Home Blog Page 677

Discount on Crompton optimus 100: गर्मी को भगाने वाले इन इन कूलरों पर दिया जा रहा है तगड़ा डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा मौका

0

Discount on Crompton optimus 100: गर्मियों के सीजन में बिना कूलर के समय बिताना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अधिकतर लोगों की चाहत रहती है कि उन्हें किफायती कीमत पर ऐसा कूलर हाथ लग जाए जो कूलिंग ताबडतोड़ देता हो साथ ही अन्य फीचर्स भी कमाल के दिए जाते हों. आज हम आपके लिए क्रॉम्पटन के कुछ कूलर लेकर आए हैं. जिन पर भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, ये ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध रहेगा. इसका फायदा लेने के लिए आपको तुरंत खरीददारी करनी पड़ेगी तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

Crompton Ozone Desert Air Cooler- 88L

Discount on Crompton optimus 100
image- google

क्रॉम्पटन के द्वारा इस कूलर को 88 लीटर के वॉटर टैंक के साथ पेश किया जाता है. इसमें तमाम तरह के कूलिंग फीचर्स की सुविधा दी जाती है. इसमें ऑटो फील और ड्यूरेबल पंप जैसी सुविधाएं दी गई हैं. जो आपके लिए बढ़िया साबित होती हैं. इसकी कीमत 10,598 रुपये है लेकिन आपको फिलहाल इतने रुपये चुकाने की कोई जरूरत नहीं है. इस पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी खरीददारी ऐमेजॉन से कर सकते हैं.

Crompton Optimus 100-Litre Room Cooler

Discount on Crompton optimus 100
image- google

ये कूलर भी कई तरह के आधुनिक फीचर्स से लैस है. इसमें कंपैटिबल मोटर दी गई है. जो हाई क्वालिटी एयर थ्रो करने के लिए बेहद कारगर साबित होती है. इसमें कूलिंग अपने हिसाब से एडजस्ट करने की सुविधा दी गई है. साथ में मिल जाते हैं ऑटो स्विंग और ऑटो ड्रेन जैसे फंक्शन. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 13,699 रुपये है हालांकि ऑफर्स वगैरा लगाकर कुछ पैसे की बचत की जा सकती है. इसके वॉटर टैंक की क्षमता 100 लीटर है.

Crompton Ozone Desert Cooler – 55 Litres

55 लीटर के वॉटर टैंक के साथ आने वाला ये कूलर एक मध्यम साइज के कमरे के लिहाज से बढ़िया विकल्प है. इसमें हाई कूलिंग एफिशिंयंसी, पावर फुल थ्रो जैसे फीचर्स की खूबी दी गई है. देखने में ये काफी स्टाइलिश लगता है. इसका डिजाइन कॉम्पैक्टफुल होने के कारण इसे कहीं भी आसानी से मूव किया जा सकता है. इस कूलर पर भी ऐमेज़ॉन पर छूट दी जा रही है. इसकी कीमत 12,949 रुपये है लेकिन कम कीमत पर फिलहाल इसे लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें Amazon 5G Resolution sale:  ऐमेजॉन की सेल में बहुत सस्ती कीमतों पर मिल रहे हैं मंहगे स्मार्टफोन, जानें क्या है ऑफर

Crompton Optimus Air Cooler- 27L

क्रॉम्पटन के इस कूलर की वॉटर केपिसिटी 27 लीटर है. मध्यम साइज के कमरे के लिहाज से ये बढिया विकल्प है. इसमें हनीकॉम्ब पैड प्रदान किए गए हैं. जो घास की तुलना में अधिक ठंडे होते है. इसकी कीमत 7,498 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक इतना शानदार कि देखते ही जल उठेंगे पड़ोसी

0

Komaki TN 95 : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TN 95 को ने अवतार में पेश कर दिया है. इस स्कूटर को जबरदस्त लुक के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी मौजूद है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में तगड़ा इंजन भी देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Komaki TN 95
Komaki TN 95

Komaki TN 95 : फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एंटी-स्किड टेक्नोलॉजी और ऐप बेस्ड स्मार्ट बैटरी के साथ पेश किया गया है, जिसे हार्डवेयर बेस्ड एनएमसी बैटरी की जगह लगाया गया है. जिसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. वहीं, इसमें मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें नई टीएफटी स्क्रीन, जिसमें राइडिंग के दौरान नेविगेशन फैसिलिटी, साउंड सिस्टम कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : मार्केट में गर्दा उड़ाने जल्द आ रही है Mahindra Baaz, कातिलाना लुक के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन

Komaki TN 95 : टॉप स्पीड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस स्कूटर में 5,000 वाट की हब मोटर और 50 AMP कंट्रोलर दिया गया है, जो ड्यूल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. वाहिय, इसकी टॉप-स्पीड 85 किमी/घंटा की है.

किन बाइक्स से होगा मुकाबला

कोमाकी टीएन 95 का मुकाबला जेमोपाई एस्ट्रिड लाइट, प्योर ईवी ईट्रांस प्लस, जेमोपाई राइडर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में गर्दा उड़ाने जल्द आ रही है Mahindra Baaz, कातिलाना लुक के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन

0

Mahindra Baaz : Mahindra अपनी नई Compact Suv Mahindra Baazको जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है. इस अपकमिंग कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें तगड़ा इंजन भी देखने को मिलता है. इसके अलावा यह कातिलाना लुक के साथ आयेगी. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने चाह रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है.

Mahindra Baaz
Mahindra Baaz

Mahindra Baaz : इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी अपने नए एसयूवी Mahindra Baaz में 1199 cc की इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो 4050rpm पर 200bhp का पावर और 2000rpm पर 300Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. बता दें कि यह 5 सीटर एसयूवी आपको 4 सिलिंडर की मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield का हालत बिगाड़ने आ रही है मेड इन इंडिया बाइक Harley Davidson X400, कम कीमत में मिलेगा जबरदस्त पावर का तड़का

Mahindra Baaz : फीचर्स

Mahindra Baaz में में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, 4 एयरबैग, 6 तरीके से एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमेटिक ड्युल जोन एसी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स, फ्रंटअलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी दिए जा सकते हैं.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने फिलहाल इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 8 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जायेगा. वही, इस कार में 35 लीटर का फ्युल टैंक देखने को मिल सकता है, जो 19kmpl माइलेज देने में सक्षम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon 5G Resolution sale:  ऐमेजॉन की सेल में बहुत सस्ती कीमतों पर मिल रहे हैं मंहगे स्मार्टफोन, जानें क्या है ऑफर

0

Amazon 5G Resolution sale: अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं को आपके लिए ऐमेज़ॉन एक गजब की सेल लेकर आया है. इसमें तमाम कंपनियों के हैंडसेट्स पर 40 प्रतिशत तक की बड़ी छूट प्रदान की जा रही है. प्राइम मेंम्बर्स के लिए ईएमआई विकल्प भी खुला हआ है तो चलिए फिर सेल के बारे में पूरी जानकारी जान लेते हैं.

iQOO 11 5G

आक्यू के iQOO 11 5G स्मार्टफोन पर ऐमेजॉन की सेल में अच्छी खासी छूट प्रदान की  जा रही है. ये फोन Snapdragon 8 Gen 2 processor के दम पर परफॉर्म करता है. इसे 2K E6 AMOLED डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है. फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी इसमें मिल जाती है. इसका प्राइस 49,999 रुपये है हालांकि इसको कम करने के लिए आप एक्सचेंज ऑफर्स बोनस का फायदा उठा सकते हैं. इस पर यूजर्स के लिए ईएमआई ऑप्शन भी खुला हुआ है.

Redmi Note 12 5G  

शाओमी की तरफ से पेश किए जाने वाले Redmi Note 12 5G को भी फिलहाल कम कीमत खरीदने का सुनहारा मौका ग्राहकों के पास है. इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले जो कि 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें शक्तिशाली Snapdragon 4 Gen 1 5G Processor का सपोर्ट प्रदान किया गया है. इसको आप 2,000 रुपये की इंस्टेंट बचत के साथ ले सकते हैं.

iQOO Neo 6 5G

लिस्ट में एक बार फिर से आईक्यू के iQOO Neo 6 5G का नाम शामिल है. इसमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी पावर बैक-अप के लिए दी गई है. साथ ही जो डिस्प्ले मिलता है. उसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है. जो काफी बढ़िया माना जाता है. इस पर भी ग्राहकों को हजारों रुपये की बचत करने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंस्मार्टफोन कंपनियों की नींद खराब कर रहा है प्रीमियम लुक वाला Nokia 2660 Flip स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

Xiaomi 13 Pro

शाओमी 13 प्रो पर भी डिस्काउंट ऐमेजॉन पर दिया जा रहा है. इसमें पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. जिसका नाम Snapdragon 8 Gen 2 जो 4 नेनोमीटर तकनीक पर काम करता है. इसमें बढ़िया क्वालिटी का कैमरा दिया गया है. इस पर बैंक एक्चचेंज ऑफर लगाकर 10,000 रुपये तक की बड़ी बचत की जा सकती है. इसके अलावा अन्य ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

BOI:बैंक ऑफ इंडिया ने FD की ब्याज दरों में किया ये बदलाव,ग्राहकों को मिलेगा इतना बढ़ा हुआ इंटरेस्ट, जानें

BOI: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में अब बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपनी FD की दरों को बढ़ाते हुए बदलाव कर दिया है.ब्याज दरों में इस बदलाव को करने के बाद एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी फायदा होगा.

सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी में दी जाने वाली ब्याज में जो बदलाव किया है वह 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर लागू होगा. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एफडी पर ब्याज की बढ़ाई गई दरें 26 मई 2023 से प्रभावी हो गई है. सीनियर सिटीजन को एफडी पर 25 बेसफोंट का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा. वही 3 साल तक की टीडी पर सीनियर सिटीजन को 75 बीपीएस की दर से इंटरेस्ट मिलेगा.

ये भी पढ़ें Gold Silver Price Today: सोना चांदी सस्ता हुआ या महंगा,देखें आज का ताजा भाव

BOI
BOI

FD पर अब मिलेगा इतना बढ़ा हुआ ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया अब निवेशकों को 7 दिन से लेकर 45 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 3%,46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 4.50%, 180 दिनों से 269 दिनों के बीच में मैच्योर वाली FD पर 5% और 270 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगा इतना ब्याज

वही 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक ऑफ इंडिया 7% की दर से ब्याज देगा. 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 6%, 2 साल से 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75%,3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि पर 6. 50% और 5 साल से 10 साल के समय वाली एफडी पर 6% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

स्मार्टफोन कंपनियों की नींद खराब कर रहा है प्रीमियम लुक वाला Nokia 2660 Flip स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

0

नोकिया कंपनी फोन बाजार में धीरे से ही सही लेकिन अपनी पकड़ मजबूत करने का भरसक प्रयास कर रही है. कंपनी ने बीते कुछ समय में हर सेगमेंट में हैंडसेट्स लॉन्च किए हैं. खास बात है कि कंपनी फिजिकल बटन्स वाले फोन्स लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट तक फोन पेश कर रही है. इन दिनों कंपनी का Nokia 2660 Flip स्मार्टफोन काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में इस फोन को कई नए कलर्स़ के साथ पेश किया गया है. इसमें फिलहाल पिंक कलर वाले वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस लेख के जरिए हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

Nokia 2660 Flip स्पेसिफिकेशन

Nokia 2660 Flip
Nokia 2660 Flip

स्मार्टफोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जाती है. इसकी कमाल की बात है कि इसमें सेकेड्रंरी डिस्प्ले भी दी गई है जो 1.77 इंच के साथ आती है. Nokia 2660 Flip  Unisoc T107 प्रोसेसर से संचालित है. स्टोरेज के लिहाज से इसमें 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें 4.2 ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है. कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसे 0.3 मेगापिक्सल कैमरे से लैस किया है. इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है.

बैटरी और अन्य फीचर्स

Nokia 2660 Flip
Nokia 2660 Flip

इस फोन में पावर के लिए 1,450mAh की बैटरी दी उपलब्ध करवाई गई है. जो आसानी से एक से डेढ़ दिन तक चल सकती है. इस फोन में 5 कॉन्टैक्ट्स की क्विक कॉलिंग की इमरजेंसी बटन दिया गया है. बता दें पहले से यह फोन ब्लैक, ब्लू और लाल कलर में पेश किया जाता है हालांकि फिलहाल इसमें कुछ नए कलर्स को भी जोड़ा गया है. खबर है कि इसमें पिंक कलर और ग्रीन कलर वाला अवतार पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें–  Airdopes 131 Pro Review: किफायती कीमत में आने वाले ये ईयरबड्स आपके लिए हैं कितने बेहतर जानें यहां

कीमत और उपलब्धता

इस फोन की कीमत 4,699 रुपये है हालांकि, कंपनी के इस फोन को कुछ ऑफर्स के साथ कम कीमत पर लिया जा सकता है. इसके नए रंग अवतारों की आधिकारिक अपडेट फिलहाल कंपनी के द्वारा नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है आगामी कुछ दिनों में ये दोनों ही अवतार दस्तक दे सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Royal Enfield का हालत बिगाड़ने आ रही है मेड इन इंडिया बाइक Harley Davidson X400, कम कीमत में मिलेगा जबरदस्त पावर का तड़का

0

Harley Davidson X400 : हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के साझेदारी के तहत बनाई जा रही बाइक को अनवील कर दिया गया है.कंपनी ने इस बाइक की ऑफिशियल तस्वीरें जारी कर दी हैं. इस बाइक को कंपनी ने Harley-Davidson X440 नाम दिया है. ऐसे में अगर आपकी भी चाहत इस बाइक को खरीदने को लेकर है तो आपके लिए यह खबर अच्छी हो सकती है.

Harley Davidson X400
Harley Davidson X400

बता दें, कंपनी ने इस बाइक को जबरदस्त लुक के साथ पेश किया है, वहीं कहा जा रहा है कि इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक हैवी मॉडल XR 1200 से मिलता जुलता है. इस बाइक में जबरदस्त इंजन और शानदार फीचर्स ऑफर किया जायेंगे. खास बात यह है कि ये बाइक हार्ले-डेविडसन की पहली बाइक है जो पूरी तरह से भारत में निर्मित हुई है. बाजार में आने के बाद यह बाइक मुख्य रूप से एंट्री-लेवल मिडिलवेट क्रूजर/रोडस्टर्स बनाने बनाने वाले Royal Enfield और Jawa जैसी गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : 100Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रही है Nexzu Roadlark Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें खासियत

कैसा है इसका डिजाइन

नई हार्ले डेविडसन X440 का रंग रूप कंपनी के नाइटस्टर से मिलता जुलता है. जारी तस्वीर के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ऊपर गोल स्पीडो मीटर, चौड़े हैंडलबार और कम बॉडी पैनल देखने को मिलेंगे. हेडलाइट में रिंग जैसे एलईडी प्रोजेक्टर दिया गया हैं, जिनके ऊपर हार्ले-डेविडसन लिखा होगा. सर्कुलर टर्न इंडिकेटर में हार्ले-डेविडसन लोगो है, जो काफी अच्छा लगता है. पीछे की तरफ बुलेट के आकार का एलईडी टेल लाइट है. सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नेगेटिव एलसीडी यूनिट भी देखने कोई मिलता है. इसके अलावा इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स ऑफर किए जायेंगे.

Harley Davidson X400 : इंजन

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, हार्ले डेविडसन X440 में सिंगल एग्जॉस्ट के साथ एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 4V हेड होने की उम्मीद है, जो 30 bhp और लगभग 40 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है.

Harley Davidson X400 : कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है,किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लगभग 2.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जायेगा. वहीं, लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड के हंटर 350, क्लासिक 350, मेटियर जैसे मॉडल्स से होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

100Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रही है Nexzu Roadlark Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें खासियत

0

Nexzu Roadlark Cargo : आसमान छूती तेल की कीमतें और दम घोंटता प्रदूषण ये दो ऐसे कारण हैं जो मनुष्य के जीवन को दोहरी चोट पहुंचा रहे हैं. महंगा तेल आर्थिक नुकसान कर रहा है तो बढ़ता प्रदूषण शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है. और यही कारण है कि भारतीय ऑटो सेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिला है. अब लोग ईंधन वाले इंजन को खरीदने के बजाय इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कंफर्ट के साथ साथ स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना बेस्ट हो सकता है. इसको चलाने से न केवल आप कंफर्टेबल राइडिंग कर सकते हैं, बल्कि इससे स्वास्थ भी बढ़िया रहेगा.

ये भी पढ़ें : Enigma Ambier : ₹45 हजार में घर ले जाए शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 160km की रेंज के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स

Nexzu Roadlark Cargo
Nexzu Roadlark Cargo

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मौजूदा समय में घरेलू बाजार में एक से बढ़कर एक आरामदायक और बढ़िया रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल मौजूद है, लेकिन आज हम इस लेख में आपको टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी नेक्सजू मोबिलिटी के नई इलेक्ट्रिक साइकिल रोडलार्क कार्गो के बारे में बताएंगे, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है.

डिलीवरी बॉय की लगी लॉटरी

कंपनी स्कूट ई साइकिल को आम लोगों के साथ साथ उन लोगों को टारगेट करते हुए बनाया है जो डिलिवरी सर्विस से जुड़े हुए हैं. जैसे होम डिलीवरी करने वाले होटल, रेस्त्रां, होम डिलीवरी करने वाले किराना स्टोर और दूसरी सर्विस आदि. क्योंकि इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसपर आप 50 किलो तक का वजन लोड करके ट्रैवल कर सकते सकते हैं.

Nexzu Roadlark Cargo : बैटरी पैक और रेंज

बात करें इसमें मौजूद बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें दो बैटरी का इस्तेमाल किया है. जिसमें एक बैटरी फिक्स रहती है और दूसरे को बदला जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 100km की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, इसे फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. बता दें, इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update:दिल्ली NCR सहित इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश,येलो अलर्ट जारी

0

Weather Update: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले 2 दिनों से खूब बारिश हो रही है.जिसके कारण मौसम भी सुहावना बना हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है.मौसम विभाग के अनुसार आज भी उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश,पंजाब,हरियाणा,बिहार आदि राज्यों में 29 मई तक बारिश हो सकती है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में साफ रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 2 दिन तक तक दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.इस दौरान एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 31 मई तक तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

Weather Update
Weather Update

आज लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आज लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंEarthquake: देश के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें अब क्या है स्थिति

पहाड़ी राज्यों में जारी हुआ येलो अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाको में 29 मई तक बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है. हिमाचल, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना चांदी सस्ता हुआ या महंगा,देखें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट के बाद जहां आज चांदी में मामूली सी बढ़त दर्ज की गई है,वहीं सोने के दाम में लगातार गिरावट का दौर जारी है. 28 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55650 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55790 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60750 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60850 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55650 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55790 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60750 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60850 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55790 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60750 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60850 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 28 मई को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 72900 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वाराnसोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें