Home Blog Page 671

Gold Silver Price Today: सोना चांदी में आई बड़ी गिरावट,जानें कितनी सस्ती हुई पीली और सफेद धातु

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट लगातर जारी है. 31 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55600 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55650 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60630 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60700 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55600 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55700 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60630 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60700 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55600 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55630 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60630 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60700 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-ICICI Vs BOI: आईसीआईसीआई बैंक या बैंक ऑफ इंडिया,कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, पढ़ें पूरी जानकारी

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 31 मई को 1 किलो चांदी का भाव 72600 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Punch EV को दिन में तारे दिखाने आ गई 450 किमी रेंज के साथ Renault Kwid Electric कार, पढ़ें डिटेल में फीचर्स की जानकारी

0

Electric Car: देश का इलेक्ट्रिक बाजार गाड़ियों के मामले में दिन ब दिन बढ़ रहा है. ऐसे में कंपनियां भी एक के बाद एक इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में पेश कर रही हैं. अब खबर आई है कि Punch EV को दिन में तारे दिखाने के लिए 450 किमी रेंज के साथ Renault Kwid Electric कार पेश करने वाली है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही ये गाड़ी कई तूफानी फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में धमाकेदार प्रवेश करेगी. बता दें ये पहले ही चाइनीज बाजार में दस्तक दे चुकी है. अब इसकी इंडिया लॉन्च होने की बारी है. हालांकि इसे देश में कुछ अलग फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Renault Kwid Electric के फीचर्स

Renault Kwid Electric
Renault Kwid Electric

Renault Kwid Electric कार में फीचर्स के तौर पर 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 जी वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा, वॉयस रिकन्गिशन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें आगे की सीटों पर सेफ्टी के लिए दो एयरबैग, रियर में व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा Renault Kwid Electric कार वायरलेस चार्जिंग, स्टीयरिंग को अपने कम्फर्ट के हिसाब से एडजस्ट करने की सुविधा दी जा सकती है.

Renault Kwid Electric बैटरी पैक

इस इलेक्ट्रिक कार में 26.8kwH का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. जो कि 44 पीएस की शक्ति और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसकी बैटरी को महज 30 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. इस कार की संभावित टॉप स्पीड 105 किमी/प्रति घंटा हो सकती है. इस कार जो इलेक्ट्रिक वर्जन पहले से चाइना के बाजार में मौजूद है. उसमें 450 किमी रेंज मिलती है. हालांकि जब ये भारत में दस्तक देगी तो कितनी रेंज मिलेगी. कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें : इस दिन होगी Tata Electric Car की धमाकेदार एंट्री, कम कीमत में कार लेने का सपना होगा पूरा, पढ़ें डिटेल

Renault Kwid Electric कीमत

माना जा रहा है इस इलेक्ट्रिक कार को साल के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है. इसकी की कीमत एक्स शोरूम 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इस कार की सीधी तौर पर टक्कर Punch EV से होगी. इसके अलावा ये अल्टो k10 Electric और Wagno-R के इलेक्ट्रिक वर्जन की प्रतिद्वंदी होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस दिन होगी Tata Electric Car की धमाकेदार एंट्री, कम कीमत में कार लेने का सपना होगा पूरा, पढ़ें डिटेल

0

Tata Electric Car:  देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की हमेशा कोशिश रही है कि देश के हर नागरिक के पास खुद की कार हो. इसीलिए याद करिये रतन टाटा के द्वारा एक कार लॉन्च की गई थी जिसका विजन हर मिडिल क्लास के घर तक पहुंचाना था हम बात कर रहे हैं टाटा नेनो की भले ही टाटा नेनो को लोगों ने नकार दिया हो लेकिन रतन टाटा के इस काम के लिए आज भी उनकी सराहना की जाती है. एक बार रतन टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स चर्चा में बनी हुई है. दरअलसल कंपनी के द्वारा देश की किफायती रेंज में इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने का एलान किया गया है तो चलिए फिर जान लेते हैं क्या है पूरी खबर.

Tata Electric Car को लेकर ये है खबर

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी सालों पहले लॉन्च की गई टाटा नेनो कार को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की योजना पर काम कर रही है. टाटा की नेनो इलेक्ट्रिक कार को लेकर लोग अभी से खासे एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें टाटा मोटर्स के द्वारा साल 2018 में कोयंबटूर में स्थित कंपनी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की बात की गई थी. इन दोनों ही कंपनियों उस समय सहमति बनी और काम को आगे बढ़ाने का निर्देश दे दिया गया. इस साल नियो इलेक्ट्रिक के रूप में 400 युनिट्स कैब एग्रीगेटर ओला को देने का भी निर्णय लिया गया था.

Tata Electric Car की खासियत

खबर है कि टाटा की इलेक्ट्रिक कार में पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है. इसमें 72 वोल्ट का पैक दिया जा सकता है. जो सिंगल चार्जिंग में करीब 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा. इसमें पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले के रिमोट लॉकिंग जैसी सुविधाएं देखने को मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें : 100km की रेंज के साथ मार्केट में तबाही मचा रहा है Tunwal Sport 63 Mid इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

संभावित कीमत

इस कार कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बजट में फिट की जा सकती है हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी की ओर से कीमत और फीचर्स को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Raspberry coconut smoothie: ब्रेकफास्ट का बेहद हेल्दी आप्सन है रास्पबेरी नारियल स्मूदी, पढ़ें डिलिशियस रेसिपी

Raspberry coconut smoothie:अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो अपने डाइट में जरूर शामिल करें रास्पबेरी कोकोनट स्मूदी.यह ड्रिंक नारियल के स्वाद से भरपूर है.यह स्मूदी रेसिपी आपको पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए काफी है. इस स्मूदी रेसिपी को आप नाश्ते से लेकर शाम के स्नैक में भी ले सकते हैं.

रसभरी का खट्टा स्वाद और नारियल की ताज़गी के साथ मेपल सिरप की मिठास आपके स्वाद को दोगुना बढ़ देती है. आप इस ड्रिंक को गिलास में परोसने की बजाय नारियल के खोल में परोस कर इसे और मजेदार बना सकते हैं. इस बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें:Dragon Fruit Smoothie: घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं ड्रैगन फ्रूट स्मूदी, सिर्फ 5 मिनट में होगा तैयार पढ़ें आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Raspberry coconut smoothie)

3 कप नारियल का दूध
2 कप रास्पबेरी
2 बड़ा चम्मच मेपल सिरप
1/2 कप नारियल के गुच्छे
कुछ
2 कप जामुन

बनाने की विधि

इस स्मूदी रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले रसभरी को ठंडे पानी से धो लें.

अब इन धुले हुए जामुन को एक ब्लेंडर जार में नारियल के दूध, मेपल सिरप और नारियल के गुच्छे के साथ डालें.
किसी भी गांठ से मुक्त स्मूदी बनाने के लिए इसे तेज गति से ब्लेंड करें.

एक बार हो जाने के बाद, इस स्मूदी को ग्लास में डालें और कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें.स्मूदी को ठंडा परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google Street View से शहर में बैठकर देखिये अपने गांव का माहौल, ताजा होंगी बचपन की यादें, कमाल का है ये फीचर

0

Google Street View:  जब कमाने के लिए गांव को हाल पर छोड़कर शहर चले आते हैं तो कब गांव सिर्फ यादों में रह जाता है. पता भी नहीं चलता. आज कल की इस भागदौड़ भरी जिदंगी में व्यस्तता इतनी हो गई है कि गांव जाने का वक्त भी नहीं मिल पाता है लेकिन गूगल का एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप शहर में बैठकर ही पूरे गांव का माहौल पता कर सकते हैं. घर बैठे ही आपको गांव को वो स्कूल दिख जाएगा. जहां आप बचपन पढ़ा करते हैं या वह सड़क दिख जाएगी जिस पर आप कभी साइकिल से घूमा करते थे तो चलिए फिर जान लेते हैं गूगल के इस कमाल के फीचर के बारे में जिसका नाम है Google Street View.

घर बैठे देख सकते हैं गांव का नजारा

#image_title

Google Street View फीचर के जरिए आप शहर में बैठकर ही पूरे गांव का नजारा देख सकते हैं वह 360 डिग्री व्यू में. इसमें आपको गांव की वह सारी चीजें दिख जाएंगी जिन्हें आप शहर आकर मिस कर रहे हैं. गूगल के स्ट्रीट व्यू फीचर में भारत के सभी हिस्सों को लोकेशन के हिसाब से बखूबी दिखाया जाता है.

ऐसे शुरू करें Google Street View फीचर

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल मैप को ओपन कर लेना है. एंड्रॉइड और आईओस दोनों के लिए यही तरीका होने वाला है.
  • लोकेशन वाले सेक्शन में जगह का नाम डालकर सर्च करें.
  • सर्च बार के नीचे दिख रहे लेयर बॉक्स पर क्लिक कर दें.
  • इस स्टेप में Street View वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद मैप पर नीली लाइन दिखने लग जाएगी.
  • इस लाइन का मतबल है जिन जगहों पर ये लाइन है उन्हें ही स्ट्रीट व्यू में देखा जा सकता है.
  • इस स्टेप में अपनी चहेती जगह को स्ट्रीट व्यू में देख सकते हैं.
  • आगे पीछे करने के लिए एरो के निशान का यूज किया जा सकता है.
  • इस पर जूम करने का विकल्प भी यूजर्स को देखने मिल जाएगा.

वेबसाइट पर भी दी गई है सुविधा

  • डेस्कटॉप व लैपटॉप में ब्राउजर ओपन करें.
  • गूगल मैप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • लोकेशन सर्च करने के बाद लेयर पर क्लिक कर दें.
  • सिलेक्टेड लोकेशन को चुन लें.
  • इस स्टेप में आपको जगह का स्ट्रीट व्यू दिख जाएगा

ये भी पढ़ें- बढ़िया फोटोग्राफी के लिए ज्यादा Megapixel नहीं, बल्कि यहां छिपा है असली खेल, समझें

जानकारी के बताते हैं चलें साल 2016 में इस फीचर पर बैन लगा दिया गया था इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था. हालांकि ये फिर से एक्टिव कर दिया गया लेकिन अब तस्वीरें धुंधली दिखाई जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: दिल्ली से देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का कर्मचारियों ने किया विरोध,क्या बंद हो जाएगी ट्रेन?जानें

0

Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है. इसी क्रम में हाल ही में रेलवे द्वारा दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था. लेकिन अब इस ट्रेन को लेकर विरोध शुरू हो गया था.आइए आपको बताते हैं क्यों?

देहरादून शाखा के कर्मचारियों ने विरोध किया शुरू

देहरादून शाखा के सचिव उग्रसेन सिंह के मुताबिक रेलवे द्वारा दिल्ली के लोको पायलट द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के निर्णय को स्वीकार नहीं किया जाएगा.जब प्राइमरी मेंटीनेस देहरादून में है तो देहरादून शाखा के लोको पायलट से ही ट्रेन को चलवाना चाहिए. देहरादून शाखा के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली का 40 प्रतिशत लोको पायलट स्टाफ वीवीआईपी ट्रेन चला रहा है इसलिए हमको भी मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें! Indian Railways के इन नियमों का जरूर करें पालन,नहीं तो जुर्माने के साथ होगी जेल

Vande Bharat
Vande Bharat Train

वंदे भारत एक्सप्रैस स्टॉपेज

देहरादून से दिल्ली के लिए 28 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन बुधवार को छोड़कर नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन से देहरादून से आते और जाते वक्त 5 स्टॉपेज होंगे, जिनमें हरिद्वार,रुड़की,सहारनपुर मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल है.

देहादून से दिल्ली टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से सुबह 7: 00 बजे चलकर हरिद्वार 8:04 बजे, रुड़की 8:49 बजे, सहारनपुर 9:27 बजे,मुजफ्फरनगर 10:07 बजे, मेरठ 10:37 बजे और आनंद विहार 11:45 पर पहुंचेगी.

दिल्ली से देहरादून टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर हर शाम आनंद विहार से 5:20 बजे चलेगी और मेरठ 6:38 बजे,मुजफ्फरनगर 7:08 बजे, रुड़की 8:31 बजे, हरिद्वार 9:15 और देहरादून 10:35 बजे पहुंचेगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बढ़िया फोटोग्राफी के लिए ज्यादा Megapixel नहीं, बल्कि यहां छिपा है असली खेल, समझें

0

जब भी हम स्मार्टफोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले देखते हैं कि उसमें कितने मेगापिक्सल (Megapixel) का कैमरा दिया गया है. अधिकतर लोगों के दिमाग में यही रहता है कि जिस फोन का कैमरा अधिक पिक्सल का होगा. उसकी कैमरा क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी और फोटो भी उतनी ही बेहतर आएगी लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में आया कि बढ़िया क्वालिटी के लिए अधिक Megapixel नहीं बल्कि एक और चीज जरूरी होती है. जिसके बारे में हम जानते भी नहीं है तो चलिए इस लेख में आपके इस कन्फ्यूजन दूर को कर देते हैं कि आखिर बढ़िया फोटोग्राफी के लिए सबसे जरूरी क्या होता है.

जानें क्या होता है मेगापिक्सल

Megapixel
Megapixel

सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Megapixel होते क्या हैं दरअसल, एक मेगापिक्सल में 10 लाख पिक्सल होते हैं. मेगापिक्सल एक फॉर्म ऑफ पिक्सल होता है. जिसमें करोड़ो लाखों पिक्सल्स हो सकते हैं. आपने कभी नोटिस किया हो तो कैमरा के नीचे एक छोटा सा सेंसर लगा होता है. जो बढ़िया और घटिया फोटो के लिए जिम्मेदार होता है. कैमरे का सेंसर ही फोटो के कलर, कॉट्रस्ट को क्लिक करता है जबकि मेगापिक्सल की भूमिका सिर्फ फोटो क्लिक करने की होती है. फोटो क्लिक होने के बाद सब कुछ फोन के सेंसर पर निर्भर करता है.

यह है ज्यादा पिक्सल होने का मतलब

Megapixel
Megapixel

अब सवाल है कि आखिर मेगापिक्सल का क्या काम होता है तो आपको बता दें इसका काम फोटो की जूम क्वालिटी को बढ़ाने के लिए किया जाता है. जितने ज्यादा पिक्सल का कैमरा होगा. फोटो को उतनी ही जूम क्वालिटी के साथ देखा जा सकेगा. किसी फोन में अगर ज्यादा पिक्सल दिए गए हैं तो ये नहीं मान सकते कि उससे क्लिक की गई फोटो अच्छी ही आएंगी. उदाहरण के तौर पर आईफोन में कम Megapixel का कैमरा होता है, जबकि फोटो क्वालिटी उसकी बेहतर होती है. इसका मतलब उसमें सेंसर की क्वालिटी को बढ़िया प्रदान किया जाता है.

ये भी पढ़े- UPI पेमेंट हो जाता है बार-बार फेल,कर दीजिए फटाफट ये काम,नहीं आएगी कोई दिक्कत,पढ़ें

फोटो के लिए सेंसर है असली जिम्मेदार

यहां समझ सकते हैं फोन के कैमरे में जितने मेगापिक्सल होंगे. वह क्लिक की गई फोटो की डिटेल बताने का काम करेंगे. जबकि सेंसर का काम फोटो की क्वालिटी को तय करना होता है. मान सकते हैं किसी फोन में अगर मेगापिक्सल कम दिए गए हैं लेकिन सेंसर बढ़िया दिया गया है तो वह फोटो क्वालिटी के मामले में 100 मेगापिक्सल वाले फोन को भी कड़ी टक्कर दे सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Blueberry Orange smoothie: घर पर बेहद आसान तरीके से तैयार करें स्ट्रॉबेरी एंड ब्लूबेरी स्मूदी, मिनटों में तैयार होगा हेल्दी नाश्ता

Blueberry Orange smoothie:गर्मियों के मौसम में अपनी डाइट में जितना लिक्विड को शामिल किया जाए अच्छा रहता हैं और शरीर में पानी की कमी नहीं आती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए स्पेशल ब्लूबेरी ऑरेंज स्मूदी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं, जो गर्मियों में शरीर को एनर्जी देने का काम करेगी. तो आइये जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में-

ये भी पढ़ें:Mango Halwa: गर्मियों में बच्चों के लिए घर पर ताजे रसीले आम से बनाएं मैंगो हलवा, पढ़ें आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Blueberry Orange smoothie)

3-4 क्रश्ड आइस
1 कप योगर्ट
1 कप ऑरेंज जूस
1 कप फ्रेश ब्लूबेरी
आधा टीस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट

बनाने की विधि

सबसे पहले 1 कप योगर्ट,1 कप ऑरेंज जूस लें और 1 कप फ्रेश ब्लूबेरी लें और आधा टीस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट लें.

अब एक ब्लेंडर में सारी सामग्री मिलाकर इसे ब्लेंड कर लें .

अब इसमें 3-4 क्रश्ड आइस डालकर इसे ब्लेंड कर लें.

लिजीए आपकी ब्लूबेरी-ऑरेंज स्मूदी तैयार है.

अब इसे सर्विस ग्लास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPI पेमेंट हो जाता है बार-बार फेल,कर दीजिए फटाफट ये काम,नहीं आएगी कोई दिक्कत,पढ़ें

0

UPI यानि युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस जिसको सरल भाषा में कहें तो पैसे भेजने और मंगाने की सुविधा. इसका इस्तेमाल आज के समय में एक रेहडी पटरी वाले से लेकर बड़े-बड़े मॉल में स्वीकार किया जाता है. इसके जरिए हम एक तय लिमिट तक पैसे खर्च कर सकते हैं. खास बात है कि पास में फोन हो तो पेमेंट के लिए कैश के झंझट से मुक्ति मिल जाती है लेकिन कई बार होता क्या है हम कहीं से शॉपिंग करते हैं लेकिन बात जब पेमेंट करने की आती है तो पेमेंट बार-बार फेल हो जाता है. जिसके कारण हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे तरीके नीचे बता रहे हैं जिनके सहारे आप इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं.

गलत पिन की वजह से होती है दिक्कत

कई बार हम जल्दबाजी में गलत पिन डाल देते हैं जिसकी वजह से पेमेंट फेल हो जाता है. इसलिए हमेशा पेमेंट कर वक्त जल्दबाजी बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए. कई बार हम पिन भूल जाते हैं तो हमें पिन को रिसेट कर लेना चाहिए बजाय इसके की हम बार-बार गलत पिन डालकर पेमेंट करने की कोशिश करते रहें.

रिसीवर की डिटेल करें सही से चैक

जिस किसी को भी हम पेमेंट भेज रहे हैं. पेमेंट करने से पहले उसकी डिटेल सही तरीके से ज़ांच लेनी चाहिए. इस मामले में भी पेमेंट फेल होने के चांस बढ़ जाते हैं कई बार तो गलत जगह पैसे भी ट्रांसफर हो जाते हैं. इसलिए हमेशा रिसीवर की डिटेल्स को अच्छे से परख लेना चाहिए.

इंटरनेट कनेक्शन है बेहद जरूरी

यूपीआई से पेमेंट करने के लिए हमें सबसे अधिक जरूर अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की होती है. जब हमारे डिवाइस में इंटरनेट सही से नहीं चल रहा होता है तो पेमेंट फेल होने की समस्या आने लगती है. ऐसी स्थिति में हमेशा कोशिश करें थोड़ी देर इंतजार कर लें बार बार पेमेंट करने से पैसे आपके अकाउंट से कट सकते हैं हालांकि ये 24 घंटे के अंदर वापस आ जाते हैं.

ये भी पढ़े- Realme 10 pro plus के धमाकेदार अंदाज ने जीत लिया दिल, किफायती कीमत में खरीदने के लिए मची है होड़, पढ़ें डिटेल

एक यूपीआई के लिए रखें एक से ज्यादा बैंक अकाउंट

अक्सर हमारे बैंक की तरफ से भी कई तरह की दिक्कतें आ जाती हैं. ऐसे में अगर आप एक यूपीआई आइडी को दो बैंक अकाउंट्स के साथ लिंक रखेंगे तो आपको पेमेंट फेल होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme 10 pro plus के धमाकेदार अंदाज ने जीत लिया दिल, किफायती कीमत में खरीदने के लिए मची है होड़, पढ़ें डिटेल

0

Realme 10 pro plus किफायती रेंज में पेश किया जाने वाला फोन है. इसमें आम यूजर्स के हिसाब से सारे बुनियादी फीचर्स की सुविधा प्रदान की जाती है. इसको वे लोग अपना साथी बना सकते हैं जो स्मार्टफोन में ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं और कीमत में किसी बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं तो चलिए इस लेख में इसी फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को जान लेते हैं. ये आर्टिकल पढ़कर आपको समझ आ जाएगा क्या वास्तव में ये फोन आपको लेना चाहिए या फिर किसी और विकल्प की तरफ सोचने की जरूरत है.

Realme 10 pro plus स्पेसिफिकेशन

Realme 10 pro plus
Realme 10 pro plus

इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20 1:9, इसमें अमोलेड पैनल दिया गया है. जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट प्रदान करता है. इसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल का है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. इस फोन को Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर से जोड़ा गया है. फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित है. इस फोन में नेटवर्क के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस की सुविधा दी गई है.

रैम और स्टोरेज

इस फोन को 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाता है. इसके अलावा 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वाला वेरिएंट भी उपलब्ध है. इसमें फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी के लिहाज से दिया गया है. इसमें कंपनी की तरफ से  पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था. इसमें हायपर स्पेस, डार्क मैटर और नेब्यूला ब्लू कलर पेश किए जाते हैं.

कैमरा और बैटरी

इस फोन में ट्रिपल कैमरा मिलता है जो 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ तो दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जाता है जो अल्ट्रावाइड के तौर पर है. इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है. सेल्फी के लिए सिंगल कैमरा जो कि 16 मेगापिक्स का है. इसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, इमेज डिटेक्शन, टच टू फोकस दिया जाता है. बैटरी देखें तो ली-पॉलीमर वाली 5,000 MAh की मिलती है. ये बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के मुताबिक महज 17 मिनट में 50 प्रतिशत जोरो से चार्ज हो जाती है.

ये भी पढ़े- Xiaomi Civi 3: शाओमी का ये फोन हर तरफ उड़ा रहा है गर्दा, भारत में लॉन्च से पहले ही फीचर्स से उठ गया पर्दा, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को कंपनी की साइट के अलावा क्रोमा की वेबसाइट से लिया जा सकता है साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी यह उपलब्ध है और ऐमेज़ॉन पर भी इसको 25,499 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. हालांकि इस पर कुछ छूट भी फिलहाल मिल सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल