बार-बार न खोलें फ्रिज

कुछ लोग फ्रिज को बार खोलते हैं बंद करते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करने से कूलिंग क्षमता कम होने लगती है. एक समय पर ऱेफ्रिजरेटर बिलकुल भी ठंडा करना बंद कर देता है. जो मिस्टेक्स हमनें ऊपर आपको बताई हैं. उन्हें अधिकतर लोग करते हैं लेकिन ये भूलकर भी आपको नहीं करनी हैं. आप देखेंगे पहले की तुलना में आपका रेफ्रिजरेटर ज्यादा कूलिंग देने लग गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल