Home Blog Page 679

Lava के इस सस्ते 5G फोन पर मिल रहा अब तक सबसे भयंकर डिस्काउंट,ऑफर्स की तुरंत देखें डिटेल

0

Lava: अगर आप बेहद कम कीमत में कोई स्वदेशी 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए स्वदेशी स्मार्टफोन कंपनी लावा (Lava) द्वारा हाल ही में लांच किया गया नया स्मार्टफोन Lava Blaze 5G स्मार्टफोन एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. आइए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze 5G की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिसप्ले दी गई है.जो 90Hz का रिफ्रेश रेट देती है. स्मार्टफोन मीडिया टेक Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है.

Lava Blaze 5G 2
image credit(Google)

रैम

फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें स्मार्टफोन एंड्राइड 12 OS पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ेंVivo v23 pro 5G offers: धांसू ऑफर्स के साथ मिल रहा है दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस ये स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है.पावर देने के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

कीमत और ऑफर्स

Lava Blaze 5G की कीमत की बात करें तो उसके 16 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट की कीमत ₹16345 है लेकिन फिलहाल से 27% की बंपर छूट के बाद ₹11999 में खरीद सकते हैं. और अगर आप बैंक ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा इसे खरीदने पर 1500 रूपये लाभ आपको और मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

youtube ad Stop Trics: यूट्यूब एड्स से आ चुके हैं तंग, तो तुरंत कर दें ये सेटिंग, नहीं आएगा कोई भी एड, पढ़ें डिटेल

0

youtube ad Stop Trics: दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करोड़ों लोगों के द्वारा किया जाता है. इस प्लैटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है लेकिन जब हम वीडियो कंज्यूम कर रहे होते हैं तो एड्स की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण यूजर काफी निऱाश हो जाते हैं. बिना एड्स के वीडियो देखने के यूजर्स के पास कुछ ही विकल्प हैं. जैसे कि उतने टाइम इंतजार करे जब तक कि स्किप बटन न आ जाए. इसके अलावा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर इससे मुक्ति पाई जा सकती है. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं. जिसके जरिए आप एड्स को फ्री में रोक सकेंगे और बिना किसी डिस्ट्रब के वीडियो का मजा ले सकेंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं इस कमाल की ट्रिक के बारे में.

ऐसे करें सेटिंग के सेट-अप

  • इस सेटिंग को करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं. जिन्हें फॉलो करके आप इस सेटिंग को ऑन कर सकते हैं.
  • सबसे पहले स्किप एड के पास Ad लिखा आता है. इसके पास एक आइकन बना होता है. जिस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद हमारे सामने नया पेज पॉप-अप होकर आता है. जहां हमें Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

ये भी पढ़ेंYoutube Stories: जल्द हटेगा स्टोरी वाला ऑप्शन, अब नहीं ले सकेंगे मजा,पढ़ें क्या है पूरा मामला

इसके बाद हमारे सामने तीन ऑप्शन खुलकर आते हैं. जिनमें पहला Inappropriate, दूसरा Repetitive जबकि तीसरा ऑप्शन Irrelevant का आता है. इनमें से हमें Irrelevant वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके अलावा भी आप किसी दूसरे विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं.

youtube ad Stop Trics
youtube ad Stop Trics

चौथे स्टेप में आपको Send वाले ऑप्शन पर क्लिकल कर देना है. बस सेटिंग कंप्लीट हो चुकी है. जिस भी एड पर आपने यह सेटिंग की होगी. वह एड दोबारा आपको वीडियो देखते समय दिखाई नहीं देगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Youtube Stories: जल्द हटेगा स्टोरी वाला ऑप्शन, अब नहीं ले सकेंगे मजा,पढ़ें क्या है पूरा मामला

0

Youtube Stories: अगर आप यूट्यूब यूजर हैं तो कभी न कभी आपका भी यहां आने वाले शॉर्ट्स से पाला पड़ा होगा. इस फीचर्स की रील्स के मजा को दोगुना करने के लिए कंपनी के द्वारा पेश किया गया था लेकिन अब फीचर जल्द ही कंपनी हटाने की प्लानिंग कर रही है. दरअसल जब ये फीचर रोल आउट हुआ था उस समय यूट्यूब पर आरोप लगे थे कि कंपनी के द्वारा ये फीचर इन्स्टाग्राम के चुराया गया है. हालांकि उस समय खबरों पर किसी तरह विराम लग गया लेकिन अब जानकारी के अनुसार  पता चला है कि गूगल इन आरोपों से इतर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Youtube से Stories वाले फीचर को रिमूव करने की प्लानिंग कर रहा है.

इस दिन से नहीं कर पाएंगे यूज

मिला जानकारी बताया गया है कि इसके लिए कंपनी की तरफ से पूरा रोडमैप लगभग तैयार कर लिया गया है. यूजर्स 26 जून के बाद Youtube Stories वाले फीचर का लाभ नहीं ले पाएंगे. साथ ही जो पोस्ट किसी यूजर की यहां पब्लिश होंगी. उन्हें भी एक सप्ताह बाद खत्म कर दिया जाएगा. बता दें गूगल की कंपनी Youtube के द्वारा Stories वाले ऑप्शन को साल 2017 में रोल आउट किया गया था हालांकि जिस तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद कंपनी को थी. उन पर ये फीचर खरा नहीं उतरा है. कंपनी ने इस फीचर को बंद करने की वजह भी दी है. रिस्पॉस न मिलने के कारण इसे बंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:  हाथ की कलाई से निबटा सकेंगे स्मार्टफोन वाले सारे काम, Noise colorfit quad call smartwatch के बारे में जानें सब कुछ  

Youtube खोज है अन्य विकल्प

इस फीचर को बंद करने के साथ ही कंपनी के द्वारा अन्य विकल्प खोजे जा रहे हैं. इनमें से एक विकल्प यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट का भी है. इसके अलावा शॉर्ट्स भी इसमें शामिल हैं. बता दें हाल ही में कंपनी की ओर से कम्युनिटी पोस्ट वाले फीचर का विस्तार किया गया है. ये एक टेक्स्ट आधारित तकनीक है. इसके साथ क्रिएटर्स पोल्स, क्विज, इमेज वीडियो वगैरा शेयर कर सकेंगे. हालांकि कंपनी का शॉर्ट्स वाला विकल्प फिलहाल जस के तस बना रहेगा. बताते चलें इसी साल फरवरी में शॉर्ट्स पर भी मॉनटाइजेशन ऑन करने की सुविधा यूजर्स को दी गई थी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

यात्रीगण ध्यान दें! Indian Railways के इन नियमों का जरूर करें पालन,नहीं तो जुर्माने के साथ होगी जेल

0

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की 13 हजार से ज्यादा ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों लोग अपनी यात्रा करते हैं. कई बार अमूमन ऐसा देखा जाता है कि बहुत से यात्रियों के टिकट कंफर्म नहीं होती लेकिन उसके बावजूद वो रेलवे के आरक्षित डिब्बों में चढ़ जाते हैं,जो कि रेलवे के नियम के खिलाफ है इसलिए आज हम आपको उन नियमों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए.

वेटिंग टिकट पर कभी ना करें यात्रा

अगर आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है और वह वेटिंग में है तो कभी भी ट्रेन में उसे लेकर यात्रा ना करें क्योंकि वह एक कानूनन जुर्म है. अगर आपके पास मान्य टिकट नहीं होगी तो रेलवे द्वारा पकड़े जाने पर आपके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें रेलवे को इस तरह की अनेकों शिकायतें मिलती रहती हैं जहां पर कोच में पहले से बैठे यात्री यह कहते हैं कि वेटिंग टिकट लेकर आरक्षित डिब्बों में यात्री घुस आते हैं जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Railways
Indian Railways (File Photo)

ट्रेन टिकट के बिना कभी ना करें यात्रा

यात्रा करने से पहले आपको एक ट्रेन टिकट जरूर लेनी चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में यात्री टिकट नहीं ले पाता लेकिन अगर आपके साथ कभी ऐसा हो तो ट्रेन में घुसते ही तुरंत टीटीई से संपर्क करें जो कि आप की ट्रेन टिकट को ट्रेन के अंदर ही बना देगा.अगर आपने ट्रेन के अंदर भी टिकट नहीं बनवाई तो आपको ट्रेन की टिकट से कई गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेंWeather Update: दिल्ली NCR में बारिश से हुई सुबह की शुरुआत,जानें आज क्या रहेगा देश में मौसम का हाल

जरूर लें प्लेटफॉर्म टिकट

अगर आप कभी भी किसी सगे संबंधी को छोड़ने या विदा करने जा रहे हैं तो और आप अंदर प्लेटफार्म तक जाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना चाहिए. प्लेटफॉर्म टिकट अगर आप नहीं लेंगे. तो कभी कभी टीटीई आपको पकड़ सकता है और आप पर जुर्माना लगा सकता है.

बहुत जरूरी होने पर ही खींचें ट्रेन की जंजीर

कभी भी बिना किसी इमरजेंसी के ट्रेन में लगी हुई जंजीर को ना खींचे अगर आप बिना किसी ऐसे अति आवश्यक काम जबकि ट्रेन का रुकना जरूरी हो तब ही जंजीर को खींचे अन्यथा बिना किसी काम के आप जंजीर खींचते हैं तो आपको जुर्माना और सजा दोनों हो सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हाथ की कलाई से निबटा सकेंगे स्मार्टफोन वाले सारे काम, Noise colorfit quad call smartwatch के बारे में जानें सब कुछ  

0

Noise colorfit quad call smartwatch किफायती कीमत पर प्रीमियम रेंज के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश की गई है. इसको ऐसे लोग खरीद सकते हैं. जिनका बजट टाइट होता है लेकिन कम दाम में उनकी कोशिश बढ़िया स्पेसिफिकेशंस वाली स्मार्टवॉच खरीदने की होती है. हम आपको इस वॉच के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में ही बताने वाले हैं.

Noise colorfit quad call smartwatch स्पेसिफिकेशन

smartwatch
image source-google

इस कमाल की स्मार्टवॉच को 1.81 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है. जो टीएफटी पैनल के साथ जोड़ी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स तक की है. इसकी स्क्रीन में बहुत कम बेजल्स देखने को मिलते हैं. इसका डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की गई है. वॉच इन-बिल्ट नॉइज बज के फीचर से भी लैस है. वॉच के डायल पैड 10 कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की भी सहुलियत यूजर्स को मिल जाती है. स्मार्टवॉच में गूगल असिस्टेंट के साथ एपल सिरी का फीचर भी दिया जाता है.

बैटरी बैक-अप

smartwatch
image source-google

कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी बैटरी को सिंगल चार्जिंग में करीब 7 से 10 दिनों तक यूज किया जा सकता है. इसे पानी और डस्ट से सुरक्षित रखने के लिए आईपी 67 की रेटिंग से लैस किया गया है. इसके साथ ही अन्य फीचर्स के तौर पर हेल्थ के लिए स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मीटर और स्ट्रैस मैनेजमेंट की सुविधा दी गई है. इसके फिलहाल 6 कलर वेरिएंट कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: Redmi के इस शानदार स्मार्टफोन पर चल रहा है गजब का ऑफर,ना करें अनदेखा,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी वेबसाइट के अलावा ई- कॉमर्स शॉपिंग साइट ऐमेजॉन से भी लिया जा सकता है. इसकी कीमत 1,499 रुपये तय की गई है. इस रेंज में जो स्पेसिफिकेशन इस वॉच में ऑफर किए जाते हैं. उस लिहाज से आपके लिए यह एकदम फायदे की डील साबित हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

FD करने से पहने जान लें ये 3 जरूरी बात,नहीं तो बाद में बहुत पछताएंगे आप

FD को एक ऐसा निवेश समझा जाता है जिसमें जमा कराया हुआ पैसा सुरक्षित समझा जाता है जो एक निश्चित रिटर्न प्रदान करता रहता है और भविष्य के लिए काफी कारगर साबित होता है. अमूमन बहुत से लोगों को एफडी से होने वाले फायदों के बारे में ही पता होता है लेकिन उन्हें एफडी से क्या नुकसान हो सकते हैं उसके बारे में पता नहीं होता है, इसलिए आज हम ऐसे लोगों को जिन्हें एफडी की केवल फायदों के बारे में मालूम है उन्हें ऐसे 3 नुकसानों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें एफडी में करने वाले निवेशक को जरूर पढ़ना चाहिए और सावधान रहना चाहिए.

फिक्स इंटरेस्ट और TDS

जिस तरीके से रिटर्न म्युचुअल फंड या दूसरे इन्वेस्टमेंट में मिलता है उसके अपेक्षा अवधि में निवेश करने पर एक फिक्स इंटरेस्टेड मिलता है जिसकी वजह से निवेशक को थोड़ा नुकसान होता है.FD पर निवेशक को जो इंटरेस्ट दिया जाता है. वह टैक्स के दायरे में आता है इसकी वजह से निवेशक को घाटा उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंGold Silver Price Today: सोने चांदी में गिरावट जारी,देखें आज का ताजा भाव

FD
2000 Rupee Note

फंस सकता है निवेश

FD में जमा की गई राशि एक निश्चित समय के लिए जमा की जाती है और उसी समय से पैसे निकालने पर जुर्माना देना पड़ता है. लेकिन ऐसा कभी-कभी हो जाता है कि अगर आपका बैंक सार्वजनिक समूह का बड़ा बैंक नहीं है तो दिवालिया हो सकता है जिससे आपका किया हुआ निवेश फंस सकता है.इसलिए जब किसी बैंक की वित्तीय स्थिति खराब होने की सूचना आपको मिले तो अपने निवेश को सुरक्षित निकाल लें.

देनी पड़ जाती है पेनल्टी

कई बार व्यक्ति को जब पैसे की अर्जेंट आवश्यकता पड़ती है तो वह FD को तोड़ देता है जिसके कारण प्रीमेच्योर पेनल्टी उसको देनी पड़ जाती है.ये भी FD का एक नुकसान है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Dragon Fruit Smoothie: घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं ड्रैगन फ्रूट स्मूदी, सिर्फ 5 मिनट में होगा तैयार पढ़ें आसान रेसिपी

Dragon Fruit Smoothie: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फल खाना बहुत ही आवश्यक होता है। खासतौर मौसमी फलों का सेवन जरुर करना चाहिए. आप गर्मियों में फलों से बना हुआ शरबत बनाकर पी सकते हैं. ड्रैगन फ्रूट भी गर्मी के मौसम में खाया जाने वाला फल है। इसे बने स्मूदी बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. सुबह आप इसका सेवन करने से सारा दिन एनर्जेटिक रहेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में-

ये भी पढ़ें:Chena Mithayi Recipe: मिठाई के हैं शौकीन तो घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं छेना, पढ़ें बेहतरीन रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Dragon Fruit Smoothie)

ड्रैगन फ्रूट – 1
दूध – 1/2 कप
वनीला आइसक्रीम – 5 टेबलस्पून
वनीला एसेंस – 2 टी स्पून
चीनी – स्वादानुसार
पुदीना पत्ते – 4-5
आइस क्यूब्स – 4-5

बनाने की विधि

ड्रैगन फ्रूट स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले इस फल को लें और इसे दो भागों में काट लें. इसके बाद एक बाउल में इसके अंदर के नरम हिस्से को निकालकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें.

अब मिक्सर में ड्रैगन फ्रूट के टुकड़े डाल दें और उसमें स्वादानुसार चीनी वनीला आइसक्रीम, वनीला एसेंस, दूध और आइस क्यूब्स डालकर जार का ढक्कन लगाकर ग्राइंड कर लें.

तीन-चार बार ग्राइंड करने के बाद सारा मिश्रण अच्छी से ग्राइंड हो जाएगा. इस तरह आपकी ड्रैगन फ्रूट स्मूदी बनकर तैयार हो गई है.

आप अगर इसे ठंडी पीना चाहते हैं, तो स्मूदी को एक बर्तन में निकालकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख सकते हैं. पीने से पहले सर्विंग ग्लास में स्मूदी डालें और उस पर पुदीना पत्ते और ड्रैगन फ्रूट के छोटे टुकड़े गार्निश कर स्ट्रॉ के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Beetroot Lip Mask: लिप बाम नहीं ये खास लिप मास्क होंठों को बनाएगा खूबसूरत, जानें बनाने का तरीका

Beetroot Lip Mask:चेहरे की ब्यूटी निखारने के बाद जब बात लिप्स की आती है, तो उसे खूबसूरत बनाने का महिलाओं के पास केवल एक ही जरिया होता है और वह है लिप बाम और लिपस्टिक. लेकिन लिप्स के लिए इन दिनों एक थेरपी खासी ट्रेंड में है और वह है लिप मास्क थेरपी. इसे किस तरह किया जाता है और इससे लिप्स को किस तरह खूबसूरत बनाया जा सकता है, जानिए-

बीटरूट लिप मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री

चुकंदर का रस 2 चम्मच
चीनी 1 चम्मच
नारियल का तेल 2 चम्मच
वैसलीन 2 चम्मच

ये भी पढ़ें:Dahi Bhalla: गर्मियों में कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाने का है मन तो जरूर ट्राई करें पंजाबी दही भल्ले, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि (Beetroot Lip Mask)

बीटरूट लिप मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले चुंकदर को छील लें.

फिर आप इसको टुकड़ों को काटकर मिक्सी में पीस लें.

इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से छानकर रस निकाल लें.
फिर आप एक बाउल में एक 1 चम्मच चीनी डालें.

इसके बाद आप इसमें 2 चम्मच वैसलीन डाल दें.फिर आप इसमें 2 चम्मच चुकंदर का रस डाकर मिलाएं.

इसके बाद आप आखिर में इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें.

इसके बाद आप इसको एक कांच के छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.अब आपका चुकंदर लिप मास्क बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chena Mithayi Recipe: मिठाई के हैं शौकीन तो घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं छेना, पढ़ें बेहतरीन रेसिपी

Chena Mithayi Recipe:आपने मिठाइयाँ तो बहुत खायी होंगी लेकिन क्या आपने उन मिठाइयों को घर पर बनाया है? छेना की मिठाइयाँ तो सबको बहुत पसंद होती हैं.कुछ लोग बाजार से मिठाई खरीदते हैं, तो बहुत से लोग घर पर भी बनाते हैं. केवल त्योहार ही नहीं बल्कि खाने के बाद डेजर्ट में भी मिठाई काफी पसंद की जाती है.

इन मिठाई में छेने की मिठाई भी शामिल है. छेने की मिठाई को बंगाल में लोकप्रिय रूप से खाया जाता है. इस मिठाई को आप घर पर बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से बना सकते हैं. यहां छेने की मिठाई की बहुत ही आसान रेसिपी दी गई है. आप इस खास तरीके से भी छेने की मिठाई बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Gola Chuski Recipe: चिलचिलाती गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं ऑरेंज बर्फ गोला चुस्की, पढ़ें आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Chena Mithayi Recipe)

200 ग्राम पनीर घर का
1 चम्मच सूजी
स्वादानुसार चीनी
2-3 बूँद केवड़ा ऐसेंस

बनाने की विधि

स्टेप 1
पनीर को मैश कर लें.

स्टेप 2
सूजी मिलाकर अच्छी तरह से मैश कर लें चिकना, भगोने में दूध को उबालें, कंसर्टड पाउडर को ठंडे दूध में घोलकर उबलते दूध में चलाते हुए मिला लें थे हुए गाढ़ा करें.

स्टेप 3
पनीर कि छोटी-छोटी गोली(गोल_गोल) बनाकर उबलते हल्के गाढ़े दूध में डाल देंचीनी डालकर अच्छी तरह से घुल जाने पर गैस से उतार लें.

स्टेप 4
फ्रिज में रख कर ठंडा कर खाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ather 450X से पंगा लेने आ गया Ola S1 AIR, जबरदस्त रेंज के साथ लुक भी है शानदार, जल्द ही शुरू होगी डिलीवरी, जानें

0

Ola S1 AIR : बेंगलुरु स्थित कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल फरवरी में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एस1 को नए अवतार में पेश किया था, (जिसमें ओला का एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो का नाम शामिल है) जिसके बाद से ही ग्राहक इसके डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं. आगर आप भी इन्हीं ग्राहकों में से हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. दरअसल, जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी अपने ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू करने वाली है.

Ola S1 AIR : बैटरी पैक

ओला एस1 AIR इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 3 और 4Kw के बैटरी पैक मौजूद है, जो सिंगल चार्ज 85 125 और 165 किलो मीटर का रेंज ऑफर करता हैं. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स भी उपलब्ध हैं जोकि इको, नार्मल और स्पोर्ट्स हैं.

Ola S1 AIR : टॉप स्पीड

ओला एस1 AIR इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर ऑफर किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है. वहीं, इसे फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे से लेकर 6.5 घंटे का समय लगता है. बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें फीचर्स के तौर पर मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन दिया गया है

ये भी पढ़ें : युवाओं को पहली पसंद बनी Suzuki Gixxer SF, दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज से मार्केट में मचा रही धमाल, कीमत भी है बहुत कम

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 84999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस स्कूटर का बुकिंग बहुत पहले ही शुरू कर दिया गया था, जिसकी डिलीवरी आने वाली जुलाई से शुरू हो जाएगी.

किनसे होगा मुकाबला

कातिलाना लुक के साथ मार्केट में गदर मचाने वाला यह स्कूटर लांच होने के बाद एथर 450एक्स, ओकिनावा और हीरो इलेक्ट्रिक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जोरदार टक्कर देगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें