Home Blog Page 644

Kinetic E-Luna : एक बार फिर से नए अवतार में ग्राहकों पर जादू चलाने लौट आई लूना, कीमत इतना कम कि देखते ही उछल पड़ेंगे

0

Kinetic E-Luna : मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड खूब बढ़ गई है. जिस वजह से नई कंपनी से लेकर पुरानी कंपनी तक नई नई गाड़ियों को कर रही है. इसी कड़ी में पुणे स्थित Kinetic Group (काइनेटिक ग्रुप) की ईवी ईकाई Kinetic Green (काइनेटिक ग्रीन) अपने Luna (लूना) को एक बार फिर से नए अवतार में पेश करने वाली है. बीते जमाने की आकॉनिक टू-व्हीलर काइनेटिक लूना अत्यधिक लोकप्रिय उत्पाद अब इलेक्ट्रिक दोपहिया के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि इस बार यह गाड़ी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश होने वाली है. जिसे e-Luna (ई लूना) के नाम से जाना जाएगा. जिसकी जानकारी काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Kinetic E-Luna : ई लूना का हुआ ऐलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोटवानी ने ओरिजिनल काइनेटिक लूना पर सवार अपने पिता और काइनेटिक समूह के संस्थापक अरुण फिरोदिया की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अतीत से एक विस्फोट !! “चल मेरी लूना” और इसके निर्माता.. मेरे पिता, पद्मश्री श्री अरुण फिरोदिया! काइनेटिक ग्रीन से कुछ क्रांतिकारी और रोमांचक खबर के लिए इस स्पेस को देखें… आप सही हैं… यह है “ई लूना!!!”

ये भी पढ़ें : Matter Aera : 150KM की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आई नई बाइक, शानदार फीचर्स से लूट लेगी ग्राहकों का दिल

एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक मोपेड

बात करें इसके लुक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, कंपनी ने फिलहाल इसके लुक की जानकारी नहीं दी है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी इलेक्ट्रिक दोपहिया ओरिजिनल मॉडल की तरह एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक मोपेड होगा. वहीं, उम्मीद है कि इस मॉडल का उत्पादन पुणे में काइनेटिक ग्रीन के प्लांट में होगी.

Kinetic E-Luna : कैसी होगी ई-लूना

आने वाली काइनेटिक ई लूना बी2बी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी. वहीं, कंपनी इसे भी पेट्रोल इंजन उबड़-खाबड़ रास्ते में भी उड़ान भरने वाली बनाएगी. फिलहाल कंपनी ने इसके इंजन, रेंज और फीचर्स की कोई जानकारी नहीं दी है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें एक से बढ़कर एक कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best waterproof lipstick: अब पानी से नहीं पड़ेगा आपके लुक पर असर, आज ही इस्तेमाल करें ये वाटरप्रूफ लिपस्टिक शेड्स

Best waterproof lipstick: अगर आपको भी ऐसी लिपस्टिक की तलाश हैं जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार आ जाए और आपको बोल्ड लुक मिल सके तो यहां आपको लिपस्टिक शेड्स की कही बेहतरीन रेंज के बारे में. ये आपके मेकअप को कंप्लीट लुक देती है और आपको किसी और ब्यूटी प्रोडक्ट को अप्लाई करने की जरुरत नहीं पड़ती है.तो‌ चलिए जानते हैं –

जरूर आजमाएं ये वाटरप्रूफ लिपस्टिक शेड्स (Best waterproof lipstick)

बारिश के मौसम में इस्तेमाल करने के लिए यह बेहतरीन लिक्विड वॉटर प्रूफ लिपस्टिक हैं. ये आपको अलग-अलग कलर के शेड मिल रही हैं, जिन्हें आप पार्टी में और ऑफिस में मैचिंग ड्रेस के हिसाब से लगा सकती हैं. पानी पड़ने पर भी इन मैट लिपस्टिक के छूटने का खतरा नहीं रहता है और आपका लुक हमेशा बेहतर बना रहता है.

यह मल्टीपल शेड में आने वाली लिक्विड लिपस्टिक का कलेक्शन है. इसमें आपको कैरेमल न्यूड, पिंक न्यूड, रेड न्यूड, कोरल और पिंक जैसे कलर के 8 ऑप्शन मिल रहे हैं. यह एक बार लगाने पर 12 घंटे तक आपको फ्रेश और खूबसूरत लुक दे सकती हैं. इनमें आपको विटामिन-ई की भी अच्छी मात्रा मिलती है जो होठों के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें :Pink Lips Tips: अगर आप भी पाना चाहती हैं गुलाब जैसे होंठ तो, अपनाएं ये घरेलू उपाय

ऑफिस से लेकर पार्टी तक या कहीं घूमने जाते वक्त हर जगह लगाया जा सकता है. यह सभी वॉटरप्रूफ लिपस्टिक हैं और बारिश में भी कलर नहीं छोड़ती हैं. ये आपके लुक को मेंटेन रख सकती हैं. ये गर्ल फ्रेंड, वाइफ और बहन को गिफ्ट करने के लिए भी अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Solar light: बिजली के झंझट से मिलेगी मुक्ति, कम दाम में घर ले आइए ये सोलर लाइट, पड़ोसी देख कहेंगे वाह क्या कमाल है

0

Solar light: जिन इलाकों में पावरकट की दिक्कत होती है वहां के लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासतौर से जब समय गर्मियों का हो तो ये हमारे लिए बड़ी मुश्किल बन जाती है. ऐसे में हम किसी समाधान की खोज में लगे रहते हैं जिससे कि इस समस्या से मुक्ति मिल सके वो भी किफायती दाम में, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी सोलर लाइट्स लेकर आए हैं. जो धूप से चार्ज होकर आपको चकाचक रोशनी देने का काम करेंगी. खास बात है इनमें आपको ज्यादा जेब भी ढ़ीली नहीं करनी पड़ेगी तो चलिए फिर जान लीजिये कौन सी हैं ये लाइट्स.

Quace Solar Pendant Lamp Hanging Shed Light

Solar light
Solar light

इस सोलर लाइट को आप घर में नॉर्मल इस्तेमाल के लिए खरीद सकते हैं. ये एक बार चार्ज होने के बाद करीब 7 घंटे तक रोशनी प्रदान कर देती है. इसमें लगे सोलर पैनल के जरिये ये खुद ही धूप से चार्ज भी हो जाती है. परफॉर्मेंस तो इसका शानदार रहता ही है साथ ही ये काफी लाइटवेट के साथ आती है जिसके कारण इसे मूव करना बहुत आसान है. इसको आप अमेजन से ले सकते हैं लेकिन फिलहाल अधिक खरीददारी के कारण ये आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है.

UZQIC LED BRight Outdoor Solar lights

ये सोलर लाइट घर बाहर लगाने के लिए परफेक्ट है. आप इसे कहीं खुले आसमान के नीचे भी लगाएंगे तब भी कोई दिक्कत नहीं होगी. इसमें पानी से बचने के लिए वॉटरप्रूफ फीचर की सुविधा दी गई है. ये लाइट ड्यूरेबल होने के साथ ही काफी क्लासिक भी लगती है. इसमें अनेकों छोटी लाइट्स दी गई हैं जो बढ़िया रोशनी दे देती हैं. इसे भी आप अमेजन से ले सकते हैं. कीमत की बात करें तो इसे लेने के लिए आपको मात्र 3,99 रुपये चुकाने होंगे.

PYZ Solar Motion Sensor Light

यह सोलर लाइट में 2400mAh की बैटरी दी जाती है जो फुल चार्ज होकर कई घंटे का बैक-अप देने में सक्षम है. इसमें आपको आईपी 65 की रेटिंग भी मिल जाती है. जिससे बारिश में भीगने पर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसमें तीन लाइटनिंग मोड प्रदान किये गए हैं. जिन्हें अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. इसे रिमोट के जरिये भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसकी कीमत अमेजन पर 1,515 रुपये है.

ये भी पढ़ें:  जानें आपके लिए कितना बेहतर है Vivo S17e स्मार्टफोन, ये खासियत किसी और में नहीं देखने को मिलेगी

Solar LIght For Home 112 Led Solar Wall Lamp

आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित और बेहतरीन फीचर वाली यह सोलर वॉल लैंप आपके घर के लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. ये लाइट 3 लैंप हेड के साथ में आती है. इसे 270 एंगल पर भी सेट किया जा सकता है. ये काफी लाइटवेट के साथ आती है. जिसके कारण इसे कहीं भी सेट कर सकते है. इसे खरीदने के लिए आपको अमेजन का रुख करना पड़ेगा लेकिन फिलहाल इसका स्टॉक खत्म हो चुका है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kia Sportage की इस कार ने लॉन्च होने से पहले ही मार्केट में मचा दिया गदर, जानें इसकी खासियत

0

Kia Sportage : क्या आप भी एक शानदार कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर आपका जवाब हां में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो लॉन्च होने से पहले ही मार्केट में गदर मचा रही है. जी हां दरअसल हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम Kia Sportage है. कंपनी ने इस कार को शानदार लुक के साथ पेश किया है. साथ ही कंपनी ने इसमें एक बढ़कर एक फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं इस कार को जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलता है.

Kia Sportage
Kia Sportage

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस एसयूवी कार में एचईवी (हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) और पीएचईवी (प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) दोनों ऑप्शन मिलेंगे. अनुमान है कि कंपनी इसमें रेगुलर आईसी इंजन स्टैंडर्ड दे सकती है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर टर्बो इंजन दिया जा सकता है जो 180 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं.

वहीं, डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर आउटपुट 186 पीएस/417 एनएम पैदा करेगा. इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. स्पोर्टेबज में इको, सिटी, स्पोर्ट और कस्टम ड्राइव मोड भी मिलेंगे. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा, हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि ये सिस्टम किस इंजन के साथ मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Matter Aera : 150KM की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आई नई बाइक, शानदार फीचर्स से लूट लेगी ग्राहकों का दिल

Kia Sportage : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, कंपनी के इस गाड़ी में स्पोर्ट एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और कुल 7 तरह के अलॉय व्हील ऑप्शन दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 17, 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन भी मिलेगा. इस एसयूवी कार के इंटीरियर में 12 इंच की दो इंटीग्रेटेड डिस्प्ले मिलेगी जिनमें से एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जबकि दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए होगी.

Kia Sportage : सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें फॉवर्ड कोलिशन अवोइडेंस (एफसीए), हाईवे ड्राइविंग असिस्ट (एचडीए), नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (एनएससीसी), ब्लाइंड स्पोट कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट (एचडीए), नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (एनएससीसी), ब्लाइंड स्पोट कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट (बीसीए) और ब्लाइंड स्पोट व्यू मॉनिटर (बीवीएम) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

लॉन्चिंग और कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी केलिए बता दे, कंपनी ने अभी इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा कि इसे करीब 25 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जाएगा. वहीं लॉन्चिंग को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 11 जुलाई 2023 को पेश किया जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter New Feature: टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर की आएगी मौज,अब ट्विट को कर सकेंगे एडिट,पढ़ें डिटेल

0

Twitter New Feature: जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की कमाल संभाली है तब से एक के बाद एक धड़ाधड़ बदलाव ट्विटर में होते जा रहे हैं अब ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव कर दिया है. जी हां ट्विटर ने बदलाव के बारे में घोषणा करते हुए कहा है कि अब यूजर को उनके द्वारा किए गए ट्वीट को एडिट करने की सुविधा मिलेगी.

1 घंटे के अंदर ट्वीट को कर सकेंगे एडिट

टि्वटर ब्लू में ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इसके बारे में जानकारी देते कहा है कि अब यूजर को अपने द्वारा किए गए ट्वीट को 1 घंटे के अंदर एडिट करने की सुविधा मिलेगी. बता दें अभी तक टि्वटर ब्लू यूजर्स केवल अपने ओरिजिनल ट्वीट और कोट ट्वीट को ही एडिट कर सकते थे.

2 घंटे तक का वीडियो कर सकते हैं अपलोड

हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अब ट्विटर ब्लू के वेरीफाइड सब्सक्राइबर 2 घंटे की वीडियो (8GB) को अपलोड कर सकते हैं. ट्विटर प्रमुख की घोषणा के बाद टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर के बीच खुशी देखी जा रही है. इसका फीचर का सबसे ज्यादा फायदा ब्लॉगर यूट्यूबर,मीडिया आदि को होगा जो बड़ी-बड़ी वीडियो बनाते हैं. लेकिन ट्विटर को फ्री में यूज करने वाले यूजर इस सुविधा का लाभ उठा नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें:  जानें आपके लिए कितना बेहतर है Vivo S17e स्मार्टफोन, ये खासियत किसी और में नहीं देखने को मिलेगी

Twitter New Feature
image credit (Twitter)

वॉइस और वीडियो चैट फीचर भी होगा शुरू

मस्क ने हाल ही में इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा था कि जल्द ही ट्विटर पर यूजर अपने हैंडल से वॉइस और वीडियो चैट कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर पूरी दुनिया में किसी से भी बिना फोन नंबर दिए कहीं से भी बात कर सकेंगे. ट्विटर का विस्तार पूरी दुनिया में है और बिना किसी फोन नंबर के यूजर जिस व्यक्ति को चाहेगा उससे वीडियो और वॉयस कॉल से संपर्क कर सकेगा. बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ बुकमार्क (Bookmark) बटन को लाइव करने की शुरुआत की है.

लॉगिन नहीं करेंगे तो अकाउंट हो जाएगा डिलीट

ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार अब कोई यूजर 30 दिन के अंदर अपने अकाउंट से एक भी बार अगर लॉगिन नहीं करता है तो उसका अकाउंट ट्विटर द्वारा डिलीट किया जा सकता है इसलिए ट्विटर यूजर ध्यान रखें कि 30 दिन के दौरान अपने ट्विटर अकाउंट को एक दिन जरूर लॉगिन करें.

अब ट्विटर ब्लू टिक वालों को मिलेगा ये लाभ

  • ट्विटर ब्लू टिक वाले यूजर लंबे वीडियो को भी शेयर कर सकेंगे.
  • अब नई अपडेट के अनुसार जिन टि्वटर यूजर्स ने सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है वह यूजर 10,000 शब्दों तक के ट्वीट कर सकेंगे.बता दें पहले ये सीमा अधिकतम 280 शब्द की थी.
  • ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक अपने ट्वीट को एडिट करने की सुविधा मिलेगी.
  • यूजर के ट्वीट को अधिक से अधिक लोगों को दिखाया जाएगा.
  • यूजर की अकाउंट की सुरक्षा के लिए एसएमएस आधारित 2 फैक्टर की सेफ्टी के लिए मिलेगी.
  • जानकारी के मुताबिक यूट्यूब फेसबुक की तरह ट्विटर पर भी इसको मोनेटाइज करके कमाई कर सकेंगे.

ट्विटर हो सकेगा मोनेटाइज

ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि हम शुक्रवार से लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं. अपने ट्विटर अकाउंट को मोनेटाइज करने के लिए सब्सक्रिप्शन लें. ट्विटर चीफ एलन मस्क ने कहा है कि यूजर द्वारा कमाई गई राशि में से 12 महीने तक ट्विटर कोई भी हिस्सा नहीं लेगा, लेकिन एंड्रॉयड और आईओएस 30 प्रतिशत चार्ज लेता है जो चार्ज क्रिएटर की कमाई से कटेगा.

सब्सक्रिप्शन लेने पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन

ट्विटर प्रमुख ने एड फ्री अनुभव (Ads Free Twitter) के अनुसार अगर यूजर्स को विज्ञापन नहीं देखना तो उन्हें इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. मस्क ने बारे में ट्वीट करते हुए भी कहा है कि ” ट्विटर पर आने वाले विज्ञापन कई बार बहुत लंबे होते हैं. आने वाले दिनों में इनका समाधान हो जाएगा” जिसके बाद यूजर्स ‘जीरो एडवरटाइजमेंट’ का मजा ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Matter Aera : 150KM की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आई नई बाइक, शानदार फीचर्स से लूट लेगी ग्राहकों का दिल

0

Matter Aera : वर्तमान समय में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खूब डिमांड बढ़ गई है. खासकर इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड न्यू जेनरेशन में काफी देखने को मिल रहा है. युवा पीढ़ी कम कीमत में बढ़िया लुक और शानदार रेंज वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं. और यही कारण है कि कंपनियां आय दिन मार्केट में नए नए फीचर्स के साथ बाइक को पेश करती हैं जिसे ग्राहक खूब पसंद भी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छे बाइक की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.

Matter Aera
Matter Aera

आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे बाइक के बारे में बताएंगे जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मैटर ऐरा (Matter Aera) देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक मानी जा रही है. इसमें कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी प्रदान कराया है. साथ ही इसमें सेफ्टी का भी खूब ख्याल रखा गया है.

ये भी पढ़ें : Discount on Tata Cars : Tiago सहित इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदे कही मौका हाथ से न निकल जाए

Matter Aera Features

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी इसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करने वाली है. इसमें लिक्विड कूल्ड बैटरी दी गई है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि इस बाइक को चलाने में प्रति किलोमीटर का खर्च केवल 25 पैसा आता है. बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4 जी कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम, रिमोट लॉक और अनलॉक, जिओफेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल डायग्नॉस और राइड एनालिटिक्स जैसे कई फीचर्स मौजूद है.

Matter Aera : रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह बाइक आपको करीब 150 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. वही इसमें 4 स्पीड हाइपर शिफ्ट गियर मिलेंगे जिनकी बदौलत ये बाइक केवल 6 ही सेकंड में 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेती है.

4 वेरिएंट में आती है यह बाइक

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने इस बाइक को 4 वेरिएंट में पेश किया है. जिसमें तीन वेरिएंट सिंगल चार्ज 125 किमी की रेंज देगी, जबकि इसका 6000 प्लस वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगा.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तोआपकी जानकारी के लिए बता दे, कंपनी ने इस बाइक को करीब 1.50 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जानें आपके लिए कितना बेहतर है Vivo S17e स्मार्टफोन, ये खासियत किसी और में नहीं देखने को मिलेगी

0

कुछ दिनों पहले ही बहुप्रतिक्षित कंपनी विवो के द्वारा वीवो एस17 सीरीज के तहत Vivo S17e स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया गया था. इस फोन में कंपनी की तरफ से बढ़िया डिस्प्ले के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स ऑफर किए जाते हैं. अगर आप कोई फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस फोन पर भी विचार कर सकते हैं लेकिन उससे पहले इस लेख में समझ लीजिये कि क्या वाकई ये हैंडसेट आफके लिए परफेक्ट है तो चलिए फिर इस फोन के स्पेक्स और कीमत के बारे में आपको बता देते हैं.

Vivo S17e के स्पेसिफिकेशन

विवो की ओर से इसमें 6.78 इंच की एमोलेड पैनल के साथ कनेक्टेड डिस्प्ले दी जाती है जो 120 हर्टज के रिफ्रेश और 1300 निट्स की पीक ब्राइसनेस के साथ आती है. HDR के साथ इसमें 300 हर्टज का टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. फोन एंड्रॉइड 13 पर ही ऑपरेट करता है. जो कि OriginOS 3 है. कनेक्टिविटी के लिहाज से भी इसमें कंपनी बहुत कुछ ऑफर करती है जैसे कि इसमें आपको ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट, हाई-रेज ऑडियो, जीपीएस, 5जी और वाई फाई जैसे कई फीचर्स की सुविधाएं मिल जाती है.

कैमरा -बैटरी

इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है. फोन ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 64 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है. 2-मेगापिक्सल का इसमें सेकेंडरी सेंसर दिया जाता है. बात बैटरी की करी जाए तो इसमें 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करने वाली 4,600 MAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है.

ये भी पढ़ें: Realme GT 3 240W: किफायती दाम वाले फोन की इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री,सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज होगी बैटरी,जानें खास बातें

रैम और कीमत

इस फोन कंपनी की तरफ से तीन स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया जाता है. जिनमें बेस वेरिएंट (8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 2099 चीनी युआन (लगभग 24 हजार 785 रुपये) जबकि 8 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट को आप 2299 चीनी युआन (लगभग 27 हजार 510 रुपये) में खरीद सकते हैं. वहीं टॉप वेरिएंट को लेने के लिए आपको 2499 चीनी युआन (लगभग 29 हजार 510 रुपये) चुकता करने होंगे. इस फोन को नी ब्लू, क्विक सैंड गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme GT 3 240W: किफायती दाम वाले फोन की इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री,सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज होगी बैटरी,जानें खास बातें

0

Realme GT 3 240W स्मार्टफोन को कंपनी की तरफ से इसी साल फरवरी महीने में ‘मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस एमडब्लयूसी 2023 के दौरान पेश किया था. इसकी पहली झलक के बाद से लगातार इसके स्पेक्स की डिटेल सामने आ रही थीं हालांकि, उनमें सच्चाई न मात्र थीं लेकिन अब खुद कंपनी की तरफ से इसके स्पेक्स को रिलीज कर दिया गया है. कंपनी का यह फोन 240 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगा. बता दें इतनी फास्ट चार्जिंग के साथ आज के समय में कोई भी फोन नहीं आता है. इस लेख में हम आपको इसी फोन के बारे में बताने वाले हैं.

Realme GT 3 240W बैटरी

Realme GT 3 240W
Realme GT 3 240W

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कंपनी इस फोन में 240 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट प्रदान करने वाली है. कंपनी का दावा है कि ये मात्र 9 मिनट 30 सेकंड में ही जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा. इसमें 4600 mAH की बड़ी बैटरी पावर के लिए दी जायेगी. जिसको यूएसबी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा. इस फोन में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के स्टीरियो स्पीकर की सुविधा भी दी जाएगी. हाल ही में कंपनी की तरफ से जो ऑफिशियल टीजर जारी किया है. उसके मुताबिक ये फोन 14 जून को ग्लोबल लेवल पर दस्तक दे सकता है. इसे पल्स व्हाइट और बूस्टर ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धांसू कैमरे वाले Poco में इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल में कम दाम में खरीदने के लिए मची लूट,पढ़ें डिटेल

स्पेसिफिकेशन

Realme GT 3 240W के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है. जिसे एमोलेड पैनल के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें रेजोल्यूशन 1.5k, 1100 Nits की पीक ब्राइटनेस,360 हर्टज का टच सैंपलिंग रेट मिलने की संभावना है. फोन रियलमी यूआई 4.0 पर ही रन करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 16 जीबी रैम देखने को मिलेगी. कैमरे के लिहाज से देखें तो इस हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ सोनी का IMX890 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप सेंसर दिया जाएगा. सेल्फी के लिए डिवाइस 16-मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है.

प्राइस

इस मचअवेटेड फोन को कंपनी मिड लोअर रेंज में पेश कर सकती है हालांकि कीमत के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

धांसू कैमरे वाले Poco में इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल में कम दाम में खरीदने के लिए मची लूट,पढ़ें डिटेल

0

Poco F5: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने 9 मई को भारत में F5 series के अंतर्गत अपने नए स्मार्टफोन Poco F5 को लॉन्च कर दिया है.इस फोन में कई कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था.फिलहाल फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल (Flipkart Big saving Deys sale) में इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.आइए Poco F5 के फीचर्स, कीमत और ऑफर्स की डिटेल के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Poco F5 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले फुल HD के साथ दी गई है स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट 1000 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग बेस्ड MIUI 12 और संचालित होगा. सेफ्टी के लिए फोन में इन
स्क्रीन फिंगरप्रिंट डिस्प्ले दिया गया है.

Poco F5
Poco F5

रैम

Poco F5 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.स्मार्टफोन में परर्फोंमेंस के लिए स्नैपड्रेगन 7+ gen 2 चिपसेट आता है. स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: TV Sale on Amazon: 60 प्रतिशत की कड़ाकेदार छूट के साथ मिल रहे हैं ये बेहतरीन स्मार्ट टीवी,सीमित है समय खरीददारी का मौका

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस दिया है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

फोन को पावर देने के लिए 5000 Mah की बैटरी दी गई है. जिसे 67W की चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

कीमत और ऑफर्स

Poco F5 की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 200 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 29,999 रुपए हैं.लेकिन बैंक ऑफर और डिस्काउंट के साथ सेल में इसे ₹26999 में बेचा जा रहा है.कंपनी ने स्मार्टफोन को कार्बन ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Headphones for fathers: इस फादर्स डे पर पापा को तोहफे में दीजिये ये बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी वाले हेडफोन,देखकर हो जाएंगे खुश

0

Best Headphones for fathers: फादर्स डे नजदीक आ रहा है इस मौके पर बच्चे अपने पिता को कोई खास तोहफा देना चाहते हैं. किसी की चाहत होती है कि वह इस मौके पर पिताजी को मोबाइल फ़ोन गिफ्ट करें तो कोई कुछ और देने की चाहत रखता है लेकिन आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी वाले हेडफोन (Best Headphones for fathers) बताने वाले हैं जिन्हें आप इस फादर्स डे के मौके पर पिताजी को बतौर तोहफे के रूप में दे सकते हैं. अगर आप इन हेडफोन को खरीदकर गिफ्ट में देंगे तो यह फादर्स डे आपके लिए और आपके पापा के लिए यादगार बन जाएगा। तो जान लेते हैं इनके बारे में.

OnePlus Buds Z2

Best Headphones for fathers की लिस्ट में पहले नंबर पर वन प्लस की तरफ से ऑफर किया जाने वाले OnePlus Buds Z2 आते हैं. इन हेडफोन्स को कई घंटे तक लगातार लगाया जा सकता है. इनको फैब्रिक क्वालिटी से बनाया गया है जिसके कारण यह बेहद कंफर्टेबल रहते हैं. इनको पानी से बचाने के लिए आईपी रेटिंग दी गई है. देखने में भी यह काफी प्रीमियम क्वालिटी के लगते हैं. इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा भी दी गई है. इनको आप 4,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये आपको कंपनी की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Samsung Q80Z TV: घर को दे दनादन बना देगा ये स्मार्ट टीवी, इसके आगे सिनेमाहॉल की रौनक पड़ जाएगी फीकी

Nothing Ear 1

इस फादर्स डे के मौके पर नथिंग ईयर 1 हेडफोन भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं. इनमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट, एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन, वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.सिंगल चार्जिंग में ये कई घंटे तक का बैटरी बैक-अप देने में सक्षम है. इनमें आपको EQ एडजस्ट करने का भी फीचर मिल जाता है. इनकी कीमत भी 4,999 रुपये रखी गई है. इनको पहनने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है.

BoAt Airdopes 500 ANC

देश की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट की तरफ से ऑफर किये जाने वाले ये हेडफोन 4,999 रुपये की कीमत पर पर कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किये गए हैं. इनमें आपको active noise cancellation (ANC), 28 घंटे का प्ले बैक टाइम, 8mm के ड्राइवर्स के फीचर्स मिलते हैं. इनको कंपनी की साइट से 4,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल