Home Blog Page 664

Feet Cleaning Tips: गर्मियों में आपके पैर पड़ गए हैं काले, तो इस घरेलू नुस्खे को जरूर करें ट्राई, तुरंत हो जाएंगे एकदम चकाचक

Feet cleaning Tips:अक्सर भाग-दौड़ में लोग इन पैरों पर ध्यान देना ही भूल जाते हैं.इससे कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं जैसे पैरों में धूल जम जाती है, मोज़े नहीं धोये तो गंदे हो जाते हैं, जूते-जूते गंदे हो जाते हैं और अब गर्मी के दिन बहुत चल रहे हैं तो धूप में पैर काले पड़ जाते हैं. जहां लोग पैरों की गंदगी या कालेपन को दूर करने के लिए पेडिक्योर का इस्तेमाल करते हैं, वहीं अब हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय जानने जा रहे हैं, जिससे आपके पैर साफ और खूबसूरत नज़र आएंगे.

हमारे बाकि शरीर के अंगों की तरह पैरों का खास ख्याल रखना भी जरुरी होता है. लोग चेहरे की त्वचा पर इतना ध्यान देते हैं कि पैरों की देखभाल करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से पैरों की त्वचा शुष्क हो जाती है. साथ ही फटी एड़ियां, सूजन जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं. इन सभी समस्याओं से पैरों को बचाने के लिए इनकी देखभाल करना जरुरी होता है. पैरों को कोमल और साफ बनाने के लिए आपको बस 10-15 मिनट की जरुरत होती है. यह तरीके आपके पैरों को साफ और कोमल बनाते हैं. तो आइए आपको इन तरीकों के बारे में बताते हैं-

ये भी पढ़ें:Beauty Tips: सिर्फ खून बढ़ाने में ही नहीं ग्लोइंग स्किन के लिए भी अनार है बेहद कारगर, ऐसे मिलेगा बेदाग निखार

गर्मियों में ऐसे करें पैरों को साफ (Feet Cleaning Tips)

हल्दी को स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. हल्दी का उपयोग त्वचा को चमकदार और अधिक युवा बनाने के लिए भी किया जाता है. तो अब इसमें 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच हल्दी लें और इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें. इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद पेस्ट के सूख जाने पर अपने पैरों को धो लें, फिर देखिए आपके पैर जरूर चमकदार और साफ हो जाएंगे.

बेसन और दही

एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेसन लें और उसमें एक नींबू के रस के साथ दही मिलाएं. इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और आधे घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें. फिर अपने पैरों को पानी से धो लें. इस लेप को लगाने से आपके पैरों की सारी गंदगी दूर हो जाएगी.

दही और जई

एक कटोरी में दही, नींबू का रस और 4 बड़े चम्मच ओट्स लें और इन्हें मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने पैरों को पानी से धो लें. इसके बाद पैरों में मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें. इससे आपके पैरों में चमक आएगी और पैरों की सारी गंदगी दूर हो जाएगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Force citiline SUV: अब बड़ी फैमिली के साथ ले सकेंगे लंबे सफर का मजा, आ गई 10 सीटर कार, पढ़ें डिटेल

0

Force citiline SUV: फोर्स मोटर्स के द्वारा अभी तक भारतीय मार्केट में कई कॉमर्शियल गाड़ियां लॉन्च की जा चुकी हैं. ये कंपनी ऑफरोड़ एसयूवी बनाने के साथ ही पैसेंजर गाड़ियां निर्मित करने के मामले में भी अपना दबदबा रखती है. Force citiline SUV भी कंपनी की कुछ एक चुनिंदा गाड़ियों में से एक हैं. इसका क्रेज लोगों पर देखते ही बनता है. इसमें 10 लोगों के बैठने की क्षमता तो आती ही है साथ ही इसका स्टाइलिश लुक्स हर किसी का दिल जीत लेता है. हम आपको Force citiline SUV के बारे में ही आज बताने वाले हैं. ये कार आपके लिए बेस्ट फैमिली कार साबित हो सकती है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में.

Force citiline SUV के फीचर्स और पावर

Force citiline SUV
Force citiline SUV

Force citiline SUV में 4 पावर विंडो, पावर स्टीरियरिंग. रियर ऑक्यूपेंट्सस के साथ एसी, एबीएस, ईबीएस सहित कई और खूबीयां देखने को मिल जाती हैं. इसमें 2.6 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन प्रदान किया जाता है. जो 91 बीएचपी की शक्ति के साथ 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. गाडी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. गाड़ी में डबल विशबोन सस्पेंशन के साथ टॉर्सियन बार फ्रंट स्प्रिंग और रियर साइड में पैराबोलिक लीफ उपलब्ध हैं.

बड़ी फैमिली के बेस्ट है कार

Force citiline SUV
Force citiline SUV

इस गाड़ी को ऐसे लोगों के लिए बेहतर विकल्प माना जा सकता है. जो किसी 10 सीटर गाड़ी की तलाश कर रहे हैं. लुक्स और फीचर्स के मामले में तो कमाल है ही साथ ही इसमें 10 लोगों के लिए सुविधा जनक तरीके से बैठने की व्यवस्था की गई है. इसमें अपमार्केट ग्रिल्स लगे हुए हैं. गाड़ी की सीटों का लेआउट 2+3+2+3 है. इस लेआउट की वजह से किसी को भी कोई दिक्कत नहीं आती है.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki jimny: मारुति जिम्नी की ये खासें बातें जिन्हें जानकर आप भी कहेंगे वाह क्या कार है

Force citiline SUV की कीमत

Force citiline SUV की कीमत 15,93,953 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. जानकर हैरानी होगी ये क्रेटा के टॉप मॉडल से तीन लाख रुपये सस्ती आती है. इस प्राइस रेंज में क्रेटा के कई सारे मॉडल्स आ जाते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Suzuki jimny: मारुति जिम्नी की ये खासें बातें जिन्हें जानकर आप भी कहेंगे वाह क्या कार है

0

Maruti Suzuki jimny: मारुति सुजुकी की तरफ से पेश की जाने वाली 5-डोर जिम्नी को लोकप्रियता कुछ ही महीनो में किस कदर हो चुकी है. हर कोई जानता है इसको कंपनी के द्वारा ऑटो एक्पो 2023 में पेश किया था. इसकी बुकिंग के शुरू होने के बाद महज 7 दिनों में ही इसकी 5,000 युनिट्स की बुकिंग हो गई थी, हम आपको मारूति सुजुकी की जिम्नी के बारे में ही इस लेख में बताने वाले हैं.

Maruti Suzuki jimny इंजन

जिम्नी को कंपनी 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिर गियरबॉक्स दिया जाता है. इस ऑफ रोड़ एसयूवी का इंजन 104.8 पीएस की शक्ति और 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसे ऑल ग्रिप प्रो 4X4 टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है. बात माइलेज की करें तो ये बेहतर अनुभव रहने वाला है.

Maruti Suzuki jimny डिजाइन और लुक्स

Maruti Suzuki jimny
Maruti Suzuki Jimny(Source-Google)

Maruti Suzuki jimny डिजाइन और लुक्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक हेडलेंम्प के फोल्डेबल साइड मिरर्स, हेडलेंम्प वॉशर, एलईडी हेडलेम्प डीआरएल के साथ दिए जाते हैं. फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील व्हील्स, डार्क ग्रीन ग्लास और बॉडी कलर वाले ओआरवीएम दिए गए हैं. एसयूवी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3.98 मीटर, चौड़ाई 1.64 मीटर तो ऊंचाई 1.72 मीटर है. गाड़ी का व्हीलबेस 2590 जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 210 एमएम मिलता है.

Maruti Suzuki jimny फीचर्स

Maruti Suzuki jimny
Maruti Suzuki Jimny(Source-Google)

फीचर्स के तौर पर देखें तो इसमें 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम. लैदर रैप्ड स्टीरियरिंग व्हील्ज, प्रीमियम क्वालिटी का साउंड सिस्टम दिया गया है. ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, कीलेस एंट्री. पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन सेफ्टी के लिहाज से 6 बैग्स, इलेक्ट्रिक स्टैबलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर में व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस की सुविधा दी गई है. इसके अलावा भी गाड़ी में ढ़ेरों फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कम कीमत में चाहते हैं ताबड़तोड़ फीचर्स का मजा तो तुरंत खरीद लीजिए ये जानदार Bzinesslite Electric scooter

Maruti Suzuki jimny संभावित कीमत

मारुति जिम्नी 15 जून 2023 के आस-पास लॉन्च हो सकती है. इसकी संभावित कीमतें 10 लाख एक्सशोरूम से शुरू होकर 12.70 लाख रुपये तक जा सकती हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pumpkin peel jam: कद्दू के छिलकों को ना समझे बेकार,घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट कद्दू के छिलके का जैम

Pumpkin peel jam: कद्दू के छिलकों से आप तरह-तरह की रेसिपी बना सकती हैं. इससे चिप्स, चटनी, जैम और सब्जी भी बनाई जा सकती है. कद्दू का छिलका थोड़ा सा सख्त होता है, तो इसे बनाने के लिए आपको एक खास ट्रिक ट्राई करके देखनी चाहिए.तो चलिए जानते हैं कद्दू के छिलके का जैम बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Pumpkin peel jam)

कद्दू 1/2 कप (बीज निकाला हुआ)
कद्दू के छिलके 1 कप
ऑरेंज जूस 1/2 कप
अदरक 1/2 छोटा चम्मच ग्रेट किया
नटमेग पाउडर 1 छोटा चम्मच
दालचीनी 1 छोटा चम्मच
चीनी 1 कप

ये भी पढ़ें:Fruit custard recipe: गर्मियों में बनाएं स्वाद में लाजवाब फ्रूट कस्टर्ड, फटाफट पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी

बनाने की विधि

कद्दू के छिलके का जैम बनाने के लिए आप सबसे पहले कद्दू को अच्छी तरह से धोकर छील लें.

फिर आप इनसे बीच निकालकर काट लें और छिलकों को भी धो लें.

इसके बाद आप एक कढ़ाई में कद्दू और उसके छिलके एक साथ डालें.

इसके साथ ही आप इसमें मसाले, चीनी और ऑरेंज जूस डालें और थोड़ी देर पकाएं.

फिर जब इसमें एक उबाल आ जाए तो आप इसको कम से कम 45 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.

इसके बाद जब ये पककर गाढ़ा होने लगे तो आप गैस बंद करके इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

फिर आप एक बड़े से बाउल के ऊपर छन्नी रख दें.

इसके बाद आप इसके ऊपर कद्दू के मिक्चर को डालें और लकड़ी के चम्मच से स्मेश कर लें.

फिर आप इसको एक कांच के एयरटाइट कंटेनर में रखें और फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.

अब आपका स्वादिष्ट कद्दू के छिलके का जैम बनकर तैयार हो चुका है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi ने इस 5G फोन कीमतों में की जबरदस्त कटौती,हुआ इतना सस्ता कि चुटकियों में खरीद लेंगे आप

0

Redmi:अगर आप रेडमी का ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो सस्ता हो और उस पर ऑफर भी चल रहे हो तो आपके लिए आज हम Redmi k50i 5G के बारे में बताने वाले हैं. बता दें रेडमी स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया गया है. जिसके बाद इस फोन की कीमतें काफी कम हो गई हैं. आइए आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन,घटी हुई कीमत और ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशंस

रेडमी का ये फोन स्पेसिफिकेशंस के लिहाज से भी एकदम बढ़िया है. इसमें 6.6 Inch FHD+ Display जो कि 144 हर्टज के तगडे़ रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर में कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ आदि फीचर्स की सुविधा प्रदान की गई है. साथ ही इसमें 5 जी कनेक्टिविटी मिल जाती है और बाकी के फीचर्स भी मिल जाते हैं. इसमें 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Redmi
Discount on redmi k50i 5G

कीमत और ऑफर्स

Redmi k50i 5G पर 34 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है. इस फोन की 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को 25999 और 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज को 28999 रूपए में लांच किया गया था. लेकिन 1 जून 2023 को कंपनी ने घोषणा की है कि redmi k50i 5G को अब ₹18999 की शुरुआती कीमत पर बिक जाएगा. इसके साथ-साथ यूजर्स ICICI क्रेडिट कार्ड का यूज फोन खरीदने के लिए करता है तो उसे ₹1500 तक का केशबैक मिल सकता है. स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ ऐमेज़ॉन इंडिया से भी खरीदा जा सकता है. फोन फैंटम ब्लैक स्टील ब्लैक और क्विक सिल्वर कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कम कीमत में चाहते हैं ताबड़तोड़ फीचर्स का मजा तो तुरंत खरीद लीजिए ये जानदार Bzinesslite Electric scooter

0

Bzinesslite Electric scooter: अगर आपको तलाश है किसी ऐसे स्कूटर की जो ठीक-ठाक रेंज के साथ आता हो और कीमत भी बजट में फिट होती हो तो आपके लिए हम एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं. जिसे कुछ माह पहले ही Quantum Energy स्टार्ट-अप के द्वारा मार्केट में पेश किया गया था. यह स्कूटर ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था. जो बिजनेस टू बिजनेस काम करते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको Bzinesslite Electric scooter के बारे में ही बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.

बिजनेस टू बिजनेस ग्राहकों के लिए है स्कूटर

Bzinesslite Electric scooter
image-QuantumEnergy

क्वांटम एनर्जी ने इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में बीते दिनों पेश किया था कंपनी के दावे के मुताबिक, यह बिजनेस को आदर्श रूप से करने के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. कहा गया इसके जरिए मोबिलिटी उधोग के बेहतर बनाने के क्रम में कंपनी ने बेंचमार्क स्थापित करने की कोशिश की है. जिन लोगों को रोज-मर्रा की लाइफ में सामान लाना ले जाना पड़ता है वह इसे खरीद सकते हैं.

Bzinesslite Electric scooter में बैटरी दी गई है दमदार

Bzinesslite Electric scooter
image-QuantumEnergy

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1200 वॉट की शक्ति उत्पन्न करने वाली मोटर प्रदान की है. इसकी बैटरी से सिंगल चार्जिंग में लगभग 130 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 40 किमी प्रति घंटा है. इस स्पीड को यह स्कूटर महज आठ सेकंड में पकड़ लेता है. कंपनी की ये बैटरी एलएफपी टाइप है.

फीचर्स के मामले में कैसा है Bzinesslite Electric scooter

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कार्गो रैक दिया गया है जो सामान रखने के काम आता है. बड़े प्लैट फुटबोर्ड, 12 इंच लंबा व्हीलबेस, रिमोट लॉक/अनलॉक, एंटी थेप्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलसीडी डिस्प्ले और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Hero upcoming bikes: जल्द ही मार्केट में गर्दा उड़ाने के लिए आने वाली है हीरो की ये धांसू बाइक्स, पढ़ें डिटेल

Bzinesslite Electric scooter की कीमत

Bzinesslite Electric scooter स्कूटर को भारतीय बाजार में 99 हजार रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस पर क्वांटम की तरफ से 90 हजार किमी बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी प्रदान की जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Beetroot chutney recipe: स्वाद में ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद लाजवाब है चुकंदर की चटनी, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

Beetroot chutney recipe:अगर आप वेट लॉस चटनी का इंतजार कर रहे हैं तो अच्छा विकल्प है चुकंदर जब आप वजन कम कर रहे हैं और अपने बोरिंग भोजन को एक स्वस्थ विकल्प के साथ एक मोड़ बनाना चाहते हैं तो बीटरूट के अलावा कोई अन्य भोजन बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है. चुकंदर फाइबर का एक अच्छा स्रोत है जो आपको वजन कम करने में मदद करता है. चुकंदर की चटनी थोड़ी मीठी और खट्टी निकली और बहुत सारी लहसुन और मिर्च, तीखी है. यह चटनी आपकी किसी भी रेसिपी के साथ अच्छी तरह से चल सकती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Beetroot chutney recipe)

2 चुकंदर
2 टमाटर
5 सुखी खड़ी लाल मिर्च
नमक स्वादानुसार
1 बड़ा चम्मच तेल
1 चम्मच जीरा
1 चम्मच बारीक कटा लहसुन
1 चम्मच बारीक कटा अदरक
1 बारीक कटी हरी मिर्च
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच गरम मसाला
1 चम्मच शक्कर
1 बड़े नींबू का रस
1 चम्मच बारीक कटी धनिया पत्ती

ये भी पढ़ें :Fruit custard recipe: गर्मियों में बनाएं स्वाद में लाजवाब फ्रूट कस्टर्ड, फटाफट पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1
चुकंदर को छीलकर टुकडों में काट लें,टमाटर भी काटकर दोनों को एक बर्तन में डाले खड़ी लाल मिर्च डालकर पानी डाले और थोड़ा सा नमक डालकर 10 मिनट तेज आंच में पका लें.

स्टेप 2
10 मिनट के बाद इसे हल्का ठंडा करें और मिक्सर में पीस लें और प्युरी तैयार करें.

स्टेप 3
एक कड़ाही में तेल गरम करें और जीरा का तड़का दे इसमें बारीक कटा अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालें और सोटे करें.

स्टेप 4
अब इसमें लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें तो और अच्छी तरह मिक्स करें.

स्टेप 5
अब इसमें तैयार की हुई प्युरी डालें,नमक की मात्रा एडजस्ट कर, 1चम्मच शक्कर डाल दें.

स्टेप 6
अब इसे तेज आंच पे चलाते हुए पकाएं जब तक गाढ़ा ना हो जाए.

स्टेप 7
गाढ़ा हो जाने पर गैस बंद कर दे और हल्का ठंडा होने पर नींबू का रस और थोड़ी सी धनिया पत्ती मिलाएं.

स्टेप 8
इसे स्टोर कर फ्रिज में हफ्ते भर रख सकते हैं जब मन चाहे पराठे चावल के साथ खाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nokia Magic Max की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा,144 MP कैमरा और 6900 MAh की बड़ी बैटरी से होगा लैस

0

Nokia Magic Max: 6900 MAh की बड़ी बैटरी और 144MP के दमदार कैमरे से लैस Nokia Magic Max 2023 का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है.जी हां लीक्स के मुताबिक इसे 24 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जा सकता है.आइए आपको इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

डिजाइन

Nokia Magic Max 5G के डिजाइन की बात की जाए तो संभावना है इसकी डिजाइन एप्पल से थोड़ी मिलती-जुलती आए. अगर ऐसा होता है तो यह फोन डिजाइन के मामले में लोगों द्वारा काफी पसंद किया जायेगा.

Nokia Magic Max
Nokia Magic Max

स्पेसिफिकेशन

Nokia Magic Max 5G में डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.67 इंचस का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होगी.डिस्प्ले 120 गीगा HZ के रिफ्रेश रेट पेश करेगी.सिक्योरिटी के लिए इसमें गोरिल्ला Glass 7 का प्रोटेक्शन दिया जाने वाला है.

ये भी पढ़े- Garmin Epix 2 pro series:  मार्केट में हुई धमाकेदार स्मार्टवॉच की एंट्री, अमोलेड डिस्प्ले का मिलता है सपोर्ट, पढ़ें डिटेल

रैम

स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के सपोर्ट के साथ बाजार में एंट्री लेगा. इसमें कंपनी 8 GB, 12GB, 16GB रैम और स्टोरेज 256/512 GB मिलने वाला है. फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 5G का लेटेस्ट प्रोसेसर इसमें प्रदान किया जाने वाला है.

कैमरा

Nokia Magic Max 5G बेहद शानदार कैमरा से लैस होगा.स्मार्टफोन में 144 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ दो और कैमरा जो 64+48 MP के के होंगे,आने वाले हैं.वहीं वीडियो और सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसमें बैटरी की बात करें तो 6900 MAh की बड़ी बैटरी होगी. जिसमें 180 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

संभावित कीमत

इस फोन की कीमत के बारे में ऑफिशियल तौर पर कंपनी की तरफ से नहीं बताई गई है लेकिन माना जा रहा है कि फोन के बेस वेरिएंट की संभावित कीमत 32990 के लगभग हो सकती है. जैसे ही फोन भारत में लांच होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hero upcoming bikes: जल्द ही मार्केट में गर्दा उड़ाने के लिए आने वाली है हीरो की ये धांसू बाइक्स, पढ़ें डिटेल

0

Hero upcoming bikes: हीरो की बाइक्स को लोग किस कदर पसंद करते हैं बताने की जरूरत नहीं है। कंपनी पिछले कई सालों से देश के दोपहिया वाहन बाजार में रुतबा कायम किए हुए है. इस लेख में हम आपको हीरो की उन बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं. जो आगामी कुछ महीनों में मार्केट में पेश की जा सकती हैं. इनमें से कुछ को इसी साल लॉन्च किया जाएगा जबकि कुछ बाइक 2024 के शुरूआती माह में पेश की जा सकती हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में डिटेल.

Hero Passion Plus

इस बाइक को जुलाई 2023 में कंपनी भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है. इसकी संभावित कीमत करीब 78,000 एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च की जा सकती है फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके फीचर्स और कीमत के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.

Hero Xplus 400

Hero upcoming bikes
image-google

हीरो एक्सपल्स को अक्टूबर 2023 में कंपनी लॉन्च की जा सकती है. इसकी संभावित कीमत 2.70 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी की ये बाइक स्पोर्टी लुक के साथ पेश की जा सकती है. इसके बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं बताया गया है.

Hero Xtreme 400S

इसकी संभावित कीमत 2.50 लाख रुपये है. इसको भी अक्टूबर में लॉन्च करने की खबरें चल रही हैं. फिलहाल इस बाइक के ऑन रोड प्राइस नहीं आए हैं और न ही कंपनी की तरफ से कोई दूसरी जानकारी दी गई है.

Hero Xtreme 200R

इस बाइक की संभावित कीमत 1.35 लाख हो सकती है. इसको साल 2024 मार्च माह में पेश किया जा सकता है. इसको कंपनी 125 सीसी सेगमेंट में पेश कर सकती है. इसके बारे में फिलहाल कुछ अपडेट नहीं है.

ये भी पढ़ें: New bajaj Qute: बजाज ने कर दी नैनो-ऑल्टो की खटिया खड़ी, जबरदस्त फीचर्स की है भरमार, पढ़ें डिटेल

Hero eMaestro

यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. जिसके बारे में फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. ये सारी जानकारी BikeDekho वेबसाइट के अनुसार दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nokia ने बेहतरीन डिजाइन और दमदार फीचर्स वाला फिलिप फोन किया लॉन्च,कीमत है मात्र 4499 रूपए

0

Nokia ऐसी कंपनी है जिससे लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. इसलिए नोकिया को भरोसे का प्रतीक कहा जाता है. क्योंकि आज से लगभग 15 साल पहले नोकिया का बोलबाला था. जो लोग मोबाइल यूज करते थे उनमें से हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में नोकिया का मोबाइल होता था. हाल ही में Nokia के नए मोबाइल फोन बनाने और बेचने वाली कंपनी HMD Global का Nokia 2660 Flip को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस फोन को कुछ और नए कलर ऑप्शन में मामूली बदलावों के साथ रिलॉन्च किया है. आइए इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत आदि के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

स्पेसिफिकेशंस

फोन में 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है. वहीं फोन के पिछले हिस्से में 1.77 इंच की सेकेंडरी QQVGA डिस्प्ले भी दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 120 x 160 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़े- Garmin Epix 2 pro series:  मार्केट में हुई धमाकेदार स्मार्टवॉच की एंट्री, अमोलेड डिस्प्ले का मिलता है सपोर्ट, पढ़ें डिटेल

Nokia 2660 Flip
Nokia 2660 Flip

स्टोरेज और कैमरा

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 48MB RAM और 128MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा की बात की जाए तो इसमें 0.3 मेगापिक्सल या VGA कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी शामिल है. स्मार्टफोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होता है.

बैटरी और कीमत

स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 1450 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 2.7W का चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.इसको अमेजन से 4499 रुपये में खरीदा जा सकता है.कंपनी ने इस फोन को अब दो नए और कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है. इन कलर्स में लश ग्रीन और पॉप पिंक शामिल हैं.फिलहाल ये कलर भारत में उपलब्ध नहीं होंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल