Home Blog Page 587

Gadar 2 Song: रिलीज हुआ “गदर 2” का गाना “उड़ जा काले कावा”,22 साल बाद भी दिखी तारा सिंह और सकीना की वही केमिस्ट्री

0

Gadar 2 Song:सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “गदर 2” का रिलीज से पहले दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. अब फिल्म के मेकर्स ने “गदर” के एवरग्रीन हिट गाने “उड़ जा काले कावा” का रीमेक “गदर 2” के लिए बनाया है, जिसे जारी कर दिया गया है. गाने के टीजर ने लोगों के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है. वे एक बार फिर तारा और सकीना की प्रेम कहानी की दुनिया में डूबने के लिए और भी अधिक उत्साहित हो गए.

रिलीज हुआ “गदर 2” का गाना “उड़ जा काले कावा” (Gadar 2 Song)

जब “उड़ जा काले कावा” गाना पहली बार “गदर: एक प्रेम कथा” के साथ लॉन्च किया गया था तो कुछ ही समय में एक प्रेम गीत बन गया और अभी भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित गीतों में से एक है. आज निर्माताओं ने मूल फिल्म के संगीत को फिर से बनाने के विचार के साथ वैश्विक हिट का रीमेक लॉन्च किया है. “उड़ जा काले कावा” क्लासिक गाना था, जो 22 वर्षों के बाद भी तारा और सकीना के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री को प्रदर्शित कर रहा है.

ये भी पढ़ें:The Archies Teaser:सुहाना, खुशी और अगस्त्य नंदा की “द आर्चीज” का टीजर हुआ रिलीज,मस्ती भरे अंदाज में नज़र आए स्टार किड्स

गदर: एक प्रेम कथा साल 2000 में लगान के साथ रिलीज हुई थी मगर ब्लॉकबस्टर बन गई. गदर 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश का सामना करना पड़ेगा. यह फिल्म 11 अगस्त को रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ रिलीज होगी. नए गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल रोमांस करते नजर आ रहे हैं.”गदर 2″ का गाना “उड़ जा काले कावां” आज रिलीज हो गया. गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर रोमांस करते दिख रहे हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रणबीर कपूर की “एनिमल” और अक्षय कुमार की “ओएमजी 2” के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी.गदर: एक प्रेम कथा साल 2000 में लगान के साथ रिलीज हुई थी मगर ब्लॉकबस्टर बन गई.

गदर 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश का सामना करना पड़ेगा. यह फिल्म 11 अगस्त को रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ रिलीज होगी. नए गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल रोमांस करते नजर आ रहे हैं.फैंस को नया वर्जन पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, “केवल 90 के दशक के बच्चे ही सनी पाजी एक को इस भूमिका में वापस देखने की भावना को समझ सकते हैं.” एक अन्य ने लिखा, “मूल रचना के साथ पूर्ण न्याय..मिथुन ने इसे खूबसूरती से फिर से बनाया है.” एक ने लिखा, “उदित जी को फिर से गाना गाते हुए सुनना बहुत ताज़ा है!!”

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

स्नैपड्रैगन के शक्तिशाली प्रोसेसर से लैस होगा अपकमिंग Honor X50 स्मार्टफोन, मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

0

Honor X50 स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने कमर कस ली है. इसे 5 जुलाई को मार्केट में उतारा जाएगा. स्थानीय समयानुसार इसे शाम 7:30 बजे चीन में पेश किया जाएगा. ब्रांड ने अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है. बता दें इन दिनों इसे गीकबेंच साइट डेटाबेस पर भी देखा जा रहा है. हाल में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. जिसमें फोन की पहली झलक देखने को मिली है. हम आपको इस फोन के स्पेक्स और फीचर्स की डिटेल बता रहे हैं.

Honor X50 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन को परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा. इसकी डिस्प्ले का जो विवरण सामने आया है. उसके आधार पर इसमें पंच-होल कटआउट और 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला घुमावदार डिस्प्ले दिया जाएगा. जिसको AMOLED पैनल के साथ जोड़ा जाएगा. डिवाइस के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है. इसे गीकबेंच डेटाबेस पर मॉडल नंबर ALI-AN00 के साथ देखा गया है. फोन एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ ही आ सकता है. बेंचमार्किंग से पता चलता है इसमें ऑनबोर्ड 12 जीबी रैम दी जा सकती है. लिस्टिंग से तो ये भी पता चलता है. इसमें 16GB रैम और 512GB कॉन्फ़िगरेशन भी दिया जा सकता है.

Honor X50 कैमरा

कैमरा के बारे में कोई भी विवरण नहीं दिया गया है लेकिन जारी किए गए पोस्टर के आधार पर इसमें क्वॉड कैमरा सेट-अप दिए जाने की बात कही गई है. इसका मुख्य सेंसर 108MP होगा. इसके अलावा लैदर बैक पैनल पर सिल्वर और ग्रेडिएंट व्हाइट कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसमें 35W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली बैटरी दी जा सकती है लेकिन कितने पॉवर की होगी ये अपडेट नहीं है.

ये भी पढ़ें- Tecno Pova 5: लॉन्च हुआ बड़ी बैटरी से लैस स्मार्टफोन, डिजाइन भी दिखने में लगता है चमाचम

कीमत और भारत में लॉन्च

इसकी कीमतों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि कहा गया है अगले सप्ताह कंपनी इसकी कीमतों के बारे में जानकारी दे सकती है. साथ ही भारतीय मार्केट में लॉन्च को लेकर भी कुछ अपडेट दिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Aadhaar-PAN Link: जानें,किन लोगों पर आधार से पैन लिंक ना करने के लिए नहीं लगेगा जुर्माना

0

Aadhaar-PAN Link: पैन कार्ड (Permanent Account Number) को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून गुजर चुकी है.जिन लोगों को छूट मिली हुई है उन्हें छोड़कर जिन लोगों ने लास्ट डेट तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं करवाया उन पैन कार्ड धारकों पर जुर्माना लगेगा.बता दें कि लगातार आयकर विभाग पैन कार्ड (Permanent Account Number) धारकों को ये सूचित कर रहा था कि पैन कार्ड धारक अपन आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया था.

Aadhaar-PAN Link

इन लोगों को मिली हुई छूट

आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कराने की जरूरत सभी लोगों के लिए अनिवार्य नहीं थी. क्योंकि आयकर अधिनियम की धारा 139 एए के मुताबिक वह पैन कार्ड धारक जिसका पैन कार्ड 1 जुलाई 2017 से पहले जारी किया गया है उसके लिए आधार कार्ड का लिंक कराना जरूरी था. जिन पैन कार्ड धारकों ने 1 जुलाई 2017 के बाद पैन कार्ड को बनवाया है उनके लिए आधार से पैन लिंक कराना अनिवार्य नहीं था. इसके अलावा जम्मू- कश्मीर और मेघालय के निवासियों और या पिछले साल 80 वर्ष के हो चुके बुजुर्गों को पैन कार्ड से छूट मिली हुई है.

ये भी पढ़ें-Gold Silver Price Today: सोने का सस्ता होना जारी,चांदी को भी लगी बड़ी चपत,जानें आज का भाव

अब लगेगा इतना जुर्माना

जिन पैनकार्ड धारकों ने 30 जून 2023 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो उनका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा. डीएक्टिवेट आधार कार्ड को अगर कोई वित्तीय कार्य के लिए प्रयोग करता है तो उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

इस तरह चेक करें आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं

  • www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • सबसे ऊपर ‘Quick links’ हेड में जाकर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए.
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया ओपन होगा.
  • इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक होगा जिस पर लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
  • हाइपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होंगी.
    -अब ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tecno Pova 5: लॉन्च हुआ बड़ी बैटरी से लैस स्मार्टफोन, डिजाइन भी दिखने में लगता है चमाचम

0

टेक्नो ने Tecno Pova 5 स्मार्टफोन को कई कमाल के फीचर्स के समायोजन के साथ मार्केट में पेश कर दिया है. इसमें बड़ी बैटरी के साथ शानदार बेजल्स वाला डिस्प्ले दिया गया है. गिजमोचाइना की खबर की मानें तो कंपनी ने गेमिंग सुविधाओं के साथ स्मार्टफोन का एक विशेष गरेना फ्री फायर एडिशन भी इस दौरान पेश किया है. हम आपको इसी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.

Tecno Pova 5 के स्पेसिफिकेशन

Tecno Pova 5 में 6.78-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. जो 1080×24460 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन, 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 240 हर्टज के टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें कंपनी मिड-रेंज Helio G99 SoC प्रोसेसर लगाया है. यह 8 जीबी रैम के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए आकर्षक लुक देने पर पूरा जोर दिया है. पिछला पैनल देखने में सही लगता है.

बैटरी और कैमरा

टेक्नो पोवा 5 को पॉवर देने के लिए 6000 MAh की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग से प्रयुक्त है. कंपनी दावा करती है फोन को सिर्फ 21 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है जबकि 60 मिनट में इसकी बैटरी पूर्ण रूप से चार्ज हो जाती है. इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. इसके कैमरे की बात करें तो 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- Oneplus pad vs xiaomi pad 6 दोनों में से कौन है आपके लिए फायदे की डील, किसे खरीदने में होगा नुकसान, जानें यहां

कीमत और उपलब्धता

खबर के मुताबिक पहले इसे दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका (GSMArena) के माध्यम से) लॉन्च किया जाएगा. डिवाइस के कलर वेरिएंट में हरिकेन ब्लू, एम्बर गोल्ड और मेचा ब्लैक शामिल हो सकते हैं. इसकी कीमतों के बारे में कुछ भी जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oneplus pad vs xiaomi pad 6 दोनों में से कौन है आपके लिए फायदे की डील, किसे खरीदने में होगा नुकसान, जानें यहां

0

Oneplus pad vs xiaomi pad 6: कुछ दिनों पहले शाओमी ने xiaomi pad 6 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसको पैड 5 के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है. इसके साथ ही मार्केट में वनप्लस की तरफ से पेश किया जाने वाला Oneplus pad भी लगभग सेम फीचर्स के साथ मौजूद है. ऐसे में लोग कन्फ्यूज हैं कि आखिर किसे खरीदा जाए तो हम आपके लिए इस लेख में इन दोनों का ही कंपेरिजन लेकर आए हैं. इसे पढ़कर आपको दोनों के बारे में जानकारी मिल जाएगी और आप खरीद के लिए अपना मन बना सकेंगे.

डिस्प्ले में कौन बेहतर

सबसे पहले डिस्प्ले के लिहाज से देखते हैं. शाओमी पैड 6 में 11 इंच की 2.8K IPS LCD स्क्रीन दी जाती है. जो 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके साथ ही अपने हिसाब से भी रिफ्रेश रेट सेट करने का ऑप्शन भी इसमें दिया गया है. वहीं वनप्लस की तरफ से ऑफर किए जाने वाले पैड की बात करी जाए तो इसमें 11.61 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्टज का ही है. इसमें पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की मिल जाती है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2800×2000 है.

परफॉरमेंस व प्रोसेसर

Oneplus pad vs xiaomi pad 6
Xiaomi Pad 6

शाओमी पैड 6 स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से संचालित है. जबकि वनप्लस पैड में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जा रहा है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो शाओमी के पैड 6 को 8 GB LPDDR5 रैम और 256 GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है तो दूसरी तरफ वनप्लस के पैड में में 12 GB तक LPDDR5 रैम और 512 GB तक की स्टोरेज दी जा रही है. टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है.

कैमरा में कौन मारेगा बाजी

कैमरा के लिहाज से देखें तो दोनों ही कंपनियां एक समान ऑप्टिक्स ऑफर कर रही हैं. शाओमी के पैड 6 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वनप्लस के टैबलेट में भी सेम कैमरा दिया जाता है.

बैटरी

शाओमी पैड 6 में वनप्लस के टैबलेट की तुलना में बड़ी बैटरी पॉवर के लिए दी गई है. इसमें 8840 Mah की बैटरी मिलती है जो 33 वॉट की वॉयर्ड चार्जिंग के साथ आती है. इसे सिंगल चार्जिंग में नॉर्मल यूज में दो दिन तक चलाया जा सकता है. वन प्लस के टैबलेट में 67 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ 9510 MAh की बैटरी दी गई है. शाओमी के पैड 6 में डॉल्बी एटमॉस का फीचर दिया गया है जबकि वनप्लस में इसमें मार खा जाता है.

ये भी पढ़ें- Best CCTV Cameras: चोरों की नाक में दम कर देंगे ये सीसीटीवी कैमरा, इन्स्टॉल करने में आएगा बहुत कम खर्चा

कीमत

शाओमी पैड 6 के दो वेरिएंट आते हैं जिनकी कीमतें क्रमश: 26,999 (6GB+128Gb) रुपये और (8GB+256GB) 28,999 रुपये है. ये ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. वन प्लस के भी दो वेरिएंट आते हैं. इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में लिया जा सकता है. 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे
में बड़ा एक्शन,हटाई गईं दक्षिण पूर्व रेलवे की GM अर्चना जोशी

0

Odisha Train Accident: उड़ीसा के बालासोर बालासोर रेल हादसे के बाद कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बड़ा एक्शन लेते हुए अब दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को हटाते हुए उन्हें कर्नाटक के येलहंका में रेल पहिया फैक्टरी का महाप्रबंधक बना दिया है.वहीं अब उनकी जगह अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया महाप्रबंधक बना दिया है. दोनों अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को रेलवे की नियुक्ति समिति द्वारा
किया है.

CBI जांच रिपोर्ट का करें इंतजार – रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मंगलवार को हादसे वाली जगह बाहानगा गए थे जहां पर उन्होंने क्षेत्र के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि सांसद निधि से दिए जाने की बात कही.रेल मंत्री ने सीबीआई जांच के विषय में बोलते हुए कहा कि सच सामने आना चाहिए और हमें सीबीआई की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

रेलवे के ये 5 कर्मचारी आए थे जांच के दायरे में

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बालोसर रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए 5 कर्मचारी जांच के बारे में आए हैं. जिनमें स्टेशन मास्टर सहित सिग्नल के कामकाज से जुड़े अन्य चार कर्मचारी शामिल है. बता दें अधिकारियों को संभावना जताई थी कि इंटरलॉकिंग प्रणाली से छेड़छाड़ की गई हो जिसके कारण सिग्नल हरा हो गया और ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश करके मालगाड़ी से टकरा गई. रेलवे की हाई लेवल कमिटी के साथ-साथ CBI भी इस घटना की जांच कर रही है.

ड्राइवर ने दिया था ये बयान

हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट के मुताबिक उसे ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया था,जिसके बाद उसने उस लूप ट्रैक पर ट्रेन को आगे बढ़ाया जिस पर माल गाड़ी खड़ी हुई थी. दुर्घटना कैसे हुई इसके सटीक कारणों को पता लगाने के लिए रेलवे बोर्ड के अनुसार अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन प्रारंभिक तौर पर सिग्नल की गड़बड़ी की बात सामने आ रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best CCTV Cameras: चोरों की नाक में दम कर देंगे ये सीसीटीवी कैमरा, इन्स्टॉल करने में आएगा बहुत कम खर्चा

0

Best CCTV Cameras: जब हम कहीं घर से बाहर जाते हैं या फिर किसी वजह से घर को बंद करना पड़ता है तो हमें सबसे ज्यादा घर की सिक्योरिटी की चिंता सबसे अधिक रहती है. ऐसे में हर समय घर पर नजर बनाए रखना बहुत मुश्किल काम है. इसके अलावा अगर आप ऑफिस के लिए कोई ऐसा तरीका खोज रहे हैं. जिसके सहारे पूरे ऑफिस पर नजर रखी जा सके तो आपके लिए सीसीटीवी कैमरा बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं लेकिन जब इन्हें खरीदने की बारी आती है तो ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं. आज के बाद आप बिलकुल भी कन्फ्यूज नहीं होंगे, क्युंकि हम आपके लिए कुछ Best CCTV Cameras की लिस्ट लेकर आए हैं. यहां से आप अपने हिसाब से किसी भी सीसीटीवी कैमरा का चयन कर सकते हैं.

Qubo Smart Cam 360 Wi-Fi Camera

Best CCTV Cameras
image-google

यह सीसीटीवी कैमरा सिक्योरिटी के मामले में एकदम बढ़िया काम करता है. इसमें क्लाउड स्टोरेज के साथ रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जा सकती है. इसको स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. खास बात है ये रियल टाइम में वास्तविक वस्तू को ट्रैक करता है. दिखने में यह काफी क्लासिक क्वालिटी का लगता है. निश्चित तौर पर सिक्योरिटी के साथ यह घर की शोभा बढ़ाने का काम करेगा. इसे आप अमेजन से 2,890 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

TP-Link 360 1080p Full HD CCTV Camera

यह फुल एचडी क्वालिटी के साथ विजुअल्स रिकॉर्ड करता है. इसमें 128 जीबी तक रिकॉर्डिंग सेव करने की क्षमता है. जब भी इसके सामने कोई हलचल होती है तो यह तुरंत आगाह कर देता है. इसकी क्रिस्टल क्लियर रिकॉर्ड क्वालिटी एकदम परफेक्ट काम करती है. इसे खरीदने के बाद घर की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत हो जाएंगे. इसे लेने के लिए आपको 2,519 रुपये चुकाने होंगे.

Xiaomi Wireless Home Security Camera

शाओमी की तरफ से पेश किया जाने वाला यह सीसीटीवी कैमरा घर की सुरक्षा के लिए एकदम बढ़िया विकल्प है. इसमें एआई पावर्ड मोशन डिटेक्शन और 2-वे ऑडियो फीचर की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा इसमें इन्फ्रारेड नाइट विजन भी दिया जा रहा है. चोर उच्चकों से ये कैमरा बिलकुल टेंशन फ्री कर देगा. इसकी कीमत अमेजन पर 2,995 रुपये है. हालांकि ऑफर्स के साथ ये कुछ कम पड़ जाती है.

ये भी पढ़ें- Llyod webOS OLED TV: बड़ी स्क्रीन की चाहत पूरी करेगी ये स्मार्ट टीवी, इतनी कीमत पर किया गया है लॉन्च

EZVIZ By Hikvision Wi-Fi Motorized Tilt CCtv Camera

यह सीसीटीवी कैमरा हाई डेफिनेशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें इम्बेडेड आई तकनीक दी गई है. इसके साथ ही आउटडोर टिल्ट कैमरा के तौर पर भी यह काम कर देता है. इसे खरीदने के लिए आपको 6,999 रुपये की रकम खर्च करनी होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Llyod webOS OLED TV: बड़ी स्क्रीन की चाहत पूरी करेगी ये स्मार्ट टीवी, इतनी कीमत पर किया गया है लॉन्च

0

Llyod webOS OLED TV: लॉयड के द्वारा भारतीय मार्केट में अपनी नई सीरीज के तहत तीन स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. इनमें एचडी और OLED दोनों ही तरह के टीवी शामिल हैं. इनकी कीमत भी बजट रेंज में रखी गई है. इन्हें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज के साथ लिया जा सकता है. खास बात है ये तीनों ही टीवी webOS तकनीक सिस्टम के साथ काम करते हैं. इनमें कई ओटीटी ऐप्स का भी समर्थन मिलता है. हम आपको इस लेख में Llyod सीरीज की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं.

Llyod webOS OLED TV Specifications

Llyod webOS OLED TV
image-google

इस सीरीज के स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले तीनों ही मॉडल 4K QLED के साथ आते हैं. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3840 × 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz मिलता है. ऑडियो के लिए इनमें 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं. जो डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ आते हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो इनमें 3 x HDMI poets, 2 x USB ports, Wi-Fi, Bluetooth, Wireless LAN Adapter की सुविधा दी गई है.

Llyod webOS OLED TV कीमत

इस सीरीज की कीमतों की बात करें 43 इंच की स्क्रीन वाले मॉडल को 29,999 रुपये की कीमत देकर खरीदा जा सकता है. 50 इंच के मॉडल को खरीदने के लिए 39,999 रुपये की कीमत चुकता करनी होगी. वहीं 55 इंच वाले टीवी को आप 44,990 रुपये में ले सकते हैं. इसके अलावा एक सस्ता टीवी भी कंपनी लेकर आई है. जो 32WS550E HD Ready TV है. इसकी कीमत 13,999 रुपये हैं. इन्हें आप कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Gizmore curve smartwatch: लॉन्च हुई कम दाम में प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, कीमत जान तुरंत लेने की बन जाएगी प्लानिंग

ऑफर्स की डिटेल

बात ऑफर्स की करें तो ठीक-ठाक बचत करने का मौका मिल रहा है. ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1,500 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का कार्ड है तो 1250 रुपये की छूट और IndusInd Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत की अधिकतम छूट प्रदान की जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gizmore curve smartwatch: लॉन्च हुई कम दाम में प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, कीमत जान तुरंत लेने की बन जाएगी प्लानिंग

0

Gizmore ने हाल ही अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का भारतीय मार्केट में विस्तार किया है. जिसके तहत curve smartwatch पेश की गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और कई दूसरे काम के फीचर्स दिए गए हैं. इसे किफायती दाम में कंपनी ने कई लेटेस्ट फीचर्स के समायोजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. हम आपको इसी वॉच के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. चलिए जानते हैं डिटेल में..

Gizmore curve smartwatch के स्पेसिफिकेशन

Gizmore curve smartwatch
image-gizmore

इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच एलसीडी पैनल के साथ आने वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 360 x 360 पिक्सल का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की मिल जाती है. साथ ही 60 हर्टज का इसमें रिफ्रेश रेट मिल जाता है. इसमें फीचर्स के तौर पर ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, SpO2 sensor, क्लोरी काउंटर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटर जैसी सुविधाएं दी गई है. इसके अलावा ये हाइड्रेशन अलर्ट के साथ आती है.

ये भी पढ़ें- पांच सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले QLED TV, कम कीमत में मिलते हैं जोरदार फीचर्स, देखें लिस्ट

10 दिन का मिलता है बैटरी बैक-अप

इस स्मार्टवॉच को सिंगल चार्जिंग में 10 दिन तक नॉर्मल यूज में चलाया जा सकता है. पानी और धूल से प्रतिरोधकता के लिए इसे IP68 की प्रमाणित रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत फिलहाल 1,699 रुपये है. इसे कंपनी की आधिकारिक साइट (Gizmore.in) से लिया जा सकता है. इसके अलावा यह फ्लिपकार्ट पर भी मिल जाएगी. इसके मार्केट में ब्लैक, ग्रे, पिंक और ग्रीन कलर उपलब्ध हैं. ये एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के ही साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है.

ऑफर में कर सकते हैं खरीद

Gizmore के द्वारा पेश की जाने वाली कर्व स्मार्टवॉच पर ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसमें आपको ये 1,699 रुपये की जगह पर 1,299 रुपये की कीमत पर मिल सकती है लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सीमित समय के लिए दिया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

पांच सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले QLED TV, कम कीमत में मिलते हैं जोरदार फीचर्स, देखें लिस्ट

0

अगर आप किसी बढ़िया से स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कि सही बजट में कोई शानदार फीचर्स लैस QLED TV हाथ लग जाए तो आपकी ये तलाश हमारा ये लेख पूरी कर सकता है. हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं जो घर पर ही थियेटर जैसा महौल बना सकती हैं. जो टीवी हम नीचे आपको बता रहे हैं उनमें में ज्यादातर में डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है तो आइए फिर जानते हैं विस्तार से.

Infinix Zero 55 QLED

लिस्ट में पहले नंबर पर जगह मिली है इंफिनिक्स की तरफ से पेश किए जाने वाले स्मार्ट टीवी को, जिसे 55 इंच के स्क्रीन साइज के साथ लिया जा सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्टज का है तो रेजोल्यूशन 4k मिल जाता है. इसमें आपको 24 वॉट के डुअल स्पीकर्स और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया जाता है. इसमें 1.5 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी जाती है. इसे आप कंपनी की साइट से 34,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Blaupunkt QLED TV 50

इस स्मार्ट टीवी का स्क्रीन साइज 55 इंच का है. इसमें भी आपको डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन की अत्याधुनिक सुविधाएं मिल जाती हैं. इसके अलावा HDR 10+ और 60W के साथ डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर भी दिया जाता है. इसे आप अपने स्मार्टफोन के जरिए भी एक्सेस कर सकते हैं. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी जाती है. इसकी कीमत फिलहाल 36,999 रुपये है. हालांकि कुछ ऑफर्स वगैरह के साथ लेने पर ये कम कीमत में पड़ जाती है.

Nokia Ultra HD 4K QLED 50

इस लिस्ट में नोकिया की तरफ से पेश किया जाने वाला भी एक स्मार्ट टीवी शामिल है. हम बात कर रहे हैं Nokia Ultra HD 4K QLED की जिसे 50 इंच के स्क्रीन साइज के साथ पेश किया जाता है. इसमें 60 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं. जो जेबीएल के Harman AudioEFX साउंड सपोर्ट सिस्टम के साथ मिलते हैं. इसमें भी 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी जाती है. इसे खरीदने के लिए आपको 41,999 रुपये की रकम अदा करनी पड़ेगी.

Kodak Matrix QLED TV

कोड़क के द्वारा इस सीरीज के तहत कई वेरिएंट पेश किए जाते हैं. इसकी शुरूआती कीमत 33,999 है. इसमें QLED 4K डिस्प्ले दी जाती है. साथ ही डॉल्बी MS12 और HDR 10+ का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें आपको 10,000 के ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट और यूट्यूब लर्निंग, गूगल क्लासरूम जैसे बिल्ट-इन फीचर मिलते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको 33,999 रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें- 200 MP कैमरे वाला Realme 11 pro+ 5G मचा रहा धमाल,फीचर्स देख फिदा हुए लोग,देखें ऑफर्स

Mi Q1 4K Ultra HD Smart QLED TV

जब स्मार्ट टीवी की बात आए और शाओमी की तरफ से किसी भी टीवी का नाम न आए. ऐसा बहुत कम बार होता है. शाओमी की इस QLED TV टीवी में 30W DTS-HD साउंड आउटपुट के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया जाता है. साथ ही 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी जाती है. इसकी कीमत फिलहाल के समय में 49,999 रुपये है लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण इसमें कई फीचर्स अतिरिक्त भी मिल रहे हैं.

नोट- खबर लिखे जाने तक सभी प्रोडक्ट्स अमेजन पर उपलब्ध हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल