Google Payकैशलैस ट्रांजैक्शन की दिशा में बड़ी कंपनियों में से एक है. ये प्लेटफार्म ऑनलाइन और UPI भुगतान करने के काफी शानदार अनुभव देने के लिए जाना जाता है. यूजर को सहूलियत देने के इसी क्रम में आसान पेमेंट करने के लिए एक और नई सर्विस को शुरू कर दिया है. इस सर्विस के बाद यूजर अब बिना UPI पिन डाले ही भुगतान कर पाएगा.आइए इस सर्विस के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
UPI LITE
शुरू किया UPI Light
बता दें तेज और आसान पेमेंट करने के लिए यूपीआई लाइट सर्विस को शुरू कर दिया है इस सर्विस के द्वारा यूजर बिना पिन डाले ही ₹200 तक का भुगतान आसानी से कर सकते हैं. फोन पे और पेटीएम भी इस सुविधा को शुरू कर चुके हैं.
बता दें गूगल पे ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) के साथ करार किया है और साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर डिजिटल पर्सनल लोन की पेशकश कर रही हैं. गूगल पे के जरिए आपको 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन डिजिटिली तरीके से मिल सकता है. इसे 36 महीने या अधिकतम 3 साल की किश्तों में लौटाया जा सकता है. फिलहाल डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप के तहत ये सुविधा देश के 15,000 पिन कोड्स पर उपलब्ध हो सकती है.
क्या हैं लोन लेने की शर्तें
इस लोन को लेने के लिए ग्राहक का गूगल पे पर कस्टमर होना जरूरी है और नया अकाउंट ना होकर उसी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, तभी ये लोन मिल पाएगा. हर शख्स को ये लोन मिल ही जाए ऐसा जरूरी नहीं, क्योंकि इसके लिए क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होना जरूरी है. डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से प्री- क्वालिफाइड एलिजिबिल यूजर्स ये लोन ले पाएंगे और गूगल पे की तरफ से लोन की पेशकश होगी.
इतनी देर में आएगा पैसा
अगर प्री-अप्रूव्ड कस्टमर्स हैं तो ग्राहक के लोन की एप्लीकेशन रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगी और इसके कुछ देर बाद ही आपको अकाउंट में 1 लाख रुपये तक का लोन आ जाएगा जितना आपने अप्लाई किया है. अगर ये काम की बात आपको अच्छी लगी हो तो दूसरों को इस खबर को जरूर शेयर करें.
Realme narzo 60: चाइनीज टेक कंपनीरियलमी अपनी नई सीरीज पर तेजी से काम कर रही है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी की तरफ से ही दी गई है. इस सीरीज के बारे में कहा गया. यह स्टोरेज से परिपूर्ण होगा. खास बात है इसमें करीब 2.5 लाख फोटो सेव किए जा सकेंगे. हाल ही में इस फोन को कई वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. अनुमान लगाया कि इस फोन में 1 टीबी तक स्टोरेज हो सकता है. हम आपको नीचे इसी फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं.
इस फोन में कंपनी स्टोरेज के लिहाज से किसी भी तरह की कंजूसी नहीं करने वाली है. लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में यूजर्स खूब फोटो और वीडियो सेव कर सकेंगे. खबर है कि इसमेंल एक टेराबाइट स्टोरेज देखने को मिलेगा. इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोकार्ड के जरिए इसे बढ़ाया भी जाया सकेगा. बता दें इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है.
22 से 28 जुलाई के बीच स्पेक्स की आएगी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में 22 से 28 जुलाई के बीच आधिकारिक तौर पर क्लियर कर सकती है. हालांकि देखने वाली बात होगी कंपनी का यह फोन कब तक मार्केट में दस्तक देता है.
Unihertz jelly star phone:Unihertz के द्वारा मार्केट में एक कॉम्पैक्ट साइज का फोन पेश किया है. यह कंपनी छोटे साइज के फोन निर्मित करने के लिए जानी जाती है. इसके विगत मॉडल को यूजर्स ने बढ़िया रिस्पॉस दिया था इसी को लेकर कंपनी ने अब इस फोन को पेश किया है. इसमें कई कमाल के स्पेसिफिकेशन दिए जाते हैं. इस लेख में हम इसी फोन के बारे में बताने वाले हैं.
Unihertz jelly star के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Unihertz-Jelly-Star- phone
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3 इंच की एलसीडी पैनल के साथ आने वाली डिस्प्ले दी जाती है. इसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है. ये डिस्प्ले शार्प विजुअल्स और बाइब्रेंट रिजल्ट देती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर ऑफर किया गया है. फोन के डायमेंशन की बात करें तो लंबाई 95.1, चौड़ाई 49.6, मोटाई 18.7 mm और वजन 116 ग्राम है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इन-बिल्ट-स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है. इसके स्टोरेज को माइक्रो एसएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
कीमत
Unihertz Jelly Star को फिलहाल HKD1,329 (लगभग 13,988 रुपये) में लॉन्च किया गया है. इसमें कलर ऑप्शन के लिए यह वाइब्रेंट ब्लू और रेड कलर में मिल जाते हैं. इस फोन की शिपिंग अक्टूबर 2023 में शुरू कर सकती है. बाजार में आने के बाद लगभग HK$1,675 (लगभग 17,609 रुपये) के रिटेल प्राइस में मौजूद होगा.
Beauty Tips:घनी और लंबी होती हैं, तो आंखों के साथ ही चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ जाती है. हालांकि, कई लड़कियों की पलकें बहुत हल्की और छोटी होती हैं, जिसे घना बनाने के लिए वो मस्कारा अप्लाई करती हैं. लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी अपनी आईलैशेज को घनी और लंबी कर सकती हैं.
इन घरेलू उपायों से अपनी आईलैशेज को घनी और लंबी (Beauty Tips)
बादाम के तेल से करें मसाज
बादाम के तेल में आधिक मात्रा में विटमिन डी और विटमिन ई होता है. जो आंखों के लिए मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. इसके लिए रात को सोने से पहले गुनगुने बादाम तेल को रुई या ईयर बड की सहायता से पलकों में लगाएं और सुबह साफ पानी से धो लें.
एलोवेरा ना सिर्फ लैशेज को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि इसे मॉइश्चराइज भी करता है. इसमें कई तरह के विटामिन्स व अन्य पोषक तत्व होते हैं.इसे लैशेज पर अप्लाई करने के लिए आप मसकारा की छड़ी से लैशेज पर एलोवेरा लगाएं और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.अगली सुबह इसे वॉश कर लें.
ऑलिव ऑयल का करें उपयोग
पलकों की अच्छी और हेल्दी ग्रोथ के लिए ऑलिव ऑयल बेस्ट है. इसमें विटमिन ई और मोनोसेचुरेटेड फैटी एसिड्स पाए जाते हैं. मस्कारा ब्रश की मदद से आप इसे अपनी पलकों में लगा सकते हैं.
पेट्रोलियम जैली का करें इस्तेमाल
पेट्रोलियम जैली पलकों की ग्रोथ और खूबसूरती के लिए भी बेहद उपयोगी है. इसके लिए उंगलियों पर थोड़ा सा पेट्रोलियम जैली लें और उसे अपनी ऊपरी और निचली पलकों पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आने लगेगा.
विटामिन ई का इस्तेमाल
आपको बता दें कि विटामिन-ई में ऐसा टोकोट्रिनॉल कंपाउंड पाया जाता है, जो आपकी आंखों की पलकों को मुड़ा हुआ और घना बनाता है. इसके लिए आप विटामिन ई कैप्सूल खरीद सकते हैं और इसे पिन की मदद से छेद करके इसके आयल को आई लैशेज पर लगा लें अब रात भर के लिए इसे लगा रहने दें.
Beetroot chips: चिप्स का नाम सुनते ही इसके स्वाद का एहसास होते ही आपके मुंह में पानी आने लगता है. आमतौर पर घरों में आलू ,साबूदाना और चावल के चिप्स और पापड़ बनाए जाते हैं. लेकिन अगर आपने कभी चुकंदर के चिप्स नहीं खाएं है, तो आज ही जरूर ट्राई करें इसके बाद स्वाद की वाहवाही तो करेंगे ही, सेहत की बुलंदी भी बनी रहेगी.
खास बात यह है कि, चुकंदर के चिप्स न सिर्फ आपकी छोटी-मोटी भूख को शांत करने का काम करेंगे, बल्कि आधे घंटे से भी कम समय में बनकर तैयार भी हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाए जाते हैं ये टेस्टी और हेल्दी चुकंदर के चिप्स-
WhatsApp: ऐसा कई बार होता है कि हमें अर्जेंट पैसों की जरूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं होता है जिसके कारण हम काफी परेशान भी हो जाते हैं. लेकिन अब आप चिंता ना करें क्योंकि वॉट्सऐप (WhatsApp) आपके लिए चुटकियों में आपकी परेशानी को कम करते हुए पैसों की व्यवस्था कर देगा. वॉट्सऐप ने इस सुविधा को फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सऐप पर अपने एआई चैट फीचर का उपयोग करके शुरू किया है.आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
नहीं देना होगा कोई डॉक्यूमेंट
जानकारी के मुताबिक लोन लेने के लिए यूजर को ना कोई डॉक्यूमेंट देना होगा, ना कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और ना ही कोई फॉर्म सबमिट करना होगा.
Whatsapp Accounts Ban
ऑटोमैटिक चेक होगा KYC
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है: “फीचर एक एआई-पावर्ड बॉट है जो ग्राहकों के इनपुट का मिलान करता है और ऑटोमैटिकली केवाईसी चेक करने के साथ फॉर्मल रिक्वेस्ट की सुविधा प्रदान करता है.एक बार वेरिफाइड होने के बाद, यह कुछ क्लिक में आपको क्रेडिट लाइन देता है.
रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स केवल +91 80975 53191 नंबर सेव करके कैशे (CASHe) का उपयोग करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं. नंबर सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप चैट बॉक्स में जाकर Hi टाइप करके भेजना होगा. जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं, वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिल जाएगा. इस फीचर के तहत केवाईसी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एआई पावर्ड मोड के जरिए की जाएगी और उसके बाद क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी. बता दें कि ये सुविधा केवल पेड कस्टमर्स (सैलरीड) के लिए है.
ये है पूरा प्रोसेस
सबसे पहले अपने फोन में +91 80975 53191 नंबर सेव करें.
अब वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर Hi टाइप करें.
Hi टाइप करते ही आपको पास दो ऑपशन आएंगे. गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स.
लोन लेने के लिए गेट इंस्टेंट क्रेडिट पर क्लिक करें.
अब पैन कार्ड में जो नाम लिखा है उसे दर्ज करें.
अब कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करें.
अब आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा. इसे कन्फर्म करें.
पैन नंबर चेक के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करें.
अब बॉट आपकी KYC चेक करेगा. इसके लिए प्रोसीड टू चेक पर क्लिक करें.
KYC कन्फर्म होने पर आपका एड्रेस सामने आएगा, इसे कन्फर्म करें.
सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा.
Aloo Ka Bharta:रात के खानें में आपने रोटी और बैंगन का भरता तो आपने खूब खाया होगा लेकिन इस बार घर पर बैंगन की जगह आलू का भरता बनाएं. आलू का भरता बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है और इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती. इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको आलू को बैंगन की तरह गैस पर रोस्ट भी नहीं करना पड़ेगा. इसे बनाने के लिए आलू में बस कुछ मसालों को रोस्ट करके मिक्स करना होगा. ऐसा करने से भरते का स्वाद दोगुना हो जाएगा और जो आपकी इस रेसिपी को टेस्ट करेगा उसका दिल खुश हो जाएगा. तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –
सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर कुकर में एक सिटी आने तक उबाल लीजिए.
जब कुकर ठंडा हो जाए तब उबले आलू को कुकर से निकाल कर छिल लीजिए.
छिलका निकालने के बाद आलू को हाथों से मैश कर लीजिए. प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लीजिए.
कड़ाही में तेल गरम कीजिए जब तेल गरम हो जाये तब हींग और जीरे का तड़का लगाए.
गरम तेल में बारीक कटी हरी मिर्च और प्याज को हल्का भुनने के बाद तड़के में मैश किये आलू, लाल मिर्च पाउडर, नमक और गरम मसाला मिक्स करने के बाद आलू को करछी से अल्ट पलट करते हुए एक से दो मिनट धीमा आंच पे भून लीजिए.
आलू का भरता बनकर तैयार है दही और रोटी के साथ सर्व कीजिए.
आलू का भरता आप झटपट बनांकर कुछ ही देर में तैयार कर सकते हो. इसे बनाना बहुत ही आसान है. आप भी आलू का भरता बना रहे हैं तब यह रेसिपी स्टेप टू स्टेप फोलो करे.
Odisha Train Accident: उड़ीसा के बालासोर में ट्रेनों के टकराने के कारण भीषण हादसे में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 292 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि लगभग 1000 से अधिक लोग घायल हुए थे.बीते दिन मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आई थी कि CBI ने ट्रेन हादसे की जांच में बड़ा एक्शन लेते हुए सिग्नल के जेई आमिर खान का घर सील कर दिया है.लेकिन अब रेलवे ने इस बात का के खंडन करते हुए क्या कुछ कहा है. आइए आपको डिटेल में बताते हैं.
रेलवे ने किया खंडन
दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने JE आमिर खान की फरारी का किया खंडन करते हुए कहा जो बात मीडिया में आई है तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. सभी कर्मचारी जांच में सहयोग कर रहे हैं. बता दें जिन 5 रेलवे कर्मचारियों के इर्द-गिर्द सीबीआई की जांच घूम रही है उनमें जेई आमिर खान का नाम शामिल हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बालोसर रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए 5 कर्मचारी जांच के बारे में आए हैं. जिनमें स्टेशन मास्टर सहित सिग्नल के कामकाज से जुड़े अन्य चार कर्मचारी शामिल है. बता दें अधिकारियों को संभावना जताई थी कि इंटरलॉकिंग प्रणाली से छेड़छाड़ की गई हो जिसके कारण सिग्नल हरा हो गया और ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश करके मालगाड़ी से टकरा गई. रेलवे की हाई लेवल कमिटी के साथ-साथ CBI भी इस घटना की जांच कर रही है.
ड्राइवर ने दिया था ये बयान
हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट के मुताबिक उसे ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया था,जिसके बाद उसने उस लूप ट्रैक पर ट्रेन को आगे बढ़ाया जिस पर माल गाड़ी खड़ी हुई थी. दुर्घटना कैसे हुई इसके सटीक कारणों को पता लगाने के लिए रेलवे बोर्ड के अनुसार अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन प्रारंभिक तौर पर सिग्नल की गड़बड़ी की बात सामने आ रही है.
5G Phones under 30k: अगर आप किसी ऐसे 5G स्मार्टफोन को खरीदने की तलाश में हैं जो शानदार फीचर्स से लैस हो और जिसकी कीमत 30 हजार के अंदर हो तो आज हम आपको टॉप 3 स्मार्टफोन OPPO Reno 8T 5G,Realme 11 Pro 5G और Motorola Edge 40 5G के स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं. आइए सबसे पहले बात करते हैं Reno 8T 5G के बारे में.
image Credit(Google)
OPPO Reno 8T 5G स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OPPO Reno 8T 5G में 6.7 इंच का फुल एचडी+ कव्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 10 बिट कलर डेप्थ को सपोर्ट करता है. फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है साथ ही ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में Adreno 619 जीपीयू मिलता है. फोन एंड्रॉयड 13 आधारित Color OS 13 पर चलता है.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कीमत और ऑफर्स
OPPO Reno 8T 5G 12GB रैम और 156GB स्टोरेज की कीमत 45,990 रुपए है,लेकिन फिलहाल इसे 23 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद ₹29999 में Flipkart पर लिस्ट किया गया है. बैंक ऑफर्स भी आप चेक कर सकते हैं जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी.स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- सनराइज गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक में आता है.
Realme 11+ Pro 5G
Realme 11 Pro 5G
स्पेसिफिकेशन
Realme 11 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल HD सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होगा.
रैम और प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर उपलब्ध है. स्मार्टफोन 8GB और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज में पेश किया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. साथ ही स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.Realme 11 प्रो में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिससे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.
कीमत और ऑफर्स
Realme 11 Pro में 8GB रैम और 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹23,999 और 8+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है. स्मार्टफोन 15 जून दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया द्वारा फोन को खरीदने पर 1500 रूपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.
Motorola edge 40
Motorola Edge 40 5G
स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन को 6.55 इंच की फुल HD+ 3D कवर्ड डिस्पले पैनल के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144hz और टच सैंपल रेट 360 है. स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 500 नीटस है. स्मार्टफोन की स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है. मेट्रोला का यह पहला ऐसा फोन है जिसे 144hz 3D कवर्ड डिसप्ले के साथ पेश किया गया है.
रैम और प्रोसेसर
स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा. वहीं Motorola Edge 40 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 13 पर संचालित होता है.
कैमरा
वहीं Motorola Edge 40 5G कैमरे की बात करें तो इसमें डूअल रियर कैमरा है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. स्मार्टफोन में सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.
बैटरी
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4400 mAh की बैटरी है, जिसे 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट के साथ 68 वाट टर्बो पावर वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.स्मार्टफोन का वजन मात्र 167 ग्राम है.
कीमत
Motorola Edge 40 5G की कीमत की बात करें तो इसे 29,999 रुपए है. ₹5000 महीने देने के साथ नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी ग्राहक को मिलेगी.
KTM 200 Duke : हाल ही में KTM India ने अपनी एक शानदार बाइक KTM 200 Duke को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बता दें, इस बाइक में पुराने मॉडल कि तुलना में कई सारे बदलाव किए गए हैं. साथ ही इसमें नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. साथ ही इसका लुक इस वे में डिजाइन किया गया है कि लड़के छोड़ लड़कियां भी इसकी दीवानी हो गई है. वहीं, यह मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होने वाली है.
KTM 200 Duke
कैसा है इसका डिजाइन
आपको बता दें कि इस नई बाइक में 6 रिफ्लेक्टर के साथ 32 एलईडी का सेट दिया गया है. इसके साथ ही नई KTM 200 Duke 2023 में एक एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की नई बाइक Bajaj Pulsar NS200 और TVS Apache RTR 200 4V जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देगी.
बात करें इसमें मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 199.5 सीसी, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है जो 10,000 आरपीएम पर 24.68 बीएचपी की मैक्स पावर और 8,000 आरपीएम पर 19.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है.
KTM 200 Duke : फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं, इसके फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क दिए गए हैं जो राइडर को राइडिंग के समय सुरक्षा प्रदान करेगी. वहीं, इसकी शुरुआत कीमत 1.96 लाख रुपए रखी गई है. ऐसे में अगर आप किसी शानदार लुक और परफार्मेंस वाले बाइक को ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.