Home Blog Page 623

Curly Hair Care Tips: गर्मियों में ऐसे रखें घुंघराले बालों का ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स नहीं होगी कोई परेशानी, जानें

Curly Hair Care Tips : आजकल महिलाएं घुंघराले बाल को रखना काफी पसंद करती है किंतु इसका केयर करना काफी मुश्किल होता है. खासकर गर्मियों के दिनों में.. क्योंकि धूल, पसीना के कारण बाल कमजोर और कड़े हो जाते हैं जिस वजह से बाल झड़ने की भी शिकायत आने लगती है. ऐसे में आपको अपने बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. अगर आप अपने बालों का सही से केयर करते हैं तो आपका बाल हेल्थी और मजबूत रहेगा. यहां घुंघराले बालों को हेल्दी रखने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं. जिसे फॉलो करके गर्मियों में भी बालों को हेल्दी रख सकते हैं..

Curly Hair Care Tips
Curly Hair Care Tips

Curly Hair Care Tips : केमिकल फ्री शैंपू

कई बार शैंपू बालों का नेचुरल ऑयल छीन लेते हैं. बालों के लिए ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो केमिकल फ्री हों. अपने बालों के हिसाब से शैंपू चुनें. इससे आप बालों को हेल्दी रख पाएंगे. हेल्दी बालों के लिए जरूरी है कि सही शैंपूका चुनाव करें.

ये भी पढ़ें : Diabetes Diet In Summer : गर्मियों में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल, हेल्थ भी रहेगी स्वस्थ

सही टॉवल का इस्तेमाल

कर्ली बालों को वॉश करने के बाद मोटे टॉवल से बाल को न सुखाए क्योंकि इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही बाल भी टूटने लगेगा. मोटे टॉवल बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए कोशिश करें कि बालों के लिए पतले टॉवल का इस्तेमाल करें.

Curly Hair Care Tips : हेयर ब्रश

कर्ली बालों के लिए कभी भी हेयर ब्रश का इस्तेमान न करें. कर्ली बालों के लिए आप चौड़े मुंह वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. बालों को वॉश करने के बाद बालों के लिए ब्रश का इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है. इससे बाल ज्यादा टूट सकता है.

हेयर स्टाइलिंग टूल्स

कर्ली बालों के लिए हाई टेंपेरचर वाले स्ट्रेटनर, कर्लर आदि का उपयोग न करें. हाई टेंपेरचर वाले टूल्स से बाल बेजान नजर आने लगते हैं. इसलिए कोशिश करें अधिक से अधिक बचने का..

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Diabetes Diet In Summer : गर्मियों में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल, हेल्थ भी रहेगी स्वस्थ

Diabetes Diet In Summer : वर्तमान समय में अधिकतर लोग डायबिटीज से पीड़ित है. ऐसी स्थिति में लोगों को अपने सेहत की खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है ताकि उनकी ब्लड शुगर कंट्रोल में रहे. इन उपायों में सबसे जरूरी चीज डाइट सही है. हेल्दी डाइट से इंसान का ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है. साथ ही व्यक्ति स्वस्थ भी रहता है. ऐसे में आप इस भीषण गर्मी में अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए आप अपनी डाइट में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है. यहां हम आपको कुछ समर डाइट टिप्स बताएंगे जो नेचुरली आपकी डायबिटीज को मेंटेन करता है.

Diabetes Diet In Summer
Diabetes Diet In Summer

Diabetes Diet In Summer : फाइबर से भरपूर नाश्ता करें

गर्मी के दिनों में अपने शुगर को कंट्रोल रखने के लिए आपको डाइट में निश्चित रूप से फाइबर शामिल करना चाहिए. फाइबर ब्लड स्ट्रीम में शुगर को धीमी गति से रिलीज करता है, जो ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकता है. साथ ही फाइबर से भरपूर खाना खाने से लंबे समय तक पेट भरा भरा महसूस होता है जिससे शुगर कंट्रोल रहता है.

ये भी पढ़ें : Basket Chaat Recipe : झटपट में घर पर ही बच्चों के लिए बनाएं बास्केट चाट, खाकर आ जायेगा मजा, जानें

आम और खरबूजे का सेवन कम मात्रा में करें

गर्मियों के सीजन में आम और खरबूजे जैसे फल भरपूर मात्रा में मिलते हैं. लेकिन शुगर के मरीज को इन फलों का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए. क्योंकि इन फलों में चीनी की मात्रा अधिक होती है, जो आपके शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. ऐसे में आप कोशिश करें कि इसका सेवन कम मात्रा में करें…

गर्मियों में हाइड्रेटेड रहना है जरूरी

गर्मी के दिनों में हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है. क्योंकि गर्मियों में हमें बहुत पसीना आता है, जिससे हमारे शरीर से काफी मात्रा में पानी निकल जाता है. ऐसे में शुगर के मरीज को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. ताकि शरीर से ब्लडस्ट्रीम के अतिरिक्त शर्करा और विषाक्त पदार्थ आसानी से बाहर निकल सके.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Basket Chaat Recipe : झटपट में घर पर ही बच्चों के लिए बनाएं बास्केट चाट, खाकर आ जायेगा मजा, जानें

Basket Chaat Recipe : आमतौर पर सभी जगहों पर स्ट्रीट फूड के तौर पर चाट को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन जगह ले हिसाब से चाट बनाने के तरीका में भी परिवर्तन आ जाता है. ऐसे में सदियों से अपने कल्चर को समेटे लखनऊ में बास्केट चाट काफी प्रचलित है. यहां इसे बनाने का तरीका भी अन्य चाटों की तुलना में थोड़ा जुदा है. साथ ही इसका स्वाद काफी लजीज़ होता है. लखनऊ की कई फूड डिशेस भारतभर में काफी पसंद की जाती हैं, उनमें से एक बास्केट चाट का भी नाम शामिल है. ऐसे में अगर आप अपने और बच्चों के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप बास्केट चाट खा सकते हैं. आप हमारे द्वारा बताए जा रहे रेसिपी को फॉलो कर आसानी से इसे बना सकते हैं.

Basket Chaat Recipe
Basket Chaat Recipe

Basket Chaat Recipe : आवश्यक सामग्री

मैदा – 1 कप
आलू – 2
अनार दाने – 2 टेबलस्पून
स्प्राउट्स – ¼ कप
दही – ¼ कप
हरा धनिया चटनी – 2 टेबलस्पून
इमली की चटनी – 2 टेबलस्पून
बूंदी – 2 टेबलस्पून
बेसन सेव – ¼ कप
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 2 चुटकी
भुना जीरा पाउडर – ¼ टी स्पून
काला नमक – स्वादानुसार
पापड़ी – 2
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Weight Loss Tips : चुटकी में मोटापे को कम करती है ये टेस्टी छाछ, बस फॉलो करें ये तीन रेसिपी, तुरंत जानें

बनाने की विधि

  • बास्केट चाट बनाने के लिए सबसे पहले मैदा लें और इसमें चुटकीभर नमक और 1 टेबलस्पून तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
  • मैदे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंद लें.
  • इसके बाद इसे एक सूती कपड़े से ढककर लगभग आधा घंटे के लिए अलग रख दें.
  • आधे घंटे बाद आटा को एक बार फिर से गूंदे और इसकी लोइया बना लें.
  • अब एक लोई लें और उसे पूरी की तरह गोल बेल लें.
  • जब लोई बिल जाए तो एक कटोरी उसके बीच में रखें और उसके बाहरी हिस्से पर बेली पूरी चिपका दें.
  • इसके पहले ऊपर से चारों ओर कटोरी पर तेल लगा लें.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बेली पूरी लगी कटोरी को छोड़ दें.
  • धीरे-धीरे तेल में कटोरी अलग होने लगेगी. अब मैदा से तैयार कटोरी को तब तक तलें जब तक कि वो क्रिस्पी ना हो जाए.
  • इसके बाद इसे निकालकर एक प्लेट में अलग रख लें.
  • अब स्प्राउट्स को लेँ और उसे उबाल लें. इसके बाद मैदे की कटोरी में सबसे पहले स्प्राउट्स डाल दें.
  • इसके ऊपर थोड़ा सा दही और हरी धनिया चटनी डालें. फिर इमली की मीठी चटनी डालकर ऊपर से अनार दाने डाल दें.
  • अब थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, काला नमक डालें. इसके बाद बूंदी और बेसन की सेव डालकर सबसे ऊपर कटी हरी धनिया पत्ती से गार्निश करें.
  • आपका स्वादिष्ट चाट बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी में गिरावट जारी,जानें आज कितना हुआ सस्ता

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में उछाल के बाद आज जहां सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है वहीं चांदी के दाम स्थिर हैं. 19 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55260 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60240 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60260 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55250 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55260 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60260 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55260 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60240 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60260 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 19 जून को 1 किलो चांदी का भाव 72400 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 72400 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें : BOB Vs Kotak Bank में से FD पर कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज,तुरंत पढ़ें पूरी जानकारी

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ramayan Serial Fact: महज इतने रूपए के बजट में बनी थी रामानंद सागर की “रामायण”,जानें कभी ना भूलने वाले रोचक तथ्य

0

Ramayan Serial Fact:रामानंद सागर के सीरियल “रामायण” की लोगों को अब फिर याद आने लगी हैं दरअसल, प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म “आदिपुरुष” रिलीज हुई तो लोगों को रामानंद सागर की “रामायण” याद आने लगी. क्योंकि इस फिल्म में जिस तरह से चीजें दिखाई गईं, वो इस मैथलॉजिकल सीरियल से एकदम हटके है. इसमें डायलॉग्स से लेकर सीन्स तक पर लोग आपत्ति जता रहे हैं. इतना ही नहीं, हिंदू सेना ने तो दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर कर दी है.

80 के दशक में लोगों ने पहली बार रामायण की कहानी को छोटे पर्दे पर देखा था. रामानंद सागर ने जब “रामायण” बनाने के बारे में सोचा तो उन्हें भी नहीं पता था कि ये शो आगे जाकर इतना पॉपुलर होगा और 36 साल बाद में इसका कोई मुकाबला नहीं है. तो आइए आज हम जानते हैं रामायण से कभी ना भूलने वाले रोचक बातें –

रामानंद सागर की रामायण से कभी ना भूलने वाले रोचक बातें (Ramayan Serial Fact)

पहली बार रामायण टीवी पर दिखाने वाले रामानंद सागर ही थे

“रामायण” और रामानंद सागर कई सालों से एक दूसरे के पर्याय बन चुके है. क्योंकि देश को साल 1987 में पहली बार रामायण टीवी पर दिखाने वाले रामानंद सागर ही थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामायण सीरियल का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1987 को टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें : The Archies Teaser:सुहाना, खुशी और अगस्त्य नंदा की “द आर्चीज” का टीजर हुआ रिलीज,मस्ती भरे अंदाज में नज़र आए स्टार किड्स

रामानंद सागर ने “रामायण” को खुद स्पोन्सर्स किया

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि रामानन्द सागर इस टीवी सीरियल के पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे! लेकिन किसी कारण उन्‍हें अपने फिल्मी करियर को विराम देना पड़ा था. इस सीरियल को स्पोन्सर्स करने के लिये सभी प्रोड्यूसर्स ने साफ मना कर दिया था! फिर रामानंद सागर ने खुद स्पोन्सर्स किया और रामायण लोगों को इतना पसंद आया कि यह सुपर हिट हो गया.

शो की लोकप्रियता के चलते बढ़ाए गए थे रामायण के एपिसोड

शो की लोकप्रियता के कारण, इसे मूल 52 एपिसोड के बजाय, कुल 78 एपिसोड में तीन बार बढ़ाया गया था. रामानन्द सागर ने कुल 78 एपिसोड में पूरी “रामायण सीरियल” को दूरदर्शन पर प्रस्तुत किया था! भारत में यह धार्मिक सीरियल इस कदर लोगों की भावनाओं के साथ जुड़ गया कि जैसे ही टीवी पर राम या सीता दिखाई देते थे, लोग उनके हाथ जोड़कर दर्शन करते थे! यहां तक कि भारत के कुछ हिस्सों के मंदिरों में आज भी रामायण के मुख्य कलाकार अरुण गोविल (राम) और दीपिका चिखलिया (सीता) के फोटो लगे हुए है.

रामायण के मुख्य कलाकार

रामायण के मुख्य कलाकारों के नाम…जो आज भी लोगों के ज़हन में बसते हैं-राम- अरुण गोविलसीता- दीपिका चिखालियालक्ष्मण- सुनील लहरीरावण- अरविंद त्रिवेदी संजय जोग, जिन्होंने शो में भरत की भूमिका निभाई थी, को मूल रूप से लक्ष्मण की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन अत्यधिक शूटिंग के दिनों की आवश्यकता के कारण, वह प्रतिबद्ध नहीं हो सके. इस प्रकार, उन्हें भरत के रूप में रामायण के भरत के रूप में लिया गया.

“रामायण” सीरियल में स्पेशल इफेक्ट्स ने फूंकी थी जान

“रामायण” को “मैथलॉजिकल सीरियल” के रुप में जून 2003 में लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज किया गया था. इसके 55 अलग देशों में भी टेलीकास्ट किया गया था और 650 मिलियन ऑडियंस ने देखा था.यह ऐसा पहला सीरियल था, जिसमें स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था. इसमें पुष्पक विमान से लेकर हनुमान जी को उड़ाने तक में इसका इसेतमाल किया गया था और किसी भी एंगल से ये दर्शकों को भद्दा या खराब नहीं लगा था

.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

80% की छूट के साथ Boult का ये वायरलेस नेकबैंड मचा रहा धमाल,इससे सस्ता नहीं मिलेगा कुछ

0

Boult Audio ने हाल ही में अपना नया वायरलेस नेकबैंड ProBass Curve X लॉन्च किया था.ये वायरलेस नेकबैंड फास्ट चार्जिंग तकनीक और वाटर रेसिस्टेंस जैसे कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आता है. ये वायरलेस नेकबैंड 10 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. फिलहाल इस वायरलेस नेकबैंड को आप खरीदते हैं तो इस पर 80% की छूट आप ले सकते हैं.आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Boult Audio के ये लेटेस्ट वायरलेस नेकबैंड सिलिकॉन बैंड और ईयरटिप्स के साथ आते है जो स्वैट रेसिस्टेंस तकनीक से लैस है इस वायरलेस नेकबैंड में हाई-क्लास ड्राइवर्स और माइक्रो-वूफर के साथ एक्स्ट्रा बैस मिलता है. कंपनी ने ग्राहकों को क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस देने के लिए इस नेकबैंड में सिग्नल एम्प्लीफायर दिया है जिससे कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Samsung का ये धांसू फोन हुआ 48 हजार रूपए सस्ता,खरीदने के लिए मची लूट,तुरंत लपक लें मौका

Boult Audio
image sours google

सिंगल चार्ज में इतने घण्टे कर सकते हैं इस्तेमाल

Boult Audio ProBass Curve X में गूगल असिस्टेंट और ऐपल सिरि असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसमें आप म्यूजिक और कॉलिंग को कंट्रोल कर सकते है. ये ईयरफोन मैग्नेटिक ईयरबड्स के साथ आते है. ईयरफोन ब्लूटूथ वर्जन 5 को सपोर्ट करते हैं. Boult Audio के ये वायरलेस नेकबैंड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है जो 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे का प्लेबैक देते है सिंगल चार्ज पर आप इन ईयरफोन को 15 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है.

कीमत

कीमत की बात करें तो Boult Audio ProBass Curve X की कीमत 80 प्रतिशत छूट के बाद 899 रुपए है और आप इस नेकबैंड को अमेजन या अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है. ये वायरलेस ईयरफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Samsung का ये धांसू फोन हुआ 48 हजार रूपए सस्ता,खरीदने के लिए मची लूट,तुरंत लपक लें मौका

0

Samsung: आप अगर सैमसंग का कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो कि दाम में सस्ता हो और काम में अच्छा हो तो आपके लिए Samsung Galaxy S20 FE 5G एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है.क्योंकि Samsung Galaxy S20 FE 5G पर अभी भारी छूट मिल रही है. आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस फोन पर 63 प्रतिशत रुपए तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स,कीमत और ऑफर की पूरी डिटेल आपको बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080 × 2400 पिक्सल है. ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 8MP का तीसरा सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें :Xiaomi pad 6 vs Xiaomi pad 5:परफॉरमेंस से लेकर क्वालिटी तक, जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट टैबलेट

Samsung Galaxy S20 FE 5G
image credit(Google)

रैम – प्रोसेसर

Galaxy S20 FE 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.

कीमत – ऑफर

वैसे तो Galaxy S20 FE 5G के 8GB रैम 128GB वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपए है. लेकिन 63 प्रतिशत छूट के बाद फिलहाल अमेजन पर इसे 27,999 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है. बैंक और एक्सचेंज ऑफर को भी आप चेक कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

6000mAh की बैटरी वाले itel के इस फोन को मात्र 5,999 में खरीदने का मिल रहा मौका, फटाफट देखें डिटेल

0

Itel ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Itel P40 लॉन्च किया था.कम्पनी का ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. कम्पनी ने इसे काफी सस्ते में लॉन्च किया है अगर आप बेहद कम दाम में शानदार फीचर्स से लैसनया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Itel P40 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Itel P40 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दिया गया है. इस बजट फोन में मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी दी गई है जिसकी मदद से इस फोन की रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में ऑक्टाकोर SC9863A प्रोसेसर दिया गया है और ये फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर चलता है.

ये भी पढ़ें :Xiaomi pad 6 vs Xiaomi pad 5:परफॉरमेंस से लेकर क्वालिटी तक, जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट टैबलेट

Itel P40
Itel P40

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Itel P40 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए Itel P40 में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है.

कीमत

कीमत की बात करें तो Itel P40 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ड्रीमि ब्लू, गोल्ड और फोर्स ब्लैक में आता है. ग्राहक इस फोन को ऑफलाइन मार्केट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon Sale में अब तक की सबसे बड़ी छूट पर बिक रहा Daikin 1.5 Ton AC,तुरंत देखें डिटेल

0

Daikin 1.5 Ton AC: देश में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अगर आप कम दाम में शानदार ठंडक देने वाला कोई AC (Air conditioner) खरीदना चाहते हैं तो वह आपके लिए Daikin का AC एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है.ये AC टेक्नोलॉजी में काफी एडवांस है. इस समय अमेजन पर Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC पर आप अब तक की सबसे बड़ी छूट हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके ऑफर और फीचर्स के बारे में सबकुछ.

खासियत

यह स्प्लिट एसी इनवर्टर स्विंग कंप्रेसर के साथ आता है. इसमें आपको स्वस्थ हवा के लिए Dew clean टेक्नोलॉजी मिलती है. यह 1.5 टन क्षमता से लैस है, यह खासकर 111 से 150 वर्ग फुट के कमरों के लिए आदर्श हो सकता है। यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग से लैस है. इसलिए बिजली बिल पर खर्च भी ज्यादा नहीं आएगा. इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें ट्रिपल डिस्प्ले की सुविधा है, जो बिजली की खपत, कमरे का तापमान और ऑटो एरर कोड दिखाता है.

ये भी पढ़ें :Xiaomi pad 6 vs Xiaomi pad 5:परफॉरमेंस से लेकर क्वालिटी तक, जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट टैबलेट

Daikin 1.5 Ton AC
Amazon (File Photo)

54 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी करेगा कूलिंग

ये AC फिल्टर से भी लैस है. यह 2.5 माइक्रोन तक के महीन वायु कणों को ट्रैप करने में सक्षम है. इससे स्वच्छ और शुद्ध हवा अंदर आती है. इस मॉडल की एक और खास बात यह है कि 54 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर अच्छे से कार्य करता है. इसमें 3D एयरफ्लो की सुविधा है, जो बेहतरीन एयर कंडीशनिंग अनुभव के लिए आपके कमरे के हर कोने पर 4 तरह से ऑटोमैटिक यूनिफॉर्म कूलिंग सुनिश्चित करता है.

नहीं होगी स्टेबलाइजर की जरूरत

इसके लिए आपको स्टेबलाइजर की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि मशीन इन-बिल्ट स्टेबलाइजर से लैस है. इसका पावर चिल ऑपरेशन अत्यधिक गर्मी की स्थिति में भी तुरंत और तेज कूलिंग सुनिश्चित करता है. यह सामान्य मोड की तुलना में 20 प्रतिशत तेजी से ठंडा होता है.

कीमत

डाइकिन 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी को अमेजन सेल में छूट के बाद 45990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं, कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, पीसीबी पर 5 वर्ष, कंप्रेसर पर 10 वर्ष को वारंटी ऑफर कर रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

युवाओं के दिलों पर बिजली गिराने जल्द आ रही KTM 200 Duke बाइक, जानें शानदार फीचर्स

0

KTM 200 Duke : भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार लुक वाली बाइक मौजूद है, जो सालों से युवाओं के दिलों पर राज कर रही है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि KTM India जल्द ही अपनी एक बेहतरीन बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च वाली है. इस बाइक में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इसका इंजन भी काफी तगड़ा होगा. दरअसल आपको बता दें कि केटीएम जल्द ही अपनी नई बाइक KTM 200 Duke 2023 को नए अवतार में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में डिटेल से……

KTM 200 Duke
KTM 200 Duke

फीचर्स और इंजन

इस बाइक में 199.5 सीसी लिक्विड-कूल सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा,जो 10,000 आरपीएम पर 25 पीएस की अधिकतम शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 19.5 एनएम का पीक टॉर्क देगा. इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Tata Tiago EV : टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने बनाया ग्राहकों को दीवाना, 300km की रेंज और कीमत महज इतनी

KTM 200 Duke : ब्रेकिंग सिस्टम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम पर डेवलप है जो 43 मिमी अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और 10-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक के साथ पेश की जा सकती है. वहीं इसमें ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाता है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2 लाख की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें