Home Blog Page 614

Gold Chain Earring Designs : शादी के मौके पर खरीदें गोल्ड चेन ईयरिंग्स के बेहद खूबसूरत डिजाइन्स, देगा रॉयल और क्लासी लुक

Gold Chain Earring Designs : आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में महिलाएं अपने लिए तरह तरह का ज्वैलरी खरीदती हैं ताकि वह महफिल में सबसे अलग दिख सके. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी इयरिंग्स के तलाश में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में चैन वाले इयरिंग्स के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे देखते ही आप इसे खरीदने को टूट पड़ेंगे.

Gold Chain Earring Designs
Gold Chain Earring Designs

Gold Chain Earring Designs : लेयर चेन इयररिंग्स

Gold Chain Earring Designs
Gold Chain Earring Designs

लेयर चेन झुमका डिजाइन वाला झुमका आकर्षक लगता है लेकिन लेयर्ड झुमका होना नॉर्मल नहीं है. इसके साथ एक चेन भी जुड़ी हुई है. यह चेन सफेद मोतियों से बनी है. इसकी खास बात यह है कि इसे हरेक आउटफिट पर पहना जा सकता है. इन ईयररिंग्स के साथ कोई और ज्वैलरी पहनने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें : Jackfruit Biryani : चिकन बिरयानी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई कीजिए कटहल की बिरयानी, मन हो जायेगा खुश

Gold Chain Earring Designs
Gold Chain Earring Designs

कश्मीरी स्टाइल चेन झुमका

कश्मीरी स्टाइल का चेन झुमका एक ट्रेडिशनल आउटफिट है, जिसे अगर सही ज्वैलरी के साथ न पहना जाए तो पूरा लुक खराब हो जाता है. इसलिए अक्सर महिलाएं ईयररिंग्स पर खास ध्यान देती हैं. चूंकि कश्मीरी कपड़े और शॉल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं, इसलिए यह डिज़ाइन काफी अच्छा लगता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jackfruit Biryani : चिकन बिरयानी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई कीजिए कटहल की बिरयानी, मन हो जायेगा खुश

Jackfruit Biryani : आप सभी ने कभी न कभी चिकन, मटन, वेज बिरियानी बिरयानी जरूर खाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी कटहल की बिरयानी खाई है. अगर नहीं तो आपको इसे निश्चित रूप से ट्राई करना चाहिए. यकीन मानिए यह एक बेहतरीन रेसिपी है. इसे बनाना काफी आसान होता है साथ ही यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी…

Jackfruit Biryani
Jackfruit Biryani

Jackfruit Biryani : आवश्यक सामग्री

कटहल
कटी हुई प्याज
चावल
धनिया पाउडर
जीरा पाउडर
हरी मिर्च
अदरक लहसुन का पेस्ट
बादाम
काजू
गरम मसाला
केसर
लाल मिर्च
काली मिर्च पाउडर
नींबू का रस
तेल जरूरत के मुताबिक
नमक जरूरत के मुताबिक

ये भी पढ़ें : Banana Benefits : कम उम्र में ही आंखों की रौशनी हो गई है कम, डाइट के शामिल करें ये चमत्कारी फल, मिलेगा बेहतर रिजल्ट

बनाने की विधि

  • कटहल बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले कटहल को काटकर गूदे को निकाल लीजिए.
  • इसके बाद प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें हरी मिर्च को काटकर रख लें.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करें कर इसमें कटे हुए प्याज को फ्राई कर लें.
  • इसके बाद एक-एक करके काजू और बादाम को भूनकर अलग प्लेट में निकल लें
  • अब कटहल को फ्राई कर लें और उसमें भुनी हुई प्याज डालें.
  • अब इसमें जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, केसर नमक डालकर अच्छे से चला लें.
  • इसके बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
  • अब इसे 20 से 25 मिनट के लिए पकाने के लिए छोड़ दें.
  • अब चावल को आधा पका उतार लें और एक बर्तन में आधे पके हुए चावल की पहली एक परत बना लें.
  • उसके ऊपर कटहल के तैयार मसाले की परत चढ़ा लीजिए.
  • इसके बाद चावल की दूसरी परत डालकर फिर से कटहल और मसाले डाल लीजिए.
  • ऐसे करके परत दर परत तैयार कर लीजिए.
  • आखिर में ऊपर से काजू, बादाम केसर और तली हुई प्याज डालकर कड़ाही ढ़क दें.
  • इसे लगभग 20 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. आपकी टेस्टी बिरयानी बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Banana Benefits : कम उम्र में ही आंखों की रौशनी हो गई है कम, डाइट के शामिल करें ये चमत्कारी फल, मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Banana Benefits : गर्मी का मौसम शुरू होते ही इंसान को सबसे ज्यादा अपने सेहत की ख्याल रखने की आवश्यकता होती है. अच्छे सेहत के लिए बेहतर डाइट और खानपान की जरूरत पड़ती है. गर्मी के दिनों में ऐसी चीजों का ज्यादा सेवन करना चाहिए जो बॉडी को हाइड्रेटेड रखें और आपको हेल्दी…

Banana Benefits
Banana Benefits

गर्मी में फलों का सेवन भी किया जाता है. अगर आप भी इस मौसम में खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो रोजाना की डाइट में केले को शामिल करना चाहिए. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही यह स्किन के लिए भी अच्छा होता है. अगर आप अपने खानपान में केला शामिल करते हैं तो आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. आइए जानते हैं गर्मी में केला खाने के फायदे..

ये भी पढ़ें : Yoga Day 2023 : योग दिवस पर अपनों को भेजें ये स्पीच,पढ़कर हर कोई हो जायेगा मुरीद,होगी तारीफ

Banana Benefits : इस तरह करें केले का सेवन

  1. गर्मी के द‍िनों में आप सुबह के वक्त केला खाना चाहिए.
  2. नाश्ते के बाद भी आप इसका सेवन कर सकते हैं. ध्यान रहे इसे भूल कर भी खाकी पेट न खाए.
  3. आप इसका सेवन दलिया या फिर ओट्स के साथ भी कर सकते हैं.
  4. दही के साथ केले का सेवन फायदेमंद माना जाता है.

केला खाने के फायदे

  • गर्मियों में केला खाने से हार्ट मजबूत बनता है. इसमें मौजूद पोटेश‍ियम और अन्य पोषक तत्व रक्‍तचाप को कम करके हार्ट को सुरक्षा प्रदान करता है.
  • केले में मौजूद फाइबर गर्मी में पेट की जलन और डायर‍िया जैसी समस्‍याएं दूर करता है. साथ ही शरीर को एनर्जी प्रदान करता है.
  • केले में मौजूद व‍िटाम‍िन-बी तनाव को कम करता है साथ ही यह दिमाग को हेल्थी और स्वस्थ बनाता है.
  • केला में मौजूद व‍िटाम‍िन-ए आंखों की रौशनी को बढ़ता है.
  • केले में मौजूद मैग्नीशियम शरीर की रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ाता है तथा मौसमी बीमारियों से रोक थम करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ट्रायंफ ने लॉन्च की धांसू Triumph Street Triple R बाइक, शानदार लुक से बना रहा ग्राहकों को दीवाना, जानें इसकी कीमत

0

Triumph Street Triple R : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज को लॉन्च कर दिया है. नई 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को भारतीय बाजार में 10.17 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं .

Triumph Street Triple R
Triumph Street Triple R (Image-Bikewale)

Triumph Street Triple R : इंजन

नई 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल में 765cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन मौजूद है जो आर वेरिएंट के लिए 118.4 bhp पॉवर और 80एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं RS वेरिएंट 128.2 bhp का पॉवर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है.

ये भी पढ़ें : KTM 200 Duke : लड़के छोड़ लड़कियों को भी दीवाना बनाने आ गई केटीएम बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल

Triumph Street Triple R : फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें, नई स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस में 41 मिमी अपसाइड-डाउन शोवा फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन ड्यूटी दी गई है, जबकि पीछे की तरफ, आर में शोवा का मोनो-शॉक एब्जॉर्बर और आरएस में ओहलिन्स यूनिट दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए दोनों में ही ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क यूनिट दिया गया है. साथ ही इसमें मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स देखने को मिलता है.

कीमत

कम्पनी ने ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.17 लाख रुपये रखी है तो वहीं स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की एक्स शोरूम कीमत 11.81 लाख रुपये तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गर्मी में भी गर्म ना होने वाले iQOO के इस 5G फोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट,देखें ऑफर्स और कीमत

0

iQOO: हाल ही में Vivo के सब ब्रांड iQOO 16 ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G को लॉन्च किया था. अगर शानदार डिजाइन और अच्छे कैमरे से लैस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. फिलहाल इसे स्मार्टफोन को आप खरीदते हैं तो इस पर आपको 20% की छूट के साथ ऑफर्स का लाभ भी आपको मिलेगा.आइए आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

अगर फोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है.जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. iQOO Neo 7 5G में MediaTek Dimensity 8200 का प्रोसेसर दिया गया है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.इसके साथ फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.फोन Android 13 पर संचालित होगा.

ये भी पढ़ें- Vivo V29 Series: दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए सकंट खड़ा कर देगा विवो का ये फोन, मिनटों में हो जाएगा फुल चार्ज

iQOO Neo 7 5G
image credit (GOOGLE)

कैमरा

iQOO Neo 7 5G में अगर कैमरे की बात करें फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.जिसमें 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है.वीडियो सेल्फी खींचने के लिए कमरा 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh के साथ बैटरी दी गई है जिसे 120W के चार्जर सपोर्ट है. iQoo Neo 7 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट की कीमत अमेजन पर 20 प्रतिशत छूट के बाद 27,999 रुपये रह जाती है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ₹12050 का फायदा और हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Infinix Zero 30 5G के फीचर्स का लॉन्च से पहले ही चुपके से हुआ खुलासा,पढ़ें पूरी डिटेल

0

पिछले साल Infinix zero 20 को लॉन्च होने के बाद अब कम्पनी अपने एक और फोन Infinix Zero 30 5G को जल्द लॉन्च कर सकती है. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन जुलाई में एंट्री मार सकता है. स्मार्टफोन मॉडल नंबर 16731 के साथ आ सकता है.आइए आपको Infinix के इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में लीक्स के माध्यम से जो जानकारी मिली है उसके बारे में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग के मुताबिक Infinix zero 30 5G मीडियाटेक MT6891Z/CZA प्रोसेसर से लैस हो सकता है. स्मार्टफोन में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम आने की संभावना है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Vivo V29 Series: दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए सकंट खड़ा कर देगा विवो का ये फोन, मिनटों में हो जाएगा फुल चार्ज

Infinix Zero 30 5G
Infinix Zero 30 5G

Infinix Note 30 VIP हो चुका है लॉन्च

बता दें Infinix ने बीते दिनों ही Infinix Note 30 VIP को ग्लोबल मार्केट में उतारा है. इस फोन में कंपनी ने मीडिया टेक डाइमेंसिटी 850 प्रोसेसर दिया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Infinix Note 30 VIP में कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन को 299 डॉलर यानी लगभग 24700 रूपये में लॉन्च किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi 12C: किफायती रेंज में लॉन्च हुआ दमदार स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं जबरदस्त, पढ़ें पूरी डिटेल

0

Redmi 12C: चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के द्वारा हाल ही में भारतीय मार्केट में किफायती रेंज में दमदार स्मार्टफोन पेश किया गया है. शाओमी ने इस लेटेस्ट हैंडसेट को Redmi 12C के नाम से लॉन्च किया है. इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन

Redmi 12C
Redmi 12C

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.71 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसे एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ में पेश किया जाता है. इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. परफॉरमेंस के लिए फोन MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है. कैमरे के बगल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता है. इसको 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ लाया गया है. स्टोरेज को माइक्रो कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Vivo V29 Series: दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए सकंट खड़ा कर देगा विवो का ये फोन, मिनटों में हो जाएगा फुल चार्ज

बैटरी और कैमरा

इस फोन को पावर देने के लिए 5000 MAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कीमत और कलर ऑप्शन

इस फोन को 10 हजार से कम की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें लवेंडर पर्पल, मेटे ब्लैक, मिंट ग्रीन और रॉयल ब्लू कलर शामिल हैं. इसकी सेल 22 जून से शुरू होने वाली है जो कंपनी की आधिकारिक साइट पर लाइव होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo V29 Series: दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए सकंट खड़ा कर देगा विवो का ये फोन, मिनटों में हो जाएगा फुल चार्ज

0

चाइनीज टेक कंपनी विवो इन दिनों अपनी चर्चित सीरीज पर काम कर रही है. खबर है कि जल्द ही कंपनी Vivo V29 Series को मार्केट में पेश कर सकती है. कहा गया कंपनी इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन पेश करने की योजना पर काम कर रही है. इसके तहत Vivo V29 और Vivo V29 Pro को पेश किए जाने का अनुमान है. आगामी कुछ महीनों ये फोन मार्केट में दस्तक दे सकता है. आइए जानते हैं इसके संभावित तौर पर आने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में.

ये भी पढ़ें- Boult Crown R Pro: एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई ये धांसू स्मार्टवॉच, कम कीमत में मिलते हैं तगडे़ स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग में मिली ये जानकारी

Vivo V29 Series
Vivo V29 Series

हाल ही में Vivo V29 फोन को एक लिस्टिंग में देखा गया है. इसका मॉडल नंबर V2250 है जो कि लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग के आधार पर इसमें n1, n2, n3, n5, n8, n20, n28, n38, n40, n41, n66, n77 और n78. बैंड देखने को मिल सकते हैं. इसे हाल फिलहाल में सिंगापुर, युरोप, इंडोनेशिया में देखा गया है. इसको एआईजी के द्वारा प्रमाणित भी किया गया है. बेंचमार्किंग में इसके प्रोसेसर पर भी बात की गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए देखा जा सकता है. फोन में 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम ही देखने को मिलेगा.

Vivo V29 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में संभावित तौर पर 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. इसे 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और ओलेड पैनल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इस फोन को 5,000 MAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. इसे 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा. वहीं कैमरा के तौर पर 64-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

PM Modi से एलन मस्क ने की मुलाकात,टेस्ला की भारत में एंट्री पर दिया ये जबाव

0

PM Modi अपने अमेरिकी दौरे पर न्यूयार्क पहुंच चुके हैं. न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उद्योगपतियों,अर्थशास्त्रियों सहित कई प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात की है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क से भी मुलाकात की.जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि टेस्ला आने वाले समय में भारत में अपनी कारों का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है.आइए इस खबर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

टेस्ला आएगी भारत

टेस्ला के भारत आने की बात खुद एलन मस्क ने कही है.बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने कहा है कि प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है. टेस्ला भारत में जितनी जल्दी संभव हो सकता है एक महत्वपूर्ण निवेश कर सकती है. हम जल्दबाजी नहीं करेंगे लेकिन टेस्ला भारत में होगी और हम ऐसा करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: सिग्नल JE आमिर खान की फरारी पर रेलवे ने बताई सच्चाई,कही ये बड़ी बात

Elon Musk followed PM Modi on Twitter
Elon Musk -PM Modi

भारत के पास हैं ज्यादा संभावनाएं – मस्क

एलन मस्क ने आगे आगे कहा कि दुनिया की किसी भी बड़े देश की अपेक्षा में भारत के पास अधिक संभावनाएं मौजूद हैं और इसलिए हम प्रधानमंत्री मोदी की देश के प्रति परवाह के कारण भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

अगले साल मस्क आएंगे भारत

ट्विटर और स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भारत आने का निमंत्रण दिया है जिसकी बाद वह अगले साल भारत आएंगे. कहा कि निवेश करने के लिए हम सिर्फ सही समय का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Boult Crown R Pro: एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई ये धांसू स्मार्टवॉच, कम कीमत में मिलते हैं तगडे़ स्पेसिफिकेशन

0

Boult Crown R Pro: अगर आप कोई बेहतरीन फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट टाइट है तो हम आपके लिए एक कमाल की वॉच लेकर आए हैं. जो कम कीमत में तो मिलती ही लेकिन फीचर्स के मामले में ये किसी भी प्रीमियम क्वालिटी की स्मार्टवॉच को टक्कर देती है. जी हां, हालिया लॉन्च हुई Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

Boult Crown R Pro स्पेसिफिकेशन

इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में एमोलेड पैनल के साथ आने वाली 1.43 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई है. जिसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सल है. इसमें 150 से अधिक वॉच फेसेज की सुविधा दी गई है. 5.2 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में आपको 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स देखने को मिल जाते हैं. जिसमें मुख्य तौर पर क्रिकेट, रनिंग साइक्लिंग, योगा मोड शामिल हैं. कमाल की बात है ये AI वॉयस असिस्टेंस को भी सपोर्ट करती है. मेटेलिक फ्रेम के साथ तैयार की गई ये स्मार्टवॉच एक इन-बिल्ट-माइक के साथ आती है. इसके अलावा इसमें ड प्रेशर मॉनिटर और SpO2 सेंसर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Realme narzo 60: स्टोरेज की टेंशन खत्म कर देगा ये फोन, कैमरा और बैटरी भी मिलेगी दमदार, जानें क्या है खासियत

कीमत और कलर ऑप्शंस

इसकी कीमत की बात करें तो इसे 2,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है. इसकी उपलब्धता कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर है. इसके कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसे फ्रोजन सिल्वर, थंडर ब्लैक और वोल्कैनिक ऑरेंज कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध करवाया गया है. बता दें इसके अलावा सेम रेंज में आपको फायरबोल्ट, बोट, नॉइस आदि विकल्प भी मार्केट में मिल जाते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल