Home Blog Page 678

Enigma Ambier : ₹45 हजार में घर ले जाए शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 160km की रेंज के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स

0

Enigma Ambier : वर्तमान समय में बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत ने ग्राहकों की रीढ़ तोड़ दिया है, जिस वजह से लोग काफी हद तक परेशान हो चुके हैं. अब वह चाहते हैं कि पेट्रोल और डीजल के बदले कोई ऐसा ऑप्शन मौजूद हो जिसमें हमें इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. जिस वजह लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में काफी तेजी देखी गई है.

ऐसे में अगर आप भी किसी बढ़िया फीचर्स वाले स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. दरअसल आज के इस खबर में आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसने लॉन्च होते ही मार्केट में धमाल मचा दिया है. यह स्कूटर दमदार पावरट्रेन और जबरदस्त माइलेज ऑफर करता है.

Enigma Ambier
Enigma Ambier

Enigma Ambier : बैटरी पैक

दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बार में बात कर रहे हैं उसका नाम Enigma Ambier इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर में 72V/50Ah की लीथियम आयन की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 160km का दूरी तय करने में सक्षम है. इसके साथ ही इस स्कूटर को बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है, जो कि बेहतरीन पिक टॉर्क प्रोड्यूस करने के साथ-साथ ऊंचाई वाले स्थानों पर आसानी से चलने में सक्षम है.

Enigma Ambier : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें आपको एलईडी लाइट, यूएसबी पोर्ट, बेस्ट स्टोरेज कैपेसिटी, स्टार्ट बटन, शॉक अब्जर्वर, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डीजीटल ट्रिप मीटर, बूट लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह स्कूटर 75kmph का टॉप स्पीड प्रदान करता है.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे बहुत ही कम कीमत पर पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग ₹45,000 की एक्स शोरूम तय की गई है. ऐसे में अगर आप कम कीमत में शानदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Ather 450X से पंगा लेने आ गया Ola S1 AIR, जबरदस्त रेंज के साथ लुक भी है शानदार, जल्द ही शुरू होगी डिलीवरी, जानें

Bangle Mehndi Design : आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये चूड़ी डिजाइन वाला मेंहदी, देखें न्यू कलेक्शन

Bangle Mehndi Design : इन दिनों शादियों का सीजन खूब जोरो शोरो से चल रही है. ऐसे में अगर आपके भी घर में शादी है तो मेंहदी लगाना तो बनता है. शादी में दुल्हन के अलावा भी पूरे घर वाले मेंहदी लगाते हैं. यहां तक भी भारतीय शादी में मेंहदी की रस्म होती है. यह रस्म दुल्हन और उसके परिवार वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. साथ ही सभी तीज-त्यौहार में चाहे वह छोटा हो या बड़ा, मेहंदी लगाने का रिवाज हमेशा निभाया जाता है.

Bangle Mehndi Design
Bangle Mehndi Design

मेंहदी को सोलह श्रृंगार में शामिल किया जाता है. इसको हाथों पर लगाने से हथेली की खूबसूरती बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कुछ खूबसूरत मेंहदी की डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में बैंगल्स डिजाइन वाले मेंहदी की तस्वीरें दिखायेंगे जिसे लगाने के बाद आपकी हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जायेगा.

अरबी चूड़ियाँ मेहंदी डिजाइन

Bangle Mehndi Design
Bangle Mehndi Design

अरेबिक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा है. जिसे आप अपनी हथेली पर लगा सकते हैं. इस डिजाइन में कमल के फूल की डिजाइन या जालीदार डिजाइन आप अपने हाथों पर उगा सकते हैं. इस तरह का डिज़ाइन आपके हाथों को भरा-भरा दिखाता है.साथ ही इसे लगाना भी लगी आसन होता है.

Bangle Mehndi Design : फूल चूड़ी मेहंदी डिजाइन

Bangle Mehndi Design
Bangle Mehndi Design

अगर आप कम समय में भरा भरा हाथ मेंहदी लगाना चाहते हैं तो आपको ये फूलों वाली मेहंदी के डिजाइन को ट्राई करना चहिए. इसे आप घर पर आसानी से लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए सबसे पहले हाथ पर चूड़ी की डिजाइन जैसा घेरा बना लें. इसके बाद उस पर फ्लोरल डिजाइन को फील करें और उसे शेड करें. आप चाहें तो इसके चारों ओर छोटे-छोटे पत्ते बना सकते हैं. इस डिजाइन को हथेली तक दोहराएं. आप उंगलियों के लिए जाल डिजाइन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Aloevera for teeth : चाहते हैं चांदी जैसा चमकीला दांत, तो टूथपेस्ट की जगह एलोवेरा जेल से करें सफाई,पढ़ें डिटेल

Aloevera for teeth : चाहते हैं चांदी जैसा चमकीला दांत, तो टूथपेस्ट की जगह एलोवेरा जेल से करें सफाई,पढ़ें डिटेल

Aloevera for teeth : हम सभी इस बात से भली भांति परिचित है कि एलोवेरा औषधि गुणों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद तत्व बालों से लेकर त्वचा, व हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन इसका ज्यादातर इस्तेमाल ब्यूटी के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी एलोवेरा से दातों की सफाई की है. अगर नहीं तो आपको एक बार इसे जरूर ट्राई करना चाहिए. जी हां आप सुबह उठकर टूथपेस्ट से ब्रश करने की वजह अपने ब्रश पर एलोवेरा का ताजा जेल लगाकर दांतों की बढ़िया सफाई कर सकते हैं. इससे दांत चांदी जैसा चमकने लगेगा. इसके अलावा भी इससे कई और फायदा मिलता है.

Aloevera for teeth
Aloevera for teeth

Aloevera for teeth : पीलापन को करेगा दूर

हमारी खूबसूरती की असली वजह हमारे चमकते दात हैं. आपने अक्सर गौर किया होगा कि जिनकी दातें सफेद रहती है वह इंसान हंसते हुए बहुत खूबसूरत लगता है. ऐसे में अगर आपका दात पीला पर जाए तो आपको लोगों के सामने हंसने में भी शर्म आयेगा. इसलिए दांतों के पीलापन को दूर करने के लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल के साथ दिन में ब्रश करें. इससे हफ्ते भर में आपके दांत पहले जैसे सफेद नजर आएंगे

ये भी पढ़ें: Omega 3 Benefits : सेहत के लिए बेहद चमत्कारिक है ओमेगा-3, जानें इसके जबरदस्त फायदे

दांतों को संक्रमण से बचाता है

एलोवेरा जेल न केवल हमारे त्वचा के लिए फायदेमंद होता है बल्कि इसके उपयोग से मुंह में होने वाले संक्रमण भी एक झटके में खत्म हो जाता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल सिर्फ दांतों के इंफेक्शन रोकने में मदद करता है बल्कि ये जीभ मसूड़े और मुंह के अन्य हिस्सों को भी स्वस्थ बनाता है.

बदबू को भगायेगा कोसो दूर

अगर आप अपने मुंह के बदबू से परेशान है तो आपको नेचुरल एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे मुंह कई घंटों तक फ्रेश रहता है और बदबू नहीं आती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Omega 3 Benefits : सेहत के लिए बेहद चमत्कारिक है ओमेगा-3, जानें इसके जबरदस्त फायदे

Omega 3 Benefits : आज के समय में हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है. जिस वजह से लोग हेल्थी भोजन को अपने डाइट में शामिल करते हैं. इन्हीं में एक नाम ओमेगा 3 फैटी एसिड का भी शामिल है, जो बॉडी को ऊर्जा प्रदान करता है. ओमेगा 3 फैटी एसिड हार्ट और ज्वाइंट्स के लिए बहुत ही लाभदायक है. यह कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के जोखिम को कम करता है. इसके अलावा यह लंग्स और ब्लड वेसल्स को भी हेल्दी रखता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है.

omega 3 benefits
omega 3 benefits

मछली ओमेगा 3 फैटी एसिड का सबसे बड़ा स्रोत है. मछली के अलावा कुछ प्लांट्स में भी ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में जो लोग मछली खाना नहीं पसंद करते हैं, उन्हें ओमेगा 3 फैटी एसिड सप्लीमेंट पड़ती है. ऐसे में चलिए इससे होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Gold chain designs : चैन की ये खूबसूरत डिजाइन मार्केट में मचा रहा है धमाल, देखें न्यू कलेक्शन

Omega 3 Benefits : स्किन के लिए है फायदेमंद

अगर आप भी ग्लोइंग और मुलायम स्किन चाहते हैं, या फिर झुर्रियां मिटाना चाहते हैं, तो इसके लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड बहुत लाभदायक होता है. ऐसे में आप इसे अपने स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं.

Omega 3 Benefits : ह्रदय संबंधी रोगों से रखता है स्वस्थ

अगर आपको दिल से जुड़ी बीमारी से परेशानी है तो आपको अपने डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड को शामिल करना चाहिए. इसके सेवन से दिल स्वस्छ रहता है. साथ ही इससे मेटाबोलिक सिंड्रोम को ठीक करने में भी मदद मिलती हैं.

आंखों के लिए भी है फायदेमंद

ओमेगा 3 फैटी एसिड आंखों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं हैं. ये आंखों के रेटिना और दूसरी समस्याओं को दूर करता है. ऐसे में अगर आप भी अपने डेली रूटीन इसे शामिल करते हैं तो इससे आपके आंखों की समस्या खत्म हो जाती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mohabbat ka Sharbat: गर्मीयों में आपको कूल-कूल फील कराएगा मोहब्बत का शरबत,एक बार पीते ही आपको हो जाएगा प्यार

Mohabbat ka Sharbat:गर्मी दस्तक दे चुकी है और अब कुछ ही समय में सूरज की किरणें चुभने भी लगेंगी. धूप और गर्मी की वजह से गला सूखने लगता है और शरीर राहत पाने के लिए ठंडे-ठंडे शरबत की मांग करता है. गर्मी के दिनों में गले को तर करने के लिए आप भी किसी जायकेदार ड्रिंक की तलाश में हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों और दूध से बनने वाला मोहब्बत का शरबत इसके लिए एकदम परफेक्ट ड्रिंक है. ये शरबत आपके गले को तर करने के साथ ही पेट को ठंडक भी देता है. आइए इस ठंडे-ठंडे शरबत को बनाने का तरीका जान लेते हैं.

आवश्यक सामग्री (Mohabbat ka Sharbat)

2 कप फ्रिज से निकला हुआ ठंडा दूध
स्वादानुसार (पिसी) शक्कर
2-3 चम्मच रूहफ्ज़ा
1 कप ठंडा तरबूज़ का ताज़ा जूस(बिना पानी केे पिसा हुआ)
1 कप तरबूज़ के बारीक कटे टुकड़े ठंडे किए हुए
आवश्यकता अनुसार बर्फ के टुकड़े वैकल्पिक
आवश्यक्तानुसार गुलाब की पंखुड़ी सजाने के लिए

ये भी पढ़ें:Mosambi Juice Benefits: गर्मियों में मौसमी का जूस पीने के हैं कई अद्भुत फायदे, पलभर में मिलेगी इन समस्याओं से निजात, जानें

बनाने की विधि

स्टेप 1
सभी सामग्री को इकट्ठा करें. एक बड़े बाउल में दूध, शक्कर और रूहफ्ज़ा डाल कर अच्छे से मिला लें.अब तरबूज़ के ताजे जूस को भी निकाल कर इसमें डाल लें.

स्टेप 2
अच्छे से मिला लें और तरबूज़ के टुकड़ों को फ्रिज से निकाल कर दूध के मिक्स में डाल लें.

स्टेप 3
सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं. आवश्यकता हो तो बर्फ के टुकड़े भी मिला लें. सर्विंग गिलास में भरें.ऊपर से कुछ तरबूज़ के टुकड़ों से सजा लें.

स्टेप 4
मोहब्बत का शरबत तैयार है.ठंडे ठंडे मोहब्बत के शरबत को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर सर्व करें.

स्टेप 5
इस रेसिपी में गुलाब की पत्तियाँ ऑप्शनल हैं चाहे तो ना डालें.
शरबत बनाने से पहले आप तरबूज़ को पहले फ्रिज में रख लें. जिससे आपका तरबूज़ भी ठंडा हो जाए.रूह अफज़ा अपने हिसाब से कम या ज़्यादा डालें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Airdopes 131 Pro Review: किफायती कीमत में आने वाले ये ईयरबड्स आपके लिए हैं कितने बेहतर जानें यहां

0

अगर आप किफायती रेंज में किसी ईयरबड्स की तलाश कर रहे हैं तो आप Airdopes 131 Pro Review की तरफ देख सकते हैं. इस लेख में हम आपको इन ईयरबड्स का रिव्यू देने वाले हैं. हमने इन्हें आज से दो माह पहले फ्लिपकार्ट से खरीदा था. इनकी कीमत उस समय 1,599 रुपये थी लेकिन फिलहाल इनकी कीमत को कम कर दिया गया है. फिलहाल, इन्हें 1,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है तो चलिए फिर जान लेते हैं आपके लिए कितने बेहतर हैं ये Airdopes 131 Pro ईयरबड्स.

बैटरी बैक-अप में हैं Ok

दो महीना यूज करने के बाद कहा जा सकता है. ये ईयरबड्स इस रेंज में बढ़िया विकल्प हैं. इनमें 400 MAh की जो बैटरी दी गई है. उसे एक बार की सिंगल चार्जिंग तकरीबन 45 घंटों तक यूज किया जा सकता है. इनमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाती है. महज 5 से 10 मिनट के चार्ज करने के बाद ये आसानी से एक घंटे तक चल जाते हैं. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म में आपका साथ ये निभा सकते हैं. फुल चार्ज होने में इन्हें 30 से 40 मिनट का वक्त लगता है. केस का बैटरी बैक-अप 42 घंटे जबकि ईयरबड्स करीब 3.5 घंटे तक चल जाते हैं.

Airdopes 131 Pro स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स में क्विक कनेक्टिंग की सुविधा दी जाती है. हमने नोटिस किया केस को ओपन करते ही ये खुद ही डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाते हैं. इनमें 11 mmx2mm के दो डायनामिक ड्राइवर्स प्रदान किए गए हैं. इसमें वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स की सुविधा दी जाती है. इनकी खास बात है कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए V5.3+EDR ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है.

पानी और डस्ट से सुरक्षित रखने का दिया गया है फीचर

Airdopes 131 Pro ईयरबड्स को पानी और डस्ट से सुरक्षित रखने के लिए IPX 5 वॉटर रेसिस्टेंट की सुविधा दी गई है. इनके ऊपर बॉट की ब्रांडिंग दी गई है. साइज के लिहाज से भी ये काफी कॉम्पैक्टफुल हैं. दिखने में ये काफी प्रीमियम क्वालिटी के लगते हैं. इनको कई कलर वेरिएंट में पेश किया जाता है. जिनमें मैट ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और पिंक कलर पेश किए गए हैं.

Airdopes 131 Pro की ऑडियो क्वालिटी भी है ठीक

इनको ऑडियो क्वालिटी के लिहाज से देखें तो इस रेंज में ये बढ़िया हैं हालांकि, कुछ मामलों में इनमें बदलाव की गुंजाइश है. इनमें कभी-कभार कनेक्टिविटी में दिक्कत आती है लेकिन इसके अलावा कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है.

ये भी पढ़ेंघर ले आएं ये Solar Fan, बिजली बिल से मिल जाएगी मुक्ति, कीमत भी है बहुत कम, पढ़ें डिटेल

कीमत में भी हैं किफायती

इनको फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत वैसे तो 2,499 रुपये है हालांकि फिलहाल इन्हें 1,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसके अलावा बॉट की आधिकारिक साइट से भी इनकी खरीददारी की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

घर ले आएं ये Solar Fan, बिजली बिल से मिल जाएगी मुक्ति, कीमत भी है बहुत कम, पढ़ें डिटेल

0

Solar Fan: देश के हर हिस्से में गर्मी की जो हालत है वह हर किसी को तंग कर रही हैं. ऐसे में हर कोई गर्मी से बचने के लिए किफायती कीमत पर पंखे खरीद रहे हैं लेकिन इस तरह के पंखे बहुत बिजली की खपत करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिजली से मुक्ति पाने के लिए सोलर पंखों की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन सोलर पंखे का विकल्प लेकर आए हैं. जो इस गर्मी के सीजन में इसे खरीदना आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.

धूप से चार्ज होता है ये पंखा

Solar Fan
image source- Bloggistan

जिस पंखे के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसका नाम है Lovely senchi solar fan. इसका वजन काफी लाइटवेट है. जिसके कारण इसे कहीं भी लाना ले जाना बहुत आसान है. इसमें तीन स्पीड ब्लैड प्रदान किए गए हैं. इसे 50 वॉट से लेकर 80 वॉट तक के सोलर पैनल के साथ चलाया जा सकता है. ये सोलर डीसी के दम पर भी चल सकता है. इस फैन को एक मध्यम साइज के कमरे के लिए विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. ऑफिस के लिए भी ये बहुत बढ़िया पंखा साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ेंVivo v23 pro 5G offers: धांसू ऑफर्स के साथ मिल रहा है दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस ये स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

SunKing Portable Solar Fan

ये फैन 5,100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. बैटरी सोलर पैनल के जरिए चार्ज होती है. सिंगल चार्जिंग में ये करीब 18 घंटे तक कूलिंग थ्रो करने में सक्षम है. इसमें बैटरी कैपिसिटी को बताने के लिए एक इंडिकेटर दिया गया है. इस सोलर फैन की क्षमता 20 वॉट की है. इस पर कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी भी प्रदान की जा रही है. इस पंखे को 7,199 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इस पर ईएमआई विकल्प भी दिया गया है. कम कीमत पर इसे लेकर बिजली बिल से मुक्ति पाई जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

 

Vivo v23 pro 5G offers: धांसू ऑफर्स के साथ मिल रहा है दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस ये स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

0

Vivo v23 pro 5G offers: अगर विवो का कोई स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहत है कि बढ़िया स्पेक्स वाला कोई फोन सस्ती कीमतों पर हाथ लग जाए तो एक जबरदस्त ऑफर आपके लिए दिया जा रहा है. दरअसल, विवो के Vivo v23 pro 5G पर ये offers दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा आप ऐमेज़ॉन से खरीददारी करके ले सकते हैं तो चलिए आपको इसकी डिटेल में पूरी जानकारी दे देते हैं.

Vivo v23 pro 5G स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.56 की बड़ी डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है. जो 2376×1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है. फोन में यूजर के बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए बढ़िया मल्टीमीडिया की सुविधा दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  5 जी बैंड की सुविधा दी गई है.

कैमरा और बैटरी

 Vivo v23 pro 5G offers
Vivo v23 pro 5G offers

फोन में पावर के लिए 4300 Mah की बैटरी दी गई है जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है. वहीं कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें डुअल कैमरा पैनल दिया गया है. जिसका प्राथमिक सेंसर 108 मेगापिक्सल का जबकि अल्ट्रावाइड सेंसर 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन का कैमरा डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है.

ये भी पढ़ें OPPO Reno 8T 5G पर मिल रहा अब तक का सबसे धांसू डिस्काउंट,ऑफर्स देखकर खुशी से झूम उठेंगे आप

Vivo v23 pro 5G offers

इस फोन को फिलहाल ऐमेजॉन से 35,000 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इस पर 17 प्रतिशत का डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है. एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीददारी करने पर 1,500 रुपये की इंस्टेंट बचत की जा सकती है. इसको EMI ऑप्शन पर भी लिया जा सकता है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है. ऑफर्स में ये फोन बढ़िया साबित हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कम दाम वाला Redmi 12 जल्द मारेगा एंट्री,देखें फीचर्स की पूरी डिटेल

0

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी xiaomi अपने सब ब्रांड Redmi के एक के बाद एक नए फोन को बाजार में पेश करती जा रही है,इसी क्रम में कंपनी बहुत जल्द Redmi 12 को जून में लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में शाओमी की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आइए आपको रेडमी के फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के मुताबिक रेडमी 12C की डिस्प्ले 6.79 इंच की होगी. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जाएगा. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90hz हो सकता है.स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी हेलियो प्रोसेसर दिया हुआ होगा.

ये भी पढ़ें OPPO Reno 8T 5G पर मिल रहा अब तक का सबसे धांसू डिस्काउंट,ऑफर्स देखकर खुशी से झूम उठेंगे आप

Redmi Note 12 Pro Speed Edition
Redmi Note 12 Turbo

रैम और कैमरा

स्मार्ट फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है.स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 1TB तक बढ़ाने का विकल्प मिलेगा. स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड MIUAI 13 पर संचालित होगा. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा हो सकता है.

बैटरी और संभावित कीमत

स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी हो सकती है. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा. स्मार्टफोन की संभावित कीमत ₹17000 के लगभग हो सकती है. फोन को ब्लैक ब्लू और सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता है. स्मार्टफोन को यूरोप में लांच किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

OPPO Reno 8T 5G पर मिल रहा अब तक का सबसे धांसू डिस्काउंट,ऑफर्स देखकर खुशी से झूम उठेंगे आप

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  Oppo ने Reno 8 सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन OPPO Reno 8T 5G लॉन्च किया था. ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और बड़ी डिस्पले मिलती है. अब आप अगर अभी इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आप काफी फायदे में रहेंगे क्योंकि इस स्मार्टफोन पर काफी तगड़ी छूट दी जा रही है और कई बैंक ऑफर भी इस पर उपलब्ध है. आइए आपको डिटेल में इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन कीमत और ऑफर के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OPPO Reno 8T 5G में 6.7 इंच का फुल एचडी+ कव्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 10 बिट कलर डेप्थ को सपोर्ट करता है. फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है साथ ही ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में Adreno 619 जीपीयू मिलता है. फोन एंड्रॉयड 13 आधारित Color OS 13 पर चलता है.

ये भी पढ़ेंVivo v23 pro 5G offers: धांसू ऑफर्स के साथ मिल रहा है दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस ये स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

Oppo Reno 8T 5G
image credit(Google)

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कीमत और ऑफर्स

OPPO Reno 8T 5G 12GB रैम और 156GB स्टोरेज की कीमत 45,990 रुपए है,लेकिन फिलहाल इस पर 4% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ साथ सिटीबैंक और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा ईएमआई ट्रांजैक्शन करने पर 10% का डिस्काउंट और मिलेगा.यही नहीं एक्सिस बैंक के कार्ड के द्वारा इसे खरीदने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल