Simple Mehndi Design : इन दिनों शादियों का सीजन जोरो शोरो से चल रहा है. ऐसे में हाथों पर मेहंदी न लगे तो सबकुछ अधूरा सा लगेगा ना? वैसे भी महिलाओं को तो हाथों में मेहंदी रचाने का मौका चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइन बताने वाले हैं जिसे लगाना काफी आसान है और देखने में भी खूबसूरत है. मेहंदी लगाने से पहले आप तय कर लें कि आपको मेहंदी भरी हुई लगानी है या फिर भरी हुई. क्योंकि कुछ लोगों को सिंपल मेंहदी पसंद है और कुछ लोगों को भरी हुई. वही अगर आप आप बैक और फ्रंट दोनों तरफ मेहंदी लगाते हैं आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.
ये भी पढ़ें : Misal Pav Recipe : घर पर कोल्हापुरी स्टाइल में बनाएं मिसल पाव, स्वाद इतना लाजवाब की खाकर आ जायेगा मज़ा
Simple Mehndi Design : चढ़ेगी गाढ़ी मेहंदी, बस करें ये उपाय
अगर आपके हाथों में मेहंदी का रंग चटक नहीं होता है तो हमारे पास उसके लिए उपाय है. आप मेहंदी सूखने के बाद इसपर बाम लगा लें. इसके अलावा आप तवे में 4-5 लौंग गर्म करके भी अपनी मेहंदी सेकेंगे तो भी आपकी मेंहदी अधिक रचेगी.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें