Home Blog Page 622

Asus Zenfone 10: 200 मेगापिक्सल के कैमरे और धाकड़ स्टोरेज के साथ इस दिन एंट्री मारेगा आसूस का ये किफायती फोन

0

Asus Zenfone 10: Asus के द्वारा 29 जून को Zenfone 10 सीरीज को मार्केट में पेश किया जाएगा. इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी खुद कंपनी की तरफ से ही दी गई है. यह कंपनी की नवीनतम सीरीज में से एक है. इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में फिलहाल तमाम तरह की खबरें चल रही हैं. हम आपको इसी फोन के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए फिर आप भी जान लीजिये इस नई नवेली सीरीज में क्या कुछ खास रह सकता है.

Asus Zenfone 10 के स्पेक्स की डिटेल

आसूस की इस नवीनतम सीरीज में 5.9 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इसे एमोलेड पैनल के साथ जोड़ा जाएगा. जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज होगा. डिस्प्ले पंच होल कटआउट के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा. फोन में परफॉरमेंस के लिए कंपनी स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर ऑफर कर सकती है जो कि 16 जीबी रैम और 256GB/512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करेगा. फोन ASUS ZenUI 10 के साथ Android 13 पर ही काम करता है. इसमें साइड माउंटेज फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की बात कही गई है. पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए आईपी 68 की रेटिंग दी गई है.

बैटरी और कैमरा

इस फोन में संभावित तौर पर 5,000 MAh की बैटरी पावर देने के लिए दी जाएगी जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी. कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा. इस फोन को कंपनी पांच कलर ऑप्शन में मार्केट में लाएगी. जिनमें ब्लैक, रेड, ब्लू, व्हाइट और ग्रीन शामिल है. हरे रंग का विकल्प इस बार नए एडिशन के तौर पर जोड़ा गया है. याद हो Zenfone 9 जो पिछले साल शुरू हुआ था उसको काले, लाल, नीले और सफेद रंगों में मार्केट में उतारा गया था.

ये भी पढ़ें- Discount on laptop: स्टूडेंट्स के लिए शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ब्रांडेड लैपटॉप, ऑफर जानकर तुरंत खरीदना का करेगा मन

कीमत

कीमतों के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है और न ही कंपनी की तरफ से कुछ भी कहा गया है लेकिन माना जा रहा है कंपनी का ये फोन मिड सेगमेंट में अपना ठिकाना तलाश सकता है. देखने वाली बात होगी इसे किस प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Discount on laptop: स्टूडेंट्स के लिए शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ब्रांडेड लैपटॉप, ऑफर जानकर तुरंत खरीदना का करेगा मन

0

Discount on laptop: बहुत जल्द स्कूल कॉलेज खुलने वाले हैं तो ऐसे में हर स्टूडेंट को तमाम सारे गैजेट्स की जरूरत पड़ेगी. इन्हीं में से एक लैपटॉप भी है. जो स्टूडेंट के लिए बहुत जरूरी चीज है. कॉलेज का डेटा सेव करके रखने से लेकर कई सारे कामों में इसकी जरूरत पड़ती है. हम आपके लिए कुछ चुनिंदा लैपटॉप लेकर आए हैं जो किफायती कीमत में लगभग सारे बुनियादी स्पेसिफिकेशंस के साथ मिल रहे हैं तो चलिए इन पर एक नजर डाल लेते हैं.

Honor Magic Book X14 Light Laptop

यह एक लाइटवेट वाला लैपटॉप है. इसे आसानी से बैग में कैरी किया जा सकता है. यह आई 5 11th जेनरेशन के प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 14 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाती है. इसमें सिक्योरिटी के लिहाज से फिंगरुप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है. 8 जीबी रैम वाले इस लैपटॉप को आप अमेजन से 34 प्रतिशत की छूट के साथ 43,990 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं. यह रोज-मर्रा के छोटे मोटे काम निबटाने के लिए बढ़िया साबित होगा.

Asus Vivobook Pro 15 Laptop

इस लैपटॉप में 15.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान की गई है. इसमें 16 जीबी रैम मिल रही है. परफॉरमेंस के लिहाज से भी कोई दिक्कत ये लैपटॉप नहीं करने वाला है. इसमें बैक्लिट का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके कारण रात में काम करने में भी कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. इसे आप अमेजन से 63,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसको कम वजन होने के कारण कहीं भी कैरी करना बहुत आसान है.

Dell Vostro 12th Gen 3420

Dell की तरफ से पेश किए जाने वाले इस लैपटॉप में आई3 इंटेल कोर प्रोसेसर मिलता है जो 8 जीबी रैम के साथ आता है. इसमें 512 जीबी स्टोरेज मिल जाती है. इसमें पढ़ाई लिखाई के सारे काम निबटाने के बाद आप हल्की फुल्की गेमिंग का भी मजा ले सकते हैं. इसमें आपको 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. इसमें पहले से ही इन्स्टॉल्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 मिल जाता है. इसकी कीमत अमेजन पर 41,490 रुपये है. कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड से भुगतान करने पर यह कीमत और भी कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें- samsung galaxy edge prime: सिर्फ इतनी कीमत में आता है सैमसंग का ये टॉपक्लास स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन

Asus TUF Gaming Laptop

आसूस की तरफ से पेश किया जाने वाला ये लैपटॉप कीमत में थोड़ा हाई जरुर है लेकिन इसमें पढ़ाई के काम के अलावा आप स्मूथली गेमिंग का भी मजा ले पाएंगे. इसमें पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जिसके कारण आप मल्टी टास्किंग इसमें आसानी से कर सकते हैं. इसका डिस्प्ले साइज 15.6 इंच का है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vitamin C Serum benefits:चेहरे का निखार, रिंकल्स और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा दिलाएगा विटामिन सी सीरम,जानिए कैसे करें उपयोग

Vitamin C Serum benefits:विटामिन-सी सीरम स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रख सकता है.यह स्किन से होने वाले वॉटर लॉस के रिस्क को कम कर सकता है.इसके साथ ही स्किन में मॉइश्चर बनाए रखने में मदद कर सकता है.यह स्किन बैरियर फंक्शन को भी बढ़ाता है. इसलिए, अगर स्किन में ज्यादा ड्राइनेस महसूस हो, तो विटामिन- सी सीरम का प्रयोग किया जा सकता है.तो आइए जानते हैं इसके कमाल के फायदों के बारे में –

विटामिन-सी सीरम को कब करें उपयोग

विटामिन-सी में एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को सूरज की क्षति, प्रदूषण और अन्य मुक्त कणों से बचाते हैं जो पूरे दिन त्वचा पर हमला करते हैं. यही कारण है कि इसे दिन के समय लगाना सबसे ज्यादा अच्छा और बेनिफिशियल होता है. जब इसे सनस्क्रीन के साथ जोड़ा जाता है, तो सीरम विटामिन-सी के सन प्रोटेक्शन फैक्टर को भी बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें :vitamin B12 Benefits: सभी पोषक तत्वों पर हैं भारी हैं विटामिन बी-12,जानें शरीर के लिए क्‍यों जरूरी है ये विटामिन

विटामिन सी सीरम का ऐसे करें इस्तेमाल

सीरम को 1-2 पंप लेकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ करके अपना स्किन केयर रूटीन शुरू करें, फिर टोनर लगाएं और मॉइश्चराइजर लगाने से पहले विटामिन-सी सीरम की कुछ बूंदों को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. इसे त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित होने दें, फिर इसके बाद मॉइश्चराइजर और ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाएं.

विटामिन सी सीरम के चमत्कारी फायदे (Vitamin C Serum benefits)

स्किन को करता है ब्राइटन

विटामिन सी सीरम को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपकी स्किन पर मौजूद पिगमेंटेशन को फेड करके उसे अधिक ब्राइटन करने में मदद करता है. अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह डलनेस को दूर करता है और त्वचा को एक यूथफुल ग्लो प्रदान करता है.

अंडर-आई सर्कल्स से निजात दिलाता है

विटामिन सी सीरम आपकी स्किन के साथ-साथ अंडर आई एरिया को भी लाभ पहुंचाता है. जब आप इसे आंखों के नीचे के एरिया पर इस्तेमाल करते हैं तो यह उसे हाइड्रेट करता है, जिससे महीन रेखाओं को कम करने में मदद मिलती है. हालांकि विटामिन सी ओवरऑल रेडनेस को कम करने में अधिक प्रभावी है, लेकिन जिन लोगों को अंडर आई एरिया में डिस्कलरेशन की समस्या है, वह विशेष रूप से उस एरिया में सीरम का इस्तेमाल अवश्य करें.

झुर्रियों के लिए फायदेमंद

विटामिन सी सीरम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को कोलेजन का उत्पादन करने में मदद कर सकता है. इससे त्वचा में एक बाउंस आता है और इससे त्वचा फर्म नज़र आती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

samsung galaxy edge prime: सिर्फ इतनी कीमत में आता है सैमसंग का ये टॉपक्लास स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन

0

samsung galaxy edge prime: सैमसंग कंपनी के द्वारा हर सेगमेंट में स्मार्टफोन पेश किए जाते हैं चाहे फ्लैगशिप केटेगरी की बात हो या फिर बात मिड सेगमेंट की बात हो लगभग हर सेगमेंट में कंपनी ने यूजर्स की जरूरतें पूरी की हैं. आज हम सैमसंग के एक ऐसे फोन के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रीमियम लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया जाता है. इसमें स्पेसिफिकेशन भी कमाल के दिए गए हैं. सबसे जरूरी बात इसकी कीमत भी किफायती रेंज में फिट हो जाती है तो चलिए फिर इस पर नजर डाल लेते हैं.

samsung galaxy edge prime स्पेसिफिकेशन

samsung galaxy edge prime
image-google

इस फोन के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन ये कई चुनिंदा वेबसाइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है. ऐसे यूजर्स को उम्मीद है जल्द ही कंपनी इसे मार्केट में पेश करेगी. इसके संभावित स्पेक्स की बात करें तो इसमें 4K रिजॉल्यूशन के साथ 6.9 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. इस डिवाइस को कंपनी के द्वारा कथित तौर पर 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/ 256GB/ 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Discount on laptop: स्टूडेंट्स के लिए शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ब्रांडेड लैपटॉप, ऑफर जानकर तुरंत खरीदना का करेगा मन

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस धाकड़ फोन में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा जबकि बाकी सेंसर क्रमश: 16MP+8MP+8MP होंगे. सल्फी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है और न ही इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है.

नोट- यह खबर इंटरनेट से ली गई जानकारियों के आधार पर लिखी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Apple days sale: एप्पल का कोई भी डिवाइस पर खरीदने पर मिल रही है बंपर छूट, फटाफट कर लीजिए आईफोन लेने का सपना पूरा

0

Apple days sale: एप्पल के प्रोडक्ट्स यूज करने की हर यूजर के भीतर कहीं न कहीं दबी चाहत तो हीती है. हालांकि इनकी कीमतें ज्यादा होने के कारण अधिकतर लोग कंपनी के डिवाइस खरीद नहीं पाते हैं लेकिन अमेजन इंडिया ऐसे ही लोगों को खरीददारी का मौका दे रहा है. दरअसल, फिलहाल जो सेल चल रही है उसमें एप्पल के तमाम सारे डिवाइसेस पर भारी-भरकम छूट प्रदान की जा रही है. ऐसे में आप इस सेल का हिस्सा बनकर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं और अपने चहेते प्रोडक्ट को अपना बना सकते हैं तो चलिए बता देते हैं आपको इस सेल का लाभ लेना कैसे है.

ये भी पढ़ें- Smartphone under 15k: 15 हजार की कीमत में आते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, बैटरी और कैमरा के मामले में है जबरदस्त

इस दिन तक चलेगी सेल

बता दें अमेजन इंडिया पर यह कड़ाकेदार सेल 17 जून के बाद खत्म हो चुकी है लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्युंकि सेल खत्म होने के बाद बाद भी कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है. इस दौरान आपको iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को उनकी असल कीमत से कम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. Apple iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है लेकिन आपको फिलहाल सिर्फ 67,999 रुपये ही चुकता करने होंगे. वहीं फोन का 256 स्टोरेज वाला मॉडल भी कम दाम में मिल रहा है.

Apple days sale में आईफोन 14 प्लस

जानकर खुशी होगी इस फोन सेल के दौरान 76,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इस मॉडल पर अमेजन की तरफ से 12 हजार रुपये की ठीक-ठाक छूट प्रदान की जा रही है. आईफोन 14 के 256 स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इस पर भी 13 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कई और अन्य मॉडल हैं जिन पर भी अच्छी बचत करने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Indian Railways: दिल्ली NCR के ये स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस,देखें पूरी लिस्ट

0

Indian Railways: भारत सरकार अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने पर बड़े स्तर पर काम कर रही है. आप आजकल देखते होंगे कि लगातार नए रेलवे स्टेशनों को बनाया जा रहा है और पुराने के रेलवे स्टेशनों को भव्यता प्रदान की जा रही है. इसी क्रम में भारत सरकार कुछ और स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रही है. आइए आपको उन स्टेशनों के बारे में डिटेल में बताते हैं.

ये स्टेशनों होंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

भारत सरकार जिन रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रही है उनमें दिल्ली का नरेला,सब्जी मंडी,हरियाणा के फरीदाबाद,बल्लभगढ़,सोनीपत,पलवल,पटौदी रोड,मनसा नरवाना,रोहतक,बहादुरगढ़,जींद,गोहना,यूपी के मोदीनगर,शामली,शामिल हैं.

Indian Railways
Gurukripa Gaurav Yatra Train

मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लिफ्ट,एस्केलेटर, आधुनिक सुविधाओं से लैस वेटिंग रूम,कैफेटेरिया अभी सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ साथ प्लेटफार्म भी आपको साफ-सुथरे और चमकदार देखने को मिलेंगे. भारत सरकार देश में एयरपोर्ट जैसे दिखने वाले कई स्टेशनों को अब तक बना चुकी है और आगे भी आनंद विहार, निजामुद्दीन,पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली जैसे रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाएं से लैस करके शानदार बनाने जा रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone under 15k: 15 हजार की कीमत में आते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, बैटरी और कैमरा के मामले में है जबरदस्त

0

Smartphone under 15k: बजट रेंज में अपने लिए सारे बुनियादी स्पेसिफिकेशन वाला फोन खरीदना एक मुश्किल टास्क होता है. किसी में कैमरा बढ़िया मिल रहा होता है तो किसी में बैटरी छोटी मिल रही होती है लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि जितने भी फीचर्स फोन में होते हैं वह सब किफायती बजट रेंज में हाथ लग जाए तो हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन तलाश कर लाए हैं. जिनमें फीचर्स के मामले में तो कोई खास कमी देखने को नहीं मिलती है साथ ही इनकी कीमत भी आसानी से बजट में फिट हो जाती है तो चलिए आपको बता देते हैं Smartphone under 15k के बारे में.

Redmi Note 10S (Frost White)

Smartphone under 15k
image-amazon

इस फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध करवाया जाता है. इसमें 6.43 इंच की एमोलेड पैनल के साथ आने वाली डिस्प्ले दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G95 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. रियर पैनल पर 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी के कैमरे के साथ क्वाड सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का सेंसर मिल जाता है. इसकी कीमत अमेजन फिलहाल 14,999 रुपये है हालांकि ऑफर्स वगैरह लगाकर कुछ कम में इसे लिया जा सकता है.

OPPO A31

ओप्पो की तरफ से ऑफर किया जाने वाला ये फोन लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हुआ है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलता है. फोन 6.5-इंच वॉटरड्रॉप मल्टी टच स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 12+2+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4,230 MAh की बैटरी दी गई है जो कि 45 घंटे का टॉक टाइम बैकअप दे सकती है.

ये भी पढ़ें- Xiaomi pad 6 vs Xiaomi pad 5:परफॉरमेंस से लेकर क्वालिटी तक, जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट टैबलेट

Nokia G21

Smartphone under 15k
Nokia G21

नोकिया की तरफ से ऑफर किया जाने वाला ये फोन 5050 एमएएच की बड़ी बैटरी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है. इसमें रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है. इसकी कीमत 13,090 रुपये है फिलहाल इस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy M13

इस फोन की कीमत फिलहाल 10,999 रुपये हो चुकी है. इसमें 50MP+5MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. वहीं फोन को पॉवर देने के लिए 6,000 mAH की बड़ी बैटरी दी गई है. परफॉरमेंस के लिहाज से भी ये बढ़िया काम कर देता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Xiaomi pad 6 vs Xiaomi pad 5:परफॉरमेंस से लेकर क्वालिटी तक, जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट टैबलेट

0

Xiaomi pad 6 vs Xiaomi pad 5: टैबलेट का इस्तेमाल अधिकतर लोग अपने काम निबटाने के लिए करते हैं. मार्केट में तमाम कंपनियों के टैबलेट अलग-अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ मौजूद हैं लेकिन बात जब ऐसे टैबलेट की आती है जो रेंज में आता हो और फीचर्स भी सारे लेकर आता हो तो इसमें हमें कन्फ्यूजन होने लगती है. किसी में फीचर्स कम मिल रहे होते हैं तो किसी की कीमत बजट से बाहर होती है. हम आपको शाओमी की तरफ से पेश किए जाने वाले दो टैबलेट के बारे में बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं Xiaomi pad 6 vs Xiaomi pad 5 के बारे में. जो कंपनी की तरफ पिछले दिनों ही मार्केट में लॉन्च किए गए हैं तो चलिए जानते हैं परफॉरमेंस से लेकर क्वालिटी तक आपके लिए कौन सा बेस्ट टैबलेट है.

डिज़ाइन के मामले में कैसे हैं टैबलेट

डिजाइन के मामले में देखें तो कोई खास बदलाव कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है. दोनों ही टैबलेट स्लीक और प्रीमियम सी फील देने वाली डिजाइन के साथ आते हैं. हालांकि शाओमी पैड 6 विगत पैड 5 की तुलना में थोड़ा छोटा है. जो इसे कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल बनाता है. दोनों को बनाने एल्यूमीनिय मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. दोनों ही देखने में काफी अच्छी बिल्ड क्वालिटी के लगते हैं. दोनों में हाई क्वालिटी बॉडी का यूज किया गया है.

Xiaomi pad 6 vs Xiaomi pad 5 डिस्प्ले

दोनों ही टैबलेट 11 इंच के एक समान डिस्प्ले के साथ आते हैं लेकिन रेजोल्यूशन के मामले में इनमें डिपरेंस देखने को मिल जाता है. Xiaomi Pad 6 का रेजोल्यूशन 1800 x 2880p जबकि, Xiaomi Pad 5 का रेजोल्यूशन 1600 x 2560p है. इन दोनों टैबलेट को आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ जोड़ा गया है. टैबलेट 4 स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आते हैं. ओवरऑल परफॉरमेंस पर ध्यान देंगे तो डिस्प्ले के मामले में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता है.

स्पेसिफिकेशन की डिटेल

शाओमी पैड 6 में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है तो दूसरी तरफ पैड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट मिलता है जो पैड 6 के प्रोसेसर की तुलना में कम शक्तिशाली है. दोनों में 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है हालांकि पैड 6 में आपको 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी मिल जाता है. शाओमी पैड 5 MIUI के साथ Android 11 पर चलता है जबकि पैड 6 एंड्रॉइड 13 पर काम करता है.

ये भी पढ़ें- 80% की छूट के साथ Boult का ये वायरलेस नेकबैंड मचा रहा धमाल,इससे सस्ता नहीं मिलेगा कुछ

कैमरा

कैमरे के लिहाज से दोनों ही टैबलेट एक ही जगह टिकते हैं. दोनों में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है. अगर आप फोटोग्राफी के लिए इन्हें लेने की सोच रहे हैं तो बता दें ये फोटोग्राफी के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं.

बैटरी

शाओमी पैड 5 की बैटरी 8720 mAh की है तो पैड 6 की बैटरी 8840 mAh है, दोनों ही 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ में आते हैं. ध्यान दें पैड 6 की बैटरी थोड़ी सी बड़ी है लेकिन चार्जिंग में कोई अंतर नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update:दिल्ली NCR में बारिश से हुई दिन की शुरुआत,जानें देश में मौसम का हाल

0

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में इस समय गर्मी का प्रकोप जारी है.लेकिन मानसून की दस्तक और चक्रवात के कारण दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश, राजस्थान,पंजाब,हरियाणा में होने वाली बारिश गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में बारिश से हुई दिन की शुरुआत

आज दिल्ली में दिन की शुरुआत हल्की बूंदाबादी से हुई. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में साफ रहेगा मौसम

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD के मुताबिक आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों लखनऊ का तापमान और भी बढ़ सकता है.उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: दिल्ली NCR के ये स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस,देखें पूरी लिस्ट

इन राज्यों आ गया है मानसून

गुजरात में दस्तक देने के बाद अब मानसून 20 जून के मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश में एंट्री मारेगा. इस महीने के अंत तक यह पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा और उसके बाद 8 जुलाई तक पूरे देश में यह फैल जाएगा.

भारी बारिश की चपेट में हैं ये राज्य

असम, बिहार,गुजरात,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह केरल कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में आज भारी होने की संभावना है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹1600 से भी कम में घर लाएं TVS XL100 Comfort, कम कीमत में मिलता है तगड़ा रेंज, जानें डिटेल

0

TVS XL100 Comfort : एक मोपेड बाइक है जिसे हाल ही के दिनों में पेश किया गया है. बता दें, इस बाइक को खास कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि ज्यादा उम्र के व्यक्ति को इसे चलाने में दिक्कत न हो. कम्पनी ने इसे 46456 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. यह 2 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह एक शानदार मौका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी इसपर धांसू ऑफर दे रही है जिसका लाभ उठाकर आप आसानी से इसे सस्ते में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : युवाओं के दिलों पर बिजली गिराने जल्द आ रही KTM 200 Duke बाइक, जानें शानदार फीचर्स

TVS XL100 Comfort : माइलेज और परफॉर्मेंस

TVS XL100 में 100सीसी का सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 6000rpm पर 4.4bhp पावर और 3,500rpm पर 6.5Nm टार्क जनरेट करता है. बता दें, यह 52kmpl के माइलेज देता है.

TVS XL100 Comfort
TVS XL100 Comfort

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

इसमें कई शानदार फीचर्स मौजूद है. इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल हाइड्रोलिक स्प्रिंग्स लगा हुआ हैं. साथ ही टच-स्टार्ट सिस्टम भी मौजूद है.

1600 से भी कम में खरीदें इसे

अगर आप इस बाइक को खरीदने जाते हैं तो आपके पास 47 हजार रुपए का होना जरूरी है. किंतु अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. दरअसल कम्पनी इस बाइक पर फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिसका लाभ उठाकर आप इसे 1575 रुपए में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें