Home Blog Page 617

Gold Silver Price Today: सोना चांदी हुआ सस्ता,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी  (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट जारी है. 21 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55220 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60210 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55220 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60210 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55220 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60210 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today:

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 21 जून को 1 किलो चांदी का भाव 74000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 73500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें:Aadhaar-PAN Link: पैन कार्ड को आधार से इस लास्ट डेट का नहीं किया लिंक,तो वसूला जाएगा इतना जुर्माना

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

130KM की रेंज के साथ हीरो की Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचाया बवाल, जानें इसकी खासियत

0

Optima CX : हम सभी इस बात को भली भांति जानते हैं कि भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. ये स्कूटर्स शानदार फीचर्स के साथ आते हैं. साथ ही इनका परफार्मेंस भी काफी बढ़िया होता है. वहीं, ये स्कूटर अच्छा खास रेंज भी ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप भी बढ़िया रेंज वाले किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में हीरो की एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे हाल ही लॉन्च किया गया है.

Optima CX
Optima CX Dual EV Scooter

दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Hero Electric Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर है. बता दें, यह स्कूटर शानदार लुक के साथ आता है. साथ ही यह बढ़िया माइलेज भी ऑफर करता है.

Optima CX : बैटरी पैक

Hero Electric Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर 51.2V/29Ah की लीथियम आयन की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज पर 130km की दूरी तय करने में सक्षम है. इसके साथ 1200 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है, जो की एक बेहतरीन पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : New Hero Xtreme 160R 4V vs Old में कौन है ज्यादा किफायती, जानें

Optima CX : फीचर्स

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, एंटी-थेफ्ट अलार्म, वॉक असिस्ट फंक्शन, रिवर्स मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्टार्ट बटन, नेविगेशन और अन्य फीचर्स मिलते हैं. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 45km/hr की है.

कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसकी कीमत ₹67,800 एक्सशोरूम रखी गई है. साथ ही इसपर कंपनी द्वारा फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जा रहा है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chocolate Balls Recipe : झटपट में घर पर ही बिस्किट से बनाएं ये टेस्टी चॉकलेट बॉल्स, खाकर झूम उठेंगे बच्चे

Chocolate Balls Recipe : बच्चों को मीठा काफी पसंद होता है जिस वजह से वह हमेशा कुछ न कुछ खाने की जिद्द करते रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के इस जिद्द से परेशान हो गए हैं तो आपको घर पर ही कुछ अलग ट्राई करना चाहिए. जी हां अपने बिलकुल सही सुना है. अगर आप भी झटपट में बच्चों के लिए मीठे में कुछ बनाना चाहती हैं तो आप बिस्किट से टेस्टी चॉकलेट बॉल्स बना सकते हैं. यकीन मानिए यह बनाने में जितना आसान है उससे ज्यादा यह खाने में टेस्टी होता है.

Chocolate Balls Recipe
#image_title

Chocolate Balls Recipe : आवश्यक सामग्री

किसी भी बिस्किट का पाउडर- ¾ कप
मुरमुरे – 1 कप
कद्दूकस किया नारियल- 1/3 कप
तेल- 1 चम्मच ‘ अन्नानास जैम- 3 चम्मच
बिस्किट चॉकलेट के बारीक टुकड़े- ½ कप

ये भी पढ़ें : Alum Benefits : इन समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है ये चमत्कारी फिटकरी, जानें उपयोग करने का सही तरीका

बनाने की विधि

  • घर पर ही चॉकलेट बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले बिस्किट, नारियल और मुरमुरे को एक नॉनस्टिक पैन में डालकर दो से तीन मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाएं.
  • अब इस मिश्रण को अब एक मिक्सिंग बाउल में डालकर पूरी तरह से ठंडा होने दें.
  • अब एक छोटा-सा नॉनस्टिक पैन गर्म करें और धीमी आंच पर जैम को एक मिनट तक पिघलाएं.
  • इसके बाद इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें.
  • चॉकलेट वाले बिस्किट की चॉकलेट डबल ब्वॉयलर में डालकर लगातार चलाते हुए पिघलाएं.
  • जब चॉकलेट पिघल जाए, तो उसे ब्वॉयलर से निकाल लें, पर ठंडा होने तक लगातार चलाएं.
  • चॉकलेट में तेल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. इस पिघली हुई चॉकलेट और जैम को मुरमुरे वाले मिश्रण में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
  • इस मिश्रण को छोटे-छोटे बॉल्स का आकार दें और उस पर डार्क चॉकलेट छिड़क दें.
  • एक घंटे तक इसे कमरे के सामान्य तापमान पर सेट होने दें और उसके बाद सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Alum Benefits : इन समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है ये चमत्कारी फिटकरी, जानें उपयोग करने का सही तरीका

Alum Benefits : आयुर्वेदिक चिकित्सा में सदियों से फिटकरी का इस्तेमाल बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. यह हेल्थ से लेकर स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है. फिटकरी को पोटेशियम फिटकरी के रूप में भी जाना जाता है, जो अपने कसैले गुण के लिए जाना जाता है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. ऐसे में चलिए इससे होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं.

Alum Benefits
Alum Benefits

Alum Benefits :

बदबू से दिलाता है छुटकारा

अगर आपका भी दांत सड़ गया है और उससे बदबू आ रही है तो आपको निश्चित रूप से फिटकिरी का सेवन करना चाहिए. यह सांसों की बदबू को बेअसर करने और मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. साथ ही मसूड़ों को कसने और ब्लीडिंग को रोकने में भी सहायक होता है. इसके अलावा यह दांतों को सफेद बनाता है.

ये भी पढ़ें : Yoga for Skin : कम उम्र में ही चेहरे पर आ गई है झुर्रियां, तो रोजाना करें ये योगासन, दिखेंगी जवान और खूबसूरत

शरीर की दुर्गंध से मिलेगा छुटकारा

फिटकरी एक प्रभावी नेचुरल डिओडोरेंट की तरह भी काम करता है. इसमें ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाता है. अगर आप पूरे दिन खुद को तरोताजा रखने के लिए आप नहाने के बाद अपने अंडरआर्म्स में फिटकरी लगाते हैं तो आपके शरीर से बदबू नहीं आयेगी.

बवासीर को कम करता है

अगर आप भी बवासीर यानी पाइल्स की समस्या से परेशान है तो आपको निश्चित रूप से फिटकिरी का सेवन करना चाहिए. क्योंकि यह प्रभावित क्षेत्र में सूजन को कम करने में मददगार है. बवासीर से राहत के लिए आप फिटकरी को पानी में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं.

त्वचा की देखभाल

अगर आप भी स्किन से जुड़ी समस्या से परेशान है तो आपको फिटकरी का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक गुण मौजदु होते हैं जो मुंहासों, फुंसियों और ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाता है. यह डार्क सर्कल्स, झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद करता है. इसका इस्तेमाल आप फिटकरी और पानी का पेस्ट बनाकर कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yoga for Skin : कम उम्र में ही चेहरे पर आ गई है झुर्रियां, तो रोजाना करें ये योगासन, दिखेंगी जवान और खूबसूरत

Yoga for Skin : व्यक्ति को खूबसूरत दिखने के लिए केवल हेल्थी डाइट लेना ही जरूरी नहीं होता है. बल्कि शारीरिक परिश्रम भी करना जरूरी है वरना कुछ ही दिनों में स्वास्थ खराब हो जाता है. जी हां आपने बिलकुल सही सुना.. बॉडी को फिट और हेल्दी रखने के लिए योग जरूरी है. योगा करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है. साथ ही इससे स्किन भी खूबसूरत और चमकदार बनता है.

Yoga for Skin
Yoga for Skin

आपकी जानकारी के लिए बता दें, योगा बढ़ती उम्र के निशान मिटाने में बेहद असरदार साबित होता है. योग की मदद से चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाया जा सकता है. साथ ही यह स्किन में नैचुरल तरीके से ग्लो लाता है. ऐसे में अगर आपका भी कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी है तो आपको निश्चित रूप से योग करना चाहिए. ऐसे में चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कौन-कौन से ऐसे योगासन है जो जिंदगीभर स्किन को जवां और खूबसूरत बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Mango Side Effects : अगर खाते हैं आम तो हो जाए सावधान, वरना पड़ सकता है सेहत पर भारी, जानें कैसे

Yoga for Skin : सूर्यनमस्कार

अगर आप चाहती है कि आपका चेहरा काफी ग्लो करें तो आपको रोज़ाना सूर्य नमस्कार करना चाहिए. सूर्य नमस्कार करने से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है, जिससे शरीर में लचीलापन आता है और इंसान खूबसूरत और जवान दिखता है. इतना ही नहीं रोजाना सुबह सूर्य नमस्कार करने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती है. सूर्य नमस्कार करने से ब्लड फ्लो व सर्कुलेशन बढ़ जाता है और चेहरे, त्वचा और बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है.

कपालभाति प्रणायाम

कपालभाति प्रणायाम करने से स्किन पर निखार आता है. साथ ही यह शरीर से टॉक्सिन पदार्थ बाहर निकालता है. अगर कोई महिला रोजाना इस योग को करती है तो यकीन मानिए वह काफी जवां और खूबसूरत दिखती है.

भस्त्रिका प्राणायाम

भस्त्रिका प्राणायाम करने से स्किन में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है. यह खून से जमा टॉक्सिन पदार्थ बॉडी से बाहर निकालने में सहायक होता है तथा स्किन पर ग्लो लाने का काम करता है. भस्त्रिका प्रणायाम को चमकती त्वचा के लिए सबसे उमदा योग माना जाता है. ऐसे में महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वह रोजाना 10 से 15 मिनट भस्त्रिका प्राणायाम करें. ऐसा करने से वे खूबसूरत और जवान दिखेंगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung galaxy Z Flip को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा,पढ़कर फैंस हो जाएंगे खुश

0

Samsung galaxy Z Flip: सैमसंग के जिस फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है उस Samsung galaxy Z Flip स्मार्टफोन के लांच होने से पहले ही लीक्स के द्वारा खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग का ये फोन 8 कलर्स में आ सकता है. आइए आपको इस स्मार्टफोन की बारे में लीक्स द्वारा प्राप्त हुई संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बताते हैं.

इन 8 कलर्स में आएगा Samsung galaxy Z Flip

Samsung galaxy Z Flip के जिन 8 कलर्स में आने की संभावना है उनमें यह मिस्टी ग्रीन, येलो ,प्लेटिनम, क्रीम, ब्लू ,ग्रेफाइट डायमंड शामिल है. हो सकता है कि ब्लू, येलो और प्लैटिनम वर्जन ऑनलाइन एक्सक्लूसिव आ जाएं. Samsung galaxy Z Flip 5 का बेस्पोक वर्जन भी पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें- How to remove Yogi-Modi wallpaper: कैसे हटाएं फोन से योगी-मोदी का वॉलपेपर, सिर्फ करना है ये छोटा सा काम

#image_title

सैमसंग ने हाल ही में किया था ये ऐलान

बता दें जून की शुरुआत में ही सैमसंग में ऐलान कर दिया था और कहा था कि कंपनी अगले महीने 9 जुलाई की लास्ट में दक्षिण कोरिया की राजधानी मैं गैलेक्सी अनपैक्ड में नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस को लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. इसलिए लोगों में यह जानने के लिए ज्यादा उत्सुकता है कि कंपनी की फोल्डिंग डिवाइस में क्या-क्या फीचर्स होंगे. कंपनी की तरफ से Samsung galaxy Z Flip के बारे में जैसे ही अपडेट आएगी आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IPhone 14 pro vs IPhone 15 pro: जानें स्पेसिफिकेशन में कौन सा किस पर पड़ता है भारी, किसकी करनी चाहिए खरीददारी

0

IPhone 14 pro vs IPhone 15 pro: दुनिया की दिग्गज टेक निर्माता कंपनी Apple हर साल आईफोन सीरीज को अपग्रेड के तौर पर पेश करती है. जब भी इस कंपनी की कोई सीरीज मार्केट में उतारी जाती है. उसके साथ ही अगली सीरीज के बारे में भी रूमर्स फैलने लगते हैं. जैसे इन दिनों IPhone 15 pro के बारे में फैल रहे हैं. फिलहाल कंपनी की तरफ से आईफोन 15 सीरीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन कई जगह इसके संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी बता दिए गए हैं तो चलिए हम भी कर लेते हैं संभावनाओं के आधार पर IPhone 14 pro vs IPhone 15 pro का कंपेरिजन.

प्रोसेसर और रैम

आईफोन 14 प्रो कंपनी के ही Apple A16 Bionic प्रोसेसर के साथ में पेश किया जाता है जबकि आगामी सीरीज के आईफोन 15 प्रो में इससे थोड़ा शक्तिशाली प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो कि Apple A15 Bionic होगा. दोनों ही की रैम क्रमश: 6GB और 12GB हो सकती है. जबकि ये स्टोरेज देखें तो आईफोन 14 प्रो में 128 जीबी नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है तो आईफोन 15 प्रो में 256 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलने की संभावना है.

डिस्प्ले के आधार पर

आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि 1179×2556 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है जबकि 461 PPI भी इसमें देखने को मिलेगा. वहीं आईफोन 15 प्रो की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की ही डिस्प्ले मिलेगी जो कि 1170×2532 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 457 PPI रेट के साथ आएगी.

कैमरा

कैमरे के लिहाज से देखें तो इनमें क्रमश: 48 MP + 12 MP + 12 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप,12 MP + 12 MP + 12 MP देखने को मिल सकता है. सेल्फी के लिए दोनों ही 12MP के सेंसर के साथ टिक सकते हैं.

ये भी पढ़ें- How to remove Yogi-Modi wallpaper: कैसे हटाएं फोन से योगी-मोदी का वॉलपेपर, सिर्फ करना है ये छोटा सा काम

बैटरी

आईफोन 15 प्रो 14 प्रो की तुलना में बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 4,300 MAh के पावर वाली बैटरी दी जा सकती है जबकि विगत फोन यानी 14 प्रो 3,200 MAh की बैटरी के साथ में आता है.

कीमत

एप्पल आईफोन 14 की कीमत अमेजन पर फिलहाल 119,999 रुपये है तो आईफोन 15 प्रो की संभावित कीमत 82,990 रुपये हो सकती है हालांकि इसके बारे में फिलहाल कुछ भी पुख्ता तौर पर अपडेट सामने नहीं आया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

How to remove Yogi-Modi wallpaper: कैसे हटाएं फोन से योगी-मोदी का वॉलपेपर, सिर्फ करना है ये छोटा सा काम

0

How to remove Yogi-Modi wallpaper: अगर आपके पास भी योगी सरकार द्वारा वितरित किया गया फोन है तो आपको वॉलपेपर पर पहले से ही योगी-मोदी का फोटो देखने को मिलता है लेकिन अधिकतर लोग इस फोटो को देखकर तंग आ जाते हैं और इसको रिमूव करने के तरीके खोजने लगते हैं. हालांकि तमाम तरह के तामझाम करने के बाद भी कोई कारगर तरीका नहीं मिलता है. जिसके सहारे वॉलपेपर से फोटो को हटाया जा सके. आज हम आपको एक कमाल की ट्रिक बताने वाले हैं. जिसके तहत आप कुछ ही मिनटों में फोटो को रिमूव कर पाएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं इस ट्रिक के बारे में.

ऐसे रिमूव करें वॉलपेपर

योगी-मोदी के फोटो को वॉलपेपर से फोटो को रिमूव करने के लिए हम कुछ प्रोसेस बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं.

How to remove Yogi-Modi wallpaper
How to remove Yogi-Modi wallpaper
  • आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना है. स्क्रॉल करेंगे तो सबसे नीचे About Phone पर क्लिक कर देना है. इसके बाद रिसेट करने का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर क्लिक करने के बाद Factory Data Reset> दिखाई देगा. रीसेट होने में डिवाइस कुछ मिनटों का वक्त ले सकता है.
  • रीसेट होने के बाद फोन फिर से उसी कंडीशन में जाएगा, जैसा कि नया होता है. जब फोन रीसेट हो जाएगा तो वेलकम दिखाई देगा ठीक थोड़ी देर बाद Start पर क्लिक करना होगा आपके सामने Terms And Conditions का ऑप्शन आएगा. जिस पर क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप पर आगे बढ़ जाना है.
  • इसके बाद आपको Next पर क्लिक करके AGREE पर क्लिक कर देना है. इसके बाद Authantication स्टार्ट हो जाएगी और ध्यान रहे जैसे ही ऑथेंटिकेशन 50 %से ज्यादा और 90 %से कम हो इसके बीच में ही आपको अपने फोन का हॉटस्पॉट जरूर ऑफ कर देना होगा. इससे आपके फोन में एरर शो होगा.

ये भी पढ़ें-  Byju’s Layoffs: बायजूस के कर्मचारियों फिर गिरेगी गाज, कंपनी ने कर ली है छंटनी की तैयारी

  • जिस तरह से आप लोग नोटिफिकेशन चेक करते हैं और वहां करने के बाद आपको उस SETTING में चले जाना है सेटिंग में जाने के बाद आपको About Phone पर क्लिक करना है. इसके बाद उस Software Informtion पर क्लिक करेंगे और Knox configuration उसके बाद Legal information पर क्लिक करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • Legal information पर क्लिक करने के बाद आप एक Pop-up शो होगा. जिस पर OK करना होगा. इसके बाद आपकी प्रोसेस पूरी तरह कंप्लीट हो जाएगी जिसके बाद आप जब आप अपने होमस्क्रीन पर जाएंगे तो आपको योगी और मोदी का वॉलपेपर नहीं दिखाया जाए तो इसके लिए आपको अपने फोन को होमस्क्रीन के बटन से ही कट करना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp ने अनजान नंबर से आने वाली कॉल से छुटकारा दिलाने वाला फीचर किया लॉन्च,ऐसे होगा यूज

0

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप ने एक ऐसा नया फीचर जारी कर दिया है जो स्पैम कॉल को ऑटोमैटेकली म्यूट कर देगा.आइए इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

यूजर का होगा ज्यादा कंट्रोल

जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर मेटा चैनल ने कहा है कि व्हाट्सएप किस नए फीचर के आने के बाद यह ऐप पहले से ज्यादा प्राइवेट बनेगा और इस पर पहले से ज्यादा व्हाट्सएप पर नियंत्रण होगा. मार्क जुकरबर्ग ने भी फेसबुक पर व्हाट्सएप की इस नई जानकारी को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- How to remove Yogi-Modi wallpaper: कैसे हटाएं फोन से योगी-मोदी का वॉलपेपर, सिर्फ करना है ये छोटा सा काम

Whatsapp
WhatsApp

ऐसे उठा सकते हैं फीचर का फायदा

व्हाट्सएप पर अगर आप इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको प्राइवेसी सेटिंग के मेन्यू में जाकर इस सेटिंग को चालू करना होगा. इसके लिए आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.अगर आप व्हाट्सएप का पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं तो प्ले स्टोर से इसका नया वर्जन अपडेट कर लें और उसके बाद व्हाट्सएप पर सबसे ऊपर राइट साइड कोने पर दिखने वाले 3 डॉट पर टैप करें उसके बाद सेटिंग में जाएं और प्राइवेसी पर क्लिक करें. अब कॉल्स को सिलेक्ट करना होगा.जिसके बाद साइलेंस अननोन कॉलर्स (Silence unknown callers) पर टैप करें जिसके बाद ये फीचर ऑन हो जाएगा.

अब 15 मिनट के अंदर एडिट होगा मैसेज

बता दें कि हाल ही व्हाट्सएप के बदलाव से सम्बन्धित ये भी जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही ऐसा फीचर शुरू होने वाला है जिससे व्हाट्सएप के द्वारा दूसरे यूजर को भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकता है. हालांकि व्हाट्सएप की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है की व्हाट्सएप का प्रयास है कि सामने वाले यूजर को जो मैसेज मिले वह संक्षिप्त स्पष्ट और बिना गलतियों वाला हो इसलिए व्हाट्सएप द्वारा पेश किए जाने वाला है फीचर अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo V27 5G के फीचर्स का हुआ खुलासा,कीमत भी होगी कम,पढ़ें डिटेल

0

Vivo V27 5G: Vivo एक के बाद एक लगातार अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करते जा रहा है.अब इसी क्रम में लीक्स के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि vivo जल्द अपने एक और नई स्मार्टफोन Vivo V27 5G पर काम कर रहा है.संभव है कि इस फोन को भारत में जुलाई में पेश कर दिया जाए. लेकिन आधिकारिक तौर पर कंपनी ने अभी इस फोन के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है. लीक्स के मुताबिक स्पेसिफिकेशन से संबंधित जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके बारे में आपको बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo V27 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन 6.5 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 OS सॉफ्टवेयर पर संचालित होगा. स्मार्टफोन में SOC G85 प्रोसेसर हो सकता है. स्मार्टफोन 8GB रैम 128GB स्टोरेज से लैस हो सकता है.

ये भी पढ़ें- How to remove Yogi-Modi wallpaper: कैसे हटाएं फोन से योगी-मोदी का वॉलपेपर, सिर्फ करना है ये छोटा सा काम

Vivo V27 5G
image credit(Google)

कैमरा और बैटरी

स्मार्ट फोन में अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आ सकता है.Vivo V27 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 Mah की बैटरी मिल सकती है.

कीमत

लीक्स के मुताबिक Vivo V27 5G की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹18000 के लगभग हो सकती है.स्मार्टफोन 3 कलर्स ग्रीन,ब्लैक और डीप रेड में लॉन्च हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल