Home Blog Page 672

ICICI Vs BOI: आईसीआईसीआई बैंक या बैंक ऑफ इंडिया,कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, पढ़ें पूरी जानकारी

0

ICICI Vs BOI: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है. अगर आप इन दोनों बैंक में से किसी बैंक में अपनी FD खुलवाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कौन सी बैंक आपकी FD पर ज्यादा ब्याज देगी.तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों बैंक एफडी पर कितना ब्याज निवेशक को दे रही हैं. आइए सबसे पहले बात करते हैं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा FD पर दिए जाने वाली ब्याज के बारे में.

BOI सीनियर सिटीजन को देगी अब इतना ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी में दी जाने वाली ब्याज में जो बदलाव किया है वह 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर लागू होगा. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एफडी पर ब्याज की बढ़ाई गई दरें 26 मई 2023 से प्रभावी हो गई है. सीनियर सिटीजन को एफडी पर 25 बेसफोंट का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा. वही 3 साल तक की टीडी पर सीनियर सिटीजन को 75 बीपीएस की दर से इंटरेस्ट मिलेगा.

ICICI Vs BOI
2000 Rupee Note

FD पर अब मिलेगा इतना बढ़ा हुआ ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया अब निवेशकों को 7 दिन से लेकर 45 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 3%,46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 4.50%, 180 दिनों से 269 दिनों के बीच में मैच्योर वाली FD पर 5% और 270 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगा इतना ब्याज

वही 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक ऑफ इंडिया 7% की दर से ब्याज देगा. 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 6%, 2 साल से 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75%,3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि पर 6. 50% और 5 साल से 10 साल के समय वाली एफडी पर 6% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

ये भी पढ़े- Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में आई कितनी गिरावट,जानें आज का ताजा भाव

ICICI Bank ब्याज दरों में किया यह बदलाव

ICICI Bank द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद तमाम बैंक एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा रही हैं. ICICI Bank ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.75% की दर से ब्याज दर दे रहा है.आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई ये ब्याज दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

ICICI Bank अब 7 दिनों से लेकर 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75%,30 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% प्रतिवर्ष ब्याज दे रही है. निवेशकों को 46 दिनों से 60 दिन वाली FD पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6%, 91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली FD 6. 50%,185 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिनों से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7. 25% ब्याज और 15 महीने से 2 साल की मैच्योर
होने वाली FD पर 7% ब्याज और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से इंटरेस्ट पेश कर रहा है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Xiaomi Civi 3: शाओमी का ये फोन हर तरफ उड़ा रहा है गर्दा, भारत में लॉन्च से पहले ही फीचर्स से उठ गया पर्दा, पढ़ें डिटेल

0

Xiaomi Civi 3: दिग्गज टेक कंपनी शाओमी के द्वारा अपनी स्मार्टफोन की सीरीज को विस्तार देते हुए Civi सीरीज के तहत चाइनीज मार्केट में Xiaomi Civi 3 को पेश कर दिया है. बता दें इस फोन को Civi 2 वेरिएंट के नेक्स्ट वर्जन के तौर पर पेश किया गया है. फोन को कई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लैस किया गया है तो चलिए फिर जान लेते हैं इस हैंडसेट की पूरी जानकारी.

Xiaomi Civi 3 के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Civi 3
Xiaomi Civi 3

शाओमी की इस लेटेस्ट सीरीज कई कमाल के स्पेक्स प्रदान किए गए हैं. Xiaomi Civi 3 में 6.55 इंच की ओलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ ऑफर की जाती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज के साथ आता है. वहीं स्मार्टफोन की डिस्प्ले 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है.  सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सुरक्षा कवच दिया गया है. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है. ध्यान देने वाली बात है कि फोन का प्रोसेसर 4NM टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इस लिहाज से देखें तो यूजर्स के हैवी टास्क परफॉर्म करने के लिए ये बढ़िया फोन साबित होने वाला है. फोन MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही रन करता है.

रैम और स्टोरेज

Xiaomi Civi 3
Xiaomi Civi 3

इस डिवाइस ग्राफिक्स की सुविधा भी गई है. इसमें Mali-G610 GPU ग्राफिक्स कार्ड को जोड़ा गया है. इसमें 16 जीबी रैम प्रदान की जाती है जो 1 टीबी स्टोरेज विकल्प के साथ में आती है. यूजर्स को स्टोरेज के मामले में भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली है.

कैमरा और बैटरी

Xiaomi Civi 3 में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. जिसका प्राथमिक सेंसर 50 मेगापिक्सल (Sony IMX800) दिया गया है. इसके अलावा में फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी की कमी को पूरी करने के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा प्रदान किया जाता है. इसमें ऑटोफोकस का फीचर प्रदान किया गया है. इसके दोनों ही कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. फोन में पावर देने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी मिलती है जो  67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ मिल जाती है. इसमें डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है.

ये भी पढ़े- लॉन्च से पहले ही लीक हुए सारे स्पेसिफिकेशन, Iphone 15 में मिल सकता है ये बदलाव, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस फोन को चाइना में रोज़ पर्पल, एडवेंचर गोल्ड, कोकोनट कलर और मिंट ग्रीन में उपलब्ध करवाया गया है. इसके 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की कीमत 2,499 युआन (तकरीबन 29,300 रुपये), 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज को 2,699 युआन (तकरीबन 31,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. डिवाइस को चाइना में प्री बुक किया जा सकता है. फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च से पहले ही लीक हुए सारे स्पेसिफिकेशन, Iphone 15 में मिल सकता है ये बदलाव, पढ़ें डिटेल

0

Iphone 15: एप्पल के प्रोडक्टस यूज करने की हर यूजर के दिल में दबी चाहत रहती है लेकिन ये चाहत कभी बाहर नहीं आ पाती है इसकी वजह है कंपनी के प्रोडक्ट्स की आसमान छूती कीमतें. इन दिनों कंपनी का Iphone 15 जबरदस्त सुर्खियों में चल रहा है. हालांकि कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन आईफोन 15 को लेकर यूजर्स खासे एक्साइटेड हो रहे हैं. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आईफोन 14 की तुलना में इसमें क्या बदलाव देखने को मिल सकता है.

डिजाइन

आईफोन की ये सीरीज डिजाइन के मामले में हर बार बदलकर आई है. ऐसे में इस बार भी उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आईफोन 15 सीरीज को कुछ बदलावों के साथ में मार्केट में पेश करेगी. इसमें डिजाइन के मामले में डायनामिक लुक देखने को मिल सकता है. Iphone 15 के फ्रंट पैनल पर पंच होल डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिस सकता है. रियर पैनल को कंपनी विगत मॉडल के साथ ही पेश कर सकती है फिलहाल इसके बदलाव को लेकर रूमर्स नहीं सुनने मिल रहे हैं. खबर है कि एप्पल इस सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट की जगह पर यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा प्रदान कर सकता है.

Iphone 15 संभावित स्पेक्स की डिटेल

 Iphone 15
Iphone 15

लीक्स हुई जानकारी के अनुसार, ये फोन एप्पल के ही A16 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा. इस प्रोसेसर को कंपनी के द्वारा पिछले साल आईफोन 14 सीरीज में यूज किया गया था हालांकि कई मामले में ये प्रोसेसर इससे अपग्रेड हो सकता है. इस फोन में रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिख सकता है. जो विगत 14 सीरीज के समान ही है. कहा गया इसमें ऑप्टिकल जूम या लिडार (Lidar) की कसर पूरी करने के लिए लेंस स्टैंडर्ड मॉडल नहीं दिखेगा.

ये भी पढ़ें in 1 water spray mist fan: तपती गर्मी में बर्फीली कूलिंग की करता है बौछार, ये बेहतरीन कूलर है आपके लिए शानदार

Iphone 15 की संभावित कीमत

लीक्स में कहा जा रहा है कि आईफोन 15 कीमतें आईफोन 14 के ही बराबर रह सकती हैं ध्यान दिला दें 14 फोन को भी शुरूआत में 79,900 की कीमत पर पेश किया गया था. जो भी इस आर्टिकल में बताया गया है वह सब लीक्स और अनुमान के आधार पर है, कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

in 1 water spray mist fan: तपती गर्मी में बर्फीली कूलिंग की करता है बौछार, ये बेहतरीन कूलर है आपके लिए शानदार

0

in 1 water spray mist fan: गर्मी के सीजन में धूआंधार कूलर पंखे चलते हैं जो किसी हद तक थोड़ी बहुत राहत तो देते है हालांकि बिजली बिल लोगों कमर तोड़ देता है. दिन रात कूलर पंखे चलने के कारण एक महीने में हजारों का बिजली बिल आता है. ऐसे में लोगों की तलाश रहती है कि उन्हें कोई ऐसा पंखा हाथ लग जाए जो कम कीमत में बढ़िया कूलिंग फीचर्स के साथ पेश किया जाता हो तो उनके लिए हम in 1 water spray mist fan खोज लाएं हैं. जो ये पूरी कर सकता है तो चलिए फिर इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

water spray mist fan खासियत

water spray mist fan फैन की खासियत होती है कि ये बहुत लाइटवेट वाले होते हैं. दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं. ये ट्रैवर करते वक्त आपके लिए बेहतर काम कर देते हैं. कूलिंग की बात करें तो इनमें जो ब्लैड्स लगाए जाते हैं. वह काफी बढ़िया क्वालिटी के होते हैं. यही वजह है ये घर से बाहर निकलने पर हमारे लिए कूलिंग का काम करते हैं. यह मिस्टी फैन खासतौर तपती धूप में कारगर साबित होता है.

इतनी है कीमत

in 1 water spray mist fan
in 1 water spray mist fan

water spray mist fan की कीमत भी बजट में फिट हो जाती है. इसको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 499 रुपये है, फिलहाल इसे 299 रुपये में लिया जा सकता है. इस पर 200 रुपये की बचत करने का सुनहरा मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंNoise pulse 2 max: कम कीमत में होगा प्रीमियम क्वालिटी की स्मार्टवॉच लेने का सपना पूरा, फीचर्स के मामले में हैं जबरदस्त

मिली है कमाल की रेटिंग

इसको यूजर्स के द्वारा कमाल की रेटिंग प्रदान की गई है. इसे 5 में से 3.7 की रेटिंग दी गई है. इसमें ऑन ऑफ बटन दिया गया है. जिसके जरिए इसे ऑपरेट किया जा सकता है. खास बात है ये इन-बिल्ट बैटरी के साथ आता है. जिसे सिंगल चार्जिंग में कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में आई कितनी गिरावट,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट के बाद जहां आज चांदी में मामूली सी बढ़त दर्ज की गई है,वहीं सोने के दाम में लगातार गिरावट का दौर जारी है. 30 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55650 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60700 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60750 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55650 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55700 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60850 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55790 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60750 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ेंFD करने से पहने जान लें ये 3 जरूरी बात,नहीं तो बाद में बहुत पछताएंगे आप

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 30 मई को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73900 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Noise pulse 2 max: कम कीमत में होगा प्रीमियम क्वालिटी की स्मार्टवॉच लेने का सपना पूरा, फीचर्स के मामले में हैं जबरदस्त

0

Noise pulse 2 max: कम कीमत में प्रीमियम और स्टाइलिश स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. इस लेख में हम आपको एक बेहतरीन स्मार्टवॉच से रुबरू करवाने वाले हैं. जो कम कीमत में कई शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस आती है तो चलिए फिर इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बता देते हैं.

Noise pulse 2 max स्पेसिफिकेशन

Noise pulse 2 max
Noise pulse 2 max

Noise pulse 2 max स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एंड्राइड और आईओस सपोर्ट के साथ आती है. इसका रेजोल्यूशन 240×284 पिक्सल जबकि पीपीआई 283 है. इस वॉच में वाटर और डस्ट से बचने के लिए रेटिंग प्रदान की गई है. वॉच में 150+ वॉच फेसस, 100+ स्पोर्ट्स मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग, पेडोमीटर, स्मार्ट डीएनडी अलार्म क्लॉक जैसे फीचर दिए गए हैं.

Noise pulse 2 max बैटरी

इसकी बैटरी को सिंगल चार्जिंग में करीब एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें जीपीएस की सुविधा नहीं दी जाती है. डिस्पेल के लिहाज  से टीएफटी मिलती है जो इस रेंज में निराश करने वाली बात है. इसको कंपनी के एप के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. इसको सिलिकॉन डिजाइन दिया गया है. जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है. ओवरऑल डिजाइन के मामले में ये काफी बढिया दिखती है.

ये भी पढ़ेंSale on Motorola edge 40: मोटोरोला के इस धांसू फोन पर शुरू हुई धड़ाके की डील, इससे बढ़िया खरीदने का नहीं मिलेगा मौका

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच को कंपनी 5 कलर ऑप्शन के साथ ऑफर करती है. जिसमें जेट ब्लैक, मिस्ट ग्रे, स्पेस ब्लू, ऑलिव ग्रीन और पिंक रोज कलर दिए गए हैं. इसको फ्लिपकार्ट के साथ ही कंपनी की आधिकारिक साइट से लिया जा सकता है. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इसकी कीमत तो ज्यादा है लेकिन फिलहाल इस कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sale on Motorola edge 40: मोटोरोला के इस धांसू फोन पर शुरू हुई धड़ाके की डील, इससे बढ़िया खरीदने का नहीं मिलेगा मौका

0

Motorola edge 40 स्मार्टफोन कंपनी ने बीते हफ्ते ही बाजार में पेश किया है. अब इस फोन की यूजर्स के लिए सेल की शुरूआत हो चुकी है. इस सेल की धमाकेदार शुरूआत 30 मई यानि से आज से स्टार्ट होने जा रही है. इस लेख में हम आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने वाले हैं. आप इस लेख को पढ़कर जान सकेंगे कि ये फोन आपके लिए कितना बेहतर है.

Motorola edge 40 स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के द्वारा पेश किए इस फ्लैगशिप सेगमेंट के फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो pOLed पैनल के साथ जोड़ी गई है। इस डिस्प्ले का रेजोल्योशन 2400×1080 और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स की है. फोन को परफॉर्मेंस के लिहाज से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है. कंपनी की तरफ से इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम 13 इन्स्टॉल किया गया है. जिसमें तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स कंपनी देती है. जबकि दो साल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट भी कंपनी की तरफ से दिए जाएंगे.

Motorola edge 40 कैमरा

Sale on Motorola edge 40
Motorola edge 40

मोटोरोला एज 40 में रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा जो कि 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ पेश किया गया है. सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है. इसमें डिजिटल जूम, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स की भी सुविधा प्रदान की गई है.

Motorola edge 40 बैटरी

इस फोन को पावर देने के लिए 4,400 MAh की बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलता है. ये बैटरी 68 वॉट की वॉयर्ड चार्जिंग जबकि 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है. इसमें सिक्योरिटी के लिहाज से डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है साथ में फेस अनलॉक की सुविधा भी मिल जाती है.

ये भी पढ़ेंBSNL के इस प्लान ने जियो एयरटेल की कर दी हालत खराब, सुविधा देख हैरान हैं यूजर, आप भी तुरंत उठा ले फायदा  

Motorola edge 40 Flipkart Offers

जैसा हमने बताया इस फोन की सेल आज से शुरू हो रही है. इसे ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है. इस पर बैंक एक्सचेंज का भी ऑफर दिया जा रहा है. मोटो के इस फोन की खरीददारी के साथ ईएमआई विकल्प भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

100km की रेंज के साथ मार्केट में तबाही मचा रहा है Tunwal Sport 63 Mid इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

0

Tunwal Sport 63 Mid : वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है, जो सिंगल चार्ज में तगड़ा माइलेज ऑफर करते हैं. जिन्हें ग्राहक द्वारा खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी कम पैसे में बढ़िया स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके काम का हो सकता है. आज के इस लेख में हम आपको कैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो कम कीमत में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मशहूर है. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका रेंज टनवल स्पोर्ट 63 मिड (Tunwal Sport 63 Mid) है.

Tunwal Sport 63 Mid
Tunwal Sport 63 Mid

Tunwal Sport 63 Mid : बैटरी और मोटर

बात करें इसमें लगे बैटरी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 26Ah कैपिसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 60V का इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो बीएलडीसी तकनीक पर बेस्ड है. वही इसे नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे का समय लगता है. यह सिंगल चार्ज में 10km की दूरी तय करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Maruti Eeco : मारुति की यह कार सालों से ग्राहकों के बीच मचा रही है धमाल, तगड़े इंजन और फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

फीचर्स

बात करे इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.

Tunwal Sport 63 Mid : प्राइस

बात करें इसके कीमत के बारे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 71,990 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) पर पेश किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Eeco : मारुति की यह कार सालों से ग्राहकों के बीच मचा रही है धमाल, तगड़े इंजन और फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

0

Maruti Eeco : क्या आप भी कम कीमत में बढ़िया कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे 7 सीटर कार के बारे में बताएंगे जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. जी हां दरअसल मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी कार Maruti Eeco को नए अवतार में पेश किया है.

Maruti Eeco
Maruti Eeco

जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स ऑफर किया गया है, इतना ही नहीं इस कार में धाकड़ इंजन भी ऑफर किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदते हैं तो यह आपको केवल 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Hero Passion Plus : होंडा का बैंड बजाने जल्द आ रही है हीरो की ये शानदार बाइक, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन

Maruti Eeco : इंजन

इस कार में मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Maruti Eeco : फीचर्स

मारुति सुजुकी इको में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देते हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. वही, केबिन में एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया गया है.

इसके अलावा इस कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि शामिल है.

माइलेज

बात करें इसमें मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसका पेट्रोल इंजन 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Citroen EV : कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन देख हो जायेंगे हैरान, जानें लॉन्चिंग से लेकर बैटरी तक का डिटेल

0

Citroen EV : Citroen ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को ग्लोबल बाजार में पेश किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को मॉय एमी बगी (My Ami Buggy) नाम से ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है. साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. वहीं, इस कार में धाकड़ रेंज ऑफर की गई है.

ये भी पढ़ें : Hero Splendor Sports Edition: हीरो स्पलेंडर के स्पोर्ट्स एडिशन को देख कर मचल उठा लोगों का दिल , देखें तस्वीरें

Citroen EV
Citroen EV

Citroen EV : Battery Pack

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, My Ami इलेक्ट्रिक कार में 5.4 किलोवॉट का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 74किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, इस कार की टॉप स्पीड 45kmph रखी गई है. साथ ही इसमें बैठने के बाद लोग ताजी हवा का आनंद मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार का कॉन्सेप्ट 2021 में पेश किया गया था, जिसे लोगों से खूब प्यार मिला था.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे वैश्विक बाजार में 10.28 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इसके साथ ही इस कार में आपको धांसू रेंज और शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. वही भारत में इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें