E-Sprinto Amery : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेन्यूफेक्चरर ई-स्प्रिंटों ने अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर अमेरी (E-Sprinto Amery) को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. जिसकी शुरआती कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है. बता दें, यह कीमत केवल 100 बुकिंग के लिए ही रखी गई है. ऐसे में अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो नजदीकी डीलर के पास जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसके लुक को कुछ हटकर डिजाइन किया गया है, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है. वहीं, इसमें शानदार रेंज भी ऑफर किया गया है.
E-Sprinto Amery
E-Sprinto Amery : फीचर्स
बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स का इस्तेमाल किया है. जिसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कंट्रोल लॉक, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट फंड माय व्हीकल ऐप जैसे फीचर्स मौजूद है. सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
बात करें इसमें मौजूद बैटरी पैक के बारे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल पर 140 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. यह स्कूटर सिर्फ 6 सेकंड में 0-40 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 65 किमी/घंटे है. और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है.
इन स्कूटर्स से होगा मुकाबला
ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला मौजूद हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, एम्पेयर मैग्नस, बाउंस इंफिनिटी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होने वाला है.
Mini Cooper EV : वर्तमान समय में ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं, जिस वजह से छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां तक नई नई वाहनों के निर्माण में जुटी हुई है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि भारतीय मार्केट में जल्द ही एक और नई इलेक्ट्रिक कार की एंट्री होने वाली है.
Mini Cooper EV
जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Mini Cooper electric Carहोने वाला है. इस छोटू कार में कम्पनी ने एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें धांसू रेंज भी ऑफर कराया जायेगा. वहीं, इसके लुक को भी काफी हटकर तैयार किया गया है, जिसे एक बार देखने के बाद ग्राहक बिना इसे खरीदे खुद को नहीं रोक पाएंगे.
400KM की धांसू रेंज के साथ आयेगी यह कार
बात करें इसमें मिलने वाले रेंज के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की यह कार सिंगल चार्ज में 400km का रेंज देने में सक्षम है. बता दें, इस कार को BMW द्वारा डेवलप किया जा रहा है. वहीं, इसे दो वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.
एक नजर इस छोटू कार में मौजूद बैटरी पैक पर डाले तो आपको बता दें, कंपनी इसमें 40.7 kwh की लीथियम पावर वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल करने वाली है. जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर ई-सिंगल फ्रंट-एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 181 bhp की मजबूत पावर प्रोड्यूस करती है.
कितनी होगी इसकी कीमत
बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 60 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. वहीं, इसमें शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Skoda Enyaq : Skoda India ने हालही में अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार Skoda Enyaq को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इस कार को जबरदस्त रेंज और कातिलाना लुक के साथ पेश किया है. साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस कार में जबरदस्त पावरट्रेन भी उपलब्ध कराया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई एनयाक का टॉप वैरिएंट भारतीय बाजार में उतार दिया है. ऐसे में अगर आप भी किसी पावरफुल रेंज वाली कार की तलाश में हैं तो यह कार आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
Skoda Enyaq
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एन्याक को लॉरिन और क्लेमेंट वेरिएंट में पेश किया है. कंपनी के संस्थापक वैक्लेव लॉरिन और वैक्लेव क्लेमेंट के नामों के आधार पर इन वेरिएंट्स का नाम रखा गया है. इन दोनों वेरिएंट्स में बड़े पावर पैक का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इस टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी स्टैंडर्ड तौर पर कई अपडेट दिए गए हैं.
स्कोडा एन्याक को L&K दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें रियर-व्हील-ड्राइव एन्याक L&K 85 और एन्याक L&K 85x ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम शामिल हैं. इन दोनों वेरिएंट्स में 282bhp की पॉवर मौजूद है. इसका रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट सिंगल चार्ज में 570km की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, यह केवल 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है.
जबकि, ऑल-व्हील ड्राइव एलएंडके वर्जन को एक बार फुल चार्ज करने पर 550km तक का सफर तय किया जा सकता है. यह 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं, इसे चार्ज करना और भी आसान है क्योंकि, 0 से 80 फीसदी चार्ज केवल 30 मिनट में किया जा सकता है.
क्या कुछ होगा इसमें नया
स्कोडा एन्याक L&K में एक्सक्लूसिव प्लेटिनम ग्रे कलर दिया गया है. इसके विंडो सील्स और रूफ रेल्स को फ्रंट ग्रिल की तरह क्रोम फिनिश में दिए गए हैं. इसमें 131 एलईडी के साथ क्रिस्टल फेस, 20-इंच अलॉय व्हील्स जिसे 21-इंच से बदला जा सकता है. इसके टेलगेट पर Enyaq बैज दिया गया है. वहीं, दोनों ही वेरिएंट्स में नए ME4 व्हीकल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है.
Skoda Enyaq :कितनी है इसकी कीमत
बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे 61.90 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है.
Summer Tips:गर्मियों में तेज धूप के कारण तापमान अधिक होता है.इस मौसम में घर से बाहर निकलने में हालत खराब हो जाती है. गर्म हवा, चिलचिलाती धूप से आंख दर्द सर दर्द डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियों गुजारना पड़ सकता है. लेकिन इन कुछ साधारण से टिप्स को फॉलो करके तेज धूप और गर्म हवा से बच सकते हैं वैसे तो गर्मियों में तेज धूप में घर से बाहर निकले यही सलाह आज कल डॉक्टर भी दे रहे हैं.
घूप में निकलने से पहले फॉलो करें ये टिप्स (Summer Tips)
कच्चा प्याज गर्मियों में प्याज का सेवन खाते समय सलाद के रूप मे अवश्य करना चाहिए. या तो जब भी घर से बाहर निकलने से पहले प्याज खा के निकले भी. दरअसल प्याज में एंटी एलर्जिक, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी कार्सिनोजेनिक गुण होते हैं. इसके अलावा प्याज में विटामिन ए, बी6, बी- कॉम्पलेक्स भी पाया जाता है. जिसके कारण प्याज गर्म हवा, लू से बचाता हैं.
पेट को खाली न रखे गर्मियों में खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ऐसा करने से चक्कर आ सकता और एसिडिटी हो सकता हैं इसलिए जब भी घर से बाहर निकले तो कुछ खाकर निकले.
मसालेदार भोजन गर्मियों मेंमसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए. क्योंकि मसालेदार भोजन सेहत को नुकसान पहुंचाता है,पेट की समस्या उत्पन्न करता है. दरअसल मसालेदार भोजन में मिर्ची,अदरक, काली मिर्च,जीरा और दालचीनी के कारण शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है. और लूज़ मोशन की शिकायत भी होती है.ऐसा भोजन करने से उल्टी, दस्त, सिर दर्द, पेट की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं खासकर बाहर का खाना बिल्कुल ना खाएं घर का बना खाना खाएं और पौष्टिक आहार भी साथ में ले. गर्मियों में आप मसालेदार भोजन से परहेज कर सकते हैं तो आप स्वास्थ्य में अच्छा महसूस करेंगे.
जल ही जीवन होता हैं.यह कहावत गर्मियों में ज्यादा यथार्थ लगता हैं क्यों की पानी का उपयोग गर्मियों अधिक से अधिक मात्रा मे करना चाहिए. तापमान गर्मियों मे ज्यादा होत है जिससे शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है इसी के कारण पेट मे जलन, गला सुख जाना पेट मे दर्द आदि. समस्याएं हो जाती है. इसीलिए गर्मियों मे पानी का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए.
साथ जरूर रखे ये चीज़े
गर्मी मे बाहर जाते वक्त कटा हुआ प्याज़ का टुकड़ा जेब मे जरूर रखे इससे रखने से लू नहीं लगती, गमछा और छाते का उपयोग जरूर करें इससे आप धुप लगने से बच सकते हैं. और चस्मा का भी उपयोग धुप के लिए किया जाता हैं. और पानी भी साथ मे रखना चाहिए.
कच्चा प्याज गर्मियों में प्याज का सेवन खाते समय सलाद के रूप मे अवश्य करना चाहिए. या तो जब भी घर से बाहर निकलने से पहले प्याज खा के निकले भी. दरअसल प्याज में एंटी एलर्जिक, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी कार्सिनोजेनिक गुण होते हैं. इसके अलावा प्याज में विटामिन ए, बी6, बी- कॉम्पलेक्स भी पाया जाता है. जिसके कारण प्याज गर्म हवा, लू से बचाता हैं.
पेट को खाली न रखे गर्मियों में खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ऐसा करने से चक्कर आ सकता और एसिडिटी हो सकता हैं इसलिए जब भी घर से बाहर निकले तो कुछ खाकर निकले.
मसालेदार भोजन गर्मियों मेंमसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए. क्योंकि मसालेदार भोजन सेहत को नुकसान पहुंचाता है,पेट की समस्या उत्पन्न करता है. दरअसल मसालेदार भोजन में मिर्ची,अदरक, काली मिर्च,जीरा और दालचीनी के कारण शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है. और लूज़ मोशन की शिकायत भी होती है.ऐसा भोजन करने से उल्टी, दस्त, सिर दर्द, पेट की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं खासकर बाहर का खाना बिल्कुल ना खाएं घर का बना खाना खाएं और पौष्टिक आहार भी साथ में ले. गर्मियों में आप मसालेदार भोजन से परहेज कर सकते हैं तो आप स्वास्थ्य में अच्छा महसूस करेंगे.
पानी पीने के फायदे
जल ही जीवन होता हैं.यह कहावत गर्मियों में ज्यादा यथार्थ लगता हैं क्यों की पानी का उपयोग गर्मियों अधिक से अधिक मात्रा मे करना चाहिए. तापमान गर्मियों मे ज्यादा होत है जिससे शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है इसी के कारण पेट मे जलन, गला सुख जाना पेट मे दर्द आदि. समस्याएं हो जाती है. इसीलिए गर्मियों मे पानी का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए.
साथ जरूर रखे ये चीज़े
गर्मी मे बाहर जाते वक्त कटा हुआ प्याज़ का टुकड़ा जेब मे जरूर रखे इससे रखने से लू नहीं लगती, गमछा और छाते का उपयोग जरूर करें इससे आप धुप लगने से बच सकते हैं. और चस्मा का भी उपयोग धुप के लिए किया जाता हैं. और पानी भी साथ मे रखना चाहिए.
Summer Foods:गर्मियों के मौसम में स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. अधिक तापमान के कारण सर दर्द, पेट दर्द जैसी समस्याएं आम है. लेकिन यह सभी समस्याएं दरअसल खान-पान पर निर्भर करती है.इसलिए गर्मियों के मौसम में हमें खान-पान का ध्यान जरूर रखना चाहिए.अगर खान-पान का ध्यान नहीं रखा गया तो तेज धूप और गर्म हवा के कारण आए दिन व्यक्ति बीमार पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि गर्मी के मौसम में क्या खाना चाहिए क्या नहीं?
गर्मियों में इन फूड्स के सेवन से सेहत को हो सकते है भारी नुकसान (Summer Foods)
बासी खाना :गर्मियों के मौसम में ही शादी सीजन भी होता है. शादियों के समय लोग बासी खाना जोरों पर खाते है. लेकिन गर्मियों में ऐसा करना बीमारी को दावत देने जैसा है.दरअसल गर्मियों के मौसम में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहता है.40 डिग्री के तापमान पर 24 घंटे से अधिक खाना रखने से खराब हो जाता है. ऐसे में बासी खाने का सेवन नहीं करना चाहिए.
नॉनवेज :नॉनवेज खाने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है इसलिए गर्मियों के समय में नॉनवेज खाने से हमें परहेज करना चाहिए. फिश, चिकन, मटन और सीफूड जैसे नॉनवेज खाने यह शरीर मे गर्मी पैदा कर देते है. नॉनवेज के सेवन से गर्मियों मे पसीने भी खूब होते है.इसमें गर्म मसाले का उपयोग भी अधिक मात्रा मे किया जाता है जिससे यह हानिकारक हो जाता है.
अंडे:गर्मियों के मौसम में अंडे का सेवन करने से पेट की कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. दरअसल अंडे में साल्मोनेला इंफेक्शन इस मौसम में अधिक पाया जाता है जो पेट के लिए हानिकारक होता है.साल्मोनेला एक प्रकार का बैक्टीरिया है. इस बैक्टीरिया से खाने पीने की चीजें दूषित हो जाती हैं. यह बैक्टीरिया आंत और पेट के लिए बेहद खतरनाक है.
चाय और कॉफ़ी:गर्मियों के समय में चाय और कॉफी के सेवन से भी बचना चाहिए दरअसल चाय और कॉफी में कैफीन पाया जाता है. कैफीन के कारण ही रिहाइड्रेशन भी हो जाता है. पानी की कमी होने के कारण बॉडी में वाटर लेवल और पेट जैसी समस्याएं तुरंत शुरू हो जाते हैं इसलिए गर्मी में चाय और कॉफी के अधिक सेवन से बचना चाहिए.
गरम मसाले: गर्मियों के मौसम में गर्म मसाले और साबुत मसाले का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल से शरीर में गर्मी पैदा होती है यह हानिकारक होता है. साबुत मसाला जैसे बड़ी इलाइची, जावित्री, लौंग,सोंठ इत्यादि मसालों के उपयोग से गर्मियों में जरूर बचना चाहिए.
Lava Agni 2 5G: स्वदेशी स्मार्टफोन निर्मातां कंपनीलावाधीरे- धीरे मोबाइल बाजार में अपनी पैठ मजबूत कर रही है. कंपनी ने बीते कुछ महिनों में कई हैंडसेट्स किफायती कीमतों पर मार्केट में पेश किए हैं. कंपनी की कोशिश है कि यूजर्स को किफायती दाम पर बढ़िया फीचर्स वाला डिवाइस उपलब्ध करवाए जाएं. बीते दिनों कंपनी की अग्नि सीरीज का चर्चित फोन Lava Agni 2 5G पेश किया गया था. अब कंपनी का यह फोन कुछ दिन बाद ही स्टॉक से खत्म होता दिख रहा है. लोग इसकी जमकर खरीददारी कर रहे हैं.
Lava Agni 2 5G स्पेसिफिकेशन
image source-Lava
प्रीमियम लुक और यूनीक डिजाइन से लैस यह फोन लोगों को इस कदर पसंद आया कि कुछ ही घंटों में यह सेल आउट हो गया. लावा के इस फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है. जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट प्रदान करती है. फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक 7050 प्रोसेसर से संचालित है. फोन मेंं एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है. जिस पर कंपनी 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है.
कैमरा
image source-Lava
कैमरा का डिजाइन इसमें बेहद यूनीक स्टाइल का दिया गया है. स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा पैनल के साथ में आता है. जिसमें प्राथमिक सेंसर 50 मेगापिक्सल का जबकि एक अल्ट्रावाइड सेंसर और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है. साथ नें मैक्रो लेंस भी दिया गया है. सेल्फी के लिहाज से इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान किया गया है. इस फोन में 4700 Mah की बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग साथ दी गई है.
इस स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये है लेकिन ऑफर्स के साथ 19,999 रुपये में इसे लिया जा सकता है. चुनिंदा बैंक्स के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर दो हजार रूपये की छूट मिल जाती है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है. इस रेंज में कंपनी का यह फोन कम कीमत में प्रीमियम फोन की तलाश रखने वालों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
Best Camera Mobiles: हर किसी केस्मार्टफोनअलग-अलग काम करता है. कोई गेमिंग के लिहाज से स्मार्टफोन लेता है. किसी की चाहत बड़ी बैटरी की होती है तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किफायती कीमत पर बढ़िया कैमरे वाले फोन की तलाश में रहते हैं. हम आपको आज कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं. जो बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किए जाते हैं. साथ ही इनकी कीमत भी अफॉर्डेबल होती है. इनमें कैमरे अलावी अन्य स्पेसिफिकेशन भी कमाल के दिए जाते हैं.
OnePlus Nord 2T 5G
OnePlus Nord 2T 5G
शानदार कैमरा क्वालिटी के लिहाज से वन प्लस के कई ऐसे स्मार्टफोन हैं. जो बेहतरीन कैमरा स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किए जाते हैं. कम कीमत में बढ़िया कैमरा के लिए आप OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन की तरफ विचार कर सकते हैं. इसमें 50 मेगापिक्ल का प्राथमिक सेंसर Sony IMX766 देखने को मिलता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस प्रदान किया जाता है. सेल्फी कैमरे के तौर पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 29,000 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.
बढ़िया कैमरा क्वालिटी के लिए गूगल के चर्चित पिक्सेल भी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. ये डिवाइस 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस से लैस है जबकि 12 मेगापिक्सल का इसमें अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. इस हैंडसेट में मैजिक इरेजर का भी फीचर दिया गया है. कीमत इसकी 31,000 रुपये के इर्द-गिर्द है. हालांकि, ऑफर्स में इस पर कुछ पैसे की बचत की जा सकती है.
ये फोन भी लोगों के द्वारा कैमरा के लिहाज से पसंद किया जाता है. इसमें रियर पैनल पर 50+50MP के सेंसर देखने को मिलते हैं. सेल्फी की जरूरत पूरी करने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
कम कीमत में आईफोन की टक्कर की क्वालिटी वाले कैमरे की तलाश मोटोरोला एज 40 को खरीदकर पूरी हो सकती है. हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इसकी कीमत अंडर 30,000 पड़ जाती है.
ARON Zatka Machine: खेती करने वालों के लिए फसल को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखना बहुत बड़ी चुनौती हो जाती है. फसल की सुरक्षा के लिए कुछ किसान ऐसे होते हैं. जिन्हें पूरे समय खेत पर ही रहना पड़ता है ताकि फसल को सुरक्षित रखा जा सके लेकिन जानवर मौका पाकर फसल को नुकसान पहुंचा ही देते हैं. ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एक डिवाइस का सहारा ले सकते हैं. जिसे किसानों के द्वारा खूब अपनाया जा रहा है. इसे खेत के आस-पास सेट-अप करने के बाद आपकी फसल एकदम सुरक्षित हो जाएगी और आप टेंशन फ्री अपने घर पर सो पाएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.
ये है झटका मशीन की खासियत
ARON Zatka Machine
जिस मशीन के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसको एरोन कंपनी के द्वारा किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह एख तरह का सोलर डिवाइस है. जिसमें लगातार कंरट फ्लो होता रहता है हालांकि ये करंट सिर्फ झटका ही दे सकता है. इसके अलावा इससे कोई भी नुकसान नहीं होता है. जब भी खेत के आस-पास कोई जंगली जानवर आता है तो ये उसको झटका मार देता है. इसमें बैटरी को चार्ज करने के लिए एक सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है. जिसके सहारे ये बैटरी चार्ज होती रहती है. इसे झटका मशीन इसलिए ही कहा जाता है क्युंकि ये झटका देती है.
ऐसे काम करती है ARON Zatka Machine
ARON Zatka Machine
अब आपको बताते हैं कि आखिर इस मशीन के काम करने का तरीका क्या है. दरअसल, इसमें तीन युनिट्स लगी रहती है. जो अलग-अलग काम करती हैं. जिसमें पहली युनिट का काम सोलर पैनल को ऑपरेट करना है कह सकते हैं यही सबसे जरूरी युनिट है. दूसरी युनिट् कंट्रोल के तौर पर काम करती है. वहीं तीसरी युनिट का बैटरी के जरिए पावर जनरेट करना है. इसमें दो तार निकले हुए होते हैं. जिनमें से एक फेसिंग का काम करता है जबकि दूसरा मुख्य पावर सप्लाई का होता है.
बता दें इस मशीन से जो करंट निकलता है वह जानवरों को किसी भी तरह से हानि नहीं पहुंचाता है लेकिन झटके के डर से जानवर खेत से कोसों दूर रहते हैं. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.
अगर आप WhatsApp यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी एक नया फीचर लेकर आई है. पहले होता क्या था जब भी हम कोई मैसेज गलत भेज देते थे तो हमें उसे डिलीट ही करना पड़ता था फिर दोबारा टाइप करके मैसेज भेजा जाता था, लेकिन अब इस समस्या से निजाद मिल चुकी है. दरअसल अब भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट किया जा सकेगा. बता दें यूजर्स इस फीचर की लंबे समय से मांग कर रहे थे अब आखिरकार कंपनी ये एडिट फीचर लॉन्च करके यूजर्स को खुशखबरी दी है.
सीमित रखा गया है टाइम
WhatsApp
इस फीचर को रोल आउट करने के साथ स्पष्ट किया गया है. मैसेज को सिर्फ 15 मिनट तक ही एडिट कर पाएंगे अगर इससे अधिक टाइम हो जाता है तो उस स्थिति में मैसेज को पहले की तरह डिलीट ही करना होगा.
दिख सकते हैं ये बदलाव
WhatsApp
बता दें फिलहाल, कंपनी ने यूजर्स के लिए एडिट फीचर पेश किया है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में कई और कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. खबर है कि गलत स्पेलिंग टाइप हो जाने पर उसमें नया टेक्स्ट जोड़े जाने का फीचर भी बहुत जल्द रोल आउट किया जा सकेगा. साथ ही मेटा स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप कई और फीचर्स यूजर्स के लिए ला सकती है.
भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले उस मैसेज पर चले जाना है. जिसे एडिट करना है. उसके बाद इसे लॉन्ग प्रेस करना है. इसके बाद आपके सामने एडिट करने का विकल्प सामने आ जाएगा. जिसके तहत आप मैसेज को बदल पाएंगे हालांकि, ये सिर्फ 15 मिनट के भीतर ही किया जा सकेगा. इसके बाद ये फीचर काम नहीं करेगा. बता दें जिस भी मैसेज को एडिट करके उसके बारे में रिसीवर को पता चल जाएगा हालांकि क्या बदलाव किया गया है. इसके बारे में किसी को नहीं पता चलेगा.
BSNL 5G: बीते दिनों केंद्र सरकार के आईटी और संचार मंत्री की तरफ से एक बयान दिया गया. जिसमें इन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने कुछ दिन पहले 4 जी नेटवर्क को रोल आउट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगले तीन माह तक इसका परीक्षण किया जाना है. परीक्षण खत्म होने के बाद इसकी 200 साइटों के लॉन्च किया जाएगा.
यहां शुरू होंगी 200 साइट
BSNL 5G
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल के द्वारा 4 जी नेटवर्क को 5 जी नेटवर्क में अपग्रेड करने की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है. इसका स्टेक हमने भारत में ही किया है. जो टेलिकॉम स्टेक BSNL के साथ शुरू किया गया है. खबर में आगे है चंडीगढ़ और देहरादून के मध्य करीब 200 साइट्स की स्थापना की गई है. यह आगामी दो हप्ताह के भीतर लाइव किया जा सकता है. बता दें कंपनी के द्वारा 1.23 लाख से भी ज्यादा साइटों वाले नेटवर्क को स्थापित करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी औ आईटीआई लिमिटेड 19,000 हजार करोड़ से भी अधिक का ऑर्डर दिया गया है.
मंत्री ने कहा इसका तीन माह परिक्षण होने के बाद एक ही दिन में 200 साइट्स पर काम किया जाएगा. कुछ समय यह नेटवर्क 4 जी की तरह ही रन करेगा लेकिन दिसंबर तक 5 जी की स्पीड पर काम करने लग जाएगा.
ये है आगामी प्लानिंग
BSNL 5G
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा था कि आज व्यावहारिक तौर पर 5 जी नेटवर्क का चलन है इसके लिए हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि चारधाम के लिए 2,00,000 की स्थापना सरकार कर रही है. साथ ही बता दें सरकार के द्वारा 31 दिसंबर 2023 तक 1.5 लाख साइटों का टारगेट तय किया गया था हालांकि समय से पहले ही 2 लाख साइटें पूरी कर ली गई हैं.